कुछ यूट्यूब क्रिएटर्स के लिए ये एक बहुत बड़ा सवाल है कि Youtube Channel Monetize Kyo Nahi Hota Hai. क्योंकि अगर क्रिएटर अपने चैनल में रोजाना अच्छे कंटेंट डाल रहा है और अपने चैनल को आगे बढ़ाने के लिए कड़ी मेहनत कर रहा है फिर उसका यूट्यूब चैनल मॉनेटाइज क्यों नहीं होता है।
इसी सवाल का जवाब मैं आपको इस आर्टिकल में देने वाला हूं। अगर आपका भी यूट्यूब चैनल मोनेटाइज नही हो पा रहा है तो यहां पर मैं उन सारे गलतियों को डिटेल में बताऊंगा जिसकी वजह से आपका चैनल मोनेटाइज नही हो रहा है। इस आर्टिकल को पूरा पढ़ने के बाद आप अपने चैनल में उन गलतियों को ढूंढकर आसानी से सुधार सकते है।
यूट्यूब पर कमाई करने के लिए यूट्यूब के गाइडलाइंस को फॉलो करना बहुत जरूरी होता है। यदि आप ऐसा नहीं करते है तब ऐसी स्थिति में यूट्यूब आपके चैनल को मोनेटाइज नही करता है। और जब चैनल मोनेटाइज नही होगा तो आप अपने वीडियो में आने वाले विज्ञापन से पैसे भी नहीं कमा पाएंगे। तो आइए जान लेते है कि आखिर Youtube Channel Monetize क्यों नहीं होता है।
इसे भी पढ़ें : यूट्यूब प्ले बटन कब मिलता है और इसके लिए कैसे Apply करें?
Youtube Channel Monetize Kyo Nahi Hota Hai
हर न्यू यूट्यूबर चैनल बना लेने के बाद यही सोचता है कि कब मेरे 1000 सब्सक्राइबर और 4000 घंटे का वॉच टाइम पूरा होगा। यूट्यूबर केवल इन्हीं चीजों पर ज्यादा फोकस करता है क्योंकि उसे पता होता है कि इस क्राइटेरिया को पूरा कर लेने के बाद उसका चैनल मोनेटाइज हो जायेगा।
लेकिन चैनल को मोनेटाइज करने के लिए सिर्फ क्राइटेरिया को पूरा करना काफी नही है। क्योंकि जब आप एडसेंस के लिए अप्लाई करते है तो आपका चैनल Review के लिए जाता है। जहां एडसेंस का टीम आपके चैनल पर बहुत से चीजों को चेक करता है। अगर उन्हें आपके चैनल पर सब कुछ ठीक लगता है तो वे आपको अप्रूवल दे देंगे।
लेकिन वही अगर आपके चैनल में उन्हें कुछ कमियां या गलतियां नजर आती है। तो ऐसे में आपको एडसेंस अप्रूवल नहीं देंगे। यूट्यूब मोनेटाइजेशन पॉलिसी को समय-समय पर चेंज करता रहता है। जिसकी वजह से नए यूट्यूबर को एडसेंस का अप्रूवल लेने में काफी परेशानी होती है।
अगर आपका भी चैनल मोनेटाइज नही हो रहा है तो घबराएं नहीं यहां पर आपको मोनेटाइजेशन की पूरी जानकारी बताने वाला हूं आप अपने चैनल में क्या गलती कर रहे है जिसकी वजह से चैनल मोनेटाइज नही हो रहा है। सब कुछ आपको पता चल जायेगा। आइए जानते है वो कौन-कौन से कारण है जिसकी वजह से चैनल मोनेटाइज नही हो पाता है।
इसे भी पढ़ें : YouTube SEO कैसे करें? जानिए SEO Tips
1. YPP के Monetization Eligibility का पूरा ना होना
किसी भी चैनल को मोनेटाइज करने के लिए यूट्यूब ने एक क्राइटेरिया निर्धारित कर रखा है। ये क्राइटेरिया जब तक पूरा नहीं होगा आपका चैनल मोनेटाइज नही हो पाएगा। इसलिए इस क्राइटेरिया को पूरा करना जरूरी है। यूट्यूब पार्टनर प्रोग्राम (YPP) में शामिल होने के लिए आपको अपने चैनल में लास्ट 365 दिनों के अंदर 1000 सब्सक्राइबर और 4000 घंटे का वॉच टाइम पूरा करना होगा।
अगर आप शॉर्ट्स वीडियो के जरिए अपने चैनल को मोनेटाइज कराना चाहते है तो लास्ट 90 दिनों के अंदर आपको अपने चैनल में 1000 सब्सक्राइबर और 10 मिलियन शॉर्ट्स व्यूज के क्राइटेरिया को पूरा करना होगा। आप इन दोनो में से किसी भी क्राइटेरिया को पूरा करके चैनल मोनेटाइज करा सकते है।
Types Of Video | Criteria |
Long Video (लास्ट 365 दिनों के अंदर) | 1000 Subscriber + 4000 Hours Watch Time |
Shorts Video (लास्ट 90 दिनों के अंदर) | 1000 Subscriber + 10 Million Shorts Views |
2. यूट्यूब के Community Guidelines का उलंघन करना
अगर आप अपने चैनल पर यूट्यूब के कम्यूनिटी गाइडलाइंस का उलंघन करते है यानिकि ऐसा कंटेंट बनाते है जो यूट्यूब के नियमो को वायलेंस करता है तो ऐसे में यूट्यूब आपका चैनल मोनेटाइज नही करेगा। यूट्यूब उन्ही चैनल को मोनेटाइज करता है जो यूट्यूब के नियमो के अनुसार कंटेंट बनाते है। इसलिए आपको यूट्यूब के कम्युनिटी गाइडलाइंस का पालन करते हुए कंटेंट बनाना चाहिए।
Community Guidelines Strike से बचने के लिए आपको इस तरह के कंटेंट नहीं बनाने है।
- Spam & Scams
- Alkohol Related Content
- Misleading Metadata
- Harmful Or Dangerous Content
- Online Gambling Casinos
- Drugs Related Content
- Hacking, Tracking, Abusing
- Unlicensed Medical Services
- Nicotine Products
- Hateful Content
- Harassment & Cyberbullying
- Nudity Or Sexual Content
इसे भी पढ़ें : यूट्यूब में 500 सब्सक्राइबर पूरे होने पर क्या मिलता है?
3. चैनल में 2 Step Verification का On ना होना
चैनल में 2 Step Verification को ऑन करना बहुत जरूरी होता है। इससे आपके चैनल की सिक्योरिटी कई गुना बढ़ जाती है और चैनल हैक होने का खतरा नहीं रहता है। अगर आपके चैनल में 2 स्टेप वेरिफिकेशन Enable नही होगा तो चैनल मोनेटाइज नही हो पाएगा।
इसलिए एडसेंस के लिए अप्लाई करने से पहले 2 स्टेप वेरिफिकेशन को Enable जरूर कर लें। यूट्यूब स्टूडियो ऐप में जाकर इसे Enable कर सकते है।
4. Advance Features का Enable ना होना
अगर आपके चैनल पर एडवांस फीचर Enable नहीं है तब भी यूट्यूब आपका चैनल मोनेटाइज नही करेगा। चैनल में एडसेंस अप्रूवल पाने के लिए Advance Features को Enable करना ही होगा। एडवांस फीचर को Enable करने के लिए आप 3 तरीको का इस्तेमाल कर सकते है।
Video Verification
Video Verification के जरिए जब आप इस फीचर को इनेबल करेगें तो यूट्यूब आपके Gmail ID पर एक लिंक भेजेगा। इस लिंक पर क्लिक करके आप अपने वीडियो को वेरिफाई कर सकते है। वेरिफिकेशन प्रोसेस पूरा हो जाने बाद यूट्यूब द्वारा इस फीचर को Enable कर दिया जाएगा।
Valid ID
आप Passport/Driving Licence जैसे Valid ID का इस्तेमाल करके भी एडवांस फीचर को Enable कर सकते हैं।
Channel History
चैनल हिस्ट्री में आपको कुछ भी करने की आवश्यकता नहीं है। आपको बस रेगुलर अपने चैनल में वीडियो अपलोड करते जाना है फिर 2 महीने के बाद यूट्यूब खुद ही इस फीचर को Enable कर देगा।
इसे भी पढ़ें : यूट्यूब में रोजाना वीडियो डालने से क्या होता है?
5. अपने वीडियो में Copyright Content इस्तेमाल करना
अगर आपके वीडियो में ऐसा कंटेंट शामिल है जो आपका खुद का नही है बल्कि कॉपीराइटेड कंटेंट है। तो ऐसी स्थिति में यूट्यूब आपके चैनल को मोनेटाइज नही करेगा। कॉपीराइट कंटेंट कुछ भी हो सकता है जैसे- कॉपीराइट म्यूजिक, कॉपीराइट इमेज, कॉपीराइट वीडियो क्लिप, कॉपीराइट मीम्स।
इसके अलावा आपने किसी ऐसे वेबसाइट से कंटेंट उठा लिया हो जो कंटेंट के कॉपीराइट का अधिकार रखता है। या फिर किसी बड़े यूट्यूबर का वीडियो सीधे तौर पर अपने चैनल पर अपलोड कर दिया हो तो ऐसे में Copyright Violation के कारण आपका चैनल मोनेटाइज नही होगा।
इसलिए अपनी खुद की वीडियो बनाए दूसरे के कंटेंट का इस्तेमाल ना करें। अगर आपको Free में कंटेंट चाहिए तो Pixabay, Pixels जैसे वेबसाइट का इस्तेमाल करके बिना कॉपीराइट वाले कंटेंट अपने वीडियो में यूज कर सकते है। इससे आपको कोई कॉपीराइट इश्यू नही आयेगा।
6. Low Value Content का होना
यूट्यूब द्वारा निर्धारित सारे क्राइटेरिया को पूरा कर लेने के बाद भी अगर चैनल मोनेटाइज नही होता है तो उसका कारण है Low Value Content अगर आपके चैनल पर कम Impression और Views आ रहे है तब यूट्यूब को लगता है कि आपका कंटेंट अच्छा नहीं है।
इसलिए यूट्यूब Low Value Content इश्यू के कारण चैनल मोनेटाइज नही करता है। इस इश्यू से बचने के लिए हाई क्वालिटी यूनिक कंटेंट बनाए और खुद का वैल्यू ऐड करें जो लोगो को पसंद आना चाहिए तभी आपके वीडियो पर ज्यादा से ज्यादा व्यूज आयेंगे। वीडियो के थंबनेल और टाइटल को अट्रैक्टिव बनाए ताकि लोग आपके वीडियो को देखें।
इसे भी पढ़ें : यूट्यूब पर 1 दिन में कितना वीडियो डालना चाहिए?
7. चैनल में Reuse Content इस्तेमाल करना
Youtube Channel Monetize Kyo Nahi Hota Hai इसके अनेक कारणों में से एक कारण अपने चैनल में Reused Content का इस्तेमाल करना है। जब आप यूट्यूब से किसी के वीडियो को उठाकर सीधे तौर पर अपने चैनल में अपलोड कर देते हो।
तो Reused Content की वजह से चैनल मोनेटाइज नही हो पाता है। जब एक ही जैसा दिखने वाला कंटेंट यूट्यूब चैनल पर UPLOAD किया जाता है तो यूट्यूब इसे ही Reused Content में काउंट करता है।
Reupload & Repurpose
जब आप अपने चैनल पर ऐसे कंटेंट को अपलोड करते हो जिसे आपने नही बनाया है बल्कि वह दूसरे क्रिएटर का ओरिजनल कंटेंट है और वह कंटेंट यूट्यूब पर पहले से मौजूद भी है तो इस तरह के कंटेंट को अपलोड करने पर भी आपके चैनल पर एडसेंस अप्रूवल नहीं मिल पाएगा। क्योंकि इस तरह के कंटेंट को यूट्यूब Reused Content में काउंट करेगा। जिससे आपका चैनल मोनेटाइज नही हो पाएगा।
Not Transforming
जब आप यूट्यूब से कोई Non-Copyright विडियो को लेकर उसमे एडिटिंग कर देते है लेकिन वाइस ओवर नही करते है तो इस तरह के वीडियो अपने चैनल में अपलोड करने पर यूट्यूब इसे Reused Content मानेगा और आपके चैनल को मोनेटाइज नही करेगा। इस तरह की समस्या आपके सामने ना आए इसलिए वीडियो एडिटिंग के साथ-साथ वाइस ओवर करना भी जरूरी होता है।
Own Unique Value
यूट्यूब से किसी भी Non-Copyright विडियो को लेकर उसमे बिना कोई एडिट किए और बिना उसमे अपनी वैल्यू ऐड किए अगर चैनल में अपलोड किया जाता है तब भी यूट्यूब इसे Reused Content के काउंट करता है। और चैनल को मोनेटाइज नही नही करता है। एडसेंस का अप्रूवल पाने के लिए कंटेंट में खुद का वैल्यू ऐड होना बहुत मायने रखता है। इसलिए कंटेंट में खुद का यूनिक वैल्यू जरूर ऐड करें ताकि मोनेटाइजेशन में कोई समस्या ना आए।
इसे भी पढ़ें : अपने यूट्यूब चैनल को फ्री में कैसे प्रमोट करें?
8. वीडियो में कॉपीराइट क्लैम या कॉपीराइट स्ट्राइक का होना
जब आप किसी दूसरे का कंटेंट बिना उसके अनुमति के अपने वीडियो में इस्तेमाल करते है तो कंटेंट का ओनर यूट्यूब को रिपोर्ट करके आपको कॉपीराइट क्लैम या कॉपीराइट स्ट्राइक दे सकता है। अगर आपके किसी वीडियो पर कॉपीराइट क्लैम या कॉपीराइट स्ट्राइक आया है।
और इस समय आप मोनेटाइजेशन के लिए अप्लाई कर देते है तो यूट्यूब आपके चैनल का मोनेटाइजेशन रिजेक्ट कर देगा। इसका उपाय ये है कि जब आपके चैनल पर कोई कॉपीराइट क्लैम या स्ट्राइक आया हो तो इसके हटने का इंतजार करे उसके बाद ही एडसेंस के लिए अप्लाई करें।
9. एडसेंस अकाउंट Activate नहीं होना
यूट्यूब चैनल मोनेटाइज नही होने का कारण ये भी हो सकता है कि आपका एडसेंस अकाउंट एक्टिवेट नहीं है। एडसेंस अकाउंट एक्टिवेट का मतलब है कि जब आप एडसेंस अकाउंट बना लेंगे उसके बाद आपको Payment Address Details भरना होगा। एडसेंस में अपना Phone Number Verify करना होगा।
और अपने चैनल को एडसेंस में Add करना होगा। तभी आपका एडसेंस अकाउंट एक्टिवेट होगा। इसके बिना आपका चैनल Monetize नहीं होगा। इसलिए सबसे पहले एडसेंस अकाउंट को एक्टिवेट करिए फिर उसके बाद मोनेटाइजेशन के लिए अप्लाई करिए।
Conclusion
इस पोस्ट में हमने आपको बताया कि Youtube Channel Monetize Kyo Nahi Hota Hai और मोनेटाइज नही होने के क्या-क्या कारण है। यदि आपने इस आर्टिकल को अंत तक पढ़ा है इसे अच्छी तरह समझा है तो आप अपने चैनल में की हुई गलती को आसानी से सुधार पाएंगे। जिससे आपको चैनल मोनेटाइजेशन में कोई समस्या नहीं आएगी।
उम्मीद करता हूं यूट्यूब चैनल मोनेटाइज क्यों नहीं होता है आपको समझ आ गया होगा। हमारा यह पोस्ट आपको पसंद आया हो तो इसे शेयर जरूर करिएगा। इस पोस्ट से जुड़ा आपका कोई सवाल है तो हमें कमेंट करके पूछ सकते है। यूट्यूब से जुड़ी जानकारी जानने के लिए आप इस ब्लॉग साइट पर बने रहे।
इसे भी पढ़ें : यूट्यूब में स्पॉन्सरशिप पाने के लिए कितने सब्सक्राइबर की जरूरत होती है?
FAQ’s : YouTube Channel Monetize Kyo Nahi Hota Hai
1. यूट्यूब चैनल मोनेटाइज कब होता है
Ans : जब आपके चैनल पर लास्ट 365 दिनों के अंदर 1000 सब्सक्राइबर और 4000 घंटे का वॉच टाइम पूरा हो जाता है। या शॉर्ट्स वीडियो के लिए 1000 सब्सक्राइबर और 10 मिलियन शॉर्ट्स व्यूज लास्ट 90 दिनों के अंदर पूरे हो जाते है तब आप मोनेटाइजेशन के लिए अप्लाई कर सकते है
2. यूट्यूब चैनल मोनेटाइज क्यों नहीं होता?
Ans : मेरा यूट्यूब चैनल मोनेटाइज क्यों नहीं हो रहा है अक्सर ये समस्या न्यू यूट्यूबर को आता है आपको बता दे कि यूट्यूब चैनल मोनेटाइज नही होने के कई कारण हो सकते है।
1. यूट्यूब के कम्युनिटी गाइडलाइंस का उलंघन करना।
2. चैनल में 2 स्टेप वेरिफिकेशन On ना होना।
3. वीडियो में कॉपीराइट क्लेम या कॉपीराइट स्ट्राइक आया हो।
4. Reuse Content का इस्तेमाल करना।
5. कॉपीराइट कंटेंट का इस्तेमाल करना।
6. चैनल में हाई क्वालिटी और यूनिक कंटेंट का ना होना।
7. यूट्यूब का एडवांस फीचर Enable ना होना।
3. अगर आपका चैनल monetized नहीं है तो क्या करें?
Ans : मोनेटाइजेशन पर भेजने से पहले अपने चैनल की अच्छी तरह से जांच करें कि आपने चैनल में जितने भी वीडियो अपलोड किए है वो यूनिक और हाई क्वालिटी है या नही यानिकि किसी और का कॉपीराइट कंटेंट नहीं होना चाहिए। Reused Content नहीं होना चाहिए। 2 स्टेप वेरिफिकेशन ऑन है या नही चेक कर लें। एडवांस फीचर इनेबल है या नही चेक कर लें। इस बात का खास ध्यान रखे कि चैनल में कोई कॉपीराइट क्लैम या स्ट्राइक नही होनी चाहिए। सब कुछ चेक कर लेने के बाद ही मोनेटाइजेशन के लिए भेजे।
4. यूट्यूब मोनेटाइज करने के लिए क्या करना पड़ेगा?
Ans : जब आप यूट्यूब के सारे क्राइटेरिया को पूरा कर लेते है तब अगला स्टेप है आपको एक एडसेंस अकाउंट बनाना होगा और अपने चैनल को उसमे ऐड करना होगा। उसके बाद आपका चैनल Review में चला जायेगा। सब कुछ ठीक रहा तो चैनल मोनेटाइज हो जायेगा। एडसेंस चैनल को मोनेटाइज करने में 7 से 14 दिन का समय ले सकता है।
5. मुझे कैसे पता चलेगा कि मेरा यूट्यूब चैनल मुद्रीकृत है?
Ans : इसके लिए आप अपने यूट्यूब स्टूडियो के Content टैब में जाकर देख सकते है वहां पर आपको हर वीडियो के साथ $ साइन बना हुआ दिखेगा जिसमे देख सकते है कि आपने किस वीडियो से कितना कमाया है।
6. कितने व्यूज पर चैनल मोनेटाइज होता है?
Ans : कितने व्यूज पर चैनल मोनेटाइज होगा ये कोई भी नही बता सकता है। क्योंकि ये डिपेंड करता है कि आपकी वीडियो कितने मिनट या घंटे की है और लोग उस वीडियो को कितनी देर तक देख रहे है। जितना ज्यादा ऑडियंस इंगेजमेंट होगा चैनल पर वॉच टाइम और सब्सक्राइबर उतना ही जल्दी पूरा होगा। उसके बाद आप चैनल मोनेटाइजेशन के लिए अप्लाई कर सकते हैं।