यूटयूब Copyright Claim VS Copyright Strike में क्या अंतर है | कॉपीराइट आने पर क्या करें ?

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

आज का यह आर्टिकल आपके लिए बहुत ही खास होने वाला है क्योंकि यहां पर हम आपको कॉपीराइट से जुड़े सभी नियमों को विस्तार से बताने वाले है। इस लेख में हम Copyright Claim VS Copyright Strike से संबंधित सारी बाते जानेंगे।

Copyright नियमों के बारे में जानना उन सभी के लिए जरूरी हो जाता है जो कि पहले से ही Youtuber हैं या फिर यूट्यूबर बनने की सोच रहे है। अगर आप नए Youtuber हैं तो आपको Copyright Strike, Copyright Claim, और Community Guidelines Strike क्या है, कॉपीराइट कब आता है सब कुछ जानना होगा।

बहुत से नए यूट्यूबर को इसकी जानकारी नहीं होने पर अपने चैनल में कॉपीराइट स्ट्राइक या कॉपीराइट क्लैम या फिर कम्युनिटी गाइडलाइंस स्ट्राइक का सामना करना पड़ जाता है जिससे चैनल खो देने की भी नौबत आ जाती है।

इससे आपके चैनल को किस तरह का नुकसान हो सकता है। और चैनल में स्ट्राइक आने पर उसे कैसे हटा सकते है।इन सभी बातों को जानने के लिए इस आर्टिकल को अंत तक जरूर पढ़े जिससे आपको कॉपीराइट नियमो की पूरी जानकारी हो सके।

इसे भी पढ़ें : यूटयूब चैनल Monetize कब और कैसे होता है?

Table of Contents

Copyright क्या है ?

कॉपीराइट का मतलब होता है की जब कोई व्यक्ति किसी भी तरह का उत्पाद बनाता है तो उस उत्पाद पर बनाने वाले व्यक्ति का ही अधिकार होता है। इस कारण ऑनर के पास इस कार्य को पुनः प्रस्तुत करने का विशेष अधिकार हो सकता है या फिर जिसे ऑनर द्वारा अनुमति दिया गया हो।

कॉपीराइट कानून बौद्धिक संपदा को नियंत्रित करता है। यह मूल कार्यों के पूर्ण होने के समय से ही सुरक्षित रहता है। जिसमे फिल्मे, किताबे, कलाकृति, संगीत, तस्वीरे वास्तुशिल्प डिजाइन और भी बहुत कुछ शामिल है। कॉपीराइट खोज, विचार, और अवधारणा, की रक्षा नही करता है।

मान लीजिए कि आप Songs Compose करने की सोच रहे है तो आप अपने सोच को कॉपीराइट नहीं करा सकते है लेकिन जब आप अपने Songs को लिख लेते है या फिर उसे रिकॉर्ड कर लेते है तब उसे कॉपीराइट कर सकते है। ऐसे समय में आपका गाना एक मौलिक कृति बन जाता है। और आप ऑटोमैटिक ही उस गाने के कॉपीराइट ओनर बन जाते है।

इसे भी पढ़ें : Youtube Par 1 Din Me Kitna Video Upload Karna Chahiye

Copyright Claim क्या है ? – Copyright Claim Meaning In Hindi

जब आप किसी दूसरे का कंटेंट कॉपी करके बिना ऑनर परमिशन के अपने वीडियो में यूज करते है तो ऐसे में कंटेंट का मालिक यूट्यूब को रिपोर्ट करके आपको कॉपीराइट क्लेम दे सकता है। कॉपी किए गए कंटेंट किसी भी प्रकार के हो सकते है जैसे- Video, Music, Image इत्यादि। यूट्यूब कॉपीराइट दावा को Content ID दावा भी कहा जाता है।

Content ID सिस्टम पूर्ण रूप से ऑटोमेटेड मैनेजमेंट टूल है जिसका इस्तेमाल कॉपीराइट ओनर के डिजिटल कंटेंट की सुरक्षा करने के लिए किया जाता है। यह टूल यूट्यूब पर जितने भी वीडियो अपलोड होते है उन्हे स्कैन करता है और कॉपीराइट ओनर को सूचित करता है कि उनके कंटेंट को अन्य व्यक्ति द्वारा बिना अनुमति के उपयोग में लाया जा रहा है।

कॉपीराइट क्लैम (Copyright Claim In Hindi) तब आता है जब कंटेंट किसी ऐसे व्यक्ति द्वारा अपलोड किया जाता है जिसके पास कंटेंट का स्वामित्व नही होता है या फिर Copyright Claim उस स्थिति में भी आता है जब आप किसी ऐसे कंटेंट को अपने वीडियो में इस्तेमाल करते हो जिसको यूट्यूब द्वारा एक Content ID दिया गया है जैसे- Movie, Songs.

इसे भी पढ़ें : नया यूट्यूब चैनल ग्रो कैसे करें, जानिए 9 इंपोर्टेंट पॉइंट्स

जब वीडियो में कॉपीराइट क्लेम आता है तब वीडियो में Include Copyright Content लिखा हुआ दिखाई देगा जिसे देखकर आप जान पाएंगे कि आपके उस वीडियो पर Copyright Claim आया है। कॉपीराइट क्लेम आने पर चैनल से वीडियो Delete नहीं किया जाता है लेकिन कॉपीराइट वीडियो से कमाया गया सारा रेवेन्यू असली ओनर के पास चला जाता है।

कॉपीराइट क्लैम या Content ID केवल उस वीडियो को ही प्रभावित करता है जिस पर क्लैम किया गया है। यह संपूर्ण चैनल को नकारात्मक रूप से प्रभावित नहीं करता है। कंटेंट ओनर चाहे तो क्लेम वाले वीडियो पर विज्ञापन लगा सकता है जिससे स्वयं के लिए रेवेन्यू जेनरेट किया जा सके।

ओनर अपनी इच्छानुसार वीडियो से कमाए गए पैसे का कुछ हिस्सा या सम्पूर्ण हिस्से को स्वयं अपने पास रखने के लिए दावा कर सकता है और साथ ही वीडियो को कुछ क्षेत्रों या देशों में दिखाए जाने से रोक भी लगा सकता है।

इसे भी पढ़ें : How To Increase Impressions On Youtube : इन 6 बेस्ट तरीको से बढ़ाए अपने वीडियो का इंप्रेशन, मिलियन में आएगा व्यूज

YouTube Pe Copyright Claim Kaise Kare

यदि कोई व्यक्ति आपके कंटेंट को चुराकर (बिना आपके अनुमति के) अपने प्लेटफार्म या कंटेंट में इस्तेमाल करता है तो ऐसी स्थिति में आप उस पर कॉपीराइट क्लैम कर सकते है। चाहे आपका यूट्यूब चैनल हो, वेबसाइट हो, या ब्लॉग साइट हो। सभी स्थिति में आप उस पर क्लैम कर सकते है।

कॉपीराइट क्लैम करने के लिए आपको Remove Content From Google वेबसाइट पर जाकर अपने कंटेंट से संबंधित सारी जानकारी देनी होगी। इसके बाद गूगल आपके बताए हुए जानकारी के अनुसार जांच पड़ताल करेगा। और आपकी जानकारी सही पाए जाने गूगल उसके खिलाफ कारवाही करेगा। तो इस तरह से आप उस व्यक्ति के यूट्यूब चैनल/साइट पर कॉपीराइट क्लैम दे सकते है।

इसे भी पढ़ें : Instagram Par 10k Followers Kaise Badhaye (10+ जबरदस्त तरीका)

चैनल पर Copyright Claim आने से क्या नुकसान होगा ?

  • वीडियो में कॉपीराइट क्लैम आने पर Monetization के लिए Apply करने पर रिजेक्ट हो जाता है।
  • यदि आपका यूट्यूब चैनल पहले से मोनेटाइज है तो कॉपीराइट क्लेम जिस वीडियो पर आया है उससे होने वाला सारा कमाई यूट्यूब कंटेंट के असली ऑनर को दे देता है।
  • क्लेम वाले वीडियो से आपकी कमाई नहीं हो पाएगी।

Copyright Claim को अपने चैनल से कैसे हटाएं ?

अगर आपने किसी दूसरे के कंटेंट को अपने यूट्यूब वीडियो पर इस्तेमाल किया है। जिसकी वजह से कंटेंट के ओनर ने आपको कॉपीराइट क्लैम दिया है। तो आपको घबराने की जरूरत नही है।

यहां पर मैं आपको 2 तरीके बताने वाला हूं जिसको फॉलो करके आप अपने चैनल से कॉपीराइट क्लैम को हटा सकते है। इसके साथ ही किसी दुसरे के कंटेंट को अपने वीडियो में यूज करते है। तो कंटेंट का ओनर आपको कॉपीराइट क्लैम नही देगा।

इसे भी पढ़ें : वीडियो अपलोड करने का सही समय क्या है जानिए अपने चैनल का सही समय

Copyright Claim Se Kaise Bache

  1. दूसरे का कंटेंट इस्तेमाल करने पर यदि आपको कॉपीराइट क्लैम मिला है तो जिस वीडियो पर कॉपीराइट क्लैम आया है उस वीडियो को अपने यूट्यूब चैनल से Delete कर देना है। वीडियो Delete करने के बाद Copyright Claim भी आपके चैनल से खुद ही हट जायेगा।
  2. अगर आप दूसरे के कंटेंट को अपने वीडियो में यूज ही करना चाहते है और यह भी चाहते है कि आपको कॉपीराइट क्लैम भी ना मिले। तो ऐसे में आप जब भी किसी दूसरे का कंटेंट(Video, Image, Music) अपने वीडियो में इस्तेमाल करे। तो आपने जिस जगह से भी कंटेंट लिया है उस यूट्यूब चैनल या साइट्स का नाम डिस्क्रिप्शन में जरूर लिखे। जब आप उसे Credit दे देते है। तो ऐसे में कंटेंट का ओनर आपको कॉपीराइट क्लैम नहीं देगा।

इसे भी पढ़ें : यूट्यूब से Paise कैसे कमाए, 15 सबसे बेस्ट तरीका

Copyright Strike क्या है ? – Copyright Strike Meaning In Hindi

Copyright Strike In Hindi : अगर आप किसी दूसरे के कंटेंट ( Video Clip, Music, Photo ) को बिना उसके परमिशन के अपने चैनल में यूज करते हो तो कंटेंट का ओनर आपको Copyright Strike दे सकता है।

Note : जब आप कॉपीराइट कंटेंट को बिना परमिशन के अपने वीडियो में यूज करते है तो ये कंटेंट ऑनर की मर्जी है वो चाहे तो आपको कॉपीराइट क्लेम भी दे सकता है या फिर कॉपीराइट स्ट्राइक भी दे सकता है।

मुख्य तौर पर 3 कॉपीराइट स्ट्राइक होता है जिसमे से हर एक की Validity 3 महीने की होती है। यानि कि अगर आपके चैनल पर कॉपीराइट स्ट्राइक आएगा तो वह 3 महीने तक Active रहेगा उसके बाद वह स्वयं ही हट जायेगा।

कॉपीराइट स्ट्राइक मिलने का मतलब है कि कॉपीराइट के मालिक ने आपके चैनल से उस वीडियो को हटाने का मान्य अनुरोध यूट्यूब के पास सबमिट किया है जिस वीडियो पर आपने बिना ओनर का परमिशन लिए बगैर उनका कॉपीराइट कंटेंट यूज किया है।

यूट्यूब को जब ओनर कॉपीराइट उल्लंघन की सूचना देता है तब यूट्यूब आपके चैनल से उस वीडियो को Delete कर देता है। और साथ ही आपको एक स्ट्राइक भी दे देता है।

इसे भी पढ़ें : Youtube Shorts Video Download कैसे करें : 2 बेस्ट तरीका

पहला कॉपीराइट स्ट्राइक | First Copyright Strike

पहला कॉपीराइट स्ट्राइक मिलने पर यह यूट्यूब की तरफ से चेतावनी होती है। इस समय यूट्यूब आपके चैनल को अच्छी स्थिति से नही देखता है। यह चैनल पर मिलने वाली सुविधाओं पर नकारात्मक प्रभाव डालता है। जैसे लाइव स्ट्रीमिंग और Monetization को रोकना।

इस समय यूट्यूब आपको एक और मौका देने के लिए तैयार होता है। जब आप यूट्यूब के कॉपीराइट स्कूल को पूरा कर लेते है तो स्ट्राइक 90 दिनो के बाद स्वयं ही समाप्त हो जाता है।

दूसरा कॉपीराइट स्ट्राइक | Second Copyright Strike

यदि पहला कॉपीराइट स्ट्राइक के हटने से पहले ही दूसरा कॉपीराइट स्ट्राइक आ जाता है तो आपको दूसरा कॉपीराइट स्ट्राइक हटने के लिए अतिरिक्त 90 दिनों का इंतजार करना होगा। इस समय आप Monetization और Live Streaming नहीं कर पाएंगे।

तीसरा कॉपीराइट स्ट्राइक | Third Copyright Strike

तीसरा कॉपीराइट स्ट्राइक, यदि पहले और दूसरे स्ट्राइक के हटने से पहले आ जाता है तो ऐसे में यूट्यूब, आपके चैनल में अपलोड किए गए उस विडियो को Delete कर देता है और आपके यूट्यूब खाता को भी समाप्त कर देता है। इसके साथ ही भविष्य में न्यू यूट्यूब चैनल बनाने पर भी रोक लगा दिया जाता है।

इसे भी पढ़ें : अपने यूट्यूब चैनल का ऐसे करे SEO, हर वीडियो होगा रैंक

यूट्यूब के कॉपीराइट मुद्दे का परिणाम हमेशा यूट्यूब पर ही समाप्त नहीं होता है। इसके लिए कॉपीराइट ओनर चाहे तो आपको अदालत तक ले जाने का भी विकल्प चुन सकता है। अगर कोर्ट में गलत साबित हो जाते है। तो आप पर भारी जुर्माना लगाया जा सकता है।

Copyright Strike आने से क्या नुकसान होता है ?

Copyright Strike आने से चैनल पर बहुत ज्यादा प्रतिकूल प्रभाव पड़ता है जैसे-

  • Copyright Strike आने के दौरान अपने चैनल को Monetize नही करा पायेंगे। इसके लिए स्ट्राइक के हटने का इंतजार करना होगा।
  • चैनल ग्रो करना बंद कर देता है।
  • यूट्यूब आपके वीडियो को ज्यादा लोगो के पास सजेस्ट नही करेगा जिससे वीडियो पर व्यूज नही आयेंगे।
  • वीडियो पर व्यूज नही आने पर आपकी कमाई भी नही हो पाएगी।
  • कॉपीराइट स्ट्राइक मिलने पर चैनल में Uploading , Live Streaming नहीं कर पाएंगे।

NOTE : जिस वीडियो पर कॉपीराइट स्ट्राइक आया है उस वीडियो को अपने चैनल से Delete कर देने पर भी चैनल से कॉपीराइट स्ट्राइक नही हटेगा।

इसे भी पढ़ें : यूटयूब चैनल में Join Button कैसे लगाए, स्टेप बाय स्टेप गाइड

अपने चैनल में आए कॉपीराइट शिकायत का पता कैसे लगाएं ?

यदि किसी व्यक्ति ने आपके चैनल के खिलाफ शिकायत दर्ज किया है तो इसे निम्न स्टेप्स को फॉलो करके जान सकते है।

  1. सबसे पहले Youtube Studio को Open करे।
  2. उसके बाद अपने Gmail ID से Sign In करे।
  3. अब आपके सामने यूट्यूब स्टूडियो का Dashboard ओपन हो जायेगा इसमें नीचे की तरफ Content ऑप्शन पर क्लिक करना है।
  4. फिर कॉपीराइट दावों के लिए फिल्टर लगाना है।
  5. पाबंदियां कॉलम में ” कॉपीराइट दावा ” में जाये और जानकारी देखे पर क्लिक करे।

Copyright Strike को अपने चैनल से कैसे हटाएं ?

चैनल से Copyright Strike को हटाने के लिए आप 3 तरीके इस्तेमाल कर सकते है।

इसे भी पढ़ें : Youtube Shorts Revenue Model : शॉर्ट्स वीडियो से Earning कैसे होती है, जाने रेवेन्यू शेयर का पूरा गणित

1. शिकायत हटने का इंतजार करना

चैनल में कॉपीराइट स्ट्राइक आने पर सबसे अच्छा तरीका यह है कि आप उस स्ट्राइक के हटने का इंतजार करे क्योंकि Copyright Strike 90 दिनो के बाद स्वयं ही चैनल से हट जायेगा। चैनल में पहली बार कॉपीराइट स्ट्राइक आने पर आपको कॉपीराइट स्कूल कार्यक्रम को पूरा करना होगा।

2. दावा वापस कराना

जिस व्यक्ति ने आपके वीडियो पर अपने कंटेंट होने का दावा किया है उस व्यक्ति से संपर्क कर सकते है। और उससे कॉपीराइट उल्लंघन का दावा वापस लेने के लिए कह सकते है।

3. कानूनी विरोध सबमिट करना

अगर आपके वीडियो पर Copyright Strike आ जाता है और आपको 100% भरोसा है कि कंटेंट आपका स्वयं का है। किसी और से कॉपी करके नहीं लिया गया है। तो इसके लिए आप कानूनी विरोध सबमिट कर सकते है यानी की यूट्यूब को Countdown Notification करने के लिए अप्लाई कर सकते है।

इसे भी पढ़ें : Trending Youtube Channel Ideas : विडियो बनाओ और पैसे कमाओ

अप्लाई करने के बाद Youtube, दावा करने वाले व्यक्ति और आपके रिपोर्ट को कोर्ट में केस दर्ज कर देगा जिसकी सुनवाई कोर्ट में होगा। अब कोर्ट में आपको साबित करना होगा कि कंटेंट आपका स्वयं का है और फेयर यूज में आता है। अगर कोर्ट में सही साबित हुए तो यूट्यूब आपके चैनल से कॉपीराइट स्ट्राइक हटा देगा। लेकिन अगर आप गलत साबित हुए तो आप पर भारी जुर्माना भी लगाया जा सकता है।

Copyright Claim Vs Copyright Strike In Hindi

Copyright Claim Vs Copyright Strike की बात करें तो ये दोनो ही यूट्यूब या किसी वेबसाइट के कंटेंट (Content ID System) से जुड़े हुए है लेकिन इनमें कुछ Difference हैं।

इनमे क्या-क्या अंतर है चलिए इसे टेबल के माध्यम से समझते है।

इसे भी पढ़ें : YouTube Handle क्या होता है? और कैसे हम अपने यूट्यूब हैंडल को Change कर सकते है

यूट्यूब Copyright Claim Vs Copyright Strike में क्या अंतर है

Copyright Strike Copyright Claim
कॉपीराइट स्ट्राइक एक सीरियस एक्शन होता है। जिसमे किसी दूसरे के कंटेंट को बिना अनुमति के इस्तेमाल करने वाले यूट्यूब चैनल के खिलाफ लीगल एक्शन लिया जाता है। और कॉपीराइट वाले वीडियो को डिलीट कर दिया जाता है।किसी दूसरे के कंटेंट को बिना अनुमति के उपयोग करने पर कंटेंट ऑनर आपके चैनल से कंटेंट को डिलीट नही करवाता है क्योंकि आपके कॉपीराइट कंटेंट से जितनी भी कमाई होगी वह सारा रेवेन्यू असली कंटेंट ऑनर के पास चला जाता है।
कॉपीराइट स्ट्राइक मिलने पर कॉपीराइट वाले वीडियो को चैनल से हटा देने पर भी कॉपीराइट स्ट्राइक नही हटेगा।जिस वीडियो पर कॉपीराइट क्लैम आया है अपने चैनल से उस Video को डिलीट कर देने पर Copyright Claim भी हट जायेगा।
कॉपीराइट स्ट्राइक मिलने से चैनल पर आप वीडियो अपलोडिंग और लाइव स्ट्रीमिंग नही कर सकेंगे।इसमें आप वीडियो अपलोडिंग और लाइव स्ट्रीमिंग कर सकते है बस आपको कॉपीराइट वीडियो को अपने चैनल से हटाना होगा।
कॉपीराइट स्ट्राइक मिलने पर संपूर्ण यूट्यूब चैनल प्रभावित होता हैकॉपीराइट क्लैम मिलने पर केवल जिस वीडियो पर क्लैम आया है वही वीडियो प्रभावित होगा।
Copyright Claim Vs Copyright Strike In Hindi

इसे भी पढ़ें : बिना Adsense, यूटयूब से पैसे कमाने का तरीका

Community Guideline Strike क्या है ? Community Guideline Strikes Meaning In Hindi

Youtube ने क्रिएटर्स के लिए बहुत से Guidelines बनाया है। इन नियमो का पालन करते हुए ही यूट्यूब पर वीडियो बनाना चाहिए। अगर आप यूट्यूब के इन नियमो का उल्लंघन करके वीडियो बनाते हो तब यूट्यूब आपके चैनल पर कम्युनिटी गाइडलाइन स्ट्राइक देता है।

यह स्ट्राइक किसी कंटेंट ओनर द्वारा नही दिया जाता है बल्कि यूट्यूब खुद उन चैनलों को यह स्ट्राइक देता है जो यूट्यूब के नियमो को तोड़ते है या नियमो का उल्लंघन करते है।

Community Guideline के भी 3 स्ट्राइक होते है। सबसे पहले नियमो का उल्लंघन करने पर यूट्यूब की तरफ से क्रिएटर को Warning दी जाती है जो कि लाइफ टाइम तक रहता है। उसके बाद यदि आप फिर से नियमो का उल्लंघन करते हो तो आपके चैनल पर पहला स्ट्राइक आ जाता है। और यूट्यूब आपके चैनल से उस वीडियो को भी Delete कर देता है जिस पर स्ट्राइक आया है।

इसे भी पढ़ें : How To Use Youtube Studio App : 5-10 व्यूज आता है तो YT स्टूडियो इस्तेमाल करने का सही तरीका समझो, लाखों में आएगा व्यूज

ऐसे में आप 1 सप्ताह तक अपने चैनल में Uploading, Community Post, Live Streaming नहीं कर पाएंगे। इसकी भी हर एक स्ट्राइक की Validity 3 महीने की होती है।

यदि पहले स्ट्राइक के हटने से पहले आप दोबारा नियमो का उल्लंघन करते है तो यूट्यूब से आपको दूसरा स्ट्राइक मिल जाता है जिसमे आप 14 दिनों तक अपने चैनल में Uploading, Community Post, Live Streaming और 15 Min से ऊपर की वीडियो अपलोड नहीं कर पाएंगे।

अगर पहले और दूसरे स्ट्राइक के हटने से पहले ही तीसरा स्ट्राइक भी आ जाता है तो ऐसे में यूट्यूब द्वारा आपके चैनल को Direct Delete कर दिया जाएगा।

इसे भी पढ़ें : इन तरीको का इस्तेमाल करें और अपने चैनल में बढ़ाए Subscriber

यूटयूब के नियमो का उलंघन करने वाले टॉपिक

  • Nudity Or Sexual Content
  • Harassment And Cyberbullying
  • Alkohol Related Content
  • Harmful Or Dangerous Content
  • Spam And Scams
  • Misleading Metadata
  • Hateful Content
  • Drugs Related Content
  • Counterfeit Documents Or Currency
  • Online Gambling Casinos
  • Nicotine Products
  • Unlicensed Medical Services
  • Hacking, Tracking, Abusing

इन सभी टॉपिक पर वीडियो बनाने में यूट्यूब के कम्युनिटी गाइडलाइन का उलंघन होता है। आपको इस तरह के कंटेंट पर वीडियो नहीं बनाने है अगर ऐसा कंटेंट बनाते है तो आपके चैनल पर यूट्यूब द्वारा कम्युनिटी गाइडलाइन स्ट्राइक आ जायेगा।

इसे भी पढ़ें : यूटयूब 1000 व्यूज पर कितने पैसे देता है – देखे पूरी लिस्ट

Conclusion

इस आर्टिकल में आपने जाना कि Copyright Claim, Copyright Strike और Community Guideline Strike क्या होता है और किस वजह से आता है। उम्मीद करता हूं अब आपको Copyright Claim VS Copyright Strike में अंतर समझ आ गया होगा।

अगर आपको हमारा यह आर्टिकल पसंद आया हो तो इसे अपने दोस्तो के साथ सोशल मीडिया में Share जरूर करिए

इस आर्टिकल से संबंधित अगर आपका कोई सवाल है जो समझ नही आया हो या फिर हमें सुझाव देना चाहते है। तो नीचे Comment Box में कमेंट करके हमें बता सकते है।

इसे भी पढ़ें : चैनल में 500 सब्सक्राइबर पूरे होने पर क्या क्या मिलता है?

FAQ – Copyright Claim Vs Copyright Strike

1. कॉपीराइट का उल्लंघन करने पर क्या जुर्माना है ?

कॉपीराइट अधिनियम की धारा 63 के अनुसार यदि कोई व्यक्ति जानबूझकर कॉपीराइट उल्लंघन करता है तो इसके लिए उसे न्यूनतम 6 महीने की कारावास और 50 हजार रुपए के जुर्माने से दंडित किया जा सकता है अधिकतम में 3 साल कारावास की सजा और 2 लाख रुपए के जुर्माने से दंडित किया जा सकता है।

2. कॉपीराइट क्लेम कब आता है ?

Copyright Claim तब आता है जब आप किसी दूसरे का कंटेंट बिना उसके परमिशन के इस्तेमाल में लेते है। जब कंटेंट का ओनर आपको कॉपीराइट क्लैम देता है। तो उस क्लैम वाले वीडियो को यूट्यूब चैनल से Delete नहीं करता है बल्कि उस वीडियो से होने वाली सारी कमाई कंटेंट के ओनर के पास जाता है।

3. कॉपीराइट दावा का मतलब क्या है ?

जिस व्यक्ति के पास कंटेंट के कॉपीराइट का मालिकाना अधिकार होता है उस व्यक्ति को कंटेंट इस्तेमाल करने का विशेष अधिकार होता है। इस कंटेंट को कोई दूसरा व्यक्ति बिना ऑनर परमिशन के अपने वीडियो या फिर कंटेंट में प्रयोग नहीं कर सकता है।

4. यूट्यूब पर 1 स्ट्राइक मिलने से क्या होता है ?

जब आपको पहला स्ट्राइक मिलता है तब आप 1 सप्ताह तक अपने चैनल में Uploading, Community Post, और Live Streaming नहीं कर पायेंगे। स्ट्राइक मिलने पर इसकी अवधि 90 दिनो की होती है। उसके बाद यह स्वयं ही चैनल से हट जाता है।

1Shares

Leave a Comment

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now