हर मां-बाप की ख्वाहिश होती है कि उनके बच्चे का भविष्य उज्जवल हो। चाहे बेटा हो या बेटी, आज हर किसी की शिक्षा पर अच्छा-खासा खर्च करना पड़ता है। स्कूल फीस से लेकर कोचिंग और हॉस्टल तक के खर्च लगातार बढ़ते जा रहे हैं।
ऐसे में अगर आप पहले से प्लानिंग नहीं करेंगे तो आगे चलकर यह बोझ बन सकता है। यही वजह है कि समय रहते Children Investment Plan में निवेश करना बेहद जरूरी हो गया है। ये योजनाएं न सिर्फ बच्चों की पढ़ाई का खर्च संभालती हैं बल्कि भविष्य में होने वाले मेडिकल या शादी के खर्चों की चिंता भी कम कर देती हैं।
सही प्लानिंग और स्मार्ट निवेश से आप अपने बच्चे को एक सुरक्षित और आत्मनिर्भर भविष्य दे सकते हैं। इस आर्टिकल में हम आपको ऐसे स्कीम्स के बारे में बताएंगे जो आपके बच्चों के भविष्य को फाइनेंशियली सुरक्षित बनाने में मदद करेगा।
इसे भी पढ़ें : Personal Loan Based On Salary : 15,000 रुपए से 1 लाख सैलरी वालों को कितना मिलेगा लोन? जानिए पूरा हिसाब
Children Investment Plan
अपने बच्चों के भविष्य को बनाने के लिए आप निम्न स्कीम्स में निवेश कर सकते है।
1. पब्लिक प्रोविडेंट फंड (PPF)
पब्लिक प्रोविडेंट फंड यानी PPF एक ऐसा स्कीम है जिससे ज्यादातर लोग पहले से ही परिचित हैं। ये स्कीम लंबी अवधि के लिए निवेश करने का बेहतरीन विकल्प मानी जाती है। इसका लॉक-इन पीरियड 5 साल का होता है जबकि इसकी पूरी मैच्योरिटी 15 साल में होती है।
अगर आप अपने बच्चे के भविष्य के लिए प्लान कर रहे हैं तो यह एक भरोसेमंद Children Investment Plan साबित हो सकता है। इसमें आप धीरे-धीरे छोटी-छोटी रकम जोड़ सकते हैं और 15 साल बाद एक मोटा फंड तैयार कर सकते हैं जिसे आप बच्चे की पढ़ाई या शादी में उपयोग कर सकते हैं।
इसे भी पढ़ें : Post Office Recurring Deposit Scheme : 100 रुपए जमा करो, मिलेगा लाखों में रिटर्न
2. सुकन्या समृद्धि योजना
अगर आपकी एक प्यारी सी बेटी है और आप उसके बेहतर भविष्य की प्लानिंग कर रहे हैं तो सुकन्या समृद्धि योजना एक बेहतरीन विकल्प हो सकती है। यह खास तौर पर बेटियों के लिए शुरू की गई एक सरकारी Children Investment Plan है।
जिसमें फिलहाल 8.2% का सालाना ब्याज मिल रहा है जो बाकी सेविंग स्कीम्स की तुलना में काफी अच्छा है। इस योजना में आप बेटी के 10 साल की उम्र तक अकाउंट खोल सकते हैं और 15 साल तक निवेश कर सकते हैं।
जब बेटी 18 साल की हो जाती है तब आप इसमें से पैसे निकाल सकते हैं जिससे उसकी उच्च शिक्षा या शादी के खर्च आसानी से पूरे किए जा सकते हैं। सबसे अच्छी बात यह है कि इसमें निवेश पर टैक्स छूट भी मिलती है और मैच्योरिटी पर मिलने वाली राशि पूरी तरह टैक्स फ्री होती है।
इसे भी पढ़ें : SBI Personal Loan Kaise Le : 30 लाख रुपए तक पाए पर्सनल लोन, ऐसे करें घर बैठे ऑनलाइन आवेदन
3. राष्ट्रीय बचत प्रमाणपत्र
नेशनल सेविंग्स सर्टिफिकेट (NSC) एक सुरक्षित और भरोसेमंद Children Investment Plan है जिसमें आप कम जोखिम के साथ अच्छा रिटर्न पा सकते हैं। इसकी अवधि 5 साल की होती है और मौजूदा समय में इस पर 7.7% सालाना ब्याज दिया जा रहा है।
जिसे सरकार हर तिमाही रिवाइज करती है। इस स्कीम की खास बात यह है कि इसमें सिर्फ 1000 रुपए से निवेश शुरू किया जा सकता है और इसमें निवेश की कोई अधिकतम सीमा नहीं है। साथ ही धारा 80C के तहत आपको सालाना 1.5 लाख रुपए तक के निवेश पर टैक्स छूट भी मिलती है।
ब्याज सालाना कंपाउंड होता है लेकिन मैच्योरिटी पर एक साथ मिलता है। अगर आप बच्चे की शिक्षा या भविष्य के लिए एक सुरक्षित फंड बनाना चाहते हैं तो यह स्कीम एक स्मार्ट विकल्प हो सकती है खासकर उन माता-पिता के लिए जो गारंटीड रिटर्न चाहते हैं।
इसे भी पढ़ें : Fixed VS Floating Interest Rate : फिक्स्ड या फ्लोटिंग, किस ब्याज दर पर होम लोन लेना अच्छा होता है, जाने फायदे और नुकसान
4. म्यूचुअल फंड
बच्चों का भविष्य सुरक्षित करना हर माता-पिता की प्राथमिकता होती है और इसके लिए म्यूचुअल फंड एक आधुनिक और फायदेमंद Children Investment Plan साबित हो सकता है। इसमें आपका पैसा विभिन्न क्षेत्रों जैसे इक्विटी, डेट और बॉन्ड्स में लगाया जाता है
जिससे जोखिम संतुलित रहता है और रिटर्न का मौका बढ़ता है। म्यूचुअल फंड में निवेश करने का सबसे आसान तरीका है SIP जहां आप हर महीने तय राशि लगाकर एक बड़ा फंड बना सकते हैं। लंबी अवधि तक निवेश करने पर बाजार के उतार-चढ़ाव का असर कम होता है
और धन में अच्छा इजाफा होता है। बच्चों की पढ़ाई या करियर से जुड़ी बड़ी जरूरतों के लिए यह प्लान बहुत उपयोगी है। अगर आप कम जोखिम में बेहतर रिटर्न चाहते हैं तो म्यूचुअल फंड को बच्चों की फाइनेंशियल प्लानिंग का हिस्सा जरूर बनाएं।
इसे भी पढ़ें : Best Tax Saving Schemes : टॉप 5 स्कीम, जिसमें मिलता है सेक्शन 80C के तहत टैक्स छूट का लाभ
5. यूनिट-लिंक्ड इंश्योरेंस प्लान
अगर आप इंश्योरेंस के साथ-साथ निवेश का फायदा भी लेना चाहते हैं तो ULIP (Unit Linked Insurance Plan) एक स्मार्ट विकल्प हो सकता है। ये एक ऐसा प्लान है जिसमें आपके जमा पैसों का कुछ हिस्सा जीवन बीमा कवर में जाता है और बाकी रकम म्यूचुअल फंड्स जैसे इक्विटी या डेट फंड्स में निवेश होती है।
इस तरह आपको सुरक्षा और रिटर्न दोनों का फायदा एक साथ मिलता है। ULIP एक लॉन्ग टर्म Children Investment Plan के तौर पर भी काम आता है खासकर बच्चों की शिक्षा या शादी के लिए। इसमें 5 साल का लॉक-इन पीरियड होता है यानी इतने समय तक पैसा निकालना संभव नहीं होता है।
टैक्स बचत के लिहाज से भी ये प्लान फायदेमंद है क्योंकि धारा 80C के तहत इसमें निवेश पर छूट मिलती है। अगर आप Disciplined और Dual-Benefit वाला प्लान चाहते हैं तो ULIP पर विचार कर सकते है।
इसे भी पढ़ें : Car Loan : बैंक से कार लोन कैसे ले, सबसे सस्ता कार लोन दे रही है ये बैंक
6. पोस्ट ऑफिस (RD, TD) स्कीम
बच्चो के भविष्य को बनाने के लिए आप पोस्ट ऑफिस के सेविंग स्कीम्स जैसे Recurring Deposit (RD), Time Deposit (TD) या Public Provident Fund (PPF) में खाता बच्चे के नाम पर खोल सकते हैं।
यह योजनाएं गारंटीड रिटर्न देती हैं और पूरी तरह सरकार द्वारा समर्थित होती हैं जिससे जोखिम न के बराबर होता है। माता-पिता या अभिभावक बच्चे के नाम से खाता खोल सकते हैं और नियमित रूप से पैसे जमा कर सकते हैं।
यह एक समझदारी भरा Children Investment Plan हो सकता है खासकर उन लोगों के लिए जो मार्केट रिस्क से दूर रहकर एक स्थिर फंड बनाना चाहते हैं। इन फंड का इस्तेमाल आप बच्चों की पढ़ाई, शादी या मेडिकल जैसी इमरजेंसी में कर सकते है।
इसे भी पढ़ें : Canera Bank FD Interest Rates 2025 : केनरा बैंक ब्याज दरों में बड़ा बदलाव, निवेश से पहले जान ले नए रेट
Conclusion
बच्चों का भविष्य सिर्फ सपनों से नहीं, सही प्लानिंग और समझदारी से संवरता है। चाहे आप बेटी के लिए सुकन्या योजना चुनें या बेटे के लिए म्यूचुअल फंड या पोस्ट ऑफिस की कोई सेविंग स्कीम, हर विकल्प अपने आप में खास है। जरूरी है कि आप जल्दी शुरुआत करें और बच्चे की जरूरतों को ध्यान में रखकर सही Children Investment Plan चुनें। लंबी अवधि में यह छोटा-छोटा निवेश बड़ा सहारा बन सकता है।
Disclaimer
इस लेख में बताई गई सभी Children Investment Plan से जुड़ी जानकारियाँ केवल सामान्य जानकारी और एजुकेशनल उद्देश्य से दी गई हैं। खासकर म्यूचुअल फंड जैसी योजनाएं बाजार से जुड़ी होती हैं जिनमें जोखिम भी होता है। निवेश से पहले अपनी जोखिम क्षमता को समझना बेहद जरूरी है।
क्योंकि म्यूचुअल फंड रिटर्न गारंटीड नहीं होते और बाजार की स्थिति के अनुसार बदल सकते हैं। इसलिए किसी भी स्कीम में पैसा लगाने से पहले वित्तीय सलाहकार से सलाह जरूर लें। हर व्यक्ति की वित्तीय स्थिति और लक्ष्य अलग होते हैं इसलिए सोच-समझकर और व्यक्तिगत जरूरतों के अनुसार ही निवेश का निर्णय लें।
इसे भी पढ़ें : RBI Note Exchange Policy : कटे-फटे या पुराने नोट बैंक में कैसे बदले, जाने पूरा नियम