Youtube Me Bina Adsense Ke Paise Kaise Kamaye – 10 Best Tarika

दोस्तो इस आर्टिकल में हम बात करने वाले है कि Youtube Me Bina Adsense Ke Paise Kaise Kamaye आज के टाइम में यूट्यूब वीडियो क्रिएटर्स के लिए बहुत ही अच्छा कमाई का सोर्स बन चुका है। क्रिएटर्स अपने टैलेंट, आइडियाज, और क्रिएटिविटी को लोगो के साथ शेयर करके यूट्यूब से काफी अच्छी कमाई कर रहे है।

Youtube Me Bina Adsense Ke Paise Kaise Kamaye
Youtube Me Bina Adsense Ke Paise Kaise Kamaye
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

यूट्यूब पर एडसेंस के जरिए कमाई तब शुरू होती है जब चैनल पर यूट्यूब का Monetization क्राइटेरिया पूरा हो जाता है। लेकिन यूट्यूब पर सिर्फ एडसेंस ही कमाई का माध्यम नहीं है बल्कि यूट्यूब से कमाई करने के कई तरीके है जिसके जरिए आप महीने के लाखो रुपए कमा सकते है।

बहुत से क्रिएटर है जो एडसेंस के अलावा और भी तरीको का इस्तेमाल करके अपनी अर्निंग को बूस्ट कर रहे है। आप भी इन्ही तरीको का इस्तेमाल करके बिना एडसेंस के ही अपने यूट्यूब चैनल से कमाई शुरू कर सकते है। यहां पर यूट्यूब से कमाई करने के सारे तरीके आपके साथ शेयर करने वाला हूं इसलिए आर्टिकल को अंत तक जरूर पढ़ें।

इसे भी पढ़ें : Youtube Channel Me Subscriber Kaise Badhaye – 16 Important Points

Youtube Me Bina Adsense Ke Paise Kaise Kamaye

बिना एडसेंस के यूट्यूब से कमाई करने के बहुत से तरीके है जिसकी मदद से काफी अच्छी अर्निंग जेनरेट की जा सकती है जैसे-

  • Sponsorship
  • Affiliate Marketing
  • Lead Generation
  • Crowd Funding
  • Refer & Earn
  • Merchandise
  • Online Courses/E-Book Sell
  • Digital Product Sell
  • Paid Live Stream
  • Paid Promotion

1. Sponsorship

Brand Deal : स्पॉन्सरशिप यूट्यूब से पैसे कमाने का एक फेमस तरीका है। स्पॉन्सरशिप, कंटेंट क्रिएटर और कंपनी के बीच एक तरह का व्यापारिक संबंध है। जिसमे कंपनी क्रिएटर से अपने प्रोडक्ट, सर्विस या ब्रांड को प्रमोट करने के लिए कहती है।

ये प्रोडक्ट फिजिकल या डिजिटल किसी भी प्रकार का हो सकता है। दोनो के बीच डील पक्की हो जाने के बाद क्रिएटर अपने यूट्यूब या ब्लॉग साइट के जरिए ब्रांड के प्रोडक्ट या सर्विस को प्रमोट करता है। और इस काम के बदले कंपनी कंटेंट क्रिएटर को पैसे देती है।

प्रोडक्ट और सर्विस प्रमोशन के लिए कंपनी क्रिएटर से एक डेडीकेटेड वीडियो बनवा सकता है या शॉर्ट्स वीडियो बनवा सकता है या फिर कम्युनिटी पोस्ट के जरिए प्रमोट करने के लिए कह सकता है। इसके अलावा कंपनी क्रिएटर से कह सकता है कि आपकी किसी वीडियो में हमारे प्रोडक्ट या सर्विस की लिंक लगा लो।

इन सभी तरह के प्रमोशन पर अलग-अलग पैसे मिलते है। डेडीकेटेड वीडियो बनाने के सबसे ज्यादा पैसे मिलते है। इस तरह कंपनी और क्रिएटर के बीच ब्रांड डील हो जाती है।

Brand Ambassador : ब्रांड एंबेसडर किसी कंपनी/ब्रांड द्वारा ऐसे व्यक्ति को बनाया जाता है जो व्यक्ति फेमस होता है। और जब तक वह ब्रांड एंबेसडर बना हुआ है तब तक नियमित रूप से ब्रांड को प्रमोट करता है। ब्रांड के प्रोडक्ट और सर्विस को बढ़ावा देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। वह ब्रांड से रिलेटेड वीडियो और पोस्ट बनाता है। साथ ही ब्रांड के होने वाले प्रत्येक कैंपेन का हिस्सा बनता है

कंपनी चाहे तो उस व्यक्ति के फोटो को अपने प्रोडक्ट में इस्तेमाल कर सकता है। उसके डायलॉग का इस्तेमाल कर सकता है। कंपनी किसी भी तरह से उस व्यक्ति का इस्तेमाल प्रमोशन में कर सकता है। यदि उस व्यक्ति का यूट्यूब चैनल काफी फेमस और बड़ा है तब कंपनी उसे लंबे समय के लिए भी ब्रांड एम्बेसडर स्पॉन्सर कर सकता है।

इसे भी पढ़ें : Youtube Play Button कितने सब्सक्राइबर पर मिलता है जानिए Apply करने का पूरा Process

2. Affiliate Marketing

एफिलिएट मार्केटिंग से पैसा कमाने के लिए पहले आपको Affiliate Program चलाने वाली कंपनी जैसे- Amazon, Flipkart, ClickBank को ज्वाइन करना होगा। इसमें कमाई कमीशन बेस पर होता है। किसी भी कंपनी के प्रोडक्ट को आप अपने यूट्यूब चैनल के माध्यम से प्रमोट करके उससे पैसे कमा सकते है यही एफिलिएट मार्केटिंग कहलाता है।

एफिलिएट प्रोग्राम को ज्वाइन कर लेने के बाद आप जिस भी प्रोडक्ट को प्रमोट करना चाहते है उसके एफिलिएट लिंक को कॉपी करके अपने वीडियो के डिस्क्रिप्शन में लगा लेना है। जब कोई व्यक्ति उस लिंक पर क्लिक करके कोई प्रोडक्ट या सर्विस को परचेज करेगा।

तब आपको उस प्रोडक्ट के मूल्य का कुछ परसेंटेज आपके एफिलिएट अकाउंट में मिल जायेगा। आपको बता दे कि हर प्रोडक्ट पर अलग-अलग कमीशन रेट मिलता है। बेसिकली 1% से लेकर 9% तक का कमीशन प्रोडक्ट पर दिया जाता है। ये तो बात हो गई फिजिकल प्रोडक्ट की इसी तरह आप डिजिटल प्रोडक्ट का भी एफिलिएट मार्केटिंग कर सकते है।

जैसे- Hosting, Software, इत्यादि का रिव्यू करके उसका लिंक डिस्क्रिप्शन में दे दे। जब किसी व्यक्ति को वेबसाइट बनानी होगी या सॉफ्टवेयर खरीदना होगा तो वो आपके एफिलिएट लिंक पर क्लिक करके खरीद सकता है। जिससे आपको कमीशन मिल जायेगा।

इसे भी पढ़ें : यूट्यूब चैनल किस वजह से Monetize नहीं होता है जानिए पूरे विस्तार से

3. Lead Generation

Lead Generation भी यूट्यूब से पैसे कमाने का बढ़िया तरीका है। इसमें आप किसी कंपनी के लिए अपने यूट्यूब चैनल के माध्यम से इफेक्टिव लीड जेनरेट करके दे सकते है। इस काम से कंपनी को अपने टारगेट ऑडियंस तक पहुंचने और अपने प्रोडक्ट या सर्विस के सेल को इंक्रीज करने में मदद मिलेगी और बदले में आपको पैसे मिलेंगे। एक शब्दो में कहा जाए तो आपको कंपनी के लिए ग्राहक लाकर देना होता है। चलिए इसे Example से समझते है।

मान लीजिए कोई बिल्डर है जिसने बहुत बड़ी बिल्डिंग या फ्लैट बनाया हुआ है तो वो बिल्डर अपने फ्लैट को सेल करवाने के लिए किसी सोशल मीडिया इनफ्लुएंसर या कंटेंट क्रिएटर से संपर्क कर सकता है जो प्रॉपर्टीज या फ्लैट से रिलेटेड कंटेंट बनाते है। अगर आप रिलेवेंट कंटेंट बनाते है तो आप खुद भी कंपनी से कॉन्टेक्ट कर उनके लिए लीड जेनरेट करके दे सकते हो।

सबसे पहले तो आप बिल्डर के प्रॉपर्टी का वीडियो बनायेंगे जिसमे आप व्यूअर्स को फ्लैट की खासियत, सुविधा, कीमत और भी महत्वपूर्ण जानकारी बताएंगे। बिल्डर आपको एक कूपन कोड दे सकता है जिसको आप वीडियो के डिस्क्रिप्शन में ऐड कर सकते है। और व्यूअर्स को बता सकते है कि कूपन कोड का इस्तेमाल करने पर कुछ परसेंट छूट मिलेगा।

जब कोई ऑडियंस इस कूपन कोड का इस्तेमाल करके बिल्डर तक पहुंचता है तो कूपन ट्रैक से बिल्डर को पता चल जायेगा कि ये बंदा आपकी वीडियो देखकर आया है। अगर वो व्यक्ति फ्लैट खरीद लेता है तो बिल्डर से आपको इसका कमीशन मिल जायेगा। इसी प्रकार आप किसी भी कंपनी के लिए लीड जेनरेट करके पैसे कमा सकते है।

इसे भी पढ़ें : यूट्यूब चैनल में 500 सब्सक्राइबर कंप्लीट होने पर क्या मिलता है?

4. Crowd Funding

Crowd Funding में 2 चीज़े शामिल होती है कलेक्शन और डोनेशन। इन दोनो में कोई ज्यादा अंतर नहीं होता है लगभग सेम ही होते है। Crowd Funding के माध्यम से आप अपने व्यूअर्स से डायरेक्ट सपोर्ट पा सकते है।

Collection : आप एक कंटेंट क्रिएटर है और मान लेते है आपको कोई ऐसा गरीब इंसान मिल जाता है जो बीमार है या फिर जिसको ज्यादा पैसे की बहुत जरूरत है और इतने पैसे उसके पास नही है तो आप उस इंसान का कंटेंट बनाकर चैनल पर अपलोड करके अपने व्यूअर्स से कह सकते है कि आप इस व्यक्ति की मदद के लिए अपने स्वेच्छा से कितना भी पैसे दे सकते है।

इसके लिए QR Code या बैंक अकाउंट डिटेल डिस्क्रिप्शन और वीडियो दोनो जगह पर दे सकते है। आप अपने व्यूअर्स को बताए कि आप लोग जितना भी पैसे की मदद करेंगे उसका मैं 80%, 90% या 100% मैं उस व्यक्ति को दे दूंगा। उसके बाद जब लोग पैसे डालेंगे तो आप पैसे को कलेक्ट कर लोगे। फिर उस व्यक्ति को 80%, 90% देना है या 100% देना ये आप तय कर सकते है।

Donation : बहुत से ऐसे वेबसाइट है जो डोनेशन लेने का काम करती है जैसे- Patreon, Ko-Fi, Buy Me A Coffee, इन वेबसाइटों पर आप अकाउंट बनाकर अपने व्यूअर्स से कह सकते है कि आप मुझे Patreon पर भी सपोर्ट कर सकते है। जो यूजर डोनेट करना चाहेगा वह अपनी स्वेच्छा से कितने भी पैसे डोनेट कर देगा।

इसे भी पढ़ें : यूट्यूब पर 1 दिन में कितने वीडियो अपलोड कर सकते है?

5. Refer & Earn

ये एक जबरदस्त तरीका है जिसके माध्यम से आप कितने ही पैसे कमा सकते है। पहले आपको किसी Refer & Earn प्रोग्राम को ज्वाइन करना होगा । जो कंपनी रेफर और अर्न का प्रोग्राम चलाती है उसके App या Website को रिव्यू करके यानिकि उसको प्रमोट करके उसका यूनिक रेफरल लिंक अपने वीडियो के डिस्क्रिप्शन में लगाना होगा।

और ऑडियंस को बताए कि इस लिंक से App डाउनलोड करने पर या वेबसाइट में विजिट करने पर आपको डिस्काउंट ऑफर ऐप या वेबसाइट की ओर से मिलेगा। इसका लाभ लेने के लिए जब व्यूअर इस लिंक पर क्लिक करके ऐप को डाउनलोड कर लेगा तब आपको प्रत्येक डाउनलोडिंग के हिसाब से पैसे मिलेंगे। जितने ज्यादा लोग लिंक पर क्लिक करेंगे आपके उतने ही ज्यादा पैसे बनते जायेंगे।

6. Merchandise

अगर आपकी ऑडियंस आप पर भरोसा रखते है आप वीडियो में जो बताते हैं उसे फॉलो करते है तो आप अपने चैनल या ब्रांड के नाम से मर्चेंडाइज बेचकर भी यूट्यूब से पैसे कमा सकते है। मर्चेंडाइज उस प्रोडक्ट को कहते है जो किसी ब्रांड या कंपनी के Name, Logo, या फिर Slogan से संबंधित होता है।

यानिकि प्रोडक्ट में ब्रांड का नाम, लोगो या स्लोगन डिजाइन कराए जाते है। और इस डिजाइन को T-shirts, Mugs, Stickers, Hoodies और Posters जैसे प्रोडक्ट पर इस्तेमाल किए जाते है। अपने मर्चेंडाइज को डिजाइन कराने और सेल करने के लिए आप प्रिंट ऑन डिमांड सर्विस जैसे- Teespring, Redbubble, Spreadshirt का इस्तेमाल कर सकते है।

इससे आपको प्रोडक्शन और शिपिंग का कोई झंझट नहीं रहेगा। बस आपको मर्चेंडाइज का प्रॉफिट मार्जिन सेट करना होता है। जब आपका मर्चेंडाइज प्रोडक्ट तैयार हो जायेगा तब आपको अपने यूट्यूब चैनल के जरिए उसका प्रमोशन करना होगा।

और इसका लिंक डिस्क्रिप्शन में दे देना है ताकि कोई भी यूजर लिंक के जरिए आपके मर्चेंडाइज को खरीद सके। अपने व्यूअर्स को इनकरेज करने के लिए आप उन्हें लिमिटेड टाइम के लिए ऑफर दे सकते है जो मर्चेंडाइज के सेल को और इंक्रीज कर देगा। इस तरह से आप मर्चेंडाइज सेल करके भी यूट्यूब से पैसे कमा सकते है।

इसे भी पढ़ें : यूट्यूब चैनल को Free में कैसे प्रमोट करें

7. Online Courses/E-Book Sell

अगर आप किसी विषय पर एक्सपर्ट है आपको उसकी पूरी नॉलेज है तो आप अपने नॉलेज को Courses या E-Book के रूप में बदलकर ऑनलाइन बेच सकते है। सबसे पहले उस विषय को चुने जिसे आप लोगो को अच्छी तरह सीखा सकते है।

ये विषय कुछ भी हो सकता है जैसे- ऑनलाइन पैसे कमाना, प्रोग्रामिंग सिखाना, शेयर मार्केट की जानकारी देना, वर्डप्रेस पर वेबसाइट बनाना, इसी तरह से आप किसी भी विषय में कोर्स/E-Book तैयार कर सकते है। कोर्स को आकर्षक बनाने के लिए एक रूपरेखा तैयार करें यानिकि E-Book का डिजाइन तैयार करे।

एक हाई क्वालिटी जानकारी के साथ अपना कोर्स बनाए ताकि पढ़ने वाले लोगो को उस विषय में पूरी जानकारी प्राप्त हो सकें। फिर आपको Udemy, Skillshare, Teachable, Amazon Kindle जैसे प्लेटफार्म पर अपने कोर्स को लिस्ट कर लेना होगा। लिस्ट कर लेने के बाद अपने यूट्यूब चैनल के माध्यम से इसे प्रमोट करें।

कोर्स का लिंक वीडियो के डिस्क्रिप्शन में डाले ताकि कोई भी लिंक पर क्लिक करके आपके कोर्स को खरीद सके। कोर्स को प्रमोट करने के लिए आप अन्य सोशल मीडिया प्लेटफार्म का भी सहारा ले सकते है। कोर्स को समय के साथ नई जानकारी और कंटेंट से अपडेट भी करते रहे। तो इस तरह से भी आप यूट्यूब पर पैसे कमा सकते है।

इसे भी पढ़ें : यूट्यूब में स्पॉन्सरशिप पाने के लिए कितने सब्सक्राइबर चाहिए होते है?

8. Digital Product Sell

आप अपने खुद के बनाए डिजिटल प्रोडक्ट को बेचकर भी यूट्यूब से पैसे कमा सकते है। ये डिजिटल प्रोडक्ट कुछ भी हो सकते है जैसे- ग्राफिक्स टेम्पलेट, वीडियो एडिटिंग प्रीसेट, प्लगिन, साउंड इफेक्ट, ऐप्स, गेम्स इत्यादि। इसी तरह आपको जो भी डिजिटल बनाना है बना सकते है। और अगर खुद को बनाना नही आता है तो बाहर से बनवा सकते है।

डिजिटल प्रोडक्ट तैयार हो जाने के बाद इसे बेचने के लिए प्लेटफार्म की जरूरत होगी। ऐसे में आप Sellfy, Gumroad या फिर खुद की Website के माध्यम से इन प्रोडक्ट को बेच सकते है। बस आपको अपने यूट्यूब चैनल के जरिए इन प्रोडक्ट्स को प्रमोट करना है और दर्शको को बताना है कि आप हमारे प्रोडक्ट को कहा से खरीद सकते है।

आपके चैनल का कैटेगरी प्रोडक्ट से रिलेटेड होना चाहिए तभी आपको अपने टारगेट ऑडियंस तक पहुंचने में आसानी होगी। यूट्यूब पर प्रोडक्ट की बिक्री बढ़ाने के लिए आपका वीडियो ऐसा होना चाहिए जो आकर्षक, जानकारी से पूर्ण और व्यूअर्स की समस्या का समाधान करता हो। ताकि ऑडियंस प्रोडक्ट खरीदने के लिए प्रेरित हो सके।

इसे भी पढ़ें : नए यूट्यूब चैनल को Fast Grow कैसे करें?

9. Paid Live Stream

Paid Live Stream नाम से ही समझ आ रहा है कि ये लाइव स्ट्रीम वीडियो होगी और Paid होगी। यानिकि इस वीडियो को देखने के पैसे लगेंगे। आप इस वीडियो के माध्यम से लोगो को ऑनलाइन क्लास दे सकते है। जिसमे आप कुछ भी पढ़ा सकते है या सीखा सकते है जो आपको अच्छी तरह आता हो।

जैसे- एजुकेशनल क्लास, सिलाई सिखाना, वेब डेवलपमेंट, वीडियो एडिटिंग, रेसिपीज, बिजनेस टिप्स इत्यादि। लोगो को बता सकते है कि आप लाइव क्लास में सिखाने के कितने रुपए लगे जो आपकी क्लास में इंटरेस्टेड होगा वो ज्वाइन कर लेगा और इसके आपको पैसे मिल जायेंगे। इसी तरह आप वेबिनार भी कर सकते है जिसमे आप किसी एक पर्टिकुलर टॉपिक के बारे में बताएंगे

जैसे- यूट्यूब चैनल कैसे ग्रो करें, बिजनेस कैसे शुरू करें, इसी प्रकार किसी भी एक पर्टिकुलर टॉपिक के बारे में बता सकते है। वेबिनार ज्वाइन करने के लिए आप लोगो से कितने पैसे लेंगे पहले ही बता दें। जो भी इंटरेस्टेड होगा वह ज्वाइन हो जायेगा। इस तरह कई लोग आपके साथ वेबिनार में जुड़ जायेंगे। जिससे आपकी कमाई होगी।

10. Paid Promotion

दूसरो के चैनल को अपने चैनल पर प्रमोट करके पैसे कमाने का यह तरीका पैड प्रमोशन कहलाता है। बहुत से छोटे यूट्यूब चैनल के ओनर अपने चैनल को आगे बढ़ाने या ग्रो करने के लिए बड़े यूट्यूबर से कॉन्टेक्ट कर प्रमोट करने के लिए कहते है।

इसके लिए वे भुगतान करने के लिए भी तैयार रहते है। प्रमोशन के बदले आप फिक्स अमाउंट ले सकते है या पर सब्सक्राइबर/व्यूज के हिसाब से पेमेंट ले सकते है। अगर आपके चैनल पर सब्सक्राइबर बेस ज्यादा है तो आप भी Paid Promotion के जरिए यूट्यूब चैनल से पैसे कमा सकते है।

इसे भी पढ़ें : Trending Youtube Channel Ideas : इन कैटेगरी के चैनल पर आते है ज्यादा व्यूज

Conclusion

इस आर्टिकल के माध्यम से आपने जाना कि Youtube Me Bina Adsense Ke Paise Kaise Kamaye जाते है। उम्मीद करता हूं दोस्तो इस आर्टिकल से आपको कुछ नया सीखने को मिला होगा। अगर आपके पास एडसेंस अप्रूवल नहीं है तब भी आप ऊपर बताए गए इन 10 तरीको का सही तरीके से इस्तेमाल करके अपने यूट्यूब चैनल से पैसे कमा सकते है।

कमेंट में हमें जरूर बताएं कि ये आर्टिकल आपको कैसा लगा। अगर पसंद आया हो तो इस आर्टिकल को अपने सोशल मीडिया प्लेटफार्म में शेयर जरूर कीजिएगा। इस पोस्ट से जुड़ा आपका कोई प्रश्न है तो हमें कमेंट करके पूछ सकते है। और आप हमें अपना सुझाव भी दे सकते है। यूट्यूब से जुड़ी जानकारी हम आपके लिए लाते रहेंगे तो आप हमारे साथ बने रहिए।

FAQ’s : Youtube Me Bina Adsense Ke Paise Kaise Kamaye

1. क्या आप बिना ऐडसेंस के यूट्यूब पर पैसा कमा सकते हैं?

Ans : जी हां, बिलकुल बिना एडसेंस के भी यूट्यूब से पैसे कमाया जा सकता है। एडसेंस के अलावा और भी कई तरीके है जिसकी मदद से यूट्यूब पर कमाई की जा सकती है जैसे-
1. Affiliate Marketing
2. Sponsorship
3. Digital Product sell
4. Online Courses Sell
5. Paid Live Stream
6. Paid Promotion
7. Crowd Funding
8. Lead Generation
9. Merchandise
10. Refer & Earn

2. क्या यूट्यूब बिना विज्ञापनों के वीडियो के लिए भुगतान करता है?

Ans : नहीं, यूट्यूब क्रिएटर के साथ उन्ही रेवेन्यू को शेयर करता है जिस वीडियो पर विज्ञापन चलते है। यानिकि क्रिएटर का चैनल मोनेटाइज होना चाहिए। यूट्यूब की कमाई का मुख्य जरिया विज्ञापन ही है। क्रिएटर की वीडियो पर दिखने वाले विज्ञापन से जेनरेट रेवेन्यू का 55% हिस्सा क्रिएटर को मिलता है और 45% हिस्सा यूट्यूब खुद रखता है।

3. यूट्यूब से हम 1 महीने में कितना पैसा कमा सकते हैं?

Ans : यह सब कुछ आपके मेहनत और स्ट्रेटजी पर डिपेंड करता है कि आप यूट्यूब से 1 महीने में कितना कमा सकते है। अगर आप अपने चैनल पर रेगुलर वीडियो अपलोड करते है और चैनल पर सब्सक्राइबर बेस एवम ऑडियंस इंगेजमेंट ज्यादा है तब आप अपने चैनल से महीने के लाखो रुपए भी आसानी से कमा सकते है।

4. क्या आप बिना पार्टनर बने यूट्यूब पर पैसा कमा सकते हैं?

Ans : यूट्यूब से पैसे कमाने के लिए यूट्यूब पार्टनर प्रोग्राम में शामिल होना जरूरी नहीं है। आप बिना पार्टनर प्रोग्राम के भी यूट्यूब से पैसे कमा सकते है। लेकिन यूट्यूब पार्टनर प्रोग्राम में शामिल होने पर आपको और ज्यादा कमाई करने का अवसर प्राप्त होगा।

1Shares

Leave a Comment

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now