ऐड देखो और पैसा कमाओ- Best Ads Dekhkar Paise Kamane Wala App

अगर आप जानना चाहते है कि मोबाइल से पैसे कैसे कमाए तो इस पोस्ट में हम आपको ऐसे तरीके के बारे में बताने वाले है जिसकी मदद से आप घर बैठे ऑनलाइन 500 से 1000 रुपए बिना कुछ करे डेली कमा सकेंगे।

Ads Dekhkar Paise Kamane Wala App
Best Earning Apps & Website
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

जी हां मैं आपको ऐड देखकर पैसे कमाने वाला ऐप (Ads Dekhkar Paise Kamane Wala App) के बारे में बताने वाला हूं। आज के समय में बहुत से ऐसे लोग है जो ऑनलाइन पैसे कमा रहे है। पर कुछ लोगो को इस बारे में पता ही नही होता है कि Online Paise Kaise Kamaye.

वैसे तो ऑनलाइन बहुत से तरीके है जिसकी मदद से घर बैठे पैसे कमाया जा सकता है। लेकिन यहां पर हम आपको बताएंगे कि विज्ञापन देखकर पैसे कैसे कमाए(Ads Dekhkar Paise Kaise Kamaye)

कई सारे Apps और Websites आज के समय में मौजूद है जो Ads देखने के बदले पैसे देते है। जो Ads यूट्यूब, फेसबुक, इंस्टाग्राम में वीडियो देखते समय बीच-बीच में देखने को मिल जाता है उस ऐड को देखने से वीडियो क्रिएटर की कमाई होती है। पर आपकी कमाई नहीं होती।

इसलिए ऑनलाइन ऐड से पैसे कैसे कमाए (Online Ads Dekhkar Paise Kaise Kamaye) जानने के लिए इस आर्टिकल को अंत तक जरूर पढ़े आपको पैसे कमाने के हर ऐप्स और वेबसाइट्स के बारे में जानकारी हो जायेगा। साथ ही Ads Dekhkar Paise Kamane Ka tarika भी जान पाएंगे।

Table of Contents

ऐड देखकर पैसे कैसे कमाए | Ads Dekhkar Paise Kaise Kamaye

यदि आप ऐड देखकर पैसे कमाने के बारे में सोच रहे है जिसमे आपको सिर्फ विज्ञापन पर क्लिक करना पड़े और आप पैसे कमा सको। तो यहां पर मैं आपको Ad Dekho Paisa Kamao App और Watch Ads And Earn Money Website के बारे में बताने वाला हूं जिस पर आप केवल क्लिक करके पैसे कमा सकते है। इसके अलावा टास्क को पूरा करके, अपने दोस्तो को रेफर करके भी इसकी सहायता से पैसे कमा सकते है।

इसे भी पढ़ें : एक दिन में 5000 रुपए कमाने के बेहतरीन तरीके | 1 Din Me 5000 Kaise Kamaye

Ads Dekhkar Paise Kamane Wala App

ऐड देखकर पैसे कमाने के लिए आप नीचे दिए गए App पर अकाउंट बनाकर इससे पैसे कमा सकते है।

  • Watch Ads And Earn Money
  • PPC App
  • Adstube App
  • Adwallet App
  • My V3 Ads App
  • Earn From Ads App

Ads Dekhkar Paise Kamane Wala Website

नीचे दिए गए वेबसाइट्स की मदद से आप विज्ञापन देखकर, ऑनलाइन सर्वे करके, साथ ही अन्य टास्क को पूरा करके पैसे कमा सकते है। इन वेबसाइट्स की सूची आप देख सकते है।

  1. Gptplanet
  2. Ysense
  3. Neobux
  4. Scarlet Clicks
  5. Bux Leader
  6. Inboxdollars

Ads Dekhkar Paise Kamane Wala App

1. Watch Ads And Earn Money App

Ads Dekhkar Paise Kamane Wala App

Watch Ads And Earn Money App एक बहुत ही पॉपुलर Ads Dekho Paisa Kamao App हैं इस ऐप की मदद से आप विज्ञापन देखकर, स्पिन करके और स्क्रैच गेम खेलकर अनलिमिटेड ऑनलाइन पैसे कमा सकते है। यह पैसे कमाने का आसान, फास्ट और मजेदार तरीका है। खाली समय में पैसा कमाने किए इस ऐप को कभी भी और कही भी इस्तेमाल करके इससे पैसा कमा सकते है।

App Info :

App Version2.4
Downloads1 लाख+ downloads
App size4 MB
Required OSAndroid 7 & Up
Developed ByMy B Solutions

Watch Ads And Earn Money ऐप डाउनलोड कैसे करे ?

  1. सबसे पहले अपने डिवाइस में Google Play Store को ओपन करें।
  2. उसके बाद आपको इसके सर्च बार में Watch Ads And Earn Money App लिखकर सर्च करना है।
  3. सर्च करने के बाद आपके सामने बहुत से अर्निंग ऐप आ जायेंगे जिसमे से ब्लू कलर लोगो डिजाइन वाले ऐप को डाउनलोड बटन पर क्लिक करके डाउनलोड कर लेना है।
  4. डाउनलोड हो जाने के बाद यह खुद ही इंस्टॉल भी हो जायेगा।

इस ऐप से Video Ads Dekhkar Paise Kaise Kamaye जाते है ?

Watch Ads And Earn Money App में गूगल का विज्ञापन चलता है। जिसे देखने पर यह ऐप यूजर को पैसे कमाने का मौका देता है। इस एप में Ads देखकर पैसा कमाने के लिए पहले आपको इसमें अकाउंट बनाना होगा जो कि बहुत ही आसान है।

उसके बाद होम स्क्रीन पर विज्ञापन देखे बटन दिखाई देगा उस पर क्लिक करके बहुत से विज्ञापन देख सकते है। और पैसे कमा सकते है। जब आप एक विज्ञापन को पूरी तरह से देख लेते है तो आपके अकाउंट में उस ads को देखने के बदले पैसे मिल जाते है।

कमाए हुए पैसे को Paypal, और Paytm Account की मदद से प्राप्त कर सकते है। इसमें पैसा कमाने की कोई सीमा नही है इस ऐप पर जितना समय बिताएंगे उतने ही ज्यादा पैसे कमाएंगे। इसके अलावा गेम स्पिन करके भी कमाई कर सकते है।

2. PPC App – Earn Money Watching ADS

PPC App, एक पॉपुलर ऑनलाइन विज्ञापन देखकर पैसे कमाने वाला ऐप है। जो लोगो को आय अर्जित करने में मदद करता है। जो भी लोग ऑनलाइन ऐड देखकर पैसा कमाना चाहते है उनके लिए यह ऐप बेस्ट है। यदि आप भी खाली समय में ऐड देखकर पैसा कमाना चाहते है तो इस एप को गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते है। और ऐड देखकर पैसे कमा सकते है।

App Info :

App Version3.0
Download Size6 MB
Release Date25 Sep 2021
Developed BySoft IT LLC
Downloads10,000+ Downloads

App Features :

  • यह सरल और यूजर फ्रेंडली एप्लीकेशन है।
  • सभी उम्र के लिए बेहतर यूजर एक्सपीरियंस
  • रजिस्टर या लॉगिन करने का सुविधा मिल जाता है ताकि आपका डाटा सुरक्षित रहे।
  • यूजर के डाटा के लिए इसमें सिक्योर सिस्टम है ताकि कोई अन्य व्यक्ति आपके डाटा का मिसयूज ना कर सकें।
  • बिना मेहनत किए आसानी से ऑनलाइन पैसे कमा सकते है।
  • पैसा कमाने की कोई लिमिट नही है जितना चाहे उतनी बार Ads Dekho Paisa kamao.
  • इसमें 24 घंटे कस्टमर सर्विस की सुविधा मिल जाती है।

PPC App में ऑनलाइन Add Se Paise Kaise Kamaye

PPC App से पैसा कमाने के लिए पहले आपको गूगल प्ले स्टोर में जाकर PPC App Earning Apps लिखकर सर्च करना है और इस एप को डाउनलोड करके अपने डिवाइस में इंस्टॉल कर लेना है। इंस्टॉल हो जाने के बाद इसमें आपको एक अकाउंट बनाना होगा। अकाउंट बनाना बिलकुल फ्री है। उसके बाद इसमें Free Me Ads Dekhkar Paise Kamaye.

इस एप में गूगल द्वारा विज्ञापन चलाया जाता है जिसे आप देखते है और पैसा कमाते है। इस ऐप में इस बात का भी ध्यान दिया गया कि यदि किसी यूजर को किसी प्रकार का संदेह होता है जैसे की ये Real Earning Money App हैं या नहीं।

तो वह एप्लीकेशन में मौजूद गाइड से पैसा कमाने की पूरी प्रक्रिया को भी पढ़ सकता है। बिना समय बर्बाद किए कम समय में ज्यादा से ज्यादा पैसे कैसे कमा सकते है। उस गाइड में बताया गया है।

3. Adstube App – Online Ads Dekhkar Paise Kamane Wala App

Ads Dekhkar Paise Kamane Wala App

यह भी एक फेमस Add Dekhkar Paise Kamane Wala App हैं जिसमे आप ऐड देखकर साथ ही अन्य task को पूरा करके इससे पैसे कमा सकते है। यह एप्लीकेशन हर महीने अपने पसंद के विज्ञापन को देखने के लिए लोगो को प्रेरित करता है। और बदले में पैसे कमाने का मौका देता है।

App Info :

App Version3.1.2
Downloads1 लाख + Downloads
Download Size13.34 MB
Required OSAndroid 5.0 & Up
Developed ByCusterDot Technologies
Release Date10 Jun 2021

App Features :

  • विज्ञापन देखने और नकद राशि कमाने की सुविधा देता है।
  • इस ऐप को इस्तेमाल करना बहुत ही आसान है।
  • अपने स्मार्टफोन का प्रयोग करके कभी भी कही भी विज्ञापन देख सकते है।
  • सिक्योर साइन अप की सुविधा मिल जाती है। जो आपके डाटा को सुरक्षित रखता है।
  • यह ऐप बेहतर यूजर एक्सपीरियंस प्रदान करता है।
  • कमाए हुए पैसे को अपने बैंक खाते में Easily Transfer कर सकते है।
  • 27/7 यूजर को सहायता प्रदान करता है।

AdsTube App से ऐड देखकर कैसे पैसे कमाए

यदि आप इस एप की मदद से पैसे कमाना चाहते है तो सबसे पहले अपने डिवाइस के प्ले स्टोर ऐप में जाकर AdsTube App को सर्च करके डाउनलोड और फिर इंस्टॉल करना होगा। जब एप्लीकेशन इंस्टॉल हो जाए तब आपको इस पर एक अकाउंट बनाना होगा।

जिसके लिए अपना मोबाइल नंबर और जीमेल आईडी इंसर्ट करना होगा। साथ ही पासवर्ड भी क्रिएट कर लें। उसके बाद अपने मौजूदा अकाउंट से लॉगिन करना है लॉगिन होने के बाद आपको बहुत से ऐड दिखाई देंगे जिसे देखकर पैसे कमा सकते है।

एप्लीकेशन अलग-अलग वर्गो में जैसे- मनोरंजन, खेल, समाचार, स्वास्थ्य इत्यादि के लिए विज्ञापन प्रदान करता है। इसमें दिखाए गए विज्ञापनों को पूरी तरह से देखना होता है ताकि आपके अकाउंट में पैसे क्रेडिट हो सके।

अपने डाटा को सुरक्षित रखने के लिए केवल मान्य और प्रमाणित ऐप्स का ही प्रयोग करें। यदि आप पूरा प्रोसेस समझ गए है तो Ads देखकर पैसे कमाने वाला ऐप डाउनलोड करके पैसे कमाना शुरू कर सकते है।

4. Adwallet App – Ad Dekho Paisa Kamao App Download

Ads Dekhkar Paise Kamane Wala App

ऑनलाइन ऐड देखकर पैसा कमाने के मामले में Adwallet App भी काफी प्रसिद्ध है। यह वीडियो ऐड देखकर पैसे कमाने वाला ऐप है साथ ही इसमें ऑनलाइन सर्वेक्षण करके भी पैसे कमा सकते है। इसमें आपको विज्ञापन की एक श्रृंखला दिखाया जाता है। उनमें से प्रत्येक विज्ञापन को देखने के बदले आपको कुछ पैसे मिल जाते है। जब एक बार आप 60 डॉलर कमा लेते है तो अपने कमाए हुए पैसे को e-wallet की मदद से निकाल सकते है।

App Info :

App Version1.0
Downloads1 लाख+ Downloads
Download Size13.45 MB
Required OSAndroid 4.4 & Up
Developed ByIngenious Apps Studio

Adwallet App Se Ad Dekhkar Paise Kaise Kamaye

Adwallet से पैसे कमाना चाहते है तो पहले आपको गूगल प्ले स्टोर में Adwallet App लिखकर सर्च करना होगा। सर्च करने के बाद आपके सामने इसका ऑफिशियल App आ जायेगा।

डाउनलोड बटन पर क्लिक करके अपने डिवाइस में डाउनलोड कर लेना है। इंस्टॉल यह खुद ही हो जायेगा। उसके बाद आपको एक अकाउंट बनाने की जरूरत होगी। जिसे आप आसानी से मोबाइल नंबर, नाम, ईमेल आईडी डालकर बना सकते है।

यह ऐप केवल VPN अनुकूल विज्ञापन दिखाता है। यहां पर VPN अनुकूल विज्ञापन वह होता है जो कि बहुत कम भुगतान करता है। आप अपने कमाए हुए पैसे को Paypal Account या सीधे ही Bank Account में ट्रांसफर कर सकते है।

Pros : पैसा कमाने के लिए बहुत ही कम मेहनत करने की जरूरत पड़ती है।

Cons : जब तक आप 60 डॉलर कमा नही लेते Amount Payout नही होगा।

5. My V3 Ads App

Ads Dekhkar Paise Kamane Wala App

My V3 Ads (Watch Ads To Earn Money App) ऑनलाइन विज्ञापन देखकर पैसे कमाने वाला ऐप है। इसमें भी आप बहुत से विज्ञापन देखकर पैसे कमा सकते है। जितने ज्यादा विज्ञापन देखेंगे उतने ही ज्यादा पैसे कमा सकेंगे। अगर आप इस एप से पैसे कमाना चाहते है तो इस ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं। इस एप को लोगो ने 4.3 स्टार का रेटिंग दिया है। तो आप समझ ही सकते है कि यह पैसा कमाने के लिए कितनी अच्छी App हैं।

App Info :

App Version1.11
Downloads1 Million+ Downloads
Download Size7.84 MB
Required OSAndroid 5.0 & Up
Release On12 Nov 2021

My V3 Ads App Se Add Dekh kar Paise Kaise Kamaye

इस Online Paisa Kamane Wala App को पहले गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करके इंस्टॉल कर लें। उसके बाद इसमें अकाउंट होगा जिसके लिए आप अपना नाम, एड्रेस, मोबाइल नंबर को डाल कर इस पर अकाउंट खोल सकते है।

और फिर अपने पसंद के विज्ञापन देखकर पैसे कमा सकते है। Ads से पैसे कमाने के लिए ऐड को पूरा जरूर देखे या उस पर क्लिक करें तभी पैसा आपके अकाउंट में क्रेडिट होगा अन्यथा नहीं होगा।

6. Earn From Ads App – Ads Dekhkar Paise Kamane Wala App Without Investment

Earn From Ads नाम देखकर ही आपको पता लग गया होगा कि इस ऐप की मदद से आप ऑनलाइन ऐड देखकर पैसे कमा सकते है। विज्ञापनों से कमाई करने के मामले में यह ऐप बहुत ही सरल और उपयोग में आसान है। यह ऐप आपको फ्री रिडीम कोड और रियल मनी कमाने का सुविधा देता है।

इसकी ऐप की एक अच्छी विशेषता है कि वीडियो ऐड देखकर अनलिमिटेड इनाम जीत सकते है। यहां पर क्लिक रिडीम द्वारा Coin को आसानी से रिडीम कर सकते है। यह बिल्कुल सुरक्षित ऐप है आप भी ऑनलाइन पैसे कमाने के लिए इस ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते है।

App Info :

App Version6.1
Downloads1 लाख+ Downloads
Download Size6.25 MB
Required OSAndroid 4.4 & Up
Offered ByRajat Nagpure

Earn From Ads App Me Vigyapan Se Paise Kaise Kamaye

अब तक इस ऐप को इस्तेमाल करने वाले लोगो की संख्या 1 लाख से भी ज्यादा हो चुका है। यानी की इतने लोग इस एप से जुड़कर घर बैठे ऑनलाइन विज्ञापन देखकर पैसे कमा रहे है। अगर आप भी इस एप से पैसे कमाना चाहते है तो अपने डिवाइस में गूगल प्ले स्टोर को ओपन करके Earn From Ads App को डाउनलोड कर लें।

साथ ही अपना अकाउंट भी बना ले। इसमें आपको Unity Ads और Google Ads दिखाई देंगे। आप दोनो में से किसी भी ऐड को क्लिक करके ऐड देख सकते है और इससे पैसे कमा सकते है। इसमें कमाए हुए पैसे को सीधे ही बैंक अकाउंट में ट्रांसफर करने की भी सुविधा मिल जाती है।

ऐड देखकर पैसे कमाने वाला वेबसाइट्स (Ads Dekhkar Paise Kamane Wala Websites)

अभी के समय में अनेकों ऑनलाइन पैसे कमाने वाली वेबसाइट गूगल में मौजूद है। जो अपने प्रोडक्ट, ऐप या वेबसाइट की मार्केटिंग करवाने के लिए लोगो को ऐड देखने के लिए प्रोत्साहित करती है। और ऐड देखने के बदले में लोगो को पैसे कमाने का मौका देती है। पर वास्तव में कोई भी वेबसाइट अपने बिजनेस की मार्केटिंग करने के लिए ऐसा करते है।

इस वेबसाइट्स पर विभिन्न ऐप और प्रोडक्ट के विज्ञापन देखने को मिल जायेंगे। जिस पर क्लिक करके आप अच्छे खासे पैसे कमा सकते है। अगर आप विज्ञापन से पैसे कमाना चाहते है तो खुद का वेबसाइट बनाकर उस पर गूगल एडसेंस का अप्रवाल ले सकते है।

जब कोई यूजर आपके साइट पर आएगा और उन ऐड पर क्लिक करेगा तो इससे आपकी बहुत ही बढ़िया इनकम होगी। यदि खुद का वेबसाइट नही बनाना चाहते है तो गूगल में ऐड देखकर पैसे कमाने वाली वेबसाइट पर जाकर पैसे कमा सकते है।

तो आइए हम उन वेबसाइट्स के बारे में जान लेते है जो आपको Ads देखने के बदले पैसे देती है।

#1. Gptplanet – ऐड देखकर पैसे कमाने वाला वेबसाइट

Gptplanet एक ऑनलाइन Ads Earning Money Website हैं। जो इंटरनेट पर लोगो को पैड विज्ञापन देखने के लिए ऑफर करता है इस ऐड को देख कर आप पैसे कमा सकते है। प्रत्येक ऐड को देखने के बाद रिवार्ड भी मिलता है जिसे आप अपने अकाउंट में Accumulate कर सकते है।

Gptplanet वेबसाइट काफी पॉपुलर वेबसाइट है। इस पर फ्री में अकाउंट बनाना काफी आसान है। यहां पर विभिन्न प्रकार के अनलिमिटेड ऐड देखने को मिल जाते है। जैसे – Paid Ad, Micro Ad, और fixed Ad. आप अपने कमाए हुए पैसे को Paypal Account में Withdrawl कर सकते है।

Gptplanet वेबसाइट में ऐड देखकर पैसे कैसे कमाए

इस वेबसाइट से यदि पैसे कमाने की सोच रहे है तो सबसे पहले आपको इसके ऑफिशियल वेबसाइट www.gptplanet.com पर जाना होगा। उसके बाद जीमेल आईडी से अपना अकाउंट क्रिएट कर लेना है। अब यहां पर बहुत से विज्ञापन आपके सामने आ जायेंगे। जिस पर क्लिक करना होगा। जिसके बदले पैसे मिलेंगे। जितने ज्यादा ऐड देखेंगे उतने ही ज्यादा पैसे कमा पाएंगे।

#2. Ysense – Earning Money Website Without Investment

Ysense वेबसाइट ऑनलाइन पैसे कमाने के लिए बेस्ट प्लेटफार्म है। ये वेबसाइट आपको विभिन्न प्रकार के ऑनलाइन Task और Survey करने का मौका प्रदान करती है। जिसके बदले में आप इससे पैसे कमा सकते है। पहले यह वेबसाइट Clixsense के नाम से जानी जाती थी। लेकिन बाद में इसका नाम बदलकर Ysense कर दिया गया।

इस वेबसाइट पर अलग-अलग प्रकार के टास्क देखने को मिलते है जैसे- ऑनलाइन सर्वे को कंप्लीट करना, ऑफर्स कंप्लीट करना, ऐड देखना. हर टास्क और सर्वे के लिए आप पैसे कमा सकते है। यह इंटरनेशनल वेबसाइट है जिसे आप किसी भी देश में रहकर इसका उपयोग कर सकते है।

Ysense में विज्ञापन से पैसे कैसे कमाएं

इस वेबसाइट की मदद से पैसा कमाने के लिए आपको सबसे पहले इसकी ऑफिशियल वेबसाइट www.ysense.com पर जाना है। साइट पर क्लिक करने के बाद आपके सामने साइन अप का पेज या जायेगा जिसमे अपना जीमेल और पासवर्ड डालकर अकाउंट बना लेना है।

अब आपके सामने बहुत से विकल्प आ जायेंगे यदि ऐड देखकर पैसा कमाना चाहते है तो ऐड वाली विकल्प पर जा सकते है। वही आप ऑनलाइन सर्वे करके पैसे कमाना चाहते है तो सर्वे विकल्प को चुन सकते है। इसके साथ-साथ यहां पर रेफर का भी ऑप्शन मिल जाता है।

जिसमें आप अपने दोस्तो को रेफर करके इससे पैसे कमा सकते है। इस पर Affiliate Marketing के जरिए भी पैसे कमाया जाता है। आप वेबसाइट से कमाए हुए अर्निंग को Paypal, Payoneer जैसे ऑनलाइन मैथड के द्वारा विड्रॉल कर सकते है और अपने बैंक अकाउंट में ट्रांसफर कर सकते है।

#3. Neobux – Ads Dekho Paisa Kamao Website

Neobux एक अमेरिकन Paid To Click वेबसाइट है। जहां पर आप विज्ञापन देखकर, ऑनलाइन सर्वे करके, और रेफर करके पैसे कमा सकते है। Neobux वेबसाइट 2008 में शुरू हुआ था। और आज के समय में यह बहुत ही पॉपुलर वेबसाइट बन चुका है। इस वेबसाइट पर ज्यादातर इंडिया के लोग एक्टिव रहते है।

Neobux पर Ad Dekhkar Paise Kamaye

Neobux पर विभिन्न तरीको से पैसे कमाना चाहते है ऐसे में पहले आपको इसकी ऑफिशियल वेबसाइट www.neobux.com पर जाना है। वहां पर आपको रजिस्टर और लॉगिन करने का ऑप्शन दिखाई देगा। आपको रजिस्टर वाले ऑप्शन पर क्लिक कर लेना है।

अब आपके सामने एक पेज खुल जायेगा जिसमे अपना यूजर नेम, पासवर्ड, ईमेल आईडी डालकर कंप्लीट कर लेना है उसके बाद आपका अकाउंट बनकर तैयार हो जाएगा। इसमें आपको अलग-अलग तरह के विज्ञापन नजर आएंगे।

आप उस ऐड पर क्लिक करके पैसे कमा सकते है। Neobux का रेफरल प्रोग्राम भी काफी पॉपुलर है। आप अपने दोस्तो या रिश्तेदारों को Neobux पर रेफर कर सकते है जब वो लोग इस साइट पर विज्ञापन देखेंगे तो आपको भी कमीशन मिलेगा।

आप चाहे तो Neobux पर Golden Membership भी परचेज कर सकते है। इससे ऐड देखकर और रेफर करके पैसा कमाने में ज्यादा फायदा मिलता है। जब आप Neobux पर मिनिमम पेआउट लिमिट को पर कर लेते है तो कमाए हुए पैसे को Paypal, Payza, Skrill की मदद से विड्रॉल कर सकते है।

#4. Scarlet Clicks – विज्ञापन देखकर पैसे कमाने वाला वेबसाइट

Scarlet Clicks ऐसा वेबसाइट है जो विज्ञापन दिखाकर लोगो को पैसे कमाने के लिए ऑफर करता है। यानी कि आप यहां पर ऑनलाइन विज्ञापन देखकर पैसे कमा सकते है। Scarlet Clicks वेबसाइट 2009 में बनी थी। अभी के टाइम पर यह लोगो के बीच एक फेमस वेबसाइट बन गया है। यह रजिस्टर्ड और जेनुइन Paid To Click वेबसाइट है। जिसकी मदद से आप बिना इन्वेस्टमेंट किए पैसे कमा सकते है।

Scarlet Clicks Se Ads Dekh kar Paise Kaise Kamaye

Scarlet Clicks से पैसा कमाने के लिए इसकी साइट www.scarlet-clicks.info पर जाए और साइन अप ऑप्शन पर क्लिक करके अपना अकाउंट बनाए। अकाउंट बन जाने के बाद विज्ञापन देखने के लिए विकल्प चुन सकते है।

इस साइट पर आपको डेली ऐड मिलेंगे जिन्हे आपको क्लिक करना होता है। हर ऐड क्लिक के बदले आपके अकाउंट में कुछ पैसे क्रेडिट हो जाते है। इसमें दिखाए गए Ads को दिए गए समय तक देखना होता है तभी उसके बदले पैसे मिलते है।

अगर आप बीच में ही ऐड को बंद कर देते है तो आपको उसके पैसे नही मिलेंगे। इस वेबसाइट को अपने दोस्तो या रिश्तेदारों को रेफर करके इससे पैसे भी कमा सकते है। जिस व्यक्ति को आप रेफर करते है और वह उस रेफर लिंक से इस साइट पर रजिस्टर करता है।

तो ऐसे में उसकी अर्निंग का 1% आपको मिलता है। पैसे को विड्रॉल करने के लिए मिनिमम पेआउट थ्रेशोल्ड 2 से 10 डॉलर तक होता है। जब आप मिनिमम पेआउट थ्रेशॉल्ड को पूरा कर लेते है तब आप कमाए हुए पैसे को Paypal, Payza की मदद से विड्रॉल कर सकते है।

#5. Bux Leader – Online Paisa Kamane Wala Website

Bux Leader भी एक पॉपुलर ऑनलाइन पैसा कमाने का प्लेटफार्म/वेबसाइट (Ads Watching Earning Website) है। जो यूजर्स को कई तरह के टास्क को पूरा करने के बदले पैसे देता है जैसे- ऑनलाइन सर्वे पूरा करना, ऐप्स डाउनलोड करना, विज्ञापन देखना, रेफर करना, विडियोज देखना, वेबसाइट विजिट करना और ऑनलाइन ऑफर्स को कंप्लीट करना।

हर टास्क को पूरा करने के बदले आप पैसे कमा सकते है। यह वेबसाइट टास्क को पूरा करने के लिए इंस्ट्रक्शन देने के साथ-साथ यूजर फ्रेंडली इंटरफेस भी प्रोवाइड करता है। आप किसी भी टास्क पर काम करके पैसे कमा सकते है।

Bux Leader App/website Par Add Dekhkar Paise Kaise Kamaye

इस पर पैसे कमाने के लिए आपको इसकी ऑफिशियल साइट पर जाकर रजिस्ट्रेशन करके अपना अकाउंट बना लेना है। जिसमे ईमेल आईडी और मोबाइल नंबर की आवश्यकता होगी। रजिस्ट्रेशन का प्रोसेस पूरा हो जाने के बाद Bux Leader Website पर आपका अकाउंट बनकर तैयार हो जाएगा।

अब इस पर अपने पसंद के अनुसार किसी भी टास्क को चुन सकते है और उसे पूरा करके पैसे कमा सकते है। ज्यादा कमाई करने के लिए इस वेबसाइट को अपने दोस्तों के पास रेफर करके भी पैसे अर्न किया जा सकता है। आप अपने अर्निंग को Paypal Account की मदद से रिसीव कर सकते है।

#6 Inboxdollars – Online Earning Website Without Investment

Inboxdollars ऑनलाइन विज्ञापन से पैसे कमाने के लिए बेस्ट अर्निंग वेबसाइट्स में से एक है क्योंकि यह साइट विज्ञापन देखने के बदले अच्छे पैसे देती है। यह यूजर को अलग-अलग प्रकार के ऑनलाइन एक्टिविटी के द्वारा पैसा कमाने का मौका देता है। यह वेबसाइट, कंपनी और एडवरटाइजर के लिए मार्केट रिसर्च, सर्वे, और प्रमोशनल एक्टिविटीज प्रदान करता है। जिस पर काम करके पैसे कमाए जा सकते है।

Inboxdollars Par Ads Se Earning Kaise Kare

अगर आप इस साइट पर विभन्न एक्टिविटी के द्वारा पैसे कमाना चाहते है तो पहले आपको इसके ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर साइन अप करना होगा जिसमे ईमेल आईडी और पासवर्ड का उपयोग करके Sign Up कर सकते है।

साइन अप प्रोसेस के हो जाने के बाद आपको अपने ईमेल के इनबॉक्स में आने वाले ईमेल को पढ़ना, सर्वे पूरा करना, गेम खेलना, ऑनलाइन शॉपिंग करना, ऑफर्स कंप्लीट करना साथ ही वीडियो देखना जैसी एक्टिविटी पर फोकस करना होता है।

हर एक्टिविटी के अनुसार आपको पैसे कमाने का अवसर प्राप्त होता है। जब आप अपने अकाउंट में $30 कमा लेते है तब Payout Amount ऑप्शन के लिए आप एलिजिबल हो जाते है। Inboxdollars और भी सर्विसेज प्रोवाइड करता है जैसे- Sweepstakes,

इसमें यूजर अपने रिवार्ड को यूज करके कैश प्राइस जीत सकता है। यदि आप अच्छे अमाउंट में पैसे कमाना चाहते है तो इसके लिए रेगुलर एफर्ट और एक्टिविटी की आवश्यकता होगी। तभी हर एक्टिविटी के हिसाब से ज्यादा पैसे कमा सकेंगे।

Conclusion

जब भी आप किसी ऑनलाइन पैसे कमाने वाली प्लेटफार्म पर काम करे तो इस बात का ध्यान रखना होगा कि आपका पर्सनल या फाइनेंशियल इनफॉर्मेशन सुरक्षित रहे। जिस भी App या वेबसाइट पर पैसे कमाना चाहते है।

पहले उसके बारे में पूरी जानकारी जरूर निकाल ले। अपनी जानकारी को शेयर करने से पहले प्लेटफार्म की Credibility, Security, Privacy Policy और Terms & Condition को अच्छे से समझे उसके बाद ही उस पर काम करें।

आशा करता हूं दोस्तो आपको हमारा यह आर्टिकल Ads Dekhkar Paise Kamane Wala App & Website जरूर पसंद आया होगा। और आपको घर बैठे ऑनलाइन पैसे कमाने में मदद मिली होगी। अगर आर्टिकल पसंद आया हो तो अपना फीडबैक जरूर दें। साथ ही दोस्तो इस आर्टिकल को अपने सोशल मीडिया प्लेटफार्म (Facebook Twitter Instagram) में शेयर करना ना भूले।

FAQ’s – Ads Dekhkar Paise Kamane Wala App

1. कौन सा ऐप विज्ञापन देखकर पैसे देता है?

ऐसे बहुत से ऐप है जो विज्ञापन देखने के पैसे देते है। जैसे-
1. Watch Ads And Earn Money App
2. Adstube App
3. PPC App
4. Adwallet App
5. Earn From Ads App
6. My V3 Ads App

2. विज्ञापन देखकर पैसा कैसे कमाए?

विज्ञापन देखकर पैसे कमाने के लिए प्ले स्टोर में बहुत से ऐप और गूगल में बहुत से ऐसे वेबसाइट्स मिल जायेंगे जो अपने ऐप या वेबसाइट पर Ads दिखाकर आपको पैसे कमाने का मौका देती है। विज्ञापन के अलावा, कुछ टास्क को पूरा करके भी इससे ऑनलाइन पैसे कमा सकते है। और कमाए हुए पैसे को सीधे अपने बैंक अकाउंट में प्राप्त कर सकते है।

3. भारत में नंबर 1 पैसा कमाने वाला ऐप कौन सा है?

भारत में नंबर 1 पैसा कमाने वाला ऐप निम्न है।
1. Youtube
2. Facebook
3. Quora
4. MPL
5. Winzo
6. Roz Dhan
7. Upstox
8. Sikka

4. फ्री में पैसा कमाने वाला ऐप कौन सा है game?

Game खेलकर पैसा कमाने वाले Apps इस प्रकार है।
1. MPL
2. LOCO Game
3. Dream 11
4. Zupee
5. A23 Games
6. Teen Patti
7. Gamezy
8. My 11 Circle
9. Brickz
10. Big Case

5. क्या मैं गूगल विज्ञापन देखकर पैसे कमा सकता हूं?

जी हां, विज्ञापन देखकर पैसे कमाया जा सकता है। इसके लिए Playstore में बहुत से ऐप मिल जायेंगे जिसे आप डाउनलोड कर सकते है और विज्ञापन देखकर पैसे कमा सकते है। इसके अलावा कई साइट्स भी है जिस पर विज्ञापन देखकर पैसे कमा सकते है।

6. कौन सा ऐप सबसे ज्यादा पैसे देता है?

सबसे ज्यादा पैसे देने वाले ऐप की लिस्ट
1. Youtube
2. Amazon
3. Upstox App
4. Telegram
5. Instagram
6. Refer & Earn App
7. MPL
8. Groww App
9. Whats App
10. Quora

1Shares

1 thought on “ऐड देखो और पैसा कमाओ- Best Ads Dekhkar Paise Kamane Wala App”

Leave a Comment

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now