Happy New Year Wishes 2025 : कुछ लोगो के लिए यह साल 2024 खुशियों भरा रहा होगा। वही कुछ लोगो को काफी दुखों और निराशाओं का सामना करना पड़ा होगा। आप सभी को हमारी शुभकामनाएं है कि वर्ष 2025 आप सभी के लिए खुशियों भरा रहे। और हर कदम पर आपको सफलता मिले।
नए साल के (New Year’s Eve) मौके पर आप अपने खास दोस्तो और रिस्तेदारो को शानदार शायरी, और विशेज के साथ ( Happy New Year 2025 wishes In Advance ) न्यू ईयर की बधाईयां दे सकते हैं।
यहां पर हम आपके लिए New Year’s Day की शानदार शायरी, कोट्स और विशेज लाए है जिसे आप अपने दोस्तो और रिस्तेदारो को WhatsApp , Facebook में भेजकर नए वर्ष की बधाई दे सकते है।
Happy New Year Wishes In Hindi Text | हैप्पी न्यू ईयर 2025
New Year Wishes 2025 In Hindi
नया साल आया बनकर उजाला, खुल जाए आपकी किस्मत का ताला, हमेशा आप पर मेहरबान रहे ऊपर वाला, यही दुआ करता है आपका ये चाहने वाला
पुराना साल सब से हो रहा है दूर,
क्या करे यही है कुदरत का दस्तूर,
बीती यादें सोच कर उदास ना हो तूम,
करो खुशियों के साथ नया साल को मंजूर,
2025 Happy New Year
सबके दिलों में हो सबके लिए प्यार;
आने वाला हर दिन लाए खुशियों का त्यौहार,
इस उम्मीद के साथ आओ भूलके सारे गम,
न्यू इयर 2025 को हम सब करें वेलकम
Happy New Year 2025
” गुजरे वक्त का अंधेरा मिटा देता है हर नया साल,
नई उम्मीदें नए अरमान सबके दिलों में जगा देता है हर नया साल।।
नव वर्ष 2025 की हार्दिक शुभकामनाएं।।””
हर दिल में हो खुशी,
और घर में भी हो शाँति,
जैसे ही नया साल आता है,
अपने साथ ढेर सारी खुशियाँ लाता है।
Happy New Year 2025 In Advance
नया सवेरा आया नई किरण के साथ
नया दिन आया प्यारी मुस्कान के साथ
आपको नया साल 2025 मुबारक हो
मेरी ढेरों शुभकामनाओं के साथ।
आप जहाँ जाये वहां से करे फ्लाई ऑल टियर,
सब लोग आप को ही मानें अपना डियर,
आप की हर राह हो आलवेज़ क्लियर
और खुदा दे आप को एक जक्कास न्यू इयर!!
हैप्पी न्यू ईयर 2025
नई उमंग, नया साल
देने आपको खुशियों की बहार
जल्द आ रहा है आपके द्वार
नए साल के लिए हो जाए तैयार।
Happy New Year Wishes 2025
ना तलवार की धार से
न गोलियों की बौछार से
एडवांस में न्यू ईयर विश कर रहा हूं
अपने दोस्त को प्यार से
Happy New Year In Advance 2025
मिजाज मस्ती का, खुशहाल नया लाया हैं,
सुहाने ख्वाब का कमाल नया लाया हैं।
दिलो की ख्वाहिशों को और हवा दे देना
तुम्हारे वास्ते यह साल नया आया हैं।
नया साल मुबारक हो 2025
दिलो की धड़कनो को जोर से धड़कने दो, जो सोये सोये से हैं अरमान, अब भड़कने दो। उठो और देखो ख़ुशी से झूमकर आया हैं नया साल खिला दो फूल तमन्नाओ को, महकने दो। Happy New Year
कल को भूल जाओ,
आगे का सोचो, क्योंकि कल एक मौका है
जिस्से आप बीते हुए कल की गलती को ठीक कर सकते हैं।
Happy New Year 2025
शाखों पर सजता नये पत्तों का श्रृंगार,
मीठे पकवानों की होती चारो तरफ बहार।
मीठी बोली से करते, सब एक दूजे का दीदार
खुशियों के साथ चलो मनाये नव वर्ष इस बार।
Happy New Year In Advance 2025
कुछ इस तरह से नए साल की शुरुआत होगी चाहत अपनों की सबके साथ होगी न फिर गम की कोई बात होगी क्योंकि नए साल में खुशियों की बरसात होगी
हर साल आता है, हर साल जाता है
इस साल आपको वो सब मिले
जो आपका दिल चाहता है।
Happy New Year Shayari 2025
पूरे हो आपके सारे एम,
सदा बढ़ती रहे आप की फेम,
मिलते रहे सबसे प्यार और दोस्ती,
और मिले ए लॉट ऑफ़ फन और मस्ती.
विश यू ए..हैप्पी न्यू इयर 2025
दुख का एक लम्हा भी आपके पास न आए
दुआ है मेरी कि ये साल आपके लिए खास बन जाए।
Happy New Year 2025
जो गुज़रे साल हुआ इस साल ना हो ,
उनका इक़रार हो इनकार ना हो,
मेरी बाहों में उनकी बाहें हो ,
भगवान् कुछ ऐसा ही नया साल हो
Happy New Year 2025 Shayari
आँखों में आपके सजे हैं जो भी सपने ,
और दिल में छुपी हैं जो भी अभिलाषाएं
ये नया वर्ष उन्हें सच कर जाए ।
आपके लिए यही है हमारी शुभकामनाएं
Happy New Year 2025
डे बाई डे तेरी खुशियां हो जायें डबल तेरी जिंदगी से डिलीट हो जायें सारे ट्रबल खुदा रखे हमेशा तुझे स्मार्ट एंड फिट तेरे लिये न्यू इयर हो सुपर डुपर हिट
भुलाकर सारे दुःख भरे पल;
दिल में बसा लो आने वाले कल को;
मुस्कुराओ खुल कर चाहे जो भी हो पल;
क्योंकि आ रहा है नया साल लेकर खुशियों के पल।
नव वर्ष की शुभ कामनायें! 2025
गुल ने गुलशन से गुलफाम भेजा है,
सितारो ने आसमान से सलाम भेजा है,
मुबारक हो आपको नया साल,
हम ने ADVANCE में ये पैगाम भेजा है!!
Happy New Year 2025
ये साल तेरे वास्ते खुशियों का नगर हो,
क्या खूब हो हर एक ख़ुशी तेरी अगर हो,
हर रात मुसर्रत के नए गीत सुनाये,
लम्हात के पैरों पे भी शबनम का असर हो।
Happy New Year 2025
मायूसी रहे आपसे कोसों दूर,
सफलता और खुशियां मिले भरपूर,
पूरी हो आपकी सारी आशाएं,
आने वाले नए साल की ढेर सारी शुभकामनाएं
नव वर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं 2025
मुबारक हो तुम्हे नववर्ष का महिना,
चमको तुम जैसे फागुन का महिना।
पतझड़ ना आये तेरी जिन्दगी में
यही हैं दोस्त अपनी तम्मना।
नव वर्ष की शुभकामनाएं 2025
जनवरी गयी, फ़रवरी गयी, गये सारे त्योहार,
नये साल की बेला पर झूम रहा संसार,
अब जिसका आपको था बेसब्री से इंतज़ार,
मंगलमय हो आपके लिए 2025 का ये साल!!
गुलों की शाख से खुशबू चुरा के लाया हैं,
गगन के पाँव से घुंघरू चुरा के लाया हैं।
थिरकते कदमो से आया हैं आज नया साल
जो की तुम्हारे वास्ते खुशियाँ चुरा के लाया हैं।
Happy New Year 2025
नए साल पर आज पापा को क्या उपहार दूँ? उपहार दूँ फूलों का या गुलाबो का हार दूँ? मेरी जिंदगी में जो है सबसे प्यारा, आपके ऊपर तो यह जिंदगी बार दूं। हैप्पी न्यू ईयर की शुभकामनाये।
आशा है यह नया साल आपके लिए ढेर सारी खुशियां और खूबसूरत समय लेकर आए। नए साल की बहुत सारी शुभकामनाएं
सब लोग मानें आपको Dear,
आपक का हर दिन हो All Clear,
God आपको दे इस बार ज़बरदस्त New Year 2025
Happy New Year in Advance
चारों तरफ हो खुशियां ही खुशियां,
दरवाजे पर सजाएं रंगोली की सौगात,
आपकी जिंदगी में आए खुशियों की बारात,
मुबारक हो आपको नव वर्ष बार-बार.
हैप्पी न्यू ईयर 2025
हर साल कुछ दे कर जाता है,
हर नया साल कुछ ले कर आता है,
चलो इस नए साल में हम कुछ अच्छा करके दिखाये।
हैप्पी न्यू ईयर 2025
पुराना साल गया जवाबों की तरह,
नया साल आया गुलाबों की तरह।
Happy New Year 2025
हिंदू मुस्लिम सिख ईसाई, दिन गये हफ्ते गये और गये ये साल, आपको हमारी तरफ से मुबारक हो नया साल। नव वर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं
बीते साल को विदा इस कदर करते हैं,
जो नहीं किया वो भी कर बैठते हैं,
नए साल की आने की खुशियाँ तो सब मनाते हैं,
हम इस बार बीते साल की यादों का जश्न मनाते हैं !
नव वर्ष 2025 मंगलमय हो
आपको आशीर्वाद मिले गणेशजी से विद्या मिले सरस्वती माता से खुशिया मिले इस रब से और प्यार मिले सब से ये दुआ है हमारे दिल से ” न्यू ईयर मुबारक हो “
लमहा-लमहा वक़्त गुजर जाएगा,
एक दिन बाद नया साल आएगा,
आज ही आपको ‘हैप्पी न्यू इयर’ की विश कर दू,
वरना बाज़ी कोई और मार जायेगा।
हैप्पी न्यू ईयर इन एडवांस 2025
शेर कभी छुपकर शिकार नहीं करते
बुज़दिल कभी खुलकर वार नहीं करते
और हम वो है जो “हैप्पी न्यू इयर” के लिए
जनवरी का इंतज़ार नहीं करते |
Wish you Happy New Year 2025
Happy New Year 2025
जब तक तुमको ना देखूं,
मेरे दिल को करार ना आएगा,
तूम बिन तो जिंदगी में हमारी,
नए साल का ख्याल भी नहीं आएगा।
नव वर्ष की शुभकामनाएं 2025
आपके सारे गम खुशियों में तोल दूँ
अपने सारे राज़ आपके सामने खोल दूँ
कोई मुझसे पहले न बोल दे
इसलिए सोचा क्यों न आज ही..!!!
आपको हैप्पी न्यू इयर बोल दूँ।
नए वर्ष की शुभकामनाएं 2025
सदा दूर रहो ग़म की परछाइयों से सामना ना हो कभी तन्हाइयों से हर अरमान हर ख़्वाब पूरा हो आपका यही दुआ है दिल की गहराइयों से नए साल की हार्दिक शुभकामनाएं..!!!
हम आपके दिल में रहते हैं,
आपके सारे दर्द सहते हैं,
कोई हमसे पहले wish न कर दे आपको,
इसीलिए सबसे पहले Happy New Year 2025 कहते हैं.
“फूल खिलेंगे गुलशन में खूबसूरती नज़र आएगी,
बीते साल की खट्टी मीठी यादें संग रह जाएगी,
आओ मिलकर जशन मनाएं नए साल का हँसी ख़ुशी से,
नए साल की पहली सुबह ख़ुशियाँ अनगिनत लाएगी।
” नए साल की हार्दिक शुभकामनाएं 2025 “
कल करे सों आज कर,,
आज करे सों अब,
नेटवर्क फेल हो गया विश करेगा कब
💐Happy New Year 2025💐
मैं दुआ करता हु कि आपका
Sunday मिठास भरा हो,
Monday सफलता भरा हो
Tuesday ख्वाहिश पूरी हो,
Wednesday नए उत्साह वाला हो,
Thursday नए दोस्तों के साथ हो,
Friday सब्र भरा हो,
Saturday हर परेशानी से छुटकारा वाला हो।
नव वर्ष की शुभ कामनाएं 2025
रात का चाँद सलाम करे आपको,
परियो की आवाज़ आदाब करे आपको।
सारी दुनिया को खुश रखने वाला खुदा,
न्यू ईयर के हर पल मे खुश रखे आपको।
Happy New Year 2025 In Advance
2022 तो अब कुछ ही पलों में गुजर ही जायेगा,
यकीन है हमे नया साल खुशिया ही लाएगा,
करिये तोहफे कबूल आप भी नए साल के,
वरना मौका ये फिर एक साल बाद ही आएगा,
हैप्पी न्यू ईयर 2025
“नव वर्ष की पावन बेला में, है यही शुभ संदेश।
हर दिन आये आपके जीवन में लेकर विशेष।।
ll नव वर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं 2025 ll”“
जब जब ये नया साल आया ! जुबा पे सिर्फ तेरा नाम लाया !! छुपते – छुपते मिलना हैं होता तुमसे ! नया साल मुहब्बत में ये कैसा मुकाम लाया !! Happy New Year In Advance
आई हैं बहारे, नाचे हम और तुम,
पास आये खुशियाँ और दूर जाए ग़म।
चारो तरफ नव बरस की खुशियाँ हैं छाई
नव वर्ष 2025 की बहुत बहुत बधाई।
सुनहरे सपनों की झंकार लाया है नववर्ष,
खुशियों के अनमोल उपहार लाया है नववर्ष,
आपकी राहों में फूलों को बिखराकर लाया है नववर्ष,
महकी हुई बहारों की खुशबू लाया है नववर्ष!
Happy New Year 2025
न्यू ईयर के दिन
संता – भाई सिगरेट देना
बंता – लेकिन तूने तो कहा था कि नयी साल से सिगरेट नहीं लूंगा
संता – हाँ तो मैंने कहा था दुकानदार से नहीं लूंगा तेरे से तो ले सकता हूँ दे जल्दी
नया साल 2025 मुबारक हो
Love Happy New Year Wishes
चलता रहेगा ये ज़िन्दगी का कारवाँ
यूँही साल गुजरते जायेंगे,
मगर वो लम्हे जो संग आपके बिताये है
हम चाह कर भी ना भूल पाएंगे..
||💐Happy New Year 2025❤️||
💖🎈फूल खिलते रहे जीवन की राह में,😍
ख़ुशी चमकती रहे आपकी निगाह में,
हर कदम पे मिले ख़ुशी की बहार आपको❤️
मेरे दिल से नए साल की शुभकामनाये आपको🕺💐
||💐Happy New Year 2025🎈||
💖 इस नए साल में, छोडकर ये जंहा कही दूर चले😍
मोहब्बत से हमारी वंहा कोई ना जले,
मैं दिल में बसा लू तुझे अपने…❤️
तू छुपा ले मुझको अपनी पलकों तले !!💐
||💐Happy New Year 2025🎈||
💖मुझे तेरे ख्वाबों से प्यार इतना हैं,😍
कि खुदको उनके लिए निसार कर दूं
करू बस तुझसे मैं मोहब्बत इतनी❤️
और अपना ये साल तेरे नाम कर दूं💐
||💐Happy New Year 2025🎈||
💖एक खूबसूरत जिंदगी मिले आपको दिल से खुशी मिले आपको हमारी तो बस एक ही दुआ है ♥️ चाहे हमारी उमर लग जाए पर लंबी उम्र मिले आपको ||💐नव वर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं💖||
💖सूरज की तरह चमकती रहे आपकी ज़िन्दगी❤️
और सितारों की तरह झिलमिलाये आपका आँगन
मेरी इन्ही प्यार भरी दुआओ के साथ,😍
आपको नए साल की ढेर सारी शुभकामनाये💐
||💐Happy New Year 2025💖||
आपको और आपके परिवार को नए साल 2025 की बहुत बहुत शुभकामनाएं