क्या आपने अपने यूट्यूब चैनल पर 500 सब्सक्राइबर पूरा कर लिया है अगर पूरा कर लिया है तो आपके लिए एक बहुत बड़ी खुशखबरी है। क्योंकि यहां पर हम बताने वाले है कि यूट्यूब चैनल में 500 Subscribers Par Kya Milta Hai.
वर्ष 2023 में यूट्यूब ने अपने मोनेटाइजेशन पॉलिसी में बहुत बड़ा बदलाव किया है जिसके चलते अब नए क्रिएटर भी यूट्यूब से पैसे कमा सकेंगे। पहले यूट्यूब से पैसे कमाने के लिए 1000 सब्सक्राइबर और 4000 घंटे का वॉच टाइम पूरा करने पर ही चैनल को मोनेटाइज किया जा सकता था।
लेकिन अब 500 सब्सक्राइबर और 3000 घंटे का वॉच टाइम पूरा होने पर भी आप अपने चैनल को मोनेटाइज करा सकते है। और इससे पैसे कमाना शुरू कर सकते है। 500 सब्सक्राइबर पूरे होने के बाद आपको अपने चैनल पर कुछ फीचर्स देखने को मिल जायेगा।
इन्ही फीचर्स की मदद से आपकी कमाई होगी। इन सभी फीचर्स के बारे में हम डिटेल में जानेंगे तो आप इस आर्टिकल पर अंत तक बने रहिए आपको इसकी सारी जानकारी हो जायेगी। आइए जानते है 500 सब्सक्राइबर होने पर क्या मिलता है (500 Subscriber Hone Par Kya Milta Hai)
इसे भी पढ़ें : अपने यूट्यूब चैनल का Free में कैसे प्रचार करें?
500 सब्सक्राइबर्स के बाद यूट्यूब क्या देता है | 500 Subscribers Par Kya Milta Hai
जब आप अपने चैनल पर 500 सब्सक्राइबर और 3000 घंटे का वॉच टाइम लास्ट 365 दिनों में पूरा कर लेते है। तब अपने चैनल को मोनेटाइज करने के लिए कुछ खास फीचर्स चैनल पर मिल जाता है। जैसे-
- Membership
- Supers
- Shopping
इन 3 मोनेटाइजेशन फीचर्स के अलावा और भी फीचर्स है जो 500 सब्सक्राइबर पूरे करने पर मिलते है जैसे-
- Community Tab
- Mention Feature
- Custom URL
- Video Premiere
आपकी जानकारी के लिए बता दूं कि 500 सब्सक्राइबर पर चैनल मोनेटाइज कराकर आप इन फीचर्स की मदद से पैसे कमा सकेंगे।
आपके वीडियो पर विज्ञापन नही चलेगा यानिकि विज्ञापन से कमाई नहीं कर पाएंगे। लेकिन जब चैनल पर 1000 सब्सक्राइबर और 4000 घंटे का वॉच टाइम पूरा हो जाएगा तब चैनल पर 2 फीचर्स और मिल जायेंगे।
- Watch Page Ads
- Shorts Feed Ads
जिससे वीडियो पर विज्ञापन दिखना शुरू हो जायेगा। और आप विज्ञापन के जरिए पैसे कमा पाएंगे। 500 सब्सक्राइबर पर चैनल मोनेटाइज हो जाने के बाद 1000 सब्सक्राइबर होने पर आपको दुबारा मोनेटाइजेशन के लिए अप्लाई करने की जरूरत नहीं होगी।
इसे भी पढ़ें : YouTube Play Button कब और कैसे मिलता है जानिए अप्लाई करने का तरीका
आइए अब इन सभी फीचर्स के बारे में विस्तार से जानते है।
1. Membership
इस फीचर की मदद से सब्सक्राइबर आपके चैनल की सदस्यता प्राप्त कर सकता है Join Button पर क्लिक करके। सदस्यता लेने के लिए उन्हें कुछ पैसे देने होते है। जिसके बाद वे आपके चैनल के सदस्य बन जाते है। फिर आप उन्हे कंटेंट से रिलेटेड जो लाभ देना चाहते है दे सकते है।
यूजर को मेंबरशिप का बटन तभी नजर आएगा जब उसने आपके चैनल को सब्सक्राइब कर रखा हो। यदि कोई सब्सक्राइबर अपनी सदस्यता छोड़ना चाहता है तो वह किसी भी समय चैनल की सदस्यता छोड़ सकता है।
2. Supers
सुपर फीचर 3 तरह के है जिसमे शामिल है सुपर चैट, सुपर स्टिकर और सुपर थैंक्स।
सुपर चैट : लाइवस्ट्रीमिंग के दौरान कुछ सब्सक्राइबर अपने चैट/मैसेज को हाईलाइट कराने के लिए सुपर चैट फीचर का इस्तेमाल करते है। इस फीचर का लाभ लेने के लिए उन्हें पैसे देने पड़ते है। सब्सक्राइबर जितने पैसे Pay करेगा उसका 70% हिस्सा आपको मिलेगा बाकी का 30% यूट्यूब खुद रख लेगा।
सुपर स्टिकर : सुपर स्टिकर भी सुपर चैट के जैसा ही है। जब आप लाइवस्ट्रीमिंग वीडियो बना रहे होंगे तब सब्सक्राइबर चाहे तो आपको स्टिकर दे सकता है जिसके लिए सब्सक्राइबर को पैसे चुकाने पड़ते है। जितने पैसे सब्सक्राइबर स्टिकर खरीदने के लिए देगा इसका 70% आपको मिलेगा और 30% यूट्यूब रखेगा।
सुपर थैंक्स : ये फीचर बहुत ही मजेदार है। क्योंकि जब किसी भी सब्सक्राइबर/यूजर को आपका बनाया कंटेंट पसंद आता है। या आपके वीडियो से उसे किसी तरह का हेल्प मिलता है। तो सब्सक्राइबर/यूजर आपको अपनी इच्छानुसार पैसे Pay करके थैंक्स कह सकता है। सुपर थैंक्स का फीचर यूट्यूब वीडियो के नीचे दिखाई देता है।
इसे भी पढ़ें : यूट्यूब चैनल में सब्सक्राइबर कैसे बढ़ाएं?
3. Shopping
यूट्यूब शॉपिंग फीचर की मदद से आप अपने स्टोर के प्रोडक्ट और किसी दूसरे ब्रांड के प्रोडक्ट को प्रमोट करके पैसे कमा सकते है खुद के प्रोडक्ट को बेचने के लिए स्टोर को अपने चैनल से कनेक्ट करना होगा। और जिस भी प्रोडक्ट को प्रमोट करना चाहते है उसका टैग लगाना होना।
जब ऑडियंस प्रोडक्ट खरीदेंगे तो उसके पैसे आपको मिलेंगे। इसमें एडसेंस का कोई रोल नहीं होगा। जो भी पैसा मिलेगा खुद के स्टोर प्रोडक्ट बेचने पर मिलेगा और प्रमोट करने वाले ब्रांड द्वारा कमीशन मिलेगा। आप दूसरे ब्रांड के प्रोडक्ट को भी अपने वीडियो के माध्यम से प्रमोट कर सकते है
और ऑडियंस प्रोडक्ट खरीदे इसके लिए प्रोडक्ट टैग अपने कंटेंट में लगाना होगा। जब कोई व्यक्ति उस प्रोडक्ट को खरीदेगा तो कंपनी उसके बदले आपको फिक्स कमीशन देगा। प्रोडक्ट की परफॉर्मेंस चेक करने के लिए यूट्यूब स्टूडियो के शॉपिंग सेक्शन में जाकर पूरी रिपोर्ट प्राप्त कर सकते है।
4. Community Tab
Community Tab का फीचर चैनल पर 500 सब्सक्राइबर पूरे होने पर मिलता है। इस फीचर के माध्यम से आप अपने चैनल पर फोटो/इमेज अपलोड कर सकते हो। Poll और Quiz वाले क्वेश्चन अपने ऑडियंस के लिए कर सकते हो।
इसके अलावा अपनी नई, पुरानी किसी भी वीडियो को कम्युनिटी टैब के जरिए प्रमोट कर सकते है। ऑडियंस आपसे किस तरह का कंटेंट चाहते है यहां पर पूछ सकते है। उनके लिए आप कौन सी नई वीडियो लाने वाले है सब कुछ बता सकते है।
इस फीचर की एक खास बात ये है कि कम्युनिटी टैब में किया गया पोस्ट उन ऑडियंस तक भी पहुंचता है जिन्होंने आपके चैनल को सब्सक्राइब तो नही किया है लेकिन आपकी वीडियो को देखते जरूर है। इस तरह इससे अपने चैनल पर नए सब्सक्राइबर बढाने में मदद मिल सकती है। और चैनल को ग्रो करने में भी काफी मदद मिलती है।
5. Mention Feature
मेंशन फीचर द्वारा आप किसी बड़े यूट्यूबर या अन्य यूट्यूबर को अपने वीडियो के जरिए कुछ बताना चाहते है तो अपने वीडियो के टाइटल या डिस्क्रिप्शन में @ लगाकर उस यूट्यूबर के चैनल का नाम मेंशन कर सकते है। जिससे वीडियो उस यूट्यूबर तक पहुंच जाता है। उसके यूट्यूब हैंडल का इस्तेमाल करके भी उस यूट्यूबर को अपने वीडियो में मेंशन किया जा सकता है।
इसे भी पढ़ें : Youtube में Daily वीडियो डालने से क्या होता है?
6. Custom URL
जब चैनल पर 100 सब्सक्राइबर पूरे हो जाते है तब यूट्यूब की तरफ से Custom URL का फीचर मिल जाता है। हर यूट्यूब चैनल का अपना URL होता है जो डिफॉल्ट रूप से यूट्यूब द्वारा दिया जाता है। इस फीचर का इस्तेमाल करके अपने URL को कस्टमाइज्ड कर सकते है। जो आपके यूट्यूब चैनल की पहचान कराएगा।
7. Video Premiere
ये फीचर तब मिलता है जब चैनल पर 500 सब्सक्राइबर का टारगेट पूरा हो जाता है। वीडियो प्रीमियर फीचर यूट्यूब चैनल पर रिकॉर्डेड वीडियो को लाइव स्ट्रीम की तरह दिखता है। इसे देखने पर लगता है कि वीडियो लाइव चल रहा है।
लेकिन वीडियो रिकॉर्डेड होता है उसे प्रीमियर पर सेट करके पब्लिश किया जाता है। जिस कारण लाइव वीडियो की तरह लगता है। जिसमे ऑडियंस के साथ लाइव कॉमेंट्स भी कर सकते है। आप सोच रहे होंगे की इसका फायदा क्या है।
तो मैं बता दूं जब वीडियो प्रीमियर करके पब्लिश किया जाता है तो वीडियो पर ज्यादा विजिटर आने के चांस बढ़ जाते है। प्रीमियर वीडियो चलने के दौरान कोई भी इसे Skip करके नही देख सकता है जिससे आपके वीडियो का वॉच टाइम बढ़ेगा।
8. Watch Page Ads & Shorts Feed Ads
ये फीचर तब मिलेगा जब चैनल पर 1000 सब्सक्राइबर और 4000 घंटे वॉच टाइम लास्ट 365 दिन में पूरे हो जाएंगे। इसकी मदद से अपने वीडियो पर विज्ञापन चलाकर और ज्यादा पैसे कमा पाएंगे। अगर आपने 500 सब्सक्राइबर पर ही चैनल मोनेटाइज करवा लिया है तो दुबारा मोनेटाइजेशन करने की आवश्यकता नही होगी। ये फीचर खुद ही ऐड हो जायेगा। जिसके बाद आप वीडियो ऐड और शॉर्ट्स फीड ऐड का लाभ उठा सकेंगे।
इसे भी पढ़ें : Youtube Team से कॉन्टैक्ट कैसे करें?
यूट्यूब पार्टनर प्रोग्राम में शामिल होने के लिए जरूरी शर्ते
अगर आप अपने चैनल को मोनेटाइज कराना चाहते है ऐसे में आपको यूट्यूब की कुछ जरूरी शर्तो और क्राइटेरिया को पूरा करना होगा।
लॉन्ग वीडियो को मोनेटाइज करने के लिए
1000 सब्सक्राइबर + 4000 घंटे का वॉच टाइम लास्ट 12 महीने में कंप्लीट होना चाहिए |
या |
500 सब्सक्राइबर + 3000 घंटे का वॉच टाइम लास्ट 365 दिन में कंप्लीट होना चाहिए |
शॉर्ट्स वीडियो को मोनेटाइज करने के लिए
1000 सब्सक्राइबर + 10 मिलियन शॉर्ट्स व्यूज 90 दिनों के अंदर पूरा करना होगा। |
या |
500 सब्सक्राइबर + 3 मिलियन शॉर्ट्स व्यूज + मिनिमम 3 वीडियो अपलोड 90 दिनों में पूरा करना पड़ेगा। |
इसके अलावा चैनल पर किसी भी प्रकार का कोई कॉपीराइट स्ट्राइक या क्लेम नही होना चाहिए। और आपका चैनल यूट्यूब की सारी शर्तो का पालन करता हो तभी आपका चैनल मोनेटाइजेशन के लिए एलिजिबल होगा।
इसे भी पढ़ें : केवल 5 मिनट में यूट्यूब SEO कैसे करे जानिए फुल SEO Tips
Conclusion
दोस्तो हमारे द्वारा दी गई जानकारी पसंद आया हो तो हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। उम्मीद करता हूं आपको हमारा यह आर्टिकल 500 Subscribers Par Kya Milta Hai पसंद आया होगा। यदि आपको कोई Doubt हो या फिर इस लेख से संबंधित कोई सवाल है तो हमसे पूछ सकते है।
इस पोस्ट को अपने सोशल मीडिया प्लेटफार्म में शेयर जरूर करिएगा ताकि और लोगो की भी मदद हो सके। इसी तरह की इंपोर्टेंट जानकारी पाने के लिए हमारे ब्लॉग साइट को सब्सक्राइब कर लें। जिससे नई पोस्ट का नोटिफिकेशन आपको मिल सकेगा।
FAQ’s : 500 Subscribers Par Kya Milta Hai
1. 500 सब्सक्राइबर मिलने पर क्या होता है?
Ans : यूट्यूब चैनल पर 500 सब्सक्राइबर कंप्लीट करने के बाद यूट्यूब कुछ फीचर देता है जिसकी मदद से आप अर्निंग शुरू कर सकते है जैसे- सुपर चैट, सुपर स्टिकर, सुपर थैंक्स, चैनल मेंबरशिप, शॉपिंग फीचर
2. यूट्यूब पर 500 सब्सक्राइबर मिलना कितना मुश्किल है?
Ans : अगर आप एक सही स्ट्रेटजी और कंसिस्टेंसी के साथ यूट्यूब पर डेली वीडियो अपलोड करते है तो 500 सब्सक्राइबर पाना कोई बड़ी बात नहीं है। ज्यादा से ज्यादा शॉर्ट्स वीडियो बना सकते है। इससे सब्सक्राइबर बढ़ने के चांस बढ़ जायेंगे साथ ही आपके कंटेंट में भी दम होना चाहिए यानिकि कंटेंट लोगो को पसंद भी आना चाहिए। तभी लोग आपके चैनल को सब्सक्राइब करेंगे।
3. अगर यूट्यूब पर मेरे 500 सब्सक्राइबर हैं तो क्या मैं कमा सकता हूं?
Ans : जी हां, बिलकुल कमाई कर सकते है। आपका चैनल मोनेटाइज तो हो जायेगा लेकिन वीडियो पर एडसेंस ऐड नहीं चलेगा बल्कि 500 सब्सक्राइबर पूरे होने पर कुछ फीचर्स मिलेंगे जिसकी मदद से पैसे कमा सकेंगे। और जब 1000 सब्सक्राइबर लास्ट 365 दिनों में पूरा हो जायेगा तो वीडियो पर ऐड के जरिए भी पैसे कमा पाएंगे।
4. क्या यूट्यूब चैनल तेजी से बढ़ते हैं?
Ans : जी हां, लेकिन जरूरी नहीं है की सभी के बढ़े। इसके लिए आपको ट्रेंडिंग टॉपिक पर रोजाना वीडियो डालना होगा। वीडियो का SEO यानीकी टाइटल, डिस्क्रिप्शन और टैग को अच्छी तरह से ऑप्टिमाइज्ड करना होगा। ताकि आपका कंटेंट लोगो को यूट्यूब पर दिखाई दे सके। अगर आपने अच्छा कंटेंट बनाया है तो चैनल को ग्रो होने में ज्यादा समय नहीं लगेगा।
1000k subscribers chahiye
Kese
Main Apne YouTube channel per jaldi se jaldi subscriber kaise badha sakta hun
प्रतीक भाई, जल्दी सब्सक्राइबर बढ़ाने का शॉर्टकट तो आपको बहुत से app के जरिए भी मिल सकता है। लेकिन इससे आपको कोई फायदा नही मिलेगा। क्योंकि फर्जी सब्सक्राइबर से आपके वीडियो पर व्यूज नही आएंगे, और ना ही आपकी कमाई होगी। आप अपने कंटेंट पर फोकस करोगे, इंटरेस्टिंग, यूजफुल और क्वालिटी वीडियो बनाओगे तो लोग खुद ही आपको फॉलो करेंगे। इस तरह व्यूज भी बढ़ेगा। और कमाई भी बढ़ेगी। अगर आप फर्जी तरीका अपनाना ही चाहते हो तो इंटरनेट में बहुत से साइट और app मिल जायेंगे जो पैसे लेकर सब्सक्राइबर देते है। अब फैसला आपको लेना है।