अगर आप एक यूट्यूबर है तो आज का ये आर्टिकल आपके लिए बहुत मायने रखता है। क्योंकि आज हम आपको बताने वाले है कि Youtube Par Views Kaise Badhaye.
साथ ही हम उन कारणों को भी जानेंगे कि यूट्यूब पर व्यूज क्यों नही आते है। ताकि आप उन गलतियों को करने से बच सके। यूट्यूब पर चैनल बनाना तो काफी आसान है लेकिन अपने विडियोज पर Views कैसे लाना है ज्यादातर नए यूट्यूबर को पता नही होता है।
वीडियो पर व्यूज नही आने के कारण उन्हे लगने लगता है कि उनका सारा मेहनत बेकार हो गया। जिसके चलते वे यूट्यूब पर वीडियो बनाना और अपलोड करना छोड़ देते है। पर ये करना इसका हल नहीं है। सफलता 1 दिन में नही मिलती है दोस्तो, लेकिन हां 1 दिन सफलता जरूर मिलती है।
इसलिए अगर आपके वीडियो पर भी कम व्यूज की समस्या आ रही है ऐसे में आपको हताश बिलकुल भी नहीं होना है। और सही दिशा में कड़ी मेहनत करना है। यहां पर हम उन सभी तरीको को बताएंगे जिसको बड़े-बड़े यूट्यूबर अपने वीडियो में व्यूज लाने के लिए इस्तेमाल करते है।
इन तरीको से आप भी अपने वीडियो पर व्यूज ला सकते है तो आइए YouTube Video Par Views Kaise Badhaye इसके बारे में जानते है।
इसे भी पढ़ें : Public, Unlisted, Private, Scheduled, Youtube वीडियो में क्या अंतर होता है?
यूट्यूब वीडियो में व्यूज क्यों नही आते हैं?
आप अपने यूट्यूब चैनल पर वीडियो डाल रहे है लेकिन वीडियो पर व्यूज नही आ रहे है। इसके निम्न कारण हो सकते है आइए जानते है।
- यदि कंटेंट ऑडियंस के लिए यूजफुल, इंटरेस्टिंग और उन्हें वैल्यू प्रदान नही करता है तब ऑडियंस वीडियो देखने में रुचि नहीं लेंगे। जिससे वीडियो पर व्यूज नही आता है।
- यदि वीडियो का टाइटल, टैग और डिस्क्रिप्शन ऑप्टिमाइज्ड नही है ऐसे में वीडियो सर्च इंजन में दिखाई नहीं देगा। और जब वीडियो यूट्यूब पर दिखाई ही नही देगा तो उस पर व्यूज भी नही आयेंगे।
- Video को पब्लिश कर देने के बाद अलग अलग सोशल मीडिया प्लेटफार्म में प्रमोट भी करना चाहिए इससे नए यूजर तक आपकी वीडियो आसानी से पहुंचती है। कुछ लोग वीडियो को पब्लिश करने के बाद उसे प्रमोट नही करते है। जिसकी वजह से उनकी वीडियो पर व्यूज नही आते है।
- यदि वीडियो यूट्यूब की नीतियों का पालन नहीं करता है उस स्थिति में यूट्यूब वीडियो को डिलीट भी कर सकता है। या फिर वीडियो में व्यूज आने कम हो जायेंगे।
- यूट्यूब पर कुछ भी वीडियो बनाकर डाल देने से व्यूज नही मिलता है। इसलिए पहले आपको यूजर की पसंद को समझना होगा। उसके बाद उसी अनुसार वीडियो बनाए। यूजर की पसंद को समझने के लिए सोशल मीडिया, रिसर्च इत्यादि का प्रयोग करें।
- व्यूज नही मिलने का सबसे बड़ा कारण ये भी हो सकता है की आपने बिना कीवर्ड रिसर्च किए वीडियो बनाया हो। साथ ही टाइटल और डिस्क्रिप्शन में भी सही तरीके से कीवर्ड को नहीं डाला हो। आपको डिस्क्रिप्शन में #Tag का भी प्रयोग करना चाहिए ताकि वीडियो की विजिलिटी बढ़ सके।
- अगर वीडियो का थंबनेल अट्रैक्टिव नही होगा तब भी वीडियो पर व्यूज नही आने की समस्या बनी रहेगी। क्योंकि यूजर थंबनेल को देखकर ही डिसाइड कर लेते है उन्हे वीडियो देखना है या नहीं। इसलिए आकर्षक थंबनेल जरूर बनाए।
- वीडियो को डेली रेगुलरली बेस पर पब्लिश नही करने पर भी वीडियो पर व्यूज कम आते है। इसका समाधान यही है कि डेली कंसिस्टेंसी के साथ हाई क्वालिटी वीडियो पब्लिश करें।
इसे भी पढ़ें : Youtube Tags Kaise Lagaye : इन तरीको से खोजे वायरल Tags, वीडियो में आयेंगे मिलियन व्यूज
यूट्यूब पर व्यूज बढ़ाने के लिए क्या करें?
- वीडियो बनाने से पहले Keyword Research करें।
- कंटेंट में क्वालिटी होना चाहिए और वह किसी दूसरे का कॉपी नही होना चाहिए।
- जितना हो सके थंबनेल को आकर्षक और Eye Catchy बनाए।
- अपने यूट्यूब कैटेगरी से संबंधित ट्रेंडिंग टॉपिक पर वीडियो बनाकर अपलोड करिए।
- Video की लंबाई को जरूरत के अनुसार Optimize करिए।
- Video के टाइटल, डिस्क्रिप्शन और टैग को अच्छा और सही तरीके से लिखिए।
- वीडियो अपलोड करने का एक Fix Time बनाए।
- डेली Consistency के साथ कम से कम 1 वीडियो जरूर अपलोड करिए।
- चैनल में Playlist बनाए ताकि ऑडियंस को वीडियो खोजने के कोई परेशानी ना हो।
- Live Streaming Video भी जरूर बनाए।
- अपने सब्सक्राइबर के Comment का Reply अवश्य दें।
इसे भी पढ़ें : Youtube Naye Channel Ko Kab Promote Karta Hai
वीडियो में व्यूज कैसे बढ़ाएं ? Youtube Par Views Kaise Badhaye In Hindi
Youtube का अपना एल्गोरिथम है जिसके कई सारे रैंकिंग फैक्टर होते है। इन रैंकिंग फैक्टर को ध्यान में रखते हुए जब कोई क्रिएटर वीडियो बनाता है तब उस वीडियो के रैंक होने के चांस कई गुना बढ़ जाते है।
यूट्यूब पर मेहनत तो सभी क्रिएटर करते है लेकिन यूट्यूब में टॉप पोजिशन पर हर किसी का वीडियो नही आता है। इसका सबसे बड़ा कारण है वीडियो को सही तरीके से ऑप्टिमाइज नही करना। अगर आपने अपने वीडियो का SEO (Search Engine Optimization) सही तरीके से नहीं किया है।
तब आपका वीडियो सर्च रिजल्ट पर दिखाई नही देगा। और जब वीडियो दिखाई ही नहीं देगा तो उस पर व्यूज भी कैसे आयेगा। इसलिए वीडियो की रैंकिंग के लिए ऑप्टिमाइज करना अति आवश्यक होता है। ताकि वीडियो की विजिबिलिटी बढ़ सके। और उस पर व्यूज आए।
इसे भी पढ़ें : YouTube Par 4000 Hours Watch Time Kaise Complete Kare
1. Keyword Research
यूट्यूब चैनल के लिए कंटेंट बनाने से पहले प्रॉपर कीवर्ड रिसर्च करना बेहद जरूरी होता है। कीवर्ड रिसर्च से पता चलता है कि जिस टॉपिक पर हम कंटेंट बनाने जा रहे है उसे यूट्यूब पर खोजने के लिए लोग क्या-क्या लिखकर सर्च कर रहे है।
साथ ही जिस कीवर्ड को फोकस कीवर्ड के रूप में लेने वाले है उस पर कंपटीशन और वॉल्यूम कितना है। ऐसा करने पर आपको आइडिया लग जाता है कि कौन से कीवर्ड पर हमें काम करना चाहिए। कंटेंट बनाने के लिए हमें कम कंपटीशन वाले कीवर्ड का इस्तेमाल करना चाहिए।
ताकि उस कीवर्ड को जब कोई यूजर यूट्यूब पर सर्च करे तब हमारा वीडियो यूजर को आसानी से दिख सके और वीडियो पर व्यूज आ सके। कीवर्ड रिसर्च करने के लिए ऑनलाइन बहुत से Free और Paid टूल मौजूद है। जैसे- Google Keyword Planner, Semrush, Ahrefs, Ubersuggest आदि।
आप अपनी जरूरत के अनुसार किसी भी टूल का प्रयोग कीवर्ड रिसर्च करने के लिए कर सकते है। आप चाहो तो अपने Competitor का कीवर्ड भी अपने वीडियो में यूज कर सकते हो, लेकिन यूज करने से पहले वॉल्यूम और कीवर्ड डिफिकल्टी जरूर चेक कर ले।
इसे भी पढ़ें : 12 Best Youtube To Mp3 Converter 320 kbps-Free Tools
2. Quality Content
यूट्यूब पर सफल होने के लिए बेहतर क्वालिटी के कंटेंट का होना बहुत मायने रखता है। आज जितने भी सफल यूट्यूबर है वे अपने कंटेंट की वजह से ही है। वीडियो की क्वालिटी जितनी बेहतर होती है लोग उसे देखना उतना ही ज्यादा पसंद करते है।
यदि आप भी अपने विडियोज पर ज्यादा से ज्यादा व्यूज लाना चाहते है तो आपको भी अपने ऑडियंस के लिए हाई क्वालिटी, इनफॉर्मेटिव, वैल्यूएबल, एंगेजिंग, और एंटरटेनिंग वीडियो बनानी चाहिए। जो यूजर के समस्या का समाधान करता हो और उन्हें वैल्यू प्रदान करता हो।
यूजर जिस जानकारी को पाने के लिए आपके वीडियो पर आया है वह जानकारी उसे आपकी वीडियो में मिल जाए तो आपका यह वीडियो एक बेहतर क्वालिटी का वीडियो कहलाएगा। वीडियो के बीच-बीच में थोड़ा बहुत हसी-मजाक भी करे ताकि ऑडियंस को वीडियो में बोर महसूस ना हो। और वो आपके वीडियो को पूरा अंत तक देखे।
ऐसा करने पर आपके वीडियो का अच्छा इंप्रेशन पड़ेगा। जिससे यूट्यूब और ज्यादा लोगो के पास आपकी वीडियो को देखने के लिए सजेस्ट करेगा। इस तरह से आप अपने वीडियो पर ज्यादा से ज्यादा व्यूज प्राप्त कर सकेंगे।
इसे भी पढ़ें : Youtube Video Viral Kaise Kare | यूटयूब वीडियो वायरल कैसे करें
3. Attractive Thumbnail
थंबनेल वीडियो का वह इमेज होता है जो यूट्यूब वीडियो के ऊपर दिखाई देता है। यूट्यूब पर जब भी हम कोई वीडियो देखते है तो सबसे पहले हमें किसी भी वीडियो का थंबनेल ही दिखाई देता है। और उसके बाद हमारी नजर वीडियो के टाइटल पर पड़ती है।
वीडियो के थंबनेल को देखकर ही लोग डिसाइड कर लेते है कि उन्हें वीडियो देखना है या नही। अगर थंबनेल आकर्षक और क्लिकेबल होता है तब लोग उस पर क्लिक करके जरूर देखते है कि कंटेंट में क्या है। इसलिए आपको अपने वीडियो के थंबनेल को Attractive और Eye Catchy बनाने की पूरी कोशिश करनी चाहिए। लेकिन क्लिकबेट बिल्कुल भी ना करे।
एक अट्रैक्टिव थंबनेल ही वीडियो पर व्यूज बढ़ाने में मदद करता है। वही बेकार सा थंबनेल बना हो तो उस पर यूजर क्लिक नही करते है। थंबनेल बनाते समय कंटेंट से संबंधित इमेज, फ़ॉन्ट्स, और ग्राफिक्स का इस्तेमाल जरूर करना चाहिए इससे एक क्लिकेबल थंबनेल बनाने में आसानी होती है।
इससे वीडियो वायरल भी हो सकता है जो आपको ज्यादा व्यूज दिलाने में सहायक होगा। थंबनेल को ऑप्टिमाइज करना भी बहुत जरूरी होता है ताकि वह मोबाइल और पीसी दोनो में ही सही तरीके से दिख सके।
Canva, Pixellab, व Picsart मोबाइल ऐप की मदद से आप आकर्षक थंबनेल अपने वीडियो के लिए बना सकते है। अगर PC में बनाना चाहते है ऐसे में Adobe Photoshop Software का इस्तेमाल करना बेहतर विकल्प होगा।
थंबनेल बनाने में कुछ बातो का विशेष ध्यान रखना जरूरी होता है आइए जानते है।
- थंबनेल का रेजोल्यूशन 1280×720 होना चाहिए।
- थंबनेल 2 MB से ज्यादा बड़ा साइज में नहीं होना चाहिए।
- थंबनेल को 16:9 रेश्यो में बनाना चाहिए।
- थंबनेल को JPEG फॉर्मेट में ही बनाए।
इसे भी पढ़ें : Youtube Se Bank Account Kaise Jode – एडसेंस में बैंक अकाउंट कैसे ऐड करें
4. Trending Topic
अपने वीडियो पर व्यूज बढ़ाने के लिए ट्रेंडिंग टॉपिक पर वीडियो बनाना अच्छा विकल्प होता है। आपने अपना यूट्यूब चैनल जिस कैटेगरी पर भी बनाया हो उस कैटेगरी से संबंधित ट्रेंडिंग टॉपिक का पता लगाकर उस विषय पर वीडियो बनाए।
इससे वीडियो पर व्यूज तो बढ़ेंगे ही साथ साथ सब्सक्राइबर भी बढ़ेंगे। अब आप सोच रहे होंगे की ट्रेंडिंग टॉपिक का पता कैसे लगाएं तो ट्रेंडिंग टॉपिक के बारे में पता लगाने के लिए सोशल मीडिया या न्यूज़ चैनल का सहारा ले सकते हैं।
इसके अलावा Google Trends, Google News से भी ट्रेंडिंग टॉपिक के बारे में पता लगा सकते है। ध्यान रहे आपको अपने कैटेगरी के अंतर्गत ही ट्रेंडिंग टॉपिक पर वीडियो बनाना है। क्योंकि ट्रेंड में तो बहुत से टॉपिक होते है। किसी भी ट्रेंडिंग टॉपिक को उठाकर वीडियो नही बनाना है।
इससे यूजर एक्सपीरियंस खराब होगा। आज आपने किसी 1 टॉपिक पर वीडियो बनाया कल किसी और टॉपिक पर वीडियो बनाएंगे तो यूट्यूब चैनल का ग्रोथ जल्दी नहीं होगा। यूजर को अपने कैटेगरी के अंतर्गत कुछ नया सिखाने की कोशिश करें।
अगर आप ऐसा करते है तब वीडियो के वायरल होने के चांस भी बढ़ जाते है। जिससे आपका वीडियो ना सिर्फ यूट्यूब पर दिखेगा बल्कि गूगल डिस्कवर में भी आ सकता है। जहां से आप लाखो में व्यूज प्राप्त कर सकते हो।
इसे भी पढ़ें : Youtube Video Script कैसे लिखें – जानिए 5 आसान स्टेप्स
5. Video Length
यूट्यूब वीडियो बनाते समय यूजर और टॉपिक को ध्यान में रखते हुए वीडियो की लंबाई को रखे। क्योंकि ज्यादातर व्यूअर लंबे वीडियो को देखना पसंद नही करते है। ज्यादा लंबी वीडियो बनाने पर यूजर बोर महसूस करने लगते है साथ ही वीडियो को पूरा नहीं देखते है।
इससे इंप्रेशन और यूजर इंगेजमेंट दोनो ही खराब होते है। कई क्रिएटर ये सोचते है कि ज्यादा लंबी वीडियो बनाने से वॉच टाइम बढ़ेगा। साथ ही वीडियो पर ज्यादा ऐड चलने से ज्यादा कमाई होगी।
लेकिन अगर यूजर पूरा वीडियो देखेंगे ही नहीं ऐसे में यूट्यूब को लगेगा की आपका कंटेंट अच्छा नहीं है तभी यूजर इसे पूरा नहीं देख रहे है। इससे वीडियो की रैंकिंग डाउन होगी और व्यूज भी आने कम हो जायेंगे। इसलिए अपनी वीडियो को अधिकतम 10 से 15 मिनट का ही बनाए।
ताकि यूजर को बोर ना लगे। और वह वीडियो को पूरा देखें। आपके वीडियो को लोग पूरा देखें इसके लिए कंटेंट में भी दम होना चाहिए इसलिए कंटेंट में क्वालिटी जरूर रखे। अगर आपको लगता है किसी टॉपिक को बताने में 1 से 2 घंटे का समय लग सकता है।
तो उसका पार्ट वाइज वीडियो बनाकर अपलोड करें। इससे आपका समय तो बचेगा ही साथ ही यूजर भी वीडियो पूरा देखेंगे। जो यूट्यूब को पॉजिटिव सिग्नल भेजेगा। ऐसे में यूट्यूब आपकी वीडियो को ज्यादा से ज्यादा लोगो के पास सजेस्ट करेगा। जिससे आपके वीडियो में व्यूज बढ़ाने लगेंगे।
इसे भी पढ़ें : वीडियो बनाने के लिए अपने कैटेगरी से रिलेटेड Youtube Trending Topic कैसे ढूंढे?
6. Title, Tag & Discription
वीडियो की सर्च इंजन में विजिबिलिटी बढ़ाने के लिए वीडियो को ऑप्टिमाइज करना जरूरी होता है। आप जितनी अच्छी तरह से वीडियो की SEO (Search Engine Optimization) करेंगे उतना ही ज्यादा आपका वीडियो लोग आसानी से सर्च कर पाएंगे। वीडियो की सर्च इंजन में रैंकिंग बढ़ेगी जिससे वीडियो का CTR (Click Through Rate) बढ़ेगा।
यानिकि वीडियो पर व्यूज आयेंगे। वीडियो के SEO पार्ट में Title, Discription, Tag और Thumbnail शामिल होते है। थंबनेल को ऑप्टिमाइज कैसे करना है इसके बारे में हमने आपको पहले ही बता दिया है। अब हम जानेंगे की टाइटल, टैग और डिस्क्रिप्शन को कैसे ऑप्टिमाइज करना है तो आइए जानते है।
Title : वीडियो के टाइटल में अपने फोकस कीवर्ड को जरूर शामिल करें जिस कीवर्ड के लिए आप अपने वीडियो को सर्च इंजन में रैंक करवाना चाहते है। इसके अलावा टाइटल को अट्रैक्टिव और क्लिकेबल बनाना होगा ताकि कोई भी यूजर पढ़े तो वो वीडियो पर क्लिक करने से अपने आप को रोक ना पाए। वीडियो का टाइटल कंटेंट से ही रिलेटेड होना चाहिए।
Discription : डिस्क्रिप्शन में आपको अपने वीडियो के बारे में शॉर्ट में बताना होता है कि इस वीडियो में आप क्या बताने जा रहे है। और वह जानकारी यूजर के लिए कितना मायने रखता है। वीडियो का फोकस कीवर्ड और इसी टॉपिक से संबंधित अन्य कीवर्ड का प्रयोग डिस्क्रिप्शन में करें।
इससे वीडियो की विजिबिलिटी और रैंकिंग बढ़ने में मदद मिलती है। जिससे वीडियो पर ज्यादा व्यूज प्राप्त होते है। आप अपनी अन्य वीडियो का लिंक भी डिस्क्रिप्शन में जरूर डाले। ताकि यूजर एक वीडियो को देखने के बाद दूसरी वीडियो को भी देखें।
Tags : वीडियो के डिस्क्रिप्शन में कंटेंट से संबंधित 10 से 15 #टैग का इस्तेमाल करें इससे चैनल को जल्दी बूस्ट मिलता है। और आपकी वीडियो यूट्यूब में रैंक करती है। मान लिया जाए की आप अपने चैनल में Youtube Video Par View Kaise Badhaye इस टॉपिक को बता रहे है तो उसके लिए टैग का इस्तेमाल कैसे करना है आइए देखते है। आप अपने टॉपिक से संबंधित ही Tag लगाए। यहां सिर्फ उदाहरण के लिए बताया जा रहा है।
- #youtubevideoparviewkaisebadhaye
- #viewskaisebadhaye
इसे भी पढ़ें : यूट्यूब दे रहा है 2 महीने फ्री Youtube Premium Subscription, जानिए फीचर्स, फायदे और इसके बेस्ट प्लान
7. Video Uploading Time
वीडियो की रिच बढ़ाना चाहते है तो वीडियो को अपलोड करने का एक Fix Time रखे। और उसी समय पर हमेशा वीडियो अपलोड करें। इससे फायदा ये होता है कि जब आप कोई नई वीडियो यूट्यूब चैनल पर अपलोड करते है तो सब्सक्राइबर समय से पहले ही आपके चैनल पर पहुंच जाता है वीडियो देखने के लिए।
फिर भले ही वीडियो का नोटिफिकेशन सब्सक्राइबर के पास गया हो या ना गया हो। वो वीडियो को देखने के लिए एक्साइटेड रहता है। इस तरह वीडियो का वॉच टाइम और व्यूज बढ़ता है। वीडियो को ज्यादा समय तक देखे जाने पर यूट्यूब का एल्गोरिथम खुद ही आपकी वीडियो को प्रमोट करता है।
वीडियो को अपलोड करने के लिए अच्छा समय कौन सा रहेगा इसे जानने के लिए अपने यूट्यूब एनालिटिक्स में जाकर देखे कि सब्सक्राइबर किस समय यूट्यूब पर ज्यादा एक्टिव रहते है या फिर आपकी वीडियो को ज्यादा देखते है।
अगर सुबह के समय सब्सक्राइबर यूट्यूब पर एक्टिव रहते है तो सुबह का बेस्ट टाइम Fix कर सकते है। यदि शाम को एक्टिव रहते है तो शाम का अच्छा समय वीडियो अपलोडिंग के लिए Fix कर सकते है।
इसे भी पढ़ें : Youtube Channel Monetize Kab Hota Hai
8. Consistently Video Upload
जितने भी सफल यूट्यूबर है उनकी अच्छी बात यह होती है कि वे अपने चैनल में डेली बेसिस पर कम से कम 1 वीडियो तो अपलोड करते ही है। साथ ही वीडियो की क्वालिटी पर भी विशेष ध्यान देते है कुछ यूट्यूबर तो 1 से 2 वीडियो अपलोड एक दिन में कर लेते है।
इससे यूट्यूब जान पाता है कि वे अपने चैनल में डेली अपडेट रहते है और वीडियो डेली बेसिस पर पोस्ट करते है। ऐसे में यूट्यूब उनकी वीडियो को ज्यादा से ज्यादा लोगो के पास सजेस्ट करता है। जिससे वीडियो की विजिबिलिटी और रिच बढ़ जाती है। और वीडियो पर मैक्सिमम व्यूज आने लग जाता है।
अगर आप एक नए यूट्यूबर है तो आपको मैं सजेस्ट करूंगा कि रोजाना 1 वीडियो जरूर पब्लिश करें इससे आपका चैनल जल्दी ग्रो होगा। व्यूज भी बढ़ने लगेंगे। वही यदि आप रोज वीडियो नही डालते है तब ना ही वीडियो की रिच बढ़ेगी और ना ही ऑडियंस का आपके वीडियो के प्रति इंटरेस्ट रहेगा।
इसलिए डेली 1 वीडियो तो डालिए ही डालिए। फिर देखिए आपके चैनल में व्यूज आना कैसे शुरू हो जाता है। डेली वीडियो अपलोड करने का फायदा यह भी है कि इससे आपके चैनल की ब्रांडिंग होती जाती है। लोग आपके विडियोज और चैनल को धीरे-धीरे पहचानने लग जाते है।
और जब आप कोई नई वीडियो पोस्ट करते है तो लोग उसे मिस नही करते है और वीडियो को देखते है। इस तरह से वीडियो पर व्यूज और चैनल पर सब्सक्राइबर बढ़ने का सिलसिला शुरू हो जाता है।
इसे भी पढ़ें : New Youtube Channel Grow Kaise Kare – 9 Important Points
9. Create Playlist
वीडियो पर व्यूज बढ़ाने में Playlist की भी महत्वपूर्ण भूमिका होती है। जब आप किसी टॉपिक से संबंधित वीडियो सीरीज बनाते है यानी की पार्ट वाइज वीडियो बनाते है तो इन सभी वीडियो को एक जगह पर रखने के लिए प्लेलिस्ट बनाया जाता है। ताकि यूजर को चैनल पर संबंधित वीडियो खोजने में कोई परेशानी ना हो।
ऐसा करने पर यूजर आसानी से चैनल की प्लेलिस्ट में जाकर अपने पसंदीदा वीडियो को ढूंढकर देख सकता है। प्लेलिस्ट बने होने के कारण यूजर को आपके चैनल में दुबारा आने का भी रीजन मिल जाता है। यूजर को किसी टॉपिक के सारे वीडियो एक ही जगह पर मिल जाए तो वह किसी अन्य चैनल में ना जाकर आपके ही चैनल में आकर वीडियो देखेगा। इससे आपके सारे वीडियो पर व्यूज आने लग जायेंगे।
10. Host Live Streams
यूट्यूब पर ऑफलाइन वीडियो पब्लिश करने के अलावा लाइव स्ट्रीम्स वीडियो भी बनानी चाहिए। ऐसा करने से आप अपने सब्सक्राइबर या अन्य यूजर से सीधे ऑनलाइन बात चीत कर सकते है। उनके किसी भी सवाल या कॉमेंट का जवाब दे सकते है।
इसके अलावा आप उनसे अपने चैनल के बारे में फीडबैक लेकर चैनल में सुधार ला सकते है। सुधार लाने पर यूजर आपके चैनल को और ज्यादा पसंद करेंगे साथ ही वीडियो को भी देखेंगे। जब लाइव स्ट्रीम वीडियो बनाया जाता है तब सब्सक्राइबर के पास इसका नोटिफिकेशन जाता है।
और उन्हें मालूम चल जाता कि आप लाइव वीडियो बना रहे है ऐसी स्थिति में ज्यादा से ज्यादा यूजर आपसे लाइव जुड़ने की कोशिश करते है क्योंकि उन्हें भी आपसे कई सवाल या फिर Doubts पूछने होते है। लाइव वीडियो में ऑडियंस ज्यादा देर तक वीडियो में समय बिताते है।
जिससे वीडियो का वॉच टाइम बढ़ता है। और जब वॉच टाइम बढ़ता है तब वीडियो की रिच बढ़ाने के लिए यूट्यूब इस वीडियो को अधिक लोगो के पास देखने के लिए सजेस्ट करता है। इस तरह वीडियो पर ज्यादा व्यूज आने के चांस बढ़ जाते है।
इसे भी पढ़ें : Best Time For Uploading Video On Youtube In Hindi | यूट्यूब पर वीडियो अपलोड करने का सबसे बेस्ट टाइम क्या है?
11. Reply To Comment
जब यूट्यूब पर वीडियो अपलोड किया जाता है तब वीडियो पर कमेंट के रूप में लोगो के अलग अलग सवाल और Doubts आते है। इन सवालों के जवाब अगर ऑडियंस को आपके द्वारा मिल जाता है। तो वे आपके चैनल पर भरोसा करते है। और आपकी हर नई वीडियो को देखना पसंद करते है।
अगर आप इन सवालों को नजरअंदाज करते है। ऐसी स्थिति में आप अपने चैनल पर यूजर का इंगेजमेंट नही बना सकेंगे। इंगेजमेंट ही यूट्यूब को बताता है की आपकी वीडियो कितनी खास है तभी उसे लोग देख रहे है। सिर्फ वीडियो को अपलोड करने से ही काम पूरा नहीं हो जाता है।
आपने जिसके लिए वीडियो बनाया है उसी के समस्याओं को दूर नहीं करेंगे तब वीडियो अपलोड करने पर भी आपको ज्यादा रिस्पॉन्स देखने को नहीं मिलेगा। इसलिए सब्सक्राइबर के सवालों का जवाब सही समय पर जरूर दीजिए। ऐसा करने पर नए नए सब्सक्राइबर भी चैनल से जुड़ते जायेंगे। और आपकी वीडियो को भी देखेंगे।
इसे भी पढ़ें : Youtube Se Kaise Paise Kamaye : यूटयूब से पैसे कमाने के बेहतरीन तरीके
12. Youtube Shorts
जैसा की आजकल लोग शॉर्ट्स वीडियो को देखना काफी ज्यादा पसंद करने लगे है फिर चाहे इंस्टाग्राम रील की बात की जाए या फिर यूट्यूब शॉर्ट्स। इन छोटे शॉर्ट्स वीडियो की सहायता से आप अपने लॉन्ग वीडियो पर अच्छा खासा व्यूज बढ़ा सकते है। क्योंकि शॉर्ट्स वीडियो पर मैक्सिमम ट्रैफिक आता है।
जिसका फायदा लॉन्ग वीडियो पर व्यूज लाने के लिए उठाया जा सकता है। यूट्यूब पर व्यूज लाने के सबसे बेहतर तरीको में एक है यूट्यूब शॉर्ट्स। ये व्यूज को तो बढ़ता ही है साथ ही चैनल में सब्सक्राइबर भी तेजी से बढ़ता है।
आप जिस टॉपिक पर भी लॉन्ग वीडियो बनाए उसी वीडियो में से कुछ वीडियो क्लिप को लेकर शॉर्ट्स वीडियो बना लेना है। और डिस्क्रिप्शन में लॉन्ग वीडियो का लिंक शेयर कर देना है। शॉर्ट्स वीडियो के अंत में व्यूअर्स को जरूर बताएं की पूरी वीडियो देखने के लिए डिस्क्रिप्शन में लिंक दिया गया है।
जहां से पूरी वीडियो देख सकते है। जब यूजर फुल वीडियो देखने के लिए लिंक पर क्लिक करेगा तब शॉर्ट्स वीडियो के साथ साथ लॉन्ग वीडियो पर भी व्यूज बढने लग जायेंगे।
इसे भी पढ़ें : केवल 5 मिनट में Youtube SEO Kaise Kare, जानिए SEO Tips
Youtube पर व्यूज बढ़ाने का अन्य तरीका
ऊपर हमने जितने भी तरीके व्यूज बढ़ाने के बारे में बताया है ये आपको यूट्यूब के अंतर्गत ही करना होता है। लेकिन इसके अलावा भी और कई तरीके होते है यूट्यूब पर व्यूज बढ़ाने के जिसे एक्सटर्नल सोर्स कहा जाता है तो आइए Youtube Par Video Views Kaise Badhaye से संबंधित अन्य तरीको के बारे में जानते है।
1. Share Video On Social Media
आज के समय में सोशल मीडिया से हर एक व्यक्ति जुड़ा हुआ है। लोग सबसे ज्यादा समय मोबाइल पर सोशल मीडिया पर ही बिताते है। कोई मनोरंजन के लिए सोशल मीडिया चलाता है तो कोई इसका सही इस्तेमाल करके घर बैठे पैसे कमाता है।
आप भी अपने वीडियो को विभिन्न सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म जैसे-Facebook, Instagram, Twitter, Telegram में शेयर करके हजारों-लाखो में व्यूज प्राप्त कर सकते है। जब सोशल मीडिया में वीडियो को शेयर किया जाता है तब आपकी वीडियो ज्यादा लोगो तक पहुंचती है।
वीडियो उन लोगो तक भी पहुंचती है जो आपके सब्सक्राइबर नही है। यानी की नए लोगो के पास भी वीडियो प्रमोट होती है। इस तरह से आपको नए सब्सक्राइबर और वीडियो पर व्यूज मिल जाते है।
अपने चैनल को जल्दी से जल्दी ग्रो करने के लिए सोशल मीडिया बहुत ही अच्छा प्लेटफार्म है। इसके द्वारा वीडियो की रिच काफी ज्यादा इंक्रीज होती है। जो व्यूज दिलाने में बहुत ज्यादा मदद करता है।
इसे भी पढ़ें : Youtube Play Button Kab Milta Hai और इसके लिए कैसे Apply करें ?
2. Share Video On Quora Website
Quora बहुत ही फेमस फोरम वेबसाइट है जिस पर पूरी दुनिया से लोग जुड़े हुए है। यहां पर लोग विभिन्न विषयों पर सवाल-जवाब करते है। यह हिंदी और इंग्लिश दोनो ही भाषाओं में उपलब्ध है। सबसे पहले आपको Quora साइट पर अपना अकाउंट बनाने की जरूरत होगी।
जब अकाउंट बन जाए तब आपने यूट्यूब में जो कंटेंट बनाया है उसी से संबंधित क्वेश्चन को Quora साइट में सर्च करके ढूंढना होगा। उसके बाद 400 से 500 शब्दो में क्वेश्चन का आंसर देना है। और साथ में अपने यूट्यूब वीडियो का लिंक भी नीचे में शेयर जरूर करे।
ताकि जो लोग भी आपके जवाब को पढ़ने आए वो टॉपिक से रिलेटेड अधिक जानकारी पाने के लिए आपके दिए हुए लिंक पर क्लिक जरूर करें। इसी प्रकार आप अपने हर वीडियो का लिंक यहां पर शेयर करके अच्छा खासा व्यूज प्राप्त कर सकते है।
इसे भी पढ़ें : Youtube Join Button Kaise Enable Kare – ज्वॉइन बटन कैसे लगाए
3. Share Video On Blog Site
अपने यूट्यूब चैनल की पॉपुलैरिटी और व्यूज बढ़ाने के लिए आपको अपने यूट्यूब चैनल के नाम से एक ब्लॉग साइट भी बनाना चाहिए। सोशल मीडिया में भी अकाउंट बनाए तो एक ही ब्रांड नेम का प्रयोग करें। यूट्यूब के लिए आप जो भी कंटेंट बनाएंगे उसी से रिलेटेड अपने ब्लॉग साइट में कंटेंट लिखे।
साथ में रिलेटेड वीडियो का लिंक भी ब्लॉग साइट में डाले। इससे आपका 2 तरह से फायदा होगा। अपने यूट्यूब चैनल में ब्लॉग साइट का लिंक शेयर करने से आपके ब्लॉग पर भी ट्रैफिक आएगा और ब्लॉग साइट में यूट्यूब चैनल का लिंक देने पर चैनल में व्यूज आने लगेगा।
जब कोई व्यूअर आपके एक प्लेटफार्म में आएगा तो लिंक पर क्लिक करके दूसरे प्लेटफार्म पर भी आ सकता है इस तरीके को अपनाकर आप दोनो प्लेटफार्म में व्यूज लाकर अपनी अर्निंग बढ़ा सकते है।
इसे भी पढ़ें : Trending Youtube Channel Ideas : विडियो बनाओ और पैसे कमाओ
Conclusion
इस पोस्ट के माध्यम से हमने आपको Youtube Par Views Kaise Badhaye के बारे में जानकारी दिया है उम्मीद करता हूं आपको यह पोस्ट पसंद आया होगा। और इस पोस्ट से आपको काफी मदद मिली होगी। यह जानकारी पसंद आया हो तो हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं
और इस पोस्ट को दोस्तो के साथ शेयर भी करें। इसी तरह की इंपोर्टेंट जानकारी हम इस ब्लॉग साइट में लाते रहेंगे इसलिए हमारे ब्लॉग साइट को सब्सक्राइब जरूर कर लें। ताकि नए पोस्ट का नोटिफिकेशन आपको मिल सके। और सोशल मीडिया में भी हमें फॉलो कर लें।
FAQ’s : Youtube Par Views Kaise Badhaye
1. यूट्यूब पर सबसे ज्यादा व्यूज कैसे लाएं?
यूट्यूब पर ज्यादा व्यूज प्राप्त करने के लिए ज्यादा से ज्यादा यूट्यूब शॉर्ट्स बनाए। और विभिन्न सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म में वीडियो को शेयर करें
2. मुझे यूट्यूब पर व्यूज क्यों नहीं मिल रहे हैं?
ज्यादातर लोगो का सवाल होता है कि मेरे यूट्यूब व्यूज क्यों नहीं बढ़ रहे हैं तो यहां पर मैं आपको बता दूं व्यूज नही मिलने के निम्न कारण हो सकते है।
1) थंबनेल का अट्रैक्टिव ना होना
2) Eye Catchy टाइटल नही लिखने पर भी व्यूज नही आते है
3) बिना कीवर्ड रिसर्च के वीडियो बनाना
4) कंसिस्टेंटली वीडियो अपलोड ना करना
5) कंटेंट में क्वालिटी नही होना
3. यूट्यूब पर व्यूज क्यों नहीं आते?
व्यूज नही आने के 3 मुख्य कारण हो सकते है थंबनेल, टाइटल, और वीडियो कंटेंट. आपको थंबनेल और टाइटल पर विशेष ध्यान देना होगा और इसे अट्रैक्टिव बनाना होगा। इसके अलावा आपका कंटेंट भी लोगो को पसंद आना चाहिए। तभी वे वीडियो देखेंगे। अन्यथा बीच में ही छोड़कर चले जायेंगे। जिससे आपके वीडियो पर गलत इंप्रेशन पड़ेगा। और ऐसी वीडियो को यूट्यूब ज्यादा लोगो तक सजेस्ट भी नही करेगा।