Youtube Video Viral Kaise Kare | यूटयूब वीडियो वायरल कैसे करें?

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

अगर आप एक यूट्यूबर है और अपने चैनल में बहुत से वीडियो भी पब्लिश कर चुके है लेकिन उनमें से एक भी वीडियो वायरल नही हो रहा है। ऐसे में आपको परेशान होने की बिलकुल भी जरूरत नहीं है क्योंकि यहां पर हम आपको Youtube Video Viral Kaise Kare इस विषय पर डिटेल में जानकारी बताने वाले है।

हर यूट्यूबर चाहता है कि उसका वीडियो वायरल हो और लोग उसे पहचाने। लेकिन आपको जानना होगा कि यूट्यूब पर कोई भी वीडियो ऐसी ही वायरल नही होता है। उसके लिए क्रिएटर को एक अच्छी स्ट्रेटजी के साथ क्वालिटी और एंगेजिंग कंटेंट बनाना होता है।

साथ ही कंटेंट को SEO Optimized करना होता है जिससे कंटेंट सर्च रिजल्ट में दिखाई दे सके और उस पर व्यूज आ सके। इसके अलावा और भी बहुत से इंपोर्टेंट काम करने होते है तभी जाकर कोई वीडियो वायरल होता है।

अगर आप भी अपने वीडियो को वायरल करना चाहते है। तो इस आर्टिकल को पूरा अंत तक जरूर पढ़े। Video Viral Kaise Kare इस बारे में हर एक प्वाइंट को यहां पर डिटेल में बताया गया है। जिसे फॉलो करके आप भी अपने वीडियो को वायरल कर सकते है। तो आइए जानते है Youtube Video Viral कैसे करे।

इसे भी पढ़ें : Youtube Se Bank Account Kaise Jode – एडसेंस में बैंक अकाउंट कैसे ऐड करें

यूट्यूब पर वीडियो वायरल कब होता है | Youtube Video Viral Kab Hota Hai

बहुत से फैक्टर होते है जो वीडियो के वायरल होने में अहम भूमिका निभाते है। जैसे- क्वालिटी और एंगेजिंग कंटेंट, अट्रैक्टिव टाइटल और थंबनेल, टॉपिक, सही कीवर्ड, टैग्स, SEO, वीडियो का विभिन्न सोशल मीडिया प्लेटफार्म में प्रमोशन करना इत्यादि।

जब आप बेहतर स्ट्रेटजी के साथ अपने यूट्यूब चैनल पर ऐसा कंटेंट तैयार करते हो जिससे लोगो का मनोरंजन होता हो या उन्हें आपके कंटेंट से कोई सटीक जानकारी प्राप्त होती हो जिसमे उनकी समस्या का समाधान आपने बताया हो तो ऐसे वीडियो को लोग पूरा देखना पसंद करते है।

जिससे वीडियो का इंप्रेशन, और रिच बढ़ता है। अगर आपने कंटेंट अच्छा बनाया है जिसे लोग देखना पसंद कर रहे है और वीडियो पब्लिश करने के 1-2 घंटे के अंदर वीडियो में अच्छे खासे व्यूज आ जाते है तब यूट्यूब को एक पॉजिटिव सिग्नल जाता है कि आपके वीडियो का कंटेंट अच्छा है

इसे भी पढ़ें : यूटयूब वीडियो SEO करने का सही तरीका जाने

तभी व्यूअर्स वीडियो देखना पसंद कर रहे है। ऐसे में यूट्यूब आपके वीडियो का इंप्रेशन और बढ़ा देता है जिससे वीडियो और ज्यादा व्यूअर्स तक पहुंचता है। जितने ज्यादा व्यूअर्स वीडियो देखते जायेंगे वीडियो का इंप्रेशन बढ़ता चला जायेगा।

इसके अलावा वीडियो पसंद आने पर लोग वीडियो को शेयर भी किया करते है। जो वीडियो को वायरल करने में बहुत मदद करता है। इस तरह वीडियो ज्यादा से ज्यादा लोगो तक पहुंचने लग जाता है और वीडियो वायरल हो जाता है।

यूट्यूब पर वीडियो वायरल कैसे करें | Youtube Video Viral Kaise Kare

जैसा कि हमने आपको पहले ही बताया है कि वीडियो के वायरल होने के लिए बहुत से फैक्टर काम करते है। उन सारे फैक्टर को ध्यान में रखते हुए आपको वीडियो बनाना होगा। यहां पर हम उन सभी फैक्टर के बारे में विस्तार से जानेंगे जो आपके वीडियो को वायरल करने में सहायक होंगे। इसलिए जितने भी पॉइंट्स को बताया जा रहा है उसे सही तरह से अपने वीडियो में फॉलो करें। फिर कुछ दिनों बाद आप देखेंगे कि आपका भी वीडियो वायरल होने लग गया है। तो आइए Video Viral Karne Ka Tarika जान लेते है।

इसे भी पढ़ें : यूट्यूब दे रहा है 2 महीने फ्री Youtube Premium Subscription, जानिए फीचर्स, फायदे और इसके बेस्ट प्लान

1. अच्छे कैटेगरी का चयन करें

वीडियो के वायरल होने में कैटेगरी भी बहुत बड़ा मायने रखता है। अगर आपने किसी ऐसे टॉपिक पर वीडियो बनाया है जिसे देखने के बाद किसी भी व्यूअर को उनके समस्या का समाधान नहीं मिलता हो या जिस टॉपिक को लोग यूट्यूब पर बहुत ही कम सर्च करते है तो ऐसी वीडियो बनाने पर आपके वीडियो पर ज्यादा व्यूज नही मिल पाएगा।

और ना हो वो वायरल हो पाएगा। इसलिए आपको सोच समझकर अच्छे कैटेगरी पर वीडियो बनाना चाहिए जिसे लोग यूट्यूब पर ज्यादा देखना पसंद करते है और जिसे देखने के बाद लोगो को वैल्यू भी मिलता हो। आपको इस बात का भी ध्यान रखना है कि 2-3 कैटेगरी की वीडियो एक ही चैनल में ना डाले आपको कोई भी 1 कैटेगरी चुन लेना है। और उसी पर लगातार मेहनत करते हुए आगे बढ़ना है।

कुछ ऐसे कैटेगरी है जिन्हे लोग यूट्यूब पर ज्यादा देखना पसंद करते है जैसे- कॉमेडी, एंटरटेनमेंट, एजुकेशन, व्लॉग, गेम, टेक्नोलॉजी, ऑनलाइन अर्निंग। आप भी इन कैटेगरी पर काम करके वीडियो पर ज्यादा व्यूज पा सकते हो। और अपनी वीडियो को वायरल कर सकते हो।

इसे भी पढ़ें : यूटयूब चैनल Monetize कब होता है और मोनेटाइज करने के लिए क्या करना होता है?

2. सही Keyword का चयन करें

आप जिस भी टॉपिक पर वीडियो बनाना चाहते है उससे रिलेटेड सर्चेबल कीवर्ड आपको Find करना आना चाहिए। और ये काम आपको वीडियो बनाने से पहले कर लेना है। वीडियो बनाने के लिए ऐसे कीवर्ड को फोकस कीवर्ड के रूप में सेलेक्ट करें जिस पर सर्च वॉल्यूम ज्यादा हो और कंपटीशन कम हो।

यानिकि आपको ऐसे कीवर्ड को लेना है जिसे लोग यूट्यूब पर ज्यादा लिखकर सर्च करते है। Low Competition वाले कीवर्ड पर वीडियो बनाते है तो आपका वीडियो यूट्यूब सर्च रिजल्ट में 1st पोजीशन में भी आ सकता है। इससे ये फायदा होगा कि जब कोई उस कीवर्ड को यूट्यूब पर सर्च करेगा तब आपका भी वीडियो उसे दिखाई देगा। जिससे वीडियो पर व्यूज आने के चांस बढ़ जायेंगे।

इसके अलावा ब्राउज़ फीचर में भी लोगो को आपका वीडियो दिखाई देगा। जितने ज्यादा वीडियो पर व्यूज आयेंगे वीडियो के वायरल होने के चांस उतने ही बढ़ जायेंगे। कीवर्ड फाइंड करने के लिए इंटरनेट में बहुत से Tool मिल जायेंगे जिसकी मदद से आप सही कीवर्ड को चुन सकते है। जैसे- Ahref Keyword Generator, Semrush, Google Keyword Planner

इसे भी पढ़ें : Youtube Video Script कैसे लिखें – जानिए 5 आसान स्टेप्स

3. वीडियो बनाने से पहले Script तैयार करें

आप किसी भी टॉपिक पर वीडियो बनाए लेकिन सबसे पहले उसका Script जरूर तैयार कर लें। यानिकि आपको वीडियो में क्या-क्या बताना है और उसे किस तरह से लोगो के सामने प्रेजेंट करना है वीडियो में किस-किस प्वाइंट को कवर करना है उसमे कौन से साउंड इफेक्ट का यूज करना है ये सारी बातों का एक Script तैयार करना होगा।

Youtube Video Viral
Script For Youtube Videos

इसे भी पढ़ें : Youtube Se Kaise Paise Kamaye : यूटयूब से पैसे कमाने के बेहतरीन तरीके

यहां पर कुछ स्टेप्स बताए गए है जो आपको अपने वीडियो के लिए Engaging Script तैयार करने में मदद करेंगे।

  1. सबसे पहले आपको टॉपिक डिसाइड करना होगा कि किस टॉपिक पर वीडियो बनाने वाले है।
  2. जिस टॉपिक पर वीडियो बना रहे है उसके बारे में रिसर्च करिए और उससे संबंधित डाटा, फैक्ट्स, और एग्जांपल को कलेक्ट करिए। जो व्यूअर्स को समझाने के लिए काम आते है।
  3. अब आपको वीडियो का आउटलाइन तैयार करना होगा जिसमे आप वीडियो के मैन पॉइंट्स को मेंशन करेंगे इससे आपका वीडियो किस प्रकार बनेगा वो देख पाएंगे।
  4. स्क्रिप्ट तैयार हो जाने के बाद वीडियो बनाने से पहले 1-2 बार बोलने की प्रैक्टिस कर लें ताकि इन सारी चीजों को आप कैमरा के सामने कॉन्फिडेंस के साथ बोल सके।
  5. अपने स्क्रिप्ट की शुरुआत एक Catchy Introduction से करें ताकि व्यूअर्स को वीडियो देखने में इंटरेस्ट आए।
  6. स्क्रिप्ट में जितने भी पॉइंट्स को आपने कवर किया है उसे वीडियो रिकॉर्ड करते समय डिटेल में समझाए। आवश्यकता पड़ने पर उदाहरण देकर भी समझाए।
  7. स्क्रिप्ट के अंत में अपने व्यूअर्स से इंटरेक्शन बढ़ाने के लिए सब्सक्राइब करने, लाइक करने, और आप किस टॉपिक पर वीडियो चाहते है ये सारी बाते व्यूअर्स के साथ शेयर करे। इससे उनका विश्वास आपके प्रति बढ़ेगा।

जितना अच्छा आपका स्क्रिप्ट होगा आपका वीडियो व्यूअर्स को उतना ही ज्यादा पसंद आएगा। जो आपके वीडियो को वायरल करने में काफी मददगार साबित होगा।

इसे भी पढ़ें : बेस्ट यूटयूब चैनल आइडियाज : नए यूट्यूबर इस Niche पर बनाए अपना चैनल, जल्दी होगा ग्रो

4. Quality और Engaging कंटेंट बनाए

Youtube Video Viral होने के लिए कंटेंट का क्वालिटी और एंगेजिंग होना बहुत जरूरी होता है। ऐसे ही कुछ भी वीडियो बना देने पर वीडियो वायरल नही होता है इसलिए आपको अपने कंटेंट की क्वालिटी पर विशेष ध्यान देना होगा। एक दमदार कंटेंट ही है जो लोगो को अपनी तरफ आकर्षित करता है।

वीडियो बना लेने के बाद वीडियो फाइल नेम को रिनेम करके उस जगह पर अपना फोकस कीवर्ड जरूर डाले जिस कीवर्ड पर वीडियो को रैंक कराना चाहते है। आपको अपने वीडियो के शुरुआत से लेकर अंत तक उसे इंटरेस्टिंग बनाना होगा। आज का समय ऐसा है कि लोग कुछ नया देखना चाहते है।

ऐसे में आपकी क्रिएटिविटी ही यहां काम आयेगी। अपने क्रिएटिविटी से आप वीडियो को जितना अच्छा बना सकते है उतना अच्छा बनाने की कोशिश करें। वीडियो शूट करने के लिए अगर आपके पास कैमरा नहीं है ऐसे में आप शुरुआत में मोबाइल के कैमरा से भी काम चला सकते है।

इसे भी पढ़ें : Youtube Team Se Kaise Baat Kare – यूटयूब सपोर्ट टीम से बात कैसे करें?

मोबाइल से वीडियो शूट करने के लिए आप प्ले स्टोर से Open Camera ऐप को इंस्टॉल करके इस्तेमाल कर सकते है। इसके अलावा वाइस क्वालिटी का भी विशेष ध्यान देना होगा। ताकि व्यूअर्स को वीडियो देखने और सुनने में अच्छा लगे। वीडियो में जिस भी टॉपिक को समझाए उसे एग्जांपल के साथ समझाने की कोशिश करें।

इससे यूजर को आपकी बात समझने में आसानी होगी। अच्छा लगने पर वह आपके चैनल को सब्सक्राइब भी कर सकता है। जो चैनल को ग्रो करने के लिए जरूरी भी है। अगर किसी व्यूअर को आपका वीडियो समझ नही आ रहा है तब वह आपकी वीडियो को पूरा देखेगा ही नहीं।

और बीच में ही छोड़ कर चला जायेगा जिससे आपके वीडियो का इंप्रेशन और रिच डाउन होने लग जायेगा। फिर व्यूज भी आने कम हो जायेंगे। इसलिए व्यूअर को एग्जांपल के साथ समझाने की कोशिश करें।

इसे भी पढ़ें : वीडियो बनाने के लिए Youtube Trending Topic कैसे ढूंढे?

5. Trending Topic पर वीडियो बनाए

ट्रेंडिंग टॉपिक पर वीडियो बनाना, व्यूज और सब्सक्राइबर को बढ़ाने का बेहतर तरीका माना जाता है। इसलिए आप अपने कैटेगरी/Niche से रिलेटेड ट्रेंडिंग टॉपिक को फाइंड करिए और उस पर वीडियो बनाए। जो टॉपिक ट्रेंड में होता है उसे बहुत से लोग सर्च किया करते है। फिर चाहे यूट्यूब हो या गूगल ऐसे कंटेंट पर भर भर कर व्यूज मिलते है।

हर दिन बहुत से टॉपिक ट्रेंड में रहते है इसका मतलब ये नही है कि आप हर ट्रेंडिंग टॉपिक पर वीडियो बना दें। आपको केवल अपने कैटेगरी से ही रिलेटेड ट्रेंडिंग टॉपिक को फाइंड करना है और वीडियो बनाना है। ट्रेंडिंग टॉपिक ढूंढने के लिए Google Trends का इस्तेमाल कर सकते है।

6. वीडियो की Editing सही तरीके से करें

वीडियो को एडिट करना भी एक कला है। इस कला को अगर आप अच्छी तरह सिख जाते है। तो आपके वीडियो वायरल होने के ज्यादातर चांस बढ़ जायेंगे। आज के समय में कोई भी व्यक्ति बोरिंग सा वीडियो देखना पसंद नही करता है। वीडियो की एडिटिंग जितनी अच्छी होती है लोगो को वीडियो देखने में उतना ही मजा आता है। साथ ही वीडियो में एंगेगिंग बढ़ता है।

इसे भी पढ़े : यूट्यूब में 500 सब्सक्राइबर पर क्या मिलता है

जिसकी वजह से यूट्यूब आपकी वीडियो का इंप्रेशन और बढ़ा देता है। इसलिए आपने देखा ही होगा जिस वीडियो की एडिटिंग अच्छी होती है उसमे मिलियन में व्यूज आते है। अगर आपको वीडियो एडिटिंग करना सही तरीके से नहीं आता है तो सबसे पहले वीडियो एडिटिंग सीखने में समय लगाए। वीडियो एडिटिंग सीखने के लिए यूट्यूब पर वीडियो सर्च करके देख सकते है।

वीडियो एडिटिंग करने के लिए बहुत से सॉफ्टवेयर और टूल आते है जैसे- Adobe Premiere Pro, Final Cut Pro. अगर आप मोबाइल से वीडियो एडिट करना चाहते है तब Kine master, Filmora, Power Director, Inshot ऐप का इस्तेमाल वीडियो एडिटिंग के लिए कर सकते है।

एडिटिंग के दौरान वीडियो को Trim करना, Transitions लगाना, सिचुएशन के हिसाब से Sound Effect और Meme लगाना, ऑडियो को एडजस्ट करना, वीडियो में Caption लगाना, जैसे काम आपको आने ही चाहिए। तभी आप अपने वीडियो को अट्रैक्टिव और एंगेजिंग बना पाएंगे।

इसे भी पढ़ें : यूट्यूब पर वीडियो अपलोड करने का सबसे बेस्ट टाइम क्या है?

7. वीडियो को SEO Optimized बनाए

वीडियो को अपलोड करते समय उसका SEO (Search Engine Optimization) करना बहुत जरूरी होता है। तभी वीडियो Youtube Search Engine में दिखाई देता है। वीडियो की विजिबिलिटी बढ़ाने के लिए कंटेंट को SEO Optimized बनाया जाता है ताकि ज्यादा से ज्यादा यूजर के पास हमारी वीडियो पहुंच सके। और वीडियो पर ज्यादा से ज्यादा व्यूज आ सके जो वीडियो के वायरल होने के लिए बहुत जरूरी है। वीडियो के SEO में 4 चीज़े शामिल है।

  • Thumbnail
  • Title
  • Description
  • Tags

Thumbnail

जब भी यूट्यूब को ओपन किया जाता है तब सबसे पहले किसी भी वीडियो का थंबनेल ही नजर आता है। यानिकि उस वीडियो का पहला इंप्रेशन थंबनेल ही देता है। उसके बाद नजर जाती है टाइटल पर। अगर किसी व्यूअर को उस वीडियो का थंबनेल अट्रैक्टिव और क्लिकेबल लगता है तो वह उस पर क्लिक जरूर करता है।

इसे भी पढ़ें : Youtube Join Button Kaise Enable Kare – ज्वॉइन बटन कैसे लगाए

अगर आपने कंटेंट बहुत अच्छा बनाया है लेकिन थंबनेल अच्छा नहीं बनाया है तो फिर आप कितना ही अच्छा कंटेंट बना लो उस पर व्यूज नही आयेगा। और जब व्यूज ही नहीं आएगा तो वीडियो भी वायरल नही होगा। इसलिए अच्छे कंटेंट के साथ-साथ आपको अट्रैक्टिव थंबनेल भी बनाना आना चाहिए ताकि लोग उस पर क्लिक करें।

आप अपने मोबाइल से ही प्रोफेशनल थंबनेल आसानी से बना सकते है। प्ले स्टोर में बहुत से ऐप मौजूद है जिन्हे आप इंस्टॉल कर वीडियो के लिए प्रोफेशनल थंबनेल बना सकते है जैसे- Canva, Picsart , Pixellab और अगर PC में थंबनेल बनाना चाहते है तो Photoshop या Canva की वेबसाइट पर जाकर बना सकते है।

थंबनेल बनाते समय आपको कुछ बातों का ध्यान रखने की जरूरत है। जैसे-

  • थंबनेल बनाते समय अच्छी क्वालिटी का इमेज यूज करें।
  • थंबनेल का साइज 2 MB से ज्यादा नहीं होना चाहिए और रेश्यो में 16:9 होना चाहिए। साथ ही 1280×720 पिक्सल फॉर्मेट में होना चाहिए
  • कलर कॉम्बिनेशन का खास ध्यान रखे और क्लीन Fonts का ही इस्तेमाल करें। जिससे व्यूअर को पढ़ने में कोई समस्या ना हो।
  • अपने चैनल का लोगो थंबनेल में भी लगाए जिससे आपके चैनल की ब्रांडिंग भी होगी।

इसे भी पढ़ें : Youtube Me Sponsorship Pane Ke Liye Kitne Subscriber Chahiye

Title

जिस तरह थंबनेल का अट्रैक्टिव होना मायने रखता है उसी प्रकार टाइटल को भी अट्रैक्टिव और Eye Catchy बनाना बहुत जरूरी होता है। ताकि कोई भी यूजर पढ़े तो वीडियो पर क्लिक जरूर करें। जिस फोकस कीवर्ड पर आप अपने वीडियो को रैंक कराना चाहते है। उस फोकस कीवर्ड को भी टाइटल में शामिल जरूर करें।

क्लीकेबल और यूनिक टाइटल बनाने के लिए आप टाइटल में ऐसे शब्दो का इस्तेमाल भी कर सकते है जो व्यूअर्स को अट्रैक्ट करता हो लेकिन ये आपके वीडियो कंटेंट से रिलेटेड ही होना चाहिए। आप ऐसे ही किसी भी शब्दो को टाइटल में प्रयोग ना करें जिसका आपके कंटेंट से कोई लेना देना नही है।

Description

Description भी वीडियो रैंकिंग का एक फैक्टर है। बेसिकली डिस्क्रिप्शन में आपको अपने वीडियो के बारे में बताना होता है कि ये वीडियो किस टॉपिक पर है और इसमें आपने क्या-क्या बताया है। डिस्क्रिप्शन में अपने फोकस कीवर्ड और 10-15 टॉपिक से रिलेटेड LSI कीवर्ड भी शामिल करे। ताकि आपका वीडियो अन्य रिलेटेड कीवर्ड पर भी रैंक करें।

इसके साथ ही आपको डिस्क्रिप्शन में 4-5 #Tag का भी इस्तेमाल करना होगा। ये वीडियो रैंकिंग के लिए बहुत जरूरी होता है। इसके अलावा अपने अन्य वीडियो का लिंक भी डिस्क्रिप्शन में शामिल करें। इससे फायदा ये होगा कि आपके अन्य वीडियो पर भी व्यूज आएगा। यह तरीका वीडियो वायरल करने में काफी मदद करता है।

इसे भी पढ़ें : Youtube Channel Me Subscriber Kaise Badhaye – 16 Important Points

Tags

जब आप अपने चैनल में वीडियो अपलोड कर लेंगे उसके बाद टाइटल, डिस्क्रिप्शन और टैग लगाने का ऑप्शन आ जाता है। आपको टैग वाले सेक्शन को खाली छोड़ने को गलती नही करना है। क्योंकि वीडियो के रैंकिंग और वायरल होने में टैग का बहुत बड़ा योगदान होता है। यह यूट्यूब एल्गोरिथम को वीडियो समझने और व्यूअर्स को आपकी वीडियो खोजने में आसान बनाता है।

आपको 10-15 ऐसे कीवर्ड को टैग में लगाना होगा। जो आपके टॉपिक से रिलेटेड है। वीडियो में व्यूज बढ़ाने के लिए फालतू के कुछ भी कीवर्ड ना लगाए वरना यूट्यूब इसे स्पैम मानेगा। और हो सकता है यूट्यूब आपकी वीडियो को रैंक ही ना करे। इसलिए अच्छे कीवर्ड ही लगाए। टैग और #Tag को फाइंड करने के लिए TagYou ऐप को इंस्टॉल करके इससे आसानी से फाइंड कर सकते है।

मान लीजिए आपने यूट्यूब वीडियो वायरल कैसे करें इस टॉपिक पर वीडियो बनाया है तो उसके लिए इस तरह से टैग लगा सकते है। यहां पर हमने उदाहरण के तौर पर बताया है आपको अपने टॉपिक से रिलेटेड कीवर्ड लगाने होंगे।

  • Youtube Video Viral Kaise Kare
  • How To Viral Video On Youtube
  • वीडियो वायरल कैसे करें
  • Apni Youtube Video Viral Kaise Kare

इसे भी पढ़ें : Youtube Play Button Kab Milta Hai और इसके लिए कैसे Apply करें ?

8. वीडियो को सोशल मीडिया में शेयर करें

सोशल मीडिया का पावर तो आप भली भाती जानते ही है। हर दिन कोई ना कोई वीडियो ट्रेंड में रहता ही है। और ये सब हो पाता है सोशल मीडिया की बदौलत। जिन लोगो का यूट्यूब वीडियो वायरल होता है वो लोग भी अपनी वीडियो को सोशल मीडिया में शेयर किए रहते है। जो उनकी वीडियो को ग्रोथ दिलाने में मदद करता है।

यदि उनका कंटेंट लोगो को पसंद आता है तो लोग भी अपने दोस्तो या अन्य लोगो के पास वीडियो को शेयर करते है। जिससे वीडियो पर और व्यूज आने लग जाते है। इस तरह करते करते उनका वीडियो वायरल हो जाता है। आप भी यूट्यूब पर वीडियो पब्लिश करने के बाद उसे अपने सोशल मीडिया प्लेटफार्म में शेयर जरूर करिए। और सोशल मीडिया में अपने फॉलोअर्स भी बढ़ाए।

Conclusion

आशा करता हूं दोस्तो आपको यह जानकारी Youtube Video Viral Kaise Kare पसंद आया होगा। यहां पर जितने भी पॉइंट्स को बताया गया है अगर आप उसे सही तरीके से फॉलो कर लेते है तो जल्द ही आपके वीडियो पर व्यूज आने बढ़ जायेंगे। जिससे आपका वीडियो वायरल भी हो सकता है।

इसे भी पढ़ें : Youtube Me Daily Video Dalne Se Kya Hota Hai

दोस्तो अगर आपका इस आर्टिकल से जुड़ा कोई सवाल है तो हमसे कमेंट बॉक्स में पूछ सकते है। यह आर्टिकल Youtube Video Ko Viral Kaise Kare पसंद आया हो तो अपने सोशल मीडिया प्लेटफार्म में भी इसे शेयर जरूर करिए। इसी तरह यूट्यूब से जुड़ी जानकारी जानने के लिए हमारे ब्लॉग साइट के साथ बने रहिए।

1Shares

Leave a Comment

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now