Loan Against Car : ये कंपनी दे रही कार की कीमत का दोगुना लोन, जानिए क्या है इसमें खास?

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

आज के समय में लोन पाना आसान नहीं रह गया है। बैंक और फाइनेंशियल कंपनियां लोन देने से पहले कई चीजों की जांच करते हैं। ऐसे में अगर आपके पास कोई संपत्ति जैसे- जमीन या घर नहीं है तो लोन मिलना थोड़ा मुश्किल हो सकता है।

लेकिन अगर आपके पास एक कार है तो लोन लेने में यह आपके लिए मददगार साबित हो सकता है यह एक ऐसा विकल्प है जहां आप अपनी कार को गिरवी रखकर लोन ले सकते है। हाल ही में पैसाबाजार ने Loan Against Car लोन सुविधा की शुरुआत की है।

पैसाबाजार ने इसके लिए HDFC बैंक और टाटा कैपिटल के साथ साझेदारी की है। अगर आपको पैसों की जरूरत है और आपके पास कार है तो आप पैसाबाजार की वेबसाइट पर जाकर लोन लिए अप्लाई कर सकते हैं। यह प्रक्रिया आसान और तेज़ है।

इस लेख में हम आपको बताएंगे कि कैसे आप अपनी कार गिरवी रखकर लोन ले सकते है, इसकी ब्याज दर कितनी होगी, कितना लोन मिल सकता है, कितने साल के लिए लोन मिल सकता है साथ ही प्रोसेसिंग फीस कितनी होगी सब कुछ इस आर्टिकल में जानेंगे।

इसे भी पढ़ें : Mortgage Loan Kya Hota Hai और कैसे लें? जानिए इसके ब्याज दर, जरूरी दस्तावेज और फायदे

Loan Against Car

अगर आपको ज्यादा अमाउंट में पैसों की ज़रूरत है लेकिन अपनी कार बेचना नहीं चाहते है तो पैसाबाजार की Loan Against Car लोन सुविधा का लाभ उठा सकते है। जिसमें आपकी कार गिरवी रहेगी और बदले में आपको लोन दिया जाएगा।

यह एक सिक्योर्ड लोन होता है। जिसमें कार की मौजूदा वैल्यू और आपकी क्रेडिट प्रोफाइल के आधार पर लोन अमाउंट तय होता है। बैंक कार की वैल्यू के दोगुना अमाउंट तक लोन ऑफर कर सकते हैं। अच्छी बात यह है कि लोन लेने के बाद भी आप अपनी कार को पहले की तरह चला सकते हैं।

इसमें कम दस्तावेज़ी प्रक्रिया के साथ Loan Against Car Instant अप्रूवल मिल जाता है जिससे फाइनेंशियल ज़रूरतें बिना देरी पूरी हो जाती हैं। लोन से मिलने वाली राशि का उपयोग आप किसी भी चीज में कर सकते है बस जोखिम भरे कामों को छोड़कर।

इसे भी पढ़ें : SBI Home Loan Interest Rate : SBI ने घटाई होम लोन दरें, जानें EMI में कितना पड़ेगा फर्क

Loan Against Car On PaisaBazar Overview

लोनLoan Against Car
ब्याज दर11.5% प्रति वर्ष से शुरू
अवधि5 वर्षों के लिए
कितना लोन मिलेगाकार की वैल्यू का दोगुना तक

इसे भी पढ़ें : Union Wellness Deposit FD Scheme : यूनियन बैंक का नया FD स्कीम, मात्र 375 दिन में पाए हाई रिटर्न और 5 लाख का हेल्थ कवर

किन प्रकार के कारों या वाहनों पर मिल सकता है लोन?

हर बैंक या NBFC का अपना-अपना नियम होता है कि किस तरह की कार या वाहन पर Loan Against Car दिया जाएगा। कुछ संस्थाएं सिर्फ पर्सनल कारों पर लोन देते हैं जबकि कुछ कमर्शियल गाड़ियों पर भी लोन देते हैं। आमतौर पर लोन मिलने के लिए कुछ सामान्य शर्तें इस प्रकार हैं।

  • गाड़ी अच्छी स्थिति में होनी चाहिए यानी उसमें कोई बड़ा डैमेज न हो और मेंटेनेंस ठीक हो।
  • गाड़ी का रजिस्ट्रेशन मालिक के नाम पर होना चाहिए और वह प्राइवेट रजिस्ट्रेशन होना चाहिए।
  • RC (रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट) और इंश्योरेंस डॉक्युमेंट्स पूरी तरह वैध और अपडेटेड होने चाहिए।
  • गाड़ी बहुत पुरानी नहीं होनी चाहिए। खासकर 10 साल से ज्यादा पुरानी गाड़ियों पर लोन नहीं मिल सकता है।
  • गाड़ी का ब्रांड और मॉडल मार्केट में उपलब्ध और पॉपुलर होना चाहिए यानी कंपनियां उस मॉडल की गाड़ियों का प्रोडक्शन अभी भी कर रही हो।

इसे भी पढ़ें : Home Loan EMI Reduce : भारी-भरकम EMI का बोझ करना चाहते है कम! अपनाए ये 6 बेहतरीन तरीके

Loan Against Car के फायदे और विशेषताएं

Loan Against Car लेने पर आपको कई सुविधाएं मिलती हैं जो इसे एक स्मार्ट फाइनेंशियल विकल्प बनाती हैं। आइए इसके फायदे और विशेषताओं के बारे में जानते है।

  • मौजूदा ग्राहकों को उसी दिन लोन अप्रूवल और फंड ट्रांसफर की सुविधा मिल सकती है।
  • लोन की अधिकतम अवधि 5 साल तक है जिससे EMI का बोझ कम होता है।
  • चुनिंदा ग्राहकों को प्री-अप्रूव्ड लोन ऑफर मिलते हैं जिनमें डॉक्युमेंटेशन बेहद कम होता है।
  • जरूरत पड़ने पर टॉप-अप लोन की सुविधा भी मिलती है जिससे आपको अतिरिक्त फंड के लिए अलग से अप्लाई नहीं करना पड़ता।
  • लोन की राशि आपकी कार की वैल्यू के 200% तक मिल सकती है हालांकि यह बैंक के नियमों पर निर्भर करता है।
  • लोन का उपयोग आप किसी भी निजी जरूरत के लिए कर सकते हैं (जोखिम भरे निवेश को छोड़कर)

इसे भी पढ़ें : SBI YONO App Se Personal Loan Kaise Le : पाए 15 लाख रुपए तक का पर्सनल लोन, मात्र 10 से 15 मिनट में

Loan Against Car Interest Rate

Loan Against Car की ब्याज दरें हर बैंक या फाइनेंशियल संस्था में अलग-अलग हो सकती हैं। यह दरें पूरी तरह से आपकी क्रेडिट प्रोफाइल, कार कितनी पुरानी है और उसकी हालत पर निर्भर करती हैं। इसके अलावा बैंक की इंटरनल पॉलिसी भी इसमें अहम भूमिका निभाती है। नीचे Paisabazaar के पार्टनर बैंकों द्वारा दी जाने वाली ब्याज दरों की जानकारी दी गई है।

बैंकब्याज दर
HDFC Bank11.5% प्रतिवर्ष
AU Small Finance Bank14% से 21% प्रतिवर्ष
IDFC First Bank14.49% प्रतिवर्ष

इसे भी पढ़ें : Post Office PPF Yojana : पोस्ट ऑफिस का धांसू स्कीम,1000 रुपए महीना जमा करो, इतने साल बाद मिलेगा 8,24,641 रुपए

Loan Against Car Eligibility

योग्यता शर्ते बैंक और वित्तीय संस्था के अनुसार अलग-अलग हो सकते हैं। आइए कुछ सामान्य योग्यता शर्तों के बारे में जानते है।

  • लोन के लिए आवेदन करने वाले आवेदक की उम्र मिनिमम 21 वर्ष एवं लोन अवधि के खत्म होते समय अधिकतम 80 वर्ष होना चाहिए।
  • नौकरीपेशा, खुद का बिजनेस करने वाले, प्राइवेट लिमिटेड, पब्लिक लिमिटेड, प्रोपराइटरशिप फर्म, पार्टनरशिप फर्म, HUF, ट्रस्ट, सहकारी समितिया इस लोन के लिए आवेदन कर सकते है।
  • आवेदक की सैलरी कम से कम 20,000 रुपए होनी चाहिए।
  • कंपनी में काम करते हुए मिनिमम 1 साल पूरा होना ही चाहिए।
  • अगर खुद का बिजनेस कर रहे है तो वह बिजनेस 2 साल से लगातार चल रहा हो।
  • जिनका क्रेडिट स्कोर अच्छा है या फिर जो लोग पहली बार लोन ले रहे है यह सुविधा उनके लिए हैं।
  • उन सभी कार पर लोन लिया जा सकता है जिस मॉडल का प्रोडक्शन कंपनिया अभी भी कर रही है। जो मॉडल बंद हो चुकी है उस पर लोन नहीं मिलेगा।

इसे भी पढ़ें : SBI E Mudra Loan Kya Hai : डॉक्यूमेंट, योग्यता, इंटरेस्ट रेट, Online Apply 2025

Loan Against Car Documents

कार के बदले लोन लेने के लिए आपको निम्न दस्तावेजों की जरूरत होगी।

  • ID Proof : आधार कार्ड, वोटर आईडी, पैन कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस
  • Address Proof : बिजली बिल, पैन कार्ड
  • Income Proof (Self Employed) : लास्ट 3 महीने का बैंक स्टेटमेंट, ITR, प्रॉफिट और लॉस स्टेटमेंट
  • Income Proof (Employed) : लास्ट 3 महीने का बैंक स्टेटमेंट, फॉर्म 16, सैलरी स्लिप
  • Car Documents : RC, और इंश्योरेंस की कॉपी
  • Other Documents : फोटो, हस्ताक्षर का प्रमाण, डेबिट कार्ड का विवरण

इसे भी पढ़ें : SBI PPF Scheme : इतने रुपए जमा करने पर 15 साल बाद मिलेगा 16,27,284 रुपए

Loan Against Car Online Apply

  • सबसे पहले पैसाबाजार, बैंक या वित्तीय संस्था की ऑफिशियल साइट पर जाए।
  • Loan Against Car सेक्शन में क्लिक करें।
  • अब एक पेज खुलेगा जहां आपको अपना मोबाइल नंबर डालकर सबमिट करना है।
  • उस नंबर पर एक OTP आएगा OTP को दर्ज करके वेरिफाई कर लें।
  • अब आपको अपनी व्यक्तिगत जानकारी भर लेनी है।
  • उसके बाद कार से जुड़ी जानकारी भर दे।
  • यहां आपको अलग-अलग ऑफर्स दिखाई देंगे आपको जो अच्छा लगे उस पर अप्लाई कर सकते है।

इसे भी पढ़ें : InCred Personal Loan : केवल 15 मिनट, और 10 लाख का पर्सनल लोन सीधे आपके खाते में, अभी करें अप्लाई

Loan Against Car Processing Fees And Charges

  • लोन लेने पर प्रोसेसिंग फीस के रूप में लोन राशि का 2% तक शुल्क लिया जा सकता है।
  • यदि आप लोन अवधि के खत्म होने से पहले लोन का पूरा भुगतान कर बंद करना चाहते है तो बकाया मूलराशि का 5% तक चार्ज लिया जा सकता है।
  • पीनल ब्याज बकाया किस्त पर 2% प्रति माह
  • ऐसेट वेरिफिकेशन या कार की मार्केट वैल्यू जांच के लिए 750 रुपए प्रति केस चार्ज लिया जा सकता है।
  • स्टांप ड्यूटी मौजूदा दरों के अनुसार होगी और यह नॉन रिफंडेबल है।
  • प्रीपेमेंट यानी EMI के साथ एस्ट्रा रकम जमा करने पर बकाया मूलराशि का 6% तक चार्ज लिया जा सकता है।

इसे भी पढ़ें : लोन लेने के बाद मौत हो जाए तो बैंक किससे वसूलता है बकाया राशि Personal Loan Rules

Conclusion

इस लेख में हमने Loan Against Car से जुड़ी सभी जानकारी के बारे में जाना है। यह न सिर्फ आपको तेज़ और आसान फाइनेंसिंग की सुविधा देता है बल्कि कार आपके पास ही रहती है और आप उसका इस्तेमाल पहले की तरह जारी रख सकते हैं। कम दस्तावेज़, तेज़ प्रोसेसिंग और फ्लेक्सिबल भुगतान विकल्प इसे और भी आकर्षक बनाते हैं।

उम्मीद करता हूं यह जानकारी आपके लिए उपयोगी रहा होगा। यदि आर्टिकल पसंद आया हो तो दोस्तो इसे शेयर भी कर दें। हम आपके लिए और भी महत्वपूर्ण जानकारी लाते रहेंगे इसलिए आप इस साइट पर बने रहिए।

इसे भी पढ़ें : SBI Bank Home Loan : कम ब्याज दर पर SBI दे रहा होम लोन, महिलाओं के लिए ब्याज में विशेष छूट

FAQ’s : Loan Against Car से जुड़े सवाल

1. क्या मैं अपनी चल रही कार पर लोन ले सकता हूँ?

हाँ, अगर आपकी कार अच्छी स्थिति में है और आपके नाम पर रजिस्टर्ड है तो आप उस पर आसानी से Loan Against Car ले सकते हैं। इसमें आपकी कार को गिरवी रखकर बैंक या NBFC आपको लोन देते हैं।

2. क्या लोन लेने के बाद भी मैं कार चला सकता हूँ?

जी हाँ, यह इस लोन की सबसे बड़ी खासियत है। आपकी कार आपके ही पास रहती है और आप रोज़मर्रा की तरह उसका इस्तेमाल भी कर सकते हैं।

3. मुझे कितना लोन मिल सकता है?

आपकी कार की वैल्यू, उम्र, कंडीशन और आपकी क्रेडिट प्रोफाइल के आधार पर लोन राशि तय होती है। पैसाबाजार कार की वैल्यू का 200% तक लोन दे रहा हैं।

4. लोन की ब्याज दरें कितनी होती हैं?

Loan Against Car की ब्याज दरें बैंक या लोन संस्थान के हिसाब से अलग-अलग होती हैं। यह आमतौर पर आपकी क्रेडिट स्कोर, कार की स्थिति और लोन अमाउंट पर निर्भर करती हैं।

5. क्या प्रीपेमेंट या फोरक्लोजर की सुविधा मिलती है?

हाँ, ज्यादातर बैंक प्रीपेमेंट और फोरक्लोजर की सुविधा देते हैं। लेकिन कुछ संस्थाएं इसके लिए मामूली चार्ज ले सकती हैं इसलिए अप्लाई करने से पहले नियम जरूर पढ़ लें।

6. क्या यह लोन सभी कारों पर मिलता है?

नहीं, सभी कारों पर यह लोन नहीं मिलता। गाड़ी ज्यादा पुरानी न हो (आमतौर पर 10 साल से कम पुरानी होनी चाहिए), ब्रांड अभी भी उस मॉडल की गाड़ी बना रही हो। पर्सनल और कमर्शियल दोनों ही तरह के कार पर लोन मिल सकता है।

0Shares

Leave a Comment

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now