यहां पर हम आपको बताने वाले है कि Youtube Me Apna Video Khud Dekhne Se Kya Hota Hai. और क्या इससे आपके चैनल पर कोई प्रभाव पड़ सकता है। अगर आप अपने मोबाइल से खुद की यूट्यूब वीडियो देखते है तो इससे क्या फायदा और नुकसान हो सकता है सब कुछ यहां पर जानने वाले है।
यूट्यूब पर क्रिएटर द्वारा जो वीडियो अपलोड किया जाता है वह दूसरों के देखने के लिए किया जाता है। फिर खुद का वीडियो देखने की जरूरत क्यों पड़ती है। कुछ नए क्रिएटर (जिनका चैनल मोनेटाइज नही है) ये जानने के लिए ऐसा करते है कि यूट्यूब पर उनका वीडियो कैसा दिख रहा है।
शुरुआती समय में लगभग सभी क्रिएटर यही करते है। और कुछ क्रिएटर वीडियो पर वॉच टाइम और व्यूज बढ़ाने के लिए खुद की वीडियो देखते है। पर ऐसा करना सही है या नही जानने के लिए इस आर्टिकल को अंत तक जरूर पढ़ें।
इसे भी पढ़ें : Youtube Shorts Video Banakar Paise Kaise Kamaye : जाने 5 बेहतरीन तरीके
Youtube Me Apna Video Khud Dekhne Se Kya Hota Hai
आज के समय में विज्ञापन की बात करे तो भले ही आपका चैनल मोनेटाइज हो या फिर ना हो यूट्यूब आपके चैनल पर विज्ञापन दिखाता है। अगर आपका चैनल मोनेटाइज नही है तो आपके वीडियो पर आए विज्ञापन से जितना भी रेवेन्यू जेनरेट होगा सारा का सारा यूट्यूब खुद रख लेगा।
वही अगर आपका चैनल मोनेटाइज है तब आपके वीडियो पर आने वाले विज्ञापन से जितना भी रेवेन्यू जेनरेट होगा उसका 55% हिस्सा आपको मिलेगा और 45% खुद यूट्यूब रख लेगा।
इसे भी पढ़ें : Youtube Channel Search Me Kaise Laye : यूटयूब चैनल को सर्च में कैसे लाएं?
अपने वीडियो को यूट्यूब पर पब्लिश कर देने के बाद उसे अपने ही मोबाइल से देखने पर क्या होगा ये 2 बातो पर निर्भर करता है।
- जब चैनल मोनेटाइज नही है।
- जब चैनल मोनेटाइज है।
1. जब चैनल मोनेटाइज नही है
आपका चैनल अभी नया है और मोनेटाइज नही हुआ है। ऐसे में आप खुद की वीडियो को अपने ही मोबाइल से देख लेते है तो 5-6 बार आप ऐसा कर लेते है तो भी कुछ नहीं होगा। लेकिन अगर आप सोचते है कि अपनी वीडियो को बार बार देखकर 4000 घंटे का वॉच टाइम पूरा कर लेंगे तो आपका ये सोचना गलत है।
इसमें आपको दिक्कत उस समय आएगा जब आप अपने चैनल को Monetization के लिए भेजेंगे क्योंकि एडसेंस की टीम रिव्यू करते समय ये देखेगी कि आपके Long वीडियो पर जो वॉच टाइम और व्यूज आया है वो कहां से आया है किस सोर्स से आया है। यूट्यूब का एल्गोरिथम इसे आसानी से डिटेक्ट कर लेगा कि आपने खुद ही वीडियो देखकर वॉच टाइम पूरा किया है।
तो ऐसे में यूट्यूब, आपने वीडियो में जितना वॉच टाइम खुद देखकर बढ़ाया है उन सभी वॉच टाइम को हटा देगा। जब यूट्यूब को पता चलेगा कि वीडियो का ज्यादातर वॉच टाइम आपने ही देखकर पूरा किया है तब आपके चैनल को मोनेटाइज नही किया जाएगा। ऐसी भी समस्या आपके सामने आ सकती है।
इसे भी पढ़ें : Youtube Public Private Unlisted Scheduled वीडियो में क्या अंतर होता है?
2. जब चैनल मोनेटाइज है
आप जानते ही है जब चैनल मोनेटाइज हो जाता है तो फिर वीडियो पर विज्ञापन दिखने लगते है। इस विज्ञापन पर जब कोई व्यूअर क्लिक करता है तब इससे कमाई होती है जिसमे कुल रेवेन्यू का 55% आपको मिलेगा और 45% यूट्यूब रखता है। चैनल मोनेटाइज होने के बाद अगर आप खुद की वीडियो देखते है और विज्ञापन पर भी क्लिक करते है।
तब यूट्यूब को पता चल जायेगा कि आप Invalid Click करके अपना रेवेन्यू बढ़ा रहे है। उस स्थिति में आपका एडसेंस डिसेबल भी हो सकता है। डिसेबल 1 महीने के लिए भी हो सकता है या फिर परमानेंट डिसेबल हो सकता है। मोनेटाइजेशन के बाद भी यदि आप अपने वीडियो को देखना चाहते है तब उस पर्टिकुलर वीडियो का मोनेटाइजेशन Off कर दें उसके बाद वीडियो को देखें।
ऑफ कर लेने के बाद आप वीडियो देखेंगे तो कोई परेशानी नहीं होगी। आप वीडियो में अपने कमेंट भी Pin कर सकते है कोई समस्या नहीं आएगी। जब आपका वीडियो देखना हो जाए तो फिर से मोनेटाइजेशन को On कर दें। इस तरह से आपका चैनल और एडसेंस पूरी तरह सुरक्षित रहेगा।
इसे भी पढ़ें : Youtube Par Views Kaise Badhaye : यूटयूब पर Views बढ़ाने के लिए करने होंगे ये आसान से काम, आएगा लाखो व्यूज
Conclusion
आशा करता हूं दोस्तो इस आर्टिकल से आपको यूजफुल जानकारी मिली होगी और आपको पसंद आया होगा। Apna Video Khud Dekhne Se Kya Hota Hai अब आप समझ ही गए होंगे। इसलिए मैं आपसे कहना चाहता हूं कि अपनी खुद की वीडियो कभी ना देखे। वीडियो में कमेंट Pin करना हो या किसी तरह का एडिट करना हो आप YouTube Studio ऐप की मदद से कर सकते है। जिसमे आपको कोई समस्या नहीं होगी।
आपको हमारा पोस्ट पसंद आया हो तो इसे दोस्तो और सोशल मीडिया प्लेटफार्म में शेयर भी जरूर करें। इस आर्टिकल में आपका कोई Doubt है या कोई सवाल है तो हमसे कमेंट बॉक्स पूछ सकते है। इसके अलावा आप हमे अपना फीडबैक भी दे सकते है जो हमे कंटेंट को और बेहतर बनाने में सहायक होगा।
इसे भी पढ़ें : YouTube Par 4000 Hours Watch Time Kaise Complete Kare