SBI PPF Scheme स्टेट बैंक द्वारा अपने ग्राहकों के लिए चलाई जा रही एक भरोसेमंद स्कीम है। जिसमे ग्राहक निवेश करके बहुत ही अच्छा रिटर्न प्राप्त कर सकते है। आज के समय में एसबीआई कई तरह की स्कीम चला रहा है। जिसमे से एक PPF Scheme भी है। इस स्कीम के तहत ग्राहक टैक्स मुक्त और उच्च ब्याज दर पर एक अच्छा रिटर्न प्राप्त कर सकते है।
यह स्कीम ग्राहकों को फ्यूचर फाइनेंशियल लक्ष्य को पूरा करने में बहुत मदद करेगा। अगर आप भी अपने पैसे को सुरक्षित और टैक्स मुक्त तरीके से इंक्रीज करना चाहते है। तो इस स्कीम में इन्वेस्ट करना आपके लिए फायदेमंद साबित होगा। अगर आपकी इनकम ज्यादा नहीं है ऐसे में आप कम से कम 500 रुपए सालाना इन्वेस्ट के साथ इस स्कीम का लाभ ले सकते है।
इसे भी पढ़ें : Car Loan : बैंक से कार लोन कैसे ले, सबसे सस्ता कार लोन दे रही है ये बैंक
SBI PPF Scheme
स्टेट बैंक PPF (Public Provident Fund) स्कीम एक लॉन्ग टर्म इन्वेस्टमेंट और टैक्स मुक्त स्कीम है। जिसका संचालन सरकार द्वारा किया जाता है। इस स्कीम के अंतर्गत निवेशक मिनिमम 500 रुपए और अधिकतम 1.50 लाख रुपए तक प्रत्येक वर्ष निवेश कर सकते है। और मैच्योरिटी होने पर अच्छा रिटर्न प्राप्त कर सकते है। जमा राशि पर सरकार द्वारा चक्रवृद्धि इंटरेस्ट रेट दिया जाता है। ब्याज दर, हर 3 महीने में केंद्र सरकार द्वारा निर्धारित किया जाता है।
अभी वर्तमान में इसकी ब्याज दर 7.1% प्रति वर्ष है। इस स्कीम की अवधि (Lock In Period) 15 साल की होती है। PPF स्कीम, 1968 में राष्ट्रीय बचत संगठन द्वारा शुरू किया गया था ताकि निवेशक लंबे समय तक छोटी राशि जमा करके ब्याज दर पर बड़ी राशि प्राप्त करने का लाभ ले सके। SBI में PPF खाता खोलना बहुत ही आसान है। आप ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनो ही माध्यम से खाता खोल सकते है।
इसे भी पढ़ें : SBI Personal Loan Kaise Le : 30 लाख रुपए तक पाए पर्सनल लोन, ऐसे करें घर बैठे ऑनलाइन आवेदन
SBI में PPF खाता खोलने के लिए पात्रता
एसबीआई में सार्वजनिक भविष्य निधि (PPF) खाता खोलने के लिए निम्न Eligibility Criteria दिया गया है।
- भारत देश में रहने वाला व्यक्ति किसी भी SBI Bank या शाखा से PPF खाता खुलवा सकता है। एवम नाबालिक की ओर से खाता खोल सकता है।
- यदि नाबालिक बच्चो का PPF खाता खुलवाना है तो माता या पिता दोनो में कोई भी एक खाता खुलवा सकता है। लेकिन माता और पिता दोनो नाबालिक के लिए 2 अलग-अलग खाता नहीं खोल सकते है।
- एसबीआई हिंदूअविभाजित परिवार के नाम से PPF Account खोलने की अनुमति नहीं है।
- एक व्यक्ति का केवल एक ही PPF खाता खुल सकता है।
- यदि नाबालिक के माता, पिता की मृत्यु हो गई है तो उनके दादा, दादी अभिभावक के रूप में उनका खाता खुलवा सकते है। वैसे सामान्यतः दादा, दादी को अपने नाबालिक पोते, पोतियों की ओर से PPF अकाउंट खोलने की अनुमति नहीं है।
इसे भी पढ़ें : InCred Personal Loan : केवल 15 मिनट, और 10 लाख का पर्सनल लोन सीधे आपके खाते में, अभी करें अप्लाई
एसबीआई में PPF खाता खोलने के लिए आवश्यक दस्तावेज
ऑफलाइन खाता खुलवाना हो या ऑनलाइन आपको PPF खाता खोलने के लिए नीचे दिए गए इन दस्तावेजों की आवश्यकता होगी।
- पहचान पत्र : आधार कार्ड, पैन कार्ड
- एड्रेस प्रूफ : बिजली बिल, बैंक स्टेटमेंट, टेलीफोन बिल
- फोटोग्राफ : 2 पासपोर्ट साइज फोटो
- आवेदन फॉर्म : PPF खाता खोलने का फॉर्म ए
- नॉमिनी विवरण : नामांकन हेतु नॉमिनी विवरण आवश्यक है।
SBI PPF Account की विशेषताएं
SBI PPF SCHEME की मुख्य विशेषताएं इस प्रकार है।
निवेश करने की सीमा : इस स्कीम के अंतर्गत मिनिमम 500 रुपए और मैक्सिमम 1.5 लाख रुपए तक प्रतिवर्ष जमा किया जा सकता है। 1.5 लाख से अधिक राशि जमा करने पर उस अतिरिक्त राशि पर ब्याज नही मिलेगा। और उस अतिरिक्त राशि पर टैक्स छूट भी नही मिलेगा।
खाते में भुगतान प्रक्रिया : PPF खाते में भुगतान प्रतिवर्ष एकमुश्त या फिर 12 किस्तों में जमा कर सकते है।
स्कीम की अवधि : इस योजना की अवधि 15 वर्षो की होती है उसके बाद यह मैच्योर हो जाता है। लेकिन निवेशक 5 वर्ष की अवधि के साथ इसे कई बार बढ़ा सकते है।
टैक्स लाभ : आयकर अधिनियम की धारा 88C के तहत इस योजना में आप जितनी भी राशि निवेश करेंगे तो उस राशि पर मिलने वाला ब्याज और जमा राशि पूरी तरह से टैक्स मुक्त रहेगा।
नामांकन सुविधा : PPF खाते में 1 या अधिक नामांकित सदस्यों के नाम जोड़े जा सकते है। नामांकित व्यक्ति को मिलने वाला प्रतिशत लाभ निवेशक द्वारा तय किया जाएगा।
खाते का ट्रांसफर : अपने PPF खाते को अन्य बैंक, शाखा, या डाकघर में स्थानांतरित करने की सुविधा इस योजना में शामिल है। यह प्रक्रिया पूरी तरह निःशुल्क है।
NRI भारतीय : अगर किसी NRI व्यक्ति ने भारत में PPF खाता खुलवाया है। तो वह अपने खाते को कंटिन्यू जारी रख सकता है।
इसे भी पढ़ें : Aadhar Card Se Loan Kaise Le : बिना किसी गारंटी के आधार कार्ड से पाए 5 लाख तक का लोन, जाने कैसे?
SBI PPF SCHEME ब्याज दर
PPF Scheme के अंतर्गत ब्याज दर का निर्धारण केंद्र सरकार द्वारा हर 3 महीने में किया जाता है। वर्तमान में SBI PPF SCHEME ब्याज दर 7.1% प्रतिवर्ष है। ब्याज की गणना न्यूनतम शेष राशि पर महीने के 5 वे दिन से महीने के अंतिम दिन के बीच की जाती है। और हर साल 31 मार्च को इसका भुगतान किया जाता है। आइए ब्याज दर को उदाहरण के माध्यम से समझते है।
Example :
मान लीजिए आप इस स्कीम के अंतर्गत हर महीने 5000 रुपए जमा करते है। यानिकि 1 साल में PPF खाते में 60,000 रुपए जमा करेंगे। चूंकि यह स्कीम 15 वर्ष की लंबी अवधि के लिए होता है तो 15 वर्ष तक आपकी कुल जमा राशि 9 लाख रुपए होगी। जिस पर आपको 7.1% चक्रवृद्धि ब्याज के हिसाब से 7,27,284 रुपए का ब्याज राशि मैच्योरिटी के दौरान प्राप्त होगा। यानिकि मैच्योरिटी के समय आपको कुल 16,27,284 रुपए का फंड दिया जाएगा।
कुल निवेश राशि | 9,00000 रुपए |
ब्याज दर | 7.1% |
ब्याज राशि | 7,27,284 रुपए |
प्राप्त कुलराशि | 16,27,284 रुपए |
इसे भी पढ़ें : SBI Bank Home Loan : कम ब्याज दर पर SBI दे रहा होम लोन, महिलाओं के लिए ब्याज में विशेष छूट