आज के समय में पैसा कमाने के लिए Youtube लोगो की पसंद बन चुका है। ऐसे में अगर आप भी यूट्यूब से पैसा कमाना चाह रहे है तो इसके लिए आपको YouTube में अपने इंटरेस्ट के अनुसार Niche का चयन करके एक यूट्यूब चैनल बनाना होगा। साथ ही यूट्यूब के मोनेटाइजेशन क्राइटेरिया को पूरा करना होगा। उसके बाद ही आप यूट्यूब से एडसेंस के जरिए पैसे कमा सकते है।
अगर आपको नही पता है कि Youtube Monetization क्या है और Youtube Channel Monetize Kab Hota Hai। तो इस आर्टिकल में हम आपको Monetization से संबंधित सारी जानकारी बताएंगे। जो आपको अपना चैनल मोनेटाईज कराने में काफी मदद करेगा। तो आइए पहले ये जान लेते है कि आखिर मोनेटाइजेशन होता क्या है।
इसे भी पढ़ें : New Youtube Channel Grow Kaise Kare – 9 Important Points
यूटयूब Monetization क्या है।
What Is Youtube Monetization : यूट्यूब मोनेटाइजेशन एक Partner Program हैं। जिसमे आप यूट्यूब के साथ Partnership करते है।
Youtube Partner Program में शामिल होने के लिए जरूरी है कि आपके चैनल में 1000 Subscriber और 4000 घंटे का Watch Time पूरा होना चाहिए। साथ ही यूट्यूब से जुड़ी जरूरी शर्तो का भी पालन करना होता है।
जब आप अपने चैनल में इस क्राइटेरिया को पूरा कर लेंगे तब एक एडसेंस अकाउंट बनाकर उसमें अपने यूट्यूब चैनल को ऐड करना होगा। फिर उसके बाद चैनल को रिव्यू के लिए भेजना होता है। एडसेंस टीम द्वारा रिव्यू कर लेने के बाद अगर आपको एडसेंस का अप्रूवल मिल जाता है।
उसके बाद एडसेंस के माध्यम से वीडियो पर विज्ञापन दिखना शुरू हो जाता है। और इसी विज्ञापन के जरिए यूट्यूब से कमाई होती है। विज्ञापन पर आने वाली क्लिक से होने वाली कुल कमाई का 45% हिस्सा यूट्यूब खुद रख लेता है और शेष 55% हिस्सा क्रिएटर के एडसेंस खाते में डाल देता है।
इसे भी पढ़ें : यूट्यूब SEO क्या है और कैसे करें अपने वीडियो का SEO
Youtube Channel Monetize Kab Hota Hai।
Youtube Channel तभी मोनेटाइज होगा जब आप अपने यूट्यूब चैनल में अंतिम 365 दिनों में 1000 Subscriber और 4000 घंटे का Watch Time पूरा कर लेंगे। यूट्यूब के नए अपडेट के अनुसार जब आपके चैनल पर 500 सब्सक्राइबर और 3000 घंटे का वॉच टाइम लास्ट 365 दिन में पूरा हो जाता है तब भी आप अपने यूट्यूब चैनल को मोनेटाइज करा सकते है।
लेकिन 500 सब्सक्राइबर के साथ चैनल मोनेटाइज करने पर आपके वीडियो पर ऐड नहीं चलेंगे बल्कि आपको यूट्यूब की तरफ से कुछ फीचर मिल जायेंगे जिसकी मदद से आप पैसे कमा सकेंगे। और जब चैनल पर 1000 सब्सक्राइबर व 4000 घंटे का वॉच टाइम पूरा हो जाएगा तब आप चैनल पर ऐड लगाकर और ज्यादा कमाई कर पाएंगे।
वही शॉर्ट्स वीडियो की बात करें तो 1000 सब्सक्राइबर और लास्ट 90 दिनों के अंतर्गत शॉर्ट्स वीडियो पर 10 मिलियन व्यूज कंप्लीट हो जाना चाहिए। या फिर 500 सब्सक्राइबर और लास्ट 90 दिनों के अंतर्गत शॉर्ट्स पर 30 मिलियन का व्यूज पूरा होना चाहिए। इन 90 दिनों के अंदर कम से कम 3 शॉर्ट्स वीडियो पब्लिश होने ही चाहिए।
चैनल को Monetize करने के लिए यूट्यूब के Community Guidelines , Copyright Rule , सेवा की शर्ते और कमाई करने से जुड़ी नीतियों का पालन भी करना होता है। तभी आप अपने चैनल को Monetization के लिए Apply कर पाएंगे। और Adsense Account को अपने चैनल से जोड़ सकेंगे।
जो यूजर Youtube Partner Program में पहले से जुड़े हुए है या फिर जुड़ना चाहते है ये नीतियां उन्ही यूजर्स के लिए लागू होगा।
मोनेटाइजेशन के लिए अप्लाई करने के बाद यूट्यूब आपके चैनल की समीक्षा ( Review ) करता है। और यह जांचता है कि चैनल ने सारी नीतियों का पालन करते हुए वीडियो बनाया है या नही।
यदि यूट्यूब को लगता है कि आपका चैनल सारी जरूरी शर्तो को पूरा करता है। तो यूट्यूब आपको Monetization के लिए Approval दे देता है।
इसे भी पढ़ें : यूट्यूब पर वीडियो अपलोड करने का सबसे बेस्ट टाइम क्या है?
चैनल का Review करते समय यूट्यूब किन-किन चीजों की जांच करता है ?
जब चैनल को Monetization के लिए अप्लाई कर दिया जाता है तब यूट्यूब के समीक्षक आपके Content की समीक्षा करते है यदि आपका कंटेंट यूट्यूब की नीतियों का पालन करते हुए यूट्यूब को बेहतर कंटेंट और जानकारी प्रदान करता है। तो यूट्यूब आपको अप्रूवल दे देता है। वही यूट्यूब की नीतियों का उलंघन करने पर आपको एडसेंस अप्रूवल नहीं मिलेगा।
यूट्यूब आपके चैनल के सभी वीडियो की समीक्षा नही करता है। बल्कि वह कुछ जरूरी चीजों पर ध्यान देता है। जैसे –
- मुख्य थीम
- नया वीडियो
- ऐसे वीडियो जिसे सबसे ज्यादा बार देखा गया हो।
- वीडियो का मेटाडेटा जैसे – टाइटल , थंबनेल , और डिस्क्रिप्शन
- ऐसा वीडियो जिसे देखने का कुल समय सबसे ज्यादा हो।
यह जरूरी नहीं है कि यूट्यूब आपके चैनल में बस इतनी ही चीजों की जांच कर सकते है । आवश्यकता पड़ने पर यूट्यूब आपके चैनल के अन्य चीजों की भी समीक्षा कर सकता है। ताकि यूट्यूब पता लगा सके कि आपका चैनल पूरी तरह से यूट्यूब की नीतियों का पालन कर रहा है या भी नहीं।
इसे भी पढ़ें : यूट्यूब प्ले बटन के लिए अप्लाई कैसे करें जानिए पूरा प्रोसेस
Youtube Channel Monetization Policy/Criteria
चैनल को Monetize करने के लिए इन पॉलिसी का पालन करना बहुत जरूरी है।
- चैनल में 2 Step Verification का ऑन होना।
- एडवांस फीचर इनेबल होना।
- चैनल को उस देश से होना चाहिए जहा पर यूट्यूब पार्टनर प्रोग्राम उपलब्ध हो।
- चैनल पर किसी भी तरह का कम्युनिटी गाइडलाइन स्ट्राइक एक्टिव नहीं होना चाहिए।
- चैनल में कॉपीराइट क्लेम और कॉपीराइट स्ट्राइक एक्टिव नही होना चाहिए।
- चैनल पर मोनेटाइजेशन क्राइटेरिया (सब्सक्राइबर और वॉच टाइम) पूरा होना चाहिए।
- आपका चैनल यूट्यूब से कमाई करने के सभी जरूरी शर्तो का पालन करता हो।
यूट्यूब चैनल Monetize कैसे करें। Adsense के लिए Apply कैसे करे?
यहां पर मैं आपको यूट्यूब चैनल को मोनेटाइज करने की Step By Step Process बताऊंगा जिसे Follow करके आप अपने चैनल को Monetize कर सकते हैं। लेकिन तभी जब आपने मोनेटाइजेशन क्राइटेरिया को पूरा कर लिया हो।
- सबसे पहले आपको Chrome Browser में Login Youtube Studio लिखकर सर्च करना है
- आपके सामने पहली साइट https://studio.youtube.com दिखाई देगा उस पर आपको क्लिक कर लेना है।
- आप चाहे तो यूट्यूब स्टूडियो ऐप की मदद से भी ये काम कर सकते है Earn वाले सेक्शन में जाकर।
- अब आपको उस Gmail ID को Select कर लेना है जिससे आपने यूट्यूब चैनल बनाया है।
- अब आपके सामने Youtube Studio का Home Page Open हो जायेगा। Home Page के लेफ्ट साइड में आपको $ के Symbol वाला Monetization का Option दिखाई दे रहा होगा। उसके ऊपर क्लिक कर देना है।
- क्लिक करने के बाद आपके सामने Monetization का Page आ जायेगा। अगर आपने सभी Criteria को पूरा कर लिया है तो सभी क्राइटेरिया पर Green Colour का ✅ का निशान मिलेगा। यानि की अब आप Monetization Apply करने के लिए तैयार हो चुके है।
यहां पर Apply Now पर Click करने के बाद 3 Step को Complete करना होगा। उसके बाद आपका Adsense Account बन जायेगा और आपका चैनल Review के लिए यूट्यूब के पास चला जायेगा। तो चलिए एक-एक करके तीनों Step को जान लेते है।
इसे भी पढ़ें : Youtube Se Kaise Paise Kamaye : यूटयूब से पैसे कमाने के बेहतरीन तरीके
Step 1. Youtube Partner Program Terms & Conditions
Apply Now पर क्लिक करने के बाद Channel Monetization का Page Open हो जायेगा जिसमे 3 स्टेप्स दिए होंगे इसमें पहले स्टेप Review Base Terms पर क्लिक करे।
क्लिक करने के बाद Term And Condition के पेज खुल जायेंगे इसको पूरा पढ़ने के बाद सबसे नीचे की तरफ कंडीशन को Right टिक करना है और Accept Terms पर क्लिक करना है। इसको करने के बाद आपका पहला स्टेप पूरा हो जाएगा।
Step 2. Adsense Account Create
अब आपको Sign Up For Google Adsense का विकल्प दिखाई देगा यहां पर आपको Start बटन पर क्लिक कर लेना है । उसके बाद Redirected To Adsense का पेज खुल जायेगा यहां पर आपसे 2 प्रश्न पूछा जायेगा
पहला क्वेश्चन पूछा जायेगा कि क्या आपके पास Adsense Account है या नहीं। अगर आपके पास पहले से Adsense Account है तो इस स्टेप को Choose करे अन्यथा Don’t Have Adsense Account पर क्लिक करे। उसके बाद Continue करना है।
अब यहां पर उस Email ID को select करना है जिस ईमेल आईडी से एडसेंस खाता बनाना चाहते है।
अब आपके सामने एडसेंस का साइन अप फॉर्म आ जायेगा जहां पर आपके चैनल का URL डिफॉल्ट रूप से सलेक्ट होगा। उसके बाद Get More Out Of Adsense पर Yes टिक करना है और अपने कंट्री को सलेक्ट कर लेना है । फिर Accept Terms And Conditions पर टिक कर लेना है।
इसके बाद Create Account पर क्लिक करने के बाद आप गूगल एडसेंस पेज पर चले जायेंगे। यहां पर अपने Payment से संबंधित Detail भरना है। Account Type में Individual को सलेक्ट करे और नीचे नाम , एड्रेस को सही से भर लें। उसके बाद Submit पर क्लिक कर दें।
अब Redirecting You To Youtube का पेज आएगा जिसमे Redirect पर क्लिक करना है । क्लिक करने के बाद आप Youtube Studio के Monetization Page पर वापस आ जायेंगे। और दूसरे Step में In Progress दिखाई देगा। यानिकि अभी ये प्रोसेसिंग में है। और इस प्रोसेसिंग को पूरा होने में लगभग 1 दिन या इससे भी कम समय लग सकता है।
इसे भी पढ़ें : Youtube Channel Monetize Kyo Nahi Hota Hai – 9 Big Mistake
Step 3. Review
जैसे ही 2 स्टेप Complete हो जायेगा तो In Progress के जगह done लिखा हुआ दिखेगा और आपका चैनल Automatic ही Review के लिए चला जायेगा। अगर यूट्यूब को आपका चैनल रिव्यू करते समय सब कुछ ठीक ठाक मिलता है। तो Adsense का Approval मिल जाएगा। इस Process को पूरा होने में लगभग 2 से 3 सप्ताह का समय लग सकता है। लेकिन कभी कभी जल्दी भी हो जाता है।
Adsense में Pin Verification कैसे करे ?
Youtube से कमाई करने के लिए एडसेंस Pin Verification होना बहुत जरूरी है। अगर आपने अपने चैनल में Adsense खाता को Add कर लिया है तो $10 की कमाई हो जाने के बाद आपके Address पर Pin Verification करने से संबंधित यूट्यूब एक कार्ड भेजेगा। जिसमे Pin Code दिया होगा। इस Pin को अपने एडसेंस खाता में डालना होगा। जिससे यूट्यूब आपके एड्रेस को वेरिफाई कर सके।
इस Pin को प्राप्त करने के लिए कम से कम 3 हफ्ते का समय लग सकता है। 3 हफ्ते बाद भी अगर Pin नहीं मिलता है तो यूट्यूब से दूसरे कार्ड के लिए अनुरोध किया जा सकता है। इसी तरह 3 बार तक मौका मिलता है।
इसे भी पढ़ें : 500 Subscribers Par Kya Milta Hai Youtube Me
यूट्यूब वीडियो Monetize कैसे करे ?
वीडियो को Monetize करने का ऑप्शन तभी दिखाई देगा जब आपका चैनल Monetize हो जायेगा। वीडियो को Monetize करने के लिए अपने चैनल के Home Page में जाए। यहां पर Manage Video का ऑप्शन दिखाई देगा इस पर Click कर लेना है।
क्लिक करने के बाद आपके सामने चैनल कंटेंट का पेज Open हो जायेगा। अब यहां पर Monetization का ऑप्शन दिखाई देने लग जायेगा जो कि OFF Mode में होगा। आपको क्लिक करके इसे ON कर देना है। जिसके बाद Green Dollar का Symbol दिखने लगेगा। इस तरह आपके वीडियो पर Monetization ON हो जायेगा।
Youtube Paise Kaise Deta Hai ? और कब देता है
जब यूट्यूब चैनल Monetize हो जाता है तो यूट्यूब, एडसेंस की सहायता से आपकी वीडियो पर विज्ञापन दिखना शुरू हो जाता है। इससे आपकी Earning शुरू हो जाती है जिसका 45% शेयर यूट्यूब अपने पास रखता है। और 55% शेयर आपको दे देता है।
यूट्यूब से कमाए हुए पैसे को अपने खाते में पाने के लिए जरूरी है कि आपकी कम से कम $100 या इससे अधिक की Earning हुई हो। हर महीने के 7 से 11 तारीख के बीच यूट्यूब आपकी Earning को एडसेंस खाते में Add कर देता है। और 21 से 26 तारीख के बीच Earning को Wire Transfer के माध्यम से आपके बैंक अकाउंट में भेज देता है।
इसे भी पढ़ें : Youtube Channel Me Subscriber Kaise Badhaye – 16 Important Points
Conclusion
मुझे आशा है कि आपको यह आर्टिकल पसंद आया होगा। और आपके सारे सवालों के जवाब मिल गए होंगे जिसे जानने के लिए आप इस आर्टिकल में आए है। इस आर्टिकल में हमने आपको Youtube Channel Monetize Kab Hota Hai से संबंधित पूरी जानकारी देने की कोशिश की है।
अगर यह आर्टिकल आपको पसंद आया हो तो इस आर्टिकल को अपने Social Media Plateform में शेयर करना ना भूले। अगर अभी भी आपके मन में Monetization से संबंधित किसी तरह का क्वेश्चन है या अपना सुझाव देना चाहते है तो नीचे दिए कमेंट बॉक्स में कमेंट करके हमें बता सकते है।
FAQs – Youtube Channel Monetize Kab Hota Hai
1. 1000 लाइक पर कितने पैसे मिलते हैं?
लाइक का कोई पैसा नहीं मिलता है । वीडियो में लाइक मिलने पर यूट्यूब यह जान पाता है कि आपकी वीडियो कितनी अच्छी है और लोगो को कितना पसंद आ रही है। अगर आपकी वीडियो पर अच्छे लाइक मिल रहे है तो ऐसे में यूट्यूब आपके वीडियो को ज्यादा से ज्यादा लोगो को दिखाता है।
2. यूट्यूब चैनल कितने दिनों में मोनेटाइज होता है?
यूट्यूब चैनल को Monetize करने के लिए Last 365 दिनों में आपके चैनल में 1000 Subscriber और 4000 घंटे का Watch Time या फिर 500 Subscriber और 3000 घंटे का Watch Time पूरा होना चाहिए। इसके साथ ही यूट्यूब से कमाई करने से जुड़ी जरूरी शर्तो को भी पूरा करना आवश्यक होता है। तभी आप Monetization के लिए Apply कर पाएंगे।
3. यूट्यूब की 1 दिन की कमाई कितनी होती है?
यूट्यूब की वर्ष 2021 में कुल कमाई $28.8 Billion Dollar थी । यूट्यूब की कमाई प्रतिवर्ष 46% की दर से बढ़ती जा रही है।
4. अगर मुझे एक साल में 1000 सब्सक्राइबर और 4000 घंटे देखने का समय नहीं मिला तो क्या होगा?
1000 सब्सक्राइबर और 4000 घंटे Watch Time को लास्ट 1 साल के अंदर पूरा करना होता है। ना कि 1 साल में। चलिए उदाहरण से समझते है। मान लीजिए आपने अपना यूट्यूब चैनल 1 जनवरी 2023 को बनाया है पर आप 1 जनवरी 2024 तक इस Criteria को पूरा नहीं कर पाए। तो आपके सारे Watch Time हटेंगे नही । जैसे आज 5 जनवरी 2024 का दिन आ गया तो आपके 2023 में हासिल किए गए 1 से लेकर 5 तारीख तक के Watch Time और Subscriber काउंट नही होंगे।
5. यूट्यूब पर 1K व्यूज कैसे प्राप्त करें?
यूट्यूब वीडियो पर Views बढ़ाने के लिए Follow करे।
1. Attractive Thumbnail बनाए।
2. अपने वीडियो को Social Media Plateform में शेयर करे।
3. अपने व्यूअर के कमेंट का Reply जरूर दे।
4. Trending Topic को ध्यान में रखते हुए वीडियो बनाए।
5. टाइटल और डिस्क्रिप्शन में सही से कीवर्ड का इस्तेमाल करे।
6. डिस्क्रिप्शन में Hastag का इस्तेमाल जरूर करे।
You help us a lot, we like your articles very much.