आज के इस आर्टिकल में हम बात करने वाले है Chat GPT क्या है और ChatGPT Se Paise Kaise Kamaye. जैसा की आप जानते ही है कि चैट जीपीटी अभी के समय में चर्चा का विषय बन चुका है इसका सबसे बड़ा कारण है कि ये आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) टेक्नोलॉजी पर आधारित है।
लोगो का यह भी कहना है कि यह गूगल को पीछे छोड़ देगा और नौकरियों को इससे खतरा है। अभी चैट जीपीटी को और ज्यादा एडवांस बनाने के लिए काम चल रहा है। जितना इनफॉर्मेशन गूगल दे सकता है उतना इनफॉर्मेशन अभी के समय में चैट जीपीटी नही दे सकता है।
चूंकि यह AI technology पर आधारित है इससे आप किसी भी प्रकार का सवाल पूछ सकते है और यह उसका एक सटीक जवाब देता है। इस टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल आप पैसे कमाने के लिए भी कर सकते है। आगे हम जानेंगे कि किन-किन तरीको का प्रयोग करके Chat Gpt से पैसे कमा सकते है उससे पहले जान लेते है कि आखिर चैट जीपीटी है क्या?
आर्टिकल को अंत तक जरूर पढ़े ताकि आपको Chat GPT से संबंधित सभी जानकारी प्राप्त हो सकें।
इसे भी पढ़ें : Telegram से पैसे कैसे कमाए (2000 रुपए/दिन)
Chat Gpt क्या है – What Is Chat Gpt In Hindi
Chat Gpt Kya Hai In Hindi : चैट जीपीटी आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) टेक्नोलॉजी पर आधारित एक चैट बोट है जिसे Open AI द्वारा डेवलप किया गया है। इसकी मदद से आप अपने किसी भी सवालों का जवाब Text के रूप में प्राप्त कर सकते है। इसे गूगल सर्च की तरह की तरह मान सकते है।
लेकिन यह गूगल से थोड़ा अलग है। गूगल में जब किसी क्वेरी को सर्च करते है तो जवाब के रूप में बहुत से वेबसाइट की लिस्ट हमें दिखाई देता है फिर इन वेबसाइटों में जाकर हम अपने क्वेरी का सटीक जवाब ढूंढते है।
वही Chat Gpt आपके द्वारा पूछे गए सवालों का बेस्ट और सीधा जवाब इंसानों की तरह साधारण भाषा में और टेक्स्ट फॉर्मेट में देता है। यानी की जवाब पाने के लिए अलग-अलग वेबसाइट में जाने की जरूरत नही होती है। आप अपने किसी भी सवाल को Chat Gpt में टाइप करके सेकंडो में उसका जवाब पा सकते है।
चैट जीपीटी का फुल फॉर्म Chat Generative Pre-Trained Transformer हैं। जिसे 30 नवंबर 2022 को लॉन्च किया गया था। शुरुआती समय में यह केवल इंग्लिश भाषा को ही सपोर्ट करता था लेकिन आज के समय में हिंदी सहित 40 से भी ज्यादा भाषा को सपोर्ट करता है।
Chat Gpt एक एडवांस AI Tool हैं जो आपके घंटो के काम को सैकंडो में पूरा कर सकता है। अगर इसका सही इस्तेमाल करना आपने सिख लिया तो इसकी मदद से कई तरह के काम करके महीने की अच्छी कमाई भी कर सकते है।
इसे भी पढ़ें : Paytm Se Paise Kaise Kamaye : पेटीएम से पैसे कैसे कमाए
Chat Gpt Info
Tool Name | Chat Gpt |
Launch By | Open AI |
Tool Type | AI Chatbot |
Launch On | 30 November 2022 |
Official Website | chat.openai.com |
Owner | Sam Altman |
CEO | Sam Altman |
Investor | Bill Gates |
Chat Gpt Users | 20 Million+ |
चैट जीपीटी का उपयोग कैसे करें | How To Use Chat GPT 2025
चैट जीपीटी का इस्तेमाल कैसे करें : यह एक फ्री टूल है जिस पर अकाउंट बनाकर मुफ्त में इसका इस्तेमाल कर सकते है। तो आइए जानते है Chat Gpt Par Account Kaise Banaye.
- सबसे पहले ब्राउजर को ओपन करें और इसकी ऑफिशियल वेबसाइट chat.openai.com टाइप करके सर्च करें।
- अब आप इसकी ऑफिशियल वेबसाइट पर पहुंच जायेंगे जहां पर Login और Sign Up के ऑप्शन दिखाई देंगे। इसमें से आपको Sign Up ऑप्शन पर क्लिक कर लेना है।
- क्लिक करने के बाद आपके सामने एक नया पेज खुल जायेगा जिसमे आप चाहे तो गूगल के साथ साइन अप कर सकते है या फिर अपना ईमेल आईडी डालकर भी साइन अप का प्रोसेस पूरा कर सकते है।
- अगर आप ईमेल आईडी डालकर अकाउंट बनाते है तो जिस ईमेल आईडी का प्रयोग किया है उसी आईडी पर एक वेरिफिकेशन मेल आएगा। आपको अपना नाम भरकर कंटिन्यू के ऑप्शन पर क्लिक कर लेना है।
- उसके बाद अपना मोबाइल नंबर डालकर कंटिन्यू पर क्लिक करना है। मोबाइल पर एक OTP आएगा उसको डालकर वेरिफाई कर ले। अब आपका चैट जीपीटी ओपन हो जायेगा जिसे आप फ्री में इस्तेमाल कर सकेंगे।
इसे भी पढ़ें : Instagram Se Paise Kaise Kamaye – इंस्टाग्राम से पैसे कमाने का Top 11 तरीका
चैट जीपीटी से पैसे कैसे कमाए | ChatGpt Se Paise Kaise Kamaye
How To Earn Money From Chat GPT In Hindi : अब तक आपने जाना कि चैट जीपीटी क्या है (Chat Gpt Kya Hai) और इसका इस्तेमाल कैसे कर सकते है। लेकिन क्या आप जानते है इसकी मदद से पैसे भी कमाया जा सकता है। बहुत से लोग इसका इस्तेमाल करके महीने के लाखो रुपए कमा रहे है।
अगर आप भी Chat Gpt से पैसे कमाना चाहते है या कहा जाए AI Se Paise Kaise Kamaye के बारे में जानना चाहते है तो मैं आपको बता दूं Chat Gpt से पैसे कमाने का तरीका एक नही अनेक है आप अपने इंटरेस्ट के हिसाब से किसी भी तरीके का प्रयोग करके इससे पैसे कमा सकते है। सारे तरीको को हम एक-एक करके समझेंगे तो आइए जानते है Chat Gpt से पैसे कैसे कमाए जाते है।
इसे भी पढ़ें : Youtube Se Kaise Paise Kamaye : यूटयूब से पैसे कमाने के बेहतरीन तरीके
Chat Gpt Se Paise Kamane Ke Tarike
1. ब्लॉगिंग करके Chat Gpt से पैसे कमाए
Chat Gpt की मदद से आप अपने ब्लॉग साइट के लिए यूनिक, हाई क्वालिटी और SEO Friendly आर्टिकल तैयार कर सकते है। अपने आर्टिकल का स्ट्रक्चर जिस तरह का भी रखना चाहते है वैसा प्रोम्प्ट देकर मनचाहा आर्टिकल प्राप्त कर सकते है। कंटेंट लिखवाने के लिए यह बेस्ट AI Tool हैं।
जो कुछ ही सेकंड में यूनिक आर्टिकल लिखकर दे देगा। इससे आपको किसी भी राइटर को हायर करने की जररूत नही पड़ेगी। बहुत से लोग चैट जीपीटी से ही आर्टिकल लिखवाकर अपने ब्लॉग पर आर्टिकल पब्लिश कर रहे है। साथ ही इससे काफी अच्छी कमाई भी कर रहे है।
इसके द्वारा लिखे कंटेंट पर Google Adsense का अप्रूवल भी मिल जाता है बसरते आर्टिकल यूनिक होना चाहिए। इस तरह अपने ब्लॉग साइट पर Chat Gpt की मदद से कम समय में ज्यादा से ज्यादा आर्टिकल तैयार करके इससे पैसे कमा सकते है।
इसे भी पढ़ें : Facebook Se Paise Kaise Kamaye – फेसबुक से लाखो कमाने का सीक्रेट
2. Freelancing करके चैट जीपीटी से कमाए पैसे
freelancing का काम करने के लिए Fiverr, Freelancer, Upwork, Toptal, 99Designs जैसे वेबसाइट पर अपना अकाउंट बनाकर दूसरो को फ्रीलांसिंग की सर्विस देकर पैसे कमा सकते है। बहुत से यूट्यूबर और ब्लॉगर ऐसे भी होते है जिनके पास कंटेंट बनाने के लिए समय नहीं होता है।
ऐसे में वे अपने Youtube या Blog Site के लिए कंटेंट तैयार करवाने के लिए फ्रीलांसर से संपर्क करके अपना कंटेंट बनवाते है। कंटेंट किसी भी प्रकार का हो सकता है जैसे- क्लाइंट के Blog Site के लिए आर्टिकल लिखना, यूट्यूब वीडियो के लिए स्क्रिप्ट तैयार करना, रिज्यूम बनाना, ट्रांसलेशन इत्यादि।
भले ही ये सब काम आपको न आता हो लेकिन Chat Gpt की मदद से आसानी से इन कामों को करके क्लाइंट को दे सकते है और इससे पैसे कमा सकते है। ऊपर दिए गए किसी भी प्लेटफार्म में अपना अकाउंट बनाकर जो भी सर्विस देना चाहते है उसके प्राइस के साथ अकाउंट में लिस्ट कर दे।
धीरे-धीरे आपको ऑर्डर मिलना शुरू हो जाएगा फिर आप चैट जीपीटी की मदद से हाई क्वालिटी कंटेंट प्रोवाइड करके ज्यादा प्रोजेक्ट और इनकम जेनरेट कर सकेंगे।
इसे भी पढ़ें : ऐड देखो और पैसा कमाओ- Best Ads Dekhkar Paise Kamane Wala App
3. Content Writing करके पैसे कमाए
चैट जीपीटी की मदद से Content Writing करके भी पैसे कमाया जा सकता है। कंटेंट राइटिंग का काम करने के लिए पहले आपको ऑनलाइन प्लेटफार्म जैसे- Freelancer, feverr, Upwork, ContentMart पर एक बढ़िया सा Professional Profile बनाने की आवश्यकता होगी।
जिसमे अपने एक्सपीरियंस, स्किल, और चार्जेस सब कुछ शामिल करना होगा। आपको अपने राइटिंग स्किल पर विशेष ध्यान देने की जरूरत है। यदि आप अपने क्लाइंट को हाई क्वालिटी और यूनिक आर्टिकल लिखकर देते है। तो दुबारा रिपीट क्लाइंट भी मिल सकते है।
इसलिए चैट जीपीटी से कंटेंट लिखने के बाद एक बार चेक जरूर कर ले कि वह हाई क्वालिटी और यूनिक है या नही। आपका काम क्लाइंट को पसंद आता है तो वो आपको रेटिंग भी दे सकता है जो आपको ज्यादा क्लाइंट पाने में मदद करेगा।
आप चाहे तो खुद भी क्लाइंट ढूंढकर उनके काम को Chat Gpt की मदद की मदद से पूरा करके दे सकते हैं। कंटेंट राइटिंग का काम ढूंढने के लिए आपको सोशल मीडिया ग्रुप को ज्वाइन करना होगा जो आपके काम से संबंधित हो। इसके अलावा किसी ब्लॉग साइट के ओनर से सीधे ही कंटेंट राइटिंग की बात कर सकते है।
अगर उन्हें जरूरत है तो आपको काम मिल जायेगा। जिसमे क्लाइंट के द्वारा आपको एक टॉपिक दिया जाएगा। उस टॉपिक पर आपको Chat Gpt से आर्टिकल लिखकर दे देना है। उसके बाद क्लाइंट आपका पेमेंट ऑनलाइन भेज देगा। इस तरह से काम करके आप चैट जीपीटी से पैसे कमा सकते है।
इसे भी पढ़ें : Affiliate Marketing Kaise Kare : बिना इन्वेस्टमेंट के घर बैठे लाखो कमाने का सबसे बेस्ट तरीका
4. कोडिंग करके चैट जीपीटी से पैसे कमाए
वेबसाइट डिजाइन और ऐप बनाने के लिए सबसे जरूरी होता है कोडिंग का अच्छा ज्ञान होना। बिना कोडिंग के आप इस काम को नही कर सकते है। अगर आपको कोडिंग नही आता है तो भी आप Chat Gpt की मदद से आसानी से कोडिंग करके वेबसाइट या ऐप बनाकर अपने क्लाइंट को दे सकते है और पैसे कमा सकते है।
यदि कोडिंग लिखते समय आपसे कोई गलती हो जाती है ऐसे में इस गलती को भी चैट जीपीटी बड़ी आसानी से ठीक कर सकता है। वही अगर आपको कोडिंग का अच्छा ज्ञान है तो कई तरीको का इस्तेमाल करके इससे पैसे कमाया जा सकता है जैसे- वेबसाइट या ऐप बनाकर, दूसरो को कोडिंग सिखाकर, ऑनलाइन ईकॉमर्स वेबसाइट के विज्ञापन को अपने ब्लॉग पर लगाकर अच्छा खासा कमीशन कमा सकते है।
5. YouTube से चैट जीपीटी द्वारा कमाए पैसे
Youtube से पैसे कमाने में Chat Gpt आपकी बहुत मदद कर सकता है। वैसे आजकल ऑटोमेशन वाली वीडियो यूट्यूब पर काफी धूम मचा रही है। ऐसे वीडियो को देखना लोग काफी पसंद भी कर रहे है। जिसमे आपको अपना चेहरा दिखाने की जरूरत नही होगी और इससे आप पैसे कमा सकेंगे।
सबसे पहले तो आपके पास एक यूट्यूब चैनल होना चाहिए। उसके बाद इस पर कंटेंट डालने के लिए Video Ideas या Video Script की जरूरत होगी। जिसे आप चैट जीपीटी का प्रयोग करके तैयार कर सकते है। बस आपको Chat Gpt को ओपन करके Automation Video Ideas या Youtube Video Script लिखकर सर्च करना है। चैट जीपीटी आपको अनेक आइडियाज/स्क्रिप्ट लिखकर दे देगा।
इस तरह इस स्क्रिप्ट का इस्तेमाल करके आपको एक हाई क्वालिटी वीडियो तैयार कर लेना है। और अपने चैनल पर अपलोड कर लेना है। इसी तरह के और भी मजेदार वीडियो कंसिस्टेंसी के साथ अपलोड करते रहना होगा। जब 1000 सब्सक्राइबर और 4000 घंटे का वॉच टाइम पूरा हो जाए तब अपने चैनल को Monetize करके इससे पैसे कमा सकेंगे।
इसे भी पढ़ें : एक दिन में 5000 रुपए कमाने के बेहतरीन तरीके | 1 Din Me 5000 Kaise Kamaye
6. Quora से चैट जीपीटी का इस्तेमाल करके पैसे कमाए
जैसा की आप जानते ही है कि Quora एक ऐसा ऑनलाइन प्लेटफार्म है जहां पर लोग क्वेश्चन पूछते है और उनके इस प्रश्नों का जवाब दूसरे लोग देते है। यहां पर हर तरह के टॉपिक को लेकर सवाल पूछे जाते है जैसे- technology, Science, Intertainment इत्यादि।
ऐसे ही और भी बहुत से टॉपिक पर सवाल पूछे जाते है। जिसका जवाब चैट जीपीटी की मदद से देकर पैसे कमा सकते है। आपका जिस टॉपिक पर भी इंटरेस्ट हो उस टॉपिक से संबंधित प्रश्नों के जवाब दे सकते है। इसके अलावा जवाब/आंसर देने के लिए चैट जीपीटी की भी मदद ले सकते है।
बस आपको Quora पर पूछे गए सवाल को कॉपी करके चैट जीपीटी में सर्च करना है। चैट जीपीटी आपको इस प्रश्न का सटीक और यूनिक आंसर निकलकर दे देगा। आप चाहे तो डायरेक्ट चैट जीपीटी के आंसर को कॉपी करके Quora के सवाल का जवाब दे सकते है या फिर थोड़ा मोडिफाई भी कर सकते है।
पैसे कमाने के लिए Quora के पार्टनर प्रोग्राम को ज्वाइन करना होगा। जब आपके द्वारा दिया गया जवाब पॉपुलर होगा और Quora पर आपके फॉलोअर्स भी बढ़ेंगे तो आपकी अर्निंग होनी भी शुरू हो जायेगी।
इसे भी पढ़ें : Car Se Paise Kaise Kamaye : घर में रखा है कार, तो इन तरीको से करें कमाई
7. बिजनेस के लिए Email Marketing करके पैसे कमाए
बिजनेस किसी भी प्रकार का हो अपने प्रोडक्ट और सर्विस को कस्टमर तक पहुंचाने के लिए उसका प्रचार-प्रसार करना बहुत जरूरी होता है। मार्केटिंग करने के कई तरीको में से एक Email Marketing भी अच्छा विकल्प है जिसकी मदद से अपने प्रोडक्ट/सर्विस को प्रमोट कर सकते है।
ईमेल मार्केटिंग करने के लिए सबसे पहले आपको एक ईमेल मार्केटिंग प्लेटफार्म को सलेक्ट करना होगा। जैसे कि Mailchimp, Constant Contact या फिर Sendinblue इनमे से किसी भी प्लेटफार्म का इस्तेमाल कर सकते है। यह प्लेटफार्म Email Campaigns को क्रिएट करने और कस्टमर को मैनेज करने की सुविधा प्रदान करता है।
कुछ लोग ईमेल मार्केटिंग करने के लिए शब्दो को अट्रैक्टिव नहीं बना पाते है जिससे प्रोडक्ट की सेलिंग नही हो पाती है। लेकिन Chat Gpt आपके प्रोडक्ट से संबंधित अट्रैक्टिव विज्ञापन मेल चुटकियों में बना सकता है जो प्रोडक्ट के सेलिंग को बढ़ाने में सहायक होंगे। आपको चैट जीपीटी में जाकर अपने प्रोडक्ट से संबंधित बेस्ट विज्ञापन मेल तैयार करने के लिए चैट जीपीटी से कहना है।
उसके बाद चैट जीपीटी आपके लिए बेहतरीन विज्ञापन तैयार करके दे देगा। आपको इस विज्ञापन मेल को कॉपी करना है और ईमेल मार्केटिंग प्लेटफार्म के द्वारा जितने भी टारगेट कस्टमर है उनके ईमेल आईडी पर Send कर देना है।
ध्यान रहे आपको Call To Action बटन भी जरूर देना है। ताकि कस्टमर प्रोडक्ट/सर्विस खरीद सके साथ ही कस्टमर को बिजनेस से संबंधित रेगुलर अपडेट समय-समय पर भेजते रहे। इस प्रकार से अपने बिजनेस के लिए इफेक्टिव ईमेल मार्केटिंग करके कस्टमर इंगेजमेंट और सेल को बढ़ाकर अच्छी कमाई कर सकते है।
8. दूसरो का होमवर्क करके चैट जीपीटी से पैसे कमाए
Studypool.com एक ऐसा ऑनलाइन प्लेटफार्म है जहां पर आप ऑनलाइन ट्यूटरिंग से संबंधित सहायता प्रदान करके पैसे कमा सकते है। जिन स्टूडेंट को Studypool.com प्लेटफार्म के बारे में पता है वे स्टूडेंट अपना खुद का होमवर्क स्वयं ना करके दूसरो से करवाते है। और बदले में पैसे देते है।
तो आपको भी इसी प्लेटफार्म में अपना अकाउंट बना लेना है और स्टूडेंट ने अपने होमवर्क को पूरा करवाने के लिए जिस भी टॉपिक को प्लेटफार्म में डाला है। उसे कॉपी कर लेना है फिर चैट जीपीटी में पेस्ट करके उसका यूनिक आंसर प्राप्त कर लेना है।
चैट जीपीटी किसी भी सवाल का सटीक और यूनिक आंसर देता है। अब आपको चैट जीपीटी द्वारा प्राप्त आंसर को थोड़ा फेरबदल करके मोडिफाई कर लेना है उसके बाद प्लेटफार्म में जिस भी स्टूडेंट का होमवर्क या असाइनमेंट आपने लिया था। उसे उस सवाल का आंसर पेस्ट कर देना है।
स्टूडेंट आंसर को प्राप्त कर Studypool.com को काम पूरा करने का पेमेंट कर देगा। जिसमे यह प्लेटफार्म अपना कमीशन रखकर बाकी सारे पैसे आपके दिए हुए अकाउंट में भेज देगा। इस प्रकार इन तरीको का इस्तेमाल करके भी आप Chat Gpt से पैसे कमा सकते है।
9. सोशल मीडिया मैनेजर बनकर पैसे कमाए
सोशल मीडिया मैनेजर बनकर पैसे कमाने के लिए आपको विभिन्न प्रकार के सोशल मीडिया अकाउंट को मैनेज करने आना चाहिए। वीडियो या रील के लिए किस तरह का कैप्शन सही रहेगा। साथ ही कंटेंट के लिए हैशटैग कैसे इस्तेमाल करना है, कंटेंट को अपलोड करने का सही समय। इस सभी बातो का आपको अच्छा ज्ञान होना जरूरी है।
चैट जीपीटी की मदद से आप इन कामों को आसान बनाकर सोशल मीडिया मैनेजर के रूप में सफलता प्राप्त कर सकते है। चैट जीपीटी के द्वारा आप वीडियो या रील के लिए अट्रैक्टिव कैप्शन और इफेक्टिव हैशटैग तैयार कर सकते है जो सोशल मीडिया प्रोफाइल को और भी अट्रैक्टिव बनाने के साथ आपकी अर्निंग को भी बढाने में मदद करेगा।
10. E-Book बनाकर पैसे कमाए
किसी भी टॉपिक पर एक अच्छा Book या E-Book तैयार करने के लिए टॉपिक से संबंधित रिसर्च करने की आवश्यकता पड़ती ही है। ऐसे में आप E-Book बनाने के लिए चैट जीपीटी की सहायता ले सकते है। चैट जीपीटी आपको E-Book बनाकर तो नही दे सकता है।
क्योंकि यह PDF फॉर्मेट में होता है। लेकिन यह E-Book बनाने के लिए रिसर्च करने के मामले में बहुत मदद कर सकता है। जिससे आप किसी भी विषय पर E-Book बनाकर तैयार कर सकते है जैसे- Technology, Earn Money Online, Full SEO Course, Health etc.
इसी तरह लोगो के पसंद के अनुसार अलग-अलग विषयो पर E-Book बनाकर Amazon पर पब्लिश कर सकते है। इसके अलावा अपने ब्लॉग साइट, यूट्यूब चैनल या फिर सोशल मीडिया प्लेटफार्म में भी E-Book को बेच सकते है।
और जब लोग इसे खरीदेंगे तो आपकी कमाई शुरू हो जायेगी। वैसे भी आजकल लोग ऑनलाइन ही पढ़ना ज्यादा पसंद कर रहे है जिसका फायदा आप उठा सकते है। इसको बनाने के लिए सिर्फ एक बार मेहनत करने की जरूरत है। उसके बाद इस ई-बुक से सालो-साल कमाते रहेंगे।
Conclusion
इस आर्टिकल के माध्यम से आपने जाना कि Chat Gpt Kya Hai Hindi और ChatGpt Se Paise Kaise Kamaye. उम्मीद करता हूं चैट जीपीटी से संबंधित यह जानकारी आपको पसंद आया होगा। और आपके लिए हेल्पफुल भी रहा होगा।
यदि आपको हमारे द्वारा दी गई जानकारी अच्छा लगा है तो इस आर्टिकल को अपने सोशल मीडिया ग्रुप में शेयर भी करें। आपका कोई सवाल हो तो नीचे कमेंट बॉक्स में कमेंट करके हमसे पूछ सकते है। इसी तरह की और भी महत्वपूर्ण जानकारी पाने के लिए हमारे ब्लॉग साइट के साथ बने रहिए।
FAQ’s : ChatGpt Se Paise Kaise Kamaye संबंधित सवाल
1. Chat GPT क्या है और काम कैसे करता है?
चैट जीपीटी आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस पर आधारित चैट बोट है जो यूजर के सवालों का सीधा और सटीक जवाब देता है।
2. क्या Chat Gpt गूगल को टक्कर दे सकता है?
अभी के समय में चैट जीपीटी, गूगल को टक्कर नही दे सकता है क्योंकि गूगल के पास अनलिमिटेड इनफॉर्मेशन मौजूद है जैसे- ऑडियो, वीडियो, आर्टिकल, इमेजेस । चैट जीपीटी के पास लिमिटेड इनफॉर्मेशन है यह केवल उतना ही इनफॉर्मेशन दे सकता है जितना इसे जवाब देने के लिए ट्रेन किया गया है। गूगल के पास लेटेस्ट टेक्नोलॉजी का एल्गोरिथम है जो यूजर को सही और लेटेस्ट जानकारी प्रदान करता है। लेकिन चैट जीपीटी लेटेस्ट इनफॉर्मेशन प्रोवाइड नही करता है। इसलिए वर्तमान में चैट जीपीटी, गूगल को टक्कर नही दे सकता है।
3. चैट जीपीटी का फुल फॉर्म क्या है?
Chat Gpt Full Form है – (Chat Generative Pre-Trained Transformer)
4. चैट जीपीटी की ऑफिशियल वेबसाइट क्या है?
https://chat.openai.com
5. क्या हम चैट जीपीटी से पैसे कमा सकते हैं?
जी हां आप Chat Gpt का इस्तेमाल करके विभिन्न तरीको से पैसे कमा सकते है। जैसे-
1. ब्लॉगिंग करके
2. कोडिंग लिखकर
3. कंटेंट राइटिंग करके
4. E-Book बनाकर
5. फ्रीलांसिंग करके
6. सोशल मीडिया मैनेजर बनकर
7. Quora पर सवालों का जवाब देकर
8. यूट्यूब वीडियो बनाकर
9. दूसरो का होमवर्क पूरा करके
10. ईमेल मार्केटिंग करके
6. क्या चैट जीपीटी से नौकरियों को खतरा है?
वर्तमान में चैट जीपीटी से किसी भी जॉब को खतरा नहीं है। हालांकि “कंटेंट राइटिंग” का जॉब करने वाले को थोड़ा बहुत खतरा हो सकता है। पर ऐसा होने के लिए चैट जीपीटी को और भी ज्यादा एडवांस होने की जरूरत है।