Youtube Se Kaise Paise Kamaye : यूटयूब से पैसे कमाने के बेहतरीन तरीके

इंटरनेट की दुनिया में यूट्यूब एक लोकप्रिय नाम है सभी स्मार्टफोन यूजर वीडियो देखने के लिए Youtube का इस्तेमाल करते है कोई जानकारी पाने के लिए, तो कोई मनोरंजन के लिए यूट्यूब पर वीडियो देखता है। लेकिन क्या आपको पता है? Youtube Se Kaise Paise Kamaye जाते है।

Youtube Se Kaise Paise Kamaye
Youtube Se Paise Kaise Kamaye
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

आज के समय में बहुत से लोग यूट्यूब पर वीडियो अपलोड करके लाखो-करोड़ो में कमाई कर रहे है। कहा जाए तो यूट्यूब कमाई करने का एक अच्छा जरिया बन चुका है। अगर आप भी वीडियो क्रिएट करने में इंटरेस्ट रखते है तो आप भी यूट्यूब से अच्छी खासी कमाई कर सकते है।

अगर आपको नही पता कि यूट्यूब से पैसे कैसे कमाए जाते है। तो ये आर्टिकल आपके लिए ही है इस आर्टिकल के माध्यम से हम आपको यूट्यूब से पैसे कमाने के सारे तरीके बताने वाले है। इसलिए इस आर्टिकल को अंत तक जरूर पढ़े।

इसे भी पढ़ें : यूट्यूब वीडियो के लिए Attractive Thumbnail Kaise Banaye सिर्फ 5 मिनट में

Table of Contents

What Is Youtube – यूट्यूब क्या है ?

यूट्यूब अमेरिका का बहुत ही प्रचलित वीडियो देखने वाला ( Video Sharing ) प्लेटफार्म है। आप यूट्यूब में वीडियो देखने के साथ-साथ अपनी वीडियो Create करके भी यूट्यूब पर अपलोड कर सकते है। यूट्यूब दुनिया की सबसे बड़ी वीडियो शेयरिंग प्लेटफार्म है। और दूसरी सबसे बड़ी सर्च इंजन है।

Youtube Se Kaise Paise Kamaye
YouTube

यूट्यूब अपने पंजीकृत सदस्यों को वीडियो देखने, वीडियो अपलोड करने, वीडियो शेयर करने, रिपोर्ट करने, टिप्पणी करने और अन्य किसी वीडियो क्रिएटर के चैनल की सदस्यता लेने की सुविधा देता है।

गैर पंजीकृत सदस्य यूट्यूब पर केवल वीडियो ही देख सकते है। उसमे अपनी प्रतिक्रिया नहीं दे सकते है इसलिए अपने डिवाइस में यूट्यूब को Open करके गूगल अकाउंट से sign in जरूर कर ले तभी आप यूट्यूब की सारी फीचर का इस्तेमाल कर पाएंगे।

इसमें अपनी पसंद की कोई भी वीडियो क्लिप, टीवी कार्यक्रम, वीडियो सांग्स, फनी विडियो, फिल्मों के ट्रेलर, लाइव स्ट्रीम देख सकते है। यूट्यूब पर वीडियो देखना फ्री है। पर कुछ विडियोज देखने के पैसे लगते है।

इसके लिए आपके पास इंटरनेट कनेक्शन होना चाहिए। उसके बाद इस वीडियो प्लेटफार्म का उपयोग आप मोबाइल, टैबलेट, लैपटॉप, कंप्यूटर द्वारा आसानी से कर पाएंगे।

PlateformYoutube (Online Video Sharing)
HeadquartersSan bruno, California, US
Founded14 February 2005
FoundersJawed Karim, Chad Hurley, Steve Chen
Parent OrganizationGoogle
OwnersGoogle, Alphabet Inc
ProductsYoutube Premium
Youtube Music
Youtube Kids
Youtube TV
AdvertisingGoogle AdSense

इसे भी पढ़ें : यूटयूब चैनल में स्पॉन्सरशिप पाने के लिए कितने सब्सक्राइबर चाहिए

यूट्यूब का उपयोग कैसे करे | Youtube Ka Upyog Kaise Kare

यूट्यूब का उपयोग करने के लिए आपके पास मोबाइल, टैबलेट, लैपटॉप या कंप्यूटर होना चाहिए। आप इन सभी डिवाइस में यूट्यूब चला सकते है। सबसे पहले आप अपने डिवाइस में यूट्यूब ऐप को इंस्टॉल करे। फिर गूगल में अपना जीमेल अकाउंट बना कर अपने जीमेल आईडी से यूट्यूब को sign in कर ले। यूट्यूब की ऑफिशियल साइट www.youtube.com पर जाकर भी आप यूट्यूब ओपन कर सकते है।

इस प्लेटफार्म में आप अपनी पसंद की विडियोज देख सकते है और साथ ही वीडियो क्रिएट करके अपलोड भी कर सकते हे। अगर आपको किसी तरह की कोई जानकारी चाहिए तो यूट्यूब में आप सर्च करके भी जानकारी प्राप्त कर सकते है।

Note : यूट्यूब को अपने gmail ID से sign in नहीं करने की स्थिति में आप यूट्यूब में केवल Video ही देख सकेंगे। उस पर वीडियो अपलोड नहीं कर पाएंगे।

यूट्यूब चैनल कैसे बनाए | Youtube Channel Kaise Banaye

यूट्यूब पर चैनल बनाना बहुत ही आसान और सरल है आप भी अपने मोबाइल या लैपटॉप द्वारा यूट्यूब चैनल बना सकते है । और अपने चैनल को ग्रो करके अच्छे खासे पैसे कमा सकते है। यहां पर हमने कुछ स्टेप्स बताए है जिसको फॉलो करके आप खुद का यूट्यूब चैनल बना सकते है।

  1. सबसे पहले यूट्यूब ऐप को ओपन करे आप चाहे तो ऑफिशियल साइट www.youtube.com पर जाकर भी यूट्यूब ओपन कर सकते है।
  2. ऐप ओपन होने के बाद ऊपर राइट साइड में आपको प्रोफाइल आइकन दिखाई देगा उस पर क्लिक करके अपना ईमेल आईडी और पासवर्ड डालकर साइन इन कर लेना है।
  3. साइन इन प्रोसेस के पूरा होने के बाद आपके सामने यूट्यूब का होम पेज खुद से खुल जायेगा उसके बाद ऊपर Right Side में उसी प्रोफाइल आइकन को क्लिक करना है और Your Channel ऑप्शन को क्लिक करना है।
  4. उसके बाद जिस नाम से भी यूट्यूब चैनल बनाना चाहते है उस नाम को टाइप कर दे। उससे पहले यूट्यूब पर चेक कर ले कि आप जिस नाम से भी चैनल बनाना चाहते है वो नाम यूट्यूब पर पहले से मौजूद तो नही है। ताकि आपके चैनल का नाम यूनिक रहे और चैनल की विजिबिलिटी भी बढ़े।

चैनल का नाम रख लेने के बाद इसी के नीचे Add Discription में आपको अपने चैनल का डिस्क्रिप्शन देना है यानी अपने यूट्यूब चैनल के बारे में बताना है जैसे की चैनल किस कैटेगरी से है और आप इसमें किस तरह की वीडियो डालने वाले हो। इतना कर लेने के बाद आपका चैनल बनकर तैयार हो जाएगा।

डिस्क्रिप्शन में अपनी ईमेल आईडी भी जरूर Add करे जिससे कोई भी व्यूअर या बिजनेस इंक्वायरी के लिए कंपनी आपसे कॉन्टैक्ट कर सके। इसके अलावा और भी अन्य जानकारी डिस्क्रिप्शन में Add कर सकते है।

इसे भी पढ़ें : Trending Youtube Channel Ideas : विडियो बनाओ और पैसे कमाओ

यूट्यूब से पैसा कमाने के लिए जरूरी शर्ते

यूट्यूब से पैसा कमाने के लिए आपको यूट्यूब के पॉलिसी को ध्यान में रखते हुए अपना कंटेंट तैयार करना होता है। और अपने चैनल पर यूट्यूब द्वारा बताए कुछ क्राइटेरिया को भी पूरा करना होता है। तभी आप अपने चैनल को मोनेटाईज कराकर इससे पैसे कमा सकते है। नीचे कुछ क्राइटेरिया बताया गया है जिसे पूरा करना जरूरी होगा।

  • आपके चैनल पर 1000 सब्सक्राइबर और 4000 घंटे वॉच टाइम लास्ट 365 दिन में पूरा होना चाहिए।
  • वही यूट्यूब शॉर्ट्स के लिए 1000 सब्सक्राइबर और लास्ट 90 दिनों में वीडियो पर 10 मिलियन व्यूज होना चाहिए।
  • आपके चैनल पर किसी भी तरह का कोई कॉपीराइट स्ट्राइक या क्लैम नही होना चाहिए। इसके अलावा चैनल पर यूट्यूब कम्युनिटी स्ट्राइक भी नही होना चाहिए।
  • आपका चैनल और वीडियो यूट्यूब की सभी शर्तो का पालन करता हो। तथा यूट्यूब से पैसे कमाने की नीतियों का पालन करता हो

यूटयूब ने अपने मोनेटाइजेशन पॉलिसी में बदलाव कर दिया है। जिसके बाद अब 500 सब्सक्राइबर और 3000 घंटे का वॉच टाइम लास्ट 365 दिनों में पूरा करके भी चैनल को मोनेटाइज किया जा सकता है। वही शॉर्ट्स वीडियो के लिए 500 सब्सक्राइबर और लास्ट 90 दिनों के अंदर वीडियो पर 30 मिलियन व्यूज होना चाहिए।

इसे भी पढ़ें : यूटयूब वीडियो का SEO कैसे करते है जानिए पूरे विस्तार से

घर बैठे यूट्यूब से पैसे कैसे कमाए – Youtube Se Kaise Paise Kamaye In Hindi

यूट्यूब से पैसे कमाने के तरीके बहुत से है बस आपको तरीका मालूम होना चाहिए फिर आप यूट्यूब से ज्यादा पैसे कमा सकते है । बहुत से यूट्यूबर इन्ही तरीको का इस्तेमाल करके आज के समय में लाखों रुपए कमा रहे है। तो चलिए जान लेते है उन तरीको के बारे में जिससे आप यूट्यूब पर अलग-अलग तरीको का इस्तेमाल करके पैसे कमा सकते है।

  1. Google Adsense
  2. Affiliate Marketing
  3. Sponsorship
  4. Own Product Selling
  5. Merchandise Selling
  6. Lead Generation

1. Google Adsense

Google Adsense एक Ads नेटवर्क है। ये गूगल का ही एक प्रोडक्ट है। जो यूट्यूब और ब्लॉग के कंटेंट पर Ads दिखाने का काम करता है। जैसे ही आपके चैनल पर 1000 सब्सक्राइबर और 4000 वॉच टाइम पूरा हो जाता है तब आपको Google Adsense पर अकाउंट बनाकर चैनल मोनेटाइजेशन के लिए Apply करना होता है।

जब Adsense अप्रूवल मिल जाए तो अपने एडसेंस की Setting में जाकर मोनेटाइजेशन को ON कर दे। जिससे आपके चैनल के विडियोज पर Ads आने शुरू हो जाएंगे । साथ ही आपकी कमाई भी शुरू हो जायेगी

2. Affiliate Marketing

एफिलिएट मार्केटिंग ऑनलाइन कमीशन बेस पर किया जाने वाला काम है। किसी भी कंपनी के प्रोडक्ट या सर्विस को अपने यूट्यूब चैनल, ब्लॉग वेबसाइट या अन्य सोशल मीडिया प्लेटफार्म के माध्यम से प्रमोट करने को ही एफिलिएट मार्केटिंग कहते है।

कंपनी एफिलिएट प्रोग्राम के जरिए अपने प्रोडक्ट को प्रमोट करती है जिसके लिए कंपनी आपको प्रोडक्ट से जुड़े रेफरल लिंक देती है। जब आप इस लिंक को वीडियो के डिस्क्रिप्शन में लगाते है और कोई व्यक्ति उस लिंक से कोई प्रोडक्ट परचेज करता है तो कंपनी आपको उसका कमीशन देती है इससे कंपनी की ब्रांडिंग हो जाती है। साथ ही आपकी कमाई हो जाती है।

इसे भी पढ़ें : यूटयूब चैनल में Subscriber कैसे बढ़ाएं – जानिए बेस्ट तरीका

3. Sponsorship

स्पॉन्सरशिप पाने के लिए आपके चैनल में अच्छे खासे सब्सक्राइबर होने चाहिए । कंपनी आपके ब्रांड की कैटेगरी, सब्सक्राइबर, ऑडियंस इंगेजमेंट देखकर आपको स्पॉन्सरशिप का ऑफर देती है।

अगर आपका यूट्यूब चैनल छोटा है और उसमे सब्सक्राइबर भी कम है तो आपको कम पैसे वाला स्पॉन्सरशिप मिल सकता है। वही ज्यादा सब्सक्राइबर वाले बड़े यूट्यूब चैनल स्पॉन्सरशिप से लाखो रुपए कमाते है। जैसे-जैसे चैनल में सब्सक्राइबर बढ़ते जाएंगे आपके स्पॉन्सरशिप का रेट भी बढ़ता जायेगा।

इसमें कंपनी अपने ब्रांड या प्रोडक्ट को आपके यूट्यूब चैनल या ब्लॉग में प्रमोट करने के लिए कहती है। जब कंपनी और आपके बीच डील फाइनल हो जाता है। तब आपको उनके ब्रांड या प्रोडक्ट की वीडियो बनाकर पब्लिश करने से पहले कंपनी को वीडियो का लिंक भेजना होता है। कंपनी को वीडियो पसंद आता है तो Ok कर देता है और आपके पेमेंट को बैंक अकाउंट में ट्रांसफर कर देता है।

4. Own Product Selling

जब आपका यूट्यूब चैनल ग्रो हो जाए और आपके चैनल पर अच्छे खासे सब्सक्राइबर हो जाए तब आप अपना खुद का प्रोडक्ट लॉन्च कर उसे ऑनलाइन अपने चैनल के माध्यम से सेल करके पैसे कमा सकते है। ये बहुत ही अच्छा माध्यम है जिसमे आप अपने प्रोडक्ट का प्रचार कर सकते है। और पैसे कमा सकते है।

Example :- माना लिया जाए कि आपका Educational यूट्यूब चैनल है तो चैनल मोनेटाइज होने के बाद आप यूट्यूब में Adsense के जरिए तो पैसे कमाएंगे ही , साथ ही एजुकेशन से संबंधित अपना खुद का e-book बनाकर चैनल के माध्यम से प्रमोट कर सकते है। जब कोई इस E-Book को खरीदेगा तो इससे आपकी एक्स्ट्रा कमाई हो जायेगी।

इसे भी पढ़ें : यूट्यूब पर एक दिन में कितना वीडियो अपलोड करना चाहिए – जानिए पूरा डिटेल

5. Merchandise Selling

यदि आपका यूट्यूब चैनल बड़ा और फेमस है साथ ही सब्सक्राइबर का इंगेजमेंट काफी अच्छा है तो आप अपने ब्रांड/चैनल का मर्चेंटाइज बनाकर यूट्यूब चैनल के माध्यम से बेच सकते हैं। मर्चेंटाइज वह प्रोडक्ट होता है जिसमे ब्रांड का लोगो, स्लोगन, या नाम का डिजाइन तैयार किया जाता है।

इस डिजाइन को Mug, T-Shirt, Hoodies, Poster और Sticker जैसे प्रोडक्ट में प्रिंट करवाया जाता है। मर्चेंडाइज का डिजाइन तैयार कराने और बेचने के लिए आप प्रिंट ऑन डिमांड सर्विस का इस्तेमाल कर सकते है। जब प्रोडक्ट बनकर तैयार हो जाए उसके बाद अपने यूट्यूब चैनल के माध्यम से उसको प्रमोट करें।

और Buy करने का लिंक वीडियो के डिस्क्रिप्शन में दे दे। ताकि कोई भी ऑडियंस लिंक के जरिए मर्चेंडाइज खरीद सकें। आप चाहे तो स्पेशल ऑफर या छूट देकर ऑडियंस को मर्चेंडाइज खरीदने के लिए इनकरेज कर सकते है। इस तरह से आप यूट्यूब पर अपने ब्रांड का मर्चेंटाइज बेचकर पैसे कमा सकते है।

6. Lead Generation

लीड जेनरेशन, यूटयूब चैनल के जरिए पैसे कमाने का एक बहुत बढ़िया तरीका है। इसमें आपको ज्यादा कुछ करने की जरूरत नहीं होती है। बस आपको अपने चैनल के माध्यम से कंपनी के लिए Lead जनरेट करके देना होता है। सीधे शब्दो में कहा जाए तो आपको कंपनी के लिए ग्राहक लाकर देना है। और इसी के बदले आपको पैसे मिलेंगे।

कंपनियां अपने प्रोडक्ट को सेल करवाने के लिए सोशल मीडिया इनफ्लुएंसर या फिर किसी कंटेंट क्रिएटर का सहारा लेते है जो कंपनी के प्रोडक्ट से रिलेटेड कंटेंट बनाता हो। जब कंपनी आपको अपने यूट्यूब चैनल के माध्यम से लीड जनरेट करने के लिए ऑफर देगी। तब आपको उनके प्रोडक्ट से रिलेटेड कंटेंट बनाना होगा।

और उनके कूपन कोड को वीडियो के डिस्क्रिप्शन में देना होगा। जब कोई यूजर कूपन कोड का इस्तेमाल करके प्रोडक्ट खरीदेगा तो कंपनी को पता चल जायेगा की वह आपके कूपन कोड का इस्तेमाल किया है। उसके बाद कंपनी आपको इसका कमीशन दे देगी।

इसे भी पढ़ें : Youtube पर Upload वीडियो को Edit कैसे करें

यूट्यूब पार्टनर प्रोग्राम में शामिल होकर पैसे कमाने के तरीके

यूट्यूब पार्टनर प्रोग्राम में शामिल होकर यानी आपका चैनल मोनेटाइज होने पर कई तरह से पैसे कमाया जा सकता है। आइए जानते है इन सभी तरीको के बारे में।

1. विज्ञापन से कमाए पैसे

जब चैनल मोनेटाइज हो जाता है तब वीडियो पर दिखने वाले विज्ञापन और शॉर्ट्स फीड में दिखाई देने वाले विज्ञापन से आप कमाई कर सकते है।

2. चैनल मेंबरशिप से कमाएं पैसे

यूट्यूब, चैनल सदस्यता की सुविधा प्रदान करता है। जिसमे कोई भी व्यक्ति आपके चैनल की सदस्यता ले सकता है। सदस्यता बनाए रखने के लिए व्यक्ति को हर महीने पैसे चुकाने पड़ते है। अगर कोई सदस्यता छोड़ना चाहता है तो वह किसी भी समय छोड़ सकता है। इस प्रकार आप लोगो को अपने चैनल की सदस्यता देकर इससे पैसे कमा सकते है।

3. यूट्यूब शॉपिंग से कमाएं पैसे

इसमें सब्सक्राइबर आपके स्टोर के उत्पाद को देख सकते है सर्च कर सकते है और पसंद आने पर उसे खरीद भी सकते है। यूट्यूब शॉपिंग एफिलिएट प्रोग्राम के तहत सब्सक्राइबर आपके वीडियो में बताए गए दूसरे ब्रांड के प्रोडक्ट को भी खरीद सकते है। जिससे आपकी कमाई होगी।

4. सुपर चैट और सुपर स्टिकर से कमाएं पैसे

बहुत से सब्सक्राइबर लाइव स्ट्रीमिंग के दौरान अपने कमेंट और एनीमेशन इमेज को हाईलाइट कराने के लिए सुपर चैट या सुपर स्टिकर के माध्यम से पैसे चुकाते है जिससे उनका मैसेज हाईलाइट हो जाता है। और आपकी कमाई हो जाती है।

5. सुपर थैंक्स से कमाए पैसे

यदि किसी यूजर को आपका बनाया कंटेंट पसंद आता है या उसे आपके कंटेंट से फायदा मिलता है ऐसे में यूजर इस फीचर की मदद से अपनी इच्छानुसार आपको पैसे देकर थैंक्स कह सकता है। इस सुविधा का प्रयोग करने पर सब्सक्राइबर/यूजर को पैसे चुकाने पड़ते है। जिससे आपकी कमाई हो जाती है।

6. यूट्यूब प्रीमियम से कमाए पैसे

जब यूट्यूब प्रीमियम का कोई भी सदस्य आपके वीडियो को देखेगा तब सदस्यता के लिए चुकाए गए राशि का कुछ हिस्सा आपको मिल जाता है।

Youtube से होने वाली कमाई और उस पर लगने वाला Tax

यूट्यूब वीडियो या यूट्यूब शॉर्ट्स वीडियो से हुई कमाई को बिजनेस से कमाया आय माना जाता है। इसलिए यूट्यूब वीडियो से हुई कमाई पर आपको अपने देश में लागू होने वाले Tax भी चुकाने पड़ सकते है। यूट्यूब से आपकी कुल कमाई 1 करोड़ रुपए से ज्यादा है।

तब आपको आयकर अधिनियम की धारा 44AB के तहत अपने अकाउंट का ऑडिट कराना होगा। और ये काम रजिस्टर्ड चार्टर्ड अकाउंटेंट से संपर्क करके करवाना होगा।

इसे भी पढ़ें : यूटयूब चैनल में 500 सब्सक्राइबर कंप्लीट होने पर क्या मिलता है?

Conclusion

आशा करता हूं आपको यह आर्टिकल Youtube Se Kaise Paise Kamaye जरूर पसंद आया होगा। और आपके लिए हेल्पफुल रहा होगा। अगर आपका इस आर्टिकल से संबंधित कोई सवाल है या फिर हमें सुझाव देना चाहते है तो नीचे Comment Box में कमेंट करके हमें बता सकते है।

अपने दोस्तो के साथ इस आर्टिकल को शेयर भी जरूर करे। इसी तरह यूट्यूब से संबंधित और भी महत्वपूर्ण जानकारी आपके लिए लाते रहेंगे। इसलिए हमारे ब्लॉग साइट को सब्सक्राइब जरूर कर ले ताकि हमारे नए पोस्ट का नोटिफिकेशन आपको मिल सके।

FAQs – Youtube Se Kaise Paise Kamaye

1. क्या यूट्यूब पर वीडियो देखना free है ?

जी हां, यूट्यूब पर वीडियो देखना Free है लेकिन Youtube पर कुछ ऐसे वीडियो भी मौजूद है जिसे देखने के पैसे लगते है।

2. यूट्यूब का पासवर्ड क्या है ?

यूट्यूब को गूगल अकाउंट से लॉगिन किया जाता है इसलिए गूगल खाते का पासवर्ड ही यूट्यूब का पासवर्ड होता है। यूट्यूब का पासवर्ड बदलने के लिए गूगल अकाउंट का पासवर्ड बदलना होता है।

3. यूट्यूब पर 1000 सब्सक्राइबर होने पर कितने पैसे मिलते है ?

यूट्यूब पर सब्सक्राइब और लाइक के कोई पैसे नही मिलते है पैसे केवल Views के मिलते है। जब चैनल मोनेटाइज हो जाता है और वीडियो पर Ads आने लगते है तब उस Ads पर होने वाले क्लिक से कमाई होती है।

4. Youtube का मतलब क्या होता है ?

Youtube का मतलब “आपका टेलीविजन ” होता है। यूट्यूब एक लोकप्रिय वीडियो शेयर करने वाला प्लेटफार्म है।

5. 500 सब्सक्राइबर पर कितने पैसे मिलते हैं?

500 सब्सक्राइबर होने पर आप अपने चैनल को मोनेटाइज करा सकते हैं। लेकिन आपके वीडियो पर विज्ञापन नही चलेंगे। बल्कि 500 सब्सक्राइबर होने पर आपको कुछ फीचर मिल जाता है जिसके जरिए आप कमाई कर सकते है। जैसे- सुपर थैंक्स, चैनल मेंबरशिप, सुपर चैट/स्टिकर, और शॉपिंग फीचर।

6. यूट्यूब पर प्रति 1k व्यू कितना पैसा है?

अगर आपके वीडियो पर 1K व्यूज आए है तब आप इससे $1 से $4 के बीच कमाई कर सकते है।

1Shares

Leave a Comment

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now