Youtube Premium : यूट्यूब ने 2015 में अपने प्रशंसकों के लिए एक नई Service पेश की थी। जिसे “Youtube Red” के नाम से जाना जाता था। इस सदस्यता को यूट्यूब ने अपने प्रशंसकों के लिए बेहतरीन यूट्यूब अनुभव प्रदान करने के लिए Design किया था।
वर्तमान में यूट्यूब ने “Youtube Red” का नाम बदलकर “Youtube Premium” (Youtube Premium Membership ) कर दिया है। जो कि एक Paid Service है।
इस पोस्ट में आप जानेंगे कि Youtube Premium क्या है। यूट्यूब प्रीमियम की सदस्यता लेने पर क्या-क्या फायदा मिलता है। यूट्यूब प्रीमियम की सदस्यता कैसे ले सकते है इसके अलावा सदस्यता को कैसे Cancel कर सकते हैं। यह किस-किस Location पर Available हैं। साथ ही Youtube Premium के Plans और उनके Price कितने है।
इन सभी बातों की जानकारी आपको इस आर्टिकल में मिलने वाली है इसलिए आर्टिकल को पूरा अंत तक जरूर पढ़िए। आपको यूट्यूब प्रीमियम के बारे में सारी जानकारी प्राप्त हो जायेगी।
इसे भी पढ़ें : यूटयूब वीडियो बनाने के लिए Trending Topics कैसे ढूंढे?
यूट्यूब प्रीमियम | What Is Youtube Premium
Youtube Premium एक Paid Membership Service हैं। यानिकि इसकी सदस्यता लेने के लिए पैसे चुकाने पड़ते है। यह फीचर अपने मेंबर के लिए Ad-Free Video प्रदान करता है। जिससे यूट्यूब की प्रीमियम सदस्यता लेने वाले व्यक्ति को यूट्यूब पर वीडियो देखते समय किसी तरह की परेशानी नहीं होती है।
और वह बिना किसी विज्ञापन के यूट्यूब पर वीडियो देख पाएगा। इसमें ऑफलाइन देखने के लिए Video Download करना और बैकग्राउंड में वीडियो चलाने की भी सुविधा मिल जाती है। इसके अलावा और भी बहुत से Feature इसमें देखने को मिल जाएंगे जिसकी चर्चा हम आगे करेंगे।
यूट्यूब प्रीमियम को Launch करने का उद्देश्य यह है कि यूजर्स को यूट्यूब की बेहतर सर्विस मिल सके और यूजर ज्यादा से ज्यादा Feature का लाभ उठा सकें। जिन लोगों को यूट्यूब पर वीडियो देखते समय Advertisement का आना बिल्कुल भी पसंद नहीं है उनके लिए यूट्यूब प्रीमियम की सदस्यता लेना बहुत ही अच्छा होगा।
इसकी सदस्यता लेने के बाद आप किसी भी device से इसे access कर पाएंगे। इसके लिए आपने जिस gmail ID का इस्तेमाल करके Youtube Premium की सदस्यता ली है उसी Gmail ID को दूसरे डिवाइस में इस्तेमाल करके दुसरे डिवाइस से एक्सेस कर सकते है।
यूट्यूब प्रीमियम के सदस्य बनने पर Youtube, Youtube Music, Youtube Gaming, और Youtube Kids का भी फायदा आपको मिलेगा।
इसे भी पढ़ें : अपने यूटयूब चैनल से बैंक अकाउंट कैसे ऐड करें?
यूट्यूब प्रीमियम के फायदे क्या-क्या है – Youtube Premium Benefits
यूट्यूब प्रीमियम के बहुत से फायदे है। जिसका आप लाभ उठा सकते है।
1. Ad-Free Video
यूट्यूब प्रीमियम की सदस्यता लेने पर आपको बिना किसी विज्ञापन के लाखों वीडियो देखने की सुविधा मिल जाती है। वीडियो शुरू होने से पहले चलने वाले विज्ञापन और वीडियो चलने के दौरान दिखने वाले विज्ञापन इसके साथ ही बैनर विज्ञापन, वीडियो ओवरले विज्ञापन, और खोज नतीजों के दौरान दिखने वाले विज्ञापन इन सभी विज्ञापनों से आपको छुटकारा मिल जाता है। और अपनी पसंदीदा वीडियो देखने में किसी तरह की समस्या नहीं आती है।
अगर यूट्यूब क्रिएटर ने अपनी वीडियो में प्रमोशन या ब्रांडिंग से जुड़ी जानकारी जोड़ रखा है। तो वह आपको दिख सकता है। क्योंकि Branding या Pramotion से जुड़ी जानकारी वीडियो के साथ ही जुड़ा हुआ होता है।
आप जिस देश में रहते है उस लोकेशन पर यदि Youtube Kids, Youtube Music, Youtube मोबाइल एप्लीकेशन उपलब्ध है तो ऐसे में आप बिना ऐड के यूटयूब पर वीडियो देखने का आनंद ले सकते है।
इसे भी पढ़ें : बिना एडसेंस के यूट्यूब से पैसे कमाने के 15 तरीके
2. Offline Download
इसमें आप Video और Playlist को ऑफलाइन देखने के लिए download कर सकते हैं। अब आप सोच रहे होंगे कि वीडियो को ऑफलाइन Save करने की सुविधा तो यूट्यूब पर ही मिल जाती है तो इसमें क्या अंतर है। आपका सोचना बिलकुल सही है। पर मैं आपको बता दूं कि दोनो में क्या अंतर है।
यूट्यूब में भी वीडियो को ऑफलाइन देखने के लिए Download करके Save किया जा सकता है पर यह वीडियो केवल 1 महीने तक के लिए ही Save रहता हैं उसके बाद Automatic हट जाता है। और इसमें आप सभी यूट्यूब विडियोज को Save नही कर सकते है। इसमें कुछ विडियोज को Save नहीं किया जा सकता है।
जबकि यूट्यूब प्रीमियम में बिना किसी इंटरनेट के ऑफलाइन वीडियो देखने के लिए उसे Save तब तक रख सकते है। जब तक कि आपने यूट्यूब प्रीमियम की सदस्यता ले रखी है। इसमें आप कितने भी यूट्यूब विडियोज को Save कर सकते है।
इसे भी पढ़ें : यूटयूब वीडियो के लिए स्क्रिप्ट तैयार करें इन बेस्ट स्ट्रेटजी के साथ।
3. Background Play Video
यूट्यूब वीडियो को Background में भी चला सकते है जब आपने यूट्यूब प्रीमियम की सदस्यता ले रखा हो। जैसे कि आप यूट्यूब पर कोई वीडियो देख रहे है। और आप Back करके डिवाइस के Homepage में आ जाते है । तो ऐसी स्थिति में भी वीडियो बंद नही होगा बल्कि चलता रहेगा। यानिकि आप वीडियो देखते-देखते मोबाइल में अन्य काम भी साथ-साथ कर पाएंगे। ऐसा यूट्यूब प्रीमियम में ही कर सकते हैं बिना मेंबरशिप यूट्यूब में यह Feature नहीं मिलता है।
वैसे तो Default रूप से वीडियो हमेशा Background में चलेगा। पर आप चाहे तो अपनी पसंद के मुताबिक इसमें बदलाव कर सकते हैं। बैकग्राउंड में वीडियो चलाने की सुविधा बंद करने या इसमें बदलाव करने के लिए आपको Setting में जाना होगा उसके बाद अपनी इच्छानुसार विकल्प का चुनाव करके इसमें बदलाव कर सकते हैं।
इसमें आपको पिक्चर में पिक्चर ( PIP ) की सुविधा भी मिल जाती है। PIP की मदद से आप अपने मोबाइल में दूसरे एप्लीकेशन का इस्तेमाल करते हुए भी बैकग्राउंड में वीडियो को देख सकते हैं। अगर आपके पास यूट्यूब प्रीमियम की सदस्यता नहीं है लेकिन आप अमेरिका (USA) में है तब भी PIP का इस्तेमाल कर पाएंगे हालांकि कुछ वीडियो ऐसे भी होंगे जो नहीं चलेंगे जैसे:- संगीत-वीडियो
इसे भी पढ़ें : यूट्यूब से पैसे कैसे कमाए जाते है, सारे तरीके जाने
4. Youtube Music Premium
Youtube Music Premium यूट्यूब का ही App है जो कि Paid है। इसके लिए आपको कुछ रुपए Pay करना होगा तभी आप बिना विज्ञापन वाले लाखों गाने सुन पाएंगे। लेकिन अगर आप Youtube Premium Membership लेते हैं तो यूट्यूब म्यूजिक प्रीमियम Free में एक्सेस कर पाएंगे।
चलिए Youtube Music Premium में मिलने वाली सुविधाओं के बारे में जान लेते है।
- बिना विज्ञापन वाले गानों का आनंद उठा पाएंगे।
- दूसरे Application का इस्तेमाल करते हुए Background में गाना चलाने की सुविधा मिल जाती है
- गानों को ऑफलाइन सुनने के लिए Download कर Save किया जा सकता हैं।
- संगीत सुनने के लिए सिर्फ Audio वाला Mode चालू किया जा सकता है।
इसे भी पढ़े : अपने यूट्यूब वीडियो का SEO कैसे करें जानिए SEO Tips
5. Youtube Originals
Youtube Originals में यूट्यूब की ओरिजनल वीडियो सीरीज होती है। जिसे देखने के लिए आपको कोई charge नहीं देना पड़ता है। जिस तरह T.V. पर सीरियल सीरीज देखा जाता है या फिर Amazon Prime और Netflix में भी आपने वीडियो सीरीज देखी होगी। उसी तरह की सीरीज Youtube Originals में देखने को मिलेगा। इसके साथ ही यूट्यूब क्रिएटर द्वारा बनाए गए वीडियो सीरीज को भी रिलीज होते ही देखने की सुविधा मिल जाती है।
यूट्यूब प्रीमियम कैसे लें – How To Buy Youtube Premium
इसकी सदस्यता लेने के लिए PC, Mobile, Tablet, Laptop किसी भी डिवाइस का उपयोग कर सकते है। सदस्यता लेने के लिए Step By Step Guidelines नीचे बताया गया है। जिसे Follow करके आप Youtube Premium की सदस्यता ले सकते है। आइए जान लेते है Youtube Premium Kaise Activate Kare
- सबसे पहले आप अपने मोबाइल या टैबलेट में Youtube App को ओपन करे।
- उसके बाद यूट्यूब को उस Gmail ID से Sign In करना है जिस Gmail ID से यूट्यूब प्रीमियम की सदस्यता लेना चाहते है।
- Sign In करने के बाद टॉप Right Side में प्रोफाइल आइकन दिखाई देगा। प्रोफाइल आइकन पर क्लिक करे। Click करने के बाद Get Youtube Premium ऑप्शन में जाना है।
- यहां पर आप जो भी प्लान लेना चाहते है उस पर क्लिक करके Payment Method को सेलेक्ट करना है। और पेमेंट कर देना है उसके बाद आपको यूट्यूब प्रीमियम का सब्सक्रिप्शन मिल जायेगा।
इसे भी पढ़ें : यूट्यूब Play Button कब और कैसे मिलता है जानिए इसके लिए Apply कैसे करें
यदि आप पेमेंट करने के लिए कार्ड का इस्तेमाल करते है तो कार्ड की डिटेल डालने के बाद Youtube आपके कार्ड से सिर्फ 1 रुपए ही काटेगा। फिर यह वापस आपके अकाउंट में आ जायेगा। यूट्यूब इसमें ये चेक करता है कि कार्ड चालू स्थिति में है या नही।
पहले 1 महीने के लिए सब्सक्रिप्शन Free Trial के लिए मिलेगा। यानि कि पहले 1 महीने में कोई charge नहीं लगेगा। उसके बाद हर महीने चार्ज कटेगा। यूट्यूब की मेंबरशिप लेने के बाद अगर आपको पसंद नही आता है तो किसी भी समय इसे Cancel / Deactivate कर सकते हैं। इसके लिए यूट्यूब आपसे कोई पैसे नही कटेगा।
इसमें ध्यान इस बात का रखना है कि अगर आप सदस्यता Cancel करना चाहते हैं तो इसे Trial Period में ही Cancel करे। क्योंकि 1 महीने का Free Trial पूरा होने के बाद आपको पेमेंट करना पड़ेगा। तभी इसका फायदा ले पाएंगे।
इसे भी पढ़ें : यूटयूब चैनल मोनेटाइज नही होने के 9 बड़े कारण
Youtube Premium Cancel Kaise Kare
अगर आपने Youtube Premium की सदस्यता ले लिया है और 1 महीने का Youtube Premium Free Subscription भी Try करके देख लिया है। पर आपको सब्सक्रिप्शन पसंद नही आ रहा है तो किसी भी समय इसे Cancel कर सकते हैं।
सदस्यता को Cancel / Deactivate करने के लिए नीचे दिए गए Steps को फॉलो करके अपनी सदस्यता को Cancel कर सकते हैं। आइए जानते है Youtube Premium Band Kaise Kare
- पहले अपने डिवाइस में यूट्यूब ऐप को Open करे ।
- उसके बाद टॉप Right Side में प्रोफाइल आइकन दिखाई देगा उस पर क्लिक करे।
- अब प्रीमियम ऑप्शन पर जाए और Deactivate पर क्लिक करे।
- Deactivate पर क्लिक करने के बाद आपको Pause और Cancel करने के लिए 2 ऑप्शन दिखाई देगा। यहां पर आपको Cancel पर क्लिक करना है उसके बाद आपकी सदस्यता Cancel हो जायेगी।
इसे भी पढ़ें : यूटयूब में अपलोडेड वीडियो को बिना डिलीट किए Edit कैसे करें?
Youtube Premium Plans & Price
Youtube Premium Membership के कितने Plans हैं और उसके कितने Price हैं। इन सब की जानकारी पूरे विस्तार से यहां देख सकते है।
1. Youtube Premium Individual Plan
यदि आप Monthly Subscription Plan लेते है तो हर महीने आपको 149 रूपए Pay करना होगा। इसमें आपको 2 महीने का सब्सक्रिप्शन फ्री ट्रायल के लिए मिल जायेगा।उसके बाद हर महीने मासिक शुल्क Pay करना पड़ेगा।
इसी के साथ यूट्यूब के 3 महीने वाले प्लान 459 रूपए में मिल जाता है। 1 महीने वाला प्लान 159 रुपए में ले सकते है और इसका Yearly Subscription Plan लेना चाहते हैं तो 1490 रूपए में मिल जाता है। इसकी अच्छी बात ये है कि सब्सक्रिप्शन लेने के बाद ऑटोमैटिक रिन्यू नहीं होता है। जब पे करेंगे तभी खाते से पैसे कटेंगे।
Individual PrePaid Plans | Price |
12 Month | 1490 रुपए |
3 Month | 459 रुपए |
1 Month | 159 रुपए |
Monthly Subscription Plan | Price |
Every Month (Recurring Billing) | 149 रुपए/महीना (2 Month Free Trial) |
इसे भी पढ़ें : यूटयूब चैनल मोनेटाइज कब होता है
2. Youtube Premium Family Plan
यूट्यूब प्रीमियम के फैमिली प्लान की कीमत 299 रुपए है। इसमें अधिकतम 5 फैमिली मेंबर को ही जोड़ सकते है। यानि कि आप 5 लोगो के साथ यूट्यूब प्रीमियम को शेयर कर सकते है। जिसमे सदस्यों की उम्र 13+ होनी ही चाहिए। इसमें भी आपको 1 महीने का सब्सक्रिप्शन फ्री ट्रायल के रूप में मिल जाता है।
Family Plan | Price |
Every Month | 299 रुपए/महीना (1 Month Free Trial) |
3. Youtube Premium Student Plan
यूट्यूब ने Students के लिए भी स्पेशल प्लान निकाला है। जो कि केवल Students के लिए ही है। और इसका Monthly Subscription कीमत 89 रुपए है। इस प्लान को Use करने के लिए स्टूडेंट्स को प्रूफ के लिए अपनी Student Id जमा करनी होती है साथ ही स्टूडेंट का Yearly Verification भी होता है। इस प्लान में भी आपको 1 month का सब्सक्रिप्शन फ्री ट्रायल के लिए मिल जाता है।
Student Plan | Price |
Every Month | 89 रुपए/महीना (1 Month Free) |
इसे भी पढ़ें : यूट्यूब में Sponsorship कब और कितने सब्सक्राइबर पर मिलता है
Youtube Premium किन-किन देशों / क्षेत्रों में Available हैं ?
अभी वर्तमान में यूट्यूब प्रीमियम सभी देशों / क्षेत्रों में Available नहीं है। जिन देशों / क्षेत्रों में यूटयूब प्रीमियम Available है उन देशों की सूची जानने के लिए यहां click करे।
अगर आप यूट्यूब प्रीमियम की सदस्यता लेना चाहते है तो आपको यूट्यूब प्रीमियम Available देशों में से किसी भी एक देश / क्षेत्र में होना जरूरी है। यहां पर ध्यान इस बात का रखना है कि अगर आपने यूट्यूब प्रीमियम की सदस्यता ले रखा है और बाद में ऐसे देश में चले जाते है जहा यूट्यूब प्रीमियम Available नही है।
तो ऐसे में आप ऑफलाइन देखने के लिए वीडियो डाउनलोड नही कर पाएंगे। साथ ही आपको विज्ञापन दिखने भी शुरू हो जाएंगे। और अपना स्थान बदलने से पहले जितने भी ऑफलाइन वीडियो डाउनलोड किए है वह सिर्फ 30 दिनों के लिए ही Save रहेगा।
इसे भी पढ़ें : यूटयूब वीडियो के लिए आकर्षक और प्रोफेशनल थंबनेल बनाए इन Apps का इस्तेमाल करके
Conclusion
इस आर्टिकल में हमने आपको Youtube Premium Subscription के बारे में विस्तार से बताया है। आशा करता हूं यूट्यूब के प्रीमियम प्लान की आपको पूरी जानकारी प्राप्त हो गई होगी। अगर इस आर्टिकल से संबंधित आपका कोई सवाल है तो हमें नीचे Comment Box में कमेंट करके पूछ सकते है।
सोशल मीडिया प्लेटफार्म में इस आर्टिकल को शेयर जरूर करिएगा। जिससे जरूरतमंद लोगों तक यह आर्टिकल पहुंच सके। और उन्हें भी इसकी जानकारी हो सके। इसी तरह यूट्यूब से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारी हम आपके लिए लाते रहेंगे इसलिए आप हमारे ब्लॉग साइट के साथ बने रहिए।
FAQ’s : Youtube Premium से जुड़े सवाल
1. युटुब प्रीमियम लेने से क्या होता है?
यूट्यूब प्रीमियम की सदस्यता लेने पर आप यूट्यूब पर बिना विज्ञापन के वीडियो देख सकते है। वीडियो को बिना इंटरनेट के ऑफलाइन देखने के लिए डाउनलोड कर सकते है। मोबाइल में अन्य ऐप का इस्तेमाल करते समय बैकग्राउंड में वीडियो चला सकते है। इसके अलावा 100 मिलियन से भी ज्यादा गाने बिना विज्ञापन के ऑफलाइन देखने की सुविधा मिल जाती है।
2. क्या यूट्यूब सब्सक्रिप्शन फ्री है?
नही, यूट्यूब प्रीमियम की सदस्यता लेने पर आप Monthly Subscription Plan में 2 महीने फ्री और Family Plan एवम Student Plan में 1 महीने फ्री यूज कर पाएंगे। उसके बाद हर महीने प्लान के अनुसार चार्ज देना पड़ेगा।
3. यूट्यूब प्रीमियम में कितने सदस्य जोड़े जा सकते हैं?
यूट्यूब प्रीमियम की सदस्यता आप अपने परिवार में अधिकतम 5 अन्य सदस्यों के साथ शेयर कर सकते है।
4. Youtube Premium Kaise Kare
यूट्यूब को प्रीमियम बनाने के लिए आप यूट्यूब के किसी भी प्लान को सेलेक्ट कर सकते है। और जब आपके द्वारा पेमेंट सक्सेसफुल हो जायेगा तब आप यूट्यूब के मेंबर बन जाओगे। और यूट्यूब पर इसके कई फीचर्स का फायदा उठा पाओगे।