न्यू यूट्यूबर के मन में कभी ना कभी ये ख्याल जरूर आता है कि आखिर Youtube Naye Channel Ko Kab Promote Karta Hai. क्योंकि जब आप अपने चैनल में लगातार मेहनत करते हो। डेली वीडियो भी अपलोड करते हो तो मन में जानने की इच्छा होती ही है कि यूट्यूब हमारे चैनल को कब प्रमोट करेगा।
या मेरा चैनल कब Boost होगा। चैनल में कब अच्छे खासे व्यूज आने शुरू होंगे। हो सकता है कुछ यूट्यूबर के मन में लगता होगा कि मैं 1 साल काम करूंगा या 2 साल काम करूंगा तो चैनल बूस्ट हो जायेगा। या फिर चैनल बूस्ट होने का कोई निश्चित समय निर्धारित होगा उसके बाद ही चैनल ग्रो होता होगा।
तो यहां पर हम आपको इन्ही सारे सवालों के जवाब बताने वाले है कि यूट्यूब नए चैनल को कब प्रमोट करता है। आर्टिकल को पूरा अंत तक जरूर पढ़ें आपके सारे Doubts क्लियर हो जायेंगे।
इसे भी पढ़ें : Trending Youtube Channel Ideas : विडियो बनाओ और पैसे कमाओ
Youtube Naye Channel Ko Kab Promote Karta Hai
दोस्तो यूट्यूब आपके चैनल को कब प्रमोट करेगा इसका कोई फिक्स टाइम नही है। चाहे तो आपका सप्ताह भर में भी चैनल ग्रो हो सकता है और ये भी हो सकता है कि साल भर में भी चैनल ग्रो ना हो। क्योंकि सब कुछ आपके कंटेंट और वॉच टाइम पर डिपेंड करता है।
अगर आपका कंटेंट लोगो को पसंद आ रहा है ऑडियंस ज्यादा समय तक आपकी वीडियो को देखते है तब यूट्यूब के पास एक पॉजिटिव सिग्नल जाता है कि आपका कंटेंट अच्छा है तब यूट्यूब वीडियो को और ज्यादा लोगो के पास सजेस्ट/प्रमोट करने लग जाता है यानिकि वीडियो का इंप्रेशन बढ़ा देता है जिससे वीडियो पर ज्यादा व्यूज आने लग जाते है। तब चैनल ग्रो होना शुरू हो जाता है।
वही अगर वीडियो इंटरेस्टिंग नही है लोगो को पसंद नही आ रहा है तो लोग ऐसे वीडियो को पूरा नहीं देखेंगे और बीच में ही छोड़कर चले जायेंगे। जिससे यूट्यूब को लगेगा कि आपका कंटेंट खराब है जिसकी वजह से लोग देखना पसंद नहीं कर रहे है। तब ऐसे में यूट्यूब आपके वीडियो को प्रमोट नही करेगा। वीडियो की Reach डाउन हो जायेगी। जिससे वीडियो पर व्यूज नही आयेंगे और चैनल भी ग्रो नही हो पाएगा।
इसे भी पढ़ें : Youtube Me Bina Adsense Ke Paise Kaise Kamaye – 10 Best Tarika
चैनल किस कारण से बूस्ट नहीं होता है?
कुछ नए यूट्यूबर अपने चैनल में Mix Content डालने लग जाते है जो उनकी सबसे बड़ी गलती होती है। Mix Content का मतलब है कि किसी एक कैटेगरी पर कंटेंट नहीं बनाते है बल्कि मल्टीपल कैटेगरी का कंटेंट अपने चैनल में डालने लग जाते है जैसे आज Comedy की वीडियो डाल रहे है कल Education की वीडियो डालेंगे।
और परसो किसी और कैटेगरी पर कंटेंट अपलोड करेंगे। ऐसा करने पर यूट्यूब का एल्गोरिथम आपके चैनल को समझ ही नहीं पाएगा कि आपका किस कैटेगरी में चैनल है ऐसे में यूट्यूब आपके चैनल को प्रमोट नही करेगा।
दूसरी बड़ी गलती करते है कि नया चैनल बना लेने के बाद अपने परिवार वालो से वीडियो को पूरा देखने के लिए कहते है उनसे कहकर अपने चैनल को सब्सक्राइब करवा लेते है। इसी तरह दोस्तो से भी ऐसा ही करने के लिए कहते है लेकिन यही सबसे बड़ी गलती होती है जिसकी वजह से यूट्यूब आपके चैनल को प्रमोट नही करता है।
क्योंकी जब आप दोस्त या परिवार वालो को अपना वीडियो शेयर करते है तो ज्यादा से ज्यादा 1 दिन, 2 दिन तक वे आपके वीडियो को देखेंगे हर रोज तो आपकी वीडियो को नहीं देखेंगे। हो सकता है जिस दोस्त के पास अपना वीडियो शेयर किया वो वीडियो देखे ही नहीं। ऐसे में वीडियो पर व्यूज नही आने से वीडियो की Reach डाउन होने लग जाती है यूट्यूब वीडियो को रिकमेंड करना बंद कर देता है। जिससे व्यूज आना भी बंद हो जाता है।
इसलिए आपको ये सब गलती नही करना है एक ही कैटेगरी पर कंसिस्टेंसी के साथ वीडियो अपलोड करना है। साथ ही थंबनेल, टाइटल, डिस्क्रिप्शन और टैग को अच्छी तरह ऑप्टिमाइज करें, ऑडियंस इंगेजमेंट बढ़ाए और हाई क्वालिटी कंटेंट बनाए। जब आप चैनल ग्रो करने के इन सारे फैक्टर पर काम करने लग जायेंगे तो यूट्यूब बहुत जल्दी आपके चैनल को बूस्ट करने लग जायेगा।
इसे भी पढ़ें : Youtube Channel Monetize Kyo Nahi Hota Hai – 9 Big Mistake
यूट्यूब चैनल प्रमोट कैसे होता है?
जैसा कि आप जानते ही है यूट्यूब दुनिया का सबसे बड़ा वीडियो प्लेटफार्म है जहां पर रोज लाखो की संख्या में वीडियो अपलोड होते रहते है। जब आप अपना नया यूट्यूब चैनल शुरू करते है।
तो आपको ये जानना बहुत जरूरी हो जाता है कि यूट्यूब आपके चैनल को प्रमोट कब और कैसे करेगा। ताकि आप भी अपने चैनल को जल्दी से जल्दी ग्रो करा सके। आइए जानते है यूट्यूब किस तरह के कंटेंट/चैनल को जल्दी प्रमोट करता है।
1. यूनिक और हाई क्वालिटी कंटेंट
यूट्यूब का एल्गोरिथम उन चैनल को बूस्ट करने में प्राथमिकता देता है जिसका कंटेंट यूनिक और हाई क्वालिटी का होता है। साथ ही आपका वीडियो ऑडियंस को वैल्यू प्रदान करने वाला होना चाहिए। यदि आपका कंटेंट लोगो को पसंद आ रहा है। लोग वीडियो को ज्यादा समय तक देख रहे है। तो इस बात की जानकारी यूट्यूब को हो जाती है और यूट्यूब इस तरह के कंटेंट का इंप्रेशन बढ़ाना शुरू कर देता है।
2. रेगुलर वीडियो अपलोड
जब आप अपने चैनल पर फिक्स टाइम पर रेगुलर वीडियो अपलोड करते है तब यूट्यूब के एल्गोरिथम को सिग्नल जाता है कि आप अपने चैनल पर डेली एक्टिव रहते है और रेगुलर वीडियो अपलोड करते है ऐसे में आपके चैनल के बूस्ट होने की संभावना बढ़ जाती है।
इसे भी पढ़ें : केवल 5 मिनट में Youtube SEO Kaise Kare, जानिए SEO Tips
3. ऑडियंस इंगेजमेंट
यूट्यूब उस वीडियो/चैनल को प्रमोट करना पसंद करता है जिस वीडियो/चैनल में ऑडियंस इंगेजमेंट ज्यादा होता है। यानिकि जिस वीडियो में Like, Comment आ रहे हो साथ ही ऑडियंस द्वारा वीडियो को शेयर किया जा रहा हो।
चैनल में डेली सब्सक्राइबर बढ़ रहे हो तो इस तरह के कंटेंट/चैनल को यूट्यूब प्रमोट करने के लिए विशेष ध्यान देता है। इसलिए आप अपने व्यूअर्स के साथ ज्यादा से ज्यादा इंटरेक्ट करें और उन्हें वीडियो पर प्रतिक्रिया देने के लिए भी प्रेरित करें।
4. SEO और बेस्ट Keyword
वीडियो को यूट्यूब सर्च रिजल्ट में रैंक कराने के लिए वीडियो का अच्छी तरह SEO होना बहुत मायने रखता है। इसके अलावा आप किस कीवर्ड के लिए अपने वीडियो को यूट्यूब पर रैंक कराना चाहते है ये फैक्टर किसी वीडियो को सर्च इंजन में टॉप पोजीशन दिलाने में बहुत मदद करते है। इसलिए आप अपने वीडियो का SEO अच्छी तरह से करें और वीडियो के टाइटल, डिस्क्रिप्शन, एवम टैग में वीडियो के मैन कीवर्ड का इस्तेमाल जरूर करें।
5. वॉच टाइम
जैसा कि हमने आपको पहले ही बता दिया है कि यूट्यूब का एल्गोरिथम ऐसे वीडियो को प्रमोट करना पसंद करता है जिस वीडियो को लोग ज्यादा समय तक देखते है। जब ऑडियंस वीडियो को ज्यादा समय तक देखते है तो वीडियो का वॉच टाइम बढ़ता है।
इससे यूट्यूब को पता चल जाता है कि आपका वीडियो ऑडियंस को पसंद आ रहा है तो इस तरह के वीडियो का इंप्रेशन यूट्यूब बढ़ा देता है। जिससे वीडियो ज्यादा लोगो तक पहुंचने लगती है। इसलिए आप अपने वीडियो को इंटरेस्टिंग और छोटा बनाए ताकि ऑडियंस वीडियो को पूरा देख सके।
इसे भी पढ़ें : Youtube Play Button Kab Milta Hai और इसके लिए कैसे Apply करें ?
6. टाइटल और थंबनेल
अट्रैक्टिव थंबनेल और इंटरेस्टिंग टाइटल ये 2 चीज़े ऐसी है जो वीडियो पर क्लिक करने की दर (CTR) को बढ़ाते है। अधिक CTR वाले वीडियो को यूट्यूब प्रमोट करना पसंद करता है। इसलिए थंबनेल को ज्यादा से ज्यादा आकर्षक बनाए और टाइटल भी इंटरेस्टिंग बनाए ताकि कोई यूजर पढ़े तो वीडियो पर क्लिक जरूर करें।
7. समय के साथ यूट्यूब का भरोसा बढ़ना
समय के साथ साथ जब कोई नया चैनल पुराना होता जाता है उस चैनल की अथॉरिटी भी बढ़ती जाती है तो ऐसे में यूट्यूब का भरोसा भी चैनल के प्रति बढ़ता जाता है। अपने चैनल में आप जितना ज्यादा वीडियो अपलोड करेंगे।
और ऑडियंस इंगेजमेंट जितना ज्यादा होगा यूट्यूब आपके चैनल पर उतना ही ज्यादा भरोसा करेगा। और उसे प्रमोट भी करेगा। इसलिए अपने चैनल पर लगातार मेहनत करते रहिए जब यूट्यूब को आपके चैनल पर भरोसा हो जायेगा तो वो खुद ही प्रमोट करने लग जायेगा।
8. सोशल मीडिया
आप अपने वीडियो को जितने ज्यादा सोशल मीडिया प्लेटफार्म में शेयर करेंगे वीडियो में ज्यादा व्यूज आने के चांस उतने ही बढ़ते जाएंगे। साथ ही वीडियो की विजिबिलिटी भी बढ़ती जायेगी। जब तक वीडियो पर व्यूज आता रहता है यूट्यूब उसका इंप्रेशन बढ़ाता रहता है। लेकिन जब वीडियो पर व्यूज नही आते है तो यूट्यूब वीडियो को प्रमोट नही करता है। इसलिए ज्यादा संख्या में व्यूज लाने के लिए सोशल मीडिया प्लेटफार्म में अपने वीडियो को शेयर जरूर करें
इसे भी पढ़ें : Apne Youtube Channel Ko Free Me Kaise Promote Kare
Conclusion
आशा करता हूं दोस्तो Youtube New Channel Ko Kab Promote Karta Hai आपको समझ आ गया होगा। चैनल को जल्दी बूस्ट करना चाहते है तो आपको अपने ऑडियंस को वैल्यूएबल कंटेंट प्रोवाइड करना होगा।जिसमे उनकी रुचि हो। क्योंकि यूट्यूब का एल्गोरिथम उन्ही चैनलों को प्रमोट करता है जिनका कंटेंट इंटरेस्टिंग होता है और ऑडियंस को वैल्यू प्रदान करता है।
अगर इस लेख से जुड़ा आपका सवाल है तो कमेंट बॉक्स में कमेंट करके पूछ सकते है। यह आर्टिकल पसंद आया हो तो इसे अपने सोशल मीडिया प्लेटफार्म में शेयर करना ना भूले। इसी तरह यूट्यूब से जुड़ी जानकारी इस ब्लॉग पर शेयर की जाती है तो आप हमारे साथ बने रहिए।
इसे भी पढ़ें : YouTube Par 4000 Hours Watch Time Kaise Complete Kare
FAQ’s : Youtube Chhote Channel Ko Kab Promote Karta Hai
1. यूट्यूब चैनल को बढ़ने में कितना समय लगता है?
ये इस बात पर निर्भर करता है कि आपका कंटेंट कैसा है। अगर आप कंटेंट इंटरेस्टिंग बनाते है और रेगुलर वीडियो अपलोड कर रहे है तो 5 से 6 महीने में आपका चैनल ग्रो होने लग जायेगा।
2. नया यूट्यूब चैनल कैसे बूस्ट करें?
नया यूट्यूब चैनल बूस्ट करने के लिए आप किसी एक Niche को सेलेक्ट करें और उसी Niche से रिलेटेड इंटरेस्टिंग हाई क्वालिटी और यूनिक कंटेंट बनाकर रेगुलर बेस पर अपलोड करते रहें। हर वीडियो का SEO Optimization भी अच्छी तरह से करें। अगर आप इतना कर लेते है तो समझो आपका चैनल ग्रो हो गया।
3. नया यूट्यूब चैनल दिखने में कितना समय लगता है?
नया यूट्यूब चैनल तब दिखना शुरू होता है जब आप चैनल बना लेने के बाद उसमे कम से कम 4 से 5 वीडियो अपलोड कर देते है। इसके अलावा अपने चैनल के नाम का कीवर्ड चैनल सेटिंग में भी ऐड करना होगा तभी आपका चैनल यूट्यूब सर्च में दिखाई देगा। यूट्यूब पर चैनल दिखाई देने में 2 से 3 दिन का समय लग सकता है।