Youtube Tags Kaise Lagaye : इन तरीको से खोजे वायरल Tags, वीडियो में आयेंगे मिलियन व्यूज

अगर आप नए यूट्यूबर है तो आज के इस आर्टिकल में आपको बहुत कुछ सीखने को मिलेगा। इस आर्टिकल में हम आपको बताएंगे कि Youtube Tags Kaise Lagaye जाते है, एक वीडियो में कितना टैग्स लगाना चाहिए, टैग लगाने का सही तरीका क्या है और टैग लगाने से आपको क्या-क्या फायदा मिलेगा।

Youtube Tags Kaise Lagaye
Youtube Tag Kaise Lagaye
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

इन सभी बातों को हम एक-एक करके जानेंगे। किसी भी यूट्यूब वीडियो के वायरल होने या ज्यादा से ज्यादा लोगो तक पहुंचने में Tags का अहम रोल होता है। लेकिन जो नए यूट्यूबर होते है उन्हे टैग लगाने का सही तरीका पता नही होता है जिसकी वजह से उनकी वीडियो पर व्यूज नही आते है या फिर कम व्यूज आते है।

उनका वीडियो ना ही सर्च रिजल्ट में दिखाई देता है। और ना ही सजेस्टेड वीडियो में दिखाई देता है। इसलिए टैग का सही तरीके से इस्तेमाल करना बहुत जरूरी होता है। ताकि आपकी वीडियो यूट्यूब पर रैंक करें। और सर्च रिजल्ट में भी टॉप पर दिखाई दे। तो आइए सबसे पहले Tag क्या होता है इसे जान लेते है।

इसे भी पढ़ें : Youtube Naye Channel Ko Kab Promote Karta Hai

टैग क्या है | Tag Kya Hai

साधारण शब्दो में समझा जाए तो टैग वे कीवर्ड या वाक्य होते है जो किसी वीडियो को यूट्यूब पर सर्च करने के लिए टाइप किया जाता है। इस टाइप किए हुए शब्दो को ही कीवर्ड कहा जाता है। एक टॉपिक को लोग यूट्यूब पर कई तरह से लिखकर सर्च कर सकते है यानिकि अलग अलग कीवर्ड का इस्तेमाल वीडियो कंटेंट को ढूंढने के लिए कर सकते है।

Youtube Tag Kaise Lagaye
Tags

ऐसे में लोग हमारी वीडियो को आसानी से खोज सके इसलिए इन कीवर्ड को टैग के रूप में वीडियो में शामिल किया जाता है। जिससे वीडियो की विजिबिलिटी बढ़ जाती है। और वीडियो पर ज्यादा से ज्यादा व्यूज आने की संभावना बढ़ जाती है।

टैग की मदद से ही कोई भी यूजर आपकी वीडियो को यूट्यूब पर आसानी से खोज पाता है। इसके अलावा सर्च इंजन को आपके वीडियो का कंटेंट किस टॉपिक और कैटेगरी पर है समझने में आसानी होती है।

इसे भी पढ़ें : YouTube Par 4000 Hours Watch Time Kaise Complete Kare

टैग कितने प्रकार के होते है | Tag Kitne Prakar Ke Hote Hain

यूट्यूब वीडियो के लिए आप निम्न तरह के टैग्स इस्तेमाल कर सकते है।

1. Specific Tags

ये टैग वीडियो के टॉपिक को सही तरीके से डिस्क्राइब करते है। यानिकि आपका कंटेंट किस टॉपिक पर है उससे रिलेटेड टैग लगाते है। जैसे- Fitness Tips, Cooking Recipes, Youtube Tips

2. Generic Tags

जेनेरिक टैग वे होते है जो आपके वीडियो कंटेंट के कैटेगरी को दर्शाते है। आपने जिस कैटेगरी पर भी वीडियो बनाया हो उस कैटेगरी का टैग अपने वीडियो में लगा सकते है जैसे- Technology, Finance, Entertainment

3. Long Tail Tags

लॉन्ग टेल टैग्स वे होते है जिसमे 3 या 3 से अधिक शब्द शामिल होते है। आप अपने कंटेंट से संबंधित लॉन्ग टेल टैग्स इस प्रकार लगा सकते है। मान लीजिए आपने अपने वीडियो में यूट्यूब वीडियो में टैग लगाने के बारे में बताया है

तो उसके लिए लॉन्ग टेल टैग्स इस्तेमाल कर सकते है। जैसे- Youtube Tag Kaise Lagaye, Tag Kaise Lagaye, Youtube Par Tag Kaise Lagaye इस तरह के टैग्स अपनी वीडियो में लगा सकते है।

इसे भी पढ़ें : Youtube Video Viral Kaise Kare | यूटयूब वीडियो वायरल कैसे करें

4. Branded Tags

ये टैग आपके यूट्यूब चैनल का नाम या ब्रांड होता है। जिसे टैग के रूप में लिखना होता है। अगर कोई यूजर आपके चैनल का नाम सर्च करेगा तो उसके सामने आपका चैनल और चैनल में मौजूद वीडियो उसके सामने दिखाई देंगे। इसलिए इस टैग को लगाना भी जरूरी होता है। जैसे- मान लीजिए Techno Dahak नाम से कोई यूट्यूब चैनल है तो इस नाम के टैग को भी वीडियो में शामिल करना होता है।

5. Misspelled Tags

कुछ लोग यूट्यूब पर स्पेलिंग मिस्टेक शब्दो को लिखकर भी वीडियो को सर्च कर सकते है। तो हमें ऐसे स्पेलिंग मिस्टेक वाले टैग्स को भी जरूर ऐड करना चाहिए ताकि अगर यूजर स्पेलिंग मिस्टेक करके भी हमारे टॉपिक से संबंधित कोई वीडियो सर्च करता है तो उसे हमारी वीडियो दिखाई देनी चाहिए। जैसे- युटुब से पैसे कैसे कमाएं।

6. Trending Tags

इस तरह के टैग प्रमुख और प्रभावशाली टॉपिक को दर्शाते है जो की वर्तमान में ट्रेंड में होते है। जैसे- Trending News, Latest Gadgets. अगर आप भी किसी ट्रेंडिंग टॉपिक पर वीडियो बनाते है तो उससे रिलेटेड ट्रेंडिंग टैग को अपने वीडियो में लगा सकते है।

इसे भी पढ़ें : Youtube Play Button Kab Milta Hai और इसके लिए कैसे Apply करें ?

यूट्यूब वीडियो पर टैग लगाने के फायदे

यूट्यूब वीडियो में टैग लगाने पर कई फायदे मिलते है जैसे-

  • चूंकि Tag यूट्यूब वीडियो के SEO का पार्ट है इसलिए टैग लगाने पर वीडियो का SEO बढ़ता है। जो वीडियो की रैंकिंग बढाने में मदद करेगा।
  • टैग की मदद से सर्च इंजन में वीडियो की विजिबिलिटी बढ़ती है। जो ज्यादा से ज्यादा व्यूज दिलाने में सहायक होता है।
  • टैग लगाने से आप अपने वीडियो को यूजर तक आसानी से पहुंचा सकते है।
  • जब कोई यूजर यूट्यूब पर आपके टॉपिक से रिलेटेड कोई टैग लिखकर सर्च करेगा। तो उसमे आपका वीडियो भी सजेस्टेड रहेगा। यानिकि सर्च रिजल्ट में आपका वीडियो दिखाई देगा।
  • जब कोई यूजर आपके कंटेंट से रिलेटेड किसी अन्य क्रिएटर की वीडियो देख रहा होगा तो उस वीडियो के नीचे आपका वीडियो भी सजेस्ट में आ सकता है।
  • टैग लगाने पर आपका कंटेंट खुद ही लोगो को ब्राउज़ फीचर में दिखाई देगा। जिससे वीडियो में ज्यादा व्यूज आने के चांस बढ़ जायेंगे।
  • वीडियो को सर्च रिजल्ट में टॉप पोजीशन दिलाने में मदद करता है।
  • टैग लगाने से सर्च इंजन आपके कंटेंट को समझ पाता है कि आपने किस टॉपिक पर कंटेंट बनाया है। उसी अनुसार यूट्यूब ऑडियंस को वीडियो देखने के लिए सजेस्ट करता है।
  • वीडियो वायरल होने में भी टैग महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है।

इसे भी पढ़ें : 12 Best Youtube To Mp3 Converter 320 kbps-Free Tools

एक वीडियो में कितने Tags लगा सकते है?

कुछ लोगो को ये लगता है कि हम जितना ज्यादा वीडियो में टैग इस्तेमाल करेंगे। उतना ही ज्यादा हमारा वीडियो लोगो को दिखाई देगा। पर ऐसा नहीं है। यूट्यूब ने वीडियो पर Tags लगाने की सीमा तय कर रखा है। जिसमे आपके सभी टैग्स को मिलाकर कुल 400 वर्णों तक होने चाहिए या इससे कम होने चाहिए।

सामान्यतः लोग अपने वीडियो में 10 से 15 टैग का इस्तेमाल करते है। आप अपने वीडियो में कितने टैग इस्तेमाल करेंगे ये आपके टॉपिक पर भी निर्भर करता है। अगर छोटे टैग्स का प्रयोग करते है तो 15 टैग आसानी से ऐड कर सकते है। वही लॉन्ग टेल वाले टैग्स ऐड करते है तो 8 से 10 टैग वीडियो में शामिल कर सकेंगे।

अगर आप जरूरत से ज्यादा टैग्स अपने वीडियो में लगाते है ऐसे में हो सकता है यूट्यूब आपकी वीडियो को रैंक ही ना करें। क्योंकि ज्यादा टैग प्रयोग करने से यूट्यूब उसे Tag Stuffing मानेगा। जो की यूट्यूब की नजर में स्पैम है। और यह यूट्यूब की नीतियों के खिलाफ है। इसलिए आप अपने वीडियो में 8 से 15 टैग्स का ही इस्तेमाल करें।

टैग का चयन करते समय इस बात का ध्यान रखना है कि टैग आपके कंटेंट के टॉपिक, कैटेगरी, और कंटेंट से रिलेटेड टैग होने चाहिए। जिसमे आपके यूट्यूब चैनल के नाम का एक टैग लगाएंगे। दूसरा कैटेगरी से रिलेटेड टैग लगाएंगे। और तीसरा कंटेंट से संबंधित कुछ महत्वपूर्ण टैग्स लगाने होंगे। जिसमे Misspelled टैग भी शामिल करने होंगे।

इसे भी पढ़ें : Trending Youtube Channel Ideas : विडियो बनाओ और पैसे कमाओ

यूट्यूब वीडियो के लिए वायरल टैग्स कैसे पता करें | Viral Tags Kaise Pata Kare

अब तक आपने टैग्स के बारे में बहुत कुछ जान लिया होगा। लेकिन अब आप सोच रहे होंगे की हम अपने टॉपिक से रिलेटेड Viral Tags कैसे पता करे। तो यहां पर हम आपको 5 तरीके बताने वाले है जिसकी मदद से आप भी अपने वीडियो के लिए ट्रेंडिंग और वायरल टैग फाइंड कर पाएंगे। तो आइए वो क्या-क्या तरीके है जान लेते है।

  1. Youtube Search के जरिए टैग फाइंड करना
  2. Rapidtags के जरिए टैग फाइंड करना
  3. Competitors के वीडियो से टैग निकालना
  4. Tubebuddy के माध्यम से टैग फाइंड करना
  5. VidIq के जरिए टैग फाइंड करना

1. Youtube Search

जिस टॉपिक पर आपने वीडियो बनाया है उसे लोग यूट्यूब पर क्या- क्या लिखकर सर्च कर रहे है ये जानने के लिए आपको अपने Youtube App को ओपन कर लेना है। उसके बाद टॉप में सर्च का ऑप्शन दिखाई देगा उस पर क्लिक कर लेना है। अब आपको यहां पर अपने टॉपिक से रिलेटेड शब्दो का प्रयोग कर सर्च कर लेना है।

Youtube Par Tag Kaise Lagaye
Keywords

आप देखेंगे कि यूट्यूब खुद ही बहुत से टैग या कीवर्ड सजेस्ट करता है जिसे लोग यूट्यूब पर सर्च करते है। इन सभी कीवर्ड को कॉपी करके टैग के रूप में वीडियो में लगा सकते है। ये सर्चेबल टैग्स होते है। जिसे यूट्यूब पर ज्यादातर लोग सर्च करते है इन टैग्स से आपको वीडियो पर ज्यादा व्यूज प्राप्त हो सकता है। और वीडियो वायरल भी हो सकता है।

इसे भी पढ़ें : Youtube Me 500 Subscribers Par Kya Milta Hai

2. Rapidtags

Rapidtags एक Youtube Tag Generator टूल है। जिसकी मदद से आप अपने यूट्यूब वीडियो के लिए क्विकली टैग जेनरेट कर सकते है। इसमें भी अपने टॉपिक से रिलेटेड Seed Keyword डालकर सर्च करना होता है। उसके बाद Rapidtags आपको बहुत से टैग जेनरेट करके दे देता है।

Youtube Par Tag Kaise Lagaye
Rapidtags Youtube Tag Generator

3. Competitors के वीडियो से Tag निकालना

सबसे पहले आपको अपने Competitor का पता लगाना होगा यानिकि यूट्यूब में और कौन-कौन है जो आपके Niche या टॉपिक से संबंधित वीडियो बनाता है। पता कर लेने के बाद Competitor के वीडियो में जाकर उसके डिस्क्रिप्शन को चेक कर सकते है। और उसने जो टैग अपने डिस्क्रिप्शन में लगाया है आप उस टैग को अपने वीडियो में इस्तेमाल कर सकते हैं।

इसे भी पढ़ें : वीडियो बनाने के लिए अपने कैटेगरी से रिलेटेड Youtube Trending Topic कैसे ढूंढे?

4. Tubebuddy

Tubebuddy टैग फाइंड करने के लिए बहुत ही बढ़िया प्लेटफार्म है। इसमें टैग एक्सप्लोरर की मदद से वीडियो के लिए टैग जेनरेट किया जा सकता है। इसके अलावा आप अपने वीडियो का SEO भी चेक कर सकते है। अगर इसमें ज्यादा फीचर का इस्तेमाल करना चाहते है तब आपको इसका अपग्रेड वर्जन लेना पड़ेगा।

Youtube Par Tag Kaise Lagaye
Tubebuddy

5. vidIQ

vidIQ की अच्छी बात ये है कि इसे आप टैग जेनरेट करने के लिए 3 तरीके से इस्तेमाल कर सकते है

  1. vidIQ App के माध्यम से
  2. vidIQ Extension के माध्यम से
  3. vidIQ वेबसाइट के माध्यम से

vidIQ यूट्यूब से सर्टिफाइड प्लेटफार्म है। इसलिए vidIQ को लगभग सभी यूट्यूबर इस्तेमाल करते है। सबसे पहले जिस ईमेल आईडी से आपका यूट्यूब चैनल है उसी ईमेल आईडी से इस पर लॉगिन कर लेना है उसके बाद टैग जेनरेट करने के लिए आपको Keywords सेक्शन में जाना होगा। यहां पर आप जिस टॉपिक पर वीडियो बनाना चाहते है।

Youtube Par Tag Kaise Lagaye

उससे रिलेटेड कई सर्चेबल कीवर्ड प्राप्त कर सकते है। और अपने टॉपिक वाले Competitor के टैग्स को भी एनालाइज कर अपने वीडियो में इस्तेमाल कर सकते है। vidIQ में आप किसी भी कीवर्ड का वॉल्यूम और उस पर कितना कंपटीशन है चेक कर सकते है जो आपको एक बेस्ट कीवर्ड/Tags चयन करने में मदद करता है।

Note : वीडियो के लिए ऐसे कीवर्ड का चयन करना चाहिए जिसमे सर्च वॉल्यूम ज्यादा हो और कंपटीशन Low, Very Low या Medium हो। ताकि आपका वीडियो यूट्यूब सर्च रिजल्ट में 1st पोजीशन पर आ सके।

इसे भी पढ़ें : Youtube Channel Me Subscriber Kaise Badhaye – 16 Important Points

यूट्यूब विडियो में टैग कैसे लगाएं | Youtube Tags Kaise Lagaye

जैसा कि हमने पहले ही बताया है Tags कीवर्ड ही होते है जिसे हम वीडियो अपलोड करते समय वीडियो के मेटाडाटा में शामिल करते है। वीडियो के SEO के लिए जरूरी है कि टैग्स वीडियो में सही जगह और सही तरीके से लगे हो। इन कीवर्ड को वीडियो के Title, Description और Tag में सीमित संख्या में शामिल करने पर वीडियो अच्छी तरह SEO Optimized हो जाता है।

आपको इस बात का विशेष ध्यान रखना है कि जब डिस्क्रिप्शन में टैग लगाएं तो उसे सेपरेट करने के लिए कॉमा(,) सिंबल का प्रयोग नहीं करना है बल्कि एक टैग लगाने के बाद इंटर करना है जिससे अगला टैग दूसरे लाइन में आ जायेगा। यही टैग लगाने का सही तरीका है। कुछ नए यूट्यूबर यही गलती कर देते है।

वीडियो के टाइटल में मुख्य कीवर्ड को शामिल किया जाता है जिस कीवर्ड पर आप अपने वीडियो को रैंक कराना चाहते है। इसके अलावा डिस्क्रिप्शन में 8 से 15 रिलेटेड टैग/कीवर्ड और 3 से 5 # हैशटैग के साथ कीवर्ड का प्रयोग Video SEO के लिए बेहतर होता है। यहां पर हम आपको वीडियो पर Tag Lagane Ka Sahi Tarika बता चुके है। इसी तरह से आपको टैग लगाना होगा।

इसे भी पढ़ें : New Youtube Channel Grow Kaise Kare – 9 Important Points

मुख्यतः 3 प्रकार से अपने वीडियो पर टैग लगाया जा सकता है।

  1. Youtube App के माध्यम से
  2. Youtube Studio App के माध्यम से
  3. Youtube Studio Web के माध्यम से

1. Youtube App के माध्यम से टैग लगाना

  • पहले तो आपको अपने यूट्यूब ऐप को ओपन कर लेना है। नीचे तरफ आपके चैनल का लोगो दिखाई देगा उस पर क्लिक कर लेना है।
  • अब अपने चैनल पर क्लिक कर लेना है जिसके बाद आपके चैनल का डैशबोर्ड खुल जायेगा। यहां पर Video सेक्शन में जाना है।
  • इस सेक्शन में आपके अपलोडेड वीडियो दिखाई देंगे। जिस वीडियो में टैग लगाना चाहते हैं उसके राइट साइड में 3 डॉट पर क्लिक करना होगा।
  • उसके बाद Edit ऑप्शन पर क्लिक कर लेना है। यहां पर आपको Add Tags का ऑप्शन दिखाई देगा। जिसमे आप अपने वीडियो टॉपिक से रिलेटेड टैग्स लगा सकते है।

इसे भी पढ़ें : Best Time For Uploading Video On Youtube In Hindi | यूट्यूब पर वीडियो अपलोड करने का सबसे बेस्ट टाइम क्या है?

2. Youtube Studio App के माध्यम से टैग लगाना

  • अपने यूट्यूब स्टूडियो ऐप को ओपन करें उसके बाद अपने ईमेल आईडी से लॉगिन कर लें।
  • आपके सामने यूट्यूब स्टूडियो का डैशबोर्ड ओपन हो जायेगा यहां नीचे Content का सेक्शन दिखाई देगा। उस पर क्लिक कर लेना है।
  • जिस वीडियो पर टैग लगाना चाहते है उस पर क्लिक करें। अब ऊपर पेंसिल के आइकन पर क्लिक करना है।
  • सबसे नीचे में टैग ऐड करने का ऑप्शन मिल जायेगा। जिसमे टैग लगाकर Save कर लेना है।

3. Youtube Studio Web के माध्यम से टैग लगाना

  • यूट्यूब स्टूडियो वेब के माध्यम से टैग लगाने के लिए सबसे पहले आपको गूगल में Youtube Studio लिखकर सर्च करना होगा।
  • जो पहली साइट नजर आएगी उस पर क्लिक कर लेना है। और अपने ईमेल आईडी से लॉगिन कर लेना है।
  • अब इसका डैशबोर्ड खुल जायेगा यहां पर आपको लेफ्ट साइड में बहुत से विकल्प दिखाई देंगे जिसमे कंटेंट ऑप्शन पर क्लिक कर लेना है।
  • आपने सभी वीडियो यहां दिखाई देंगे। जिस वीडियो पर टैग लगाना चाहते है उसे सेलेक्ट करने पर Edit का ऑप्शन आ जायेगा।
  • Edit पर क्लिक करके अपने टॉपिक से संबंधित टैग लगाकर Save कर लेना है। फाइनली टैग लगाकर तैयार हो जाएगा।

इसे भी पढ़ें : यूट्यूब दे रहा है 2 महीने फ्री Youtube Premium Subscription, जानिए फीचर्स, फायदे और इसके बेस्ट प्लान

Conclusion

आशा करता हूं दोस्तो आपको हमारा यह आर्टिकल YouTube Tags Kaise Lagaye पसंद आया होगा। और वीडियो पर टैग कैसे लगाना होता है इसकी जानकारी आपको मिल गई होगी। यह आर्टिकल पसंद आया हो तो इसे अपने दोस्तो के साथ सोशल मीडिया में शेयर भी जरूर करें। जिससे और भी जरूरतमंद लोगों की मदद हो सके।

इस आर्टिकल से संबंधित अगर आपका कोई सवाल है तो हमें कमेंट बॉक्स में पूछ सकते है। इसी तरह की इंपोर्टेंट जानकारी पाने के लिए हमारे ब्लॉग साइट के साथ बने रहिए। और सब्सक्राइब भी कर ले। ताकि जब भी नया पोस्ट आए तो उसका नोटिफिकेशन आपको मिल सके।

FAQ’s : Youtube Par Tag Kaise Lagaye

1. मुझे यूट्यूब पर कितने टैग का उपयोग करना चाहिए?

एक वीडियो के लिए आप 8 से 15 टैग्स लगा सकते हैं। जिसमे स्पेसिफिक टैग, जेनेरिक टैग, ब्रांडेड टैग, लॉन्ग टेल और शॉर्ट टेल टैग शामिल होने चाहिए।

0Shares

Leave a Comment

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now