दोस्तो यहां पर हम आपको Youtube Shorts Video Banakar Paise Kaise Kamaye इस विषय पर डिटेल में जानकारी बताने वाले है। साथ ही शॉर्ट्स से पैसे कमाने के अलग-अलग तरीके भी आपको बताएंगे। जैसा कि आप जानते है भारत सरकार ने TikTok को देश में बैन कर दिया है।
TikTok के बैन होने के बाद यूट्यूब ने भी अपना टिकटोक जैसा ही शॉर्ट्स वीडियो प्लेटफार्म Youtube Shorts लॉन्च किया है। जिसमे शॉर्ट वीडियो, रिकॉर्ड करके या फिर क्रिएट करके Upload किया जा सकता हैं। यह यूट्यूब शॉर्ट्स का Beta Version हैं जिसमे अभी कम फीचर्स दिए गए है।
लेकिन आने वाले समय में इसमें आपको और भी ज्यादा फीचर्स देखने को मिलेगा। इसी तरह Instagram ने भी अपना शॉर्ट वीडियो प्लेटफार्म Instagram Reels लॉन्च किया है। अभी के समय में यूट्यूब पर Shorts Video काफी तेजी से Trend कर रहा है। लोगो द्वारा यूट्यूब के इस Feature को काफी पसंद भी किया जा रहा है।
यदि आप Youtube Shorts से संबंधित सम्पूर्ण जानकारी जानना चाहते है तो इस आर्टिकल को पूरा अंत तक पढ़िए। यहां पर मैंने वो सभी जानकारी बताया है जो आपको जानना जरूरी है तो आइए यूट्यूब शॉर्ट्स के बारे में जानते है।
इसे भी पढ़ें : Youtube Channel Search Me Kaise Laye : यूटयूब चैनल को सर्च में कैसे लाएं?
Youtube Shorts क्या है – What Is Youtube Shorts In Hindi ?
Youtube shorts एक शॉर्ट वीडियो मेकिंग प्लेटफार्म है जिसमे आप Minimum 15 Second और Maximum 60 Second तक की वीडियो क्रिएट करके upload कर सकते है।
शॉर्ट वीडियो बनाने के लिए आपको Playstore से किसी अन्य App को डाउनलोड करने की आवश्यकता नहीं होती है क्योंकि यह Feature यूट्यूब ऐप में ही उपलब्ध होता है।
वीडियो को बनाने के लिए 9:16 रेश्यो फॉर्मेट का इस्तेमाल किया जाता हैं और वीडियो को वर्टिकल मोड़ में रिकॉर्ड किया जाता है जबकि यूट्यूब में ज्यादा टाइम वाली वीडियो को 16:9 रेश्यो फॉर्मेट में तैयार कर upload किया जाता हैं।
शुरुवात में Youtube Shorts को भारत में 14 सितंबर 2020 को लॉन्च किया गया था। उसके बाद 18 मार्च 2021 को पूरे अमेरिका में लॉन्च कर दिया गया।
इसे भी पढ़ें : यूटयूब 1000 व्यूज पर कितने पैसे देता है – देखे पूरी लिस्ट
यूट्यूब शॉर्ट्स की विशेषताएं क्या है ? Youtube Shorts Features
जब आप Youtube पर शॉर्ट वीडियो बनाएंगे तो वीडियो को बेहतर बनाने के लिए कुछ Creative Features आपको नजर आएंगे जिनकी मदद से वीडियो को एडिट कर सकेंगे। यूट्यूब शॉर्ट्स अभी Beta Version में कम फीचर्स के साथ उपलब्ध हैं। यहां पर Beta Version का मतलब है कि इसे Update करके और भी ज्यादा फीचर्स के साथ लॉन्च किया जाएगा।
तो चलिए जानते है कि Youtube Shorts के Beta Version में क्या-क्या फीचर्स दिए गए है। और उनका उपयोग कैसे करना है।
Speed – इस फीचर्स का इस्तेमाल करके अपने वीडियो के Speed को कंट्रोल कर पाएंगे यानी कि वीडियो के स्पीड को बढ़ा या घटा सकेंगे।
Music/Sound – इसकी मदद से वीडियो में Music को Add कर पाएंगे। म्यूजिक ऐड करने के लिए यूटयूब लाइब्रेरी में बहुत से म्यूजिक दिए गए है जिन्हे आप अपने वीडियो में Use कर सकते है। आप चाहे तो यूट्यूब लाइब्रेरी में अपनी पसंद के गाने को सर्च करके भी अपने वीडियो में इस्तेमाल कर सकते है।
Timer – Timer का Use करके वीडियो रिकॉर्डिंग करते समय Time को Notify कर सकते है कि अभी तक आपने कितने समय का वीडियो बना लिया है। Time countdown के लिए इसमें 3sec, 10 sec, और 20 sec का ऑप्शन मिल जाता है।
Text – Video के बन जाने के बाद उसमे Text को Add करने का फीचर भी मिल जाता है। और टेक्स्ट के colour को आप अपनी इच्छानुसार Change भी कर सकते है। आपका टेक्स्ट वीडियो के टाइमलाइन में किस जगह पर दिखना चाहिए यह भी Set किया जा सकता हैं।
Filter – Video को बेहतर बनाने के लिए Different Filters का उपयोग अपने वीडियो में कर सकते है।
Multiple Segment Camera – इस Feature का इस्तेमाल करके मल्टीपल वीडियो क्लिप को एक साथ जोड़ सकते है।
इसे भी पढ़ें : Youtube Public Private Unlisted Scheduled वीडियो में क्या अंतर होता है?
Youtube shorts के प्रमुख आंकड़े
- यूट्यूब शॉर्ट्स को प्रतिदिन 15 बिलियन का व्यूज मिलता है।
- 70% से अधिक ऐसे यूट्यूब शॉर्ट्स वीडियो है जो कि 15 Sec से अधिक समय वाले वीडियो है।
- यूट्यूब ने 2021-2022 के लिए 100 मिलियन डॉलर का Fund शॉर्ट्स वीडियो क्रिएटर को दिया है।
- यूट्यूब का उपयोग हर महीने 2 अरब लोग करते है।
- 70% से अधिक लोग यूट्यूब में वीडियो देखने के लिए मोबाइल का use करते हैं।
- अमेरिका में 74% वयस्क यूट्यूब का इस्तेमाल करते है।
- यूट्यूब के कुल साइट ट्राफिक का 16.4% अमेरिका से आता है।
- यूट्यूब दुनिया में दूसरी सबसे अधिक देखे जाने वाली साइट है।
क्या यूट्यूब शॉर्ट्स Laptop, PC, और Tablet में भी उपलब्ध है ?
अभी वर्तमान में यह लैपटॉप, PC, और टैबलेट के लिए उपलब्ध नहीं है । यूट्यूब ने ,यूट्यूब शॉर्ट्स का Beta Version हमारे लिए पेश किया है जो एंड्रॉयड डिवाइस में ही उपलब्ध है।
इसे भी पढ़ें : यूट्यूब वीडियो के लिए Attractive Thumbnail Kaise Banaye सिर्फ 5 मिनट में
Youtube पर शॉर्ट वीडियो Record या Upload कैसे करे – How To Upload Short Video On Youtube
- Shorts Video बनाने के लिए सबसे पहले आप अपने मोबाइल में ये Check करे कि आपका यूट्यूब ऐप अपडेट है या नही। अगर अपडेट नहीं है तो पहले अपडेट कर ले। क्योंकि अपडेट ना होने की स्थिति में हो सकता है की आपको अपने मोबाइल में शॉर्ट वीडियो ( Create A Short ) बनाने का ऑप्शन ही ना दिखे।
- अपडेट करने के बाद यूट्यूब ऐप को Open करे और gmail ID से sign in कर ले। अब स्क्रीन के नीचे तरफ आपको प्लस का चिन्ह (+) दिखाई देगा इस पर क्लिक करना है।
- प्लस पर क्लिक करने के बाद आपके सामने Create a Short , Upload a Video , और Go live का ऑप्शन दिखाई देगा इसमें से Create a short वाले ऑप्शन को सलेक्ट करना है।
- इसके बाद शॉर्ट वीडियो को बनाने के लिए Camera और Microphone को एक्सेस करने के लिए Allow Access पर क्लिक करना है।
- अब यहां पर शॉर्ट वीडियो रिकॉर्डिंग के लिए फोन का कैमरा Open हो जायेगा। रिकॉर्डिंग शुरू करने के लिए लाल कलर के स्टार्ट बटन पर क्लिक करके अपनी वीडियो रिकॉर्ड कर सकते है।
- वीडियो के बन जाने के बाद इसे आकर्षक बनाने के लिए Youtube Shorts में Speed, Music, Timer, Text, Filter जैसे फीचर मिल जायेंगे जिसकी मदद से वीडियो को और बेहतर बनाया जा सकता है। । साथ ही इसे अन्य Social Media Plateform में शेयर भी कर पाएंगे।
- इसके बाद Next पर Click करना होगा और वीडियो से रिलेटेड Detail भरना होगा जैसे:- टाइटल, डिस्क्रिप्शन । टाइटल को लिखने के लिए अधिकतम 100 वर्णों तक का ही इस्तेमाल कर सकते है। अगर आप 60 Sec या इससे कम समय का वीडियो बनाते है तो टाइटल और डिस्क्रिप्शन में #shorts जरूर लिखे।
- डिटेल भरने के बाद Upload बटन पर क्लिक करे।
इसे भी पढ़ें : Youtube Par Views Kaise Badhaye : यूटयूब पर Views बढ़ाने के लिए करने होंगे ये आसान से काम, आएगा लाखो व्यूज
यूट्यूब पर शॉर्ट्स वीडियो बनाने के फायदे
यूट्यूब पर शॉर्ट्स वीडियो बनाने के निम्न फायदे है।
- शॉर्ट वीडियो बनाने में , बड़े वीडियो की अपेक्षा कम समय लगता है। इससे काफी समय बच जाता है।
- शॉर्ट वीडियो बनाकर अपने चैनल को तेजी से Boost करा सकेंगे।
- अगर आप Valuable शॉर्ट वीडियो बनाते है तो ज्यादा से ज्यादा लोग आपके चैनल को Subscribe करेंगे । जो क्रिएटर और ब्रांड के लिए जरूरी होता है।
- Monetization की क्राइटेरिया को पूरा करके अपने वीडियो के Performance के आधार पर शॉर्ट्स वीडियो से पैसे कमा सकते है।
Youtube Shorts Video Banakar Paise Kaise Kamaye
अगर आप भी शॉर्ट वीडियो बनाकर यूट्यूब से पैसा कमाना चाहते है। और अभी शॉर्ट वीडियो नही बना रहे है तो मैं कहूंगा कि बनाना शुरू कर दीजिए। क्योंकि पहले यूट्यूब शॉर्ट्स वीडियो को Monetize करने का विकल्प नहीं था। लेकिन अब शॉर्ट्स वीडियो को भी मोनेटाइज करके पैसे कमा सकते है।
इसे भी पढ़ें : Trending Youtube Channel Ideas : विडियो बनाओ और पैसे कमाओ
यहां पर मैं आपको यूट्यूब शॉर्ट्स से पैसे कमाने के 5 बेहतरीन तरीको को बताऊंगा। जिससे आप पैसे कमा सकते है। तो चलिए उन तरीको को जान लेते है।
- Affiliate Marketing करके
- दूसरे के चैनल को प्रमोट करके
- Brand का Pramotion करके
- अपने प्रोडक्ट को प्रमोट करके
- यूट्यूब शॉर्ट्स वीडियो को Monetize करके
1. Affiliate Marketing
यूट्यूब शॉर्ट्स के द्वारा किसी भी एफिलिएट प्रोडक्ट को प्रमोट करके पैसे कमा सकते है। यदि आप Affiliate Marketing के बारे में नहीं जानते है तो मैं आपको बता दूं
” Affiliate Marketing ” एक ऐसा ऑनलाइन मार्केटिंग है जिसमे आप किसी अन्य कंपनी (जैसे- Amazon, Flipkart) के प्रोडक्ट को प्रमोट करते है और इसके बदले में कंपनी आपको कमीशन देता है।
इसके लिए किसी भी कंपनी के एफिलिएट प्रोग्राम में शामिल होना होता है। फिर कंपनी से आपको एक रेफरल लिंक मिलता है इस लिंक को शॉर्ट्स वीडियो में देकर उसका प्रमोशन करना पड़ता है। जब कोई यूजर इस लिंक पर क्लिक करके प्रोडक्ट खरीदता है। तो कंपनी से आपको कुछ परसेंट कमीशन मिल जाता है।
इसे भी पढ़ें : Youtube Naye Channel Ko Kab Promote Karta Hai
2. दूसरे के चैनल को प्रमोट करके
जब आपके चैनल पर शॉर्ट्स वीडियो के द्वारा सब्क्राइबर्स की संख्या बढ़ जाएगी और आपका चैनल काफी ग्रो हो जायेगा। तो न्यू यूट्यूब क्रिएटर अपने चैनल को प्रमोट करने के लिए आपके पास आएंगे। और अपने चैनल को प्रमोट करने के लिए कहेंगे। तो उनसे अच्छे खासे पैसे चार्ज कर सकते है।
3. Brand Pramotion/Sponsorship
यूट्यूब शॉर्ट्स के द्वारा जब आपका चैनल काफी ग्रो कर जायेगा। तो बड़ी बड़ी कंपनिया आपके चैनल पर अपने ब्रांड को प्रमोट करने के लिए आपसे कहेगी। जिसके बदले कंपनी से अच्छे खासे पैसे ले सकते है।
4. अपने Product को प्रमोट करके
अगर आपका अपना कोई प्रोडक्ट है तो इसे अपने शॉर्ट्स वीडियो में प्रमोट करके पैसे कमा सकते है। आप चाहे तो अपने Niche से रिलेटेड प्रोडक्ट बनाकर भी प्रमोट कर सकते है।
इसे भी पढ़ें : YouTube Par 4000 Hours Watch Time Kaise Complete Kare
5. यूट्यूब शॉर्ट्स वीडियो को Monetize करके
यूट्यूब शॉर्ट्स से पैसे कमाने के लिए पहले आपको इसके क्राइटेरिया को पूरा करना होगा। क्राइटेरिया को पूरा कर लेने के बाद Monetization के लिए अप्लाई कर सकते है। और पैसे कमा सकते है।
यूट्यूब शॉर्ट्स को Monetize करने के लिए निम्न क्राइटेरिया का पूरा होना जरूरी है।
- लास्ट 90 दिनो के अंदर 1000 सब्सक्राइबर और 10 मिलियन व्यूज पूरा होना चाहिए
- या फिर लास्ट 90 दिनों में 500 सब्सक्राइबर और 3 मिलियन शॉर्ट्स व्यूज होने चाहिए। और 90 दिनों में कम से कम 3 वीडियो अपलोड होने ही चाहिए
- चैनल में किसी भी प्रकार की स्ट्राइक नही होनी चाहिए।
- यूट्यूब शॉर्ट्स से संबंधित सभी गाइडलाइंस का पालन करना होगा।
नोट : User को शॉर्ट्स वीडियो में विज्ञापन तभी दिखाई देगा जब वह Notification से या Direct आपके चैनल पर आकर शॉर्ट्स वीडियो देखेगा।
इसे भी पढ़ें : Youtube Video Viral Kaise Kare | यूटयूब वीडियो वायरल कैसे करें
Youtube Shorts Monetization
Youtube ने शॉर्ट्स वीडियो के Monetization को लेकर बड़ा अपडेट सामने लाया है। जिसमे आप 2023 के शुरुआत से ही अपने शॉर्ट्स वीडियो को Monetize कर पाएंगे। यूट्यूब के New Update के अनुसार shorts Video को Monetize करने के लिए 90 दिनो के अंदर 1000 सब्सक्राइबर और 10 मिलियन शॉर्ट्स व्यूज को पूरा करना होगा। या 90 दिनों में 500 सब्सक्राइबर के साथ 3 मिलियन शॉर्ट्स व्यूज प्राप्त करना होगा। तभी आप शॉर्ट्स वीडियो से पैसे कमाने के लिए एडसेंस अप्लाई कर पाएंगे।
गूगल ने अभी हाल ही में Monetization के नियमो में बदलाव किया है। जिसका फायदा बहुत से शॉर्ट्स क्रिएटर को होगा। इस नए नियम से क्रिएटर को और ज्यादा पैसा कमाने का मौका मिलने वाला है। जैसा कि आप जानते ही है पहले यूट्यूब शॉर्ट्स वीडियो को Monetize नहीं कर सकते थे। शॉर्ट्स वीडियो से ज्यादा व्यूज पाने पर बोनस/ईनाम के रूप में यूट्यूब चैनल के परफॉर्मेंस के आधार पर पैसा देता था।।
लेकिन अब आप 90 दिनो के अंदर 1000 सब्सक्राइबर और 10 मिलियन व्यूज को पूरा करके Monetization के लिए अप्लाई कर पाएंगे। और ज्यादा से ज्यादा पैसे कमा सकेंगे। इसके साथ ही यूट्यूब शॉर्ट्स Monetization के नए Rule में आपको बहुत से फीचर मिल जायेंगे जैसे – Super Thanks, Super Stickers, Channel Membership, Creators Music इत्यादि।
इसे भी पढ़ें : 12 Best Youtube To Mp3 Converter 320 kbps-Free Tools
Short Video VS Long Video Monetization Criteria
New Update आने के बाद अब आप अपने चैनल को 2 तरीको से Monetize कर पाएंगे। पहला अपने चैनल पर शॉर्ट्स वीडियो को अपलोड करके, और दूसरा चैनल पर लॉन्ग वीडियो को अपलोड करके।
Shorts Video
शॉर्ट वीडियो डालकर चैनल को Monetize करने के लिए आपको लास्ट 90 दिनों के अंदर 10 मिलियन व्यूज और 1000 सब्सक्राइबर के क्राइटेरिया को पूरा करना होगा। तभी आपका चैनल Monetization के लिए Eligible होगा। और आप शॉर्ट्स फीड में दिखने वाले विज्ञापन से पैसे कमा पाएंगे।
शॉर्ट्स वीडियो को 500 सब्सक्राइबर पूरे होने पर भी मोनेटाइज करा सकते है। इसके लिए आपको लास्ट 90 दिनों के अंदर 500 सब्सक्राइबर और 3 मिलियन व्यूज का क्राइटेरिया पूरा करना होगा। इसके अलावा चैनल पर लास्ट 90 दिनों में मिनिमम 3 वीडियो पब्लिश होने ही चाहिए।
इसे भी पढ़ें : Youtube Video Script कैसे लिखें – जानिए 5 आसान स्टेप्स
Long Video
लॉन्ग वीडियो से अपने चैनल को Monetize करने के लिए आपको लास्ट 365 दिनों में 1000 सब्सक्राइबर और 4000 घंटे का Watch Time पूरा करना पड़ेगा। तभी चैनल को Monetize किया जा सकेगा। और वीडियो पर ऐड दिखाकर पैसे कमा सकेंगे।
इसके अलावा आपके चैनल पर 500 सब्सक्राइबर होने पर भी अपने चैनल को Monetize करा सकते है। इसके लिए आपके चैनल पर लास्ट 365 दिनों में 500 सब्सक्राइबर और 3000 घंटे का वॉच टाइम पूरा होना चाहिए। इसमें आपके वीडियो पर ऐड नहीं चलेगा। लेकिन आपको यूट्यूब की तरफ से कुछ फीचर मिल जायेंगे जिससे आप पैसे कमा सकेंगे जैसे- Membership, Super Thanks, Shopping
आप अपने चैनल में लॉन्ग वीडियो और शॉर्ट वीडियो दोनो ही अपलोड सकते है। इनमे से किसी एक की भी क्राइटेरिया पूरी हो जाने पर एडसेंस के लिए अप्लाई कर पाएंगे।
यदि आपका शॉर्ट्स वीडियो से लास्ट 90 दिनो में 1000 सब्सक्राइबर और 10 मिलियन व्यूज कंप्लीट नही हो पाता है तो आपको लॉन्ग वीडियो में लास्ट 365 दिनों में 1000 सब्सक्राइबर और 4000 घंटे का watch time पूरा करना पड़ेगा।
इसे भी पढ़ें : Youtube Join Button Kaise Enable Kare – ज्वॉइन बटन कैसे लगाए
Types Of Video | Monetization Criteria |
Shorts Video (Last 90 Days में ) | 1000 Subscriber + 10 Million Views या 500 Subscriber + 3 Million Views + Minimum 3 Video Upload |
Long Video (Last 365 Days में ) | 1000 Subscriber + 4000 Watch Time या 500 Subscriber + 3000 Watch Time |
आपकी जानकारी के लिए बता दूं कि यूट्यूब शॉर्ट्स से एडसेंस के Through होने वाली कमाई में से 45% रेवेन्यू आपको देगा और 55% रेवेन्यू यूट्यूब अपने पास रखेगा। इसी 55 % revenue में से 10 % रेवेन्यू, यूट्यूब शार्ट वीडियोस में इस्तेमाल हुए म्यूजिक के क्रिएटर्स को देगा I
इसे भी पढ़ें : Best Time For Uploading Video On Youtube In Hindi | यूट्यूब पर वीडियो अपलोड करने का सबसे बेस्ट टाइम क्या है?
Conclusion
आज के इस आर्टिकल में आपने जाना कि Youtube Shorts Video Banakar Paise Kaise Kamaye और शॉर्ट्स वीडियो से पैसे कमाने के क्या-क्या तरीके है। उम्मीद करता हूं दोस्तो आपके लिए यह जानकारी हेल्पफुल रहा होगा। और आपको पसंद भी आया होगा।
यदि यह लेख आपको पसंद आया हो तो इसे अपने सोशल मीडिया प्लेटफार्म में शेयर जरूर करिए। और इस आर्टिकल से संबंधित कोई सवाल या सुझाव हो तो हमें Comment Box में कमेंट जरूर करे।
ऐसे ही अपडेटेड इनफॉर्मेशन आपको इस ब्लॉग वेबसाइट से मिलती रहेगी। तो आप इस ब्लॉग साइट के साथ बने रहिए।
इसे भी पढ़ें : Youtube Se Kaise Paise Kamaye : यूटयूब से पैसे कमाने के बेहतरीन तरीके
FAQ – Youtube Shorts Video Banakar Paise Kaise Kamaye
1. यूट्यूब पर शॉर्ट वीडियो डालने पर कितना पैसा मिलता है ?
यूट्यूब शॉर्ट्स कंटेंट क्रिएटर को उनकी वीडियो के Performance के आधार पर पैसा देता है। पर आपका चैनल Monetize होना भी जरूरी है। साथ ही आपका शॉर्ट्स वीडियो यूट्यूब के शर्तो का भी पालन करता हो।
2. यूटयूब शॉर्ट्स पर व्यूज कैसे बढ़ाएं ?
आप अपने वीडियो के टाइटल में #shorts को जरूर लिखे इससे यूट्यूब को आपकी वीडियो को समझने में आसानी होती है। और यूट्यूब, वीडियो को ज्यादा से ज्यादा लोगो तक पहुंचा पाता है।
3. क्या मैं 1000 सब्सक्राइबर के बिना youtube शॉर्ट्स का मुद्रीकरण कर सकता हूं ?
हां, अगर आप चैनल को Monetize करना चाहते हैं तो आपको लास्ट 90 दिनों के अंदर 1000 सब्सक्राइबर और 10 मिलियन व्यूज या फिर 500 सब्सक्राइबर और 3 मिलियन व्यूज क्राइटेरिया को पूरा करना ही होगा । 90 दिनों में कम से कम 3 वीडियो अपलोड भी होने चाहिए। साथ में यूट्यूब के सभी Guideline का पालन भी करना होगा तभी आपका चैनल Monetize हो सकेगा।
4. शॉर्ट्स कितने मिनट का होता है ?
Youtube Shorts एक शॉर्ट वीडियो मेकिंग प्लेटफार्म है जिसमे 60 Sec या इससे भी कम समय का वीडियो बनाया जा सकता है