आज के डिजिटल दुनिया में पैसे कमाने के बहुत से तरीके उपलब्ध है। टेलीग्राम भी इन्ही में से एक है। इस आर्टिकल में हम आपको बताएंगे कि Telegram से पैसे कैसे कमाए जाते है।
टेलीग्राम से पैसे कमाने के क्या क्या तरीके है। और टेलीग्राम चैनल कैसे बनाएं इन सभी बातो पर चर्चा करेंगे। दोस्तो अगर आप Telegram Se Paise Kaise Kamaye के बारे में पूरी जानकारी जानना चाहते है तो इस आर्टिकल को अंत तक जरूर पढ़े
टेलीग्राम की बात करें तो ये एक ऐसा प्लेटफार्म है जहां पर आप अपने टैलेंट और मेहनत से अच्छी कमाई कर सकते है। जैसा कि आप जानते ही है कि टेलीग्राम एक मैसेजिंग app हैं। इसमें मैसेज करने के साथ साथ अपने यूजर्स के लिए कंटेंट भी शेयर कर सकते है।
आप अपना एक टेलीग्राम चैनल या ग्रुप बनाकर लोगो तक अपने विचार, जानकारी, क्रिएटिविटी, और प्रोडक्ट एवम सर्विस को पहुंचा सकते है। और उससे अच्छे खासे पैसे कमाने का मौका पा सकते है।
अगर आप टेलीग्राम से जुड़कर काम करना चाहते है तो कंसिस्टेंसी के साथ क्वालिटी कंटेंट, मेंबर बनाने तथा उनके साथ इंगेजमेंट बनाए रखने के लिए मेहनत और डेडीकेशन के साथ काम करने की आवश्यकता होगी।
पैसे कमाने के लिए जरूरी है कि आप अपने टेलीग्राम चैनल या ग्रुप को इंप्रूव करते रहे और अपने फॉलोअर्स की जरूरतों को समझने की कोशिश करें। तो चलिए सबसे पहले जान लेते है टेलीग्राम चैनल से पैसा कमाने के लिए किन-किन चीजों की जरूरत होती है।
इसे भी पढ़ें : Paytm Se Paise Kaise Kamaye : पेटीएम से पैसे कैसे कमाए
टेलीग्राम चैनल से पैसा कमाने के लिए आवश्यक चीजे
टेलीग्राम से पैसा कमाने के लिए आपको कुछ जरूरी चीजों की आवश्यकता होगी जैसे –
Telegram Account
सबसे पहले टेलीग्राम app में जाकर अपना टेलीग्राम अकाउंट बनाना होगा। यदि आपका पहले से अकाउंट बना हुआ है तो इसे पैसे कमाने के लिए उपयोग कर सकते है।
Telegram Channel
पैसे कमाने के लिए टेलीग्राम चैनल बनाना बहुत जरुरी होता है और यह बनाना भी बहुत आसान है। टेलीग्राम चैनल बना लेने के बाद अपने चैनल के टॉपिक से संबंधित यूनिक नाम भी रखें। जो चैनल पर आपके प्रोडक्ट या सर्विसेज को प्रदर्शित करता हो।
Large Followers
प्रोडक्ट या सर्विस को प्रमोट करने के लिए अपने चैनल में ज्यादा से ज्यादा फॉलोअर्स बढ़ाए। जितने ज्यादा फॉलोअर्स होंगे उतने ही ज्यादा टेलीग्राम से पैसे कमा सकेंगे।
Internet connection
चूंकि सारा काम ऑनलाइन ही किया जाएगा जिसके लिए इंटरनेट कनेक्शन की जरूरत होगी। आप किसी भी अच्छे सर्विस प्रोवाइडर का इंटरनेट इस्तेमाल कर सकते है जैसे – Jio, Airtel, VI
Quality Content
अपने चैनल पर फॉलोअर्स के लिए क्वालिटी कंटेंट प्रोवाइड करना होगा जो उन्हे वैल्यू प्रदान करता हो। अपने चैनल पर फॉलोअर को एक्टिव रखने के लिए यह करना बहुत जरूरी होता है।
Product Or Services
Telegram Channel पर प्रमोट करने के लिए आपको प्रोडक्ट या सर्विस की जरूरत होगी। ये प्रोडक्ट या सर्विस कुछ भी हो सकते है। जिसको अपने टेलीग्राम चैनल पर प्रमोट करके अच्छे खासे पैसे कमा सकते है।
इसे भी पढ़ें : Instagram Se Paise Kaise Kamaye – इंस्टाग्राम से पैसे कमाने का Top 11 तरीका
टेलीग्राम चैनल बनाने के फायदे
टेलीग्राम चैनल या ग्रुप बनाने के बहुत से फायदे मिलते है चलिए इन सभी फायदों के बारे में जान लेते है।
- चूंकि टेलीग्राम एक मैसेजिंग app हैं इसलिए इसका उपयोग करके दूसरो को मैसेज भेज सकते है। और चैट भी कर सकते है।
- टेलीग्राम ग्रुप बनाकर ग्रुप में चैट कर सकते है।
- घर बैठे टेलीग्राम पर काम करके पैसे कमा सकते है।
- अपने प्रोडक्ट या सर्विस को प्रमोट करने के लिए टेलीग्राम एक बहुत ही अच्छा माध्यम है।
- आपको किसी के अंडर में काम करने की जरूरत नही होती है। इसमें आप अपने मर्जी के मालिक होते है। और अपनी सुविधानुसार कार्य कर सकते है।
- टेलीग्राम में ज्यादा घंटे काम की जरूरत नही होती है बस 2 से 3 घंटे काम करके इससे आप पैसे कमा सकते है।
- इस पर पार्ट टाइम के रूप में भी कार्य किया जा सकता है। बाकी समय अपने मैन कार्यों में लगाए।
- टेलीग्राम bots का उपयोग करके कार्यों को संपादित करा सकते है।
- टेलीग्राम चैनल की सहायता से अपने विचारो और जानकारी को लोगो तक पहुंचा सकते है।
इसे भी पढ़ें : Youtube Se Kaise Paise Kamaye : यूटयूब से पैसे कमाने के बेहतरीन तरीके
टेलीग्राम चैनल कैसे बनाएं
टेलीग्राम चैनल बनाने के लिए नीचे बताए गए स्टेप्स को फॉलो करें। आपका चैनल बनकर तैयार हो जाएगा।
- सबसे पहले तो आपको अपने स्मार्टफोन के प्लेस्टोर में जाकर Telegram App को डाउनलोड कर लेना है।
- डाउनलोड हो जाने के बाद यह स्वतः ही डिवाइस में इंस्टॉल हो जायेगा
- अब app को ओपन कर लेना है फिर मोबाइल नंबर डालने का ऑप्शन दिखाई देगा उसमे अपना मोबाइल नंबर डालकर क्लिक करना है।
- इसके बाद आपके नंबर पर एक OTP आएगा उस OTP को डालकर अपने मोबाइल नंबर को वेरिफाई कर लेना है।
- वेरिफिकेशन हो जाने के बाद अब आपको नीचे की तरफ एक पेंसिल जैसा icon दिखाई देगा उस पर क्लिक कर लेना है।
- अब स्क्रीन पर आपको 3 ऑप्शन दिखाई दे रहे होंगे। New Group, New Secret Chat और New Channel
- इसमें से आपको New Channel वाले ऑप्शन को सलेक्ट कर क्लिक कर लेना है।
- अब आपको टेलीग्राम चैनल बनाने से संबंधित डिटेल भरनी होगी जैसे – नाम, डिस्क्रिप्शन, प्रोफाइल फोटो इत्यादि।
- इतना कर लेने के बाद अब ऊपर राइट साइड में एक साइन का icon दिखाई दे रहा होगा उस पर क्लिक कर लेना है। और प्रोसेसिंग को पूरा करने के लिए किसी भी मेंबर को add करना होगा।
अब आपका टेलीग्राम चैनल Successfully Create हो चुका है। जिसमे आप पोस्ट कर सकते है और नए यूजर को इनवाइट कर उनके साथ इंटरेक्ट हो सकते है।
इसे भी पढ़ें : Facebook Se Paise Kaise Kamaye – फेसबुक से लाखो कमाने का सीक्रेट
टेलीग्राम से पैसे कमाने के तरीके
टेलीग्राम से पैसे कमाने के बहुत से तरीके है जिसका उपयोग करके बहुत से लोग मंथली अच्छी खासी कमाई कर रहे है। यहां पर हम उन सभी लोकप्रिय तरीको के बारे में जानेंगे जिसको सभी इस्तेमाल करते है।
- Affiliate Marketing द्वारा
- प्रोडक्ट या सर्विस को सेल करके
- सब्सक्रिप्शन चार्ज लेकर
- लिंक शॉर्टनिंग द्वारा
- टेलीग्राम चैनल को बेचकर
- डोनेशन लेकर पैसे कमाए
- ब्लॉग पर ट्रैफिक भेजकर
- टेलीग्राम चैनल मैनेजर बनकर
- एडवरटाइजमेंट द्वारा
- अपने टेलीग्राम चैनल में स्पॉन्सर्ड पोस्ट डालकर
- यूट्यूब पर ट्रैफिक भेजकर
- Apps को रेफर करके
- मर्चेंडाइज सेल करके
Telegram से पैसे कैसे कमाए | Telegram App Se Paise Kaise Kamaye
टेलीग्राम से पैसे कमाना बहुत ही सरल और आसान तरीका है। यहां पर हम आपको उन सभी तरीको के बारे में बताने वाले है। जिन तरीको का इस्तेमाल करके लोग पैसे कमाते है। तो चलिए एक-एक करके इन सभी तरीको के बारे में जान लेते है। उसके बाद आप भी इन तरीको को फॉलो करके टेलीग्राम से पैसे कमा सकते है।
इसे भी पढ़ें : ऐड देखो और पैसा कमाओ- Best Ads Dekhkar Paise Kamane Wala App
1. Affiliate Marketing करके टेलीग्राम से पैसे कमाए
एफिलिएट मार्केटिंग, टेलीग्राम से पैसे कमाने का सबसे अच्छा विकल्प है। इसमें सबसे पहले किसी भी कंपनी के एफिलिएट प्रोग्राम को ज्वाइन करना होता है जिस कंपनी के प्रोडक्ट या सर्विस को प्रमोट करना चाहते है।
Amazon, Flipkart जैसे बड़ी बड़ी और भी कंपनिया अपना एफिलिएट प्रोग्राम चलाती है। आप किसी भी कंपनी के एफिलिएट प्रोग्राम को ज्वाइन कर सकते है। इसे ज्वाइन करने के लिए कंपनी के साइट पर जाना होगा और फिर sign up प्रोसेस को पूरा करना होगा।
अब आप जिस भी प्रोडक्ट या सर्विस को प्रमोट करना चाहते है उसका एफिलिएट लिंक जेनरेट कर ले। फिर इस लिंक को अपने टेलीग्राम चैनल या ग्रुप में शेयर करके कंपनी के प्रोडक्ट या सर्विस को प्रमोट करना होगा।
जिसके लिए प्रोडक्ट/सर्विस के बारे में अपने फॉलोअर को जानकारी बतानी होगी उन्हे रिकमेंड करना होगा। ऐसे में जब कोई फॉलोअर/सब्सक्राइबर आपके दिए हुए लिंक से कोई प्रोडक्ट या सर्विस को Purchase करता है
तो उसके बदले में आपको कंपनी द्वारा कमीशन मिल जाता है। मिलने वाला कमीशन एफिलिएट प्रोग्राम के Term & Condition के हिसाब से मिलता है जो कंपनी द्वारा तय होता है।
यदि आप जानना चाहते है की कितने लोगो ने आपके लिंक से प्रोडक्ट परचेज किया है और उससे आपको कितना कमीशन मिला है तो इसे एफिलिएट प्रोग्राम वाले साइट पर जाकर चेक भी कर सकते है।
Note : आपको इस बात का ध्यान रखना है कि जिस भी प्रोडक्ट/सर्विस को प्रमोट करें वो आपके फॉलोअर्स के लिए जेनुइन और उपयोगी होना चाहिए जिससे फॉलोअर्स आपके एडवाइज पर विश्वास कर सके।
इसे भी पढ़ें : Affiliate Marketing Kaise Kare : बिना इन्वेस्टमेंट के घर बैठे लाखो कमाने का सबसे बेस्ट तरीका
2. अपने Product Or Services को सेल करके पैसे कमाए
अगर आप कोई बिजनेस करते है या फिर किसी प्रकार का सर्विस प्रोवाइड करते है तो अपने टेलीग्राम चैनल में प्रोडक्ट/सर्विस के बारे में अपने फॉलोअर्स को जानकारी प्रोवाइड करा सकते है जैसे – फीचर्स, लाभ, मूल्य, डिस्काउंट इत्यादि के बारे में जानकारी शेयर कर सकते है।
इससे फायदा यह होगा कि लोग आपके प्रोडक्ट/सर्विस के बारे में ज्यादा जानकारी प्राप्त कर सकेंगे जिससे वे उसे खरीदने के लिए मोटिवेट हो सकेंगे। और आप अपने प्रोडक्ट/सर्विस को ऑनलाइन सेल करके पैसे कमा सकेंगे।
प्रमोशन करने के लिए अच्छी क्वालिटी का प्रोडक्ट इमेज या वीडियो का ही इस्तेमाल करें। ताकि कस्टमर प्रोडक्ट को अच्छी तरह से देख सके। तभी तो वे प्रोडक्ट या सर्विस को खरीदने के लिए आकर्षित होंगे।
आप चाहे तो अपने कस्टमर को डिस्काउंट भी ऑफर कर सकते है। जिससे कम कीमत की वजह से वे प्रोडक्ट लेने के लिए आकर्षित होंगे। आपको अपने फॉलोअर्स के साथ भरोसा बनाने की जरूरत होगी। ऐसे में आप जो भी कस्टमर प्रोडक्ट या सर्विस को लेता है उसका रिव्यू अपने टेलीग्राम चैनल में शेयर कर सकते है।
जिससे और भी लोगो को आपके प्रोडक्ट/सर्विस के प्रति भरोसा हो सके। इस तरह से उन्हें किसी भी प्रकार का कोई doubt नही रहेगा। और वे आसानी से प्रोडक्ट/सर्विस को परचेज कर सकेंगे। जिससे आप अच्छी खासी कमाई कर पाएंगे।
इस काम को आप 3 प्रकार से करके टेलीग्राम चैनल से पैसे कमा सकते है।
- अपने बिजनेस के प्रोडक्ट को बेचकर
- थर्ड पार्टी के प्रोडक्ट को बेचकर
- अपनी सर्विस प्रोवाइड करके
इसे भी पढ़ें : Car Se Paise Kaise Kamaye : घर में रखा है कार, तो इन तरीको से करें कमाई
3. Subscription Charge लेकर पैसे कमाए
सब्सक्रिप्शन चार्ज भी टेलीग्राम से पैसे कमाने का बहुत ही अच्छा तरीका है। इसमें आप किसी भी प्रीमियम कंटेंट को अपने टेलीग्राम चैनल में शेयर करके उसका प्रमोशन कर सकते है और उससे पैसे कमा सकते है।
जैसे मान लिया जाए आपने Competition Exam की तैयारी के लिए e-book बनाया है। जिसे आप ऑनलाइन बेचना चाहते है तो Competition Exam से संबंधित आपको एक प्राइवेट टेलीग्राम चैनल बनाना होगा। क्योंकि पब्लिक टेलीग्राम चैनल बनाने पर सभी उसे देख पाएंगे।
तथा चैनल का नाम Competition Exam से संबंधित रखे। ताकि कोई भी देखकर जान सके कि आपका चैनल किस विषय से संबंधित है। उसके बाद अपने टेलीग्राम चैनल में e-book को पोस्ट कर सकते है। जिसके लिए अपने मेंबर्स से फीस चार्ज कर सकते है। फीस को आप चाहे तो एक बार में या मंथली हिसाब से ले सकते है।
सब्सक्रिप्शन चार्ज द्वारा पैसे कमाने के लिए कुछ टेलीग्राम चैनल ideas
- एजुकेशन से संबंधित टेलीग्राम चैनल
- प्रीमियम मूवीज या वेब सीरीज प्रोवाइड करने के लिए टेलीग्राम चैनल
- वीडियो एडिटिंग कोर्स से संबंधित टेलीग्राम चैनल
- फैंटेसी ऐप पर टीम बनाने से संबंधित टेलीग्राम चैनल
- शेयर मार्केट से संबंधित टेलीग्राम चैनल
इसे भी पढ़ें : एक दिन में 5000 रुपए कमाने के बेहतरीन तरीके | 1 Din Me 5000 Kaise Kamaye
4. Link Shortening करके टेलीग्राम से पैसे कमाए
टेलीग्राम के द्वारा लिंक शॉर्ट करके भी पैसे कमाए जा सकते है। मान लीजिए की आपका टेलीग्राम चैनल Competition Exam से संबंधित है। जिसमे आप gk, gs जैसे कंटेंट को अपने टेलीग्राम चैनल या ग्रुप में पोस्ट करते है।
इन कंटेंट के लिंक को URL Shortener की मदद से शॉर्ट कर ले उसके बाद लिंक पोस्ट करे। जब कोई यूजर आपके शॉर्ट लिंक को क्लिक करेगा तो कंटेंट के खुलने से पहले यूजर को कुछ सेकंड्स के लिए विज्ञापन दिखाई देगा।
दिखाए गए विज्ञापन के लिए आपको पैसे मिलेंगे। यूजर द्वारा प्रति 1000 क्लिक्स पर 300 रुपए से 400 रुपए तक कमा सकते है। और कमाए गए राशि को आप अपने बैंक खाता में भी ट्रांसफर कर सकते है।
यदि आप किसी इल्लीगल कंटेंट के लिंक को शॉर्ट करते है तो टेलीग्राम का Term & Condition इस बात को स्वीकार नहीं करता है कि आप किसी स्पैमिंग एक्टिविटी के थ्रू टेलीग्राम से पैसे कमाए।
यदि आप जेनुइन कंटेंट के लिंक को शॉर्ट करके अपने टेलीग्राम चैनल या ग्रुप में पोस्ट करते है तो इससे इनकम और फॉलोअर दोनो ही Increase होंगे।
कंटेंट के लिंक को शॉर्ट करने के लिए कुछ URL Shortening Services का इस्तेमाल कर सकते है जैसे –
- Bit.ly
- Shorte.st
- Adf.ly
- TinyURL
- BL.INK
- ClickMeter
- Sniply
5. अपने Telegram Channel को बेचकर पैसे कमाए
अपने टेलीग्राम चैनल को बेचना आपके लिए बहुत बड़ा फैसला होगा क्योंकि हो सकता है कि इससे आप भविष्य में अच्छे पैसे कमाने लग जाए। इसलिए अच्छी तरह सोच समझकर ही बेचें।
टेलीग्राम चैनल को बेचकर पैसे कमाने के लिए आपके चैनल में फॉलोअर्स कितने है, आपके चैनल में इंगेजमेंट कितना है, किस Niche पर चैनल बना है। अर्निंग पोटेंशियल कितना है ये सारी बाते चैनल को अच्छे दामों में बेचने के लिए जरूरी होती है।
अगर आपके टेलीग्राम चैनल में ज्यादा सब्सक्राइबर ही नही है। ज्यादा लोगो का इंगेजमेंट भी नही है। तो ऐसे चैनल को कोई भला खरीदेगा ही क्यों। इसलिए अपने चैनल में फॉलोअर्स को बढ़ाए इसके लिए सोशल मीडिया का सहारा ले सकते है।
यह सब्सक्राइबर बढ़ाने में काफी मदद करेगा और उनका इंगेजमेंट भी बढ़ाने के लिए कंसिस्टेंसी के साथ संबंधित कंटेंट और अपडेट को पोस्ट करें। अपने चैनल को सब्सक्राइबर, इंगेजमेंट, कैटेगरी/निश, और अर्निंग पोटेंशियल के अनुसार ही डिसाइड करे कि इसे कितने में बेचना है।
जब आप अपने बायर को ढूंढ लेंगे तो उसे चैनल को बेचकर पेमेंट लेने के लिए ऑनलाइन या फिर डायरेक्ट अपने बैंक खाते में फंड ट्रांसफर करने के लिए कह सकते है।
टेलीग्राम चैनल को बेचने के लिए कस्टमर निम्न तरीको से ढूंढ सकते है।
- सोशल मीडिया प्लेटफार्म
- अपने टेलीग्राम चैनल/ग्रुप में बेचने से संबंधित पोस्ट करके
6. Donation लेकर टेलीग्राम से पैसे कमाए
अगर आप अपने टेलीग्राम चैनल में Free में ऐसे कंटेंट को अपने मेंबर/सब्सक्राइबर को प्रोवाइड करते है जो कि प्रीमियम हो। तो अपने कंटेंट में आप एक डोनेशन बटन को लगा सकते है। और उससे पैसे कमा सकते है। इसमें सभी मेंबर आपको पैसे दे ये जरूरी नहीं है।
और ना ही आप उनसे पैसे देने के लिए कोई दबाव डाल सकते है। क्योंकि आप अपने सब्सक्राइबर को प्रीमियम कंटेंट Free में शेयर कर रहे है। जब आपका कंटेंट क्वालिटी का होगा और मेंबर्स के लिए उपयोगी होगा तो उनमें से बहुत से मेंबर्स खुद ही डोनेशन कर देंगे।
डोनेशन प्राप्त करने के लिए ट्रांसपेरेंसी और भरोसा बनाना बहुत जरूरी होता है। इसलिए अपने मेंबर से सही तरीके से कम्युनिकेशन करें तथा उन्हें हमेशा कंटेंट के साथ अपडेट रखे।
डोनेशन प्राप्त करने के लिए आपको एक डोनेशन लिंक जेनरेट करने की जरूरत होगी इसके लिए bot की मदद ले सकते है। जैसे – “BotFather” इसे टेलीग्राम में सर्च करके Add किया जा सकता है। इस bot की मदद से आप एक कस्टम डोनेशन लिंक जेनरेट कर सकते है।
फिर इस लिंक को अपने कंटेंट में लगाकर मेंबर से डोनेशन प्राप्त कर सकते है। साथ ही लिंक के द्वारा डोनेशन को कलेक्ट करने के लिए आपको एक पेमेंट गेटवे की भी जरूरत होगी जैसे – PayPal, Stripe, Razorpay या किसी भी लोकल पेमेंट गेटवे का उपयोग कर सकते है।
रेगुलर डोनेशन प्राप्त करने के लिए अपने चैनल में डोनेशन लिंक को समय समय पर प्रमोट करते रहे। मेंबर्स को मोटिवेट करे कि आपका कंटेंट उनके लिए वैल्यूएबल है। कंटेंट की वैल्यू को जानने पर वे आपको सपोर्ट जरूर करेंगे।
7. अपने ब्लॉग पर Traffic भेजकर टेलीग्राम से पैसे कमाए
यदि आपने अपना कोई ब्लॉग वेबसाइट बनाया है। जिस पर ऑर्गेनिक ट्रैफिक नही आ रहा है। लेकिन आपके टेलीग्राम चैनल में अच्छे खासे फॉलोअर्स है ऐसे में आप इसका फायदा उठा सकते है और टेलीग्राम चैनल से ट्रैफिक को अपने ब्लॉग वेबसाइट में भेज सकते है।
आपके ब्लॉग में एडसेंस अप्रूवल मिला हुआ है तो इससे एडसेंस रेवेन्यू को बढ़ा सकते है। वही अगर आपने ब्लॉग में एफिलिएट लिंक दिया है। पर ट्रैफिक नही होने की वजह से प्रोडक्ट सेल नही हो रहा है। तो भी टेलीग्राम से ट्रैफिक भेजकर एफिलिएट रेवेन्यू को बढ़ा सकते है।
ब्लॉग पर ट्रैफिक बढ़ाने के लिए अपने सभी आर्टिकल को टेलीग्राम में शेयर जरूर करें। जब टेलीग्राम के मेंबर्स आर्टिकल पर क्लिक करेंगे तो वे आपके ब्लॉग साइट पर पहुंच जायेंगे। इस तरह से ब्लॉग पर ट्रैफिक आना शुरू हो जाएगा।
टेलीग्राम से जितना ज्यादा ट्रैफिक आएगा आपकी कमाई और साइट की रैंकिंग दोनो बढ़ेगी। नए ब्लॉगर के लिए यह तरीका बहुत काम का है। जिससे वे अपने नए साइट पर ट्रैफिक ला सकते है। और पैसे कमा सकते है।
8. टेलीग्राम चैनल Manager बनकर पैसे कमाए
बहुत से लोग ऐसे होते है जिनके पास समय नहीं होता है अपने सोशल मीडिया प्लेटफार्म को मैनेज करने के लिए। जिसके कारण वे किसी मैनेजर को हायर कर लेते है जो उनके सोशल मीडिया प्लेटफार्म को डेली बेसिस पर मैनेज कर सके।
इसी तरह आप भी किसी दूसरे व्यक्ति के टेलीग्राम चैनल को मैनेज करने का काम कर सकते है। और उसके बदले में उससे चार्ज कर सकते है। यह चार्ज आप हर दिन या फिर हर एक कंटेंट के हिसाब से ले सकते है।
इस काम को करके आप दिन के 500 से लेकर 1000 तक आसानी से कमा सकते है। इससे कितनी ज्यादा अर्निंग कर सकते है यह आपके एक्सपीरियंस पर निर्भर करता है।
टेलीग्राम मैनेजर किन किन कार्यों को करता है चलिए जानते है।
- चैनल में नए कंटेंट को डालना
- चैनल के मेंबर के साथ इंगेज बनाए रखना
- लोगो के सवाल का जवाब देना
- चैनल पर फॉलोअर्स को बढ़ाना
- फॉलोअर को नए अपडेट देना
9. Advertisement द्वारा टेलीग्राम चैनल से पैसे कमाए
अपने टेलीग्राम चैनल पर बड़े-बड़े कंपनियों के विज्ञापन लगाकर भी पैसे कमाया जा सकता है। पर इसके लिए आपके चैनल में ज्यादा से ज्यादा फॉलोअर्स होने चाहिए।
कंपनिया अपने प्रोडक्ट या ब्रांड को प्रमोट करने के लिए ऐसे ही सोशल मीडिया इनफ्लुएंसर को खोजती है जिसके सोशल मीडिया प्लेटफार्म में ज्यादा फॉलोअर्स हो। चाहे तो आप खुद भी उनसे कॉन्टैक्ट कर सकते है।
अपने चैनल में उनके ब्रांड का ads लगाने के लिए। जिसके बदले में कंपनिया आपको पैसे देती है। यदि आप अपने टेलीग्राम चैनल के Niche से संबंधित ads लगाते है। तब आपकी कमाई अच्छी होती है।
अपने टेलीग्राम चैनल में ads लगाने के लिए इंटरेस्टेड ब्रांड को कैसे ढूंढे
- ब्रांड से खुद कॉन्टैक्ट कर सकते है।
- टेलीग्राम चैनल में पोस्ट करे कि आप अपने चैनल में ads दिखाना चाहते है। ताकि कंपनी आपसे कॉन्टैक्ट करें।
- ब्रांड ढूंढने के लिए सोशल मीडिया का उपयोग करें।
10. Sponsored Content के द्वारा पैसे कमाए
स्पॉन्सर्ड कंटेंट के द्वारा भी टेलीग्राम से पैसे कमाने का बहुत ही अच्छा तरीका है। इसमें किसी भी कंपनी के सर्विस या प्रोडक्ट के बारे में अपने टेलीग्राम चैनल में रिव्यू, प्रमोशन या फिर रिकमेंडेशन कर सकते है और कंपनी को स्पॉन्सर्ड पोस्ट के लिए पैसे चार्ज कर सकते है।
इसके लिए भी आपके टेलीग्राम चैनल या ग्रुप में ज्यादा से ज्यादा फॉलोअर्स होने चाहिए। ताकि कंपनी के प्रोडक्ट या सर्विस को प्रमोट कर सके। चैनल में लगातार वैल्यूएबल कंटेंट प्रोवाइड करते रहे जिससे चैनल के मेंबर का इंगेजमेंट आपके साथ बना रहे।
बस इस बात का ध्यान दे कि आप अपने फॉलोअर्स की जरूरतों और इंटरेस्ट के हिसाब से स्पॉन्सरशिप को ऑर्गेनिक और वैल्यूएबल बनाए। ताकि फॉलोअर्स को इससे वैल्यू मिल सके और आपके टेलीग्राम चैनल की क्रेडिबिलिटी बरकरार रहें।
ब्रांड को प्रमोट करने के लिए अपने टेलीग्राम चैनल के कैटेगरी से संबंधित ब्रांड को ढूंढे। जब आपके चैनल का Niche और कंपनी का प्रोडक्ट या सर्विस एक दूसरे से रिलेटेड होगा तो आपको स्पॉन्सर्ड पोस्ट से अच्छे खासे पैसे मिलने का चांस बढ़ जायेगा।
11. YouTube में ट्रैफिक भेजकर टेलीग्राम से पैसे कमाए
यूट्यूब से कमाई करने के लिए जरूरी है की वीडियो पर व्यूज आए। ऐसे में व्यूज लाने के लिए आप टेलीग्राम चैनल का इस्तेमाल कर सकते है। यह बहुत ही अच्छा तरीका है। अपने यूट्यूब वीडियो पर ट्रैफिक भेजने का।
अपने टेलीग्राम के फॉलोअर्स को बता सकते है कि आपका एक यूट्यूब चैनल है। जिस पर इसी Niche से संबंधित जानकारी बताई जाती है जिस Niche पर आपका टेलीग्राम चैनल है। अगर other Niche का यूट्यूब चैनल है। तब भी यूट्यूब चैनल को प्रमोट कर सकते है। और उस पर टेलीग्राम से ट्रैफिक भेज सकते है।
इससे फायदा यह होगा कि आपके वीडियो में व्यूज आने लगेंगे, चैनल में सब्सक्राइबर भी बढ़ेंगे, साथ ही अगर चैनल मोनेटाईज है तो इनकम भी बढ़ेगी।
वही अगर यूट्यूब चैनल Monetize नही है तब भी यही प्रोसेस को अपना सकते है। चैनल Monetize ना होने की वजह से कमाई नहीं हो सकेगी लेकिन चैनल पर व्यूज आने से वॉच टाइम बढ़ेगा और सब्सक्राइबर भी बढ़ने लगेंगे। जो चैनल को Monetize कराने के लिए जरूरी है।
Note : आप किसी दूसरे के यूट्यूब चैनल में अपने टेलीग्राम चैनल से ट्रैफिक भेजकर उससे पर व्यूज चार्ज कर सकते है। इससे भी अपनी कमाई को बढ़ा सकते है।
12. Apps को Refer करके टेलीग्राम से पैसे कमाए
आज के समय में बहुत सारे वेबसाइट्स और Apps बनते रहते है जिसके बारे में शुरुआत में किसी को पता नहीं होता है। तो app या साइट के ओनर अपने ब्रांड को लोगो तक पहुंचाने के लिए Refer & Earn का प्रोग्राम चलाती है।
जब आप उनके ब्रांड के apps को अपने डिवाइस में इंस्टॉल करके रजिस्टर कर लेते है तो app या साइट द्वारा आपको कुछ पैसे मिलते है। साथ ही apps या site का प्रमोशन हो जाता है।
अगर आप ज्यादा कमाई करना चाहते है तो अपने टेलीग्राम चैनल के मेंबर को इस app के लिए रेफर कर सकते है। और इससे अच्छे पैसे कमा सकते है। जब आप इस app को अपने डिवाइस में रजिस्टर कर लेते है तब आपको एक रेफरल लिंक प्राप्त होता है।
इस रेफरल लिंक को अपने टेलीग्राम चैनल में पोस्ट कर सकते है। यदि आपके टेलीग्राम चैनल में फॉलोअर्स ज्यादा है तो इससे ज्यादा अर्निंग कर सकते है। जब कोई मेंबर आपके पोस्ट किए हुए रेफरल लिंक से उस app को डाउनलोड करेगा।
और अपने डिवाइस में रजिस्टर कर लेगा। तो ऐसे में app या साइट से उसे पैसे तो मिलेंगे साथ ही रेफर करने के आपको भी पैसे मिलेंगे। बहुत सी वेबसाइट और apps तो ऐसी है जो मल्टी Refer & Earn का प्रोग्राम चलाते है।
यानी की जब आप किसी को अपना रेफरल लिंक भेजते हो और वो भी किसी और को यह लिंक आगे भेजता है तो उसके लिए भी आपको पैसे मिलते है।
Refer & Earn का प्रोग्राम चलाने वाली बहुत सी app हैं। जैसे –
- WinZo Gold App (Refer & Earn 500 रु )
- CoinDCX
- Upstox Pro (Refer & Earn 1200 रु )
- Teen Patti Gold
- Google Pay (Refer & Earn 125 रु )
- Zerodha (Refer & Earn 300 Reward Point)
- Amazon Pay UPI
- Cashkaro (Refer & Earn Upto 10,00)
- Groww app
13. Merchandise Sales करके पैसे कमाए
अगर आपके टेलीग्राम चैनल में सब्सक्राइबर ज्यादा है और वो आपके ब्रांड एवम कंटेंट को पसंद करते है तो आप उन्हें अपने ब्रांड के मर्चेंडाइज जैसे – T-shirt, Mugs, Hoodies, Caps, Stickers, या अन्य प्रोडक्ट को क्रिएट करके बेच सकते है। और पैसे कमा सकते है।
मर्चेंडाइज में किसी भी तरह का प्रोडक्ट क्रिएट कर सकते है जो आपकी ब्रांडिंग और फॉलोअर्स के Interested से संबंधित हो। इसके डिजाइन को तैयार करने के लिए आप ग्राफिक डिजाइनर से संपर्क कर सकते है या ऑनलाइन ग्राफिक डिजाइनिंग टूल जैसे – Canva, Teespring, या Printful का इस्तेमाल कर सकते है।
उसके बाद मर्चेंडाइज को print करवाने की जरूरत होगी जिसके लिए अच्छे प्रिंटिंग करने वाले को ढूंढे। प्रिंट करवा लेने के बाद अपने मर्चेंडाइज का प्राइस सेट कर सकते है कि आप उसे कितने में बेचेंना चाहते है। प्रोडक्ट के तैयार हो जाने के बाद अब अपने टेलीग्राम चैनल में इसके बारे में रेगुलरली प्रमोट करते रहे।
जिस भी मर्चेंडाइज को सेल कर रहे है उसकी हाई क्वालिटी इमेजेस, ऑफर्स और अन्य डिटेल्स को टेलीग्राम चैनल में शेयर करके अपने मेंबर/सब्सक्राइबर को उचित प्राइस में प्रोवाइड करा सकते है। जिससे आपकी कमाई होगी।
Conclusion
इस आर्टिकल के माध्यम से आपने जाना कि Telegram से पैसे कैसे कमाए जाते है। उम्मीद करता हूं दोस्तो आपको यह आर्टिकल जरूर पसंद आया होगा।
अगर आपको Telegram Par Paise Kaise Kamaye जाते है इससे संबंधित कोई सवाल हो या Doubt हो तो हमें कमेंट करके पूछ सकते है। दोस्तों इस आर्टिकल को अपने सोशल मीडिया प्लेटफार्म में शेयर भी जरूर करें।
Tags : Telegram Se Paise kaise kamaye jate hai | Telegram Make Money Online | टेलीग्राम से पैसे कैसे कमाए | टेलीग्राम चैनल बनाने से क्या फायदा होता है। Telegram से पैसे कैसे कमाए | Telegram Channel Se Paise Kaise Kamaye
FAQs : Telegram Se Paise Kaise Kamaye
1. टेलीग्राम पर हम क्या क्या कर सकते हैं?
टेलीग्राम पर हम कई तरह से कार्य कर सकते है।
1. दूसरो को मैसेज भेजना और प्राइवेट चैटिंग करना।
2. टेलीग्राम पर ग्रुप बनाकर ग्रुप चैट कर सकते है।
3. फाइल, फोटो, वीडियो एवम ऑडियो को शेयर कर सकते है।
4. टेलीग्राम bots का उपयोग करके कार्यों को करवा सकते है।
5. वाइस एवम वीडियो कॉल कर सकते है।
6. चैनल बनाकर अपने विचारो और जानकारी को शेयर कर सकते है।
7. विभिन्न प्रकार के सर्विस और apps को टेलीग्राम से जोड़ सकते है जैसे – न्यूजलेटर, गेम,
2. अधिकतर लोग टेलीग्राम से पैसे कैसे कमाते हैं?
टेलीग्राम से पैसे कमाने के बहुत से तरीके है। लेकिन ज्यादातर लोग इन तरीको को अपनाकर टेलीग्राम से पैसे कमाते है। जैसे –
1. एफिलिएट मार्केटिंग
2. Paid प्रमोशन
3. स्पॉन्सर्ड पोस्ट
यह टेलीग्राम से पैसे कमाने का सबसे आसान और लोकप्रिय तरीका है।
3. टेलीग्राम से हम कितने पैसे कमा सकते हैं?
टेलीग्राम से पैसे कमाना आपके मेहनत के ऊपर डिपेंड करता है कि आप इससे कितना कमा सकते है। अगर आप इस पर अच्छा मेहनत करते है तो 40 से 60 हजार रुपए आराम से कमा सकते है।
4. टेलीग्राम पर कितने पैसे मिलते हैं?
नही, टेलीग्राम से सीधे तौर पर पैसे कमाना संभव नहीं है। क्योंकि यह एक मैसेज app हैं। हालांकि इसका उपयोग अपने प्रोडक्ट और सर्विस को प्रमोट करने के लिए कर सकते है। और उससे पैसे कमा सकते है। यानी की पैसे कमाने के लिए टेलीग्राम एक माध्यम की तरह कार्य करता है।
5. कौन सा देश टेलीग्राम का सबसे ज्यादा इस्तेमाल करता हैं?
टेलीग्राम को सबसे ज्यादा इस्तेमाल करने के मामले में भारत, स्पेन, और ब्राजील देश शामिल है।
6. क्या Telegram Channel में Movie Downloading Link Share करना Illegal है?
हां, टेलीग्राम चैनल पर किसी भी प्रकार के Movie डाउनलोडिंग लिंक को शेयर करना इल्लीगल होता है। इसके बावजूद बहुत से लोग अपने टेलीग्राम चैनल में Movie डाउनलोडिंग लिंक शेयर करके पैसे कमाते है। पर आपके लिए हमारा सुझाव यही है कि आप ऐसा बिल्कुल ना करे जो इल्लीगल हो।
Super