अगर आप यूट्यूबर है तो ये आर्टिकल आपके लिए बहुत ही इंपोर्टेंट हो सकता है क्योंकि यहां पर हम Youtube Public Private Unlisted Scheduled वीडियो में क्या अंतर होता है इस बारे में जानने वाले है। आपने देखा होगा कि जब हम यूट्यूब पर वीडियो अपलोड करते है तो उस समय हमें वीडियो विजिबिलिटी से रिलेटेड पब्लिक, प्राइवेट, अनलिस्टेड, और शेड्यूल का विकल्प दिखाई देता है।
ऐसे में हमें वीडियो अपलोड करते समय किस विकल्प को चुनना चाहिए ये जानना बहुत जरूरी है। और क्या इन अलग-अलग तरीको से वीडियो अपलोड करने पर वीडियो की रैंकिंग पर कोई असर पड़ सकता है। ये फीचर क्या है और कैसे काम करता है इन सारी चीजों को यहां पर एक-एक करके जानने वाले है। तो इस आर्टिकल को अंत तक जरूर पढ़ें।
इसे भी पढ़ें : Youtube Tags Kaise Lagaye : इन तरीको से खोजे वायरल Tags, वीडियो में आयेंगे मिलियन व्यूज
Youtube Public Private Unlisted Scheduled वीडियो में क्या अंतर है?
यहां पर जितने फीचर के बारे में बताने वाले है उन सारे फीचर का अपना खास महत्व है जो वीडियो विजिबिलिटी को मैनेज करने में मदद करते है। आइए इन सारे फीचर को विस्तार से जानते है।
1. Private Video
प्राइवेट वीडियो का मतलब है जब वीडियो को प्राइवेट करके अपलोड किया जाता है तो वह वीडियो किसी को भी दिखाई नही देगा। केवल आप ही उस वीडियो को देख सकते है। वीडियो आपके चैनल पर ही मौजूद रहेगा लेकिन ना ही ये वीडियो किसी को सर्च रिजल्ट में दिखाई देगा। ना ही यूट्यूब इसे सजेस्ट करेगा। और ना ही इसका नोटिफिकेशन किसी के पास जायेगा।
प्राइवेट वीडियो में ही आपको एक नया ऑप्शन देखने को मिल जायेगा जिसका नाम है Share Privately. मान लीजिए इस प्राइवेट वीडियो को आप किसी पर्टिकुलर व्यक्ति के पास भेजना चाहते है। तो आपको शेयर प्राइवेटली पर क्लिक करके जिसको भेजना चाहते है उसका e-mail Id लिखकर उसको भेज सकते है।
इसे भी पढ़ें : Youtube Naye Channel Ko Kab Promote Karta Hai
फिर वह व्यक्ति उसी ईमेल आईडी से यूट्यूब पर लॉगिन होकर आपकी वीडियो को देख सकता है। इसके अलावा अन्य किसी तरीके से इस वीडियो को नहीं देखा जा सकता है। यानिकि वीडियो लिंक भेजने पर भी नही देख सकता है। यदि किसी कंपनी द्वारा आपको स्पॉन्सरशिप मिलता है।
और आप चाहते है कि ये वीडियो केवल कंपनी ऑनर ही देखे किसी और के पास वीडियो ना जाए ऐसे में आप शेयर प्राइवेटली विकल्प को चुन सकते है। अगर आपके चैनल में कोई ऐसा वीडियो है जो आपको लगता है कि नही होना चाहिए तो उस वीडियो को डिलीट करने के बजाय प्राइवेट कर सकते है।
जिससे वह वीडियो किसी को दिखाई नही देगा। अगर आपका चैनल Monetize नहीं है और आपने अपने किसी पब्लिश वीडियो को प्राइवेट कर दिया है। तो उस वीडियो का वॉच टाइम काउंट नही होगा। क्योंकि वॉच टाइम केवल पब्लिश वीडियो का ही काउंट होता है। इसके अलावा वह वीडियो जिसे आपने पब्लिश कर रखा है।
और इसका नेटिफिकेशन भी सब्सक्राइबर के पास जा चुका है। लेकिन बाद में इस वीडियो को प्राइवेट या अनलिस्टेड कर देते है। और कुछ समय या दिनों बाद इसे फिर से पब्लिश कर देते है। तो ऐसे में इस वीडियो का नोटिफिकेशन दुबारा सब्सक्राइबर के पास नहीं जायेगा। क्योंकि पहले ही इसका नोटिफिकेशन जा चुका था।
इसे भी पढ़ें : YouTube Par 4000 Hours Watch Time Kaise Complete Kare
2. Public Video
पब्लिक वीडियो नाम से ही समझ आ रहा है कि जब हम वीडियो को पब्लिश कर देते है तो वीडियो सर्च रिजल्ट में दिखाई देने लग जाता है। ब्राउज़ फीचर में भी लोगो को दिखने लगता है। और इसका नोटिफिकेशन आपके सब्सक्राइबर तक भी पहुंच जाता है।
इसके अलावा पब्लिश की हुई वीडियो को यूट्यूब दूसरे लोगो के पास सजेस्ट कर सकता है। अगर आप अपने वीडियो के लिंक को किसी दूसरे के पास शेयर करते है तो वह लिंक पर क्लिक करके आपकी वीडियो को देख सकता है।
Public फीचर में वीडियो को प्रीमियर करके अपलोड करने की सुविधा मिल जाती है। जब आप वीडियो को प्रीमियर पर सेट करेंगे तो वीडियो पर काउंट डाउन शुरू हो जाएगा। और वीडियो लाइव स्ट्रीमिंग की तरह लोगो को नजर आएगा। जिसमे ऑडियंस लाइव कमेंट भी कर पाएंगे
इसका सबसे बड़ा फायदा ये है कि कोई भी यूजर वीडियो को Skip करके नही देख पाएगा। जिससे वीडियो का वॉच टाइम बढ़ेगा जो चैनल को मोनेटाइज कराने के लिए बहुत जरूरी होता है। लेकिन जब वीडियो चैनल पर अपलोड हो जायेगा तब उस वीडियो को देखते समय स्किप भी किया जा सकता है।
इसे भी पढ़ें : Youtube Se Bank Account Kaise Jode – एडसेंस में बैंक अकाउंट कैसे ऐड करें
3. Unlisted Video
जब वीडियो को Unlisted करके अपलोड किया जाता है। तब इस स्थिति में भी वीडियो को कोई नही देख सकता है। जिस व्यक्ति को आप इस वीडियो का लिंक भेजेंगे केवल वही इस वीडियो को देख सकता है। अगर व्यक्ति ने ये लिंक किसी और को भेजा है तो वो भी इस वीडियो को देख पाएगा।
लेकिन Unlisted में वीडियो अपलोड करने पर ना ही सर्च रिजल्ट में दिखेगा। ना ही वीडियो सजेस्टेड होगा। और ना ही इस वीडियो का नोटिफिकेशन किसी सब्सक्राइबर के पास जायेगा जब तक कि आप इसे पब्लिश नही करते है तब तक वीडियो किसी को दिखाई नही देगा।
अगर किसी कंपनी का स्पॉन्सरशिप आपको मिलता है। ऐसे में आपको स्पॉन्सरशिप वीडियो तैयार कर उसको पहले Unlisted में अपलोड करना होता है। और वीडियो के लिंक को स्पॉन्सर देने वाली कंपनी को भेजना होता है। ताकि कंपनी वीडियो पब्लिश होने से पहले चेक कर सके कि आपने वीडियो में उनके प्रोडक्ट या ब्रांड को सही तरीके से प्रमोट किया है या नहीं।
इसे भी पढ़ें : वीडियो बनाने के लिए अपने कैटेगरी से रिलेटेड Youtube Trending Topic कैसे ढूंढे?
अगर कंपनी को ये वीडियो सही लगता है तब वो आपको अप्रूवल दे देगा। जिसके बाद कंपनी आपके अकाउंट में पैसे ट्रांसफर कर देती है। अब इसके बाद आपको अपने वीडियो को अनलिस्टेड से हटाकर पब्लिश कर देना होता है। तो इस तरह से ये फीचर काम करता है। आप चाहो तो अपने रेगुलर वीडियो को अनलिस्टेड करके अपलोड कर सकते है।
जब वीडियो का टाइटल, थंबनेल, डिस्क्रिप्शन, और टैग लगा ले तब उसे पब्लिश कर सकते है। इसके अलावा आप किसी ऐसी पब्लिश वीडियो को अनलिस्टेड कर देते है जिस पर अच्छा खासा व्यूज और वॉच टाइम आया है। तो जब आप मोनेटाइजेशन के लिए अप्लाई करेंगे तब उस वीडियो का वॉच टाइम काउंट नही होगा।
यदि आपने किसी वीडियो को अनलिस्टेड करके अपलोड किया है और उसे 10-15 दिनों के बाद पब्लिश करते है तो वीडियो की रैंकिंग पर इसका कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा। क्योंकि जब तक वीडियो पब्लिश नहीं होता है तब तक यूट्यूब एल्गोरिथम को भी पता नही चलता है कि आपने कोई वीडियो चैनल पर डाला है।
इसे भी पढ़ें : केवल 5 मिनट में Youtube SEO Kaise Kare, जानिए SEO Tips
4. Scheduled Video
वीडियो के Schedule फीचर की मदद से आप टाइम सेट कर सकते है यानिकि किस दिन और किस समय पर वीडियो पब्लिश करना चाहते है वो यहां से सेट कर सकते है। जब चैनल पर टाइम सेट करके वीडियो अपलोड करेंगे तो वो वीडियो सेट किए हुए टाइम पर खुद ही पब्लिश हो जायेगा।
आपको कुछ करने की जरूरत नहीं होगी। मान लीजिए आप 10 -15 दिनों के लिए कही बाहर जाने वाले है। इस बीच आप यूट्यूब पर काम नहीं कर पाएंगे। तो आपको इन 10 -15 दिनों की वीडियो बाहर जाने से पहले शूट करके रख लेना होगा। और हर वीडियो को एक-एक दिन के हिसाब से टाइम सेट कर देंगे।
तब आपका वीडियो खुद ही उस दिन और उस समय पर पब्लिश हो जायेगा। इस तरह आपके सब्सक्राइबर को बिना किसी गैप के लगातार डेली वीडियो मिलती रहेगी। इसका फायदा ये होगा कि आपकी वीडियो और चैनल की रैंकिंग कम नहीं होगी और कंटिन्यू वीडियो पब्लिश होता रहेगा। आपका इंटरनेट ऑन है या नहीं इससे कोई मतलब नहीं है वीडियो पब्लिश होने के लिए।
आपने नेट बंद करके रखा होगा तब भी वीडियो पब्लिश हो जायेगा। अगर आप Schedule के साथ वीडियो को प्रीमियर भी कर देते है। उस स्थिति में वीडियो प्रीमियर होने के आधे घंटे पहले आपके सब्सक्राइबर के पास इसका नोटिफिकेशन चला जाता है। जिससे सब्सक्राइबर को पता चल जाता है कि आपकी वीडियो इस टाइम पर प्रीमियर होने वाली है।
वीडियो के प्रीमियर होने के 2 मिनट पहले भी एक और नोटिफिकेशन सब्सक्राइबर के पास जाता है। अब इसके बाद 2 मिनट तक काउंट डाउन चलेगा और लाइव वीडियो की तरह ये वीडियो प्रीमियर हो जायेगा। जिसमे ऑडियंस लाइव चैट भी कर सकेंगे। जब वीडियो प्रीमियर पर चलेगा उस समय ऑडियंस वीडियो को स्किप करके नही देख सकते है जिससे आपके वीडियो का वॉच टाइम इंक्रीज होगा।
इसे भी पढ़ें : Trending Youtube Channel Ideas : विडियो बनाओ और पैसे कमाओ
5. Members Only
अगर आपके चैनल पर Join Member का बटन लगा है और आप चाहते है कि कोई ऐसा स्पेशल वीडियो बनाया जाए जो केवल आपके मेंबर्स को ही दिखाई दें। ऐसे में आप अपनी वीडियो को Members Only करके अपलोड कर सकते है। जिसके बाद जो भी ऑडियंस आपके चैनल की सदस्यता ले रखा है वो ही इस वीडियो को देख पाएगा।
हालांकि ये वीडियो आपके सभी सब्सक्राइबर को दिखेगा और ब्राउज़ फीचर में भी वीडियो दिखाई देगा लेकिन वीडियो स्टार्ट नही होगा। केवल मेंबर्स ही वीडियो पर क्लिक करके देख पाएंगे। लेकिन जब वीडियो को मेंबर्स ओनली से हटाकर Public पर रख दिया जायेगा तब हर कोई इस वीडियो को देख पाएगा।
Conclusion
इन सभी फीचर्स के बारे में हमने विस्तार से आपको बताया है। उम्मीद करता हूं ये फीचर क्या है और कैसे काम करता है आपको मालूम चल गया होगा। अगर हमारा ये पोस्ट Youtube Public Private Unlisted Scheduled वीडियो क्या है आपको पसंद आया हो या इस आर्टिकल से हेल्प मिला हो तो इस पोस्ट को अपने सोशल मीडिया प्लेटफार्म में शेयर करना ना भूले।
इस पोस्ट से रिलेटेड अगर आपका कोई सवाल है या फिर हमें अपना सुझाव देना चाहते है तो कमेंट बॉक्स में कमेंट करके हमें बता सकते है। ऐसी ही इंपोर्टेंट जानकारी जानने के लिए हमारे ब्लॉग साइट के साथ बने रहिए और हमारे ब्लॉग साइट को सब्सक्राइब भी कर लें ताकि जब नया पोस्ट आए तो उसका नोटिफिकेशन आपको मिल जाए।
इसे भी पढ़ें : Youtube Channel Monetize Kyo Nahi Hota Hai – 9 Big Mistake
Nice🙂