भारत सरकार अब डिजिटल इंडिया मिशन को नई रफ्तार देने जा रही है। इस पहल के तहत डाक विभाग ने एक बड़ा फैसला लिया है। अगस्त 2025 से देशभर के सभी डाकघरों में Post Office Digital Payment की सुविधा शुरू की जाएगी।
यानी अब पोस्ट ऑफिस में भी आप UPI, QR कोड और अन्य ऑनलाइन तरीकों से आसानी से भुगतान कर सकेंगे। अब तक कई ग्रामीण और दूरदराज के डाकघर डिजिटल पेमेंट सिस्टम से दूर थे क्योंकि उनके बैंक खाते UPI से लिंक नहीं थे।
लेकिन अब यह बदलाव देशभर के करोड़ों लोगों को डिजिटल सुविधा से जोड़ने में मदद करेगा। इससे लेन-देन तेज और आसान होगा। साथ ही पारदर्शिता भी बढ़ेगी। यह कदम डिजिटल भारत को और मजबूत बनाने की दिशा में एक बड़ा और अहम कदम साबित होगा।
इसे भी पढ़ें : Indian Passport New Rules : पासपोर्ट नया नियम जारी, इस दस्तावेज के बिना नहीं बनेगा पासपोर्ट
Post Office Digital Payment
अब तक डाकघरों में Post Office Digital Payment को लेकर जरूरी तकनीकी ढांचा मौजूद नहीं था। ग्राहक जब किसी सेवा या उत्पाद के लिए भुगतान करते थे तो उनके पास केवल नकद या कार्ड का ही विकल्प होता था।
उनके पास न ही UPI से पेमेंट करने की सुविधा थी और न ही QR कोड स्कैन करने की सुविधा। इससे लोगों को असुविधा होती थी खासकर उन क्षेत्रों में जहां डिजिटल भुगतान का चलन तेजी से बढ़ा है। हालांकि पहले कुछ डाकघरों में स्थायी QR कोड लगाने की कोशिश की गई थी ताकि डिजिटल पेमेंट को बढ़ावा मिले।
लेकिन तकनीकी दिक्कतों और ग्राहकों की ओर से मिली शिकायतों के चलते यह योजना सफल नहीं हो सकी। लेकिन अब सरकार ने डाकघरों को पूरी तरह डिजिटल पेमेंट से जोड़ने की ठानी है जिससे लोगों को पेमेंट में और ज्यादा आसानी होगी।
इसे भी पढ़ें : PM Awas Yojana Gramin Survey : आवास योजना 2.0 का सर्वे शुरू, इस दिन है लास्ट डेट, जल्दी करें आवेदन
अब क्या होने वाला है बड़ा बदलाव?
‘आईटी 2.0’ प्रोजेक्ट के तहत डाक विभाग ने एक नया डिजिटल सिस्टम तैयार किया है जो अब क्यूआर कोड के जरिए पेमेंट को पूरी तरह सपोर्ट करता है। यह सिस्टम देशभर में अगस्त 2025 से लागू होने वाला है।
इसकी टेस्टिंग पहले ही कर्नाटक सर्कल में की जा चुकी है। खासकर मैसूर और बागलकोट के डाकघरों में जब मेल बुकिंग के दौरान QR कोड से भुगतान की सुविधा दी गई तो यह ट्रायल काफी सफल रहा। लोगों ने डिजिटल पेमेंट को अपनाया और इसका अनुभव भी अच्छा रहा।
अब इस सिस्टम को पूरे देश में विस्तार देने की तैयारी है ताकि हर पोस्ट ऑफिस डिजिटल पेमेंट की दिशा में एक मजबूत कदम बढ़ा सके।
इसे भी पढ़ें : Unified Pension Scheme : 23 लाख सरकारी कर्मचारियों के लिए खुशखबरी! बढ़ी यूनिफाइड पेंशन स्कीम की डेडलाइन
लोगों को कौन सी नई सुविधाएं मिलेंगी?
अब जब आप पोस्ट ऑफिस से कोई सेवा लेंगे तो UPI के जरिए QR कोड स्कैन करके तुरंत भुगतान कर सकेंगे। नकद लेन-देन की झंझट नहीं होगी और पेमेंट का तुरंत कन्फर्मेशन मिल जाएगा। साथ ही आपको रसीद भी मिलेगी। यह सुविधा लेन-देन को आसान और पारदर्शी बनाएगी। खासकर उन ग्राहकों के लिए जो डिजिटल पेमेंट को प्राथमिकता देते हैं।
ग्रामीण और शहरी दोनों क्षेत्रों में पोस्ट ऑफिस का यह डिजिटल ट्रांजिशन बड़ी बात है। इससे न केवल सेवाएं तेज होंगी बल्कि डाकघर और ज्यादा भरोसेमंद भी बनेंगे।
भारत में 1.5 लाख से ज्यादा डाकघर हैं जो देश के सबसे बड़े नेटवर्क्स में से एक हैं। जब ये सभी डिजिटल होंगे तो ग्रामीण इलाकों में भी डिजिटल पेमेंट की पहुंच मजबूत होगी। यह कदम सिर्फ सुविधा तक सीमित नहीं रहेगा बल्कि सरकार के कैशलेस इकोनॉमी के लक्ष्य को भी नई दिशा देगा।
इसे भी पढ़ें : Ayushman Card Online Apply : आयुष्मान कार्ड से मिल रहा 5 लाख रुपए तक मुफ्त इलाज, जाने आवेदन की प्रक्रिया