Apne Youtube Channel Ko Free Me Kaise Promote Kare

यहां पर हम आपको बहुत ही इंपोर्टेंट टॉपिक के बारे में बताने वाले है। जो आपके यूट्यूब चैनल को फास्ट ग्रो करने में मदद करेगा। जी हां Apne Youtube Channel Ko Free Me Kaise Promote Kare इसकी पूरी जानकारी हम आपको बताने वाले है।

Apne Youtube Channel Ko Free Me Kaise Promote Kare
Apne Youtube Channel Ko Free Me Kaise Promote Kare
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

जिसमे आपका एक भी पैसा खर्च नहीं होगा और चैनल Free में प्रमोट होगा। यूट्यूब पर हर दिन नए-नए चैनल बनते रहते है और लाखों वीडियो अपलोड होते रहते है। Competition के इस दौर में अपने चैनल और कंटेंट को ज्यादा लोगो तक पहुंचाना चैलेंजिंग भरा टास्क होता है।

लेकिन अगर आप एक सही स्ट्रेटजी के साथ काम करते है तो ना केवल आपके मौजूदा सब्सक्राइबर का इंगेज बढ़ेगा बल्कि चैनल में नए सब्सक्राइबर भी जुड़ते जायेंगे। और कंटेंट पर व्यूज भी ज्यादा आयेंगे। यहां पर हम आपको वो सारे फ्री तरीके बताएंगे जो आपके चैनल की विजिबिलिटी को बढ़ाने में मदद करेगा।

फिर चाहे आप नया चैनल बना रहे हो या अपने मौजूदा चैनल को ग्रो करना चाहते हो ये तरीका आपके लिए बहुत ही मददगार साबित होगा। तो आइए जानते है कि कैसे आप अपने यूट्यूब चैनल को फ्री में प्रमोट कर सकते है।

Table of Contents

Apne Youtube Channel Ko Free Me Kaise Promote Kare

यूट्यूब चैनल को प्रमोट करने के 2 तरीके होते है पहला Paid और दूसरा Free. यहां पर हम आपको Free Me Channel Ka Promotion Kaise Kare बताने वाले है ताकि आपका एक भी रुपया प्रमोशन में खर्च ना हो। लेकिन अगर आपके पास पैसे है तो Paid Promotion भी कर सकते है।

पर कुछ नए यूट्यूबर जिनके पास प्रमोशन के लिए पैसे नहीं होते है वो फ्री वाले तरीके से भी अपने चैनल का प्रचार कर सकते है। यहां पर कुछ महत्वपूर्ण Tips बताए गए है जो चैनल का प्रचार करने में आपकी मदद करेंगे।

इसे भी पढ़ें : यूट्यूब में स्पॉन्सरशिप पाने के लिए कितने सब्सक्राइबर चाहिए?

1. Social Media का इस्तेमाल करें

सोशल मीडिया कंटेंट को प्रमोट करने का सबसे अच्छा माध्यम है। आज के समय में लगभग सभी लोगो का सोशल मीडिया में अकाउंट होता है। आपने भी सोशल मीडिया में अकाउंट बनाया ही होगा। और अगर नही बनाया है तो जल्द ही बना ले।

क्योंकि सोशल मीडिया की पावर आप अच्छी तरह जानते ही है। कब कौन सा कंटेंट वायरल हो जाए कह नहीं सकते। आपको बस करना ये है कि कुछ सोशल मीडिया प्लेटफार्म में अपना अकाउंट बना लेना है जैसे- Facebook, Instagram, Twitter, Reddit, LinkedIn. इसके अलावा और भी प्लेटफार्म का यूज कर सकते है।

अकाउंट आपको अपने यूट्यूब चैनल के नाम से ही बनाना है ताकि आपका चैनल प्रमोट हो सके। यूट्यूब पर जो भी वीडियो पब्लिश करेंगे उसके लिंक को कॉपी करके अपने सभी सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर शेयर करें।

साथ ही इन सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर अपने फॉलोअर्स बढ़ाने पर भी आपको ध्यान देना होगा ताकि आपके वीडियो पर ज्यादा से ज्यादा व्यूज आए और लोग आपके चैनल को पहचाने। जिस कैटेगरी में आपका यूट्यूब चैनल है उसी कैटेगरी से रिलेटेड सोशल मीडिया में Groups ज्वॉइन करिए और वहां भी अपने कंटेंट को शेयर करिए।

2. ज्यादा सर्चेबल कीवर्ड पर वीडियो बनाए

आप जिस टॉपिक पर वीडियो बनाना चाहते है। उस टॉपिक पर वीडियो बनाने से पहले कीवर्ड रिसर्च जरूर करिए। यानिकि लोग यूट्यूब पर उस टॉपिक को खोजने के लिए क्या – क्या लिखकर सर्च करते है ये जानना होगा। कीवर्ड रिसर्च करने के लिए ऑनलाइन बहुत से टूल है जैसे- Keyword Planner, Semrush, Ahrefs, इत्यादि।

आपको ऐसे कीवर्ड को वीडियो बनाने के लिए सेलेक्ट करना है जिसको लोग ज्यादा लिखकर सर्च करते है और उस पर कॉम्पिटिशन कम होना चाहिए। ऐसा करने पर आपका वीडियो/चैनल यूट्यूब पर रैंक करेगा और ज्यादा व्यूज भी आएगा। ज्यादा सर्चेबल कीवर्ड से ना केवल व्यूज आता है बल्कि वीडियो वायरल होने का चांस भी बढ़ जाता है।

जितने अच्छे कीवर्ड का प्रयोग वीडियो बनाने में करेंगे उतने ही ज्यादा लोगो तक आपका कंटेंट पहुंचेगा। अगर आपका कंटेंट अच्छा है तो उनमें से बहुत से लोग कंटेंट को शेयर भी करेंगे जिसका सीधा फायदा आपके चैनल को मिलेगा।

इसे भी पढ़ें : Youtube Join Button Kaise Enable Kare – ज्वॉइन बटन कैसे लगाए

3. चैनल और वीडियो का प्रॉपर SEO करें

नए यूट्यूबर की ज्यादातर समस्या रहती है कि उनका चैनल या वीडियो यूट्यूब में सर्च करने पर दिखता नहीं है। ये समस्या कंटेंट को सही तरीके से ऑप्टिमाइज्ड नहीं करने की वजह से आती है। इसलिए वीडियो और चैनल का SEO (Search Engine Optimization) करना बेहद जरूरी होता है।

जिससे आपका चैनल और वीडियो यूट्यूब पर दिखाई दे और उसकी विजिबिल्टी बढ़ें। तभी तो व्यूज आएगा और ज्यादा लोगो तक आपका वीडियो पहुंचेगा। इसलिए आपको अपने चैनल और वीडियो दोनो का ही प्रॉपर SEO करना होगा। SEO कैसे करना है इसके लिए आपको यूट्यूब पर बहुत से वीडियो मिल जायेंगे आप जाकर देख सकते है।

वीडियो का SEO करने में 4 चीज़े शामिल होती है।

  • Title
  • Thumbnail
  • Description
  • Tags

Title

अपने वीडियो का टाइटल जितना हो सके अट्रैक्टिव बनाइए और जिस कीवर्ड के लिए अपने वीडियो को रैंक कराना चाहते है उस कीवर्ड को भी टाइटल के शुरुआत में शामिल करें। एक अट्रैक्टिव टाइटल, व्यूअर्स का ध्यान आकर्षित करने की क्षमता रखता है।

इसलिए सिंपल और अट्रैक्टिव टाइटल लिखें और टाइटल कंटेंट से ही रिलेटेड होना चाहिए। ध्यान रहे आपको टाइटल 55 शब्दो के अंदर ही लिखना है ताकि यूट्यूब में वीडियो सर्च करने पर वीडियो का टाइटल पूरा दिखाई दे सके। जो व्यूअर्स के बेहतर अनुभव को बनाए रखने में मदद करता है।

टाइटल को सिंपल और आकर्षक कैसे बनाया जाता है जानने के लिए आप बड़े यूट्यूबर्स के वीडियो की टाइटल देखकर आइडिया ले सकते है और खुद के वीडियो के लिए आकर्षक टाइटल बना सकते है।

Thumbnail

वीडियो का थंबनेल भी अट्रैक्टिव और Eye Catchy होना बहुत जरूरी होता है। क्योंकि आपने देखा होगा कि यूट्यूब में किसी भी वीडियो का सबसे पहले थंबनेल ही दिखता है। उसके बाद वीडियो के टाइटल पर नजर पड़ती है।

थंबनेल ही डिसाइड करता है कि ऑडियंस आपकी वीडियो को देखेगी या नही। अगर ऑडियंस को थंबनेल पसंद आता है। तो वह वीडियो पर क्लिक जरूर करता है। इसलिए थंबनेल ऐसा बनाए जो देखने के लिए व्यूअर्स को आकर्षित करता हो।

थंबनेल बनाते समय आपको कुछ बातों का ध्यान रखना होगा। जैसे-

  • सुनिश्चित करें कि आपका थंबनेल 1280×720 पिक्सल का है। और अनुपात में 16:9 होना चाहिए।
  • थंबनेल का साइज ज्यादा से ज्यादा 2MB का होना चाहिए इससे ज्यादा नहीं।
  • थंबनेल को .Jpg, .Jpeg, .png, .gif फॉर्मेट में ही बनाए।
  • थंबनेल हाई क्वालिटी की होनी चाहिए।
  • टेक्स्ट और इमेज में कलर कॉम्बिनेशन सही होना चाहिए।

Description

वीडियो का डिस्क्रिप्शन भी आपके कंटेंट को प्रमोट करने में मदद करता है। इसलिए डिस्क्रिप्शन भी प्रॉपर तरीके से लिखना जरूरी होता है। सबसे पहले तो आपको अपने टाइटल को कॉपी करके डिस्क्रिप्शन में पेस्ट कर देना है। उसके बाद अपने वीडियो के बारे में बताए कि आप वीडियो में क्या बताने वाले है।

इसके अलावा आपको अपने मैन कीवर्ड और रिलेटेड कीवर्ड को भी डिस्क्रिप्शन में शामिल करना होगा। कंटेंट और चैनल से रिलेटेड Tag एवम #Tag का भी इस्तेमाल डिस्क्रिप्शन में करें। इससे चैनल और वीडियो दोनो की विजिबिलिटी बढ़ेगी जो ज्यादा व्यूज दिलाने में सहायक होगा।

Tags

वीडियो को अपलोड कर लेने के बाद टैग वाले सेक्शन में 10-12 अपने कंटेंट से रिलेटेड टैग जरूर लगाएं। यह यूट्यूब एल्गोरिथम को समझने में मदद करता है कि आपका वीडियो किस टॉपिक पर है। उसी अनुसार यूट्यूब आपके वीडियो को रैंकिंग देता है। टैग लगाने से फायदा यह भी है कि ऑडियंस आपके वीडियो को सर्च इंजन में आसानी से खोज पाते है और वीडियो को देख पाते है।

इसे भी पढ़ें : यूट्यूब पर Uploaded Video को Edit कैसे किया जाता है जानिए पूरी प्रक्रिया

4. दूसरे यूट्यूबर के साथ Collaboration करें

कॉलेबोरेशन, यूट्यूब चैनल को ग्रो करने के लिए एक बढ़िया इफेक्टिव तरीका माना जाता है। आपका जिस भी कैटेगरी का चैनल है उसी कैटेगरी के दूसरे क्रिएटर को ढूंढना होगा जिनके साथ आप Collaborate कर सकते है। इसमें दोनो के ऑडियंस को फायदा पहुंचेगा।

क्योंकि आप दोनो एक दूसरे के ऑडियंस के साथ अपने कंटेंट को प्रेजेंट कर पाओगे। Collaboration के जरिए आप नए नए आइडियाज जेनरेट कर वीडियो को बेहतर बना सकते है। जो यूजर इंगेजिंग और चैनल में सब्सक्राइबर को बढ़ाने में मदद करेगा।

5. अपने सब्सक्राइबर से Connect रहें

अपने चैनल पर एंगेजिंग और व्यूज बढ़ाने के लिए सब्सक्राइबर से जुड़े रहना बहुत जरूरी है। वीडियो के कमेंट में सेक्शन जब कोई व्यूअर कमेंट करें तो उसका रिप्लाई जरूर दें। और अगर व्यूअर कोई सवाल पूछ रहा हो तब उसके सवाल का जवाब भी जरूर दें।

इससे ऑडियंस का आप पर भरोसा बढ़ेगा। और वे हमेशा आपके चैनल के साथ बने रहेंगे। फेमस और बड़े यूट्यूबर इसी तरीके को फॉलो करके अपने चैनल पर व्यूज लाते है।

6. Cross Promotion करें

जिस कैटेगरी में आपका यूट्यूब चैनल है उसी कैटेगरी में अगर आपके पास ब्लॉग साइट भी है। तो ये बहुत ही बड़ा + प्वाइंट है यूट्यूब चैनल और ब्लॉग साइट को ग्रो करने का। मान लीजिए कि आपका टेक्नोलॉजी कैटेगरी में यूट्यूब चैनल और ब्लॉग साइट दोनो है।

जब आप चैनल के लिए कोई वीडियो बनायेंगे तब उसी टॉपिक पर अपने ब्लॉग साइट पर भी आर्टिकल लिखें और आर्टिकल में उस यूट्यूब वीडियो को Embed करिए। इससे होगा ये कि जब आपके ब्लॉग साइट पर ट्रैफिक आएगा तो अधिक जानकारी पाने के लिए यूजर आपकी लगाई हुई वीडियो पर भी क्लिक कर सकता है।

जिससे वीडियो पर व्यूज आ जायेगा। इसी तरह अपने यूट्यूब चैनल में भी अपने ब्लॉग साइट का लिंक दे सकते है। क्योंकि जब व्यूअर चैनल के अबाउट सेक्शन में जायेगा तब वहां उसे ब्लॉग साइट का लिंक भी दिखाई देगा। जिससे ब्लॉग साइट पर यूट्यूब के जरिए ट्रैफिक आएगा।

कहा जाए तो यूट्यूब चैनल और ब्लॉग साइट एक दूसरे को प्रमोट करते है। अगर आपके पास ब्लॉग साइट नही है तो आप blogger.com पर अपना फ्री में ब्लॉग साइट बना सकते है। इसके लिए पैसा खर्च करने की जरूरत नहीं पड़ेगी।

इसे भी पढ़ें : यूट्यूब Play Button कब मिलता है जानिए अप्लाई करने की पूरी प्रक्रिया

7. Forum और Q&A साइट में एक्टिव रहें

Quora और Reddit ये दोनो एक फोरम साइट है जहां पर लोग अपने सवालों का जवाब पाने और लोगो के सवालों का जवाब देने के लिए आते है। यहां पर आपको हर Niche से जुड़े सवाल मिलेंगे। लगभग सभी ब्लॉगर और यूट्यूबर इन साइटों से जुड़े रहते है।

क्योंकि यहां से भी उन्हें ट्रैफिक मिल जाता है। इसी तरह आपको इन साइटों पर जाकर अपना अकाउंट बना लेना है और अपने यूट्यूब टॉपिक से रिलेटेड सवाल ढूंढने है फिर उसका जवाब देना है। साथ ही जवाब के नीचे अपने उसी यूट्यूब वीडियो का लिंक ऐड करना है जिस सवाल का जवाब आपने दिया है।

इस तरह आप ऑडियंस के सवालों का जवाब देकर भी अपने यूट्यूब वीडियो पर व्यूज और एंगेजिंग बढ़ा सकते है। अगर इन साइटों पर ऑडियंस को आपका जवाब पसंद आता है। तो वे आपको फॉलो भी करेंगे इन साइटों पर।

8. क्वालिटी कंटेंट और कंसिस्टेंसी बनाए रखें

Quality Is King ये तो आपने सुना ही होगा। जितनी अच्छी क्वालिटी आपके वीडियो की होगी लोग आपके वीडियो को देखना उतना ही पसंद करेंगे। इसलिए वीडियो की क्वालिटी पर ज्यादातर फोकस करें जो ऑडियंस को वैल्यू प्रोवाइड करता हो। जब आप लोगो को क्वालिटी कंटेंट देने लग जाते हो तब किसी प्रमोशन की जरूरत नहीं होगी लोग खुद ही आपके नए वीडियो आने का इंतजार करेंगे।

वीडियो की क्वालिटी के साथ-साथ कंसिस्टेंसी बनाए रखना भी बहुत जरूरी होता है। रेगुलर वीडियो अपलोड करने से फायदा ये है कि यूट्यूब खुद ही आपकी वीडियो को लोगो के पास सजेस्ट करता है। व्यूज बढने लगते है, ऑडियंस आपके चैनल को पहचाने लग जाते है। जिससे सब्सक्राइबर में भी बढ़ोतरी होने लग जाती है।

9. वीडियो पर End Screen और Cards लगाए

अपने वीडियो, प्लेलिस्ट, और चैनल को खुद के ही वीडियो में प्रमोट करने का एक अच्छा तरीका है End Screen और Cards. आप अपने हर वीडियो के अंत में End Screen और वीडियो के बीच में Cards का प्रयोग जरूर करें।

इससे फायदा ये होगा कि जब कोई व्यूअर आपकी वीडियो को पूरा अंत तक देखेगा तो अंत में उसे आपकी अन्य वीडियो, प्लेलिस्ट या चैनल दिखाई देगा। जिस पर क्लिक करके यूजर आपकी अन्य वीडियो को देख सकता है। चैनल को सब्सक्राइब कर सकता है

और अगर आपने प्लेलिस्ट लगाया है तो व्यूअर अपना पसंदीदा वीडियो खोजकर पूरी वीडियो सीरीज देख सकता है। Cards का इस्तेमाल आवश्यकतानुसार वीडियो के किसी भी हिस्से में कर सकते है। जिस पर क्लिक करके व्यूअर वीडियो को देख सकता है। ये दोनो तरीके वीडियो पर व्यूज दिलाने में काफी मदद करते है जो चैनल को ग्रो होने के लिए बहुत जरूरी है।

इसे भी पढ़ें : यूट्यूब में डेली वीडियो अपलोड करने पर क्या होता है?

10. वीडियो को हमेशा एक ही टाइम पर पब्लिश करें

कुछ यूट्यूबर किसी भी टाइम पर अपना वीडियो पब्लिश करते है नतीजा उनके वीडियो पर व्यूज उतना नहीं आता है जितना आना चाहिए था। ये भी एक बहुत बड़ा फैक्टर है अपने चैनल को ग्रो करने का। अपने Youtube Studio के एनालिटिक्स में जाकर आप चेक कर सकते है कि किस टाइम पर आपके ऑडियंस यूट्यूब पर ज्यादा Active रहते है। फिर उसी अनुसार वीडियो पब्लिश करने का टाइम Fix कर सकते है।

एक ही समय पर वीडियो अपलोड करने के कई फायदे है आइए जानते है।

  • जब आप नियमित रूप से एक ही टाइम पर वीडियो पब्लिश करते है तो यूट्यूब खुद आपकी वीडियो को प्रमोट करता है आपकी वीडियो को ज्यादा लोगो के पास भेजता है।
  • आपका वीडियो Discover Feature में भी जा सकता है जिससे वीडियो पर लाखो में व्यूज आ सकते है।
  • आपके ऑडियंस को पता रहता है कि आप इस टाइम पर वीडियो अपलोड करते है इसलिए वे आपके नए वीडियो पब्लिश होने का इंतजार करते है। और चैनल में रेगुलरली आते है। जिससे यूजर इंगेजमेंट बढ़ने में मदद मिलती है।
  • एक ही टाइम पर वीडियो अपलोड करने पर आपके चैनल की ब्रांडिंग होती जाती है। ऑडियंस का आपके चैनल के प्रति विश्वास बढ़ता है। और वे हर वीडियो को देखना पसंद करते है।
  • यह एक बेहतर यूजर एक्सपीरियंस प्रोवाइड करता है। जिससे मोटिवेट होकर आप और भी अच्छी क्वालिटी के कंटेंट बनाने लग जाते है।
  • इसका अच्छा फायदा ये है कि वीडियो की रैंकिंग में सुधार आता है जिससे व्यूज इंक्रीज हो जाता है।

11. लाइव स्ट्रीमिंग वीडियो बनाए

लाइव स्ट्रीमिंग वीडियो, चैनल और वीडियो को फ्री में प्रमोट करने का बेहतर तरीका माना जाता है। जब लाइव वीडियो बनाया जाता है तो बहुत से नए सब्सक्राइबर चैनल के साथ जुड़ते जाते है। लाइव वीडियो में ऑडियंस आपसे सीधे ही इंटरेक्ट करते है। आपसे कई तरह के सवाल पूछ सकते है। जिनका लाइव जवाब देकर उन्हें चैनल पर एक्टिव रख सकते है।

इससे चैनल का वॉच टाइम और ऑर्गेनिक रिच दोनो बढ़ेगा। साथ ही उन्हे सब्सक्राइब, लाइक और शेयर करने के लिए भी कहे। ताकि आपका वीडियो ज्यादा लोगो तक पहुंच सके। आप लाइव स्ट्रीमिंग के दौरान लाइव वीडियो का लिंक अपने सोशल मीडिया प्लेटफार्म में शेयर जरूर करें इससे और ज्यादा ऑडियंस आपके चैनल के साथ जुड़ते जायेंगे।

इसे भी पढ़ें : यूटयूब चैनल मोनेटाईज क्यों नही होता है, जानिए 9 कारण

12. अपने चैनल में Play List बनाएं

ऑडियंस को अपने चैनल में ज्यादा देर तक एक्टिव रखने और चैनल में मौजूद अन्य वीडियो को देखने के लिए प्रेरित करने का अच्छा माध्यम है Play List. जब ऑडियंस को आपका कोई वीडियो पसंद आ जाता है तो उस विषय से संबंधित अन्य वीडियो भी देखना जरूर पसंद करता है।

इसलिए आपको चैनल में प्ले लिस्ट जरूर बनाना है ताकि ऑडियंस एक वीडियो देखने के बाद अन्य वीडियो को भी देखे। यूजर जितनी देर तक वीडियो को देखेगा चैनल का वॉच टाइम भी इंक्रीज होता जायेगा। और यूट्यूब एल्गोरिथम को भी समझ आएगा कि आपका कंटेंट इंटरेस्टिंग है लोगो को पसंद आ रहा है।

तो यूट्यूब खुद ही ज्यादा लोगो तक आपकी वीडियो को भेजेगा। इससे चैनल पर ज्यादा व्यूज आने के चांस बढ़ जाते है। प्लेलिस्ट, चैनल को व्यवस्थित तरीके से मैनेज करने में बहुत मदद करता है। जिससे ऑडियंस आपके चैनल पर कंटेंट को आसानी से खोज पाते है। चैनल में जितने भी प्लेलिस्ट बनाएंगे उन सभी का टाइटल सही तरीके से लिखे ताकि ऑडियंस को कंटेंट खोजने में परेशानी ना हो सके।

Conclusion

आशा करता हूं आपको यह जानकारी Apne Youtube Channel Ko Free Me Kaise Promote Kare पसंद आया होगा। यहां पर जितने भी पॉइंट्स को बताया गया है उसे आप सही तरीके से फॉलो करके बिलकुल फ्री में अपने चैनल को प्रमोट कर पाएंगे।

Youtube Channel Ko Promote Kaise Kare अब आप समझ ही गए होंगे। अगर इस आर्टिकल को लेकर कोई सवाल मन में है तो हमें कमेंट करके पूछ सकते है। या किसी प्रकार का सुझाव है तो भी हमें बता सकते है। हमारा ये मेहनत आपको पसंद आया हो तो इसे शेयर करना ना भूले। यूट्यूब से रिलेटेड आर्टिकल हमेशा इस ब्लॉग साइट पर आते रहेंगे तो आप हमारे साथ बने रहिए।

इसे भी पढ़ें : यूटयूब पर एक दिन में कितना वीडियो डालना चाहिए जानिए पूरा डिटेल

FAQ’s : Apne Youtube Channel Ko Free Me Kaise Promote Kare

1. अपने यूट्यूब चैनल को प्रमोट कैसे करें?

Ans : यूट्यूब चैनल को प्रमोट करने के लिए इन तरीको को अपनाए।
1. सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर शेयर करें।
2. चैनल और वीडियो का प्रॉपर SEO करें।
3. दूसरे यूट्यूबर के साथ Collaboration करें।
4. ऑडियंस के साथ कनेक्ट रहे।
5. Q&A या फोरम साइट पर वीडियो शेयर करें।
6. क्वालिटी कंटेंट ही पब्लिश करें।
7. वीडियो में End Screen aur Cards लगाए।
8. एक ही टाइम पर वीडियो पब्लिश करें।

2. क्या मैं अपने यूट्यूब चैनल को बिना प्रमोशन के बढ़ा सकता हूं?

Ans : एक अच्छी क्वालिटी का कंटेंट बनाना जितना जरूरी होता है उतना ही कंटेंट को प्रमोट करना जरूरी होता है। बिना प्रमोशन के केवल कंटेंट के दम पर चैनल ग्रो होने में काफी ज्यादा समय लग सकता है।

3. यूट्यूब चैनल को ग्रो करने में कितना समय लगता है?

Ans : चैनल ग्रो होने में कितना समय लगेगा यह कोई नहीं बता सकता है क्योंकि यह कई बातो पर निर्भर करता है जैसे-
1. चैनल की कैटेगरी कौन सी है।
2. कंटेंट की क्वालिटी कैसी है।
3. डेली नियमित रूप से वीडियो अपलोड होता है या नही।
4. कंटेंट प्रमोट करने का तरीका कौन सा अपनाते है यानिकि Paid या Free
5. ऑडियंस का इंगेजमेंट कितना है।
इसलिए ये बता पाना मुस्किल है कि चैनल ग्रो होने में कितना समय लगता है।

1Shares

Leave a Comment

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now