आज के डिजिटल दौर में ऑनलाइन पैसे कमाने के कई तरीके है जिनमे से एक तरीका Facebook भी है। जिसके इस्तेमाल से आप अच्छी खासी कमाई शुरू कर सकते है। आज के इस आर्टिकल में हम आपको Facebook Se Paise Kaise Kamaye इसके बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी देने वाले है।
जैसा की आप जानते ही है पूरी दुनिया में ज्यादातर यूजर सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर जुड़े हुए है। कुछ यूजर सोशल मीडिया का इस्तेमाल केवल मनोरंजन के लिए करते है। तो कुछ यूजर ऐसे भी है जो इस प्लेटफार्म का सही इस्तेमाल करके महीने के लाखो रुपए कमाते है। अगर आप भी जानना चाहते है कि Facebook Se Online Paise Kaise Kamaye.
तो इस आर्टिकल को पूरा अंत तक जरूर पढ़े। यहां पर हम आपको फेसबुक से पैसे कमाने के सारे तरीके बताने वाले है। आपको जो अच्छा लगे उस पर काम करके ऑनलाइन अर्निंग की जर्नी शुरू कर सकते है। तो आइए जानते है कि Facebook Se Paise Kaise Kamaye Jate Hain.
इसे भी पढ़ें : इंस्टाग्राम से पैसे कमाने का Top 11 तरीका
Facebook से पैसा कमाने के लिए आवश्यक चीजे
फेसबुक से पैसे कमाने के लिए आपके पास कुछ जरूरी चीजो का होना बहुत जरूरी है। इसके बिना आप फेसबुक से ऑनलाइन पैसे नही कमा सकते है। आइए जानते है फेसबुक पर कमाई करने के लिए किन-किन चीजों की जरूरत होगी।
डिवाइस : आपके पास मोबाइल, टैबलेट या फिर लैपटॉप में से कोई एक तो होना ही चाहिए जिस पर आप फेसबुक चला सके।
इंटरनेट कनेक्शन : दूसरा आपके पास एक अच्छा इंटरनेट कनेक्शन होना चाहिए। कोई भी कंपनी का हो पर नेट की स्पीड अच्छी होनी चाहिए।
फेसबुक अकाउंट : फेसबुक पर आपका एक अकाउंट बना हुआ होना चाहिए। अगर आपके एक से ज्यादा जीमेल आईडी है तो अपने किसी भी जीमेल आईडी से फेसबुक पर अकाउंट बनाकर फेसबुक पेज क्रिएट करना होगा।
टॉपिक का चयन : आपको एक टॉपिक/Niche का चयन करना होगा। जिस टॉपिक पर आप कंटेंट बना सके। टॉपिक अपने इंटरेस्ट के अनुसार ही चुने। ताकि आप उस पर हमेशा कंटेंट बना कर लोगो के साथ शेयर कर सके।
ऑडियंस बेस : ऑडियंस का होना बहुत मायने रखता है जब आप फेसबुक से पैसे कमाना चाहते हो। इसलिए आपको फेसबुक पेज पर अपने फॉलोअर्स को बढ़ाना होना। ताकि आप ज्यादा से ज्यादा कमाई कर सके।
इसे भी पढ़ें : घर में रखा है कार, तो इन सभी तरीको को अपनाए और कमाए पैसे ही पैसे
फेसबुक पर कमाई करने के लिए जरुरी गाइडलाइन और शर्ते
फेसबुक पर कमाई करने के लिए क्रिएटर को कुछ जरूरी शर्तो का पालन करना जरूरी है। तभी वे फेसबुक पर अपने कंटेंट को मोनेटाइज कर पैसे कमा पाएंगे। आइए उन योग्यताओं के बारे में जानते है।
- फेसबुक पर कमाई करने से जुड़ी गाइडलाइन और नीतियों का पालन करना होगा।
- Facebook के कम्युनिटी स्टैंडर्ड और कम्युनिटी गाइडलाइन का पालन करना होगा।
- फेसबुक के किसी भी गाइडलाइन और नीतियों का उलंघन करने पर फेसबुक आपके कंटेंट को हटा सकता है या फिर आपके अकाउंट को बंद कर सकता है।
- फेसबुक की सेवा शर्तो का पालन करना जरूरी है।
- मोनेटाइजेशन के लिए योग्य होने के बाद भी इन शर्तो का पालन करते रहना होगा।
- आपका कंटेंट हिंसक, सेक्सुअल, अपमानजनक, या नफरत फ़ैलाने वाला नही होना चाहिए।
कंटेंट मोनेटाइज करने के लिए इन बातो का रखे ध्यान
- Facebook Page पर कम से कम 10,000 फॉलोअर्स होने ही चाहिए।
- पिछले 60 दिनों में पब्लिश किए गए वीडियो में मिनिमम 30,000 मिनट का व्यूज होना चाहिए।
- फेसबुक पेज पर कम से कम 5 सक्रिय वीडियो होने चाहिए।
- 3 लाइव वीडियो पब्लिश होना चाहिए।
- वीडियो की लंबाई मिनिमम 3 मिनट होनी चाहिए।
इसे भी पढ़ें : बिना इन्वेस्टमेंट के घर बैठे लाखो कमाने का सबसे बेस्ट तरीका
Facebook Se Paise Kaise Kamaye | फेसबुक से पैसे कैसे कमाए
फेसबुक से पैसे कमाने के कई तरीके है इन सारे तरीको के बारे में हम यहां आपको बताने वाले है। ताकि आप भी फेसबुक का इस्तेमाल करके इससे पैसे कमा सके। फेसबुक पर जितने ज्यादा फॉलोअर्स होंगे। आप उतनी ही ज्यादा कमाई इससे कर पाएंगे इसलिए आपको फॉलोअर्स बढ़ाने पर भी विशेष ध्यान देना होगा। आपका कंटेंट मोनेटाइजेशन के योग्य है या नहीं Creator Studio में जाकर चेक करें उसके बाद ही मोनेटाइजेशन के लिए अप्लाई करें।
आइए जानते है Facebook Se Paise Kamane Ke Tarike कौन-कौन से है।
1. Facebook Page बनाकर पैसे कमाए
फेसबुक लगभग सभी लोग चलाते है लेकिन Facebook Page Se Paise Kaise Kamaye जाते है इसके बारे में कुछ लोगो को ही पता होता है। अगर आपको भी नही पता है तो आइए जानते है। सबसे पहले तो आपको फेसबुक पर अपना एक प्रोफेशनल फेसबुक पेज बना लेना है।
पेज बनाने का ऑप्शन टॉप राइट साइड में 3 लाइन को क्लिक करने पर मिलेगा। उसके बाद पेज के लिए लोगो और बैनर भी डिजाइन करना होगा। इसे आप Canva ऐप की मदद से आसानी से बना सकते है। फेसबुक पेज पर पोस्ट या कंटेंट डालने से पहले एक सही टॉपिक/Niche का चयन कर ले। जिस भी टॉपिक पर कंटेंट डालने वाले है।
आपको डेली कंसिस्टेंसी के साथ क्वालिटी कंटेंट डालना होगा तभी आपके कंटेंट/वीडियो की रिच ज्यादा लोगो तक पहुंचेगी और फेसबुक पेज पर धीरे धीरे फॉलोअर्स भी बढ़ने लग जायेंगे। जब आपके फेसबुक पेज पर 10,000 फॉलोअर्स हो जाए और वीडियो पर 30,000 मिनट का व्यूज आ गया हो।
तब आप अपने पेज को Monetize कराने के लिए एलिजिबल हो जाते है। पेज को Monetize करने के बाद आपके फेसबुक वीडियो पर In Stream Ads आने लग जायेंगे जिससे आपकी कमाई शुरू हो जायेगी। फेसबुक पेज पर 1 मिनट तक जब कोई व्यूअर्स आपकी वीडियो देखता है तभी वह 1 व्यू काउंट होता है।
इसे भी पढ़ें : विज्ञापन देखकर पैसे कमाने वाला बेस्ट App
Content Monetization
आप 4 तरीको से अपने कंटेंट को मोनेटाइज कर सकते है।
- वीडियो कंटेंट में विज्ञापन चलाकर
- Subscription शामिल करके
- ब्रांड कॉलेबोरेट करके
- लाइव वीडियो बनाकर
वीडियो कंटेंट में विज्ञापन चलाकर पैसे कमाए
अगर आप एक वीडियो क्रिएटर है तो फेसबुक पर वीडियो पब्लिश करके In Stream Ads के जरिए पैसे कमा सकते है। ये विज्ञापन लाइव और ऑन डिमांड वीडियो पर दिखाई देते हैं। ये विज्ञापन कंटेंट में खुद से ही Add हो जाते है आप चाहे तो कंटेंट में इसे एडजस्ट भी कर सकते है।
In Stream Ads फॉर्मेट 4 तरह के होते है।
प्री रोल विज्ञापन : ये वह विज्ञापन होते है जो वीडियो शुरू होने से पहले चलता है। ये विज्ञापन फेसबुक उन लोगो को दिखाता है जो सक्रिय रूप से कंटेंट को खोजकर देखते है।
मिड रोल विज्ञापन : ये वो विज्ञापन होते है जो वीडियो चलने के दौरान दिखाई देते है। जिन वीडियो में स्वाभाविक ब्रेक प्वाइंट होता है उनमें ये विज्ञापन बेहतर तरीके से रन करते है।
इमेज वाले विज्ञापन : ये कंटेंट के नीचे दिखाई देने वाले स्थिर फोटो विज्ञापन होते है। इस विज्ञापन की मदद से उन वीडियो पर अच्छी कमाई की जा सकती है जिसमे मिड रोल विज्ञापन चलाने के लिए अच्छा प्लेसमेंट नही मिलता है।
पोस्ट रोल विज्ञापन : ये वीडियो के अंत में दिखाई देने वाले विज्ञापन होते है। फेसबुक इसे तब दिखा सकता है जब प्री रोल विज्ञापन या फिर इमेज वाला विज्ञापन ऑडियंस को ना दिखा हो।
इसे भी पढ़ें : इन तरीको से कमाए एक दिन में 5000 रुपए
फैन Subscription शामिल करके पैसे कमाए
यदि आप फैन सब्सक्रिप्शन पाने के सभी जरूरी शर्तो को पूरा करते है तो अपने पेज में सब्सक्रिप्शन वाला “Support” बटन लगाकर अपने ऑडियंस से कमाई करने में सपोर्ट पा सकते है। सब्सक्रिप्शन लेने के लिए आपके फॉलोअर हर महीने आपको पैसे भुगतान करते है।
जिससे आपकी कमाई होती है। सब्सक्रिप्शन लेने वाले फॉलोअर को आप कोई प्रीमियम कंटेंट प्रदान कर सकते है या ऐसी जानकारी बता सकते है जो उनके काम आए। इससे आपका फैंस के साथ अच्छा इंगेजमेंट बनेगा।
ब्रांड के साथ कॉलेबोरेट करके पैसे कमाए
फेसबुक ब्रांड के कॉलेबोरेशन प्रोग्राम को ज्वाइन करके भी पैसे कमाए जा सकता है। जिसके लिए आपके पेज पर 1000 फॉलोअर्स होने चाहिए और आवश्यक शर्तो को भी पूरा करना होगा। जैसे की पिछले 2 महीने में अपलोड किए गए पोस्ट में 15,000 पोस्ट इंगेजमेंट या फिर 1 लाख 80 हजार मिनट का वॉच टाइम होना चाहिए।
लाइव वीडियो बनाकर पैसे कमाए
लाइव वीडियो पर अपने फैन के साथ कनेक्ट होकर “Stars” फीचर के जरिए पैसे कमा सकते है। जब आप लाइव वीडियो बनायेंगे तो लाइव वीडियो के कमेंट सेक्शन में फॉलोअर्स Stars (वर्चुअल) खरीदकर आपको भेज सकते है।
जिससे आपको हर Star पर 0.01 डॉलर की कमाई होगी। यह फीचर फैंस को व्यक्त करने और आपको सपोर्ट करने का एक अच्छा तरीका है। Stars से कमाई करने के लिए कंटेंट मोनेटाइजेशन पॉलिसी, प्रोग्राम से जुड़ी शर्ते, और पार्टनर मोनेटाइजेशन का पालन करना जरूरी है।
2. Facebook Group से कमाए पैसे
फेसबुक पर आपने अलग-अलग टॉपिक पर ग्रुप बना हुआ देखा होगा। हो सकता है आपने भी कोई ना कोई फेसबुक ग्रुप ज्वाइन कर रखा हो। लेकिन क्या आप जानते है फेसबुक ग्रुप से पैसे कैसे कमाए (Facebook Group Se Paise Kaise Kamaye) जाते है। इस ग्रुप में आप अपने पोस्ट, विचार, आइडियाज इत्यादि को दूसरो के साथ शेयर कर सकते है।
ग्रुप में बहुत से लोग एक साथ जुड़े हुए होते है इसलिए ब्लॉग में ट्रैफिक लाना हो या किसी प्रोडक्ट को प्रमोट करना हो फेसबुक ग्रुप आपको आपके टारगेट ऑडियंस तक पहुंचने में काफी मदद करता है। यदि आपके फेसबुक ग्रुप में मेंबर की संख्या 10,000 से अधिक है। तो इससे आप अच्छी खासी कमाई कर सकते है।
बस जरूरत है तो ग्रुप में मेंबर का एक्टिव रहना यानिकि आपके द्वारा किए गए पोस्ट पर मेंबर अपना प्रतिक्रिया देना शुरू कर दें। तभी आप फेसबुक ग्रुप से अच्छी खासी कमाई कर सकेंगे। मेंबर के साथ इंगेजमेंट बनाए रखने के लिए आप ग्रुप में डेली कुछ ना कुछ पोस्ट, अपडेट अथवा अपने विचार पोस्ट करें जिससे उनका आप पर विश्वास बना रहे।
फेसबुक ग्रुप का इस्तेमाल करके आप इन तरीको से पैसे कमा सकते है।
- फेसबुक ग्रुप में आप अपना कोई Paid Post पब्लिश करके पैसे कमा सकते है।
- अपने ब्लॉग अथवा यूट्यूब चैनल का लिंक ग्रुप में शेयर करके मैक्सिमम ट्रैफिक ला सकते है।
- अपने कंपनी के प्रोडक्ट का लिंक शेयर करके इससे पैसे कमा सकते है।
- इसके अलावा एफिलिएट लिंक शेयर करके भी पैसे कमाने का अच्छा अवसर प्रदान करता है।
- अपना सर्विस अथवा कंसल्टेंसी देकर पैसे कमाए।
- स्पॉन्सर्ड कंटेंट को पब्लिश करके पैसे कमाए।
3. फेसबुक रिल्स से पैसे कमाए
आजकल Shorts Video का चलन काफी बढ़ गया है फिर चाहे बात Facebook की हो या फिर YouTube दोनों प्लेटफार्म में शॉर्ट्स वीडियो धूम मचा रहा है। और ऐसे शॉर्ट्स वीडियो देखने में भी लोगो को काफी मजा आ रहा है। फेसबुक, यूट्यूब के बाद दूसरा सबसे बड़ा वीडियो देखने वाला प्लेटफार्म है।
15 सेकंड से लेकर 1 मिनट के बीच बनी छोटी वीडियो को ही Reels कहा जाता है। आपको मालूम ही होगा भारत सरकार ने 2020 में TikTok सहित अन्य चाइनीज ऐप को बैन कर दिया था। जिसके बाद से बहुत से लोगो को बुरा लगा कि उनके मनोरंजन का साधन चला गया। लेकिन कुछ समय बाद TikTok को टक्कर देने के लिए फेसबुक ने शॉर्ट्स वीडियो यानिकि Reels फीचर को लॉन्च कर दिया।
जिसका इस्तेमाल कर आज के समय में बहुत से लोग अच्छी कमाई कर रहे है। अगर आपमें भी कोई टैलेंट है जिसे आप लोगो के साथ शेयर करना चाहते है तो 15 से 60 sec तक की छोटी वीडियो बनाकर फेसबुक पर अपलोड करिए और पेज को Monetize कराकर इससे पैसे कमाइए। अगर आप ट्रेंडिंग टॉपिक पर शॉर्ट वीडियो/रील्स बनाते है तो वह वायरल भी हो सकता है।
फेसबुक रिल्स बनाने का तरीका यदि आपको नहीं पता है तो आइए जानते है।
- सबसे पहले तो आपको 15 से 60 सेकंड के बीच छोटा वीडियो अपने मोबाइल से बना लेना है। मोबाइल का कैमरा अच्छी क्वालिटी का हो तो ज्यादा बेहतर होगा। ताकि लोगो को आपका कंटेंट देखने में रुचि आए।
- अब आपको प्लेस्टोर में जाकर Video Editor App को डाउनलोड करके क्रिएट वीडियो को अच्छे से Edit करके अट्रैक्टिव बना लेना है।
- वीडियो एडिट हो जाने के बाद उसे फेसबुक रील में अपलोड कर देना है। इसी तरह आपको और भी वीडियो बनाकर अपलोड करते जाना है।
- जब आपके Reels Video पर व्यूज आने लगेंगे तो उसी अनुसार आपकी कमाई होती जायेगी। अब आप समझ ही गए होंगे कि Facebook Reels Se Paise Kaise Kamaye जाते है।
4. फेसबुक मार्केटप्लेस से पैसे कमाए
Facebook Marketplace की बात करे तो ये एक तरह का डिजिटल मार्केटप्लेस होता है। जिसमे आप अपने किसी भी प्रोडक्ट या सर्विस को ऑनलाइन फेसबुक मार्केटप्लेस के माध्यम से बेचकर इससे पैसे कमा सकते हैं। इस प्लेटफार्म के जरिए आप अपने लोकल एरिया के टारगेट ऑडियंस तक आसानी से पहुंच बना सकते है। और अपने बिजनेस के प्रोडक्ट की बिक्री बढ़ाकर ज्यादा इनकम जेनरेट कर सकते हैं।
आप चाहे तो कुछ अमाउंट पे करके अपने प्रोडक्ट की Ad करवा सकते है। यदि आपका अपना कोई बिजनेस नही है ऐसे में आप दूसरो के प्रोडक्ट को फेसबुक मार्केटप्लेस के द्वारा प्रमोट कर सकते है। जब कस्टमर प्रोडक्ट खरीदने के लिए आपको मैसेंजर पर मैसेज करेगा और चैटिंग के माध्यम से आपके बीच डील फाइनल हो जायेगी तब आपको प्रोडक्ट की डिलीवरी खुद ही करनी होगी। इस तरह से प्रोडक्ट को बेचकर पैसे कमा सकेंगे।
5. Facebook Ads चलाकर कमाए पैसे
बड़ी-बड़ी कंपनियां अपने प्रोडक्ट और सर्विस को ज्यादा से ज्यादा लोगो तक पहुंचाने के लिए तरह तरह के विज्ञापन चलाती है। ताकि उनके प्रोडक्ट की बिक्री बढ़े। इस तरह का काम करके आप भी पैसे कमा सकते है। अगर आपको Facebook Ads बनाना और उसे अच्छी तरह से रन करना आता है।
आप अपने बिजनेस के प्रोडक्ट या फिर सर्विस के लिये फेसबुक विज्ञापन टारगेट ऑडियंस और टारगेट लोकेशन पर भी चला सकते है। और अपने सेल में 400% तक की बढ़ोतरी कर सकते है। हालांकि फेसबुक ऐड रन करने के लिए आपको कुछ पैसे इन्वेस्ट करने होंगे। जितने ज्यादा समय तक ऐड चलाना चाहते है उतने ज्यादा पैसे लगाने होंगे।
अगर आपका खुद का कोई प्रोडक्ट नही है तब आप दूसरो के प्रोडक्ट को ऑनलाइन फेसबुक ऐड रन करके उनसे कमीशन प्राप्त कर सकते है। यह काम किसी कंपनी के लिए करके यानिकि Facebook Ad Manager बनकर भी महीने के 30 से 40 हजार आसानी से कमा सकते है। इसके अलावा आप फ्रीलांसर वेबसाइट में अपना एक अकाउंट बनाकर दूसरो को ऐड बनाकर और रन करके दे सकते है।
इससे भी आपकी अच्छी कमाई होने लग जायेगी। इतना ही नहीं अगर आप ब्लॉगर है तो अपने ब्लॉग पोस्ट पर फेसबुक ऐड रन करके लाखो में ट्रैफिक लाकर 1 दिन में 100 डॉलर से भी ज्यादा की कमाई कर पाएंगे। फेसबुक ऐड रन करके अपने फेसबुक पेज को भी ऑनलाइन प्रमोट करके उसे आसानी से ग्रो किया जा सकता है।
6. Affiliate Marketing करके फेसबुक से पैसे कमाए
एफिलिएट मार्केटिंग एक ऐसा तरीका जिसमे ना तो आपको प्रोडक्ट को खरीदना होता है और ना ही प्रोडक्ट को डिलीवर करने की जरूरत होती है। बस आपको कंपनियों के प्रोडक्ट को ऑनलाइन सेल करके देना होता है जिसके बदले कंपनी आपको कमीशन देती है। यही Affiliate Marketing कहलाता है।
एफिलिएट मार्केटिंग से पैसे कमाने के लिए सबसे पहले आपको एफिलिएट प्रोग्राम चलाने वाली कोई भी कंपनी के एफिलिएट प्रोग्राम को ज्वाइन करना होगा। बहुत सी कंपनिया है जो अपने प्रोडक्ट को सेल करवाने के लिए एफिलिएट प्रोग्राम चलाती है जैसे- Amazon, Flipkart, Reseller Club, Meesho इत्यादि।
आप इनमे से किसी भी एक या फिर मल्टीपल प्रोग्राम को ज्वाइन कर सकते है। जब आप किसी भी कंपनी का एफिलिएट अकाउंट बना लेते है उसके बाद कंपनी के किसी भी प्रोडक्ट का रेफरल लिंक कॉपी करके अपने फेसबुक पेज पर प्रोडक्ट को प्रमोट करना है। जैसे यूट्यूब और ब्लॉग में प्रमोट किया जाता है वैसे ही यहां भी करना है।
कितने लोग आपके लिंक से प्रोडक्ट खरीदेंगे ये आपके प्रमोशन करने के तरीके और लोगो को प्रोडक्ट के बारे में कितनी अच्छी जानकारी दे सकते है ताकि वे खरीदने के लिए उत्साहित हो सके। सब कुछ आपके टैलेंट पर निर्भर करता है। जब कोई व्यक्ति दिए हुए लिंक से प्रोडक्ट खरीदता है तो कंपनी आपको प्रोडक्ट के मूल्य का कुछ परसेंट कमीशन देती है।
यह कमीशन पहले से ही तय होता है अलग-अलग प्रोडक्ट पर कमीशन भी अलग होता है। बहुत से लोग है जो एफिलिएट मार्केटिंग के माध्यम से महीने के लाखो रुपए कमा रहे है। ऐसा आप भी कर सकते है। अब आपको समझ आ गया होगा कि एफिलिएट मार्केटिंग करके Facebook से पैसे कैसे कमाए जाते है I
7. URL Shortener द्वारा फेसबुक से पैसे कैसे कमाए जाते है
बिना किसी झंझट और बिना कोई मेहनत के पैसे कमाना चाहते है तो ऐसे में आप किसी भी URL Shortener वेबसाइट से आसानी से कमाई कर सकते है। जी हां, ये बात बिलकुल सच है। आपको ऑनलाइन बहुत से URL Shortener वेबसाइट देखने को मिल जायेंगे। जैसे- (Shorte.st) (Za.gl) (Adf.ly) (Ouo.io) (ShrinkMe.io) इसी तरह और भी साइट्स मिल जायेंगे।
बस आपको इनमे से किसी भी साइट पर अपना अकाउंट बना लेना है। अकाउंट बन जाने के बाद आपके सामने एक डैशबोर्ड ओपन हो जायेगा जिसमे URL को Short करने का विकल्प दिखाई देगा। आपको किसी भी लंबे URL को लेकर यहां पर पेस्ट करके उस URL को छोटा कर लेना है। उसके बाद इस URL को आप अपने फेसबुक पेज में या फिर फेसबुक ग्रुप में शेयर कर सकते है।
जब कोई व्यक्ति उस URL पर क्लिक करेगा तो URL के खुलने से पहले उसे कुछ सेकंड का विज्ञापन दिखाई देगा। इसी विज्ञापन से आपकी कमाई होगी। जितने ज्यादा लोग क्लिक करते जायेंगे आपके पैसे भी बढ़ते जाएंगे। इस तरह URL Shortener की मदद से आप भी पैसे कमा सकते है। URL पर कितने क्लिक आए और आपने कितनी कमाई कर ली है सारा कुछ URL Shortener के डैशबोर्ड में देख सकते है।
8. Facebook Account बेचकर पैसे कमाए
आज के समय में हर व्यक्ति का फेसबुक अकाउंट होता ही है। किसी के फॉलोअर्स ज्यादा होते है तो किसी के कम होते है। यदि आपके पास ऐसा फेसबुक अकाउंट है जिस पर फॉलोअर्स की संख्या अच्छी खासी है और उसे मैनेज करने का आपके पास समय ना हो तो आप अपने फेसबुक अकाउंट को बेचकर भी पैसे कमा सकते है।
ऑनलाइन बहुत से डिजिटल मार्केटर या बड़ी-बड़ी कंपनिया इस तरह के अकाउंट को खरीदती है जिस पर अच्छे खासे फॉलोअर्स हो और अकाउंट पुराना हो। ताकि वे अपने प्रोडक्ट या सर्विस को ज्यादा से ज्यादा लोगो तक पहुंचाने के लिए उस पर ऐड रन कर सके और अपने प्रोडक्ट/सर्विस को प्रमोट करके इससे पैसे कमा सके।
इससे उनका भी फायदा हो जाता है और फेसबुक अकाउंट सेल होने से आपको पैसे मिल जाते है। अकाउंट जितना पुराना होता है उसके डिलीट होने के चांस काफी कम होते है इसलिए मार्केटर पुराने फेसबुक अकाउंट को लेना पसंद करते है। आपके अकाउंट में जितने ज्यादा फॉलोअर्स होंगे बेचने पर उतने ही ज्यादा पैसे मिलेंगे। अपने फेसबुक अकाउंट को बेचने के लिए आप किसी भी सोशल मीडिया प्लेटफार्म में बायर को ढूंढ सकते है।
9. खुद का प्रोडक्ट और सर्विस बेचकर पैसे कमाए
खुद के प्रोडक्ट और सर्विस को ऑनलाइन बेचकर पैसे कमाना चाह रहे है तो फेसबुक आपकी सेल को बढ़ाने में काफी मदद कर सकता है। इसके लिए आपके फेसबुक में फॉलोअर्स की संख्या काफी अच्छी होनी चाहिए और वो आप पर भरोसा भी करते हो। क्योंकि उन्हें आप पर भरोसा रहेगा तो प्रोडक्ट के सेल होने के चांस और बढ़ जाते है।
आप अपने प्रोडक्ट या सर्विस को फेसबुक पेज, ग्रुप, या फिर फेसबुक मार्केटप्लेस में प्रमोट कर सकते है। इसके अलावा अधिक लोगो तक प्रोडक्ट का प्रचार करने के लिए फेसबुक ऐड भी चला सकते है। हालांकि ऐड रन करने में थोड़ा खर्च करना पड़ेगा। पर यह प्रचार करने के लिए एक बेहतर विकल्प है।
प्रमोट करने के लिए आप अपने फेसबुक पेज पर प्रोडक्ट की पूरी जानकारी, फोटोज, संबंधित विडियोज, डालकर शेयर कर सकते है। साथ ही इस पर कूपन कोड भी दे सकते है ताकि वे जो भी प्रोडक्ट खरीदे उस पर डिस्काउंट मिल सके। डिस्काउंट देने पर आपके सेल बढ़ेंगे और लोगो के भी कुछ पैसे बच जायेंगे। इस तरह से आप फेसबुक की मदद से अपने प्रोडक्ट और सर्विस को बेचकर पैसे कमा सकते है।
10. Freelancing करके फेसबुक से पैसे कमाए
अगर आप किसी स्किल में माहिर है जैसे- Video Editing, Photo Editing, Web Designing, Content Writting, Apps Development इत्यादि तो आप अपने स्किल के बदौलत फेसबुक से पैसे कमा सकते है। फेसबुक में बहुत से फ्रीलांसिंग ग्रुप है जिसे आप ज्वाइन कर वहां पर अपने लिए क्लाइंट ढूंढ सकते है।
फ्रीलांसर के रूप में आप लोगो को अपनी सर्विस प्रोवाइड करा सकते है। सबसे पहले तो आप जिस भी स्किल में माहिर है उससे संबंधित ग्रुप में अपने स्किल के बारे में पोस्ट डाल सकते है। उसके बाद जिस किसी को भी आपसे ये काम करवाने होंगे वो आपसे मैसेज/चैट के माध्यम से कॉन्टैक्ट कर डील कर लेगा।
अगर आपमें कोई भी स्किल नही है तो अब आप सोच रहे होंगे की हम ये काम कैसे करे। ऐसे में पहले आप यूट्यूब की मदद से कोई भी स्किल सिख सकते है। यूट्यूब पर बहुत से वीडियो मिल जायेंगे जो भी आप सीखना चाहते है 2 से 3 महीने लगाकर उसे सिख सकते है उसके बाद अपनी फ्रीलांसिंग की सर्विस लोगो को देकर महीने के 40 से 50 हजार रुपए आसानी से कमा सकते है।
Conclusion
इस पोस्ट के माध्यम से आपने जाना कि Facebook Se Paise Kaise Kamaye जाते है। उम्मीद करता हूं आपको हमारा यह पोस्ट पसंद आया होगा। जिसमे हमने 10 ऐसे फेसबुक से पैसे कमाने के तरीके बताए है जो की आप आसानी से कर सकते है।
अगर आपको Facebook Se Paise Kaise Kamaye In Hindi पोस्ट पसंद आया हो तो हमें कमेंट में जरूर बताएं। इस पोस्ट को लेकर कोई Doubt हो तो या फिर पोस्ट में कुछ सुधार चाहते है तो हमें कमेंट बॉक्स में अपना सुझाव दे सकते है।
इस पोस्ट को दोस्तो के साथ अपने सोशल मीडिया में भी जरूर शेयर करिए ताकि और लोगो को भी इसका फायदा मिल सके। ऐसे ही इंटरेस्टिंग जानकारी पाने के लिए हमारे ब्लॉग साइट को सब्सक्राइब कर लें और सोशल मीडिया पर भी फॉलो करें।
FAQ’s : Facebook Se Paise Kaise Kamaye
1. फेसबुक पर कितने फॉलोअर्स होने पर पैसे मिलते हैं?
फेसबुक से पैसे कमाने के लिए आपको 10k फॉलोअर्स या इससे ज्यादा की जरूरत होगी साथ ही आप जिस भी वीडियो को अपलोड करेंगे उस पर पिछले 2 महीनो में 30k व्यूज आने चाहिए। उसके बाद फेसबुक से आप कमाई शुरू कर सकेंगे।
2. फेसबुक में कितने लाइक पर पैसा मिलता हैं?
फेसबुक लाइक करने के पैसे नही देता है। फेसबुक पर आपने जो वीडियो अपलोड किया है उस पर चलने वाले विज्ञापन से आपकी कमाई होगी। जितने ज्यादा क्लिक आयेंगे उतनी ज्यादा कमाई होगी।
3. फेसबुक पर हर दिन $500 पैसे कैसे कमाए?
अगर आप फेसबुक से दिन के $500 की कमाई करना चाहते है तो आप अपने वीडियो पर फेसबुक ऐड रन कर सकते है। ऐसा करने से आपका वीडियो ज्यादा से ज्यादा लोगो को दिखेगा। जिससे वीडियो पर ज्यादा क्लिक आने के चांस बढ़ जायेंगे। इस तरह से आप दिन के $500 से भी ज्यादा की कमाई कर सकते है।
4. फेसबुक 1000 व्यूज का कितना पैसा देता है?
एशियाई देशों के लिए फेसबुक 1000 व्यूज पर $1 या इससे कम देता है वही यूरोपीय देशों में 1000 व्यूज पर $3 से $4 मिल जाते है।
5. फेसबुक की 1 महीने की कमाई कितनी है?
2023 के डाटा के अनुसार फेसबुक के महीने की औसत रेवेन्यू 11.24 बिलियन डॉलर थी।
6. 10,000 व्यूज के लिए फेसबुक कितना भुगतान करता है?
facebook से कितनी कमाई होगी ये आपके कैटेगरी और व्यूज पर डिपेंड करता है। अलग-अलग कैटेगरी पर 10,000 व्यूज के लिए अलग-अलग भुगतान मिलता है।