दोस्तो अगर आपका यूट्यूब चैनल मोनेटाइज हो गया है और आप अपना बैंक अकाउंट यूट्यूब से लिंक करना चाहते है तो यहां पर मैं आपको बताऊंगा कि Youtube Se Bank Account Kaise Jode इसके अलावा हम आपको बताएंगे कि कौन से बैंक अकाउंट को ऐड करना ज्यादा सही रहेगा।
ताकि पेमेंट रिसीविंग में आपको किसी तरह का कोई झमेला ना हो। कुछ नए यूट्यूबर बैंक डिटेल भरने में गलती कर देते है जिसकी वजह से उनका पेमेंट बैंक अकाउंट में नही आ पाता है और इस बात को लेकर उन्हें काफी परेशानी भी होती है।
ऐसा गलती आपसे ना हो इसके लिए आप इस आर्टिकल को पूरा लास्ट तक जरूर पढ़िए यहां पर हम आपको एडसेंस में बैंक अकाउंट को सही तरीके से कैसे भरना है इस विषय में पूरे डिटेल के साथ बताएंगे तो आइए जान लेते है कि यूट्यूब पर अपना बैंक अकाउंट कैसे जोड़े।
इसे भी पढ़ें : यूट्यूब से बिना एडसेंस पैसे कमाने के 15 आसान तरीके
कौन सा बैंक अकाउंट एडसेंस में जोड़ना बेस्ट है?
दोस्तो एडसेंस में आप कोई भी बैंक डिटेल को Add कर सकते हो सभी बैंक अच्छे है। अगर आपके पास SBI का खाता है तो बहुत ही अच्छा है क्योंकि इसमें यूट्यूब द्वारा भेजा गया पेमेंट जल्दी आ जाता है। और पेमेंट रिसीविंग में कोई झमेला भी नही रहता है। वही BOI खाते में पेमेंट आने में 2 से 3 दिन का थोड़ा ज्यादा समय लग जाता है लेकिन पेमेंट आ जाता है।
अगर आप किसी गांव में रहते है और वहां पर कोई भी बैंक नही है तब आप अपने आस-पास के शहर में जाकर अपना खाता खुलवा सकते है। एडसेंस में Add करने के लिए आपको फेमस बैंक को ही सेलेक्ट करना है जैसे- SBI, BOB, PNB, BOI, ICICI, AXIS, UCO, HDFC, CANERA. ग्रामीण स्तर के लोकल बैंक का इस्तेमाल ना करें। क्योंकि इसमें स्विफ्ट कोड के लिए आपको समस्या हो सकती है।
इसे भी पढ़ें : यूट्यूब चैनल मोनेटाईज नहीं हो रहा है बचे इन 9 गलतियों से
Youtube Se Bank Account Kaise Jode
जब यूट्यूब चैनल मोनेटाइज हो जाता है और एडसेंस अकाउंट में 10 डॉलर या इससे अधिक का रेवेन्यू जेनरेट हो जाता है तभी आपको अपने एडसेंस में बैंक अकाउंट Add करने का ऑप्शन मिलता है। 10 डॉलर पूरा होने से पहले यह ऑप्शन दिखाई नहीं देगा।
अब जानते है कि Youtube Se Bank Account Kaise Jode आपको पता ही है यूट्यूब चैनल से विज्ञापन के जरिए जो भी पैसा जेनरेट होता है वह एडसेंस अकाउंट में Add होता है। एडसेंस से पैसे अपने बैंक अकाउंट में प्राप्त करने के लिए आपको एडसेंस में बैंक डिटेल सही तरीके से भरना होगा ताकि आपका पैसा आपके बैंक खाते में बिना किसी परेशानी के आ जाए।
कुछ क्रिएटर्स से बैंक डिटेल भरते समय गलतियां हो जाती है जिसकी वजह से पैसा उनके बैंक अकाउंट में नही आ पाता है। लेकिन ऐसा नहीं है कि आपका पैसा फस गया जब आप सही तरीके से दूसरा बैंक डिटेल डालेंगे तो आपका पैसा खाते में आ जायेगा।
इसे भी पढ़ें : यूट्यूब वीडियो का SEO कैसे करें – Full SEO Tips
आइए जानते है Youtube Se Bank Account Kaise Jode
- सबसे पहले तो आपको Google में अपना एडसेंस अकाउंट Login करके ओपन कर लेना है।
- अब एडसेंस का डैशबोर्ड आपको दिखाई देगा यहां पर आपको लेफ्ट साइड में Payment का ऑप्शन दिखाई देगा उस पर क्लिक कर लेना है।
- अब आपको Payment Info विकल्प पर क्लिक कर लेना है।
- आपके सामने एक पेज खुल जायेगा इसमें स्क्रॉल करते हुए नीचे आना है और How You Get Paid के नीचे Manage Payment Methods पर क्लिक कर लेना है।
- अब Add Payment Method पर क्लिक लेना है आपके सामने एक फॉर्म खुल जायेगा। जिसमे सारे डिटेल आपको सही सही भरने होंगे। ये फॉर्म कैसे भरना है आइए इसके बारे में जानते है।
Beneficiary Id : ये ऑप्शनल है आप चाहो तो इसे फील कर सकते हो या नही भी करोगे तो कोई दिक्कत नही होगा।
Name On Bank Account : आप जिस भी बैंक को Add करेंगे उस बैंक अकाउंट में आपका नाम जैसा लिखा हुआ है वैसा ही यहां पर अपना नाम लिखना है। अगर आपने बैंक अकाउंट में अपना पूरा नाम लिखा हुआ है तो यहां भी पूरा नाम लिखना होगा। यदि आप अपने घर के किसी सदस्य के नाम पर एडसेंस अकाउंट बना रहे है तो उनके बैंक अकाउंट में जैसा नाम लिखा हुआ है वही नाम इस जगह पर लिखना है।
इसे भी पढ़ें : यूट्यूब Play Button कितने सब्सक्राइबर पर मिलता है जानिए अप्लाई करने का पूरा प्रोसेस
Bank Name : आपके बैंक का जो भी नाम है उसे ऐड करें जैसे- SBI, PNB, CANERA, HDFC, ICICI आपको इस बात का ध्यान रखना है कि बैंक का नाम Short में नही लिखना है बल्कि बैंक का फुल नेम लिखना है जैसे- आप SBI यूज करेंगे तो आपको State Bank Of India पूरा नाम लिखना होगा।
IFSC Code : अपने बैंक का IFSC CODE यहां पर लिखना होगा। IFSC CODE को आप अपने बैंक पासबुक के फ्रंट पेज में देख सकते है जहां पर आपकी और बैंक की पूरी डिटेल रहती है। वही पर IFSC CODE मिल जायेगा।
SWIFT Code : Swift Code डालने में अगर आप गलती कर देते है तो आपका पेमेंट आपको नहीं मिल पाएगा Hold में चला जायेगा। जो भी पेमेंट आपको मिलेगा वो किसी दूसरे देश से आपके देश में आएगा इसलिए SWIFT CODE देने की जरूरत पड़ती है।
अगर आपको अपने बैंक का Swift Code नही पता है तो फिर आप बैंक में जाकर मैनेजर या बैंक स्टाफ वालो से स्विफ्ट कोड का पता लगा सकते है। ये कोड आपको बैंक पासबुक में खोजने पर नहीं मिलेगा। इसलिए आपको अपने बैंक जाकर स्विफ्ट कोड का पता लगा लेना है।
दूसरा तरीका ये है कि आप Google में भी सर्च करके अपने बैंक का Swift Code पता कर सकते है। पर ज्यादा बेहतर होगा आप बैंक जाकर Swift Code का पता लगाए। जिस बैंक में आपका खाता है अगर उस बैंक का Swift Code नहीं है तो आपको उस बैंक के मैन ब्रांच का Swift Code दिया जाएगा जिसको लेकर एडसेंस में ऐड कर देना है।
Account Number : यहां पर आपको अपने बैंक का अकाउंट नंबर Add करना है। इसलिए ध्यान से देखकर अपना अकाउंट नंबर डाले।
Re-Type Account Number : यहां पर आपको दुबारा अपने अकाउंट नंबर को इंटर कर देना है।
Set As Primary Payment Method : जब आप इस ऑप्शन पर सही का निशान टिक करेंगे तो आपका पेमेंट इसी बैंक में आएगा। बाद में आप चाहो तो दूसरा बैंक भी ऐड करके उसे प्राइमरी बना सकते हो। फिर आपका पैसा इस बैंक अकाउंट में आने लग जायेगा। इतना सब कुछ कर लेने के बाद आपको SAVE बटन पर क्लिक कर लेना है। इस तरह आपका पूरा बैंक डिटेल एडसेंस में Save हो जायेगा।
इसे भी पढ़ें : यूट्यूब चैनल में 500 सब्सक्राइबर पूरे हो जाने के बाद कौन से फीचर मिलते है?
Google Adsense में Payment के ऑप्शन पर 2 चीज़े दिखाई देती है पहला Payment Info और दूसरा Verification Check. पेमेंट इन्फो के बारे में हमने जान लिया है। अब Verification कैसे करना है जान लेते है।
आइडेंटिटी वेरिफिकेशन करना बहुत जरूरी है अगर आपका चैनल Monetize है और आपने Identity Verification नहीं किया है। तो आपके वीडियो पर विज्ञापन आना कभी भी बंद हो सकता है। इसलिए आइडेंटिटी वेरिफिकेशन जरूर करें ताकि आपकी अर्निंग में कोई प्राब्लम ना आए। तो आइए जानते है वेरिफिकेशन किस तरह करना है।
Verification Check में 2 ऑप्शन देखने को मिल जाता है।
- Identity Verification
- Address Verification
Identity Verification
यूट्यूब चैनल को जब एडसेंस से लिंक किया जाता है उस समय आइडेंटिटी वेरिफिकेशन का विकल्प नहीं मिलता है लेकिन जैसे ही आपके एडसेंस में 5 से 10 डॉलर की अर्निंग हो जाती है। उसके बाद वेरिफिकेशन का ऑप्शन ऑटोमैटिक ही आ जाता है।
आइडेंटिटी वेरिफिकेशन आप 4 डॉक्यूमेंट की मदद से कर सकते है इसके अलावा कोई दूसरा डॉक्यूमेंट यूज नहीं करना है।
- Driving License
- PAN Card
- Passport
- Voter Card
Verification के लिए आपको इन डॉक्यूमेंट में से किसी एक का इस्तेमाल करना है। डॉक्यूमेंट अपलोड करने के लिए आपको अपने मोबाइल से डॉक्यूमेंट का एक बढ़िया सा photo खींच लेना है। डॉक्यूमेंट के दोनो साइड का फोटो खींचे जिसमे आपका फोटो, नाम और एड्रेस सब कुछ क्लियर दिखाई देना चाहिए। इस बात का ध्यान रखे फोटो ब्लर/धुंधला नही होना चाहिए नही तो आइडेंटिटी वेरिफिकेशन रिजेक्ट हो जायेगा।
यहां पर आधार कार्ड एक्सेप्ट नही होगा इसलिए आधार कार्ड को आइडेंटिटी वेरिफिकेशन के लिए इस्तेमाल नहीं करना है। अगर आप ऐसा करते है तो आइडेंटिटी वेरिफिकेशन Failed हो जायेगा। हो सकता है Take Action का बटन भी गायब हो जाए जिससे आपको दुबारा वेरिफिकेशन करने में थोड़ी दिक्कत आ सकती है।
इसे भी पढ़ें : नए यूट्यूब चैनल को ग्रो करने के 9 जबरदस्त तरीके
Address Verification
जब आपके एडसेंस में 10 डॉलर या इससे ज्यादा की अर्निंग हो जायेगी तब आपको Address Verification का ऑप्शन मिल जाता है। यहां पर आपको अपना सही एड्रेस डालना होगा यानिकि घर का करेंट लोकेशन। क्योंकि इसी एड्रेस पर 6 Digit का Pin एडसेंस आपके एड्रेस पर भेजेगा।
इस Pin को घर तक पहुंचने में 2 से 3 सप्ताह का समय लग सकता है। जब पिन आ जाए तब इस पिन को अपने एडसेंस में एड्रेस वेरिफिकेशन पर जाकर वेरिफाई कर दें। इसके बाद आपका एड्रेस वेरिफिकेशन हो जायेगा।
Conclusion
इस आर्टिकल को पूरा पढ़ने के बाद अब आप समझ ही गए होंगे कि Youtube Se Bank Account Kaise Jode जब आप बैंक डिटेल ऐड करे तो उसे एक बार अच्छी तरह चेक जरूर कर लें उसके बाद ही सबमिट करें।
आशा करता हूं यह आर्टिकल Youtube Channel Ko Bank Account Se Kaise Jode आपको जरूर पसंद आया होगा। इस लेख से जुड़ा आपका कोई सवाल है तो हमें कमेंट करके पूछ सकते है। आर्टिकल पसंद आया हो तो इसे शेयर करना ना भूले।
इसे भी पढ़ें : यूट्यूब चैनल में सब्सक्राइबर बढ़ाने के लिए क्या करना चाहिए?
FAQ’s : Youtube Se Bank Account Kaise Jode
1. यूट्यूब पर पेमेंट कैसे चेक करें?
यूट्यूब पर पेमेंट चेक करने के लिए आपको अपने एडसेंस अकाउंट को लॉगिन कर लेना है यहां डैशबोर्ड पर आप देख सकते है कि आपके एडसेंस पर वर्तमान में कितना बैलेंस जमा है। और पिछले महीने की भुगतान राशि क्या थी।
2. मैं यूट्यूब से पैसे कब निकाल सकता हूं?
जब आपके एडसेंस में मिनिमम थ्रेशोल्ड $100 या इससे ज्यादा पूरे हो जाएंगे तब यूट्यूब इस अमाउंट को आपके बैंक अकाउंट में भेज देगा। हर महीने की 21 से 26 तारीख के बीच यूट्यूब पेमेंट करता है।
3. भारत में यूट्यूब भुगतान के लिए कौन सा बैंक सबसे अच्छा है?
वैसे तो आप कोई सा भी बैंक यूट्यूब पेमेंट प्राप्त करने के लिए इस्तेमाल कर सकते है लेकिन पेमेंट रिसीविंग को लेकर ब्रांच ना जाना पड़े और ऑनलाइन ही सारा काम हो जाए तो आप
SBI, ICICI, HDFC बैंक अकाउंट को एडसेंस में ऐड कर सकते है।
4. यूट्यूब का पैसा बैंक अकाउंट में कैसे लाएं?
इसके लिए आपको एडसेंस अकाउंट में अपना बैंक अकाउंट डिटेल भरना होगा। फिर जब एडसेंस में $100 या इससे ज्यादा पूरे हो जाएंगे तो 21 से 26 तारीख के बीच यूट्यूब इस अमाउंट को आपके बैंक खाते में भेज देगा।