Youtube Play Button Kab Milta Hai और इसके लिए कैसे Apply करें ?

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

यूट्यूब प्ले बटन, क्रिएटर्स को सम्मानित करने के लिए यूट्यूब द्वारा दिया जाने वाला अवार्ड है। अगर आप एक यूट्यूब क्रिएटर है तो आज का ये आर्टिकल आपके लिए बहुत ही इंपोर्टेंट होने वाला है क्योंकि यहां हम आपको बताने वाले है कि Youtube Play Button Kab Milta Hai और इसे प्राप्त करने के लिए कैसे अप्लाई करना होगा।

यूट्यूब प्ले बटन जिसकी चाह हर यूट्यूब क्रिएटर्स को होती है। इसे पाने के लिए क्रिएटर यूट्यूब पर काफी मेहनत भी करते है। पर सवाल ये है कि आखिर ये अवार्ड मिलता कब है और इसके लिए क्या करना पड़ता है।

इन्ही सब चीज़ों की जानकारी इस आर्टिकल में आपको मिलने वाली है जिसमे आप जान सकेंगे Youtube Creators Award क्या है , यूट्यूब अवार्ड्स कितने प्रकार के होते है , इसे पाने के लिए किन किन जरूरी शर्तो को पूरा करना होता है साथ ही Youtube Play Button प्राप्त करने के लिए Apply कैसे किया जाता है।

यूट्यूब अवार्ड्स से संबंधित पूरी जानकारी जानने के लिए इस आर्टिकल को पूरा अंत तक जरूर पढ़े। जिससे आपका कोई Doubt ना रह जाए। तो चलिए पहले जान लेते है यूट्यूब क्रिएटर्स अवार्ड होता क्या है?

इसे भी पढ़ें : यूटयूब में 500 सब्सक्राइबर पूरे होने पर क्या क्या मिलता है, देखिए पूरी लिस्ट

Table of Contents

Youtube Creators Award क्या है | What Is Youtube Play Button

यह यूट्यूब के द्वारा क्रिएटर्स को दिया जाने वाला Award हैं। यह अवार्ड उन क्रिएटर्स को दिया जाता है जो अपने चैनल की Performance बढ़ाने और यूट्यूब के Community को बेहतर बनाने में लगातार कोशिशें कर रहे है। इस अवार्ड को Youtube Play Buttons या Youtube Plaques के नाम से भी जाना जाता है।

यूट्यूब के पास Creators Award की एक श्रृंखला है जिसे यूट्यूब अपने क्रिएटर्स को अलग-अलग Milestone Achieve करने पर अलग-अलग अवार्ड देता है। जिसका उद्देश्य लोकप्रिय चैनलों की पहचान करना तथा क्रिएटर्स को अवार्ड से सम्मानित करना है।

यूट्यूब प्ले बटन देने की शुरुआत वर्ष 2010 से हुई। उस समय क्रिएटर को केवल सिल्वर प्ले बटन और गोल्ड प्ले बटन ही दिए जाते थे। लेकिन आज के समय में 5 तरह के अवार्ड यूट्यूब द्वारा दिए जाते है।

इसे भी पढ़े : यूट्यूब वीडियो के लिए Attractive Thumbnail Kaise Banaye सिर्फ 5 मिनट में

Types Of Youtube Play Button – यूट्यूब अवार्ड्स के प्रकार

यह Award बेसिकली चैनल के सब्सक्राइबर पर आधारित होते है। यानि की अलग-अलग सब्सक्राइबर पर अलग-अलग यूट्यूब अवार्ड दिए जाते है। Youtube Creators Award पांच प्रकार के होते है। Youtube Play Button List नीचे दिया गया है जिन्हे हम एक-एक करके विस्तार पूर्वक जानेंगे।

  1. Silver Play Button
  2. Gold Play Button
  3. Diamond Play Button
  4. Custom Play Button
  5. Red Diamond Play Button

1. Silver Play Button

Youtube Play Button Kab Milta Hai
Silver Play Button

यूट्यूब के द्वारा Creators को दिए जाने वाले पहले अवार्ड का नाम Silver Play Button हैं। इस Play Button को पाने के लिए यूट्यूब क्रिएटर को अपने चैनल में 100000 (1 लाख ) सब्सक्राइबर पूरे करने होते है। जब क्रिएटर 100000 सब्सक्राइबर पूरा कर लेता है तो वह Silver Play Button पाने के लिए Eligible हो जाता है।

इसे भी पढ़ें : यूट्यूब पर 1 दिन में कितना वीडियो अपलोड करना चाहिए?

Note :- Play Button को प्राप्त करने के लिए सिर्फ सब्सक्राइबर पूरे करना ही काफी नहीं है। बल्कि Creators को इस बात का भी ध्यान रखना होगा कि चैनल पर किसी भी प्रकार की Strike ना हो और क्रिएटर्स द्वारा Community Guidelines का पालन भी किया गया हो।

2. Gold play button

Youtube Play Button Kab Milta Hai
Gold Play Button

Gold Play Button, Silver Play Button के बाद दिया जाने वाला अवार्ड है। इसे पाने के लिए क्रिएटर को अपने चैनल में 1 Million Subscribers पूरे करने होते है। जब क्रिएटर 1000000 सब्सक्राइबर पूरे कर लेता है तो वह Gold Play Button पाने के योग्य हो जाता है।

3. Diamond play button

Youtube Play Button Kab Milta Hai
Diamond Play Button

इस अवार्ड को पाने के लिए क्रिएटर को अपने चैनल में 1 करोड़ सब्सक्राइबर पूरे करने होते है। बहुत से भारतीय यूट्यूब क्रिएटर ऐसे है जिन्होंने 1 करोड़ सब्सक्राइबर का आंकड़ा पार कर लिया है। और उन्हें Diamond Play Button भी मिल चुका है। डायमंड प्ले बटन , गोल्ड प्ले बटन के बाद दिया जाने वाला अवार्ड है।

4. Rubi or Custom play button

Youtube Play Button Kab Milta Hai
Rubi Play Button

कस्टम प्ले बटन को रूबी प्ले बटन के नाम से भी जाना जाता है। जो यूट्यूबर्स अपने चैनल में 5 करोड़ सब्सक्राइबर को पूरा कर लेते है उन्हे Custom Play Button अवार्ड यूट्यूब द्वारा मिलता है। इस अवार्ड को पाने वाले में इंडियन यूट्यूब चैनल T-Series भी शामिल है।

इसे भी पढ़ें : यूट्यूब चैनल में सब्सक्राइबर कैसे बढ़ाएं, जानिए 16 बेहतरीन तरीके

कस्टम प्ले बटन की खासियत यह है कि जो भी क्रिएटर 5 करोड़ सब्सक्राइबर को पूरा कर लेते है उन्हे यह अवार्ड अपने चैनल के Logo के Shape में बनकर मिलता है। इसलिए इस Play Button का नाम ” Custom Play Button ” रखा गया है।

5. Red diamond play button

Youtube Play Button Kab Milta Hai
Red Diamond Play Button

यह अवार्ड यूट्यूब द्वारा दिया जाने वाला सबसे बड़ा अवार्ड है। यह अवार्ड उन क्रिएटर को दिए जाते है जो अपने चैनल में 100000000 ( 10 करोड़ ) सब्सक्राइबर के Target को पूरा कर लेते हैं।

अब तक पूरी दुनिया में 4 ही ऐसे यूट्यूब चैनल है जिन्हे Red Diamond Play Button अवार्ड मिल चुका है। जिनमे से 2 भारतीय यूट्यूब चैनल है जिन्हे यह अवार्ड मिला है।

  1. T-Series ( Indian Youtube Channel )
  2. SET India ( Indian Youtube Channel )
  3. MrBeast
  4. Cocomelon
  5. PewDiePie
  6. Kids Diana Show
  7. Like Nastya
  8. Zee Music Company

इसे भी पढ़ें : नए यूट्यूब चैनल को Grow कैसे करें? जानिए 9 महत्वपूर्ण तथ्य

Youtube Creators Award Eligibility – यूट्यूब क्रिएटर अवार्ड पाने के लिए जरूरी शर्ते

Youtube Play Button Eligibility : यूट्यूब अवार्ड पाने के लिए जरूरी है कि क्रिएटर , यूटयूब की सभी शर्ते और नीतियों का पालन करे। तभी वे इन अवार्ड्स को पाने के लिए Eligible होंगे। तो चलिए जान लेते है कौन-कौन सी शर्ते है जिन्हे पूरा करना क्रिएटर्स के लिए आवश्यक होता है।

  • अवार्ड को पाने के लिए अपने चैनल में यूट्यूब द्वारा निर्धारित सदस्यों की संख्या ( Subscribers ) पूरी होनी चाहिए। यानि कि अलग-अलग अवार्ड पाने के लिए अलग-अलग सब्सक्राइबर की संख्या चैनल में पूरा होना आवश्यक है जिसकी चर्चा हम कर चुके है।
  • पिछले 365 दिनों में आपके चैनल द्वारा Youtube Community Guidelines का उल्लंघन ना किया गया हो।
  • चैनल यूट्यूब के सेवा की शर्तो का पालन करता हो
  • चैनल में किसी भी प्रकार का ऐसा Content ना हो। जिसमे धोखाधड़ी , स्पैम या भ्रामक जैसी चीजें हो।
  • आपका यूट्यूब चैनल चालू अवस्था में होना चाहिए तथा पिछले 6 महीनो में कोई ना कोई वीडियो Upload किया होना चाहिए।
  • आपको Youtube Partner Program से निलंबित ना किया गया हो।
  • चैनल किसी ऐसे खाते से नहीं जुड़ा होना चाहिए जिसे बंद कर दिया गया हो।
  • आपके चैनल में खुद की बनाई हुई Original Content होनी चाहिए। और किसी दूसरे क्रिएटर के Copyright Content को अपने चैनल में अपलोड ना किया गया हो।
  • क्रिएटर को अपने चैनल में डेली एक्टिव रहना होगा और रोजाना वीडियो अपलोड भी करते रहना होगा।

इसे भी पढ़ें : Youtube Join Button Kaise Enable Kare – ज्वॉइन बटन कैसे लगाए

Note :- आपको बता दें कि यूट्यूब क्रिएटर अवार्ड पाने के लिए चैनल का मोनेटाइज होना जरूरी नहीं है। अगर आपका चैनल मोनेटाइज नहीं है और अवार्ड पाने की क्राइटेरिया को पूरा कर लिया है तो आप प्ले बटन के लिए अप्लाई कर सकते है।

अवार्ड देने से पहले यूट्यूब क्रिएटर के चैनल की समीक्षा करता है और जांच करता है कि चैनल यूट्यूब की जरूरी शर्तो को पूरा करता है या नहीं। इसी आधार पर Youtube तय करता है किस क्रिएटर को अवार्ड देना चाहिए और किसे नहीं।

अवार्ड पाने से संबंधित नीतियों का उल्लंघन

यदि आप अवार्ड पाने से संबंधित नीतियों का उल्लंघन करते है। तो आप पर यूट्यूब अनुशासन से जुड़ी कार्रवाई की जा सकती है। यूट्यूब द्वारा प्राप्त अवार्ड केवल पर्सनल उपयोग के लिए होता है। इस अवार्ड को आप अपने चैनल के टीम सदस्यों के अलावा किसी अन्य व्यक्ति को बेच या दे नही सकते है। अगर आप इन नीतियों का उल्लंघन करते है तो आप पर निम्न कार्रवाई की जा सकती है।

  • अवार्ड को वापस लिया जा सकता है।
  • भविष्य में अवार्ड पाने के लिए Eligible नहीं हो सकेंगे।
  • आपके यूट्यूब चैनल और गूगल खाते को हमेशा के लिए बंद भी किया जा सकता है।

इसे भी पढ़ें : वीडियो बनाने के लिए अपने कैटेगरी से रिलेटेड Youtube Trending Topic कैसे ढूंढे?

Youtube Play Button के लिए Apply कैसे करे ?

अगर आपके चैनल पर अवार्ड पाने के लिए निर्धारित सब्सक्राइबर पूरे हो चुके है। और आप Award के लिए Apply करना चाहते हैं तो यह पर मैं आपको अप्लाई करने के Step By Step Process बताऊंगा। जिसे Follow करके आप Youtube Play Button के लिए अप्लाई कर सकेंगे तो चलिए जानते है Youtube Play Button Kaise Milta Hai.

पहले आपको Chrome Browser में जाकर Youtube को ओपन करना होगा फिर ऊपर Right Side में प्रोफाइल आइकन दिखाई देगा उस पर Click करना है। इसके बाद Youtube Studio को सलेक्ट कर लेना है। अब यहां पर आपके सामने यूट्यूब स्टूडियो का Dashboard Open हो जायेगा।

अगर आपके निर्धारित सब्सक्राइबर पूरे हो चुके है तो यूट्यूब स्टूडियो के Dashboard में सबसे ऊपर की ओर Redemption Code नजर आएगा। यदि डैशबोर्ड में Redemption Code नजर नहीं आ रहा है या आपके चैनल में सब्सक्राइबर पूरे हुए 2-3 दिन ही हुए है तो ऐसे में आपको 15 से 20 दिन का इंतजार करना होगा। इतने दिनो के भीतर आपको Redemption Code नजर आ जायेगा।

यदि 15 से 20 दिन के गुजर जाने के बाद भी डैशबोर्ड में Redeem Code दिखाई नही दे तो आपको यूट्यूब को Email करके बताना होगा कि आपने निर्धारित सब्सक्राइबर को अपने चैनल में पूरा कर लिया है पर आपको अभी तक Redeem Code नही मिला है।

इसे भी पढ़ें : यूट्यूब में डेली वीडियो डालने से क्या होता है?

जब आपको यूट्यूब स्टूडियो के Dashboard में Redeem Code दिखने लग जाए तो Right Side में Claim Now का Option दिखाई देगा इस पर क्लिक कर लेना है। क्लिक करने के बाद अपने अकाउंट को दोबारा से Login करने का पेज आ जायेगा आपको अपना ID और Password डालकर लॉगिन कर लेना है। अब आपके सामने एक पेज ओपन हो जायेगा जिसमे Allow पर क्लिक कर देना है।

इसके बाद आप societyawards.com/youtubeawards साइट पर Redirect हो जायेंगे और यहां पर एक नया पेज Open हो जायेगा जिसमे अपना Redemption Code को इंटर करना है। Redemption Code को इंटर करने के लिए यूट्यूब स्टूडियो डैशबोर्ड में दिए हुए कोड को Copy करके या आपको इससे संबंधित Email भी प्राप्त हुआ होगा इसमें भी कोड दिया हुआ होगा।

दोनो में से किसी भी एक जगह से Code को कॉपी करके Enter Your Redemption Code में पेस्ट कर देना है। फिर I’m not a robot कैपचा पर टिक करके Verify करेंगे और I agree to the terms and conditions of use पर टिक करके Continue पर क्लिक कर देना है।

अब आपके सामने Youtube Channel Name का एक पेज खुलकर आएगा इसमें आपको वह नाम लिखना है जो आप Play Button में लिखवाना चाहते है ज्यादातर तो चैनल का नाम ही लिखा जाता है उसके बाद Continue पर क्लिक कर देना है।

जैसे ही Continue पर क्लिक करेंगे तो Enter Your Shipping Address का पेज ओपन हो जायेगा। यहां पर उस Address को लिखना होगा जिस Address पर Youtube Award पाना चाहते है इसमें इस बात का ध्यान रखना होगा कि इसमें वही Address डालना है जो Adsense Apply करते समय डाले थे। यहां पर आपको निम्न जानकारी भरने को कहा जायेगा।

इसे भी पढ़ें : यूट्यूब पर अपलोड वीडियो को एडिट कैसे करें?

  • Country – अपने Country को सलेक्ट कर लेना है। जिस Country में आप रहते है।
  • First Name – यहां पर अपना पहला नाम लिखना है।
  • Last Name – नाम के बाद अपना सरनेम डाले।
  • Company – अगर आपकी कोई कंपनी हो तो नाम लिखे अन्यथा अपने यूट्यूब चैनल का नाम लिख दे।
  • Address – Adsense Apply करते समय जिस एड्रेस को दिए थे वही एड्रेस डालना है।
  • City – अपने शहर का नाम लिखे।
  • State/Province – अपने राज्य का नाम लिखे।
  • Zip/Postal code – आपको अपने एरिया का पोस्टल कोड डालना है।
  • Mobile number – अपना मोबाइल नंबर डाले जो चालू अवस्था में हो। ताकि कुरियर सर्विस को आप तक पहुंचने में आसानी हो सके।
  • PAN Card – यहां पर अपने PAN Card का नंबर डाले।
  • Adhar Card – अपने आधार कार्ड का नंबर डाले।

इन सभी जानकारी को सही तरीके से भर लेने के बाद Continue पर क्लिक कर देना है जिसके बाद आपके सामने Confirm Your Order का पेज खुल जायेगा। अपने भरे हुए सारे डिटेल को एक बार अच्छे से चेक करके Confirm My Order पर क्लिक कर देना है।

Youtube Play Button Order करने के बाद कुरियर सर्विस द्वारा 2 से 3 सप्ताह में आप तक पहुंच जाएगा।

इसे भी पढ़ें : Youtube Se Kaise Paise Kamaye : यूटयूब से पैसे कमाने के बेहतरीन तरीके

यूट्यूब अवार्ड की Shipping और Delivery से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारी

Youtube Creators Award आपके पास सही समय पर पहुंच सके इसके लिए निम्न बातों का ध्यान रखना जरूरी है।

  • Youtube creators award को रिडीम करते समय अगर आप भारत या ब्राजील में रहते है तो आपसे PAN Card या अन्य महत्वपूर्ण डॉक्यूमेंट्स की जानकारी मांगी जाएगी । जो आपके देश/इलाके में मौजूद Custom Office के लिए इस जानकारी को जानना जरूरी है।
  • यूट्यूब द्वारा अवार्ड भेजे जाने पर आपको अपने अवार्ड की Tracking करने के लिए एक ट्रैकिंग नंबर दिया जाएगा जो शिपिंग कंपनी के द्वारा ईमेल के माध्यम से आपको भेजा जाएगा।
  • आपका अवार्ड जिस डिलीवरी कंपनी द्वारा भेजी जाएगी उनके द्वारा मांगे गए डॉक्यूमेंट को देना आपकी जिम्मेदारी बनती है। ऐसा करने से ही आपके अवार्ड की कस्टम जांच पूरी हो सकेगी। और अवार्ड आप तक पहुंचाया जा सकेगा।
  • शिपिंग की जानकारी सबमिट करने के समय अपना पूरा नाम जरूर लिखे क्योंकि जब आपको अवार्ड Pick करने कस्टम या डिलीवरी ऑफिस जाना पड़ जाए तो इससे आपकी हेल्प हो सकेगी।
  • अगर आप डिलीवरी कंपनी से संपर्क नही करते है तो ऐसी स्थिति में आपका अवार्ड वापस भी जा सकता है या आप अवार्ड को खो सकते है। वापस जाने की स्थिति में आपको इसके बदले में दूसरा अवार्ड खरीदना पड़ सकता है।

इसे भी पढ़ें : केवल 5 मिनट में Youtube SEO Kaise Kare, जानिए SEO Tips

शिपिंग से जुड़ी किसी भी समस्या या जानकारी के लिए youtubecreator@societyawards.com पर संपर्क कर सकते है।

Conclusion

उम्मीद करता हूं आपको यह जानकारी पसंद आया होगा। इस आर्टिकल में हमने Youtube Play Button Kab Milta Hai और उससे जुड़े सभी पॉइंट्स को कवर करने का कोशिश किया है ताकि आपको एक ही जगह पर इससे जुड़ी सारी जानकारी प्राप्त हो सके।

अगर यह आर्टिकल आपको पसंद आया हो तो कृपया इसे सोशल मीडिया प्लेटफार्म में शेयर जरूर करे। यदि आपका यूट्यूब क्रिएटर्स अवार्ड से संबंधित कोई सवाल है या हमे कोई सुझाव देना चाहते है तो Comment Box में कमेंट करके हमें जरूर बता सकते है।

इसे भी पढ़ें : Trending Youtube Channel Ideas : विडियो बनाओ और पैसे कमाओ

FAQ’s – Youtube Play Button Kab Milta Hai

1. यूट्यूब पर अवार्ड कैसे मिलता है ?

Ans : जब आपके चैनल में यूट्यूब द्वारा निर्धारित सब्सक्राइबर पूरे हो जाते है तो यूट्यूब अवार्ड के लिए अप्लाई कर सकते है और अलग-अलग अवार्ड पाने के लिए सब्सक्राइबर की संख्या अलग-अलग होती है। आपको इस बात का भी ध्यान रखना है कि चैनल में किसी भी प्रकार का स्ट्राइक ना हो और आपके चैनल द्वारा यूट्यूब के सभी सेवा की शर्ते और नीतियों का पालन किया गया हो।

2. सबसे अच्छा यूट्यूब प्ले बटन कौन सा है ?

Ans : सभी यूट्यूब प्ले बटन अच्छे होते है। हर अलग-अलग प्ले बटन चैनल के पॉपुलैरिटी को दर्शाता है। चैनल में जैसे जैसे सब्सक्राइबर बढ़ते जाते है। यूट्यूब द्वारा मिलने वाले अवार्ड का स्तर भी बढ़ता जाता है।

3. यूट्यूब सिल्वर बटन कब देता है ?

Ans : जब आप अपने यूट्यूब चैनल में 1 लाख सब्सक्राइबर का टारगेट पूरा कर लेते है तब यूट्यूब सिल्वर प्ले बटन के लिए अप्लाई कर सकते है।

4. मैंने अवॉर्ड पाने के लिए सदस्यों की तय संख्या का एक पड़ाव पूरा कर लिया है. मुझे क्रिएटर अवॉर्ड की सूचना क्यों नहीं मिली ?

Ans : इसका कारण यह हो सकता है कि यूट्यूब आपके चैनल की समीक्षा कर रहा हो और यह जांच रहा हो कि आपका चैनल क्रिएटर अवार्ड पाने के जरूरी शर्तो को पूरा करता है या नही। इस काम के लिए यूट्यूब को लगभग 10 दिन का समय लग जाता है।

समीक्षा करने पर चैनल में सब कुछ ठीक ठाक मिल जाता है तो यूट्यूब रिडीम कोड की सूचना ईमेल और यूट्यूब स्टूडियो के डैशबोर्ड में बैनर के रूप में इसकी सूचना देगा।

5. क्या मुनाफ़े के लिए, अपना अवॉर्ड बेचा या नीलाम किया जा सकता है ?

Ans : नही , यूट्यूब अवार्ड केवल पर्सनल इस्तेमाल के लिए होता है। इसे अपने चैनल के टीम सदस्यों के अलावा किसी अन्य व्यक्ति को बेचा या नीलाम नही किया जा सकता है। ऐसा करने पर यूट्यूब आप पर कार्रवाई कर सकता है जैसे –
1. अवार्ड को आपसे वापस ले सकता है।
2. भविष्य में अवार्ड पाने के लिए अयोग्य किया जा सकता है।
3. आपके यूट्यूब चैनल और गूगल खाते को हमेशा के लिए बंद किया जा सकता है।

6. यूट्यूब प्ले बटन कितने सब्सक्राइबर पर मिलता है?

Ans : यूट्यूब प्ले बटन पाने के लिए चैनल पर मिनिमम 1 लाख सब्सक्राइबर होना ही चाहिए।

7. 1000 सब्सक्राइबर पर कौन सा प्ले बटन मिलता है?

Ans : 1000 सब्सक्राइबर होने पर कोई भी प्ले बटन नही मिलता है। लेकिन 1000 सब्सक्राइबर और 4000 घंटे का वॉच टाइम पूरा करने पर आप अपने चैनल को मोनेटाइज करा सकते है।

8. डायमंड प्ले बटन कितने सब्सक्राइबर पर मिलता है?

Ans : चैनल पर 10 Million सब्सक्राइबर होने पर डायमंड प्ले बटन मिलता है।

9. Gold प्ले बटन कितने सब्सक्राइबर पर मिलता है?

Ans : जब चैनल पर 1 Million सब्सक्राइबर हो जाते है उसके बाद गोल्ड प्ले बटन के लिए अप्लाई कर सकते है।

1Shares

4 thoughts on “Youtube Play Button Kab Milta Hai और इसके लिए कैसे Apply करें ?”

Leave a Comment

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now