आज के दौर में जब भी अचानक ज्यादा पैसों की जरूरत पड़ती है तो सबसे पहले बैंक से लोन लेना ही हमारे दिमाग में आता है। लोगो की इसी जरूरत को समझते हुए Paytm ने भी अपने यूज़र्स के लिए Personal Loan की सुविधा शुरू कर दी है। पेटीएम पर आप बिना किसी इनकम प्रूफ के और बिना किसी झंझट के पर्सनल लोन प्राप्त कर सकते है।
अगर आप जानना चाहते है कि Paytm Se Personal Loan Kaise Le. तो हमने पेटीएम लोन से जुड़े सभी जानकारी को इस आर्टिकल में डिटेल से बताया है। Paytm पर Personal Loan लेना बेहद आसान है। इसमें आपको न तो लंबा-चौड़ा पेपरवर्क करना होगा और ना ही कोई बैंक के चक्कर लगाने की जरूरत होगी।
आप अपने मोबाइल से कुछ ही मिनटों में Instant Loan के लिए Apply कर सकते हैं। और Approval मिलते ही पैसा सीधे आपके बैंक खाते में ट्रांसफर हो जाता है। इस आर्टिकल में हम आपको Paytm Personal Loan के पात्रता शर्ते, जरूरी दस्तावेज, ब्याज दर, EMI भुगतान, और इससे जुड़ी हर छोटी-बड़ी जानकारी बताएंगे जो आपके लिए जानना जरूरी है।
इसे भी पढ़ें : बार बार लोन Reject से है परेशान, जाने खराब Cibil Score कैसे सुधारे मात्र 8 स्टेप में।
Paytm Personal Loan क्या है?
Paytm Personal Loan एक ऐसी सुविधा है, जिसके तहत Paytm यूज़र्स को तुरंत फाइनेंशियल सहायता दी जाती है। इस सेवा के जरिए आप 10,000 रुपये से लेकर 5 लाख रुपये तक का loan ले सकते हैं। खास बात यह है कि इस लोन के लिए किसी भी तरह की Security या Collateral देने की जरूरत नहीं होती है
यानीकी यह Unsecured loan है। Paytm Personal Loan का सबसे बड़ा फायदा ये है कि इसका सारा काम डिजिटली होता है इसलिए ना तो आपको ब्रांच जाने की जरूरत पड़ेगी और ना ही लंबी लाइन में खड़े रहना पड़ेगा। आपको बस अपने मोबाइल में Paytm App से आवेदन करना है
और जब approval मिल जायेगा तो उसके कुछ ही मिनटों में पैसा आपके अकाउंट में ट्रांसफर कर दिया जाएगा। इसके अलावा इसमें EMI भुगतान करना भी काफी आसान है। इंटरनेट बैंकिंग, UPI, डेबिट कार्ड किसी भी माध्यम से EMI का भुगतान कर सकते है।
इसे भी पढ़ें : Top 5 Instant Loan App In India : मात्र 10 मिनट में पाए 10 लाख तक का पर्सनल लोन, घर बैठे करें आवेदन
Paytm Personal Loan Details
Loan | Paytm Instant Personal Loan |
लोन राशि | 10,000 से 5 लाख रुपए तक |
लोन की अवधि | 6 महीने से 36 महीने तक |
ब्याज दर | मिनिमम 10.99% से अधिकतम 24% तक |
प्रोसेसिंग फीस | 0 से 2% तक |
लोन कौन ले सकता है? | Salaried या Self-Employed दोनों |
प्रोसेस | ऑनलाइन 100% डिजिटल, पेपरलेस, ट्रांसपेरेंट के साथ |
ऑफिशियल वेबसाइट | Paytm |
इसे भी पढ़ें : SBI YONO App Se Personal Loan Kaise Le : पाए 15 लाख रुपए तक का पर्सनल लोन, मात्र 10 से 15 मिनट में
Paytm Personal Loan के फायदे
Paytm Personal Loan लेने के कई सारे फायदे हैं आइए जानते है।
- यदि आप लोन लेने के लिए Eligible हैं और आपके सारे डॉक्यूमेंट सही हैं तो loan के लिए तुरंत अप्रूवल मिल जाता है और कुछ ही मिनटों में लोन राशि बैंक खाते में भेज दिया जाता हैं।
- Paytm Personal Loan पर प्रोसेसिंग फीस भी काफी कम होती है। कई बार यह 0% भी हो सकता है। जिससे आपका खर्च और भी कम हो जाता है।
- EMI के Repayment के लिए फ्लेक्सिबल अवधि मिलता है। यानीकी आप 6 महीने से लेकर 36 महीने तक की अवधि में आसानी से अपना EMI चुका सकते हैं।
- Paytm के जरिये Loan लेने पर Transparency बनी रहती है साथ ही कोई Hidden Charges भी नहीं लिया जाता है। आप पहले से जान सकते हैं कि कितना ब्याज देना होगा यानिकि EMI राशि कितनी देनी होगी। इससे EMI का भुगतान करना आसान हो जाता है।
- इसमें 24×7 सर्विस की सुविधा मिलती है। आप लोन लेने के लिए कही से भी और कभी भी अप्लाई कर सकते है।
- पेटीएम ज्यादा से ज्यादा सक्रिय पेटीएम ग्राहकों को आसान और तुरंत लोन प्रदान कर रहा है।
इसे भी पढ़ें : Post Office PPF Yojana : पोस्ट ऑफिस का धांसू स्कीम,1000 रुपए महीना जमा करो, इतने साल बाद मिलेगा 8,24,641 रुपए
Paytm Personal Loan Eligibility
अगर आप पेटीएम से Personal Loan लेना चाहते हैं तो सबसे पहले यह जानना जरूरी है कि इसके लिए कौन-कौन Eligible है। हालांकि Paytm की Eligibility Criteria बहुत सख्त नहीं है फिर भी कुछ जरूरी बातें हैं जिन्हें आवेदक को पूरा करना होता है।
- आवेदक की उम्र 23 से 60 वर्ष के बीच होनी चाहिए।
- आवेदक के पास एक स्थायी आय (Regular Income) का स्रोत होना चाहिए। चाहे आप Salaried हों या Self-Employed।
- CIBIL Score अच्छा होना चाहिए ( 750 या उससे ऊपर सिबिल स्कोर अच्छा होता है ) ताकि Loan Approval मिलने में कोई दिक्कत न हो।
- आपके पास Valid KYC डॉक्यूमेंट्स होने चाहिए जैसे – आधार कार्ड, पैन कार्ड, और बैंक डिटेल्स।
- पेटीएम से लोन लेने वाला आवेदक भारतीय नागरिक होना चाहिए।
- आवेदक के आधार कार्ड से मोबाइल नंबर लिंक होना चाहिए।
- यदि आवेदक किसी भी बैंक या अन्य एनबीएफसी द्वारा डिफाल्टर घोषित किया जा चुका है तो उसे लोन नहीं मिलेगा।
Paytm कभी-कभी Pre-Approved Loan भी ऑफर करता है खासकर उन यूज़र्स को जो लंबे समय से Paytm का इस्तेमाल कर रहे हैं और जिनकी Financial History अच्छी और मजबूत है।
इसे भी पढ़ें : SBI E Mudra Loan Kya Hai : डॉक्यूमेंट, योग्यता, इंटरेस्ट रेट, Online Apply 2025
आवश्यक दस्तावेज | Paytm Personal Loan Documents Required
Paytm Personal Loan Apply करते समय आपको कुछ बेसिक डॉक्यूमेंट्स अपलोड करने होते हैं। जो पहचान सत्यापन, KYC, पता प्रमाण के लिए बहुत जरूरी है।
- आधार कार्ड – पहचान और पता का Verification करने के लिए।
- पैन कार्ड – Income Tax Record और Identity Proof के तौर पर।
- बैंक स्टेटमेंट (3-6 महीने का) – आपकी Income और Repayment Capacity को समझने के लिए।
- सैलरी स्लिप (यदि आप नौकरी में हैं) – आपकी मासिक Income का प्रमाण।
- आधार से मोबाइल नंबर लिंक : लोन लेने के लिए जरूरी है कि आपका आधार, मोबाइल नंबर से लिंक हो।
- केवाईसी : वीडियो केवाईसी के लिए आपको अपना लाइव सेल्फी देना होगा।
यह डॉक्यूमेंट्स अपलोड करना बेहद आसान है। इसे पेटीएम ऐप की मदद से डिजिटल तरीके से अपलोड कर सकते हैं। इसमें केवल कुछ मिनट लगते हैं और Verification प्रक्रिया भी तेजी से पूरी हो जाती है।
इसे भी पढ़ें : APSRTC CCS Loan Eligibility 2025 : इस योजना में मिल रहा 5 लाख रुपए तक लोन, ऐसे करे आवेदन
Paytm Personal Loan Apply Online
अगर आप जानना चाहते हैं Paytm Se Personal Loan Kaise Le तो यहां हमने स्टेप बाय स्टेप प्रोसेस बताया है जिसे फॉलो करके आप Paytm से पर्सनल लोन के लिए अप्लाई कर सकते है।
How To Get Personal Loan On Paytm
- पहले आप अपने मोबाइल में प्लेस्टोर पर जाकर Paytm App को इंस्टॉल करे लें।
- ऐप को ओपन करके अपने मोबाइल नंबर के माध्यम से Sign Up कर लेना है।
- अब आपको सर्च बार में Loan टाइप करके सर्च कर लेना है। यहां लोन के कई विकल्प दिखाई देंगे आपको Personal Loan विकल्प पर क्लिक करना है।
- Personal Loan पर क्लिक करने के बाद एक फॉर्म खुल जायेगा जिसमे आपको अपना PAN नंबर, ईमेल आईडी, ऑक्यूपेशन टाइप, और होम एड्रेस पिन को दर्ज करके टर्म एंड कंडीशन पर चेक करके Continue पर क्लिक कर लेना है।
- आपकी डिटेल सबमिट होने के बाद एक नया पेज खुलेगा जिसमे आपको अपनी मंथली इनकम बतानी है। और जेंडर सलेक्ट करना है फिर प्रोसेस्ड पर क्लिक कर दें।
- यह जानकारी पेटीएम के Lending Partner के पास चली जायेगी।
- फिर जो भी बेस्ट ऑफर आपके लिए होगा वो आपको लैंडर द्वारा दिखाया जायेगा। और यहां आपको अपने बैंक का नाम भर लेना है।
- फिर Account Number और IFSC को भर लेना है।
- फिर लाइव अपनी एक सेल्फी अपलोड करनी है।
- आपको जितनी ऑफर अमाउंट दी गई है उसमे आप अपनी अमाउंट टाइप कर दे जितनी आपको चाहिए। लेकिन ऑफर अमाउंट के अंदर। फिर Done कर दें।
- लोन अप्रूवल मिलते ही पैसा इंस्टेंट आपके बैंक अकाउंट में आ जायेगा।
पूरा प्रोसेस इतना आसान और तेज़ है कि आप घर बैठे सिर्फ अपने मोबाइल से यह सब कुछ कर सकते हैं। आप जिस अकाउंट पर लोन ले रहे है उसी अकाउंट से Repayment करना होगा।
इसे भी पढ़ें : SBI PPF Scheme : इतने रुपए जमा करने पर 15 साल बाद मिलेगा 16,27,284 रुपए
Paytm Personal Loan Interest Rate And Charges
Paytm Personal Loan की ब्याज दर 10.99% से शुरू होकर 24% तक हो सकती है। यह आपकी Credit History, Income Profile और Loan Amount पर आधारित होती है।
इसके अलावा कुछ Nominal Charges भी होते हैं:
- Processing Fee : 0% से लेकर 2% तक हो सकती है।
- Prepayment Charges : कुछ मामलों में 0%, जबकि कुछ में 2% से 4% तक हो सकती है।
- Late Payment Charges : अगर EMI समय पर नहीं चुकाई गया तो आपको प्रति दिन के हिसाब से Penalty देना पड़ सकता है।
ध्यान रहे Loan लेने से पहले सारे Terms And Conditions को ध्यान से पढ़ें ताकि बाद में कोई Surprise Charges का सामना न करना पड़े।
इसे भी पढ़ें : InCred Personal Loan : केवल 15 मिनट, और 10 लाख का पर्सनल लोन सीधे आपके खाते में, अभी करें अप्लाई
EMI का भुगतान
Paytm Personal Loan के Repayment विकल्प भी बेहद आसान और Flexible होते हैं। आप EMI के रूप में हर महीने अपने बैंक खाते से Auto-Debit करवा सकते हैं। इसके अलावा Paytm App के जरिए Manual Payment का भी विकल्प होता है। चाहे तो आप इसे भी चुन सकते है। लेकिन आपको हर महीने के 1 से 3 तारीख के भी रिपेमेंट करना होगा।
आप चाहे तो लोन अवधि के पूरा होने से पहले ही एक बार में Prepayment करके Foreclosure कर सकते हैं। जिससे ब्याज का बोझ कम हो जाता है। हालांकि इसके लिए कुछ Foreclosure Charges देने पड़ सकते हैं। जो आपके Loan Agreement में पहले से Mention होते हैं।
Paytm आपको Repayment Reminders भी समय-समय पर भेजता है ताकि आप कभी भी Payment Miss न करें। यह सुविधा आपकी Credit Score को मजबूत बनाए रखने में मदद करती है।
इसे भी पढ़ें : Aadhar Card Se Loan Kaise Le : बिना किसी गारंटी के आधार कार्ड से पाए 5 लाख तक का लोन, जाने कैसे?
Loan लेने से पहले किन बातों का रखें ध्यान
हालांकि Paytm से Personal Loan लेना आसान है फिर भी कुछ जरूरी बातें हैं जो आपको ध्यान में रखनी चाहिए। आइए जानते है।
- Repayment Capacity का मूल्यांकन करें : Loan Amount और EMI चुनने से पहले यह जरूर देखें कि आप हर महीने आसानी से Repayment कर पाएंगे या नहीं।
- Hidden Charges जांचें : Terms And Conditions को ध्यान से पढ़ें ताकि कोई Hidden Charges न रह जाएं।
- Credit Score पर असर : समय पर Repayment न करने से आपके credit score पर बुरा असर पड़ सकता है।
- Emergency में ही लोन ले : Personal loan केवल तभी लें जब आपको वाकई में पैसों की जरूरत हो।
इसे भी पढ़ें : SBI Bank Home Loan : कम ब्याज दर पर SBI दे रहा होम लोन, महिलाओं के लिए ब्याज में विशेष छूट
Conclusion
इस आर्टिकल में आपने जाना कि Paytm Se Personal Loan Kaise Le. अगर आपको पैसों की खास जरूरत है और आप जल्दी से बिना किसी झंझट के Personal Loan पाना चाहते हैं। तो Paytm आपके लिए एक भरोसेमंद विकल्प हो सकता है। आसान प्रक्रिया, तुरंत Approval, Flexible Repayment विकल्प और Minimum Paperwork, ये सारे सुविधाएं Paytm को Personal Loan के लिए एक शानदार Platform बनाते हैं।
बस ध्यान रखें कि Loan एक जिम्मेदारी है। इसलिए केवल जरूरत पड़ने पर ही इसका इस्तेमाल करें और समय-समय पर Repayment भी जरूर करें ताकि आपका Credit Score अच्छा बना रहे। उम्मीद है कि यह जानकारी आपके लिए मददगार रही होगी और आपको Paytm Personal Loan के बारे में सभी जरूरी जानकारी मिल गई होगी।
इसे भी पढ़ें : SBI Personal Loan Kaise Le : 30 लाख रुपए तक पाए पर्सनल लोन, ऐसे करें घर बैठे ऑनलाइन आवेदन
FAQ’s : Paytm Personal Loan Kaise Le
1. क्या हर कोई Paytm Personal Loan ले सकता है?
नहीं, अगर आप पेटीएम के पर्सनल लोन से संबंधित सभी Eligibility Criteria को पूरा करते है तब आप पेटीएम App की मदद से 5 लाख रुपए तक का पर्सनल लोन आसानी से ले सकते है।
2. पेटीएम से Loan मिलने में कितना समय लगता है?
पेटीएम पर Loan के लिए आवेदन करने के बाद Paytm आपके आवेदन, डॉक्यूमेंट और एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया की सत्यापन करेगा। अगर सब कुछ सही पाया जाता है तो कुछ ही मिनटों में Loan Approval मिल जाता है। और लोन राशि भी आपके बैंक खाते में ट्रांसफर कर दिया जाता है। कुछ मामलों में 24 से 48 घंटे का भी समय लग सकता है।
3. क्या Paytm से पर्सनल लोन लेने पर कोई Collateral देना पड़ता है?
नही, पेटीएम से पर्सनल लोन लेने के लिए आपको कोई भी Collateral या गारंटर देने की जरूरत नही होती है। क्योंकि यह एक Unsecured Loan होता है।
4. क्या मैं पेटीएम पर्सनल लोन का Prepayment कर सकता हूं?
जी हां, आप लोन अवधि के पूरा होने से पहले ही लोन राशि का पुनर्भुगतान कर सकते है। लेकिन इसके लिए कुछ नॉमिनल चार्जेस लग सकते है।
5. पेटीएम लोन, रिपेमेंट करने का सबसे आसान तरीका क्या है?
Auto Debit की सुविधा काफी आसान है। क्योंकि इससे आपकी EMI खुद ही कट जाती है और बिना Miss करे आपका रिपेमेंट हो जाता है।
6. पेटीएम से कितने तक का लोन मिल सकता है?
पेटीएम ऐप की मदद से आप 10,000 रुपए से लेकर 5 लाख रुपए तक का पर्सनल लोन ले सकते है।
7. पेटीएम में न्यूनतम लोन राशि कितनी है?
कम से कम 10,000 रुपए तक पेटीएम से पर्सनल लोन लिया जा सकता है।
8. पेटीएम पर्सनल लोन के लिए कस्टमर केयर नंबर क्या है?
पेटीएम का ऑफिशियल कस्टमर केयर नंबर 0120-4456-456 है। इस नंबर पर आप पेटीएम लोन से जुड़ी सारी जानकारी प्राप्त कर सकते है। या लोन सर्विस लेने में कोई समस्या आ रही है तो भी आप इस नंबर पर कॉन्टैक्ट कर सकते है।
9. अगर पेटीएम लोन एप्लीकेशन रिजेक्ट हो जाए तो कब दोबारा अप्लाई कर सकते है?
90 दिनों के बाद आप दोबारा लोन के लिए अप्लाई कर सकते है।
10. क्या पुराने लोन अकाउंट को बंद करने के लिए Foreclosure Charges देना होता है?
टॉप अप लोन के मामले में, पुराने लोन अकाउंट को बंद करने पर कोई Foreclosure Charges नहीं लिया जाता है।
11. EMI का भुगतान नहीं करने पर क्या होगा?
अगर आप लोन लेने के बाद EMI का भुगतान नहीं करते है तो आपका क्रेडिट स्कोर खराब हो जायेगा जिससे भविष्य में लोन मिलने की संभावना प्रभावित होगी। यदि आप लंबे समय से EMI नहीं चुकाते है तो पेटीएम द्वारा कानूनी कार्यवाही भी की जा सकती है।
12. लोन इंश्योरेंस के क्या फायदे है?
लोन बीमा आकस्मिक मृत्यु या स्थायी या आंशिक विकलांगता के मामले में आपकी बकाया लोन राशि चुकाकर वित्तीय कवरेज प्रदान करता है। इसके अतिरिक्त, लोन बीमा अस्पताल में भर्ती होने की स्थिति में आपकी EMI चुकाकर “EMI सुरक्षा” कवर भी प्रदान करता है। आप ऐप पर पर्सनल लोन के लिए आवेदन करते समय लोन बीमा का विकल्प चुन सकते हैं। पर ये Mandatory नहीं है। यह तब तक वैलिड रहेगा जब तक आपकी लोन अवधि है।
13. लोन इंश्योरेंस पॉलिसी को बंद कैसे कर सकते है?
जब आपको लोन राशि बैंक खाते में पेटीएम द्वारा ट्रांसफर कर दिया जायेगा तब से 15 दिनों के भीतर आपको care@paytminsurance.co.in पर ईमेल करके अपनी इंश्योरेंस पॉलिसी बंद करवा सकते है।