Trending Youtube Channel Ideas : विडियो बनाओ और पैसे कमाओ

क्या आप भी Youtuber बनने की सोच रहे है और अपना एक यूट्यूब चैनल बनाना चाह रहे है। पर आपको इसके लिए सही और Trending Youtube Channel Ideas नहीं मिल पा रहा है।

Trending Youtube Channel Ideas
Youtube Channel Ideas
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

सही Ideas की तलाश करते हुए अगर आप हमारे ब्लॉग पर आए है तो आप बिलकुल सही जगह पर आए है।

बहुत से लोग होते है जो यूट्यूब चैनल तो आसानी से बना लेते है। पर उसे Grow नहीं कर पाते है । ऐसा इसलिए होता है क्योंकि उन्हें ये पता नही होता है। कि यूट्यूब चैनल किस Niche या Category में बनाया जाए।

यूट्यूब चैनल तभी Grow करेगा जब आपने अपने इंटरेस्ट का और जिस Topic की ज्यादा अच्छी जानकारी हो उस Topic/Niche पर चैनल बनाया हो।

तो आइये इस आर्टिकल में हम जानेंगे Best Youtube Channel Ideas के बारे में। जिसमे आप अपना यूट्यूब चैनल बनाने के लिए टॉप ट्रेंडिंग category या niche को select कर सकेंगे।

इसे भी पढ़ें : 1 दिन में यूट्यूब पर कितना वीडियो अपलोड करना चाहिए

Topic/Niche कैसे Select करे अपने यूट्यूब चैनल के लिए ?

यहां पर आपको Niche का मतलब समझ ना आ रहा हो तो Blogging के लैंग्वेज में Topic को ही Niche कहा जाता है। यूट्यूब चैनल बनाने से पहले आप किस Category या Niche में वीडियो बनाएंगे। यह सुनिश्चित कर लेना बहुत ही Important होता है।

यदि अपने चैनल के लिए सही Niche को नहीं चुनेंगे या फिर ऐसे टॉपिक पर वीडियो बनाएंगे जिस टॉपिक पर आपको अच्छा Knowledge ना हो तो ऐसे में आपको अपने चैनल को Grow करने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है।

Category और Niche को बहुत से लोग Same ही समझते है। But इनमे थोड़ा अंतर जरूर है। चलिए जानते है आखिर दोनो में क्या अंतर है।

Category

Category एक पूरी इंडस्ट्री को बताता है। यानि कि एक Category के अंदर बहुत से Niche हो सकते है। जैसे : Education, Comedy, Entertainment, Sports, Science And Technology, Game, Food Recipes ये सभी कैटेगरी हैं।

Niche

Niche एक Specific Area को बताता है यह कैटेगरी का ही Sub Category होता हैं। साधारण शब्दो में कहा जाय तो सब कैटेगरी को ही Niche कहा जाता हैं। मान लिया जाय कि कोई व्यक्ति Science And Technology पर वीडियो बनाता है।

तो यहां पर Science And Technology एक कैटेगरी हो जायेगा। क्योंकि इसके अंदर बहुत से Topic आते हैं। जैसे : Tech, Tech news, Experiment, Gadget Review. ये सारे Niche कहलाते है।

Category और Niche में अंतर जान लेने के बाद अब यह जान लेते है कि Niche/Topic को अपने चैनल के लिए कैसे Select करे। तो चलिए जानते है

  • वीडियो बनाने के लिए उसी कैटेगरी का चयन करे जिस टॉपिक पर आपको अच्छी खासी Knowledge हो और साथ ही उस Topic पर आपका Interest भी हो। बिना Interest के टॉपिक को Select करने पर आप उस पर ज्यादा समय तक टिक नहीं पाएंगे।
  • एक ही कैटेगरी में बहुत से Niche ऐसे होते है जो की आपस में मिलते जुलते है जैसे Tech और Gadget Review ये आपस में मिलते जुलते टॉपिक है जिन पर आप वीडियो बना सकते है। यहां पर ध्यान देने वाली बात ये है कि आप एक से अधिक टॉपिक पर वीडियो बना सकते है। बसरते वो टॉपिक आपस में मिलते जुलते होने चाहिए।
  • ऐसा बिल्कुल ना करे की आज Tech का वीडियो बना लिया। फिर कल कॉमेडी की वीडियो बना रहे है। ऐसे में यूट्यूब और आपके सब्सक्राइबर दोनो ही कन्फ्यूज हो जायेंगे कि आखिर आपके चैनल का कैटेगरी क्या है ! इससे चैनल पर गलत प्रभाव पड़ेगा जिसके कारण चैनल Grow नहीं हो पाएगा।
  • वीडियो बनाने के लिए ऐसे टॉपिक का चयन करे जो लोगो को वैल्यू दे सके। यानि कि आपकी वीडियो को देखकर लोग कुछ सीख सके। ऐसे चैनल पर Views भी ज्यादा आता है। और चैनल भी बहुत जल्दी Grow करने लगता है।

Unique & Trending Youtube Channel Ideas In Hindi / यूनिक और ट्रेंडिंग यूट्यूब चैनल आइडियाज

यहां पर टॉपिक को जानने के लिए 7 कैटेगरी में डिवाइड किया गया है जिसके अंदर उससे रिलेटेड बहुत से Niche यूट्यूब चैनल बनाने के लिए मिल जायेंगे। तो आप जिस Niche/Topic पर रुचि रखते है। उसे नीचे बताए गए टॉपिक में से Select कर अपना चैनल बना सकते हैं। आइए जानते है उन सभी कैटेगरी के बारे में

इसे भी पढ़ें : अपने यूट्यूब चैनल को Free में कैसे प्रमोट करें?

Popular Youtube Channel Ideas

Food Cooking

अगर आप खाना बनाने में इंटरेस्ट रखते है। तो फूड रेसिपीज की वीडियो बनाकर लोगो के साथ यूट्यूब पर शेयर कर सकते है। ये एक ऐसा टॉपिक है जो बहुत जल्दी Grow होता हैं। किसी नए डिश के बारे में वीडियो बनाकर लोगो को बता सकते है। Cooking Video बनाने के लिए वीडियो में अपना चेहरा दिखाना जरूरी नहीं है। आप चाहे तो बिना चेहरा दिखाए ही कुकिंग वीडियो बना सकते है।

Food Recipes से रिलेटेड कोई Trics & Tips की भी वीडियो बनाकर अपने चैनल में डाल सकते है। इससे आपके अच्छे खासे फॉलोअर्स भी बढ़ेंगे। और जब चैनल ग्रो हो जाए तब तब amazon, Flipkart जैसे कंपनियों की एफिलिएट लिंक अपने वीडियो के डिस्क्रिप्शन में देकर और भी ज्यादा कमाई कर पाएंगे। जब कोई भी उस लिंक पर क्लिक करके किसी प्रोडक्ट को Purchase करेगा तो आपको उसके बदले Commission मिलेगा।

Home Decor

घरों को सजाने के लिए डिफरेंट आइडियाज और सीमित बजट पर अपने घर को कैसे सजाए , वास्तुशास्त्र के अनुसार घर के सामानों को किस ओर रखना चाहिए, घरों को सजाने के लिए कलर कॉम्बिनेशन, इंटीरियर डिजाइन, इन सभी की जानकारी आप अपना यूट्यूब चैनल बनाकर लोगो के साथ शेयर कर सकते है। अगर आपकी इस फील्ड में अच्छी नॉलेज है। तो आपका यूट्यूब चैनल भी बहुत अच्छा चलेगा।

Gardening

जो लोग अपने घरों में Gardening करना चाहते है। उनके लिए आप गाइड कर सकते है। कि आपको घरों में Gardening किस तरह से करनी चाहिए। किस तरह की मिट्टी का प्रयोग करे जिससे उनके पौधे अच्छे ग्रो करे। उन्हें Gardening Tools के बारे मे भी बता सकते है। जो कि Gardening के लिए बहुत ही जरूरी होता है। ऑर्गेनिक खाद के बारे में जानकारी और पौधे को कीटो से कैसे बचाए। इस पर भी अच्छी जानकारी जरूर दे।

Photography

Photography का मतलब सिर्फ फोटो खींचना नहीं है। बल्कि सही मायने में एक बढ़िया फोटो वह होता है जो फोटो देखने वाले के ऊपर अपना प्रभाव डाल दे। उसके देखने के नजरिए को प्रभावित कर दें।

आपको भी अगर फोटोग्राफी का शौक है। तो आप भी अपना यूट्यूब चैनल बनाकर लाखो की कमाई कर सकते है। आप दूसरों को सीखा सकते है कि दिल को छू लेने वाली फोटो कैसे खींचा जाता है।

Investment

अगर आपको इन्वेस्टमेंट की अच्छी खासी नॉलेज है फिर चाहे शेयर मार्केट में इन्वेस्टमेंट करना हो, या कोई नया बिजनेस शुरू करना हो, तो आप इस पर अपना चैनल शुरू कर लोगो को पैसे के इन्वेस्टमेंट से जुड़ी जानकारी दे सकते है। कुछ लोग ऐसे होते है जिनके पास पैसे तो होते है लेकिन इन्वेस्टमेंट करने का तरीका नही पता होता है।

आप उन्हे बिजनेस आइडिया और इन्वेस्टमेंट के बारे में बता सकते है। वही बहुत से लोग शेयर मार्केट में भी इन्वेस्टमेंट करते है आप उन्हे शेयर मार्केट में कैसे इन्वेस्ट करें उसके प्रॉफिट, लॉस के बारे में बता सकते है। इस तरह का यूट्यूब चैनल बहुत जल्दी ग्रो करता है।

Entertainment Youtube Channel Ideas

Comedy channel

अगर आपमें लोगो को हंसाने की कला है। तो यूट्यूब की शुरुआत कॉमेडी चैनल से कर सकते है। क्योंकि कॉमेडी की वीडियो देखना बच्चो से लेकर बूढ़ों तक सभी को पसंद आता है। इसमें आप स्वयं या ग्रुप में मिलकर कॉमेडी वीडियो तैयार कर सकते है। और लोगो को हसां सकते है। यूट्यूब में Comedy चैनल बहुत तेज़ी से ग्रो होता है। लोगो को एंटरटेनमेंट कराने के साथ साथ आप इससे अच्छे खासे पैसे भी कमा सकते है।

Prank Channel

इन दिनों Prank Channel बहुत ही ट्रेंड में चल रहा है। और जो चीज ट्रेंड में हो उस पर वीडियो बनाया जाय तो आपका वीडियो चलेगा नहीं बल्कि यूट्यूब पर दौड़ेगा। इसमें किसी के भी साथ मजाक किया जाता है और फिर कैमरे की ओर देखते हुए उसे बता दिया जाता है कि आपके साथ तो Prank किया गया है। इस तरह की वीडियो बनाना अगर आपको पसंद है तो आज ही अपना चैनल बनाओ और शुरू हो जाओ दुनिया को हंसाने के लिए।

Movie Review Channel

मूवी रिव्यू यूट्यूब चैनल एक बहुत ही बढ़िया चैनल आइडियाज है। इसमें आपको मूवी या मूवी का ट्रेलर देखकर उसका रिव्यू करना होता है। अगर मूवी रिलीज नहीं हुआ है तो ट्रेलर देखकर रिव्यू के दौरान आप ऑडियंस को अपनी राय बता सकते है कि मूवी का ट्रेलर कैसा है।

थिएटर में ये कैसा परफॉर्म करने वाली है, ऐसे ही मूवी से जुड़ी खास बातें बता सकते है। बहुत से लोग है जो रिव्यू देखने के बाद मूवी देखने जाते है। वही यदि मूवी रिलीज हो गई है तो आप मूवी देखकर लोगो को मूवी के बारे में बता सकते है कि मूवी की कहानी क्या है, कितनी अच्छी है, मूवी एक्शन है या कॉमेडी या हॉरर सारी बाते अपनी यूट्यूब चैनल पर बता सकते है।

Reaction Youtube Channel

रिएक्शन यूट्यूब चैनल ऐसा चैनल होता है जिसमे आपको किसी वीडियो, मूवी ट्रेलर या Memes पर अपना रिएक्शन देना होता है। ऑडियंस आपके रिएक्शन को देखकर ही वीडियो का आनंद लेते है। आप चाहो तो अपने ऑडियंस से सुझाव लेकर उनके पसंदीदा वीडियो पर रिएक्शन दे सकते है। इस यूट्यूब चैनल पर सफलता प्राप्त करने के लिए जरूरी है कि जिस भी वीडियो पर रिएक्शन दे वह रियल और इंटरेस्टिंग होना चाहिए। ताकि लोगो को आपका वीडियो पसंद आए।

इसे भी पढ़ें : न्यू यूट्यूब चैनल को ग्रो कैसे करे – जानिए 9 बेस्ट तरीके

People & Vlogs Youtube Channel Ideas

Vlog Channel

Vlogging का चैनल बनाने पर आपको ज्यादा मेहनत करने की जरूरत नहीं है क्योंकि आप अपने दैनिक जीवन में जो कुछ भी करते हो उसी का वीडियो बनाकर लोगो के साथ शेयर करना होता है। फिर चाहे आप कही टूर पर गए हो या अपने परिवार की खुशियों को ऑडियंस के साथ शेयर करना चाहते हो। इस तरह की वीडियो देखना लोग काफी पसंद करते है। ये भी जल्दी से ग्रो होने वाला चैनल है तो इस कैटेगरी पर चैनल बनाकर आप एक सक्सेसफुल Vlogger बन सकते है।

Interview

किसी सक्सेसफुल व्यक्ति का Interview , या किसी सक्सेसफुल यूट्यूबर/ब्लॉगर के इंटरव्यू का वीडियो बनाकर लोगो के साथ शेयर कर सकते है जिन्होने अपनी कड़ी मेहनत से आज ये मुकाम हासिल किया है । इस वीडियो को देखने के बाद और भी लोग इससे इंस्पायर होंगे।

और वे लोग भी अपनी जिंदगी में कुछ कर सकेंगे। इसी आशा के साथ बहुत से लोग इस तरह की वीडियो देखना पसंद करते है। अगर आपकी रुचि इसमें है। तो इस टॉपिक को वीडियो बनाने के लिए Select कर सकते है।

Travel Vlog

हर रोज बहुत से लोग एक जगह से दूसरी जगह जाते रहते है। कई लोगो का शौक होता है नई नई जगह पर जाना, वहा के डिश को Try करना, और अपनी फैमिली के साथ नई जगहों का आनंद लेना। इन्ही पलो को अपने कैमरे में कैप्चर करके यूट्यूब में दूसरो के साथ शेयर किया जाता है।

Health Tips

सही खानपान का ना होना और लाइफस्टाइल की कुछ खराब आदते ना जाने कितनी बीमारियों का कारण बन रही है। जिसे ठीक करने के लिए हम डॉक्टर और दवाइयों में कितने ही पैसे खर्च कर देते है।

ऐसे में अगर आपको हेल्थ से रिलेटेड अच्छी जानकारी है तो लोगो को इसकी टिप्स दे सकते है जिसमे हेल्दी डाइट, रोजाना कितनी मात्रा में पानी पिए, और कितने घंटो की वर्कआउट करे, साथ ही हमे कितने घंटो की नींद पूरी करनी चाहिए शरीर को स्वस्थ रखने के लिए। सब कुछ अपने ऑडियंस के साथ शेयर कर सकते है।

Science And Technology Youtube Channel Ideas

Gadget Review

इसमें Market में आई हुई या फिर आने वाली नई गैजेट के बारे में लोगो को रिव्यू देना होता है। जैसे कि हाल ही में कोई नया स्मार्टफोन आया हो या फिर कोई इलेक्ट्रॉनिक सामान में LED टीवी, इनके स्पेशल फीचर ,और इनके उपयोग के बारे में जानकारी शेयर कर सकते है।

आपको तो पता ही है टेक्नोलॉजी कितना आगे बढ़ चुका है। और हर रोज नए नए गैजेट लॉन्च होते जा रहे है। गैजेट रिव्यू यूट्यूब चैनल बनाना आपके लिए फायदे की बात होगी। क्योंकि टेक्नोलॉजी खत्म होने वाली चीज नही है। बल्कि हर रोज बढ़ती ही जायेगी। और इस तरह की वीडियो देखने वालो की संख्या भी बढ़ती जा रही है।

Tech News

अगर आपको टेक्नोलॉजी का अच्छा ज्ञान है और इस कैटेगरी में इंटरेस्ट रखते है तो आप टेक्नोलॉजी का चैनल बनाकर लोगो को टेक्नोलॉजी से रिलेटेड कई चीजे सीखा सकतें है। जैसे- ब्लॉगिंग, यूट्यूब, कंप्यूटर नॉलेज, वेब डेवलपिंग इसके अलावा और भी कई चीजों के बारे में बता सकते है। अभी के टाइम पर यूट्यूब में टेक चैनल काफी अच्छा ग्रो कर रहा है। टेक न्यूज का चैनल बनाकर आप घर बैठे लाखो कमा सकते है।

आज के समय में ज्यादा से ज्यादा लोग टेक्नोलॉजी की ओर बढ़ रहे है। और उस पर अपना करियर भी बना रहे है। अगर आप भी अपना करियर टेक्नोलॉजी में बनाना चाहते है तो अपना एक चैनल बनाकर उस पर टेक न्यूज की वीडियो अपलोड करना सुरु कर दे।

Computer knowledge

पहले स्टूडेंट को कंप्यूटर सीखने के लिए इंस्टीट्यूट जाना पड़ता था। पर जब से 4G आया है। लोग ऑनलाइन ही कंप्यूटर ज्ञान प्राप्त करते है। आपका फील्ड भी कंप्यूटर से जुड़ा हो तो आप लोगो को कंप्यूटर के टिप्स और ट्रिक्स बता सकते है।

Important Apps Review

Apps Review का चैनल बनाना आपके लिए फायदेमंद हो सकता है। इसमें आपको Apps के बारे मे बताना होता है। कि ये Apps आपके किस काम आयेगी। इसका उपयोग किस तरह से कर सकते है। साथ ही इसके क्या क्या फीचर है और भी बहुत से बाते बता सकते है जो कि Apps से जुड़ी हुई हो।

बहुत से लोगो को वीडियो एडिटिंग, इमेज एडिटिंग जैसे ऐप की तलाश रहती है। पर कुछ व्यक्तियों को पता नही होता है कि सबसे अच्छी ऐप्स कौन सी है जिसे यूज करना चाहिए। तो इस पर भी वीडियो बनाकर लोगो को रिव्यू दे सकते है।

Blogging And SEO

अगर आपको ब्लॉगिंग और SEO का काफी अच्छा ज्ञान है तो आप यूट्यूब पर अपना चैनल बनाकर लोगो को ब्लॉगिंग और SEO TIPS के बारे में सीखा सकते है। आज कई लोग ऑनलाइन पैसे कमाने के तरीके खोजते रहते है। अगर आप ये चैनल बना लेते है तो आपका चैनल बहुत ही जल्दी ग्रो होने लगेगा।

ब्लॉगिंग में कई तरह की समस्याएं भी आती रहती है। आप इन समस्याओं का समाधान बता सकते हैं, कुछ लोगो को एडसेंस का अप्रूवल मिलने में काफी समस्या आती है ऐसे में आप एडसेंस अप्रूवल टिप्स बता सकते है। जितनी ज्यादा अपने ऑडियंस की समस्याओं को दूर करेंगे ऑडियंस आपसे उतनी ही जुड़ती चली जायेगी।

इसे भी पढ़ें : यूट्यूब Play Button कब और कैसे मिलता है – Apply करने की पूरी प्रक्रिया

Sports Youtube Channel Ideas

Sports Technique

अगर आप स्पोर्ट्स के फील्ड में इंटरेस्ट रखते है तो आपको स्पोर्ट्स Technique से रिलेटेड यूट्यूब चैनल बना लेना चाहिए। क्योंकि खेल लोगो के दिलो में राज करता है। लोग भी चाहते है कि उन्हें खेल के नए तकनीक के बारे में पता चले। जिससे वो अपने खेल के प्रदर्शन को और बेहतर कर सके। और हमारे देश का नाम रोशन कर सके।

तो खेल से संबंधित Technique के बारे में अपने Experiance को यूट्यूब के माध्यम से दूसरो को सीखा सकते हो। ये चैनल भी यूट्यूब पर बहुत अच्छा ग्रो करता है।

Fitness Tips

बैलेंस डाइट और नियमित वर्कआउट फिट रहने के लिए दोनो ही बहुत जरूरी होता है। इसमें आप लोगो को शरीर को स्वस्थ रखने और उन्हें Fit रहने के बारे में बता सकते है। बहुत से लोगो को फिटनेस को लेकर समस्या बनी हुई रहती है। अगर आप फिटनेस के एक्सपर्ट है । तो आपको इस टॉपिक पर यूट्यूब चैनल बनाना चाहिए। इससे लोगो की मदद हो जायेगी । और चैनल के माध्यम से आपकी अर्निंग भी होगी।

Gaming Youtube Channel Ideas

Game Review

हर साल सैकड़ों वीडियो गेम रिलीज होते है। और उन सभी खेलो को खेलने के लिए पर्याप्त समय भी नही होता है। पर पता कैसे करे कि कौन से गेम खेलने चाहिए और कौन से गेम नही खेलने चाहिए। गेम को खरीदने से पहले उसकी गुणवत्ता को जानने के बारे में या नई रिलीज गेम के बारे में वीडियो बनाकर रिव्यू दे सकते हैं। ज्यादातर व्यक्ति अपने खाली समय में ही गेम खेलना पसंद करते है।

गेम चैनल बनाकर आप लाखो की कमाई कर सकते है बस आपको गेम की सही जानकारी होनी चाहिए। और गेम खेलने के Technique पता होने चाहिए। आपको बता दे कि गेमिंग चैनल ज्यादा कमाई करने वाले चैनलों में से एक है।

Game Live Streaming

यदि आपको वीडियो गेम खेलना पसंद है तो यूट्यूब पर लाइव गेम खेलकर लोगो का मनोरंजन कर सकते है। आप जो कुछ भी गेम खेलेंगे वो लोगो को लाइव दिखाई देगा। ऐसे चैनल को भी लोग खूब पसंद करते है। इसके लिए आपको वेबकैम, माइक्रोफोन, और लैपटॉप, इंटरनेट कनेक्शन की जरूरत होगी। खेल के दौरान ऑडियंस को लाइव कमेंट और चैट करने की भी सुविधा मिलती है। आज के समय में ऐसे चैनल काफी पॉपुलर होते जा रहे है।

इसे भी पढ़ें : बिना एडसेंस के यूट्यूब से पैसे कैसे कमाएं – 10 बेस्ट तरीके

Youtube Channel Ideas Without Showing Your Face

ये इस तरह का Youtube Channel Ideas हैं जिसमे आपका चेहरा वीडियो में दिखाई नही देगा लेकिन आपकी Voice विडियो में सुनाई देगी। जिसमे आपको एक Mic और एक Laptop/Mobile की जरूरत पड़ेगी। सबकी अपनी-अपनी चॉइस होती है। अगर कोई अपना चेहरा यूट्यूब पर नहीं दिखाना चाहता है तो वो इस तरह की चैनल बना सकते है । और यूट्यूब से लाखो रुपए भी कमा सकते है।

पर सफलता भी इतनी आसानी से नहीं मिलती है। उसके लिए कड़ी मेहनत करनी पड़ती है। आप यूट्यूब पर रेगुलर बेस पर वीडियो डालते जाए। और एक दिन आपका भी चैनल ग्रो होने लग जायेगा।

तो आइए जानते है उन चैनल लिस्ट के बारे में जिसमे आप बिना चेहरा दिखाए वीडियो बना सकते है।

Educational Channel

बिना चेहरा दिखाए चैनल में Education Channel क्रिएट करना सही रहेगा जब आपको पढ़ना या एजुकेशन से रिलेटेड इनफॉर्मेशन देना अच्छा लगता हो। अभी का समय ऑनलाइन का है। लोग घर बैठे बैठे ऑनलाइन अपने बहुत से काम कर लेते है।

अगर आपकी पढ़ाई लिखाई अच्छी है। और संबंधित विषयों का अच्छा Knowledge रखते है जैसे जनरल नॉलेज, जनरल साइंस, करेंट अफेयर्स, और भी कई विषयों की नॉलेज रखते है तो आप एजुकेशन यूट्यूब चैनल स्टार्ट कर सकते है।

इस चैनल को स्टार्ट करने के लिए ज्यादा पैसे खर्च करने की जरूरत भी नहीं पड़ती है। बस आपके पास एक मोबाइल (Smartphone) और एक Mic होना चाहिए। उसके बाद चैनल बनाकर पढ़ाना शुरू कर सकते है। वीडियो में सिर्फ आपका कंटेंट दिखाई देगा और आपकी आवाज सुनाई देगी। इसलिए अपने साउंड क्वालिटी को हमेशा बेहतर रखे। जिससे व्यूअर को साउंड क्वालिटी में किसी तरह की कोई समस्या ना हो।

Motivational Channel

अपने जिंदगी में लगभग सभी लोग किसी काम को लेकर मायूस/हताश हो जाते है। और उन्हें लगने लगता है कि वे उस काम को कर पाएंगे या भी नहीं, बहुत से सवाल हमारे मन में चलने लग जाते है। हमे किसी भी काम को करने के लिए मोटिवेशन की जरूरत पड़ती ही है। इसलिए लोग मोटिवेशन की वीडियो देखना भी पसंद करते है।

सिर्फ मोबाइल और एक Mic का इस्तेमाल करके मोटिवेशनल वीडियो बना सकते है अपने चैनल के लिए। और जो भी डिमोटिवेट हो गया हो। आपकी वीडियो को देखकर उसे प्रेरणा मिलेगा। कि किसी भी समस्याओं का सामना वह हस्ते हस्ते कर लेगा। इस तरह का प्रेरणादायक यूट्यूब चैनल भी क्रिएट करना आपके लिए अच्छा साबित होगा।

Skill Based Channel

अगर आपमें किसी भी प्रकार का टैलेंट है। जैसे : सिलाई, कढ़ाई, बुनाई, तो अपने टैलेंट को यूट्यूब के माध्यम से लोगो तक पहुंचा सकते है। इस तरह की चैनल को लगभग सभी गर्ल्स पसंद करते है। ज्यादातर वीडियो के वायरल होने के चांस बने रहते है। इस चैनल के साथ भी आप अपना करियर बना सकते है।

दुनिया में सीखने वालो की कमी नहीं है। बस सिखाने वाला चाहिए। अगर आप उन्हे ये सभी कला सिखाएंगे तो लोग जरूर सीखेंगे। ऐसा चैनल भी बहुत जल्दी grow होने लगता है।

Cartoon Channel

कार्टून चैनल बनाने के लिए भी आपको अपना चेहरा वीडियो में दिखाने की जरूरत नहीं होती है। इसके लिए वीडियो एडिटिंग और एनीमेशन वीडियो दोनो का ही ज्ञान होना बहुत जरूरी है। क्योंकि इसके बिना एक कार्टून वीडियो नही बनाया जा सकता है।

यदि आपको एनीमेशन वीडियो बनाना और वीडियो एडिटिंग आता है तो आप अपना यूट्यूब चैनल जरूर बनाए। वीडियो के बन जाने के बाद उसमे वॉइस ओवर करना पड़ता है। यानि कि अपनी आवाज देनी होती है। उसके बाद आपका कार्टून वीडियो यूट्यूब पर अपलोड करने के लिए रेडी हो जाता है। और आपको तो पता ही है कि बच्चे लोग कार्टून वीडियो देखना कितना पसंद करते है। इस तरह की चैनल बनाने पर भी अच्छे खासे व्यूज मिलते है।

Unboxing

व्यूअर के द्वारा ज्यादा देखे जाने वाले चैनल में प्रोडक्ट रिव्यू चैनल भी सामिल है। इसे बहुत ज्यादा लोग पसंद करते है। इसमें आपको किसी भी प्रोडक्ट के बारे में बताना होता है। या फिर उसकी Unboxing करके उसके बारे में कुछ बता सकते है। कि ये प्रोडक्ट मार्केट में नई आई है। और इसके क्या क्या फायदे हो सकते है । प्रोडक्ट के फीचर के बारे में बता सकते है।

ये भी एक इंटरेस्टिंग टॉपिक है यूट्यूब चैनल बनाने के लिए। क्योंकि बहुत से लोग नए नए प्रोडक्ट की तलाश में रहते है। जो उन्हे फायदा पहुंचा सके। अगर आप Interested हैं। तो इस पर अपना एक चैनल बना सकते है।

Animals Care

अगर आपको भी जानवरो से प्यार है। और उनके केयर करने के बारे में सारी बाते जानते है जैसे : पालतू पशुओं की देखभाल कैसे करे, उन्हे क्या क्या खिलाना चाहिए, और भी उनसे जुड़ी बाते बता सकते है। जो लोगो को इसकी जरूरत होती है।

बहुत से घरों में पालतू जानवर देखने को मिल जाते है। जैसे : गाय, कुत्ता, बिल्ली, खरगोश, बकरी, । आप अपना यूट्यूब चैनल बनाकर लोगो को पशुओं की देखभाल के बारे में बता सकते है। उनके पौष्टिक आहार के बारे में Tips दे सकते हैं। एनिमल केयर चैनल भी यूट्यूब पर ज्यादा देखे जाते है।

इसे भी पढ़ें : यूट्यूब चैनल Monetize किस कारण से नहीं होता है – जानिए 9 बड़ी गलतियां

Conclusion

यहां पर हमने आपको Trending Youtube Channel Ideas के बारे विस्तार से बताया है। आप जिस भी टॉपिक में इंटरेस्ट रखते है उस Niche पर अपना चैनल बनाकर लोगो की मदद कर सकते है या उनका मनोरंजन कर सकते है

आप चैनल उसी कैटेगरी में बनाए जिसमे आप Expert हो या फिर उस कैटेगरी में अच्छी नॉलेज रखते हो। दोस्तो अपने सोशल मीडिया प्लेटफार्म में इस आर्टिकल को शेयर भी जरूर करे।

अगर इस आर्टिकल से संबंधित आपका कोई सवाल है या हमें सुझाव देना चाहते है तो नीचे comment box में कमेंट करके जरूर बताएं।

2Shares

Leave a Comment

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now