Youtube Channel Me Subscriber Kaise Badhaye – 16 Important Points

नए यूट्यूबर के पास ज्यादातर यही समस्या आती है कि Youtube Channel Me Subscriber Kaise Badhaye. और अपने चैनल पर वॉच टाइम को कैसे इंक्रीज करे। अगर यही समस्या आपकी भी है तो इस आर्टिकल में अंत तक बने रहिए।

Youtube Channel Me Subscriber Kaise Badhaye
Youtube Par Subscriber Kaise Badhaye
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

यहां पर मैं आपको बताने वाला हूं कि यूट्यूब पर सब्सक्राइबर कैसे बढ़ाए जाते है। जो आपके यूट्यूब चैनल को जल्दी ग्रो करने में मदद करेगा। बस आपको इतना काम करना है कि यहां पर मैं जितने भी स्टेप या पॉइंट्स बताऊंगा उसको आपको सही तरीके से फॉलो करना है।

अगर आपने यूट्यूब को अपने करियर के रूप में चुना है तो आप जानते ही होंगे यूट्यूब दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा सर्च इंजन है। जिसमे लोग अपने हुनर, विचार, और क्रिएटिविटी को दुनिया के साथ शेयर करते है। और साथ-साथ इससे पैसे भी कमाते है।

यूट्यूब पर पैसे कमाने के लिए आपके चैनल पर 1000 सब्सक्राइबर और 4000 घंटे का वॉच टाइम होना जरूरी है। तभी आप इससे पैसे कमा पाएंगे। चैनल पर जितने ज्यादा सब्सक्राइबर होंगे उतना ही जल्दी वॉच टाइम भी बढ़ेगा।

अपने टारगेट ऑडियंस तक वीडियो पहुंचाने के लिए वीडियो का SEO करना बहुत जरूरी होता है। SEO आपके वीडियो को सर्च इंजन में हाई रैंकिंग दिलाने में मदद करता है। जिससे चैनल की विजिबिलिटी इंक्रीज होती है और सब्सक्राइबर भी बढ़ने (Increase Youtube Subscribers) लगते है।

इन सभी बातो को ध्यान में रखते हुए मैने सभी महत्वपूर्ण तथ्यों को इसमें शामिल किया है। तो आइए जानते है कि यूट्यूब चैनल पर सब्सक्राइबर कैसे बढ़ाएं (Youtube Channel Par Subscriber Kaise Badhaye)

इसे भी पढ़ें : यूट्यूब Play Button कब मिलता है जानिए कैसे करना है अप्लाई

Table of Contents

यूट्यूब पर सब्सक्राइबर कैसे बढ़ाये | Youtube Channel Me Subscriber Kaise Badhaye

जैसा कि हमने आपको बताया है वीडियो/कंटेंट को रैंकिंग दिलाने में SEO का बहुत बड़ा हाथ होता है। जिसमे बहुत से फैक्टर आते है। अगर आप इन सभी तथ्यों को ध्यान में रखकर अपने कंटेंट को SEO Optimized बनाते है। तो आपका वीडियो ना सिर्फ रैंक करेगा बल्कि आपके चैनल पर सब्सक्राइबर भी बढ़ने लग जायेंगे।

Youtube Par Subscriber Kaise Badhaye Free Me जानने के लिए नीचे सभी जरूरी पॉइंट्स दिए गए है। जिसको फॉलो करके आप अपने चैनल पर सब्सक्राइबर को बढ़ा सकते है।

  • हाई क्वालिटी कंटेंट/वीडियो बनाए
  • वीडियो पर अट्रैक्टिव थंबनेल लगाए
  • यूट्यूब शॉर्ट्स पर वीडियो बनाए
  • वीडियो पर अट्रैक्टिव Intro लगाए
  • आकर्षक और क्लिकेबल टाइटल लिखें
  • वीडियो पर डिस्क्रिप्शन और हैशटैग का उपयोग जरूर करें
  • अपने व्यूअर्स को चैनल सब्सक्राइब करने के लिए कहें
  • नियमित रूप से वीडियो पब्लिश करें
  • वीडियो पब्लिश करने का समय निर्धारित करें
  • Trending Topic पर वीडियो बनाए
  • दूसरे Youtubers के साथ कॉलेबोरेट करें
  • जिस टॉपिक पर वीडियो बनाए उससे रिलेटेड कीवर्ड रिसर्च जरूर करें
  • सोशल मीडिया पर अपना कंटेंट शेयर करें
  • Live Streaming वीडियो बनाएं
  • चैनल पर Giveaways का आयोजन करें
  • सब्सक्राइबर से फीडबैक लें और कंटेंट में सुधार करें

1. High Quality Content बनाए

अपने यूट्यूब चैनल को जल्दी ग्रो करने के लिए कंटेंट का हाई क्वालिटी होना बहुत मायने रखता है। एक हाई क्वालिटी कंटेंट व्यूअर को अपनी ओर Attract करता है। जिससे आपके चैनल पर उनका इंटरेस्ट बना रहता है।

अगर चाहते है कि व्यूअर्स का इंटरेस्ट हमेशा बना रहे तो आपको उन्हे Informative, Engaging, Entertaining और Visually Appealing वीडियो प्रदान करना चाहिए। जो उन्हे वैल्यू प्रदान करता हो या उनके समस्या का समाधान करता हो।

जब आप इस तरह का कंटेंट लोगो को देते है और उन्हें वह वीडियो पसंद आ जाता है तो वे आपके चैनल पर अन्य विडियोज को भी देखना पसंद करेंगे। साथ ही आपके चैनल को सब्सक्राइब भी जरूर करेंगे।

इसी तरह आप व्यूअर को वैल्यू प्रदान करने वाले कंटेंट प्रोवाइड करते रहेंगे तो एक दिन आपका वीडियो वायरल जरूर हो जायेगा। जिससे आपके वीडियो पर ज्यादा से ज्यादा व्यूज और सब्सक्राइबर आने लग जायेंगे।

इसे भी पढ़ें : यूट्यूब पर एक दिन में कितना वीडियो डालना चाहिए

2. वीडियो पर Attractive Thumbnail लगाएं

जब भी यूट्यूब को ओपन किया जाता है तो सबसे पहले हमें किसी भी वीडियो का थंबनेल ही दिखाई देता है उसके बाद टाइटल पर नजर जाती है। अगर थंबनेल अट्रैक्टिव होता है तो हम उस पर क्लिक करके वीडियो जरूर देखते है। और पसंद आने पर चैनल सब्सक्राइब भी कर लेते है।

वही अगर थंबनेल ही अच्छा नही होगा तो उस वीडियो पर क्लिक नही आयेंगे और ना ही सब्सक्राइबर बढ़ेंगे। इस प्रकार कोई व्यक्ति हमारी वीडियो देखेगा या नही ये वीडियो का थंबनेल और टाइटल डिसाइड करता है। इसलिए जितना हो सके थंबनेल को आकर्षक बनाए।

अच्छे थंबनेल बनाने के लिए आपको इमेजेस, ग्राफिक्स, और आकर्षक फॉन्ट का इस्तेमाल करना चाहिए। ताकि लोग आपके थंबनेल पर क्लिक करे। वीडियो पर व्यूज लाने में थंबनेल अहम भूमिका निभाता है। जिससे वीडियो के वायरल होने के चांस भी बढ़ जाते है। थंबनेल बनाने के लिए Playstore में आपको बहुत से एप्लीकेशन मिल जायेंगे जैसे- Pixellab, Canva, Thumbnail Maker इत्यादि।

थंबनेल बनाते समय आपको निम्न बातों का ध्यान रखना चाहिए।

  • थंबनेल का रेजोल्यूशन 1280×720 पिक्सल रखे।
  • थंबनेल का रेश्यो 16:9 होना चाहिए।
  • Jpeg फॉर्मेट में इमेज को बनाए।
  • थंबनेल का साइज 2 MB से ज्यादा का नही होना चाहिए।

3. Youtube Shorts पर वीडियो बनाए

आपने देखा होगा आज के समय में यूट्यूब पर शॉर्ट्स वीडियो का चलन काफी बढ़ गया है। लोग छोटे-छोटे विडियोज को देखना ज्यादा पसंद करने लगे है। Youtube Shorts यूट्यूब का ही नया फीचर है। जिसे यूट्यूब खुद भी प्रमोट करता है।

यूट्यूब शॉर्ट्स पर आप वीडियो बनाकर बहुत जल्दी अपने चैनल पर सब्सक्राइबर को बढ़ा सकते है। मैने ज्यादातर देखा है कि लंबे वीडियो की अपेक्षा शॉर्ट्स वीडियो पर सब्सक्राइबर जल्दी बढ़ते है। तो मैं आपको यही सजेस्ट करूंगा लंबे वीडियो के साथ साथ शॉर्ट्स वीडियो को बनाने पर भी ध्यान दें।

अगर आपका नया यूट्यूब चैनल है जिस पर सब्सक्राइबर नही आ रहे है तो अपने यूट्यूब चैनल पर शॉर्ट्स वीडियो को भी अपलोड करिए फिर देखिए कैसे आपके 1000 सब्सक्राइबर जल्द ही पूरे हो जाएंगे। शॉर्ट्स वीडियो को बनाने का फायदा है कि आप इसे मोनेटाइज भी कर सकते है। और इसे अच्छे खासे पैसे भी कमा सकते है।

पहले शॉर्ट्स वीडियो को मोनेटाईज करने का विकल्प नहीं मिलता था। तो अभी के समय में इसका फायदा आप उठा सकते है। और अपने चैनल पर ज्यादा से ज्यादा सब्सक्राइबर और व्यूज पा सकते है।

इसे भी पढ़ें : Youtube पर Upload वीडियो को ऐसे करें एडिट

4. वीडियो पर Attractive Intro लगाए

वीडियो पर Attractive Intro लगाना, आपके चैनल पर सब्सक्राइबर को बढ़ाने में काफी सहायक होता है। क्योंकि यह छोटा सा इंट्रो वीडियो ही आपके वीडियो का पहला इंप्रेशन होता है। जब लोग आपके वीडियो को देखने आते है और आपका वीडियो एक Catchy Intro के साथ शुरू होता है।

तो लोग आपके वीडियो को देखने में इंटरेस्ट दिखाते है। और वीडियो का कंटेंट उन्हे पसंद आता है तो वे चैनल को सब्सक्राइब भी जरूर कर सकते है। वीडियो के शुरुआत में Intro Video का होना आपके वीडियो को प्रोफेशनल और रिलायबल बनाता है।

साथ ही यह आपके ब्रांड को प्रमोट करता है जिसके जरिए लोग आपके चैनल को पहचानते है। Intro Video बनाने के लिए मोबाइल या पीसी किसी भी डिवाइस का उपयोग करके बना सकते है। बस आपको एक अच्छा वीडियो एडिटिंग सॉफ्टवेयर की आवश्यकता होगी इसे बनाने के लिए।

Attractive Intro बनाने के लिए कुछ टिप्स

  • इंट्रो को 5 से 10 सेकंड का ही बनाए क्योंकि ज्यादा लंबा Intro व्यूअर्स को बोर कर सकता है।
  • अपने यूट्यूब चैनल का नाम और LOGO, इंट्रो में जरूर शामिल करें ताकि आपके चैनल की ब्रांडिंग हो सके।
  • इंट्रो में आकर्षक ग्राफिक्स, एनीमेशन और अच्छे कलर कॉम्बिनेशन का इस्तेमाल करे।
  • Catchy Sound का प्रयोग करे जो व्यूअर्स के मन को छू जाए।
  • अपने चैनल के टॉपिक को ध्यान में रखते हुए Intro तैयार करें। ताकि व्यूअर्स को समझने में आसानी हो सके।

इसे भी पढ़ें : नए यूट्यूब चैनल को ग्रो कैसे किया जाता है – 9 Important Point

5. आकर्षक और क्लिकेबल Title लिखें

जैसा कि हमने पहले ही बताया है वीडियो के थंबनेल और टाइटल को अपने व्यूअर्स को ध्यान में रखते हुए आकर्षक और क्लिकेबल बनाना चाहिए जो यूजर को आपके वीडियो को देखने के लिए प्रेरित करता हो। टाइटल छोटा और अच्छा होना चाहिए।

तथा टाइटल में ऐसे शब्दो का प्रयोग करना चाहिए जो व्यूअर्स को क्लिक करने के लिए इंटरेस्ट जगाता हो। टाइटल लिखने से पहले कीवर्ड रिसर्च करना भी बहुत आवश्यक होता है। आप जिस टॉपिक पर वीडियो बना रहे है लोग उसे यूट्यूब में क्या-क्या लिखकर सर्च कर रहे है यह जानना बहुत जरूरी होता है।

ताकि आप उन कीवर्ड को अपने टाइटल में शामिल कर सके। और आपकी वीडियो सर्च रिजल्ट में ज्यादा से ज्यादा लोगो को दिख सके। जितने ज्यादा लोगो के पास आपकी वीडियो पहुंचेगी उतना ही ज्यादा चैनल ग्रो करेगा।

यानी की व्यूज और सब्सक्राइबर दोनो ही बढ़ने लगेंगे। इसके अलावा अपने टाइटल में नंबरों का भी इस्तेमाल कर सकते है जैसे- Top 10 Tips , 5 Secrets. इस तरह का नंबर टाइटल में यूज करने से भी वीडियो में क्लिक ज्यादा मिलते है। जो सब्सक्राइबर को बढ़ाने में सहायक होता है।

6. वीडियो पर Description और Hashtags का उपयोग जरूर करें

यूट्यूब वीडियो में डिस्क्रिप्शन और टैग्स का उपयोग आपके चैनल को सर्च इंजन में दिखाने में बहुत मदद करता है। क्योंकि डिस्क्रिप्शन और टैग वीडियो के SEO का ही भाग है जो SEO को इंप्रूव करने का काम करता है। ताकि वीडियो ज्यादा से ज्यादा लोगो तक पहुंच सके।

इसलिए अपने वीडियो में इसका इस्तेमाल करना महत्वपूर्ण होता है। सब्सक्राइबर बेस को बढ़ाने के लिए वीडियो के डिस्क्रिप्शन को ऐसा लिखे जो इनफॉर्मेटिव हो तथा वीडियो के कंटेंट को अच्छी तरह से प्रेजेंट करता हो।

अपने वीडियो के टॉपिक से संबंधित कीवर्ड को डिस्क्रिप्शन में जरूर शामिल करें। इसके अलावा अपने चैनल के अन्य वीडियो/प्लेलिस्ट का लिंक भी डिस्क्रिप्शन में दे सकते है। यह चैनल के इंगेजमेंट में सुधार लाता है।

यानी की इससे वीडियो के वॉच टाइम और सब्सक्राइबर को बढ़ाने में मदद मिलती है। अब बात करे Hashtags की तो आपको अपने टॉपिक से संबंधित कीवर्ड को हैशटैग में शामिल करना चाहिए। ताकि लोग आपके वीडियो को आसानी से खोज सके।

यूट्यूब पर किसी टॉपिक को सर्च करते समय कई बार आपने देखा होगा कि जिस चैनल के ज्यादा सब्सक्राइबर नही है या उसके वीडियो पर व्यूज कम आते है वो भी सर्च रिजल्ट्स में टॉप पर रैंक करता है। आपने कभी सोचा है ये कैसे होता है।

टॉप पर रैंक करने का असली कारण #Hashtag होता है। आप भी वीडियो के डिस्क्रिप्शन पर # tag का इस्तेमाल जरूर करिए। उसके बाद आपका भी वीडियो टॉप पोजीशन पर रैंक करेगा। स्वाभाविक है टॉप पोजीशन पर रैंक करेगा तो व्यूज और सब्सक्राइबर भी बढ़ेंगे।

इसे भी पढ़ें : चैनल में 500 सब्सक्राइबर पूरे होने पर क्या मिलता है।

7. अपने व्यूअर्स को चैनल सब्सक्राइब करने के लिए कहे

अपने वीडियो में व्यूअर्स को चैनल को सब्सक्राइब करने के लिए प्रोत्साहित करें। इसके लिए आप वीडियो बनाते समय वीडियो के शुरुआत में या फिर वीडियो के अंत में अपने यूजर को चैनल सब्सक्राइब करने के लिए कह सकते है।

जिस व्यूअर्स को आपका कंटेंट पसंद आएगा वह चैनल को सब्सक्राइब जरूर कर लेगा। आप चाहे तो वीडियो के अंत में कॉल टू एक्शन या एंडस्क्रीन भी इंसर्ट कर सकते है। जो व्यूअर्स को चैनल सब्सक्राइब करने के लिए प्रेरित करेगा।

8. नियमित रूप से वीडियो पब्लिश करें

नियमित रूप से वीडियो पब्लिश करना आपके चैनल की सफलता के लिए अत्यंत आवश्यक होता है। जो आपके व्यूअर्स के लिए एक्सपेक्टेशन को सेट करता है। यदि आपके व्यूअर्स को पता हो कि आप डेली या 2 दिन बाद, या हर सप्ताह में नया वीडियो पब्लिश करते है।

तो ऐसे में वे आपके चैनल को रेगुलरली विजिट कर पाते है। जो व्यूज और सब्सक्राइबर बढ़ाने के लिए जरूरी होता है। भले ही आप हर सप्ताह में एक वीडियो पब्लिश करें लेकिन वो हाई क्वालिटी, यूनिक, और वैल्यूएबल होना चाहिए।

हाई क्वालिटी कंटेंट लोगो की पहली पसंद होती है। इसलिए आपको कंटेंट की क्वालिटी पर विशेष ध्यान देना चाहिए ना की वीडियो की क्वांटिटी पर। अगर आप नियमित रूप से वीडियो पब्लिश कर रहे है पर उसकी क्वालिटी ही अच्छी नहीं है या कंटेंट में कोई दम नहीं है।

ऐसे में रोजाना वीडियो पब्लिश करने पर भी लोग आपके वीडियो को नहीं देखेंगे और ना ही सब्सक्राइबर बढ़ेंगे। इसलिए व्यूअर्स के इंटरेस्ट को ध्यान में रखते हुए कंटेंट बनाए और रेगुलरली पब्लिश करिए फिर देखिए क्या जादू होता है।

इसे भी पढ़ें : बेस्ट यूट्यूब चैनल आइडियाज : चैनल होगा फास्ट Grow

9. वीडियो पब्लिश करने का समय निर्धारित करें

वीडियो पब्लिश करने का समय अत्यंत महत्वपूर्ण होता है इसलिए आपको एक समय निर्धारित करना होगा और हमेशा उसी समय पर अपने वीडियो को पब्लिश करना होगा। इससे यूट्यूब को पता चलता है कि आप कंसिस्टेंसी के साथ इस टाइम पर वीडियो पब्लिश करते है।

तो यूट्यूब आपके वीडियो को ज्यादा से ज्यादा लोगो के पास सजेस्ट करता है। वीडियो पब्लिश करने के लिए सही समय का चयन करने के लिए आप अपने टारगेट व्यूअर्स और अपने टॉपिक के अनुसार अच्छी रिसर्च करें। अगर आप जानना चाहते है कि वीडियो पब्लिश करने के लिए कौन सा समय सही रहेगा ।

तो आपको अपने YouTube Studio को ओपन करना है। वहा पर Analitics सेक्शन पर जाना है और Audiance वाले ऑप्शन को क्लिक कर लेना है वहां पर आपको When Your Viewers Are On Youtube ऑप्शन दिखाई देगा। यहां पर देख सकते है कि आपके व्यूअर्स किस-किस टाइम पर यूट्यूब पर लाइव रहते है।

उसके बाद आप अपने वीडियो को पब्लिश करने का टाइम Fix कर सकते है। रेगुलरली अपने फिक्स टाइम पर वीडियो पब्लिश करने के 2 महीने के अंदर ही आपको रिजल्ट दिखाई देने लग जायेगा। आपके चैनल पर एक दिन में ही 500 से 700 सब्सक्राइबर आने लग जायेंगे।

10. Trending Topic पर वीडियो बनाएं

Trending Topic पर वीडियो बनाकर अपने चैनल में सब्सक्राइबर बढ़ाना एक पॉपुलर तरीका है। अगर आप ट्रेडिंग टॉपिक पर काम करते है तो आपके वीडियो पर ज्यादा से ज्यादा व्यूज मिलने के चांस बढ़ जाते है। क्योंकि जब भी कोई टॉपिक ट्रेंड में होता है लोग उसके बारे में जानने के लिए गूगल या यूट्यूब में सर्च करते ही है।

ट्रेडिंग टॉपिक को खोजने के लिए आप Youtube Trends या Google Trends का इस्तेमाल करके ट्रेडिंग टॉपिक का पता लगा सकते है। और अपने Niche से संबंधित ट्रेडिंग टॉपिक पर वीडियो बनाकर अपने व्यूअर्स को वीडियो देखने के लिए अट्रैक्ट कर सकते है।

ट्रेडिंग टॉपिक पर वीडियो बनाते समय इस बात का जरूर ध्यान रखे कि लोग उस ट्रेडिंग टॉपिक को यूट्यूब में क्या लिखकर सर्च कर रहे है आपको ये जरूर पता लगाना है और उस कीवर्ड को अपने टाइटल और डिस्क्रिप्शन में इस्तेमाल करना है। ताकि आपके वीडियो पर ज्यादा व्यूज और सब्सक्राइबर मिल सके।

इसे भी पढ़ें : Youtube Me Sponsorship Pane Ke Liye Kitne Subscriber Chahiye

11. दूसरे Youtubers के साथ Collaborate करें

चैनल में सब्सक्राइबर और व्यूज बढ़ाने का बहुत ही अच्छा तरीका है Collaboration. इसमें आप किसी अन्य यूट्यूबर के साथ मिलकर अपने सब्सक्राइबर के लिए वीडियो बना सकते है। इससे आपको और उस यूट्यूबर को दोनो को ही एक दूसरे के सब्सक्राइबर का फायदा मिलता है। जब आप यूट्यूबर के साथ मिलकर कोई वीडियो बनाएंगे तो उसके जितने भी सब्सक्राइबर है।

उन सभी के पास आपकी वीडियो जायेगी और आपके सब्सक्राइबर के पास उसकी वीडियो आयेगी। जिससे वीडियो पर ज्यादा से ज्यादा व्यूज आयेंगे। और उनमें से कुछ लोग आपके चैनल को सब्सक्राइबर भी करेंगे तो इस तरह आप कोलेबोरेशन करके चैनल पर सब्सक्राइबर बढ़ा सकते है। और अपने चैनल को ग्रो कर सकते है।

12. वीडियो बनाने से पहले Keyword Research जरूर करें

किसी भी कंटेंट को तैयार करने से पहले उससे संबंधित कीवर्ड रिसर्च जरूर कर लेना चाहिए। इससे आपको आइडिया हो जाता है कि लोग यूट्यूब पर इस कंटेंट को सर्च करने के लिए क्या-क्या लिखकर सर्च करते है। और किस कीवर्ड को ज्यादा लिखकर सर्च कर रहे है।

मान लिया जाय की लोग Youtube Par Subscriber Kaise Badhaye Free लिखकर सर्च कर रहे है। जिसे 500 बार सर्च किया जाता है वही इससे संबंधित अन्य कीवर्ड Apne YouTube Channel Par Subscriber Kaise Badhaye को यूट्यूब में 1000 बार लिखकर सर्च किया जा रहा है।

तो आपको सेकंड वाले कीवर्ड पर काम करना सही रहेगा क्योंकि लोग इसे यूट्यूब पर ज्यादा लिखकर सर्च कर रहे है। जितना ज्यादा सर्च वॉल्यूम होगा आपके वीडियो पर उतने ही ज्यादा व्यूज मिलने की संभावना बढ़ जाती है। और जब व्यूज बढ़ेंगे तो सब्सक्राइबर भी बढ़ेंगे।

इसे भी पढ़ें : Youtube Me Bina Adsense Ke Paise Kaise Kamaye – 10 Best Tarika

13. सोशल मीडिया प्लेटफार्म में वीडियो को प्रमोट करें

सोशल मीडिया की मदद से आप अपने चैनल को प्रमोट जरूर करें। अगर आपका चैनल नया है तो वीडियो पर व्यूज लाने और सब्सक्राइबर बढ़ाने में यह आपकी बहुत मदद करेगा। अपने यूट्यूब चैनल के नाम से ही आपको अलग – अलग सोशल मीडिया पर अकाउंट बना लेना है और यूट्यूब में जो भी वीडियो पब्लिश करेंगे।

उसका शॉर्ट्स वीडियो या रील वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर शेयर करना है। साथ ही संबंधित यूट्यूब वीडियो का लिंक भी शॉर्ट्स वीडियो में Add करें ताकि शॉर्ट्स वीडियो के माध्यम से ऑडियंस आपके यूट्यूब वीडियो पर पहुंच सकें। इस तरीके का इस्तेमाल करके आप अपने चैनल में सब्सक्राइबर बढ़ा सकते है।

14. Live Streaming वीडियो बनाएं

लाइव स्ट्रीमिंग वीडियो बनाने का फायदा ये है कि आपके लाइव वीडियो से आपके सब्सक्राइबर तो जुड़ेंगे ही साथ ऐसे ऑडियंस भी वीडियो के साथ जुड़ेंगे जो आपके सब्सक्राइबर नही है। इससे आपको नए सब्सक्राइबर मिलने में हेल्प मिलेगा।

और लाइव स्ट्रीम वीडियो की खास बात ये है की कोई भी व्यूअर लाइव के दौरान वीडियो को Skip करके नही देख सकता है जिससे आपके चैनल का वॉच टाइम बढ़ेगा। लाइव स्ट्रीमिंग के दौरान आप अपने ऑडियंस से ज्यादा से ज्यादा इंटरेक्ट करें।

जानकारी देने के साथ साथ उनसे बातचीत करें, साथ ही उनके सवालों का जवाब भी जरूर दें। ऐसा करने पर ऑडियंस आपके चैनल के साथ हमेशा बने रहेंगे। जब लाइव वीडियो बना रहे हो तो इसके लिंक को सोशल मीडिया में भी शेयर कर दें ताकि और भी नए सब्सक्राइबर चैनल के साथ जुड़ सके।

इसे भी पढ़ें : Youtube Team Se Kaise Baat Kare – 4 तरीका

15. चैनल पर Giveaways का आयोजन करें

अपने चैनल में तेजी से सब्सक्राइबर बढ़ाने के लिए Giveaway का आयोजन एक प्रभावी तरीका है। अगर आपके चैनल में सब्सक्राइबर नही बढ़ रहे है तो इस तरीके से अपने चैनल में ज्यादा से ज्यादा सब्सक्राइबर ला सकते है।

जब आप अपने चैनल में गिवअवे करते है तो ऑडियंस चैनल को सब्सक्राइब करने, वीडियो को लाइक, शेयर करने के लिए प्रेरित होते है। ताकि उन्हें Giveaway जितने का मौका मिल सके। कोई बढ़िया सा आकर्षक इनाम का सिलेक्शन करें जो ऑडियंस को पसंद आए।

इनाम पाने की इच्छा से बहुत से नए ऑडियंस आपके चैनल को सब्सक्राइब करेंगे। गिवअवे को अपने सोशल मीडिया प्लेटफार्म में भी शेयर जरूर करें इससे गिवअवे की जानकारी अधिक लोगो तक पहुंचेगी और आपके चैनल में तेजी से सब्सक्राइबर बढ़ने लगेंगे।

16. सब्सक्राइबर से फीडबैक लें और कंटेंट में सुधार करें

जैसा की आप जानते ही है सब्सक्राइबर है तो यूट्यूब चैनल का वैल्यू है। बिना सब्सक्राइबर के चैनल का कोई मतलब नहीं है। सब्सक्राइबर हमेशा चैनल के साथ बने रहे और नए सब्सक्राइबर जुड़ते रहे इसके लिए आपको समय – समय पर अपने ऑडियंस से फीडबैक लेते रहना होगा। और फीडबैक के अनुसार वीडियो बनाना होगा।

आप चाहे तो अपने सब्सक्राइबर से कम्युनिटी पोस्ट में पोल क्वेश्चन के जरिए पूछ सकते कि आप हमसे किस टॉपिक पर वीडियो चाहते है। जिस टॉपिक पर उनका ज्यादा डिमांड होगा उसी टॉपिक पर वीडियो बनाकर पब्लिश करें। इससे आपके और सब्सक्राइब के बीच एक मजबूत रिश्ता बनेगा। और चैनल से नए – नए सब्सक्राइबर भी जुड़ेंगे।

इसे भी पढ़ें : Youtube Join Button Kaise Enable Kare – ज्वॉइन बटन कैसे लगाए

Conclusion

यूट्यूब चैनल पर सब्सक्राइबर्स बढ़ाना भले ही एक चुनौतीपूर्ण कार्य है लेकिन आप अपनी मेहनत से एक सही स्ट्रेटजी और योजना के साथ इसमें सफलता प्राप्त कर सकते हैं। ऊपर बताए गए सभी तरीकों को सही से फॉलो करते है तो आप अपने यूट्यूब चैनल के सब्सक्राइबर्स की संख्या में वृद्धि करने में सफल हो सकते हैं।

यहां पर हमने Youtube Channel Me Subscriber Kaise Badhaye से संबंधित सभी तरीको को विस्तार से बताया है। उम्मीद करता हूं आपको हमारा यह लेख Apne YouTube Par Subscriber Kaise Badhaye पसंद आया होगा। इस लेख को पूरा पढ़ने के बाद आप भी अपने चैनल में सब्सक्राइबर को आसानी से बढ़ा सकते है।

FAQ’s : YouTube Channel Me Subscriber Kaise Badhaye

1. यूट्यूब पर 1000 सब्सक्राइबर फ्री कैसे पाएं?

Ans : यूट्यूब पर 1000 सब्सक्राइबर पाने के लिए हर दिन 4 से 5 शॉर्ट वीडियो पब्लिश करें। 1 महीने के अंदर ही आपके चैनल पर 1000 सब्सक्राइबर पूरे हो जाएंगे।

2. 1000 सब्सक्राइब होने पर क्या मिलता है?

Ans : 1000 सब्सक्राइबर पूरे होने पर अपने यूट्यूब चैनल को Monetize कर इससे पैसे कमा सकते है।

3. 500 सब्सक्राइब होने पर क्या मिलता है?

Ans : 500 सब्सक्राइबर पूरे होने पर यूट्यूब द्वारा कुछ फीचर मिल आपको मिल जायेगा जिसके जरिए आप अपने चैनल से पैसे कमा पाएंगे।

4. क्या मुझे एक महीने में 1,000 सब्सक्राइबर मिल सकते हैं?

Ans : जी हां, बिलकुल मिल सकता है। इसके लिए आप रेगुलर डेली 4-5 शॉर्ट वीडियो बनाकर पब्लिश करें । आपके 1000 सब्सक्राइबर का क्राइटेरिया 1 महीने के अंदर ही पूरा हो जाएगा।

5. YouTube Par Views Kaise Badhaye In Hindi?

Ans : यूट्यूब चैनल पर व्यूज बढ़ाने के लिए आपको हाई क्वालिटी, एंगेजिंग और यूनिक वीडियो पब्लिश करना चाहिए। आपका कंटेंट जितना अच्छा होगा। लोग उसे पूरा देखेंगे। ऐसे में यूट्यूब को सिग्नल जायेगा की आपका कंटेंट अच्छा है तभी लोग वीडियो को पूरा देख रहे है। उसके बाद यूट्यूब और ज्यादा लोगो के पास आपके वीडियो को सजेस्ट करेगा। इसी प्रकार बढ़ते बढ़ते आपका वीडियो वायरल भी हो सकता है।

6. YouTube Channel Ko Famous Kaise Kare?

Ans : अपने यूट्यूब चैनल को फेमस करने के लिए इसे प्रमोशन करने की आवश्यकता होगी इसके लिए आप गूगल एड्स का इस्तेमाल कर सकते है। गूगल एड्स के द्वारा प्रमोशन करने के लिए आपको कुछ पैसे खर्च करने होंगे। जिसके बाद गूगल आपके वीडियो को अनेक लोगो के पास भेजेगा। अपने चैनल को ब्रांड बनाना चाहते है तो हमेशा क्वालिटी कंटेंट पर ही फोकस करे।

7. यूट्यूब सब्सक्राइबर बढ़ाने के लिए क्या करें?

Ans : सब्सक्राइबर बढ़ाने के लिए कुछ Tips
1. Attractive थंबनेल बनाए।
2. ज्यादा से ज्यादा यूट्यूब शॉर्ट्स अपलोड करिए।
3. वीडियो के टाइटल को आकर्षक लिखे जिससे विजिटर वीडियो पर क्लिक करने के लिए उत्साहित हो सके
4. अपने कैटेगरी से रिलेटेड ट्रेंडिंग टॉपिक पर वीडियो बनाए।
5. डेली वीडियो अपलोड जरूर करें हो सके तो 2 से 3 वीडियो डालने की कोशिश करें।
7. वीडियो को पब्लिश करने का समय फिक्स करिए।

1Shares

11 thoughts on “Youtube Channel Me Subscriber Kaise Badhaye – 16 Important Points”

      • Bhai active subscriber ki talash karo, kyoki main subscribe kar du tab bhi aapko fayda nahi milega. Isi tarah se agar aap lakho subscriber banaoge aur usme se 2 se 3 hazar log hi aapke video ko dekhenge to YouTube yahi samjhega ki aapne farji tarike se subscriber badhaya hai. Aise me aapka channel naa ho grow hoga aur naa hi views aayenge. Isliye Jo tumhare channel ko dekhne me interested ho aise subscriber ko dhundho. Maine to aapko tarika article ke madhyam se bata diya hai. Bas use follow kariye.

        Reply

Leave a Comment

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now