IRCTC Travel Insurance : सिर्फ 45 पैसे में मिलेगा 10 लाख तक बीमा कवर, जाने कैसे करना है क्लैम

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

अगर आप हमेशा ट्रेनों में सफर करना पसंद करते है तो हम आपको बता दे कि ऑनलाइन टिकट बुक करते समय आपको IRCTC Travel Insurance का विकल्प मिलता है जिसमें रेलवे मात्र 0.45 पैसे में 10 लाख रुपए तक बीमा कवर देती है। हो सकता है आप इस बात को जानते हो और इस ऑप्शन को टिक ✅ भी करते हो।

लेकिन सिर्फ इंश्योरेंस लेने तक ही काम खत्म नहीं हो जाता हैं आपको बता दे कि ज्यादातर लोग यही गलती करते हैं। जब आप इन्श्योरेन्स विकल्प को चुन कर अपना टिकट बुक कर लेते हैं उसके बाद आपके पास बीमा कंपनी की तरफ से एक मेल/मैसेज आता है जिस पर क्लिक करके नॉमिनी का डिटेल (IRCTC Travel Insurance Nominee Update) भरना होता है।

लेकिन अक्सर बहुत से लोग इसे ही करना भूल जाते है। अगर दुर्भाग्यवश ट्रेन का एक्सीडेंट हो जाता है तो नॉमिनी ही होता है जो इंश्योरेंस क्लेम करता है। इसलिए नॉमिनी भरना बहुत जरूरी होता है। लेकिन अगर आपने नॉमिनी नहीं भरा है तो इसका मतलब ये नहीं है कि आपका इंश्योरेंस लेना बेकार हो गया।

नॉमिनी के अलावा उनका वारिश भी इंश्योरेंस के पैसे के लिए क्लेम कर सकता है पर उसे साबित करना पड़ेगा कि वह मृत व्यक्ति का कानूनी वारिश है। इस प्रक्रिया में काफी ज्यादा समय लग सकता है। इसलिए टिकट बुक करने के बाद लगे हाथों नॉमिनी अपडेट भी जरूर करें।

इसे भी पढ़ें : Loan Against Car : ये कंपनी दे रही कार की कीमत का दोगुना लोन, जानिए क्या है इसमें खास?

IRCTC Travel Insurance क्या है ये सुविधा

IRCTC (Indian Railway Catering and Tourism Corporation) यात्रियों को ऑनलाइन टिकट बुक करते समय मात्र 0.45 पैसे में Train Accident Insurance की सुविधा प्रदान करता है। अगर दुर्भाग्यवश ट्रेन एक्सीडेंट हो जाता है तो जिस व्यक्ति ने ऑनलाइन टिकट बुक करते समय बीमा लिया था उनके परिवार या नॉमिनी को रेलवे 10 लाख रुपए तक बीमा कवर प्रदान करती है।

आपको बता दे कि IRCTC ने इंश्योरेंस की सुविधा देने के लिए इन 3 बीमा कंपनियों के साथ साझेदारी की है।

  1. Liberty General Insurance
  2. United India Insurance
  3. Royal Sundaram General Insurance

इसे भी पढ़ें : Mortgage Loan Kya Hota Hai और कैसे लें? जानिए इसके ब्याज दर, जरूरी दस्तावेज और फायदे

किन यात्रियों को मिलता है IRCTC Travel Insurance Coverage

यह बीमा सुविधा CNF (Confirm Ticket), RAC (Reservation Against Cancellation), और PartCNF ई-टिकट पर ही उपलब्ध है। जो कि ऑनलाइन टिकट बुक करते समय यह सुविधा दी जाती है। ध्यान रहे टिकट बुक करने के बाद आप इंश्योरेंस ऐड नहीं कर सकते है।

अगर आप इंश्योरेंस लेना चाहते है तो टिकट बुक करते समय ही इंश्योरेंस विकल्प को सलेक्ट करना होगा। यह सुविधा केवल भारतीय नागरिकों के लिए उपलब्ध है। विदेशी नागरिक, रेलवे टिकट काउंटर पर टिकट लेने वाले यात्री, जनरल बोगी में यात्रा करने वाले यात्री को बीमा सुविधा का लाभ नहीं मिल पाएगा।

इसे भी पढ़ें : Union Wellness Deposit FD Scheme : यूनियन बैंक का नया FD स्कीम, मात्र 375 दिन में पाए हाई रिटर्न और 5 लाख का हेल्थ कवर

IRCTC Travel Insurance Premium कितना देना होता है?

IRCTC Travel Insurance

0.38 पैसे बेस प्रीमियम + 0.07 पैसे टैक्स = 0.45 पैसे/यात्री। इस प्रीमियम में टैक्स भी शामिल होता हैं। प्रीमियम की यह दर 17 फरवरी 2024 से लागू है और अभी तक इसी दर पर बीमा का लाभ दिया जा रहा है।

इसे भी पढ़ें : SBI Home Loan Interest Rate : SBI ने घटाई होम लोन दरें, जानें EMI में कितना पड़ेगा फर्क

कितना मिलता है बीमा कवरेज?

ट्रेन से यात्रा के दौरान ट्रेन दुर्घटना में अलग-अलग स्थिति में अलग-अलग बीमा कवर दिया जाता है।

  • यात्रा के दौरान ट्रेन एक्सीडेंट में यात्री की मृत्यु हो जाती है – 10 लाख रुपए तक बीमा कवर
  • स्थाई पूर्ण विकलांगता की स्थिति में – 10 लाख रुपए तक बीमा कवर
  • आंशिक विकलांगता की स्थिति में – 7.5 लाख रुपए तक बीमा कवर दिया जाता है।
  • गंभीर रूप से घायल के इलाज के लिए हॉस्पिटल का खर्च – 2 लाख रुपए (हॉस्पिटल का खर्च मृत्यु/विकलांगता के मुआवजा के अलावा अलग से दिया जाता है)
  • शव स्थानांतरण – 10,000 रुपए तक मुआवजा दिया जाता है।

इसे भी पढ़ें : SBI YONO App Se Personal Loan Kaise Le : पाए 15 लाख रुपए तक का पर्सनल लोन, मात्र 10 से 15 मिनट में

क्यों जरूरी है बीमा लेना?

भारत में रोजाना लाखों लोग ट्रेन से सफर करते हैं लेकिन बहुत कम लोग जानते हैं कि मात्र 45 पैसे में वो 10 लाख रुपये तक का ट्रैवल इंश्योरेंस कवर पा सकते हैं। IRCTC बुकिंग के दौरान मिलने वाला यह ऑप्शनल इंश्योरेंस खासकर लंबी दूरी और परिवार के साथ यात्रा करने वालों के लिए बेहद उपयोगी है।

कम खर्च में इतनी बड़ी सुरक्षा शायद ही कहीं और मिले। IRCTC की यह सुविधा ट्रेन से अचानक होने वाली दुर्घटना से आपको या आपके परिवार को आर्थिक सुरक्षा देती है। इसलिए टिकट बुक करते वक्त इस विकल्प को सलेक्ट करना न भूलें।

इसे भी पढ़ें : Home Loan EMI Reduce : भारी-भरकम EMI का बोझ करना चाहते है कम! अपनाए ये 6 बेहतरीन तरीके

IRCTC Mobile App से नॉमिनी अपडेट कैसे करें?

IRCTC Travel Insurance
IRCTC App Nominee Update

IRCTC के मोबाइल ऐप से नॉमिनी अपडेट करना बेहद ही आसान है। सबसे पहले तो आपको IRCTC मोबाइल ऐप को ओपन करके टिकट डिटेल पर जाए। उसके बाद थोड़ा नीचे की ओर स्क्रॉल करेंगे तो Update Nominee Details का ऑप्शन दिखाई देगा। इस पर क्लिक करके PNR नंबर, मोबाइल नंबर एवं कैप्चा कोड को भर लेना है।

इसके बाद एक नई विंडो खुलेगी जहां “Add Nominee” का बटन दिखाई देगा। उस पर क्लिक करें और अगली स्क्रीन में नॉमिनी का नाम, उसका यात्री से रिश्ता, उम्र और मोबाइल नंबर भरें। इतना करते ही आपकी नॉमिनी जानकारी सफलतापूर्वक अपडेट हो जाएगी।

इसे भी पढ़ें : Post Office PPF Yojana : पोस्ट ऑफिस का धांसू स्कीम,1000 रुपए महीना जमा करो, इतने साल बाद मिलेगा 8,24,641 रुपए

IRCTC Travel Insurance Claim कैसे करें?

नॉमिनी की जानकारी अपडेट करने के बाद आपकी ट्रैवल इंश्योरेंस पॉलिसी पूरी तरह एक्टिव हो जाती है। अब बात करते हैं क्लेम प्रक्रिया की। अगर किसी दुर्घटना की स्थिति आती है तो पीड़ित, उसका नॉमिनी या फिर कानूनी वारिस बीमा क्लेम कर सकता है। इसके लिए संबंधित इंश्योरेंस कंपनी को क्लेम फॉर्म भरकर भेजना होता है।

आप नीचे दी गई ईमेल आईडी पर क्लेम की एप्लिकेशन भेज सकते हैं।

  • Liberty General Insurance : care@libertyinsurance.in
  • Royal Sundaram : care@royalsundaram.in
  • UIIC : customercare@uiic.co.in
IRCTC Travel Insurance

ध्यान रहे हादसे के दिन से 4 महीने के अंदर क्लेम फॉर्म कंपनी को मिल जाना चाहिए वरना दावा अमान्य हो सकता है। क्लेम के साथ जरूरी दस्तावेज़, साक्ष्य, मेडिकल रिपोर्ट या डेथ सर्टिफिकेट भी देना अनिवार्य है। मृत्यु होने की स्थिति में पैसे नॉमिनी को मिलते हैं और अगर नॉमिनी दर्ज नहीं है तो फिर कानूनी वारिस को भुगतान किया जाता है।

इसे भी पढ़ें : SBI PPF Scheme : इतने रुपए जमा करने पर 15 साल बाद मिलेगा 16,27,284 रुपए

0Shares

Leave a Comment

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now