आज के इस आर्टिकल में जानेंगे कि Youtube Me Daily Video Dalne Se Kya Hota Hai ये एक बहुत बड़ा सवाल है जो नए यूट्यूबर को काफी परेशान करता रहता है। नए यूट्यूबर के मन में कभी ना कभी ये सवाल जरूर आता है कि क्या चैनल ग्रो करने के लिए हमें रोज वीडियो अपलोड करना चाहिए।
या 2 दिन के अंतराल में वीडियो डालना चाहिए या सप्ताह में 1-2 वीडियो डालेंगे तो वीडियो पर व्यूज आएगा या नही। इसी तरह के कई सवाल उनके मन में चलते रहते है। तो यहां पर मैं आपको इसी सवाल का जवाब बताने वाला हूं कि डेली वीडियो अपलोड करने से क्या होता है।
क्या रोज वीडियो डालना जरूरी है, या सप्ताह में 1-2 वीडियो डालेंगे तो भी चलेगा। और अगर गैप करके वीडियो डालते है तो उससे क्या होता है सब कुछ आज के इस आर्टिकल में बताने वाला हूं आज आपके सारे Doubts क्लियर हो जायेंगे तो इस आर्टिकल को पूरा लास्ट तक जरूर पढ़ें।
इसे भी पढ़ें : यूट्यूब चैनल में 500 सब्सक्राइबर होने पर क्या-क्या मिलता है?
Youtube Me Daily Video Dalne Se Kya Hota Hai
यूट्यूब में डेली वीडियो अपलोड करने पर कई तरह के फायदे मिलते है वही दूसरी तरफ कुछ चुनौतियों का भी सामना करना पड़ता है। तो आइए सबसे पहले हम इसके फायदे के बारे में जानते है।
Daily Video Upload Karne Ke Fayde (फायदे)
- रोजाना वीडियो अपलोड करने से चैनल की विजिबिलिटी बढ़ती है। और वीडियो ज्यादा लोगो तक पहुंचता है। जो चैनल में सबस्क्राइबर और व्यूज को बढ़ाने में मदद करता है।
- यूट्यूब का एल्गोरिथम एक्टिव चैनल को ज्यादा प्राथमिकता देता है। जिससे वीडियो रिकमेंडेशन में ज्यादा दिखाई दे सकता है। साथ ही सर्च में भी रैंकिंग बढ़ता है।
- रोजाना वीडियो डालने से चैनल की ब्रांडिंग होती जाती है। साथ ही दर्शको का आपके चैनल के प्रति भरोसा बढ़ता है।
- डेली वीडियो डालने से आपका अनुभव बढ़ेगा। काम करने का तरीका और स्किल में सुधार होगा।
- कंटीन्यूटी बनाए रखने से ऑडियंस आपके साथ जुड़ते जाते है यानिकि यूजर इंगेजमेंट बढ़ता है।
- चैनल को फास्ट ग्रो होने में मदद मिलता है।
- वॉच टाइम और सब्सक्राइबर जल्दी पूरा करने में मदद मिलती है जो एडसेंस का अप्रूवल पाने के लिए जरूरी होता है।
- वीडियो का नोटिफिकेशन सब्सक्राइबर के पास जल्दी पहुंचता है।
चुनौतियां
- क्वालिटी के साथ डेली कंटेंट बनाना आपके लिए चैलेंजिंग हो सकता है। क्योंकि क्वालिटी कंटेंट तैयार करने में समय लगता है।
- नए कंटेंट बनाने के लिए डेली तैयार रहना होगा। अगर इस बीच आपका कोई अन्य काम आ जाता है। और कुछ दिनों के लिए कही बाहर जाने वाले है। तो उतने दिनों का कंटेंट पहले ही तैयार करके रखना होगा।
- वीडियो की प्लानिंग, शूटिंग, एडिटिंग, में काफी समय लगता है इसलिए टाइम को मैनेज करना भी आपके लिए चैलेंजिंग हो सकता है।
- डेली वीडियो बनाने से हो सकता है आपका शारीरिक और मानसिक तनाव बढ़ें जिसकी वजह से वीडियो को क्वालिटी बनाना मुस्कील हो सकता है।
- इस कंटीन्यूटी को हमेशा बरकरार रख पाना मुस्किल हो सकता है जब आपके पास पर्याप्त संसाधन या टीम ना हो।
- डेली वीडियो अपलोड करने पर दर्शको को पता होता है कि इस टाइम पर आपकी नई वीडियो आयेगी लेकिन किसी कारणवश वीडियो नही डाल पाते है तो यह आपके ऑडियंस को निराश कर सकता है।
इसे भी पढ़ें : यूट्यूब में स्पॉन्सरशिप पाने के लिए कितने सब्सक्राइबर चाहिए होते है?
क्या यूट्यूब में रोजाना वीडियो अपलोड करना जरूरी होता है?
तो इसका जवाब है “नहीं” रोज वीडियो अपलोड करना जरूरी नहीं है। ऐसा यूट्यूब के एल्गोरिथम में कही भी नहीं लिखा है कि रोज वीडियो डालना जरूरी है। आप चाहे तो डेली वीडियो डाल सकते है, 3-4 दिन में एक वीडियो डाल सकते है, सप्ताह में एक वीडियो डाल सकते है या फिर महीने में भी एक वीडियो डाल सकते है।
इसमें सबसे ज्यादा मायने रखता है कंसिस्टेंसी और टाइम। कुछ लोग कंसिस्टेंसी का मतलब Daily Video Upload Karna समझते है। लेकिन ऐसा नहीं है। कंसिस्टेंसी का मतलब है कि आप चैनल में जितने भी वीडियो अपलोड करेंगे सभी के पब्लिश का Time Gap समान होना चाहिए।
मान लीजिए अगर आप 3 दिन में एक वीडियो डाल रहे है तो आपको हमेशा 3 दिन में ही वीडियो डालना है वो भी प्रॉपर टाइम के साथ। अगर आप सप्ताह में एक वीडियो डालते है तो हमेशा सप्ताह के उसी दिन को वीडियो डालने के लिए चुनना होगा। और उसी टाइम पर वीडियो पब्लिश करना होगा जिस टाइम को आपने पब्लिश करने के लिए चुना है।
और अगर आप डेली वीडियो डालते है तो हर रोज अपने निर्धारित टाइम पर वीडियो डालना ही होगा। कंसिस्टेंसी और क्वालिटी कंटेंट के साथ वीडियो पब्लिश करने पर चैनल की ग्रोथ जल्दी होती है। फिर चाहे 1 दिन में वीडियो डाले या सप्ताह में एक वीडियो डाले आपके चैनल की ग्रोथ डाउन नही होगी।
इसे भी पढ़ें : YouTube पर अपलोड Video को एडिट कैसे करें?
गैप करके वीडियो डालने से क्या होता है?
Gap करके वीडियो अपलोड करना आपने चैनल पर बुरा प्रभाव डाल सकता है। जब आप यूट्यूब पर लगातार एक्टिव रहते है तब आपका व्यूज एवरेज या ज्यादा भी रह सकता है लेकिन वही वीडियो डालने में गैप करते है जैसे मान लीजिए आज आपने 1 वीडियो डाला फिर 4 दिन बाद वीडियो डाल रहे है उसके बाद 15 दिन बाद वीडियो डाल रहे है।
इसी तरह वीडियो डालने का कोई टाइम ही फिक्स नही है। तो ऐसे में आपके चैनल का ग्रोथ डाउन हो जायेगा। और ना ही वीडियो रैंक करेगा। इसके कारण आपका जो वीडियो रैंक कर रहा होगा उसकी Reach और Impression डाउन हो सकती है जिससे पुराने वीडियो की रैंकिंग डाउन हो जायेगी।
ऑडियंस को आपका वीडियो ब्राउज़ फीचर और सजेशन में नही दिखाई देगा। जिससे व्यूज और सब्सक्राइबर ना बढ़ने की समस्या भी सामने आयेगी। इसलिए कंसिस्टेंसी, क्वालिटी और टाइम इन तीनों को हमेशा बनाए रखें फिर आपके चैनल को ग्रो होने से कोई नहीं रोक सकता है।
अगर आप डेली वीडियो वीडियो डालते है और किसी काम की वजह से 10 दिन बाहर जा रहे हो तो इन 10 दिनों का कंटेंट पहले ही तैयार कर ले फिर हर एक दिन के अनुसार पब्लिश करने के लिए शेड्यूल सेट कर दें। इससे ये होगा कि आपका वीडियो ऑटोमैटिक ही टाइम पर अपलोड हो जायेगा और आपका दिन भी गैप नही होगा।
इसे भी पढ़ें : किस कैटेगरी में अपना यूट्यूब चैनल बनाए?
डेली वीडियो डालनी चाहिए या कितने दिनों के बाद वीडियो डालनी चाहिए
आप डेली वीडियो अपलोड करेंगे या 3-4 दिन में एक वीडियो अपलोड करेंगे या सप्ताह में 1 वीडियो अपलोड करेंगे तो ये आपके चैनल कैटेगरी पर भी डिपेंड करता है कि आप अपने वीडियो को डेली अपलोड कर पाएंगे या नहीं। मान लीजिए आप कॉमेडी या एंटरटेनमेंट का वीडियो बनाते हो।
और आप चाहते है कि मैं इस कैटेगरी में डेली वीडियो अपलोड करू तो ये पॉसिबल ही नही है क्योंकि वीडियो का स्क्रिप्ट लिखना और वीडियो शूट करने में ही 2 से 3 दिन का समय लग जाता है फिर एडिटिंग भी करना होता है। लेकिन वही अगर आपका टेक्नोलॉजी, एजुकेशन, गैजेट अनबॉक्सिंग, व्लॉग्स, न्यूज से रिलेटेड चैनल है।
तो इसमें आपको डेली वीडियो अपलोड करना संभव होगा। आप आसानी से डेली वीडियो बनाकर अपलोड कर सकते है। सबसे पहले देखिए कि आपकी कैटेगरी क्या है। फिर चैनल का शेड्यूल बनाइए कि कितने दिन में आप वीडियो अपलोड कर सकते है।
और इस शेड्यूल को हमेशा बनाए रखना भी जरूरी है क्योंकि लंबे समय तक आपको यूट्यूब पर काम करना है। इसलिए अच्छी तरह से सोचने के बाद ही अपलोडिंग टाइम फिक्स करें।
यूट्यूब में आपको 2 तरह के यूट्यूबर मिलेंगे
- रोज वीडियो अपलोड करने वाले यूट्यूबर
- क्वालिटी वीडियो पर 3-4 दिन या सप्ताह में एक वीडियो अपलोड करने वाले यूट्यूबर
1. रोज वीडियो अपलोड करने वाले यूट्यूबर
आपने देखा होगा जिनका चैनल टेक्नोलॉजी, एजुकेशन, कुकिंग से रिलेटेड होता है उनके चैनल पर डेली वीडियो अपलोड होता है। इस तरह के कैटेगरी पर आप एक दिन में भी वीडियो बनाकर अपलोड कर सकते है यानिकि आप डेली वीडियो अपलोड कर पाएंगे।
अगर आपका किसी और कैटेगरी पर चैनल बना हुआ है जिस पर आपको लगता है कि आप डेली वीडियो बनाकर अपलोड कर सकते है। तो आप डेली वीडियो अपलोड जरूर कीजिए।
2. क्वालिटी वीडियो पर 3-4 दिन या सप्ताह में एक वीडियो अपलोड करने वाले यूट्यूबर
इन यूट्यूबर का भले ही सप्ताह में एक वीडियो आएगा पर कंटेंट में क्वालिटी होगा। ये यूट्यूबर अपने कंटेंट की क्वालिटी पर ज्यादा फोकस करते है। इसलिए लेट वीडियो आने पर भी उनके वीडियो पर अच्छे खासे व्यूज आते है।
इन दोनो क्रिएटर में अंतर ये है कि जो यूट्यूबर डेली वीडियो अपलोड करता है उसके वीडियो का एवरेज व्यूज मैनेज नही रहता है यानिकि कम भी हो सकता है और ज्यादा भी हो सकता है। क्योंकि जब डेली वीडियो बनायेंगे तो हर वीडियो में क्वालिटी दे पाना आसान नहीं होता है।
इसलिए इनका कुछ वीडियो ऐसा भी बन सकता है जो ऑडियंस को पसंद ना आए। जिसकी वजह से वीडियो पर कम व्यूज आता है। और वीडियो पसंद आने पर अच्छा व्यूज भी आता है। लेकिन जो यूट्यूबर सप्ताह में एक वीडियो डालते है पर क्वालिटी वीडियो डालते है उनका एवरेज व्यूज ज्यादा ही देखने को मिलेगा।
चैनल ग्रोथ
बात करे चैनल ग्रोथ की तो दोनो में से किसी का भी चैनल जल्दी ग्रो कर सकता है। मान लीजिए पहले यूट्यूबर ने सप्ताह में 7 वीडियो डाला पर उसका कोई भी वीडियो वायरल नही हुआ और हर वीडियो पर एवरेज व्यूज 50K या 60K तक आए है।
वही दूसरा यूट्यूबर जो सप्ताह में 1 वीडियो डाल रहा है पर क्वालिटी वीडियो डाल रहा है और इसका 1 वीडियो ही वायरल हो जाता है जिस पर मिलियन में व्यूज आ जाते है। ऐसे में इसका चैनल भी जल्दी ग्रो हो सकता है।
इसे भी पढ़ें : बिना Adsense के यूट्यूब से पैसे कमाने के तरीके
Conclusion
उम्मीद करता हूं दोस्तो Youtube Me Daily Video Dalne Se Kya Hota Hai इसकी पूरी जानकारी आपको मिल गई होगी। अगर आपने नया यूट्यूब चैनल शुरू किया है नए यूट्यूबर है तो मैं आपको सजेस्ट करूंगा कि अपने चैनल में डेली वीडियो अपलोड करने की कोशिश करें।
क्योंकि ये आपके सीखने का समय होता है और जितना सीखेंगे उतना ही आपका अनुभव बढ़ेगा। जिससे वीडियो एडिटिंग करना, वीडियो शूट करना, कमरे के सामने बात कैसे करना है आपके काम करने के तरीके और स्किल में सुधार आएगा।
हमारा यह आर्टिकल पसंद आया हो तो सोशल मीडिया में शेयर जरूर करें। इस आर्टिकल में कुछ पूछना चाहते है तो हमें कमेंट करके पूछ सकते है। अपना कोई सुझाव देना चाहते है तो भी कॉमेंट बॉक्स में हमें बता सकते है। यूट्यूब से रिलेटेड हेल्पफुल कंटेंट पाने के लिए हमारे ब्लॉग साइट पर बने रहे।
FAQ’s : Youtube Me Daily Video Dalne Se Kya Hota Hai
1. यूट्यूब पर रोज वीडियो डालने से क्या होता है?
Ans : यूट्यूब पर रोज वीडियो डालने से चैनल जल्दी ग्रो होता है। सब्सक्राइबर और व्यूज में बढ़ोतरी होती है। साथ ही ऑडियंस इंगेजमेंट बढ़ता है।
2. क्या मुझे यूट्यूब पर रोजाना वीडियो अपलोड करना चाहिए?
Ans : नहीं, अगर आपके यूट्यूब चैनल का ऐसा कैटेगरी है जिसमे वीडियो बनाने में ही समय ज्यादा लगता है। ऐसे में रोज वीडियो अपलोड कर पाना मुस्किल होगा। जैसे- कॉमेडी, एंटरटेनमेंट का चैनल। वही आपका एजुकेशन, टेक्नोलॉजी का चैनल है तब रोज आसानी से वीडियो बनाकर अपलोड कर सकते है। अपने कैटेगरी के अनुसार देखे कि आप डेली वीडियो डाल पा रहे है। तो रोज वीडियो अपलोड कर सकते है। अन्यथा एक टाइम शेड्यूल कर लें और हमेशा उसी समय पर एवम अंतराल पर वीडियो अपलोड करे।
Beautifully written! Your insights are not only thought-provoking but also presented in such an engaging way. I truly appreciate the depth of your perspective. Looking forward to reading more of your work!