नए Youtuber को सबसे ज्यादा समस्या आती है कि यूट्यूब पर 4000 Hours Watch Time Kaise Complete Kare और 1000 सब्सक्राइबर के टारगेट को कैसे पूरा करें। ज्यादातर नए यूट्यूबर इस बात से घबराते है की अगर 1 साल के अंदर उनका 1000 सब्सक्राइबर और 4000 घंटे का Watch Time पूरा नहीं होगा तो उनका सारा मेहनत बेकार हो जायेगा। और सारे वॉच टाइम 0 हो जाएंगे।
पर ऐसा बिल्कुल भी नही है। यहां पर हम आपको कुछ ऐसे तरीके बताएंगे जिसको फॉलो करके आप 365 दिन के अंदर ही 1000 सब्सक्राइबर और 4000 घंटे का Watch Time जल्दी से जल्दी पूरा कर सकेंगे। इसलिए इस आर्टिकल को अंत तक जरूर पढ़ें। और सारे स्टेप्स को फॉलो करें।
आज के समय में हर रोज हजारों की संख्या में नए यूट्यूब चैनल बनते जा रहे है। यानी की यूट्यूबरो की संख्या बढ़ती जा रही है। जिसकी वजह से Competition भी काफी बढ़ता जा रहा है। यूट्यूब की इस लोकप्रियता को देखते हुए यूट्यूब समय समय पर कुछ अपडेट लाता रहता है। जिससे क्रिएटर यूट्यूब वीडियो बनाने की तरफ ध्यान दे सके।
इसे भी पढ़ें : Youtube Video Viral Kaise Kare | यूटयूब वीडियो वायरल कैसे करें
यूट्यूब पर 4000 वॉच टाइम कैसे कंप्लीट करें | Youtube Par 4000 Hours Watch Time Kaise Complete Kare
यूट्यूब पर 365 दिन के अंदर 1000 सब्सक्राइबर और 4000 घंटे का Watch Time पूरा करना जरूरी होता है तभी आप अपने चैनल को मोनेटाइज करा सकते है और अपनी अर्निंग शुरू कर सकते है।
यूट्यूब पर इस क्राइटेरिया को पूरा करना उतना कठिन काम भी नही है जितना की लोग समझते है। बस जरूरत है तो आपके सही दिशा में कड़ी मेहनत करने की। उसके बाद आपको यूट्यूब पर Success होने से कोई नहीं रोक सकता है।
यूट्यूब पर 4000 Hours Watch Time Kaise Complete Kare इस बारे में जानने के लिए नीचे जरूरी Points बताए गए है। जिन्हे फॉलो करके आप अपने चैनल पर 1000 सब्सक्राइबर और 4000 घंटे का समय बहुत ही आसानी से पूरा कर सकते है। तो चलिए इन सभी Points को एक-एक करके समझते है।
इसे भी पढ़ें : Youtube Se Bank Account Kaise Jode – एडसेंस में बैंक अकाउंट कैसे ऐड करें
1. High Quality Content
आपने सुना तो होगा ही “Content Is King” अगर आपने कंटेंट अच्छा बनाया है। तो लोग आपके कंटेंट को पसंद करेंगे ही करेंगे। और यदि आपके कंटेंट में दम नहीं है तो फिर लोग उसमे इंटरेस्ट नहीं लेंगे और छोड़ कर चले जायेंगे।
इसलिए आपको अपने यूट्यूब चैनल के लिए एक High Quality, informative, Engaging, और Entertaining वीडियो बनाना चाहिए। जिससे वीडियो पर ज्यादा से ज्यादा व्यूज आए। और वॉच टाइम भी जल्दी पूरा हो जाए।
क्वालिटी कंटेंट का मतलब ये नही है कि आपने वीडियो बनाने के लिए महंगा DSLR Camera और माइक का इस्तेमाल किया हो। बहुत से लोगो के पास पैसे नहीं होते है इसे खरीदने के लिए। ऐसे में आप शुरुआत में मोबाइल का कैमरा भी इस्तेमाल कर सकते है।
और माइक की बात करे तो इसे लेना ही पड़ेगा। क्योंकि वीडियो में साउंड अच्छी नहीं होगी तो लोग देखना पसंद नही करेंगे। सबसे ज्यादा मायने रखता है आपका कंटेंट जो लोगो को पसंद आना चाहिए। इसलिए फोकस कंटेंट बनाने में करना चाहिए।
जब आप मेहनत करके यूजर के लिए अच्छे अच्छे कंटेंट बनाते जाते है। तब कोई न कोई वीडियो वायरल हो ही जाता है। जिससे चैनल को बहुत ही जल्द बूस्ट मिल जाता है। ऐसे में वॉच टाइम और सब्सक्राइबर दोनो ही बढ़ने लग जाते है।
इसे भी पढ़ें : Youtube Video Script कैसे लिखें – जानिए 5 आसान स्टेप्स
2. Video Length
अपने video’s की लंबाई को ऑप्टिमल रखना चाहिए। क्योंकि यदि आप ज्यादा लंबी वीडियो बनाते है ये सोचकर कि आपका Watch Time बढ़ेगा। तो ऐसा नहीं है। ज्यादा लंबी वीडियो बनाने से आपके यूजर बोर महसूस करने लगेंगे। और वीडियो को पूरा नहीं देखना चाहेंगे। साथ ही खराब इंप्रेशन के कारण यूट्यूब और लोगो तक वीडियो को Suggest भी नही करेगा।
वही अगर आपकी वीडियो बहुत छोटी है तो Watch Time को पूरा करने में बहुत ज्यादा समय लग सकता है। इसलिए अपने वीडियो की लंबाई को यूजर और टॉपिक को ध्यान में रखते हुए Optimize करें। ज्यादातर लोग ऐसी वीडियो देखना पसंद करते है।
जो ज्यादा लंबी ना हो तो ऐसे में आप 10 से 15 मिनट का एक वीडियो बना सकते है और अपने यूट्यूब चैनल पर अपलोड कर सकते है। यदि आप किसी टॉपिक को Part wise समझाना चाहते है। तो ऐसे वीडियो के लिए भी आप 10 से 15 मिनट की हर वीडियो बना सकते है।
इससे आपके यूजर बोर नहीं होंगे क्योंकि आपने यूजर को ध्यान में रखते हुए वीडियो की लंबाई को रखा है। इससे फायदा यह होगा कि यूजर आपकी वीडियो को पूरा देखेगा। जिससे आपके चैनल का Watch Time बढ़ेगा।
बस इस बात का ध्यान रखे की आपका कंटेंट क्वालिटी का होना चाहिए। ताकि लोग वीडियो को पूरा देखे। और जब लोग पूरा एंड तक वीडियो देखेंगे तो यूट्यूब पर अच्छा इंप्रेशन पड़ेगा। यूट्यूब आपकी वीडियो को और लोगो के पास suggest करेगा।
इसे भी पढ़ें : वीडियो बनाने के लिए अपने कैटेगरी से रिलेटेड Youtube Trending Topic कैसे ढूंढे?
3. Playlist बनाए
अपने चैनल पर Playlist जरूर क्रिएट करें। इससे फायदा यह होगा कि जब आप कोई वीडियो सीरीज बनाएंगे जैसे – Technology, Recipe, Comedy या फिर कोई अन्य वीडियो की सीरीज बनाएंगे तो इस टॉपिक से संबंधित सारे वीडियो Playlist में मौजूद होने से आपके यूजर को संबंधित वीडियो को खोजने में परेशानी नहीं होगी।
वे इस टॉपिक से संबंधित और भी वीडियो को देखने के लिए Playlist में जाकर देख पाएंगे। जब आप ऐसे ही उपयोगी कंटेंट का एक सीरीज बना लेते है तो यूजर को आपके कंटेंट के लिए डेस्टिनेशन मिल जाता है। साथ ही उन्हें आपके यूट्यूब चैनल पर वापस आने का भी Reason मिल जाता है।
इसलिए यूजर जब आपकी एक वीडियो देखता है उसे वीडियो पसंद आता है। तो वो आपकी और भी वीडियो को देखना पसंद करता है। जो कि आपके चैनल पर 4000 घंटे का Watch Time पूरा करने के लिए बहुत ही सहायक होगा।
इसे भी पढ़ें : Youtube Play Button Kab Milta Hai और इसके लिए कैसे Apply करें ?
4. Keyword Research
किसी भी टॉपिक पर वीडियो बनाने से पहले Keyword Research करना बहुत जरूरी होता है। जब आप अपने कंटेंट के लिए प्रॉपर कीवर्ड रिसर्च कर लेते है। तो आपको मालूम हो जाता है कि यूट्यूब पर कितने लोग उसे लिखकर सर्च करते है। जिससे उस कीवर्ड पर काम करना चाहिए या नहीं इसका आइडिया मिल जाता है।
उस कीवर्ड पर कितना Competition है इसे भी जानने में आसानी होती है। वीडियो को सर्च इंजन में ज्यादा लोग देख सके इसके लिए एक सही कीवर्ड का चयन करना बहुत जरूरी होता है। यदि अपने वीडियो के लिए सही कीवर्ड रिसर्च नही करते है तो सर्च इंजन में आपके वीडियो को ज्यादा लोग देख नही पाएंगे।
और जब ज्यादा लोग देखेंगे नही तो Watch Time भी नही बढ़ेगा। और ना ही सब्सक्राइबर बढ़ेंगे। कीवर्ड रिसर्च करने के लिए आप Google Keyword Planner या फिर अन्य कीवर्ड रिसर्च टूल का इस्तेमाल कर सकते है। जो कीवर्ड की Search Volume और Competition को बताने में मदद करता है।
आप चाहे तो अपने Competitor के कीवर्ड को नोट करके रख सकते है और अपने वीडियो में इस्तेमाल कर सकते है। यूजर के Behaviour और Search History को एनालाइज जरूर करना चाहिए ताकि उनके इंटरेस्ट के हिसाब से कीवर्ड का चयन किया जा सके।
इसे भी पढ़ें : Youtube Channel Monetize Kab Hota Hai?
5. Topic Selection
यूट्यूब पर वीडियो बनाने के लिए सही टॉपिक का चयन करना बहुत ही महत्वपूर्ण होता है। क्योंकि यदि आप अपने ऑडियंस के एक्सपेक्टेशन और इंटरेस्ट के हिसाब से वीडियो नही बनाएंगे तो वीडियो देखने में उनका इंटरेस्ट नहीं रहेगा।
वीडियो बनाने के लिए किसी एक टॉपिक का ही चयन करें। और उसी टॉपिक पर वीडियो बनाते रहे। ऐसा नहीं कि आज टेक्नोलॉजी कैटेगरी पर वीडियो बना रहे है और कल कॉमेडी कैटेगरी पर वीडियो बना रहे है परसो कुछ और टॉपिक पर वीडियो बना रहे है।
ऐसा करने पर आपके चैनल का इंगेजमेंट खराब होगा। Watch Time और Subscriber बढ़ने में काफी दिक्कतें होगी। क्योंकि जो भी यूजर आपके चैनल पर आएगा वो उसी से संबंधित अन्य वीडियो देखना चाहेगा। नीचे कुछ टिप्स दिए गए है जिन्हे फॉलो करके अपने लिए सही टॉपिक चुन सकते है।
एरिया ऑफ एक्सपर्टाइज : जिस चीज में आप एक्सपर्ट हो या जिसकी अच्छी खासी जानकारी रखते हो उस पर वीडियो बनाकर लोगो के साथ शेयर कर सकते है। जैसे अगर आपको खाना बनाना अच्छा लगता है तो आप कुकिंग वीडियो बनाए यदि आप फिटनेस ट्रेनर है तो हेल्थ और फिटनेस के बारे में वीडियो बना सकते है।
ट्रेंडिंग टॉपिक : अपने Niche में लेटेस्ट ट्रेंडिंग टॉपिक को फॉलो करें। इसके लिए गूगल ट्रेंड्स या यूट्यूब ट्रेंडिंग पर जाकर अपने Niche से संबंधित ट्रेंडिंग टॉपिक को देख सकते है। इससे आपको आइडिया मिल जायेगा और उसी हिसाब से वीडियो बना सकेंगे।
आप अपने Competitor को भी चेक कर सकते है कि उसके कौन से वीडियो में ज्यादा व्यूज और इंगेजमेंट आ रहा है। फिर आप भी उसी पर अपना वीडियो बना सकते है।
यूजर पसंदीदा वीडियो : अपने यूजर को समझे कि वे किस तरह का वीडियो आपसे चाहते है। उनके इंटरेस्ट और एक्सपेक्टेशन के हिसाब से वीडियो बनाए। आप चाहे तो कमेंट बॉक्स में अपने व्यूअर से क्वेश्चन पूछ सकते है और उनके सजेशन या फीडबैक के अनुसार वीडियो बना सकते है।
वैल्यूएबल कंटेंट : ऐसा वीडियो बनाए जो आपके व्यूअर को वैल्यू प्रदान करें। ऐसे में अपने वीडियो में informative, entertaining, educational, और Inspiring जैसे कंटेंट को शामिल कर सकते है। अपने यूजर को कुछ नया सिखाने की कोशिश करें। जिससे वे Motivate और Inspire हो सके।
इसे भी पढ़ें : New Youtube Channel Grow Kaise Kare – 9 Important Points
6. Attractive Thumbnail
जब भी हम यूट्यूब को ओपन करते है तो सबसे पहले हमें किसी भी वीडियो का थंबनेल दिखाई देता है। उसके बाद टाइटल। थंबनेल और टाइटल ये दोनो ही डिसाइड करते है कि कोई व्यक्ति हमारी वीडियो को देखेगा या नही।
इसलिए हमें थंबनेल को जितना हो सके अट्रैक्टिव और Eye Catchy बनाना चाहिए। ताकि यूजर उस पर क्लिक करके हमारी वीडियो को देखे। थंबनेल को अट्रैक्टिव बनाने के लिए अच्छे इमेजेस, फोंट्स और ग्राफिक्स का इस्तेमाल करना चाहिए।
थंबनेल में Clickbait ना करें कि आपने वीडियो में कुछ और बताया है और व्यूज पाने के लिए कुछ और ही थंबनेल लगा रहे है। ऐसा करने से यूजर आप पर भरोसा नहीं करेंगे और न ही आपकी वीडियो देखेंगे। एक अट्रैक्टिव थंबनेल वीडियो के व्यूज को बढ़ाने में बहुत सहायक होता है। इससे वीडियो के वायरल होने के भी चांस बढ़ जाते है।
मोबाइल से थंबनेल बनाने के लिए Playstore में बहुत से App उपलब्ध है जिसकी मदद से आकर्षक थंबनेल बनाया जा सकता है। जैसे – Canva, Pixellab. साथ ही थंबनेल को Optimize करना भी बहुत जरूरी होता है। ताकि वह मोबाइल और डेस्कटॉप दोनो में ही सही तरीके से दिख सके।
वैसे तो यूट्यूब खुद ही आपके वीडियो से Suggested thumbnail को निकालकर दिखाता है पर आपको अपने वीडियो में Custom Thumbnail को ही लगाना चाहिए। क्योंकि इसे आप अपने हिसाब से अट्रैक्टिव बनाते है। जो व्यूज पाने के लिए अति आवश्यक है।
थंबनेल बनाते समय हमें किन किन बातों का ध्यान रखना चाहिए आइए जानते है।
- थंबनेल का रेजोल्यूशन 1280×720 होना चाहिए।
- थंबनेल का रेश्यो 16:9 होना चाहिए।
- थंबनेल साइज अधिकतम 2 MB से ज्यादा नहीं होना चाहिए।
- थंबनेल को jpeg फॉर्मेट में बनाए।
इसे भी पढ़ें : Youtube Se Kaise Paise Kamaye : यूटयूब से पैसे कमाने के बेहतरीन तरीके
7. Video Uploading Time
अपने यूट्यूब चैनल में वीडियो को अपलोड करने के लिए आपको एक Time Fix कर लेना चाहिए। क्योंकि ये आपके व्यूअर को वीडियो देखने के लिए Excited रखता है। साथ ही वीडियो के व्यूज और इंगेजमेंट को भी बढ़ाता है। जिससे 4000 वॉच टाइम को पूरा करने में आसानी होती है।
जब आप Fix टाइम पर वीडियो अपलोड करते है तो आपके सब्सक्राइबर को पता रहता है कि इस टाइम पर आपकी नई वीडियो आने वाली है। जिसे देखने के लिए वह पहले से तैयार रहता है। इसके अलावा यूट्यूब का एल्गोरिथम भी आपके वीडियो को और लोगो तक पहुंचाने के लिए Fix Time को प्रेफर करता है।
Fix Time पर वीडियो को अपलोड करने पर यूट्यूब वीडियो को रेगुलर प्रमोट करता है। यदि नए वीडियो का नोटिफिकेशन ना आए फिर भी सब्सक्राइबर वीडियो देखने के लिए तैयार रहते है। और वीडियो को मिस नही करते है। जो वॉच टाइम को बढ़ाने के लिए जरूरी है।
आप अपने चैनल के एनालिटिक्स पर जाकर देख सकते है कि आपके सब्सक्राइबर कितने टाइम पर यूट्यूब पर ज्यादा एक्टिव रहते है। या आपके वीडियो को देखते है। उसी हिसाब से अपना वीडियो अपलोड करने का टाइम Fix कर सकते है। अगर सब्सक्राइबर सुबह के समय ज्यादा वीडियो देखते है तो सुबह टाइम फिक्स करें। यदि शाम को देखते है तो शाम के टाइम को Fix कर सकते है।
इसे भी पढ़ें : Youtube Join Button Kaise Enable Kare – ज्वॉइन बटन कैसे लगाए
8. Consistently Video Upload
Watch Time को बढ़ाने के लिए यूट्यूब पर consistently वीडियो अपलोड करना बहुत जरूरी होता है। रेगुलरली वीडियो अपलोड करने से यूट्यूब भी आपके वीडियो को प्रमोट करता है। जिससे आपकी वीडियो ज्यादा से ज्यादा लोगो तक पहुंचती है। कहा जाय तो कंसिस्टेंटली काम करने पर वीडियो की visibility और Reach दोनों ही बढ़ती है।
जो वॉच टाइम को बढ़ाने में काफी मदद करता है। और अपने सब्सक्राइबर के साथ इंगेजमेंट को बनाए रखने में भी मदद करता है। यदि आप रेगुलर वीडियो अपलोड नही करते है तो ऑडियंस का आपके वीडियो के प्रति इंटरेस्ट कम हो सकता है। इसलिए रेगुलर वीडियो अपलोड जरूर करें।
इसका एक और फायदा यह है की आपके चैनल की ब्रांडिंग होती जाती है। जो चैनल को ग्रो करने के लिए बहुत जरूरी होता है। सब्सक्राइबर थंबनेल को देखकर ही समझ जायेंगे की ये आपकी वीडियो है। और उसे मिस नही करेंगे। इस तरह से वॉच टाइम और सब्सक्राइबर दोनो ही Increase होने लग जायेंगे।
इसे भी पढ़ें : Youtube Channel Me Subscriber Kaise Badhaye – 16 Important Points
9. Video Optimization
जिस तरह थंबनेल को Optimize करना जरूरी होता है। उसी प्रकार वीडियो के टाइटल, डिस्क्रिप्शन, और tag को भी टॉपिक के हिसाब से Optimize करना होता है। ताकि आपके वीडियो को सर्च इंजन में ज्यादा विजिबिलिटी मिल सके। और यूजर वीडियो को आसानी से खोज सके।
जब आप अपने वीडियो को Optimize कर लेते है तो तो वीडियो ना केवल यूट्यूब में रैंक करता है बल्कि गूगल के Discover Page में भी रैंक करता है। जिससे ज्यादा से ज्यादा व्यूज आने के चांस बढ़ जाते है। कोई भी यूजर जब यूट्यूब में आपके टॉपिक से संबंधित कीवर्ड सर्च करता है तो आपका ऑप्टिमाइज्ड वीडियो सर्च रिजल्ट्स में जरूर दिखाई देगा। जिससे ज्यादा लोग वीडियो को देख सकेंगे।
एक ऑप्टिमाइज्ड वीडियो में विजिबिलिटी बढ़ने के साथ वीडियो का CTR(Click Through Rate) भी बढ़ता है। जो वीडियो के Watch Time को बढ़ाने में मदद करेगा। विजिबिलिटी बढ़ाने के लिए वीडियो के टाइटल और डिस्क्रिप्शन में कीवर्ड का इस्तेमाल करें। साथ ही डिस्क्रिप्शन में 10 से 15 #tag का इस्तेमाल जरूर करें।
इसके अलावा वीडियो के डिस्क्रिप्शन में अपने चैनल के अन्य संबंधित वीडियो की लिंक भी Add करना चाहिए ताकि 1 वीडियो को देखने के बाद यूजर दूसरी वीडियो को भी देखें। वीडियो के टाइटल को आकर्षक बनाए जिससे कोई भी यूजर पढ़ने के बाद उस पर क्लिक करने के लिए उत्सुक हो जाए।
इसे भी पढ़ें : Youtube पर Upload वीडियो को Edit कैसे करें
10. Host Live Streams
अगर आप अपने यूट्यूब चैनल में बहुत ही जल्दी वॉच टाइम और सब्सक्राइबर बढ़ाना चाहते है तो Live Streams एक बेहतर तरीका है। इसके द्वारा आप अपने व्यूअर्स के साथ डायरेक्ट Live Interact कर सकते है। उनके सवाल और कमेंट्स का जवाब लाइव दे सकते है। साथ ही उनके सजेशन और फीडबैक को सुनकर अपने वीडियो या चैनल में सुधार कर सकते है।
ऐसा करने से आपके चैनल पर इंगेजमेंट बढ़ेगा और जब इंगेजमेंट बढ़ेगा तो वॉच टाइम भी Increase होगा। जब आप लाइव स्ट्रीमिंग करते है तो आपके सब्सक्राइबर के पास एक नोटिफिकेशन आ जाता है। जिससे उन्हें मालूम हो जाता है की अभी आप यूट्यूब पर लाइव वीडियो बना रहे है। ऐसे में सब्सक्राइबर वीडियो से ज्यादा से ज्यादा जुड़ने की कोशिश करेंगे। क्योंकि उन्हें लाइव सवाल और doubts भी पूछने होते है।
इससे आपका वॉच टाइम अच्छा खासा बढ़ेगा क्योंकि लाइव स्ट्रीमिंग में लोग ज्यादा समय तक आपके वीडियो से जुड़े रहेंगे। लाइव स्ट्रीमिंग करने का एक यह भी फायदा है कि यूट्यूब आपके वीडियो को लोगो के पास Suggest के लिए भेजता है। जिससे वीडियो की Visibility बढ़ जाती है और ज्यादा व्यूज आने के चांस बढ़ जाते है।
इसे भी पढ़ें : Apne Youtube Channel Ko Free Me Kaise Promote Kare
11. Pramote Your Videos
अगर आप चाहते है कि वीडियो पर सोशल मीडिया से भी ज्यादा से ज्यादा व्यूज मिले तो अपने वीडियो को सोशल मीडिया जैसे – Facebook, Twitter, Linkedin, Instagram, पर शेयर जरूर करें। इससे ज्यादा से ज्यादा लोगो तक आपकी वीडियो पहुंचेगी। ज्यादा लोग देखेंगे तो वॉच टाइम भी Increase होगा।
अपने यूट्यूब चैनल को ग्रो करने के लिए सोशल मीडिया प्लेटफार्म बहुत ही मदद करता है। जब सोशल मीडिया में कंटेंट को शेयर किया जाता है तो आप सोशल मीडिया के उन यूजर तक पहुंचते है। जो आपके चैनल के सब्सक्राइबर नही है।
इस तरह नए यूजर से आपको सब्सक्राइबर मिल जाता है। और वीडियो का Reach Increase हो जाता है। यूजर द्वारा किए जाने वाले Like, Comments, और Share वीडियो और चैनल के प्रति इंगेजमेंट बढ़ाते है। जिससे Watch Time में बढ़ोतरी होती है।
इसे भी पढ़ें : यूट्यूब दे रहा है 2 महीने फ्री Youtube Premium Subscription, जानिए फीचर्स, फायदे और इसके बेस्ट प्लान
Conclusion
दोस्तों इस आर्टिकल के माध्यम से आपने जाना कि यूट्यूब पर 4000 घंटे वॉच टाइम कैसे कंप्लीट करें (4000 Hours Watch Time Kaise Complete Kare)। मैंने सारे तरीको को अच्छी तरह से आपको समझाने की कोशिश की है। अगर यह आर्टिकल आपको पसंद आया हो तो हमें कमेंट में जरूर बताएं।
यदि इस आर्टिकल से संबंधित आपका कोई सवाल हो जो समझ नही आया तो हमें कमेंट करके पूछ सकते है। अपने सुझाव भी बता सकते है। अपने सोशल मीडिया प्लेटफार्म में इस आर्टिकल को शेयर भी जरूर करिएगा।
FAQ – यूट्यूब पर 4000 Hours Watch Time Kaise Complete Kare
1. यूट्यूब पर 4000 घंटे का वॉच टाइम कैसे पूरा करें?
अगर आप यूट्यूब चैनल पर 4000 घंटे का वॉच टाइम पूरा करना चाहते है तो यहां पर दिए गए स्टेप्स को सही तरीके से फॉलो करें।
1. हाई क्वालिटी कंटेंट बनाए जो लोगो को पसंद आए।
2. ज्यादा समय वाली लंबी वीडियो ना बनाए।
3. अपने चैनल पर ज्यादा से ज्यादा लाइव स्ट्रीमिंग वीडियो बनाए।
4. थंबनेल Eye Catchy और Attractive बनाएं ताकि वीडियो पर क्लिक आए।
5. वीडियो के टाइटल, डिस्क्रिप्शन, और टैग को अच्छी तरह से Optimize करे।
6. हर रोज कम से कम 1 से 2 वीडियो अपलोड जरूर करें।
7. वीडियो अपलोडिंग का टाइम Fix करें।
8. वीडियो बनाने के लिए एक सही कैटेगरी का चयन करें।
2. अगर मुझे एक साल में 1000 सब्सक्राइबर और 4000 घंटे देखने का समय नहीं मिला तो क्या होगा?
यदि आप अपने यूट्यूब चैनल पर 1 साल के अंदर 1000 सब्सक्राइबर और 4000 घंटे का वॉच टाइम पूरा नहीं कर सके है तो घबराने की कोई बात नही है। इसमें आपका पूरा वॉच टाइम 0 नही होगा। बल्कि लास्ट 365 दिन पूरा होने के बाद जैसे-जैसे आपका एक एक दिन बढ़ता जायेगा आपकी लास्ट वीडियो से लेकर एक-एक वीडियो की वॉच टाइम कम होती जायेगी। इसका समाधान है कि आप अच्छा कंटेंट बनाए ताकि लोग वीडियो पर ज्यादा देर तक रुके।
3. 4000 घंटे का वॉच टाइम क्या होता है?
अगर आप यूट्यूब से कमाई करना चाहते है तो यूट्यूब ने इसके लिए 1000 सब्सक्राइबर और 4000 घंटे का वॉच टाइम लास्ट 365 दिन में पूरा करने का क्राइटेरिया दिया है। इस क्राइटेरिया को पूरा करने के बाद आप ऐड लगाकर यूट्यूब से पैसे कमा सकते है। यूट्यूब के New Update के अनुसार अब आप 500 सब्सक्राइबर पूरे करके भी यूट्यूब से पैसे कमा सकते है। लेकिन आपके वीडियो पर विज्ञापन नही चलेंगे बल्कि आपको चैनल पर कुछ फीचर्स मिल जाएंगे जिसकी मदद से पैसे कमा पाएंगे।
4. यूट्यूब पर 1 दिन में कितनी वीडियो डालनी चाहिए?
यूट्यूब चैनल पर आपको 1 दिन में कम से कम 1 से 2 वीडियो तो डालने ही चाहिए। अगर ज्यादा वीडियो अपलोड कर सकते है तो और भी अच्छा है। लॉन्ग वीडियो के अलावा Shorts Video भी बनाए जिससे आपके सब्सक्राइबर जल्द ही बढ़ने लगेंगे। जितना ज्यादा कंसिस्टेंसी के साथ डेली वीडियो डालेंगे उतने ही ज्यादा वीडियो वायरल होने के चांस बढ़ जायेंगे।
5. क्या मैं 12 महीने के बाद अपने यूट्यूब चैनल का मुद्रीकरण कर सकता हूं?
जी हां, लास्ट 365 दिन में अगर आपने चैनल पर 1000 सब्सक्राइबर और 4000 घंटे का वॉच टाइम या New Update के अनुसार 500 सब्सक्राइबर और 3000 घंटे का वॉच टाइम पूरा कर लिया है तब आप अपने चैनल को मोनेटाइज करा सकते है। शॉर्ट्स वीडियो को मोनेटाइज करने के लिए लास्ट 90 दिनों के अंदर 10 मिलियन व्यूज 1000 सब्सक्राइबर होने पर और 3 मिलियन व्यूज 500 सब्सक्राइबर होने पर पूरा करना होगा।
6. यूट्यूब पर 4000 घड़ी घंटे कितने बार देखे जाते हैं?
4000 घंटे का वॉच टाइम कितने लोग देखेंगे तो पूरा होगा ये कोई नहीं बता सकता है। चाहे तो चैनल पर वॉच टाइम 1 दिन में भी कंप्लीट हो सकता है। यह निर्भर करता है कि आपने वीडियो कैसा बनाया है। अगर वीडियो लोगो को पसंद आ रहा है तब लोग वीडियो पर ज्यादा समय तक रुकेंगे जिससे वॉच टाइम बढ़ेगा अन्यथा पसंद नही आने पर पूरा वीडियो नही देखेंगे जिससे वॉच टाइम बढ़ने में समय लगेगा।
7. Youtube Watch Time Calculator क्या हैं।
YouTube Watch Time Calculator नाम से ही समझ आ रहा है कि ये टूल यूट्यूबर को अपने वीडियो के वॉच टाइम को कैलकुलेट करने में मदद करता है। वीडियो की लंबाई और व्यूज के आधार पर ये टूल कुल Watch Time को बताने में काफी मदद करता है।