InCred Personal Loan : केवल 15 मिनट, और 10 लाख का पर्सनल लोन सीधे आपके खाते में, अभी करें अप्लाई

Incred Personal Loan : अगर आप अपनी वित्तीय जरूरतों को पूरा करने के लिए पर्सनल लोन लेने की सोच रहे है तो InCred Finance आपके लिए एक अच्छा विकल्प साबित हो सकता है। इस NBFC से आप 10 लाख रुपए तक का इंस्टेंट लोन बिना किसी परेशानी के 15 मिनट के अंदर प्राप्त कर सकते है।

InCred Personal Loan
InCred Personal Loan
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

यह संस्था आकर्षक ब्याज दर पर लोन प्रोवाइड करती है। साथ ही लोन राशि का भुगतान करने के लिए अधिकतम 5 वर्षो तक का समय मिल जाता है। बहुत कम दस्तावेज और आसान आवेदन प्रक्रिया के साथ लोन का लाभ लिया जा सकता है।

यदि आपको इंस्टेंट लोन की आवश्यकता है तो इस वित्तीय संस्था से लोन ले सकते है। इस पोस्ट में आपको InCred Finance Personal Loan के बारे में सब कुछ जानने को मिलेगा इसलिए इस पोस्ट को लास्ट तक जरूर पढ़िए। तो आइए शुरू करते है।

इसे भी पढ़ें : SBI Personal Loan Kaise Le : 30 लाख रुपए तक पाए पर्सनल लोन, ऐसे करें घर बैठे ऑनलाइन आवेदन

InCred Personal Loan

InCred Finance, एक गैर बैंकिंग फाइनेंशियल कंपनी है। जहां पर आप अपनी किसी भी पर्सनल जरूरतों को पूरा करने के लिए लोन ले सकते है। जैसे- शादी, मेडिकल इमरजेंसी, यात्रा, घर की मरम्मत, आदि। इस संस्था से आप 10 हजार से लेकर 10 लाख तक का पर्सनल लोन प्राप्त कर सकते है।

लोन लेने के लिए आपको ज्यादा दस्तावेज जमा करने की भी जरूरत नही होगी। और अप्रूवल मिलने के 15 मिनट के अंदर ही लोन की राशि आवेदक के बैंक खाते में भेज दिया जाता है। अगर आप लोन लेना चाहते है तो Incred Finance एक भरोसेमंद कंपनी है जहां से आप लोन ले सकते हैं।

4 लाख से भी ज्यादा लोगो ने इस संस्था से लोन का लाभ उठाया है। यह RBI द्वारा रजिस्टर्ड NBFC संस्था है। जिसे 4.3 का रेटिंग भी मिला हुआ है। यह वित्तीय संस्था 4 तरह का लोन प्रोवाइड करता है।

  • पर्सनल लोन
  • एजुकेशन लोन
  • बिजनेस लोन
  • MSME लोन

इसे भी पढ़ें : Aadhar Card Se Loan Kaise Le : बिना किसी गारंटी के आधार कार्ड से पाए 5 लाख तक का लोन, जाने कैसे?

InCred Personal Loan Review

कंपनीInCred Finance
लोन राशि10 हजार से 10 लाख रुपए
ब्याज दर13.99% से 42% प्रति वर्ष
लोन भुगतान अवधि5 वर्ष
संपत्ति गिरवीकोई जरूरत नही
सिबिल स्कोर0 प्रभाव
प्रोसेसिंग फीसलोन राशि का 3% से 4%

InCred Personal Loan लेने के फायदे

InCred Finance से लोन लेने पर निम्न फायदे मिलेंगे।

लोन राशि : पर्सनल जरूरतों के लिए Incred Finance से अधिकतम 10 लाख रुपए तक का लोन ले सकते है।

आवेदन प्रक्रिया : लोन के लिए अप्लाई करना बहुत ही आसान और कागज रहित प्रक्रिया है। आप घर बैठे ही आसानी से लोन के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते है।

ब्याज दर : Incred से पर्सनल लोन लेने पर ब्याज दर 13.99% प्रतिवर्ष से शुरू है।

भुगतान अवधि : लोन राशि का भुगतान करने के लिए अधिकतम 5 वर्षो का समय मिल जाता है। यानिकि ग्राहक अपनी सुविधानुसार 12, 24, 36, 48 और 60 महीनो में लोन राशि का भुगतान कर सकते है।

लोन राशि का जल्दी मिलना : लोन का अप्रूवल मिलने के बाद 15 मिनट के भीतर ही लोन राशि को आवेदक के बैंक खाते में ट्रांसफर कर दिया जाता है।

कोलेटरल की जरूरत नही : InCred से लोन लेने के लिए आपको अपने संपत्ति को गिरवी रखने की जरूरत नही होगी। यानी बिना किसी गारंटी के आप लोन ले पाएंगे।

क्रेडिट स्कोर : लोन लेने के लिए सिबिल स्कोर का 0 प्रभाव होगा। यानिकि यदि आपका सिबिल स्कोर कम है तब भी आप यहां से लोन प्राप्त कर सकते है।

फास्ट प्रोसेसिंग : आवेदन करने के पश्चात इसकी प्रक्रिया बहुत ही जल्द शुरू हो जाती है। तथा लोन के लिए अप्रूवल भी जल्दी मिल जाता है।

इसे भी पढ़ें : SBI Bank Home Loan : कम ब्याज दर पर SBI दे रहा होम लोन, महिलाओं के लिए ब्याज में विशेष छूट

InCred Personal Loan Interest Rate

इसके ब्याज दर की बात करें तो 13.99% से 42% प्रति वर्ष तक हो सकती है। ये ब्याज दरें आवेदक के प्रोफाइल, लोन राशि, भुगतान अवधि, क्रेडिट स्कोर के आधार पर अलग-अलग भी हो सकता है। अगर आपका सिबिल स्कोर अच्छा है, स्टेबल इनकम सोर्स है, साथ ही भुगतान संबंधित अच्छे रिकॉर्ड है तो आकर्षक और कम ब्याज दर के साथ आपको लोन प्राप्त हो सकता है।

InCred Personal Loan Eligibility

InCred Finance से पर्सनल लोन लेने के लिए कुछ बेसिक पात्रताओ को पूरा करना जरूरी होता है। ये पात्रताए इस प्रकार है।

  • आवेदक भारत का नागरिक होना चाहिए।
  • लोन अप्लाई करने के लिए आवेदक की उम्र 21 वर्ष से 60 वर्ष के बीच होनी चाहिए।
  • किसी कंपनी में काम करते हो या फिर खुद का बिजनेस चलाते हो दोनो ही लोन लेने के लिए एलिजिबल है।
  • आवेदक का नौकरी या बिजनेस स्टेबल होना चाहिए। यानिकि इनकम सोर्स से आवेदक की कमाई होती रहनी चाहिए।
  • किसी बैंक या अन्य वित्तीय संस्था द्वारा आवेदक डिफाल्टर घोषित नहीं होना चाहिए।

इसे भी पढ़ें : Car Loan : बैंक से कार लोन कैसे ले, सबसे सस्ता कार लोन दे रही है ये बैंक

InCred Personal Loan Required Documents

लोन लेने के लिए आपको कुछ दस्तावेजों की आवश्यकता होगी। इसलिए इन डॉक्यूमेंट को आप लोन अप्लाई करने से पहले ही तैयार करके रख लें।

  • पहचान पत्र : आधार कार्ड, पैन कार्ड, वोटर आईडी
  • एड्रेस प्रूफ : बिजली बिल, राशन कार्ड, रेंट एग्रीमेंट
  • आय प्रमाण पत्र : लास्ट 3 महीने का सैलरी स्लिप,
  • फोटो : आवेदक का 3 पासपोर्ट साइज फोटो
  • केवाईसी दस्तावेज : आधार कार्ड, पैन कार्ड, पासपोर्ट

InCred Personal Loan Apply Online

अगर आप InCred Finance से लोन लेना चाहते है तो इसके लिए आपको InCred Personal Loan Online Apply करना होगा। यहां हम आवेदन करने की पूरी प्रक्रिया आपको बता रहे है जिसे फॉलो करके आप आसानी से लोन के लिए आवेदन कर सकते है।

  • सबसे पहले तो आपको इसकी ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा।
  • यहां होम पेज में आपको पर्सनल लोन का ऑप्शन दिखाई देगा उस पर क्लिक कर लेना है।
  • अब एक नया पेज ओपन हो जायेगा जिसमे आपको एलिजिबिलिटी चेक करने को कहा जायेगा। आप अपना मोबाइल नंबर और कुछ पर्सनल इनफॉर्मेशन डालकर अपनी पात्रता चेक कर ले।
  • यदि आप लोन के लिए पात्र है तो अब आपको लोन राशि का विकल्प देखने को मिलेगा। जिसमे आपको कितनी लोन राशि चाहिए डिसाइड करके उतनी लोन राशि टाइप कर लेना है।
  • अब आय सत्यापन का प्रोसेस होगा। जिसमे KYC के लिए आपको जरूरी डॉक्यूमेंट को स्कैन करके अपलोड कर देना है। साथ ही अपना बैंक डिटेल भी भर लेना है।
  • आवेदन कर देने के बाद संस्था आपके आवेदन और डॉक्यूमेंट की जांच करेगी। वेरिफिकेशन के लिए 2 से 3 दिन का समय लग सकता है।
  • सब कुछ सही पाए जाने पर संस्था आपको लोन का अप्रूवल दे देगी। और अप्रूवल मिलने के 15 मिनट के अंदर ही लोन राशि आपके खाते में ट्रांसफर कर दिया जाएगा।

Incred Personal Loan Foreclose

जब ग्राहक लोन के पूरे राशि का भुगतान लोन अवधि के खतम होने से पहले ही कर लेता है उसे ही Foreclose कहा जाता है। इंक्रेड पर्सनल लोन के लिए आपको कम से कम 6 EMI किस्त चुकाने ही होंगे उसके बाद ही आप अपने पर्सनल लोन को Foreclose कर सकते है।

इनक्रेड पर्सनल लोन का पार्ट-प्रीपेमेंट नही किया जा सकता है। फोरक्लोज तभी किया जाता है जब उधारकर्ता के पास बड़ा अमाउंट होता है और वह अपने लोन को जल्दी खतम करना चाहता हो।

फायदे

  • लोन अवधि से पहले भुगतान कर देने पर ब्याज देने का झंझट खतम हो जायेगा।
  • लोन राशि जल्दी चुकाने पर दिमाग में फाइनेंशियल टेंशन नहीं रहता है।
  • समय से पहले लोन चुकाने पर क्रेडिट स्कोर में सुधार आता है जिससे दूसरा नया लोन मिलने की संभावना बढ़ जाती है।

नुकसान

  • कुछ बैंक/वित्तीय संस्था ग्राहक द्वारा लोन अवधि से पहले राशि का भुगतान करने पर पेनाल्टी या फोरक्लोजर चार्जेस लेते है।
  • एक बार में लोन का भुगतान करने पर लिक्विडिटी (Cash In Hand) खतम हो सकता है।

InCred Personal Loan Customer Care Number

लोन से जुड़े किसी भी तरह से सवाल या समस्या के समाधान के लिए आप InCred Finance के कस्टमर केयर से इन 4 तरीको से कॉन्टैक्ट कर सकते है।

  • टोल फ्री नंबर – 1800-102-2192
  • ईमेल आईडी – care@InCred.com
  • व्हाट्सऐप चैट – 882-627-2192
  • ब्रांच विजिट – InCred के नजदीकी शाखा में जाकर कॉन्टैक्ट कर सकते है।
0Shares

Leave a Comment

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now