आज के इस पोस्ट में हम बात करने वाले है Youtube To Mp3 Converter के बारे में। जिसकी मदद से आप कोई भी यूट्यूब वीडियो को Mp3 फॉर्मेट में आसानी से Convert कर सकते है।
अधिकतर देखा गया है कि जब लोग टहल रहे हो या कार ड्राइव कर रहे हो तो उस समय उन्हे Mp3 गाना सुनना बहुत ही पसंद होता है। अगर आप यूट्यूब पर किसी भी वीडियो या गाने को पसंद करते है
और आप उस वीडियो का केवल ऑडियो डाउनलोड करना चाहते है वीडियो नही, तो इसके लिए ऑनलाइन बहुत से Youtube Downloader टूल, वेबसाइट, सॉफ्टवेयर मौजूद है।
जिसका उपयोग यूट्यूब वीडियो को Mp3 में कन्वर्ट (Convert Youtube Video To Mp3) करके डाउनलोड कर सकते है। और उसे ऑफलाइन म्यूजिक प्लेयर में सुन सकते है।
इसे भी पढ़ें : YouTube Par 4000 Hours Watch Time Kaise Complete Kare
YouTube Mp3 Converter क्या है और कैसे इस्तेमाल करे
YouTube To Mp3 Converter एक Online कन्वर्टर टूल है जो किसी भी यूट्यूब वीडियो को Mp3 में ऑनलाइन कन्वर्ट (Youtube To Mp3 Converter Online) करने की सुविधा देता है।
यह आपके लिए बहुत ही Usefull हो सकता है जब आप वीडियो में से केवल ऑडियो ही सुनना चाहते है। इस टूल को इस्तेमाल करना बहुत ही आसान है। इसके लिए आपको जिस भी यूट्यूब वीडियो को Mp3 में कन्वर्ट करना है।
उस यूट्यूब वीडियो के URL (Uniform Resource Locator) को कॉपी करना है फिर आपको एक Youtube Mp3 Converter वेबसाइट पर जाना है वहा पर आपको एक URL Insert Box दिखाई देगा उसमे URL को पेस्ट कर देना है।
उसके बाद “Download” या “Convert” बटन पर क्लिक करना है। बस एक क्लिक करते ही आपका वीडियो, Mp3 में कन्वर्ट हो जायेगा। इन तरीको से आप अपने पसंद के गाने, कहानी, या अन्य वीडियो को Mp3 फॉर्मेट में बदल सकते है।
इसे भी पढ़ें : Youtube Video Viral Kaise Kare | यूटयूब वीडियो वायरल कैसे करें
Youtube To Mp3 Converter का इस्तेमाल करते समय रखे इन बातों का ध्यान
Youtube To Mp3 Converter का इस्तेमाल करते समय आपको निम्न बातों का ध्यान रखने की जरूरत है। जैसे-
सबसे पहले आपको Copyright नियमो और शर्तों का पालन करना चाहिए। किसी भी कॉपीराइट कंटेंट को बिना मालिक के अनुमति के डाउनलोड करना या अपने कंटेंट में इस्तेमाल करना गलत है।
यदि आप एक यूट्यूब क्रिएटर है और इस टूल के उपयोग से आप किसी भी यूट्यूब वीडियो को Mp3 में कन्वर्ट करके अपने यूट्यूब वीडियो में लगाते है। तो हो सकता है आपको कंटेंट के मालिक द्वारा कॉपीराइट क्लैम या स्ट्राइक मिल जाए।
इसलिए आपको इस बात का ध्यान जरूर रखना है। आपको अपने डिवाइस में एक Antivirus software को भी इंस्टॉल कर लेना चाहिए। ताकि जब आप Online Converter टूल का इस्तेमाल करें तो किसी भी प्रकार का वायरस या मालवेयर आपके डिवाइस में प्रवेश ना कर सके।
इन सभी बातों का ध्यान रखते हुए Youtube Mp3 Converter Download टूल आपके लिए अच्छा साधन साबित हो सकता है अपने पसंदीदा कंटेंट को डाउनलोड करने के लिए।
इसे भी पढ़ें : Youtube Se Bank Account Kaise Jode – एडसेंस में बैंक अकाउंट कैसे ऐड करें
यूट्यूब विडियो को Mp3 में कन्वर्ट करने के 12 Best Tools
यहां पर हम आपको 12 बेस्ट ऐसे टूल्स के बारे में बताएंगे जिसकी मदद से आप अपने पसंदीदा वीडियो को Mp3 में कन्वर्ट कर पाएंगे। इसके लिए आपको टूल साइट पर किसी भी प्रकार का रजिस्ट्रेशन करने की भी जरूरत नही होगी। आप सीधे ही वीडियो के URL को पेस्ट करके Mp3 फॉर्मेट में डाउनलोड कर सकेंगे।
Best YouTube Video To Mp3 Converter Online Tool
#1. YtMp3 – Youtube To Mp3 Converter
YtMp3 एक ऑनलाइन वीडियो से ऑडियो कन्वर्टर टूल है जिसका उपयोग करके यूट्यूब वीडियो को ऑडियो फाइल में बदल सकते है। YtMp3 कन्वर्टर यूट्यूब से किसी भी वीडियो का लिंक इनपुट करने का ऑप्शन प्रदान करता है।
इसमें आपको किसी प्रकार के रजिस्ट्रेशन की जरूरत नही होती है। बस यूट्यूब से वीडियो का लिंक कॉपी करके YtMp3 साइट में आकर पेस्ट करना है। और कन्वर्ट बटन पर क्लिक करना है।
हो सकता है प्रोसेसिंग के लिए थोड़ा समय लग जाए पर एक अच्छी क्वालिटी की ऑडियो फाइल प्राप्त हो जाती है।
विशेषताएं –
- YtMp3 Converter का यूज करना बहुत ही आसान है।
- इस टूल की मदद से Mp3 और Mp4 फॉर्मेट में वीडियो को डाउनलोड कर सकते है।
- यह टूल हाई क्वालिटी आउटपुट प्रदान करता है। जिसकी bit rate अच्छी होती है।
- इस कन्वर्टर को इस्तेमाल करने के लिए कोई रजिस्ट्रेशन करने की जरूरत नही होती है।
इसे भी पढ़ें : वीडियो बनाने के लिए अपने कैटेगरी से रिलेटेड Youtube Trending Topic कैसे ढूंढे?
#2. Y2Mate – YouTube To Mp3 Converter Y2Mate
Y2Mate Youtube Mp3 Converter में आप एक ही क्लिक में यूट्यूब वीडियो को Mp3 में कन्वर्ट कर सकेंगे। यह Youtube Mp3 Converter High Quality के साथ आपको आउटपुट प्रदान करता है।
Y2Mate का उपयोग करके आप फेसबुक, यूट्यूब, डेलीमोशन, और Youku जैसी साइट से वीडियो को HD quality में एवम सभी प्रकार के फॉर्मेट में कन्वर्ट और डाउनलोड कर सकते है।
विशेषताएं –
- यह कन्वर्टर आपको अनलिमिटेड और फ्री डाउनलोड की सुविधा देता है।
- बहुत ही फास्ट (High Speed) यूट्यूब वीडियो को Mp3 में कन्वर्ट कर सकते है।
- इसमें भी आपको इसे उपयोग करने के लिए कोई पंजीकरण करने की जरूरत नही होती है।
- सभी फॉर्मेट के साथ वीडियो को डाउनलोड कर सकते है जैसे- Mp4, 3gp, Mp3, M4v, WMV, MO, FLV, AVI, WEBM इत्यादि।
इसे भी पढ़ें : Youtube Video Script कैसे लिखें – जानिए 5 आसान स्टेप्स
#3. OnlyMp3 – YouTube Mp3 Download
OnlyMp3 बहुत ही Easily और Fast यूट्यूब वीडियो को Mp3 फाइल में कन्वर्ट करने में आपकी मदद करता है। रूपांतरण करने के लिए आपको Sign up की आवश्यकता नहीं होती हैं।
यह अनलिमिटेड विडियोज को ऑडियो फॉर्मेट में कन्वर्ट करने के लिए सपोर्ट करता है। इसमें भी आपको अपने पसंदीदा वीडियो का URL कॉपी करना है और OnlyMp3 के कन्वर्टर टूल बॉक्स में पेस्ट करना है।
उसके बाद क्लिक करने पर यह टूल ऑटोमैटिक ही वीडियो को ऑडियो फाइल में कन्वर्ट कर देगा। उसके बाद आप इसका आनंद ले सकते है। आप चाहे तो फाइल को क्लाउड प्लेटफार्म में सेव करने के लिए Dropbox Button पर क्लिक कर सकते है।
विशेषताएं –
- आप जितना चाहे इसकी मदद से अनलिमिटेड रूपांतरण (Conversions)कर सकते है।
- बहुत ही फास्ट फाइल कन्वर्ट और डाउनलोड की सुविधा मिल जाती है।
- 6 घंटे तक की यूट्यूब वीडियो को रूपांतरण आसानी से कर सकते है।
- इस कन्वर्टर टूल का इस्तेमाल करना बिल्कुल Free हैं। साथ ही Sign up या Log in होने की जरूरत नही पड़ती है।
- हाई क्वालिटी ऑडियो फॉर्मेट मिल जाता है।
- यह कन्वर्टर टूल सभी डिवाइस जैसे- पीसी, मोबाइल, टैबलेट, लैपटॉप सभी को सपोर्ट करता है।
- यह टूल क्रोम, फायरफॉक्स, सफारी, माइक्रोसॉफ्ट एज, सभी ब्राउजर के साथ Competible है।
- Dropbox App का इस्तेमाल करके iphone, ipad या फिर android डिवाइस पर कन्वर्ट की गई फाइलों को सुन सकते है।
- इस टूल को उपयोग करने पर आपको अपने डिवाइस में वायरस या मालवेयर आने का खतरा नहीं होगा क्योंकि यह पूरी तरह से सुरक्षित है।
इसे भी पढ़ें : यूट्यूब दे रहा है 2 महीने फ्री Youtube Premium Subscription, जानिए फीचर्स, फायदे और इसके बेस्ट प्लान
#4. EaseUS Video Downloader
EaseUS Video Downloader पीसी के लिए विंडोज और मैकओएस ऑपरेटिंग सिस्टम पर विडियोज डाउनलोडर के रूप में लोगो की पहली पसंद है। यह एक फास्ट और विज्ञापन मुक्त टूल है
जिसकी मदद से आप यूट्यूब के किसी भी विडियोज को Mp3 फॉर्मेट में बदल सकते है। Youtube वीडियो लेना हो या फिर यूट्यूब वीडियो से Mp3/WAV ऑडियो निकालना हो इन सभी के लिए यह एक आदर्श टूल है।
इसमें आपको वीडियो का URL कॉपी करके इस टूल में पेस्ट करना है और क्लिक बटन को प्रेस करना है। डाउनलोड किए हुए वीडियो या ऑडियो फाइल के लिए फॉर्मेट और क्वालिटी का चयन जरूर कर ले। यह टूल यूट्यूब वीडियो को 320 kbps तक के हाई क्वालिटी वाले ऑडियो में बदल सकता है।
इस प्रकार कुछ ही मिनटों में संगीत या ऑडियो को आपके डिवाइस में चलाने योग्य बनाता है। EaseUS Video Downloader, यूट्यूब के साथ अच्छी तरह से Competible है यानी की आप यूट्यूब वीडियो, यूट्यूब शॉर्ट वीडियो, यूट्यूब गाने, संपूर्ण प्लेलिस्ट या चैनल को बहुत ही आसानी से रूपांतरित कर सकते है।
विशेषताएं –
- इस टूल की मदद से अपने पसंद के अनुसार किसी भी फॉर्मेट में यूट्यूब वीडियो, प्लेलिस्ट एवम चैनल को डाउनलोड किया जा सकता है
- फेसबुक, यूट्यूब, इंस्टाग्राम, ट्विटर, टिकटोक जैसी सोशल मीडिया साइट से ऑडियो के साथ साथ कोई भी वीडियो प्राप्त करने में सक्षम है साथ ही स्ट्रीमिंग वीडियो को डाउनलोड किया जा सकता है।
- HD/4K Ultra HD, या फिर 4K विडियोज को बेहतर क्वालिटी के साथ Save कर सकते है।
- यूट्यूब वीडियो को Mp3 फाइल में Easily convert कर सकते है।
इसे भी पढ़ें : Youtube Channel Monetize Kab Hota Hai
#5. Clip Grab
Clip Grab डेस्कटॉप में इस्तेमाल होने वाला कवर्टर टूल या सॉफ्टवेयर है जो विंडोज, मैक और लाइनक्स ऑपरेटिंग सिस्टम के लिए उपलब्ध है। Clip Grab का इस्तेमाल करना बहुत ही आसान है। साथ ही यह 100% Free टूल है।
अन्य कन्वर्टर टूल की तुलना में एक हाई क्वालिटी की ऑडियो फाइल बनाने में यह टूल कम समय लेता है। यह टूल सुरक्षित और विश्वशनीय है जो बिना किसी समस्या के वीडियो को ऑडियो फॉर्मेट में बदल देता है।
इसकी मदद से Youtube, Vimeo, Dailymotion एवम अन्य वीडियो शेयरिंग प्लेटफार्म से वीडियो को डाउनलोड किया जा सकता है। इसमें अलग-अलग फॉर्मेट और क्वालिटी के साथ वीडियो को डाउनलोड करने की सुविधा मिल जाती है।
विशेषताएं –
- इस टूल की मदद से आप कई वीडियो को एक ही समय पर डाउनलोड कर सकते है। जिससे आपका समय बचता है।
- विभिन्न क्वालिटी और फॉर्मेट को चयन करने की सुविधा मिल जाती है।
- वीडियो से ऑडियो को आसानी से अलग कर सकते है।
इसे भी पढ़ें : New Youtube Channel Grow Kaise Kare – 9 Important Points
#6. Youtube 4K Downloader
YouTube 4K Downloader एक फ्री डाउनलोडर टूल है। जो यूट्यूब वीडियो को हाई क्वालिटी के साथ Mp3, Mp4 और Webm फॉर्मेट में डाउनलोड करने की सुविधा देता है।
इसके लिए आपको वही प्रोसेस अपनाना है अपनी पसंद के कोई भी यूट्यूब वीडियो के लिंक को इस टूल के URL Insert Box में पेस्ट करना है।
और अपने पसंद के फॉर्मेट को चुने जिस फॉर्मेट में कंटेंट प्राप्त करना चाहते है। उसके बाद Download बटन पर क्लिक करते ही डाउनलोड होना शुरू हो जाएगा।
विशेषताएं –
- यह टूल बिना वायरस के एकदम 100% सुरक्षित कंटेंट प्रोवाइड करता है।
- यह टूल यूट्यूब, इंस्टाग्राम, फेसबुक, विमियो, डेलीमोशन, जैसी वीडियो प्लेटफार्म का समर्थन करती है।
- Youtube 4K Downloader उपयोग के लिए बिल्कुल Free हैं।
- एक बार में ही वीडियो प्लेलिस्ट और चैनल को डाउनलोड करने की सुविधा देता है।
- फ्री में वीडियो डाउनलोड कर सकते है किसी अन्य सॉफ्टवेयर को डाउनलोड करने की जरूरत नही होती है।
- यह सभी प्रकार के ब्राउजर के साथ Compatible हैं। आप जितने चाहे उतने अनलिमिटेड वीडियो डाउनलोड कर सकते है।
इसे भी पढ़ें : Best Time For Uploading Video On Youtube In Hindi | यूट्यूब पर वीडियो अपलोड करने का सबसे बेस्ट टाइम क्या है?
#7. GetMp3 – YouTube To Mp3 Converter & Downloader
यह साइट बिना रजिस्ट्रेशन किए यूट्यूब वीडियो को Mp3 और Mp4 फॉर्मेट में फ्री में कन्वर्ट करने के लिए अच्छा टूल है। आप यूट्यूब से HD quality की वीडियो और हाई क्वालिटी की Mp3 ऑडियो को डाउनलोड कर सकते है।
डाउनलोड किए हुए Mp3 फाइल को आप अपने म्यूजिक प्लेयर में ऑफलाइन कही भी चला सकते है। यानी की आपको mp3 गाने सुनने के लिए अपने मोबाइल का डाटा खर्च नही करना पड़ेगा। साथ ही बिना वीडियो को डाउनलोड किए इस टूल की मदद से उसे Mp3 फाइल में बदल सकते है।
Youtube वीडियो और ऑडियो को Mp3 फाइल में कैसे कन्वर्ट करें
कन्वर्ट करने के लिए आप निम्न Steps को फॉलो करें।
- इस टूल के सर्च बॉक्स में यूट्यूब वीडियो का URL या कीवर्ड डालें।
- जिस भी क्वालिटी में कन्वर्ट करना चाहते है उस क्वालिटी को चुने साथ में Mp3 विकल्प को चुनें।
- अब डाउनलोड बटन दिखाई दे रहा होगा उस पर क्लिक लेना है।
- कन्वर्ट होने में थोड़ा समय लग सकता है इसलिए थोड़ी देर प्रतीक्षा करें आपका Mp3 फाइल डाउनलोड होकर तैयार हो जाएगा।
विशेषताएं –
- अनलिमिटेड यूट्यूब विडियोज को Mp3 फाइल में कन्वर्ट कर सकते है।
- इस टूल को इस्तेमाल करने के लिए इस पर पंजीकरण करने की आवश्यकता नहीं होती है।
- इस टूल की मदद से 240p, 480p, 720p, HD क्वालिटी में वीडियो और 320 kbps तक की ऑडियो फाइल डाउनलोड कर सकते है।
- यह उपयोग करने के लिए बिल्कुल Free हैं।
इसे भी पढ़ें : Youtube Se Kaise Paise Kamaye : यूटयूब से पैसे कमाने के बेहतरीन तरीके
#8. Youtube2Mp3 – Youtube To Mp3 Converter
Youtube2Mp3 डाउनलोडर एक ऑनलाइन यूट्यूब वीडियो को Mp3 फाइल में बदलने वाला कन्वर्टर है। इसका इस्तेमाल आप यूट्यूब से Mp3 या Mp4 फाइलों को मुफ्त में डाउनलोड करने के लिए कर सकते है।
इसके लिए भी आपको इसमें पंजीकरण करने की आवश्यकता नहीं होती है। बिना रजिस्ट्रेशन किए ही यूट्यूब वीडियो से अपने पसंदीदा फाइल में आसानी से कन्वर्ट कर सकते है।
यह कन्वर्टर Mp3 के विभिन्न क्वालिटी को सपोर्ट करता है जैसे- 64kbps, 128kbps, 256kbps, 320kbps एवम 4K. इस कन्वर्टर की मदद से आप कुछ ही मिनटों में अपने फाइल को डाउनलोड कर सकते है।
इस कन्वर्टर को यूज करने के लिए आपको उस यूट्यूब वीडियो का लिंक इस टूल पर पेस्ट करना होगा जिसको आप इस टूल पर डाउनलोड करना चाहते है। और बस एक क्लिक करते ही कुछ ही सेकंडो में हाई क्वालिटी की Mp3 फाइल डाउनलोड होकर आपके सामने आ जाएगी।
विशेषताएं –
- इस डाउनलोडर की मदद से यूट्यूब वीडियो से Mp3 और Mp4 फॉर्मेट में फाइलों को प्राप्त कर सकते है।
- यह कन्वर्टर फास्ट और उपयोग में फ्री है।
- अनलिमिटेड डाउनलोडिंग की सुविधा देता है।
- यह सुरक्षित और विश्वसनीय कन्वर्टर टूल है जिसका इस्तेमाल आप भरोसे के साथ कर सकते है।
इसे भी पढ़ें : केवल 5 मिनट में Youtube SEO Kaise Kare, जानिए SEO Tips
#9. Online Video Converter – YouTube To Mp3 Converter
Online Video Converter (OVC) एक सिंपल और फास्ट Youtube Mp3 Converter हैं यह बिना किसी सॉफ्टवेयर को इंस्टॉल किए यूट्यूब से वीडियो को Mp3 में कन्वर्ट करने और उसे डाउनलोड करने की सुविधा प्रदान करता है।
OVC सभी प्रकार के मोबाइल, टैबलेट और पीसी पर काम करता है। जिससे आप हाई क्वालिटी के वीडियो डाउनलोड कर सकते है। बस आपको यूट्यूब वीडियो URL को इस टूल के Text Input Field में पेस्ट करना है और उसके बाद कन्वर्ट बटन पर क्लिक करना है।
आप देखेंगे कि आपकी Mp3 फाइल सैकडों में डाउनलोड होने के लिए तैयार हो गई है। यह कन्वर्टर ऑडियो की क्वालिटी में बिना बदलाव के 4K वीडियो को प्राप्त करने की अनुमति देता है।
किसी भी वीडियो स्ट्रीमिंग साइट से वीडियो को Mp3 में बदलने और डाउनलोड करने के लिए यह सुरक्षित और अच्छा विकल्प है। ये टूल एक बार में 10 मिनट से ज्यादा लंबी Mp3 फाइल को डाउनलोड कर सकता है।
विशेषताएं –
- यह एंड्रॉयड, पीसी, आईफोन, मैक, विंडोज सभी के साथ Compatible हैं।
- इस कन्वर्टर टूल की मदद से अनलिमिटेड डाउनलोडिंग कर सकते है।
- किसी भी प्रकार के रजिस्ट्रेशन या अकाउंट बनाने की आवश्यकता नहीं होगी।
- इसको इस्तेमाल करना आसान और आपके सभी मनचाहे गानों के लिए निःशुल्क है।
- इस टूल को इस्तेमाल करने के लिए कोई भी सॉफ्टवेयर को इंस्टॉल करने की जरूरत नहीं पड़ती है।
इसे भी पढ़ें : Youtube Join Button Kaise Enable Kare – ज्वॉइन बटन कैसे लगाए
#10. Converto – Youtube To Mp3 & Mp4 Converter
Converto एक वेब आधारित ऑडियो/वीडियो कनवर्टर टूल है। जिसको इस्तेमाल करने के लिए किसी अन्य सॉफ्टवेयर को इंस्टॉल या डाउनलोड करने की जरूरत नही होती है।
यूट्यूब से किसी भी वीडियो को Mp3 या Mp4 फॉर्मेट में कन्वर्ट करने और डाउनलोड करने के लिए यह कन्वर्टर आसान और फास्ट है। कन्वर्ट करने के लिए यूट्यूब वीडियो URL को कन्वर्टो के URL Insert Box में पेस्ट करें।
और कन्वर्ट बटन पर क्लिक करे। वहा से आप फॉर्मेट और क्वालिटी दोनो का चयन कर सकते है। डाउनलोड करने से पहले आप ID3 Tag, File Name को एडिट कर सकते है।
अगर आप एक अच्छे और Free ऑनलाइन YouTube To Mp3 Converter की तलाश कर रहे है तो यह आपके लिए अच्छा विकल्प होगा।
विशेषताएं –
- इसका उपयोग करना 100% Free हैं।
- फास्ट Mp3/Mp4 कन्वर्ट और डाउनलोडिंग
- पंजीकरण की आवश्यकता नहीं होती है।
इसे भी पढ़ें : Trending Youtube Channel Ideas : विडियो बनाओ और पैसे कमाओ
#11. Snap Downloader – Video Downloader For Windows & MacOS
Snap Downloader विंडोज और मैक ऑपरेटिंग सिस्टम के लिए बेस्ट वीडियो डाउनलोडर में से एक है। इस डाउनलोडर से आप विभिन्न लोकप्रिय वीडियो प्लेटफार्म जैसे- यूट्यूब, इंस्टाग्राम, ट्विटर, फेसबुक, रेडिट, विमिओ इत्यादि से वीडियो डाउनलोड करने सुविधा प्रदान करता है।
इसे आप अपने पीसी पर आसानी से ऑपरेट कर सकते है और यह 900 से भी अधिक साइट के साथ Compatible हैं। रेजोल्यूशन की बात करे तो 8K, 4K, QHD, और 1080p HD रेजोल्यूशन वाली वीडियो को इसकी मदद से डाउनलोड किया जा सकता है।
एक अच्छे क्वालिटी के साथ किसी भी डिवाइस पर वीडियो को देखा और डाउनलोड किया जा सकता है। और फॉर्मेट की बात की जाए तो ये आपको Mp4, Mp3, AVI, AAC, WMA और भी कई प्रारूप में वीडियो डाउनलोड हो जाती है।
Snap Downloader में एक इन-बिल्ट वीडियो कटर भी शामिल है जिसकी मदद से आप किसी भी ऑनलाइन वीडियो को Trim कर सकते है। साथ ही वीडियो या ऑडियो के केवल उस पार्ट को डाउनलोड कर सकते है जिसको आप प्राप्त करना चाहते है।
विशेषताएं –
- यह विंडोज और मैक दोनो ही OS पर काम करता है।
- यूट्यूब से अपने पसंद के 360° वीडियो को डाउनलोड करके किसी भी डिवाइस में वर्चुअल रियलिटी वीडियो को देखने का आनंद पा सकते है।
- बेस्ट क्वालिटी की वीडियो को डाउनलोड किया जा सकता है। जैसे- 8K, 4K, 720p, 1080p, और QHD
- एक क्लिक से ही यूट्यूब प्लेलिस्ट और चैनल को डाउनलोड कर सकते है।
- वीडियो से ऑडियो को आसानी से निकाल सकते है।
- आप एक साथ कई वीडियो को डाउनलोड कर सकते है।
- बिना कोई लिमिट के हाई स्पीड के साथ वीडियो डाउनलोड किया जा सकता है।
इसे भी पढ़ें : Youtube Team Se Kaise Baat Kare – यूटयूब सपोर्ट टीम से बात कैसे करें?
#12. Mp3 Juice – Youtube To Mp3
Mp3 Juice एक म्यूजिक डाउनलोडर है जो हाई ऑडियो बिट रेट के साथ गाने या संगीत को डाउनलोड करने की अनुमति देता है। आप इस डाउनलोडर से यूट्यूब वीडियो को Mp3 फाइल में आसानी से बदल सकते है।
इसके अलावा Mp4 फॉर्मेट में वीडियो को सहेज सकते है। इसके Insert URL Box में आप चाहे तो किसी कीवर्ड या वीडियो के URL को पेस्ट कर सकते है। और एक क्लिक के साथ कुछ ही सैकडों में वीडियो को Mp3 फाइल में परिवर्तित कर सकते है।
Mp3 Juice इंटरनेट पर संगीत को खोजने और उसे डाउनलोड करने का अनूठा टूल है। इसे इस्तेमाल करने के लिए किसी अन्य एप्लीकेशन को इंस्टॉल करने की जरूरत नही होती है। इस टूल की मदद से Mp3 फाइल को 64kbps, 128kbps, 256kbps, और 320kbps क्वालिटी में प्राप्त किया जा सकता है।
विशेषताएं –
- गाना डाउनलोड करना पूरी तरह से निःशुल्क है।
- यह टूल गानों को खोजने और डाउनलोड करने में आसान बनाता है।
- एंड्रॉयड डिवाइस, टैबलेट, कंप्यूटर और IOS पर Mp3 Juice से गाने को डाउनलोड करना सरल है।
- यह Mp3 और Mp4 दोनो फॉर्मेट प्रदान करता है।
- Mp3 Juice, 100% फ्री ऑनलाइन डाउनलोडर है।
- ये टूल पूरी तरह से उपयोग के लिए सुरक्षित है। अतिरिक्त सुरक्षा के लिए SSL प्रोटोकॉल का इस्तेमाल करता है।
- अनलिमिटेड डाउनलोडिंग।
इसे भी पढ़ें : Youtube Channel Monetize Kyo Nahi Hota Hai – 9 Big Mistake
Conclusion
इस आर्टिकल में हमने आपको बताया कि यूट्यूब वीडियो को कैसे Mp3 में कन्वर्ट (Youtube To Mp3 Converter) कर सकते है। और उसकी विशेषताएं क्या-क्या है।
हमने यहां पर 12 बेस्ट कन्वर्टर टूल का जिक्र आपके सामने किया है। इसमें से आप अपनी सुविधानुसार किसी भी टूल का इस्तेमाल कर सकते है। और आसानी से Video To Mp3 Formate में बदल सकते है।
आशा करता हूं आपको यह लेख पसंद आया होगा। अगर पसंद आया हो तो हमें कमेंट में अपना फीडबैक जरूर दें। और इस आर्टिकल को अपने सोशल मीडिया प्लेटफार्म में शेयर भी जरूर करें।
FAQ’s : Youtube To Mp3 Converter
कौन सा यूट्यूब टू mp3 कन्वर्टर सबसे अच्छा है?
YTMp3 यूट्यूब वीडियो को Mp3 में कन्वर्ट करने का सबसे अच्छे टूल में से एक है। ज्यादातर यूजर वीडियो को Mp3 में कन्वर्ट करने के लिए इसी टूल को इस्तेमाल करते है।
mp3 गाने डाउनलोड करने के लिए सबसे अच्छी गुणवत्ता कौन सी है?
अगर आप Mp3 गाने डाउनलोड करना चाहते है तो मैं आपको रिकमेंड करूंगा कि 256kbps या फिर 320kbps क्वालिटी की Mp3 डाउनलोड करें। इसकी Bit Rate अच्छी होने की वजह से साउंड क्लियर सुनाई देता है।
यूट्यूब टू mp3 डाउनलोडर क्या है?
यूट्यूब वीडियो या अन्य वीडियो स्ट्रीमिंग प्लेटफार्म से ऑनलाइन वीडियो में से ऑडियो को निकालने का टूल है। कुछ टूल आपको वीडियो और Mp3 दोनो को अलग-अलग क्वालिटी और फॉर्मेट में डाउनलोड करने की सुविधा देता है।
mp3 संगीत के लिए सबसे अच्छा है?
साधारणतः Mp3 संगीत के लिए WAV फाईल ज्यादा बेहतर होती है। Mp3 फाईल की तुलना में।
मुझे कैसे पता चलेगा कि मेरा mp3 उच्च गुणवत्ता वाला है?
अगर आपने Mp3 डाउनलोड कर लिया है और आपको पता नही है कि वह हाई क्वालिटी का है या नही तो इसके लिए आप इसे Spek में लोड करें और इसकी फ्रीक्वेंसी का पता लगाए। अगर Mp3 की Bit Rate 128kbps से ज्यादा है तो ठीक है। अगर आप बेहतर क्वालिटी का Mp3 चाहते है तो 320kbps क्वालिटी का Mp3 डाउनलोड करें।