दोस्तो क्या आपका चैनल यूट्यूब में सर्च करने पर नही दिख रहा है और आपको समझ नही आ रहा कि इसे ठीक कैसे करें तो घबराएं नहीं दोस्तो, यहां पर मैं आपको Youtube Channel Search Me Kaise Laye इससे संबंधित सारी बाते बताऊंगा। जिससे आप अपने चैनल को यूट्यूब पर सर्च में ला पाओगे।
इस तरह की समस्या खासकर नए यूट्यूबर को आती है। क्योंकि उनका चैनल नया होता है उन्हे हर बात की जानकारी नही होती है कि यूट्यूब चैनल का किस तरह SEO किया जाए। चैनल बनाते समय क्या-क्या सेटिंग करना होगा। इसलिए चैनल बना लेने के बाद भी उनका चैनल यूट्यूब सर्च लिस्ट में नही दिखता है।
अगर आपका भी चैनल यूट्यूब में सर्च करने पर नही दिख रहा है तो इस आर्टिकल को अंत तक जरूर पढ़ें। यहां पर जितने भी पॉइंट्स को हमने बताया है उसे सही तरह से फॉलो जरूर करिए 24 घंटे के अंदर आपका चैनल सर्च में दिखने लग जायेगा। तो आइए जानते है New Youtube Channel Ko Search Me Kaise Laye.
इसे भी पढ़ें : Youtube Se Kaise Paise Kamaye : यूटयूब से पैसे कमाने के बेहतरीन तरीके
यूट्यूब चैनल सर्च करने पर क्यों नहीं आता है ?
यूट्यूब पर अपना चैनल सर्च करने में दिखाई नहीं देना ये कई कारणों की वजह से हो सकता है। आइए इन सभी कारणों को एक नजर में देख लेते है।
- आपका चैनल, यूट्यूब की पॉलिसी का उलंघन करता हो।
- अपने चैनल के नाम या Keyword यूट्यूब चैनल सेटिंग में कहीं भी इस्तेमाल नहीं किया हो।
- यूट्यूब पर पहले से मौजूद नाम जिस नाम से कई चैनल बना हुआ है। उसी नाम से खुद का चैनल बनाना।
- यूट्यूब चैनल का अच्छा कस्टमाइजेशन नहीं करने पर ये समस्या आती है।
- चैनल पर कई दिनों तक Active ना रहना और वीडियो अपलोड ना करना।
- चैनल के नाम को हाल ही में बदला गया हो।
- अच्छी तरह SEO ना करने पर भी चैनल सर्च रिजल्ट में नही दिखता है।
- चैनल पर ऑडियंस का इंगेजमेंट कम हो।
इसे भी पढ़ें : Youtube Me Sponsorship Pane Ke Liye Kitne Subscriber Chahiye
Youtube Channel Search Me Kaise Laye
चैनल को सर्च में लाने के लिए यहां पर हम कुछ तरीके बता रहे है। जिसे सही तरीके से फॉलो करके आप अपने चैनल को सर्च में ला सकते है। तो आइए जानते है Youtube Channel Search List Me Kaise Laye.
1. चैनल नेम यूनिक बनाए
आपको अपने चैनल का नाम यूनिक बनाना होगा। यानिकि जिस नाम से आप यूट्यूब चैनल बना रहे है उसी नाम से यूट्यूब पर दूसरा चैनल नहीं होना चाहिए। इसलिए चैनल का नाम चयन करते वक्त अच्छे से सोच विचार कर लें। आपको ऐसे नाम का चयन नही करना है जो यूट्यूब पर पहले से ही फेमस हो या उसका बड़ा चैनल हो।
ऐसा करने पर उस बड़े यूट्यूबर का ही चैनल सर्च में टॉप पर दिखाई देगा आपका नही। जितना यूनिक चैनल का नाम होगा उतना ही जल्दी वो यूट्यूब पर रैंक करता है। इसलिए जिस नाम से यूट्यूब चैनल बनाना चाहते है उस नाम को सबसे पहले यूट्यूब पर चेक करिए उस नाम से कोई चैनल बना है या नही।
अगर उस नाम से चैनल बना हुआ है तो अपने चैनल के लिए दूसरा नाम सोचें और अगर वो नाम यूनिक है तब आप उस नाम से चैनल बना सकते है जो सर्च करने पर दिखाई भी देगा। इस तरह यूनिक नाम रखकर आप अपने चैनल को सर्च लिस्ट में ला सकते है। चैनल का नाम आसान रखे ताकि लोगो को याद रहे और चैनल को आसानी से ढूंढ सके।
इसे भी पढ़ें : Youtube Public Private Unlisted Scheduled वीडियो में क्या अंतर होता है?
2. Youtube Studio की सेटिंग में चैनल का कीवर्ड जोड़े
चैनल की विजिबिलिटी बढ़ाने के लिए चैनल की सेटिंग करना बहुत जरूरी होता है। इसके बिना आपका चैनल यूट्यूब पर दिखाई नही देगा फिर चाहे आप कितनी ही सर्च क्यों ना कर लें यूट्यूब पर चैनल नही दिखेगा। आपको करना ये है कि अपने चैनल के नाम का Keyword और अपने कैटेगरी का कीवर्ड यूट्यूब स्टूडियो की सेटिंग में जाकर Add करना है।
जब आप अपना यूट्यूब स्टूडियो ओपन करेंगे तब इसका डैशबोर्ड आपके सामने खुल जायेगा। नीचे लेफ्ट साइड में आपको Setting का ऑप्शन मिलेगा उस पर क्लिक कर लेना है। फिर चैनल ऑप्शन पर क्लिक करेंगे तो Keyword Add करने का विकल्प आ जायेगा। जहां पर आपको अपने चैनल और कैटेगरी के नाम का कीवर्ड ऐड कर लेना है।
Example : Techno Dahak, Techno, Dahak, Youtube, Youtube Tips
इसे भी पढ़ें : Youtube Channel Me Subscriber Kaise Badhaye – 16 Important Points
3. Youtube Handle चैनल के नाम से बनाएं
जिस तरह इंस्टाग्राम में हम किसी की भी ID लिखकर उसे आसानी से ढूंढ सकते है। उसी तरह हर यूट्यूब चैनल का अपना Unique ID होता है जिसे यूट्यूब हैंडल कहते है।
आप अपने YouTube Handle को चैनल के नाम से बनायेंगे तो इससे फायदा ये होगा कि कोई भी जब इस ID को लिखकर सर्च करेगा। तो उसे आपका चैनल यूट्यूब पर दिख जायेगा। यूट्यूब हैंडल, चैनल की विजिबिलिटी बढ़ाने में बहुत मदद करता है। जिस नाम से आपका यूट्यूब हैंडल होगा ऑटोमैटिक ही वह आपका चैनल URL बन जायेगा।
4. Channel के About Section में कीवर्ड जोड़े
चैनल के अबाउट सेक्शन या डिस्क्रिप्शन में अपने चैनल का नाम और इसका #टैग जरूर ऐड करिए। जैसे- #technodahak आप अपने चैनल के अनुसार कीवर्ड जोड़े। ये आपके चैनल को सर्च इंजन पर रैंक कराने में मदद करता है। डिस्क्रिप्शन में चैनल का कीवर्ड जोड़ने के साथ-साथ अपने अन्य सोशल मीडिया प्लेटफार्म का लिंक भी ऐड करिए।
और जितने भी सोशल मीडिया प्लेटफार्म यूज करेंगे सभी में अपने यूट्यूब चैनल का लिंक भी ऐड करना ना भूले। इससे ये होगा कि जब सोशल मीडिया से यूट्यूब चैनल पर व्यूज आएगा तो चैनल बूस्ट होने लगेगा उसकी विजिबिलिटी बढ़ने लगेगी।
इसे भी पढ़ें : Youtube Par Views Kaise Badhaye : यूटयूब पर Views बढ़ाने के लिए करने होंगे ये आसान से काम, आएगा लाखो व्यूज
5. चैनल पर Regular Active रहें
यूट्यूब चैनल पर जब क्रिएटर कई दिनों तक एक्टिव नही रहते है और कोई वीडियो पब्लिश नहीं करते है तो ऐसे में चैनल पर इंगेजमेंट नही होने की वजह से सर्च रैंकिंग कम होने लगती है। आपको बता दें कि यूट्यूब का एल्गोरिथम एक्टिव चैनल को ज्यादा प्रेफर करता है।
यदि आप अपने चैनल पर डेली एक्टिव रहते है टाइम टू टाइम वीडियो अपलोड करते है तो आपको सर्च विजिबिलिटी को लेकर कोई समस्या नहीं आएगी। अगर आपका नया चैनल है ऐसे में चैनल को सर्च रिजल्ट में दिखने में समय लगता है जब तक चैनल में 5-6 वीडियो अपलोड नही होगा तब तक आपका चैनल सर्च में नही आयेगा।
इसे भी पढ़ें : Trending Youtube Channel Ideas : विडियो बनाओ और पैसे कमाओ
6. यूट्यूब पॉलिसी का रखे विशेष ध्यान
यदि आपका चैनल या कंटेंट यूट्यूब के पॉलिसी का उलंघन करता है जैसे- वीडियो में कॉपीराइट कंटेंट का यूज करते है, किसी अनुचित भाषा का प्रयोग करते है या ऐसे टॉपिक पर कंटेंट बनाते है जो यूट्यूब के पॉलिसी को वायलेशन करता हो तब यूट्यूब आपके चैनल की विजिबिलिटी को कम कर सकता है या यूट्यूब में चैनल दिखना बंद कर सकता है। या किसी मामले में चैनल डिलीट भी हो सकता है।
इसलिए कंटेंट बनाते समय सुनिश्चित कर लें कि आपका कंटेंट यूट्यूब की पॉलिसी को वायलेट तो नही कर रहा है। ऐसी समस्या का सामना ना करना पड़े इसलिए नया चैनल बनाए हो तो पहले यूट्यूब की पॉलिसी को पूरा पढ़ लें। जो आपको बिना पॉलिसी वायलेशन के कंटेंट बनाने में मदद करेगा।
इसे भी पढ़ें : Youtube Naye Channel Ko Kab Promote Karta Hai
7. मेटाडाटा को SEO Optimize करें
मेटाडाटा के अंतर्गत वीडियो का टाइटल, थंबनेल, डिस्क्रिप्शन और टैग आते है। सर्च रिजल्ट में आपका चैनल दिखे इसके लिए जरूरी है चैनल और वीडियो का सही ऑप्टिमाइजेशन करना। चैनल के अबाउट सेक्शन को अच्छी तरह ऑप्टिमाइज बनाए जिसमे आपके चैनल का नाम शामिल होना चाहिए ये तो बात हुई चैनल ऑप्टिमाइजेशन की।
अब बात करते है वीडियो ऑप्टिमाइजेशन की तो आपको अपने हर वीडियो के टाइटल के अंत में चैनल का नाम जरूर लिखना है। डिस्क्रिप्शन में भी चैनल का नाम और कंटेंट से रिलेटेड 8-10 कीवर्ड शामिल होने चाहिए। थंबनेल का ऑप्टिमेजेशन भी जरूरी होता है थंबनेल का साइज 2 mb से ज्यादा ना रखें।
वीडियो के टैग सेक्शन में प्रॉपर कंटेंट से रिलेटेड टैग और चैनल के नाम का टैग जरूर लगाएं। इतना कर लेने पर आपका वीडियो SEO Optimized हो जायेगा जो चैनल को सर्च रैंकिंग में लाने के लिए अतिआवश्यक है। इससे आपका चैनल और वीडियो दोनो की रैंकिंग सुधरेगी जिससे वीडियो पर व्यूज बढने में मदद मिलेगी।
इसे भी पढ़ें : Youtube Play Button Kab Milta Hai और इसके लिए कैसे Apply करें ?
8. कंटेंट की क्वालिटी बढ़ाएं
सर्च विजिबिलिटी को बढ़ाने में कंटेंट क्वालिटी भी बहुत मायने रखता है। अगर आपकी वीडियो को लोग देखना पसंद नही कर रहे है। वीडियो पर एंगेजिंग नही आ रहा है ऐसे में वीडियो को यूट्यूब और ज्यादा लोगो के पास सजेस्ट नही करेगा।
जिससे वीडियो की ग्रोथ नही हो पाएगी। यदि ऐसा ही रिस्पॉन्स सारे वीडियो पर दिखता है तब यूट्यूब आपके चैनल की रैंकिंग को डाउन कर सकता है। या चैनल की विजिबिलिटी कम हो सकती है। जितने अच्छे व्यूज और इंगेजमेंट आयेंगे आपका चैनल उतना ही जल्दी ग्रो करेगा।
और सर्च रिजल्ट में भी 1st नंबर पर दिखाई देगा। अगर आपका चैनल यूट्यूब पर नही दिख रहा है या वीडियो पर कम व्यूज आ रहे है तब आपको समझ जाना चाहिए कि कंटेंट की क्वालिटी में कमी है। इसलिए क्वालिटी बढ़ाने पर आपको ध्यान देना चाहिए।
इसे भी पढ़ें : Youtube Tags Kaise Lagaye : इन तरीको से खोजे वायरल Tags, वीडियो में आयेंगे मिलियन व्यूज
9. Channel Visibility चेक करें
कुछ नए क्रिएटर जिन्होंने अपना नया चैनल शुरू किया है हो सकता है वे चैनल की सेटिंग करते समय गलती से चैनल विजिबिलिटी को Private या Unlisted कर रखे हो। तो ऐसे में भी चैनल यूट्यूब पर दिखाई नही देगा।
चैनल व्यूअर्स को तभी दिखाई देगा जब चैनल की विजिबिलिटी सेटिंग Public रखी गई हो। इसलिए चैनल की सेटिंग में जाकर एक बार चेक जरूर कर लें कि आपने Private या Unlisted तो नही कर रखा है। अगर ऐसा है तो उसे Public करे तभी चैनल यूट्यूब पर दिखाई देगा।
इसके अलावा अगर आपके चैनल पर Age Restriction हैं या कॉपीराइट स्ट्राइक वगरह आया हो तब भी चैनल की विजिबिलिटी कम हो जाती है। इसलिए खुद का कंटेंट बनाइए ताकि आपको कॉपीराइट ना मिले और चैनल सर्च रिजल्ट में दिखाई दें सकें।
इसे भी पढ़ें : Youtube Video Viral Kaise Kare | यूटयूब वीडियो वायरल कैसे करें
10. Social Media Plateform में शेयर करें
अगर आपका चैनल नया है तो हो सकता है यूट्यूब पर दिखाई ना दे इसलिए इसे प्रमोट करने के लिए सोशल मीडिया प्लेटफार्म का यूज करें ताकि लोगो को आपके चैनल के बारे में पता चल सकें। इसके लिए आपके पास जितने भी सोशल मीडिया अकाउंट है।
उसमे यूट्यूब चैनल का लिंक और वीडियो के लिंक को शेयर करें। नए चैनल की अथॉरिटी नही होती है इसलिए दिखने में समय लगता है। जैसे-जैसे सोशल मीडिया प्लेटफार्म से आपके चैनल पर व्यूज आने लग जायेंगे आपका चैनल भी यूट्यूब पर दिखने लग जायेगा।
इसे भी पढ़ें : केवल 5 मिनट में Youtube SEO Kaise Kare, जानिए SEO Tips
Conclusion
आज के इस आर्टिकल में आपने जाना कि Youtube Channel Search Me Kaise Laye. आशा करता हूं हमारे द्वारा बताई गई जानकारी से आपको मदद मिली होगी अपने चैनल को सर्च में लाने के लिए। यहां पर जितने भी पॉइंट्स को बताया गया है वह अच्छे रिसर्च के साथ बताया गया है। इसलिए आप भी इन पॉइंट्स को सही तरीके से फॉलो करके अपने चैनल को सर्च लिस्ट में ला सकते है।
इस लेख से रिलेटेड आपका कोई सवाल है तो कमेंट के जरिए हमें बता सकते है। कोई सुझाव देना चाहते हैं तो भी कॉमेंट बॉक्स का दरवाजा खुला है आपके लिए, कमेंट करके बता सकते है। ये आर्टिकल अगर आपको हेल्पफुल लगा हो तो सोशल मीडिया में शेयर करना ना भूले। इसी तरह यूट्यूब से जुड़े आर्टिकल मैं आपके लिए लाता रहूंगा आप ऐसे ही हमारे ब्लॉग साइट के साथ बने रहिए।
इसे भी पढ़ें : Best Time For Uploading Video On Youtube In Hindi | यूट्यूब पर वीडियो अपलोड करने का सबसे बेस्ट टाइम क्या है?
FAQ’s : Apna Youtube Channel Search Me Kaise Laye
1. यूट्यूब में अपने चैनल को सर्च में कैसे लाएं?
चैनल को सर्च में लाने के लिए निम्न तरीके अपनाए।
1. चैनल का यूनिक नाम रखें।
2. चैनल और वीडियो का Seo अच्छी तरह से करें।
3. यूट्यूब पॉलिसी को ध्यान में रखते हुए कंटेंट बनाए।
4. यूट्यूब स्टूडियो की सेटिंग में चैनल का नाम जोड़े।
5. अबाउट सेक्शन में चैनल के नाम का कीवर्ड जोड़े।
6. सोशल मीडिया में शेयर करें।
2. यूट्यूब पर अपने चैनल को सर्च करने योग्य कैसे बनाएं?
सर्च के योग्य बनाने के लिए चैनल का कस्टमाइजेशन अच्छे से कीजिए। और अपने चैनल के नाम का कीवर्ड, चैनल के अबाउट सेक्शन में, यूट्यूब स्टूडियो के चैनल सेक्शन में, और हर वीडियो के टाइटल, डिस्क्रिप्शन एवम टैग सेक्शन में शामिल करें। आपका काम हो जायेगा।
3. मेरा चैनल यूट्यूब पर क्यों नहीं दिखता है?
चैनल नही दिखने के कई कारण हो सकते है।
1. आपका चैनल यूट्यूब पॉलिसी का पालन ना करता हो।
2. आपने ऐसे नाम से चैनल बनाया हो जिस पर बहुत से चैनल ऑलरेडी बने हुए है।
3. चैनल का कीवर्ड चैनल में किसी भी जगह पर इस्तेमाल नहीं किया गया हो।
4. चैनल में ऑडियंस का इंगेजमेंट अच्छा नही हो।