अगर आप एक आधार कार्ड धारक है तो आधार कार्ड में Biometric Lock कैसे करें और Unlock कैसे करें इसके बारे में आपको जरूर जानना चाहिए। क्योंकि आधार में व्यक्ति की पर्सनल जानकारी और बायोमैट्रिक जानकारी दोनो हो शामिल होती है। ऐसे में अगर आपके आधार की जानकारी किसी हैकर्स या ऑनलाइन फ्रॉड करने वाले तक पहुंच जाती है।
तो वो आपके जानकारी का दुरुपयोग भी कर सकता है। इससे आपको आर्थिक नुकसान भी हो सकता है क्योंकि हमारा आधार कई सरकारी और गैर सरकारी सेवाओं के लिए लिंक रहता है। बैंक खाते से भी आधार लिंक रहता है। इसलिए आधार से जुड़े धोखाधड़ी के मामले को रोकने के लिए UIDAI ने बायोमैट्रिक लॉक/अनलॉक करने की सुविधा दे रखा है।
इस सर्विस का इस्तेमाल कर आप अपने आधार बायोमैट्रिक डाटा को लॉक कर सकते है और फ्रॉड के मामलो से बच सकते हैं। इस आर्टिकल में हम आपको आधार कार्ड बायोमेट्रिक के बारे में पूरी डिटेल जानकारी बताने वाले है। इसलिए आर्टिकल को अंत तक जरूर पढ़ें।
इसे भी पढ़ें : Ayushman Card Online Apply : आयुष्मान कार्ड से मिल रहा 5 लाख रुपए तक मुफ्त इलाज, जाने आवेदन की प्रक्रिया
आधार कार्ड बायोमेट्रिक क्या है?
आधार कार्ड में बायोमेट्रिक, व्यक्ति के पहचान को सुरक्षित रखने की एक महत्वपूर्ण तकनीक है। जिससे किसी भी व्यक्ति की जानकारी सुरक्षित रहती है और डाटा का गलत इस्तेमाल होने या फर्जीवाड़ा को रोकने में मदद मिलती है। बायोमैट्रिक डाटा व्यक्ति के शरीर की यूनिक पहचान और विशेषता को बताती है जो हर व्यक्ति के लिए अलग अलग होता है जिसे बदला भी नही जा सकता है। आधार कार्ड सत्यापन के लिए 3 तरह के बायोमेट्रिक डाटा लिए जाते है।
- उंगलियों के निशान (फिंगरप्रिंट) : व्यक्ति के हाथो की सभी उंगलियों का निशान स्कैन किया जाता है।
- आयरिश स्कैन : दोनो आंखो की पुतलियों का स्कैन किया जाता है। क्योंकि हर व्यक्ति की रेटीना अलग होती है।
- फेस स्कैन : व्यक्ति के चेहरे की फोटो ली जाती है।
आधार कार्ड की ये सभी डाटा आधार कार्ड बनवाते समय UIDAI की डेटाबेस में संग्रहित कर ली जाती है। इसके अलावा नाम, एड्रेस, जन्मतिथि, मोबाइल नंबर का भी रिकॉर्ड संग्रहित किया जाता है। Kyc या व्यक्ति की पहचान सत्यापन के समय UIDAI की डेटाबेस में संग्रहित डाटा का इस्तेमाल व्यक्ति की बायोमैट्रिक डाटा से मिलान करने के लिए किया जाता है। जिससे व्यक्ति की पहचान सत्यापित होती है।
इसे भी पढ़ें : Indian Passport New Rules : पासपोर्ट नया नियम जारी, इस दस्तावेज के बिना नहीं बनेगा पासपोर्ट
आधार कार्ड में बायोमेट्रिक Lock करने के फायदे
साइबर अपराध और ऑनलाइन धोखाधड़ी के मामले अभी के समय में काफी बढ़ गए है। ऐसे में आधार कार्ड को सिक्योर करना बहुत जरूरी हो गया है। अन्यथा आपकी बायोमेट्रिक डाटा किसी व्यक्ति के हाथ लग जाए तो वो इसका गलत इस्तेमाल भी कर सकता है। इसलिए UIDAI ने आधार के बायोमेट्रिक डाटा को Lock करने और आवश्यकतानुसार Unlock करने की सुविधा दे रखी है। आइए जानते है बायोमेट्रिक डाटा लॉक करने के क्या क्या फायदे है।
- धोखाधड़ी से बचाव : अनधिकृत व्यक्ति आपके आधार जानकारी (फिंगरप्रिंट, आयरिश स्कैन, फेस) का दुरुपयोग नहीं कर पाएगा।
- सेवाओं में सुरक्षा : विभिन्न तरह के सरकारी, गैर सरकारी योजनाओ या सेवाओं का लाभ लेने के लिए आधार वेरिफिकेशन की आवश्यकता पड़ती है। बायोमैट्रिक लॉक रहने की स्थिति में कोई फर्जी व्यक्ति बिना आपकी अनुमति के लेन देन नही कर पायेगा।
- ऑनलाइन फ्रॉड से सुरक्षा : ऑनलाइन साइबर फ्रॉड करने वाले बायोमेट्रिक लॉक रहने पर आपके आधार जानकारी का गलत इस्तेमाल नहीं कर पाएंगे।
- अनधिकृत KYC से बचाव : बायोमेट्रिक लॉक रहने पर कोई भी अन्य व्यक्ति आपके बिना फर्जी KYC नहीं कर सकता है।
इसे भी पढ़ें : Ration Card ekyc Kaise Kare Online : सरकार ने बढ़ाई e-KYC करने की अंतिम तिथि, अब इस तारीख तक होगा केवाईसी
आधार बायोमैट्रिक डाटा को लॉक करने पर क्या होता है?
UIDAI बायोमैट्रिक डाटा को साइबर फ्रॉड से बचाने के लिए आधार कार्ड धारकों को अपनी बायोमैट्रिक जानकारी लॉक करने की सुविधा देता है। जब आप अपने आधार बायोमैट्रिक को लॉक कर देते है तो ऑथेंटिकेशन के लिए आप बायोमैट्रिक डाटा का इस्तेमाल नहीं कर पाएंगे।
लॉक की स्थिति में अगर कोई व्यक्ति आपके बायोमैट्रिक डाटा को दर्ज करता है तो उसे 330 का एरर कोड दिखाई देगा। जो यह प्रमाणित करेगा कि आधार बायोमैट्रिक लॉक है। लेकिन प्रमाणीकरण के लिए अगर आप बायोमैट्रिक का इस्तेमाल करना चाहते है तो अस्थाई तौर पर 10 मिनट के लिए बायोमेट्रिक अनलॉक कर सकते है।
आधार कार्ड में Biometric Lock कैसे करें?
आपने बायोमैट्रिक लॉक करने के फायदे के बारे में जान लिया है अब बारी आती है कि हम अपने आधार का बायोमेट्रिक लॉक कैसे करें। बायोमैट्रिक लॉक करने के लिए हमने यहां पूरी प्रक्रिया बताया है। आप इन तरीको को फॉलो करके अपने आधार का बायोमेट्रिक लॉक कर सकते है।
इसे भी पढ़ें : Ration Card New Rules 2025 : राशन कार्ड नया नियम जारी, अब बिना राशन कार्ड के मिलेगा राशन, जाने कैसे?
UIDAI की ऑफिशियल वेबसाइट के माध्यम से
- आपको अपने मोबाइल या डेस्कटॉप में गूगल ओपन करके आधार की ऑफिशियल वेबसाइट https://uidai.gov.in लिखकर सर्च कर लेना है और इसके होम पेज में आ जाना है।
- होम पेज में आपको Aadhaar Services का सेक्शन दिखाई देगा जिसमे lock/unlock biometrics में क्लिक कर लेना है।
- अब myAadhaar का पेज खुल जायेगा यहां पर आपको Login का ऑप्शन दिखाई देगा इस पर क्लिक कर लेना है।
- अपना आधार कार्ड नंबर और कैप्चा कोड दर्ज करके Login With OTP पर क्लिक कर दें।
- OTP को फिलअप करके Login कर देना है।
- इसके बाद आपके सामने बहुत से सर्विस ऑप्शन दिखाई देंगे यहां आपको Lock/Unlock Biometric पर टैब कर लेना है।
- I Understand पर टिक करें और Next करें।
- आपका बायोमेट्रिक सफलतापूर्वक लॉक हो जायेगा।
इसे भी पढ़ें : Apaar Id Card Kaise Banaye : मोबाइल से बनाए अपार आईडी कार्ड, सिर्फ 2 मिनट में, पूरी जानकारी देखे।
mAadhaar App के माध्यम से लॉक करें
- सबसे पहले अपने मोबाइल के प्लेस्टोर में जाकर mAadhaar App को डाउनलोड कर लीजिए।
- अब ऐप को ओपन करके भाषा का चयन करे और आधार से पंजीकृत मोबाइल नंबर डालकर Next करें।
- दिए मोबाइल नंबर में एक OTP आएगा इसे दर्ज करके सबमिट कर देना है।
- अब ऐप का डैशबोर्ड खुल जायेगा। अब यहां पर आपको अपना आधार रजिस्टर करने की जरूरत होगी।
- ऊपर में दिख रहे Register My Aadhaar पर क्लिक कर लें।
- इसके बाद आपको 4 डिजिट का पासवर्ड क्रिएट करना होगा। इसे भूल ना जाए इसलिए लिखकर रख सकते है।
- अब आपको अपना प्रोफाइल क्रिएट करना होगा। जिसके लिए आधार नंबर और कैप्चा कोड को भरकर Request OTP पर क्लिक कर लेना है।
- OTP को दर्ज करें और Verify पर क्लिक करें।
- वेरिफाई होने के बाद आपके आधार का डिटेल सामने आ जायेगा। आपको थोड़ा स्क्रॉल करके नीचे आना है और Biometric Lock पर क्लिक कर लेना है।
- क्लिक करने के बाद बायोमेट्रिक अनलॉक दिखेगा। इसे लॉक करने के लिए Lock Biometric पर प्रेस करना होगा।
- अब यहां आपका आधार नंबर पहले से दर्ज किया हुआ मिलेगा बस आपको कैप्चा दर्ज करना है और Request OTP पर क्लिक कर लेना है।
- OTP डालकर वेरिफाई कर लीजिए। वेरिफाई कंप्लीट होने के बाद आप देखेंगे कि बायोमेट्रिक लॉक हो चुका है।
इसे भी पढ़ें : Ladki Bahin Yojana 8th Installment : इस दिन जारी होगा 8वा किस्त, खाते में आयेंगे 2100 रुपए
Aadhar Card Biometric Unlock Kaise Kare
- आपको UIDAI की ऑफिशियल वेबसाइट पर आ जाना है।
- होम पेज में Aadhaar Services वाले सेक्शन में Lock/Unlock Biometrics पर क्लिक कर लीजिए।
- अब myAadhaar का पेज खुल जायेगा यहां लॉगिन पर क्लिक करके अपना आधार नंबर और कैप्चा दर्ज कर लेना है और Login With OTP कर देना है।
- रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर OTP आएगा इसे दर्ज करके लॉगिन कर लीजिए।
- लॉगिन के बाद नीचे स्क्रॉल करके Lock/Unlock Biometrics पर क्लिक कर लीजिए।
- अब Next पर क्लिक करें। I Understand पर टिक करिए।
- यहां आपको 2 ऑप्शन दिखाई देगा। UnLock Biometric Temporary और UnLock Biometric Permanent
- अगर आप कुछ समय के लिए अनलॉक करना चाहते है तो UnLock Biometric Temporary पर क्लिक करें। अनलॉक होने के कुछ समय बाद यह ऑटोमैटिक लॉक हो जायेगा। आपको मैनुअली लॉक करने की जरूरत नहीं होगी।
- लेकिन अगर आप Unlock Biometric Permanent का विकल्प चुनते है। तो यह हमेशा के लिए अनलॉक हो जायेगा जब तक कि आप इसे दोबारा से लॉक नही कर देते है।
- अपनी आवश्यकतानुसार इन दोनो में से कोई भी विकल्प चुनें और Next कर दें।
- आपका बायोमेट्रिक सफलतापूर्वक अनलॉक हो जायेगा।
इसे भी पढ़ें : PM Awas Yojana Apply Online Gramid 2025 : पीएम आवास योजना में 10 जनवरी से नया सर्वे शुरू, जल्दी करें आवेदन
आधार बायोमैट्रिक की विशेषताएं
- आप अपनी इच्छानुसार जब चाहे आधार बायोमैट्रिक को लॉक या अनलॉक कर सकते है।
- आधार कार्ड धारक के उंगलियों का निशान, फेस स्कैन और आयरिश स्कैन डाटा को इस सर्विस के माध्यम से लॉक किया जा सकता है।
- बायोमैट्रिक टेंपरेरी अनलॉक लगभग 10 मिनट के लिए होता है फिर ऑटोमैटिक ही लॉक हो जाता है।
- हैकर्स या साइबर अपराधी आधार बायोमैट्रिक के लॉक होने पर आधार कार्ड धारक की गोपनीय जानकारी का गलत उपयोग नहीं कर पाएंगे।
- बायोमैट्रिक लॉक/अनलॉक करने के लिए आप UIDAI की आधिकारी वेबसाइट, mAadhaar ऐप या SMS का उपयोग कर सकते है।
- यदि आपका मोबाइल नंबर UIDAI में रजिस्टर नही है तो ऐसे में आप इस सुविधा का लाभ नहीं ले पाएंगे।
इसे भी पढ़ें : Free Solar Chulha Yojana Apply Online : इन महिलाओं को मिलेगा मुफ्त सोलर चूल्हा, जाने पात्रता शर्ते
FAQ’s : आधार कार्ड में Biometric Lock कैसे करें
बायोमैट्रिक लॉकिंग क्या है?
आधार कार्ड धारक अपनी बायोमैट्रिक जानकारी (फिंगरप्रिंट, आयरिश स्कैन) को लॉक कर सकते है। जिससे हैकर्स या अन्य कोई व्यक्ति कार्ड धारक की बायोमैट्रिक जानकाई का गलत इस्तेमाल नहीं कर सकेगा।
SMS के जरिए बायोमैट्रिक लॉक कैसे करें?
1. मोबाइल के मैसेज ऐप को ओपन करें।
2. मैसेज बॉक्स में GETOTP फिर स्पेस देकर आधार कार्ड का अंतिम 4 डिजिट टाइप करना है। और 1947 पर SMS कर देना है। Example : GETOTP 5479
3. अब आपके पास OTP आएगा।
4. मैसेज में ENABLEBIOLOCK फिर स्पेस देकर आधार कार्ड का अंतिम 4 डिजिट टाइप करें स्पेस देकर OTP टाइप करें Example : ENABLEBIOLOCK 5479 544379
5. आधार बायोमैट्रिक लॉक कर दिया जायेगा।
एसएमएस के जरिए बायोमेट्रिक अनलॉक कैसे करें?
1. मोबाइल के मैसेज ऐप को ओपन करें।
2. मैसेज बॉक्स में GETOTP फिर स्पेस देकर आधार कार्ड का लास्ट 4 डिजिट टाइप करके 1947 पर send कर देना है। Example : GETOTP 5479
3. आपके मोबाइल में एक OTP आयेगा।
4. अब मैसेज में UNLOCKBIO टाइप करके स्पेस देना है फिर आधार कार्ड का लास्ट 4 डिजिट फिर स्पेस देकर OTP को टाइप करना है। और 1947 पर भेज देना है। Example : UNLOCKBIO 5479 544379
5. आपका बायोमेट्रिक अनलॉक हो जायेगा।
आधार बायोमेट्रिक अपडेट कराने की फीस कितनी है?
आधार सेंटर में बायोमैट्रिक अपडेट कराने के लिए 100 रुपए का शुल्क लिया जाता है
बायोमेट्रिक अपडेट क्या होता है?
बायोमैट्रिक डाटा जैसे उंगलियों के निशान, आयरिश स्कैन, फोटो को अपडेट करना ही बायोमैट्रिक अपडेट कहलाता है।
बायोमेट्रिक अपडेट होने में कितना समय लगता है?
बायोमैट्रिक अपडेट होने में लगभग 90 दिनों तक का समय लग सकता है। लेकिन कई बार 15 दिनों के अंदर भी अपडेट हो जाता है।