PF Balance कैसे चेक करें ऑनलाइन : हर महीने जब भी सैलरी मिलती है, तो उसका एक हिस्सा पीएफ खाते में जमा कर दिया जाता है। यह रकम आपके भविष्य को सुरक्षित बनाने के लिए होती है। जिसे रिटायरमेंट के बाद पेंशन के रूप में दिया जाता है। आमतौर पर पीएफ बैलेंस चेक करने के लिए यूनिवर्सल अकाउंट नंबर (UAN) की जरूरत होती है।
लेकिन आज हम आपको ऐसे आसान तरीके बताएंगे जिनमें UAN नंबर के बिना भी आप अपने पीएफ का बैलेंस जान सकते हैं। पिछले कुछ वर्षों में ईपीएफओ (कर्मचारी भविष्य निधि संगठन) ने अपनी सेवाओं को पहले से कहीं ज्यादा बेहतर बना दिया है।
ताकि करोड़ों कर्मचारी सरलता से अपने पीएफ खाते की जानकारी हासिल कर सकें। हालांकि ज्यादातर सुविधाओं का लाभ लेने के लिए यूएएन नंबर अनिवार्य होता है। लेकिन अब भी कई कर्मचारी ऐसे हैं जिनके पास UAN नंबर नहीं है। ऐसे में ये ट्रिक्स आपके बड़े काम आ सकती हैं।
इसे भी पढ़ें : UPI New Rules 2025 : 1 अप्रैल से UPI ट्रांजेक्शन का नया नियम लागू, इन नंबरों से नही होगा ट्रांजेक्शन
बिना UAN नंबर के PF Balance कैसे चेक करें ऑनलाइन? | How To Check PF Balance Without UAN
अगर आपके पास भी UAN नंबर नहीं है तो घबराने की कोई जरूरत नहीं है। आज हम आपको 2 ऐसे आसान तरीके बताएंगे जिससे आप घर बैठे बिना UAN के भी अपना पीएफ बैलेंस कुछ ही मिनटों में जान पाएंगे। ईपीएफओ ने यह सुविधा दी है कि सदस्य मिस्ड कॉल या SMS के जरिए भी अपने खाते की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। आइए जानते हैं कि इन तरीको से कैसे पीएफ बैलेंस चेक कर सकते है।
1. SMS के माध्यम से PF Balance कैसे चेक करें ऑनलाइन
अगर आप एसएमएस के जरिए अपना पीएफ बैलेंस चेक करना चाहते हैं तो इसके लिए आपको अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से 7738299899 पर मैसेज भेजना होगा। मैसेज का फॉर्मेट इस प्रकार होगा “EPFOHO UAN [भाषा का कोड]”
Example के तौर पर अगर आपको जानकारी अंग्रेजी भाषा में चाहिए तो आपको टाइप करना होगा “EPFOHO UAN ENG” वही अगर हिंदी में जानकारी चाहते हैं तो आपको टाइप करना होगा “EPFOHO UAN HIN”। इसी तरह आप जिस भाषा में पीएफ बैलेंस चेक करना चाहते है उसका कोड डालकर SMS करें।
इसे भी पढ़ें : मात्र 1 क्लिक में Ghibli Style Image Kaise Banaye जानिए सबसे आसान और Free तरीका
ध्यान रहे यह सुविधा केवल उन्हीं सदस्यों के लिए उपलब्ध है जिनका UAN सक्रिय है और जिन्होंने अपने UAN को बैंक अकाउंट, आधार कार्ड और पैन कार्ड से लिंक करा रखा है। अगर आपने ये लिंकिंग नहीं किया हुआ है तो सबसे पहले आपको ई-केवाईसी प्रक्रिया पूरी कर लेनी चाहिए ताकि आप इस सर्विस का पूरा लाभ उठा सकें।
2. Missed Call के माध्यम से PF Balance कैसे चेक करें ऑनलाइन
अगर आप मिस्ड कॉल के जरिए अपना पीएफ बैलेंस पता करना चाहते हैं तो इसके लिए आपको अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से 9966044425 पर मिस्ड कॉल देना होगा फिर कॉल अपने आप ही डिस्कनेक्ट हो जाएगी और कुछ ही सेकंड में आपके फोन पर SMS के जरिए आपके पीएफ खाते का बैलेंस भेज दिया जाएगा।
खास बात यह है कि यह सुविधा पूरी तरह से मुफ्त है। यानी आपको इसके लिए कोई भी शुल्क नहीं देना होगा। यह एक आसान और तेज तरीका है। जिससे आप बिना किसी झंझट के अपने पीएफ बैलेंस की जानकारी पा सकते हैं।
इसे भी पढ़ें : New Rules From 1 April 2025 : सरकार का बड़ा फैसला, 1 अप्रैल से बदल जायेंगे ये 12 नियम
EPFO पोर्टल से PF Balance कैसे चेक करें ऑनलाइन
यदि आप EPFO पोर्टल से पीएफ अकाउंट का बैलेंस देखना चाहते हैं तो आपके पास UAN नंबर और पासवर्ड होना चाहिए तभी आप पीएफ बैलेंस चेक कर पाएंगे। आइए जानते है पोर्टल के जरिए PF Balance कैसे चेक कर सकते है।
- सबसे पहले अपने मोबाइल में क्रोम ब्राउज़र को ओपन करें और सर्च बॉक्स में EPF Passbook टाइप करके सर्च करें।
- पहला वेबसाइट EPFO का पोर्टल दिखाई देगा इस पर आपको क्लिक कर लेना है।
- वेबसाइट ओपन होने के बाद आपको अपना UAN और पासवर्ड डालकर साथ ही कैप्चा कोड दर्ज करके Sign In पर क्लिक कर लेना होगा।
- अब आपके PF खाता से लिंक मोबाइल नंबर पर OTP आएगा OTP डालकर वेरिफाई कर लेना है।
- अब आपका PF खाता खुल जायेगा। PF Balance चेक करने के लिए सबसे ऊपर में लेफ्ट साइड में 3 लाइन पर क्लिक करना है।
- इसमें आपको बहुत से विकल्प दिखाई देंगे जिसमे Passbook के विकल्प को सलेक्ट कर लेना है।
- यहां आपके करेंट PF खाता का कुल बैलेंस दिखाई देगा। अब स्क्रॉल करके नीचे आयेंगे तो आपको पासबुक दिख जायेगा।
- जिसमे आप अपने PF खाते का पूरा डिटेल बैलेंस देख सकते है।
इसे भी पढ़ें : अब ATM और UPI से निकाल सकेंगे PF के पैसे, जाने पूरा नियम – PF Withdrawal Through UPI And ATM
Umang App Se PF Balance Check Kaise Kare
- पहले आपको मोबाइल में प्लेस्टोर को ओपन करके Umang App को इंस्टॉल कर लेना है।
- ऐप को ओपन करके स्क्रॉल करेंगे और नीचे की तरफ आयेंगे तो यहां आपको EPFO का सेक्शन बना दिखाई देगा आपको इस पर क्लिक कर लेना है।
- अब यहां पर आपको Login पर क्लिक कर लेना है। और अपना UAN नंबर डालकर Get OTP पर क्लिक कर लेना है।
- आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक OTP आयेगा इस OTP को दर्ज करके Submit बटन पर क्लिक कर लेना है।
- अब आप इस ऐप पर लॉगिन हो जायेंगे अब यहां पर आपको View Passbook पर क्लिक कर लेना है।
- आपने जितने भी कंपनी में काम किया होगा सबका मेंबर आईडी और आपका UAN नंबर यहां दिखाई देगा।
- कंपनी के नाम पर क्लिक करेंगे तो आपके PF खाते का पूरा डिटेल आ जायेगा।
इसे भी पढ़ें : ATM Withdrawal Charges Hike : 1 मई से RBI का नया नियम जारी, फ्री लिमिट के बाद ATM से पैसे निकालने का शुल्क बढ़ा
UAN क्या है?
UAN यानी (यूनिवर्सल अकाउंट नंबर) 12 अंकों का यूनिक नंबर होता है जिसे कर्मचारियों के लिए EPFO (कर्मचारी भविष्य निधि संगठन) द्वारा जारी किया जाता है। अगर आप किसी भी कंपनी में काम कर रहे हैं और आपके वेतन से पीएफ कटता है। तो आपके पास भी UAN नंबर जरूर होगा।
इस नंबर की सबसे बड़ी खासियत यह है कि यह आपके सभी पीएफ खातों को एक ही प्लेटफॉर्म पर जोड़कर रखता है। भले ही आप कितनी ही कंपनियों में नौकरी कर चुके हो लेकिन UAN वही रहता है और आपके सभी पीएफ अकाउंट्स को एक साथ लिंक करता है। जिससे आपको अपनी जमा पूंजी की जानकारी पाना आसान हो जाता है।
अपना UAN नंबर कैसे पता करें?
अगर आपको अपना UAN नंबर नही पता है तो आप निम्न तरीको से अपना UAN नंबर जान सकते है।
इसे भी पढ़ें : EPFO New Update : अब Umang App पर चेहरा सत्यापन करके कर्मचारी खुद बना सकेंगे UAN
1. कंपनी के HR विभाग से संपर्क करें
आप जिस भी कंपनी के काम कर रहे है उसके HR विभाग में जाकर HR से संपर्क कर सकते है और उनसे अपना UAN नंबर प्राप्त कर सकते है। इसके अलावा सैलरी स्लिप में भी UAN दिया होता है। आप अपने सैलरी स्लिप को भी एक बार चेक जरूर कर लें।
2. EPFO पोर्टल से UAN प्राप्त करें
- आप अपने मोबाइल में क्रोम ब्राउज़र को ओपन करके EPFO पोर्टल https://unifiedportal-mem.epfindia.gov.in/ पर जाए।
- पोर्टल के होम पेज में आने के बाद नीचे स्क्रॉल करें और Know Your UAN पर क्लिक करें।
- फिर अपना मोबाइल नंबर डालकर कैप्चा भर लेना है और Request OTP पर क्लिक कर लेना है।
- आपके मोबाइल नंबर पर एक OTP आयेगा इसे दर्ज करके Validate OTP पर क्लिक करें।
- इसके बाद अपना नाम, जन्मतिथि, आधार नंबर, पैन नंबर, मेंबर आईडी नंबर डाले। और कैप्चा भरें फिर Show My UAN पर क्लिक कर दें।
- आपका UAN नंबर स्क्रीन पर दिखाई देगा।
नोट : अगर आपको किसी तरह की समस्या आती है तो आप EPFO हेल्पडेस्क में संपर्क कर सकते है या अपने नजदीकी EPFO ऑफिस जा सकते है।
Conclusion
यहां हमने जाना कि PF Balance कैसे चेक करें ऑनलाइन। इसके अलावा मिस कॉल और एसएमएस के जरिए पीएफ बैलेंस चेक करने का आसान तरीका हमने जाना है। आशा करता हूं EPF Balance Check से संबंधित यह आर्टिकल आपके लिए फायदेमंद रहा होगा।
अगर आपका आर्टिकल से जुड़ा कोई सवाल है तो हमें कमेंट में पूछ सकते है। आर्टिकल अच्छा लगा हो तो इसे शेयर भी जरूर कर दें। इसी तरह की महत्वपूर्ण जानकारी हम आपके लिए लाते रहेंगे बस आप हमारे साथ बने रहिए और सोशल मीडिया में हमें फॉलो भी कर लीजिए।
FAQ’s : PF Balance कैसे चेक करें ऑनलाइन संबंधित सवाल
1. पीएफ कैसे चेक करें मोबाइल से?
मोबाइल के जरिए आप 4 तरीको से अपना PF बैलेंस चेक कर सकते हैं।
1. SMS के माध्यम से
2. Miss Call के माध्यम से
3. EPFO पोर्टल के माध्यम से
4. Umang App के माध्यम से
2. बिना पासवर्ड के यूएएन नंबर से पीएफ बैलेंस चेक करें कैसे?
यदि आप बिना पासवर्ड के केवल UAN नंबर से अपना PF बैलेंस चेक करना चाहते है तो आप Umang App का इस्तेमाल कर सकते है। इसमें पीएफ बैलेंस चेक करने के लिए पासवर्ड की जरूरत नहीं पड़ेगी।
3. मोबाइल नंबर से पीएफ कैसे चेक करें?
मोबाइल नंबर के जारीये आप 2 तरीको से अपना पीएफ बैलेंस चेक कर सकते है।
1. EPFOHO UAN [भाषा का कोड] 7738299899 पर SMS करके
2. 9966044425 पर Miss Call करके