Youtube Shorts Video Download : यूट्यूब पर शॉर्ट्स वीडियो का चलन आज के समय में काफी बढ़ गया है। लॉन्ग वीडियो की अपेक्षा लोग शॉर्ट्स वीडियो देखना ज्यादा पसंद कर रहे है। फिर चाहे बात Instagram Reel की हो या फिर Youtube Shorts की। सरकार द्वारा TikTok बैन किए जाने के बाद से इंस्टाग्राम रील और यूट्यूब शॉर्ट्स काफी फेमस हो गए।
इस पर यूजर्स की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। अगर आप भी शॉर्ट्स वीडियो के शौकीन है तब कई बार ऐसा भी हुआ होगा की आपको कोई Shorts Video बहुत पसंद आया होगा और आप उसे डाउनलोड करना चाहते होंगे लेकिन आपको तरीका पता नही होने की वजह से उसे डाउनलोड नही कर पा रहे है।
यहां पर हम आपको YouTube Shorts Video Download Kaise Kare इसके लिए कुछ टिप्स बताएंगे जिसे फॉलो करके आप आसानी से कोई भी शॉर्ट्स वीडियो डाउनलोड कर पाएंगे। तो आइए स्टेप बाय स्टेप सब कुछ समझते है।
इसे भी पढ़ें : Youtube Video Viral Kaise Kare | यूटयूब वीडियो वायरल कैसे करें
Youtube Shorts क्या है?
यूट्यूब शॉर्ट्स का फीचर Youtube App में ही मौजूद होता है जो क्रिएटर को 1 मिनट से कम अवधि की वीडियो को बनाकर उसे अपलोड करने की सुविधा प्रदान करता है। यूट्यूब शॉर्ट्स फीचर को यूट्यूब ने शुरुआती समय में 14 सितंबर 2020 को भारत में लॉन्च किया था उसके बाद 18 मार्च 2021 को पूरे अमेरिका में लॉन्च किया था।
यूट्यूब पर लंबी अवधि की वीडियो बनाने के लिए 16:9 रेश्यो फार्मेट का इस्तेमाल किया जाता है जबकि शॉर्ट्स वीडियो बनाने के लिए 9:16 रेश्यो फार्मेट का प्रयोग किया जाता है। चूंकि आप जानते ही है शॉर्ट्स वीडियो को देखना लोग ज्यादा पसंद करने लगे है इसलिए यह वीडियो पर अधिक व्यूज प्राप्त करने के तरीको में से एक है।
इससे ना केवल ज्यादा व्यूज प्राप्त होते है बल्कि क्रिएटर के चैनल में सब्सक्राइबर भी बढ़ने लगते है। क्रिएटर अपनी इंटरेस्ट के अनुसार टेक्नोलॉजी, कॉमेडी, डांस, एजुकेशन जैसे कैटेगरी पर शॉर्ट्स वीडियो बनाकर अपलोड करते है।
इसे भी पढ़ें : यूट्यूब वीडियो के लिए Attractive Thumbnail Kaise Banaye सिर्फ 5 मिनट में
यूट्यूब शॉर्ट्स डाउनलोड कैसे करे | Youtube Shorts Video Download
यहां पर हम आपको Youtube Shorts Download करने के 2 तरीके बताएंगे आप किसी भी तरीके को अपनाकर शॉर्ट्स वीडियो डाउनलोड कर सकते है। तो आइए जानते है Youtube Shorts Kaise Download Kare. यहां पर बताए जा रहे सभी स्टेप्स को ध्यान से देखे और डाउनलोड करने के लिए फॉलो करें
1. Website के माध्यम से Shorts Video Download करें
बहुत से ऑनलाइन Youtube Shorts Video Downloader साइट है जैसे 8Downloader, Savetube, Shortsnoob जिसकी मदद से आप शॉर्ट्स वीडियो को .Mp4 फार्मेट में डाउनलोड कर सकते है।
इसे भी पढ़ें : Youtube Se Kaise Paise Kamaye : यूटयूब से पैसे कमाने के बेहतरीन तरीके
- सबसे पहले आप अपने मोबाइल में जिस भी शॉर्ट्स वीडियो को डाउनलोड करना चाहते है उसे ओपन करिए। वहां पर आपको Share करने का ऑप्शन दिखाई देगा। उस पर क्लिक कर लेना है।
- क्लिक करने के बाद आपके सामने बहुत से विकल्प आ जायेंगे जिसमे से Copy Link वाले ऑप्शन पर क्लिक कर लेना है। वीडियो की लिंक कॉपी हो जायेगी।
- अब आपको गूगल में जाकर https://Shortsnoob.com/ टाईप करना है या ऊपर बताए गए किसी भी साइट को ओपन कर सकते है।
- साइट खुलने के बाद आपको URL दर्ज करने के लिए इनपुट बॉक्स दिखाई देगा। कॉपी किए गए लिंक को यहां पर पेस्ट कर देना है।
- उसके बाद Download बटन पर करें। आपका शॉर्ट्स वीडियो HD फॉर्मेट में डाउनलोड हो जायेगा।
डाउनलोड वीडियो को आप बिना इंटरनेट की मदद से ऑफलाइन अपने डिवाइस में देख सकते है। और इस वीडियो को दोस्तो या फिर अपने रिश्तेदारों को भी शेयर करने में सक्षम होंगे।
इसे भी पढ़ें : Best Time For Uploading Video On Youtube In Hindi | यूट्यूब पर वीडियो अपलोड करने का सबसे बेस्ट टाइम क्या है?
2. App के माध्यम से Shorts Video Download करे
How To Download Youtube Shorts Video In Hindi : गूगल प्ले स्टोर में शॉर्ट्स वीडियो या यूट्यूब वीडियो को डाउनलोड करने के लिए बहुत से ऐप उपलब्ध है जैसे- Shorty Video Saver, Tube Shorts Downloading App. इन ऐप की मदद से भी आप शॉर्ट्स वीडियो आसानी से डाउनलोड कर सकते है। डाउनलोडिंग प्रोसेस वही रहेगा जो वेबसाइट के माध्यम से किया गया है।
Conclusion
इस लेख में हमने आपको Youtube Shorts Video Download के बारे में जानकारी प्रदान किया है उम्मीद करता हु आपको यह जानकारी पसंद आया होगा। और यूट्यूब शॉर्ट्स वीडियो को डाउनलोड करने में काफी मदद मिली होगी। अगर इस पोस्ट में आपका कोई Doubt हैं तो हम कमेंट बॉक्स में पूछ सकते है।
साथ ही जानकारी अच्छा लगा हो तो इस पोस्ट को सोशल मीडिया में अपने दोस्तो के साथ शेयर भी जरूर करें। इसी तरह की यूट्यूब से जुड़ी जानकारी पाने के लिए हमारे ब्लॉग को सब्सक्राइब जरूर कर ले। ताकि आपको नए पोस्ट पब्लिश होने पर नोटिफिकेशन मिल सके।
इसे भी पढ़ें : Youtube Par Views Kaise Badhaye : यूटयूब पर Views बढ़ाने के लिए करने होंगे ये आसान से काम, आएगा लाखो व्यूज
FAQ’s : Youtube Shorts Video Download से संबंधित सवाल
यूट्यूब शॉर्ट्स वीडियो का लिंक कैसे कॉपी करें?
जिस भी शॉर्ट्स वीडियो को डाउनलोड करना चाहते है उसे ओपन करके शेयर पर क्लिक करें वहां पर आपको URL को कॉपी करने का विकल्प मिल जायेगा। कॉपी करने के बाद किसी भी शॉर्ट वीडियो डाउनलोडर में पेस्ट करके शॉर्ट वीडियो डाउनलोड कर सकते है।
क्या शॉर्ट्स वीडियो PC में डाउनलोड किया जा सकता है?
जी हां, 4K Video Downloader सॉफ्टवेयर की सहायता से अपने PC में शॉर्ट्स वीडियो को डाउनलोड किया जा सकता है। ये सॉफ्टवेयर Windows, MacOs, और Linux ऑपरेटिंग सिस्टम के लिए उपलब्ध है।