अगर आप भी मोबाइल या लैपटॉप पर यूट्यूब वीडियोज देखना पसंद करते है तो कभी ना कभी आपके मन में भी ख्याल आया होगा कि “क्यों न अपना भी YouTube Channel शुरू किया जाए?” आपको बता दे कि यूट्यूब पर चैनल बनाना बेहद ही आसान है आप लैपटॉप या मोबाइल किसी भी डिवाइस से अपना यूट्यूब चैनल बना सकते है।
यूट्यूब आज सिर्फ वीडियो देखने या मनोरंजन का प्लेटफॉर्म नहीं रह गया बल्कि करोड़ों लोगों के लिए यह कमाई का जरिया और अपनी कला या ज्ञान दुनिया के सामने रखने का शानदार मंच बन चुका है चाहे आपको खाना बनाना आता हो, कॉमेडी आता हो या लोगों को कुछ सीखने का शौक हो।
हर तरह का वीडियो बनकर लोगों के साथ शेयर कर सकते है। इस आर्टिकल में हम आपको YouTube Channel Kaise Banaye के बारे में स्टेप बाय स्टेट प्रोसेस बताएंगे। अगर आप भी यूट्यूब चैनल बनाना चाहते है तो इसे पूरा पढ़ें आपको चैनल बनाने से संबंधित हर चीजों की जानकारी हो जाएगी।
इसे भी पढ़ें : केवल 5 मिनट में Youtube SEO Kaise Kare, जानिए SEO Tips
YouTube Channel बनाने के लिए जरूरी चीजें
YouTube चैनल शुरू करने के लिए आपके पास कुछ बेसिक चीजें होनी चाहिए।
- एक Gmail Account
- एक मोबाइल या लैपटॉप
- इंटरनेट कनेक्शन
- कंटेंट का आइडिया और जुनून
अगर ये चीजें आपके पास हैं तो समझिए आपका आधा काम हो गया।
Youtube Channel Kaise Banaye
यहां पर आपको यूट्यूब पर अपना चैनल बनाने का पूरा प्रक्रिया बताया जा रहा हैं इसलिए हर एक स्टेप को ध्यान से पढ़ें और उसी अनुसार फॉलो करते जाए।
इसे भी पढ़ें : Trending Youtube Channel Ideas : विडियो बनाओ और पैसे कमाओ
Step 1 : Gmail अकाउंट बनाएं

YouTube गूगल का ही एक सर्विस है इसलिए चैनल बनाने के लिए सबसे पहले आपको एक Gmail ID की जरूरत होगी।
Gmail अकाउंट बनाने के स्टेप्स
- Google में Gmail लिखकर सर्च करें। पहला साइट Google Mail का ही मिलेगा उस पर क्लिक करें।
- “Create account” पर क्लिक करें
- अपनी जानकारी भरें – नाम, जन्म तिथि, जीमेल एड्रेस, मोबाइल नंबर आदि।
- ओटीपी डालें और अकाउंट वेरिफाई करें।
- बस आपका Gmail तैयार है।
अब आप इस अकाउंट से YouTube चैनल बना सकते हैं।
इसे भी पढ़ें : Apne Youtube Channel Ko Free Me Kaise Promote Kare
Step 2 : YouTube पर Sign in करें
अब जब आपका Gmail बन चुका है तो YouTube वेबसाइट या ऐप पर जाएं और उसी Gmail ID से Sign in करें।
- https://www.youtube.com पर जाए या यूट्यूब ऐप भी खोल सकते है।
- ऊपर दाईं ओर “Sign In” पर क्लिक करें
- अपना Gmail और पासवर्ड डालें
अब आप यूट्यूब पर पूरी तरह से लॉगिन हो चुके हैं।
Step 3 : Channel Create करें
अब बात आती है असली काम की – यूट्यूब चैनल बनाना।
इसे भी पढ़ें : Youtube Play Button Kab Milta Hai और इसके लिए कैसे Apply करें ?
Youtube Me Channel Kaise Banaye आइए जानते है।
- पहले यूट्यूब ऐप को ओपन कर लीजिए
- नीचे दाईं ओर अपनी प्रोफाइल आइकन पर क्लिक करें
- यही पर आइकन के बगल में आपको “Create Channel” का विकल्प दिखाई देगा उस पर क्लिक कर लेना है।
- अब आपसे चैनल का नाम, चैनल लोगो, हैंडल, पूछा जाएगा – यहाँ ध्यान से इन सारे चीजों को पूरा कर लें। हैंडल अपने आप सजेस्ट होगा लेकिन आप चाहे तो इसे बदल भी सकते है।
- अब नीचे “Create Channel” का बटन दबाएं।
- आपका यूट्यूब चैनल बन जाएगा।
नोट : अभी केवल आपका चैनल बनकर तैयार हुआ है लेकिन उस पर अभी बहुत से सेटिंग और कस्टमाइज करने की जरूरत होगी।
इसे भी पढ़ें : Youtube Me Daily Video Dalne Se Kya Hota Hai
Step 4 : चैनल को Customize करें
एक अच्छा चैनल वो होता है जिसकी प्रोफाइल और ब्रांडिंग सही हो। जितना अच्छा कस्टमाइज होगा चैनल दिखने में उतना ही अच्छा और SEO के लिए बेस्ट होगा।
पहले आप अपने डेस्कटॉप में Youtube को ओपन कर ले। अब ऊपर राइट साइड में प्रोफाइल आइकन पर क्लिक कर लें। यहां पर यूट्यूब स्टूडियो विकल्प को सेलेक्ट कर लेना है। अब यूट्यूब स्टूडियो का डैशबोर्ड खुल जाएगा। यहां पर फिर से प्रोफाइल आइकन में जाना है और Your Channel पर क्लिक कर लेना है।
आपका चैनल खुल जाएगा। चैनल नाम के नीचे ही Customize का ऑप्शन दिखाई देगा। उस पर क्लिक कर लेना है। यहां से आप चैनल का कस्टमाइजेशन कर सकते है।
इसे भी पढ़ें : Youtube Par 1 Din Me Kitna Video Upload Karna Chahiye
Customize करने के जरूरी पॉइंट्स
- Channel Logo : अपनी या ब्रांड की अच्छी क्वालिटी वाली फोटो या लोगों लगाएं
- Banner Image : 2560×1440 पिक्सेल की आकर्षक कवर फोटो अपलोड करें
- About/Description Section : यहाँ अपने चैनल के बारे में संक्षेप में और आकर्षक तरीके से जानकारी दें
- Social Media Links : Instagram, Facebook, आदि जोड़ें
नोट : चैनल कस्टमाइजेशन और सेटिंग को अच्छी तरह कंप्लीट कर ले। ताकि आपके चैनल की यूट्यूब पर विजिबिलिटी बढ़ सके और प्रोफेशनल तरीके से चैनल दिख सके। यूट्यूब में बहुत से वीडियो मिल जाएंगे जहां से आप कस्टमाइजेशन और सेटिंग के बारे में जान सकते है।
इसे भी पढ़ें : Youtube Automation : बिना वीडियो बनाए कैसे कमाए पैसे! जानिए ऑटोमेशन का Secret
Step 5 : Content Plan करें
चैनल बन गया अब जरूरी है कंटेंट की प्लानिंग करना।
Content Plan कैसे करें?
- अपना Niche चुनें (जैसे – Tech, Cooking, Vlog, Education, Gaming)
- अपने Target Audience को समझें
- हफ्ते में कितने वीडियो डालने हैं ये तय करें
- Trending Topics पर नज़र रखें
ध्यान रखें : Quality हमेशा Quantity से ऊपर होती है। इसलिए हमेशा क्वालिटी वीडियो पर ही फोकस करें ना कि क्वांटिटी पर। अगर आपने 1 क्वालिटी वीडियो बनाया है और 5 बिना क्वालिटी की वीडियो बनाया है तो वो 1 क्वालिटी वीडियो उन 5 बिना क्वालिटी वाले वीडियो से बेहतर परफॉर्म करेगा।
इसे भी पढ़ें : 500 Subscribers Par Kya Milta Hai Youtube Me
Step 6 : Niche के अनुसार वीडियो बनाएं और यूट्यूब पर अपलोड करें
आपका पहला वीडियो बहुत खास होता है क्योंकि वही आपके चैनल की पहचान बनाता है।
वीडियो बनाते समय ध्यान देने योग्य बातें
- DSLR कैमरा या मोबाइल से अच्छी क्वालिटी में वीडियो शूट करें
- लाइटिंग का विशेष ध्यान रखें। वीडियो की क्वालिटी निखारने में लाइट का होना बहुत जरूरी है।
- शोर-शराबे वाली जगह पर वीडियो बनाने से बचें। इसके लिए आप वीडियो बनाने के लिए रात का समय चुन सकते हैं। क्योंकि इस समय बाहरी शोर-शराबे नहीं होते है। और आप बिना किसी Noise के वीडियो बना पाएंगे।
- वीडियो एडिट करने के लिए Kinemaster, Filmora जैसे ऐप्स का प्रयोग करें। Playstore में और भी फ्री वीडियो एडिटिंग ऐप है जिसका उपयोग कर सकते है।
- जब वीडियो अपलोड करें उस समय सही और आकर्षक Title, Description और Viral Tags का प्रयोग करें ताकि वीडियो पर ज्यादा से ज्यादा व्यूज आए।
इसे भी पढ़ें : Youtube Channel Me Subscriber Kaise Badhaye – 16 Important Points
Step 7 : Thumbnail और SEO का ध्यान रखें

अपने वीडियो के लिए थंबनेल आकर्षक (Attractive) बनाए क्योंकि अगर आपका कंटेंट भले ही कितना ही अच्छी क्वालिटी का बना हो लेकिन थंबनेल आई कैची या आकर्षक नहीं है तो वीडियो पर व्यूज नहीं आएंगे। साथ ही यदि आपने वीडियो का बेहतर SEO भी नहीं किया है तो वो ज्यादा लोगों तक नहीं पहुंचेगा। इसलिए हर वीडियो के लिए अच्छा, आकर्षक वीडियो बनाए।
Thumbnail Tips :
- Focus Text का साइज बड़ा रखें
- चेहरा और एक्सप्रेशन साफ दिखे
- Bright रंगों का प्रयोग करें
- कलर कॉम्बिनेशन का विशेष ध्यान रखें
- 1200×720 पिक्सल का थंबनेल होना चाहिए
- 2MB से अधिक थंबनेल का साइज ना रखें
- कंटेंट से रिलेटेड ग्राफिक्स, इमेज का प्रयोग करें
- अगर थंबनेल में खुद का इमेज इस्तेमाल करेंगे तो लोग आपको धीरे-धीरे पहचानने लगेंगे और चैनल की ब्रांडिंग भी होगी।
इसे भी पढ़ें : How To Increase Impressions On Youtube : इन 6 बेस्ट तरीको से बढ़ाए अपने वीडियो का इंप्रेशन, मिलियन में आएगा व्यूज
थंबनेल बनाने के लिए बेस्ट Mobile App :
- Canva
- Pixellab
- Picsart
SEO Tips :
- Title में Focus Keyword जरूर शामिल करें (जैसे – “YouTube Me Apna Channel Kaise Banaye”)
- Description में वीडियो से संबंधित 200+ शब्द में वीडियो के बारे में लिखे जैसे वीडियो में आप क्या बताने वाले है साथ ही इसमें फोकस कीवर्ड को भी शामिल करें।
- Description में 10-15 Related Tags और 1-5 #Tag जोड़ें। साथ ही अपने सोशल मीडिया का लिंक भी ऐड करें।
- एक ही टॉपिक पर बने वीडियो को Playlist बनाकर उसमें रिलेटेड सारे वीडियो Add करें।
इसे भी पढ़ें : Instagram Par 10k Followers Kaise Badhaye (10+ जबरदस्त तरीका)
Step 8 : Monetization के लिए Eligible बनें
यूट्यूब चैनल से कमाई तभी शुरू होगी जब आपका चैनल मॉनेटाइज होगा। इसके लिए आपको यूट्यूब मॉनिटाइजेशन क्राइटेरिया को पूरा करना होगा। जब क्राइटेरिया पूरा हो जाएगा तब एडसेंस पर चैनल को मॉनिटाइजेशन के लिए भेज सकते है। अगर चैनल में किसी तरह का वायलेशन, कॉपीराइट, या यूट्यूब नियमों का उल्लंघन है तो मॉनिटाइजेशन रिजेक्ट हो जाएगा।

YouTube Monetization के नियम:
- 1000 Subscribers और 4000 घंटे का Watch Time पिछले 12 महीनों के अंदर कंप्लीट हो जाना चाहिए।
- या 500 सब्सक्राइबर और 3000 घंटे का वॉच टाइम भी पूरा कर लेते है तो भी मॉनिटाइजेशन के लिए अप्लाई कर सकते है। इसमें एडसेंस से तो कमाई नहीं होगी लेकिन कमाई के कुछ फीचर्स मिल जाएंगे।
- शॉर्ट वीडियो के लिए 1000 सब्सक्राइबर + लास्ट 90 दिनों के अंदर 10M Views होना चाहिए। या 500 सब्सक्राइबर + लास्ट 90 दिनों के अंदर 3M Views होना चाहिए।
- यूट्यूब के सभी गाइडलाइंस का पालन करना जरूरी है। नियमों का उल्लंघन करने पर कम्युनिटी गाइडलाइन स्ट्राइक यूट्यूब भेज सकता है जिससे चैनल मॉनिटाइजेशन रिजेक्ट हो जाएगा।
- चैनल में किसी भी तरह का कॉपीराइट स्ट्राइक या क्लेम नहीं होना चाहिए जब आप एडसेंस के लिए आवेदन कर रहे हो।
- कंटेंट को लेकर यूट्यूब के नियम काफी शख्त है। इसलिए कंटेंट आपका खुद का ओरिजिनल होना चाहिए, किसी का कॉपी किया हुआ कंटेंट नहीं होना चाहिए।
इसे भी पढ़ें : Youtube Shorts Video Download कैसे करें : 2 बेस्ट तरीका
Monetization के लिए अप्लाई करना
- YouTube Studio खोलें
- Monetization टैब में जाएं
- Apply For AdSense करें
- गूगल ऐडसेंस अकाउंट में यूट्यूब चैनल को लिंक करें
- Review के लिए भेजे और Approval का इंतज़ार करें
- जब अप्रूवअल मिल जाएगा तो आपको मेल के जरिए कांग्रेचुलेशन का मैसेज आ जाएगा। और अगर मॉनिटाइजेशन रिजेक्ट हो जाता है तो अपने कंटेंट को अच्छे से चेक करिए कि किस वजह से रिजेक्ट हुआ फिर उसे सुधारकर दोबारा मॉनिटाइजेशन के लिए अप्लाई करे।
इसे भी पढ़ें : Youtube Shorts Revenue Model : शॉर्ट्स वीडियो से Earning कैसे होती है, जाने रेवेन्यू शेयर का पूरा गणित
Step 9 : Audience से Engagement बनाए रखें
YouTube पर सिर्फ वीडियो अपलोड करना ही काफी नहीं है। अच्छा व्यूज पाने और फास्ट चैनल ग्रो के लिए आपको अपने ऑडियंस के साथ इंगेजमेंट बनाकर रखना होगा।
Engagement बढ़ाने के Tips :
- ऑडियंस को Comments का जवाब दें
- इंगेजमेंट बढ़ाने के लिए Community Tab का इस्तेमाल करें। जैसे- पोस्ट शेयर करे, पोल Question करें
- Long Video के साथ-साथ Shorts Video डालें
- लाइव सेशन करें
- हमेशा एक फिक्स्ड टाइम में वीडियो पब्लिश करे।
- कंसिस्टेंसी के साथ वीडियो बनाए फिर चाहे 1 दिन में 1 वीडियो डाले या सप्ताह में 3 वीडियो। कंसिस्टेंसी होना चाहिए।
Audience जितना जुड़ी रहेगी, चैनल उतना ही जल्दी Grow करेगा।
इसे भी पढ़ें : YouTube Handle क्या होता है? और कैसे हम अपने यूट्यूब हैंडल को Change कर सकते है
Step 10 : Consistency और Patience रखें
यूट्यूब एक Marathon है कोई जादू का खेल नहीं। आज वीडियो डाले और कलभर में 1 लाख सब्सक्राइबर मिल जाएं ऐसा नहीं होता। अगर आप यूट्यूब पर अपना करियर बनाने की सोच रहे है तो आपको धैर्य रखना सीखना होगा। इसके अलावा और भी बातों का ध्यान रखना होगा।
- Consistent रहें
- Regular Schedule पर वीडियो डालें
- Patience रखें, क्योंकि यूट्यूब पर ग्रोथ धीरे-धीरे होती है
- वीडियो की क्वालिटी हर बार बेहतर करने की कोशिश करें
इसे भी पढ़ें : Youtube Me Apna Video Khud Dekhne Se Kya Hota Hai
Conclusion
YouTube Channel Kaise Banaye इस बारे में आपने जान लिया है तो आपको बता दे चैनल बनाना बेहद आसान है लेकिन उसे सफल बनाने में मेहनत, प्लानिंग और सब्र लगता है। अगर आप ऊपर बताए गए हर स्टेप को ध्यान से फॉलो करते हैं तो न सिर्फ आप एक शानदार चैनल बना सकते हैं।
बल्कि उसे एक ब्रांड में बदल भी सकते हैं। याद रखें, शुरुआत छोटी हो सकती है लेकिन सोच बड़ी होनी चाहिए। तो देर किस बात की? आज ही से शुरुआत करें और अपना पहला वीडियो यूट्यूब पर अपलोड करें।
इसे भी पढ़ें : Youtube Shorts Video Banakar Paise Kaise Kamaye : जाने 5 बेहतरीन तरीके
FAQ’s : Youtube Channel Kaise Banaye से संबंधित सवाल
1. क्या यूट्यूब चैनल बनाना फ्री है?
हाँ, यूट्यूब चैनल बनाना पूरी तरह फ्री है।
2. क्या मुझे कैमरा चाहिए वीडियो बनाने के लिए?
शुरुआत आप मोबाइल से भी कर सकते हैं लेकिन धीरे-धीरे जब कमाने लग जाए तब कैमरा लेकर काम करें।
3. कितने दिनों में चैनल मॉनेटाइज होता है?
ये इस पर निर्भर करता है कि आप कितनी जल्दी 1000 सब्सक्राइबर और 4000 घंटे वॉच टाइम पूरा करते हैं। या 500 सब्सक्राइबर और 3000 घंटे का वॉच टाइम
4. क्या एक व्यक्ति के पास एक से ज्यादा चैनल हो सकते हैं?
हाँ, एक व्यक्ति कई चैनल बना सकता हैं। पर यूट्यूब के नियमों का पालन करना जरूरी है।
5. क्या यूट्यूब से वाकई पैसे कमाए जा सकते हैं?
बिलकुल! AdSense, Sponsorship, Affiliate Marketing, Digital Product Selling और कई अन्य तरीकों से कमाई होती है।