Youtube Trending Topic : हर एक यूट्यूबर चाहता है कि उसके वीडियो पर मिलियन व्यूज आए, चैनल पर ज्यादा से ज्यादा सब्सक्राइबर बढ़ें और चैनल जल्दी ग्रो हो जाए। चैनल को जल्दी ग्रो करने के लिए Trending Topics पर वीडियो बनाना बेस्ट माना जाता है। इससे वीडियो के वायरल होने के चांस बढ़ जाते है। पर कुछ नए यूट्यूबर को पता ही नही होता है कि Youtube Trending Topic कैसे ढूंढे और उस पर कंटेंट कैसे बनाए।
अगर आपकी भी यही समस्या है और ट्रेंडिंग टॉपिक कैसे ढूंढे समझ नही आ रहा है तो चिंता की कोई बात नही है। इस आर्टिकल में हम आपको बताएंगे कि यूटयूब के लिए ट्रेडिंग टॉपिक कैसे ढूंढे जाते है। ताकि आप भी इन तरीको को अपनाकर अपने Niche से रिलेटेड पॉपुलर और ट्रेंडिंग टॉपिक को ढूंढकर उस पर कंटेंट बना सकें।
आर्टिकल को अंत तक जरूर पढ़िए क्योंकि यहां पर वो सारे तरीके आपको बताने वाला हूं जिसे बड़े यूट्यूबर “ट्रेंडिंग टॉपिक” को फाइंड करने के लिए इस्तेमाल करते है। तो चलिए पहले जानते है ट्रेंडिंग टॉपिक आखिर कहते किसे है?
इसे भी पढ़ें : यूट्यूब पर अपना चैनल बनाने के लिए बेस्ट चैनल आइडियाज
Youtube Trending Topic In Hindi | यूट्यूब ट्रेंडिंग टॉपिक क्या है?
जब कोई विषय (Topic) वर्तमान समय में बहुत ज्यादा पॉपुलर और चर्चा में होता है उसे ही ट्रेंडिंग टॉपिक कहा जाता है। ये टॉपिक मुख्यतः सोशल मीडिया, न्यूज, सर्च इंजन में बहुत ज्यादा चर्चा में रहते है। जिसके बारे में जानने के लिए ज्यादातर लोग सर्च और बात कर रहे होते है। यही विषय ट्रेंडिंग टॉपिक कहलाते है।
आपको बता दे कि कोई एक टॉपिक हर दिन ट्रेंड में नही रहता है बल्कि हर दिन अलग-अलग टॉपिक ट्रेंड में आते है। Youtube Trending Topic की बात करे तो जो टॉपिक यूट्यूब पर वर्तमान समय में बहुत ज्यादा चर्चा में होता है वही यूट्यूब ट्रेंडिंग टॉपिक कहलाता है।
ट्रेंडिंग टॉपिक पर बने वीडियो या कहे वायरल वीडियो, यूट्यूब के “Trending” सेक्शन में देखने को मिल जाते है। यूट्यूब पर ज्यादातर फिल्म, म्यूजिक और गेमिंग टॉपिक पर बने वीडियो ट्रेंडिंग में रहते है। जो शॉर्ट्स इस समय वायरल होते है वो Trending Shorts भी इस सेक्शन में दिखाई देते है।
Top Trending Youtube Topics
Film Topic : फिल्म देखना हर किसी को पसंद होता है। फिर चाहे T.V. हो या यूट्यूब लोग मूवी देखने का मौका हाथ से छोड़ते नही है। जब भी कोई नई मूवी का ट्रेलर या टीजर रिलीज होता है उसे देखने के लिए लोग पहले से ही एक्साइटेड रहते है। इसी कारण फिल्म कैटेगरी पर बने वीडियो हमेशा ट्रेंडिंग में रहते है।
Gaming Topic : गेमिंग टॉपिक पर बने वीडियो भी लोग ज्यादा देखना पसंद करते है। गेमिंग टॉपिक पर वीडियो बनाने वाले क्रिएटर की संख्या और इन वीडियो को देखने वाले व्यूअर्स की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। हर दिन कोई न कोई नया गेम लॉन्च होता रहता है और उस पर कंटेंट बनते रहते है इसलिए गेमिंग टॉपिक भी ट्रेंडिंग टॉपिक में से एक है।
इसे भी पढ़ें : कॉपीराइट क्लेम और कॉपीराइट स्ट्राइक में क्या अंतर होता है?
Music Topic : म्यूजिक की बात करे तो बच्चों से लेकर बूढ़ों तक हर कोई म्यूजिक सुनना पसंद करता है। नए और पुराने गाने दोनो ही यूट्यूब पर ट्रेंड में रहते है। जब भी कोई नया मूवी आने वाला होता है तो उसके गाने ट्रेंडिंग में चल रहे होते है। इसलिए यूट्यूब पर आप देखेंगे कि म्यूजिक वाले वीडियो पर कई मिलियन व्यूज होते है।
Trending Shorts : अभी के समय में लोग लंबी वीडियो के साथ-साथ शॉर्ट्स वीडियो भी देखना काफी ज्यादा पसंद कर रहे है। जो भी शॉर्ट्स इस समय यूट्यूब पर ट्रेंड कर रहा होता है वो शॉर्ट्स, यूट्यूब के ट्रेंडिंग टैब में दिखाई देते है। अगर बहुत से क्रिएटर ने एक ही म्यूजिक का प्रयोग करके शॉर्ट्स बनाया है तो उनमें से जितने भी शॉर्ट्स वीडियो ट्रेंड में होंगे वो सभी एक ही साथ दिखाई देते है।
Youtube Trending Topic पर वीडियो बनाने के फायदे
ट्रेंडिंग टॉपिक पर वीडियो बनाने से कई तरह के फायदे मिलते है।
- ट्रेंडिंग टॉपिक पर बने वीडियो को लोग ज्यादा देखना पसंद करते है जिससे वीडियो पर मिलियन में व्यूज आने के चांस बढ़ जाते है।
- टॉपिक के ट्रेंडिंग होने के कारण वीडियो पर ऑडियंस का इंगेजमेंट हाई रहता है जो चैनल को फास्ट ग्रो करने में मदद करता है।
- सब्सक्राइबर की संख्या में तेजी से बढ़ोतरी होती है।
- यूट्यूब का एल्गोरिथम ट्रेंडिंग टॉपिक वाले वीडियो को प्राथमिकता देता है। वीडियो के वायरल होने के चांस बढ़ जाते है।
- ट्रेंडिंग कंटेंट से चैनल और वीडियो की विजिबिलिटी बढ़ जाती है।
- ट्रेंडिंग कीवर्ड पर रैंक करना आसान होता है।
इसे भी पढ़ें : यूट्यूब पर 1 दिन में कितना वीडियो अपलोड करना चाहिए?
Youtube Trending Topic कैसे फाइंड किया जाता है?
अगर आप एक यूट्यूबर है ऐसे में यूट्यूब पर कौन सा टॉपिक ट्रेंड कर रहा है इसकी जानकारी आपको होनी चाहिए। बता दे कि आपको हर ट्रेंडिंग टॉपिक पर वीडियो बनाने की जरूरत नहीं होती है। हर दिन कई टॉपिक ट्रेंड में रहते है पर आपको केवल अपने Niche के ही ट्रेंडिंग टॉपिक को फाइंड करना है। और उस पर वीडियो बनाना है।
यहां पर हम आपको 6 ऐसे तरीके बताने वाले है जिसकी मदद से आप अपने Niche से रिलेटेड ट्रेंडिंग टॉपिक को आसानी से खोज पाएंगे। तो आइए ट्रेंडिंग टॉपिक कैसे पता करें इसके बारे में जानते है।
1. Google Trends
ट्रेंडिंग टॉपिक को खोजने के लिए Google Trends बहुत ही पॉपुलर साइट है। जिस पर किसी भी कैटेगरी के ट्रेंडिंग टॉपिक को आसानी से फाइंड किया जा सकता है। इसके Explore सेक्शन में आप किसी भी टॉपिक/Term को लिखकर सर्च कर सकते है और वह ट्रेडिंग में है या नही चेक कर सकते है।
इसके अलावा सभी तरह के कैटेगरी और टाइम के अनुसार भी यहां पर ट्रेंडिंग कीवर्ड/टॉपिक फाइंड कर सकते है। इसके Web Search मेनू में यूट्यूब सर्च का ऑप्शन भी देखने को मिल जाता है जिसकी मदद से आप यूट्यूब में अभी के टाइम क्या ट्रेंड में चल रहा है इसका पता लगा सकते है।
Explore सेक्शन से बगल में Trending Now का सेक्शन होता है। Trending Now में पहले 2 तरह के ऑप्शन मिलते थे। पहला Daily Search Trends और दूसरा Real Time Search Trends. लेकिन गूगल ने अब इसे अपडेट कर दिया है और इसके ऑप्शन भी बदल गए है।
Trending Now के इस सेक्शन में वर्तमान में कौन कौन सा कीवर्ड/टॉपिक ट्रेंड कर रहा है इसका पता लगा सकते है। यहां पर Title, Search Volume, Recency और Relevance के आधार पर ट्रेडिंग टॉपिक को फाइंड कर सकते है। इसके अलावा एक्टिव कीवर्ड की भी जानकारी यहां मिल जाती है जो ये बताता है कि वह कीवर्ड अभी वर्तमान में ट्रेंड में चल रहा है।
इसे भी पढ़ें : यूट्यूब में Sponsorship कैसे मिलता है और इसके लिए कितने सब्सक्राइबर चाहिए होते है?
2. YouTube Trends
यूट्यूब ट्रेंड्स, यूट्यूब का ही एक Tool है जिसकी मदद से आप अभी के समय में यूट्यूब पर चलने वाले ट्रेंडिंग टॉपिक और पॉपुलर विडियोज का पता लगा सकते है।
यूट्यूब पर ट्रेंडिंग टॉपिक को फाइंड करने के लिए पहले आपको अपने यूट्यूब को ओपन कर लेना है फिर ऊपर की तरफ लेफ्ट साइड में सर्किल बना हुआ आइकन दिखेगा उस पर क्लिक करके ट्रेंडिंग पर क्लिक कर लेना है। यहां पर आपको 5 तरह के कैटेगरी नजर आएंगे जैसे- Trending Now, Shorts, Music, Film, Gaming.
Trending Now सेक्शन में आपको हर तरह के वीडियो देखने को मिल जायेंगे जो इस समय यूट्यूब पर ट्रेंड कर रहे है। तो यहां से आप अपने कंटेंट के लिए आइडिया ले सकते है और उस पर वीडियो बना सकते है। अगर आपका Film, Gaming या Music कैटेगरी पर चैनल है तो डायरेक्टली इन कैटेगरी पर क्लिक करके ट्रेंडिंग टॉपिक के बारे में पता लगा सकतें है।
इसे भी पढ़ें : यूटयूब से पैसे कैसे कमाए बिना एडसेंस के।
3. Twitter (X)
Twitter के बारे में आप सभी अच्छी तरह जानते है अब ट्विटर का नाम बदलकर X कर दिया गया है। Twitter, Facebook, और Instagram में टॉपिक के साथ उससे रिलेटेड Trending #Tag का इस्तेमाल किया जाता है। Twitter में ट्रेंडिंग टॉपिक फाइंड करने के लिए आप ट्विटर के ट्रेंडिंग सेक्शन में आकर देख सकते है कि इस वक्त कौन सा टॉपिक ट्रेंड कर रहा है।
यहां पर जितने भी टॉपिक ट्रेंड कर रहे होंगे वे सभी #Tag के साथ आपको नजर आएंगे।जैसा कि आप देख सकते है पहले नंबर पर #ExitPoll ट्रेंड कर रहा है और दूसरे नंबर पर #व्रत_कैसे_करे ट्रेंड कर रहा है।
इसका मतलब अगर किसी क्रिएटर का यूटयूब चैनल इस टॉपिक/कीवर्ड से रिलेटेड है तो वो इन कीवर्ड पर अपना कंटेंट बना सकता है। जिस पर मैक्सिमम व्यूज आने के चांस होंगे क्योंकि लोग इस टाइम पर इस कीवर्ड को ज्यादा सर्च कर रहे होंगे।
इसी तरह और भी अन्य कैटेगरी आपको ट्विटर पर ट्रेंड करते हुए दिख जायेंगे। अगर आपका टॉपिक उससे रिलेटेड है तब आप उस पर वीडियो बना सकते है। आप चाहे तो ट्रेंडिंग चीज़े जानने के लिए अपने Niche से रिलेटेड सोशल मीडिया इनफ्लुएंसर को भी फॉलो कर सकते है।
इसे भी पढ़ें : यूट्यूब SEO करना सीखें, वीडियो पर आयेंगे लाखो व्यूज
4. News Website
ट्रेंडिंग चीजों के बारे में जानने के लिए News Website भी एक बहुत बढ़िया सोर्स है। न्यूज वेबसाइट पर 1 दिन में 50-60 आर्टिकल पोस्ट होते रहते है। अपने पोस्ट में वे ज्यादातर ट्रेंडिंग टॉपिक को ही कवर करते है। तो आपको सभी न्यूज चैनल और उनकी वेबसाइट से जुड़े रहना है।
और समय-समय पर चेक करते रहना होगा कि किस ट्रेंडिंग टॉपिक पर इनका नया पोस्ट या वीडियो आया है। अगर उन्होंने कोई ऐसा पोस्ट डाला है जो ट्रेंडिंग है जिसे लोग ज्यादा सर्च कर रहे है साथ ही वो आपके कैटेगरी से भी रिलेटेड है। तब आप इस टॉपिक पर अपना कंटेंट बना सकते है।
न्यूज वेबसाइट में लगभग हर कैटेगरी के टॉपिक शामिल होते है जो आपको अपने Niche के अनुसार ट्रेंडिंग टॉपिक को फाइंड करने में बहुत मदद करेगा।
इसे भी पढ़ें : यूटयूब वीडियो बनाने से पहले स्क्रिप्ट कैसे तैयार करें?
5. Competitor Analysis
Competitor Analysis भी एक बढ़िया तरीका है ट्रेंडिंग टॉपिक के बारे में जानने का। इसके लिए आपको अपने Niche वाले बड़े और पॉपुलर यूट्यूब क्रिएटर को फॉलो करना होगा। और देखना होगा कि वे अपने चैनल में किस तरह का कंटेंट डाल रहे है। उनका लेटेस्ट और पॉपुलर कंटेंट देखकर समझे कि कौन सा टॉपिक अभी ट्रेंडिंग में है।
उनके वीडियो में लाइक, कमेंट, व्यूज और इंगेजमेंट को देखकर आप आसानी से पता लगा सकते है कि आपको किस टॉपिक पर वीडियो बनाना चाहिए। उनके वीडियो के कमेंट सेक्शन में जाकर देखे कि ऑडियंस किस टॉपिक पर ज्यादा बात कर रहे है और किस टॉपिक पर वीडियो की डिमांड कर रहे है।
Niche से रिलेटेड अलग-अलग सक्सेसफुल क्रिएटर के लेटेस्ट वीडियो में कॉमन पैटर्न ढूंढने की कोशिश करें कि वे क्या कर रहे है और ट्रेंडिंग टॉपिक कहा से ला रहे है। इस तरह अपने Competitor का एनालिसिस करके आप ट्रेंडिंग टॉपिक फाइंड कर सकते है।
इसे भी पढ़ें : यूट्यूब में 500 सब्सक्राइबर पूरे हो जाने पर क्या मिलता है?
6. Google Discover
Google Discover आपकी पसंद और सर्च हिस्ट्री के हिसाब से ही आपको कंटेंट दिखाता है। हर लोगो के डिवाइस में गूगल डिस्कवर एक पर्सनलाइज्ड फीड तैयार करता है जिसमे वे सारे कंटेंट आपको दिखाता है जिसमे आपका इंटरेस्ट होता है।
अगर आप गूगल पर Technology से रिलेटेड ज्यादातर कंटेंट सर्च करते है तो डिस्कवर फीड में आपको टेक्नोलॉजी से रिलेटेड ज्यादातर कंटेंट दिखाई देंगे। पर सवाल ये है कि इसमें Youtube Trending Topics Kaise Find Kare. यूट्यूब पर आपका जिस कैटेगरी पर भी चैनल बना हुआ है।
उसी कैटेगरी से संबंधित यदि डिस्कवर फीड में दूसरे क्रिएटर का कोई वीडियो या आर्टिकल दिखाई देता है। तो इसी टॉपिक पर आप भी अपना कंटेंट बना सकते है। ये ट्रेंडिंग टॉपिक ही है तभी तो आपके पसंद के अनुसार डिस्कवर फीड में दिखाई दे रहा है।
और भी लोग इस टॉपिक पर इंटरेस्ट रखते है उन्हे भी ये कंटेंट डिस्कवर फीड में दिखाई देगा। तो ऐसे में जब आप इस टॉपिक पर कंटेंट बनायेंगे तो वो दूसरे इंटरेस्ट बेस लोगो को दिखाई देगा। इस तरह से आप डिस्कवर फीड से ट्रेंडिंग टॉपिक फाइंड कर सकते है।
इसे भी पढ़ें : यूटयूब चैनल से बैंक अकाउंट कैसे जोड़े? डिटेल में जानकारी।
Conclusion
यहां पर हमने आपको Youtube Trending Topic के बारे में विस्तार से बताया है। और 6 बेहतरीन तरीको को बताया है जिसकी मदद से आप Trending Topic आसानी से ढूंढ सकते है। और अपने वीडियो पर मिलियन में व्यूज ला सकते है।
अगर आपको ये आर्टिकल Youtube Ke Liye Trending Topic kaise Search Karen पसंद आया हो और आपको इससे हेल्प मिली हो तो हमें कमेंट में अपना फीडबैक जरूर दें। इस आर्टिकल को अपने सोशल मीडिया में ज्यादा से ज्यादा शेयर भी कर दें। यूट्यूब से जुड़ी जानकारी पाने के लिए आप हमारे ब्लॉग पर अन्य पोस्ट भी पढ़ सकते है।
FAQ’s : Trending Topics For Youtube Videos
यूट्यूब के लिए ट्रेंडिंग टॉपिक कैसे खोजें?
यूट्यूब के लिए ट्रेंडिंग टॉपिक निम्न तरीको से खोज सकते है।
1. Google Trends
2. Google Discover
3. Youtube Trends
4. Twitter
5. News Website
6. Competitor Analysis