Youtube Par 1 Din Me Kitna Video Upload Karna Chahiye

यूट्यूबर को अपने चैनल पर 1 Din Me Kitna Video Upload Karna Chahiye ये सवाल काफी मायने रखता है हर एक यूट्यूबर के लिए जिन्होंने अपना नया यूट्यूब चैनल शुरू किया है पर उन्हें जानकारी नही है कि कितना वीडियो 1 दिन में डालना चाहिए।

1 Din Me Kitna Video Upload Karna Chahiye
1 Din Me Kitna Video Upload Karna Chahiye
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

तो आज के इस आर्टिकल में हम आपको यही बताने वाले है कि 1 दिन में अपने चैनल पर 1 वीडियो डालना चाहिए या 2 वीडियो डालना चाहिए या फिर 3,4 कितना वीडियो डालना चाहिए।

एक दिन में बहुत सारे वीडियो अपलोड करने से आपको क्या फायदा हो सकता है या क्या नुकसान हो सकता है। यूट्यूब कितने वीडियो के नोटिफिकेशन सब्सक्राइबर को भेजता है सब कुछ आपको बताने वाला हूं। ये आर्टिकल आपके लिए बहुत ही इनफॉर्मेटिव होने वाला है तो अंत तक जरूर पढ़े।

वीडियो अपलोड के लिए कंसिस्टेंसी कितना जरूरी है?

चैनल को ग्रो करने के लिए कंटेंट की क्वालिटी और कंसिस्टेंसी का होना बहुत मायने रखता है। बिना कंसिस्टेंसी के आप यूट्यूब या अन्य सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर ग्रो नही कर सकते है। कंसिस्टेंसी का मतलब कुछ लोगो को लगता है कि चैनल में जितने ज्यादा वीडियो एक दिन में डालेंगे चैनल उतना ही जल्दी ग्रो करेगा पर ऐसा नहीं है।

कंसिस्टेंसी का मतलब होता है कि आप अपने चैनल कैटेगरी के अनुसार खुद तय करते है। कि आपको डेली वीडियो डालना है, 2 दिन में एक वीडियो डालना है, सप्ताह में एक वीडियो डालना है या महीने में एक वीडियो डालना है। फिर उसी समय अंतराल पर हमेशा वीडियो अपलोड करने को ही कंसिस्टेंसी कहा जाता है।

जब आप कंसिस्टेंसी के साथ यूट्यूब पर वीडियो अपलोड करते हो तब चैनल में सब्सक्राइबर और वीडियो पर व्यूज बढने लगते है। ज्यादा से ज्यादा ऑडियंस आपसे कनेक्ट हो पाते है। जो चैनल को ग्रो करने के लिए बहुत जरूरी है।

इसे भी पढ़ें : नए चैनल को फास्ट Grow करने के लिए 9 बेस्ट टिप्स

1 Din Me Kitna Video Upload Karna Chahiye

अगर आपका चैनल नया है और आप Long Video डालना चाहते है तो ऐसे में अगर आप दिन में 1 वीडियो भी अपलोड कर रहे है तो ये आपके लिए सही रहेगा क्योंकि डेली 1 वीडियो अपलोड करने की कंसिस्टेंसी आपकी बनती जा रही है। इसका नोटिफिकेशन भी सब्सक्राइबर तक पहुंचेगा।

और अगर आप 1 दिन में 2 वीडियो डालना चाह रहे है तो फिर सुबह 1 वीडियो और शाम को 1 वीडियो डाल सकते है। ये भी आपके लिए सही रहेगा।

लेकिन अगर आप 1 दिन में 3 वीडियो अपलोड करते है तो आपके ऑडियंस परेशान हो सकते है। क्योंकि आपके ऑडियंस और भी चैनल को फॉलो करते होंगे तो उन्हें उनकी भी वीडियो देखने होती होगी। तो सभी समय आपकी वीडियो में नही लगा सकते है इसलिए हो सकता है आपकी कोई ना कोई वीडियो से खराब परफॉर्मेंस मिले।

मैं आपको सजेस्ट करूंगा कि दिन में 1 वीडियो अपलोड करें या फिर ज्यादा से ज्यादा 2 वीडियो अपलोड करें। इससे ज्यादा बिलकुल ना करें

यहां पर आपको एक बात का खास ध्यान देना होगा। यदि आपको लगता है कि आप हर रोज 2 वीडियो बनाकर अपलोड कर सकते है आपमें क्षमता है तब 2 वीडियो जरूर डाले। लेकिन पहले ये जरूर सोचे कि मैं ये कितने दिन तक कर पाऊंगा। हो सकता है 7 से 8 महीने के बाद आप ऐसा ना कर पाए।

क्योंकि ऑलरेडी आप बहुत से कंटेंट बना चुके होंगे। तब नया कंटेंट बनाने के लिए आपको सोचना पड़ सकता है कि आज क्या कंटेंट बनाया जाए। फिर हो सकता है 3-4 दिन में 1 वीडियो आ रहा हो तो ऐसे में आपकी कंसिस्टेंसी टूट सकती है। जिससे चैनल का रिच डाउन होने लग जायेगा। इसलिए आपको पूरा प्लानिंग करके चलना होगा।

इसे भी पढ़ें : यूट्यूब पर अपलोड वीडियो एडिट कैसे करें?

यूट्यूब 1 दिन में कितने वीडियो का नोटिफिकेशन भेजता है?

वीडियो नोटिफिकेशन को लेकर यूट्यूब पॉलिसी में बताया गया है कि यूट्यूब 24 घंटे में केवल 3 ही वीडियो का नोटिफिकेशन भेजता है। ऐसे में आप 1 दिन में 3 से ज्यादा वीडियो अपलोड करते है

तब आपके 3 वीडियो का नोटिफिकेशन सब्सक्राइबर तक पहुंच जाएगा। लेकिन बाकी वीडियो का नोटिफिकेशन यूट्यूब भेजेगा ही नही। और जब नोटिफिकेशन सब्सक्राइबर तक पहुंचेगा नही तो वीडियो पर अच्छे व्यूज भी नहीं आयेंगे।

1 दिन में यदि आप 10-12 या ज्यादा Long वीडियो अपलोड करते है तब इसमें आपका ही मेहनत बर्बाद हो सकता है। इसका सीधा उदाहरण है न्यूज चैनल। न्यूज चैनल कितना ही बड़ा और फेमस हो और क्यों ना उसके मिलियन में सब्सक्राइबर हो।

वो अपने चैनल पर 1 दिन में 50-60 वीडियो अपलोड करते है लेकिन व्यूज कुछ ही विडियोज पर आता है जो ट्रेंडिंग में होते है। बाकी विडियोज पर व्यूज आते ही नहीं है।

शॉर्ट्स वीडियो की बात करें तो उसमे नोटिफिकेशन से कोई मतलब नहीं होता है। यूट्यूब में शॉर्ट्स स्वाइप करने पर शॉर्ट्स फीड में खुद ही दिखाई देता है। यानिकि शॉर्ट्स फीड से इसमें व्यूज आते है।

अगर आप 1 दिन में 3 शॉर्ट्स वीडियो डालते है तो इसमें कोई गलत नही है आप डाल सकते है। जितने ज्यादा लोग आपके शॉर्ट्स वीडियो को देखेंगे यूट्यूब उसे और ज्यादा लोगो के सामने दिखाएगा। आप कम से कम 1 और ज्यादा से ज्यादा 3 शॉर्ट्स वीडियो डेली डाल सकते है।

इसे भी पढ़ें : यूट्यूब में Sponsorship कब मिलता है और कितने सब्सक्राइबर पूरे होने पर मिलता है?

Conclusion

इस आर्टिकल को पढ़ने के बाद अब आप समझ ही गए होंगे कि 1 Din Me Kitna Video Upload Karna Chahiye और क्यों करना चाहिए। आशा करता हूं आपको हमारा यह पोस्ट पसंद आया होगा। इस पोस्ट से जुड़ा आपका कोई सवाल है जो हमसे पूछना चाहते है।

तो आप कमेंट करके पूछ सकते है। और अपना सुझाव भी हमें कमेंट कर सकते है। आर्टिकल पसंद आया हो तो इसे अपने सोशल मीडिया प्लेटफार्म में शेयर भी जरूर करें। इसी तरह यूट्यूब से जुड़ी इनफॉर्मेटिव जानकारी पाने के लिए हमारे ब्लॉग के साथ जुड़े रहे।

FAQ’s : 1 Din Me Kitna Video Upload Karna Chahiye

1. यूट्यूब पर ek दिन में कितने वीडियो डाल सकते हैं?

Ans : यूट्यूब ने ऑफिशियली नहीं बताया है कि आप 1 दिन में कितने वीडियो अपलोड कर सकते है और अपलोड करने की लिमिट क्या है। आप अपनी इच्छानुसार कितने भी वीडियो अपलोड कर सकते है।

2. मुझे एक दिन में कितने वीडियो यूट्यूब पर अपलोड करने चाहिए?

Ans : अगर आप नए यूट्यूबर है तब दिन में 1 वीडियो भी डालते है तो सही है। लेकिन आपको लगता है की मैं दिन में 2 वीडियो डाल सकता हूं तो आप सुबह-शाम करके 2 वीडियो डाल सकते है। आपको मिनिमम 1 और मैक्सिमम 2 ही वीडियो 1 दिन में डालने चाहिए।

3. क्या यूट्यूब पर एक दिन में दो वीडियो पोस्ट करना अच्छा है?

Ans : अगर आपके पहले वीडियो में एवरेज व्यूज अच्छा आ रहा है और आप हर दिन ऑडियंस को 2 वीडियो दे सकते है तब 1 दिन में 2 वीडियो डालना आपके लिए सही रहेगा। और यदि पहले ही वीडियो में व्यूज अच्छा नही आ रहा है तब पहले वीडियो की क्वालिटी सुधारने में समय लगाए। उसके बाद दूसरे वीडियो के बारे में सोचना होगा।

4. यूट्यूब पर रोज वीडियो डालने से क्या होता है?

Ans : यूट्यूब पर रोज वीडियो डालने से चैनल की ग्रोथ बढ़ती है। सब्सक्राइबर और व्यूज में वृद्धि होती है। ऑडियंस आपसे जुड़ती जाती है। साथ ही आपके चैनल की ब्रांडिंग होती जाती है।

1Shares

Leave a Comment

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now