अगर आप भी Sponsorship से पैसे कमाना चाहते है तो यह आर्टिकल आपके लिए खास होने वाला है यहां पर हम आपको बताने वाले है कि Sponsorship Pane Ke Liye Kitne Subscriber Chahiye होते है। ब्रांड क्रिएटर को स्पॉन्सरशिप देने से पहले किन-किन बातों पर विचार करते है। ये सब कुछ आप इस आर्टिकल में जान पाएंगे।
बहुत से ब्रांड अपने प्रोडक्ट और सर्विस को प्रमोट करवाने के लिए कंटेंट क्रिएटर का सहारा लेते है। फिर चाहे क्रिएटर का फेसबुक पेज, इंस्टाग्राम पेज, यूट्यूब चैनल या कोई ब्लॉग वेबसाइट हो ब्रांड उनसे कॉन्टेक्ट कर अपने प्रोडक्ट और सर्विस को प्रमोट करने के लिए कहते है जिसके बदले कंटेंट क्रिएटर को पैसे मिलते है।
स्पॉन्सरशिप क्रिएटर के लिए बहुत ही अच्छा अर्निंग सोर्स है जो क्रिएटर को लाखो में कमाई करने का मौका देता है। Youtube Sponsorship Se Kitne Paise Milte Hai यह कई बातो पर निर्भर करता है। जिसे हम आगे जानेंगे। सबसे पहले हम स्पॉन्सरशिप और उसके प्रकारों के बारे में जान लेते है।
Sponsorship क्या है?
स्पॉन्सरशिप, ब्रांड और कंटेंट क्रिएटर के बीच एक तरह का व्यवसायिक संबंध होता है। जिसमे कंपनी अपने प्रोडक्ट, सर्विस या ब्रांड को प्रमोट करने के लिए कंटेंट क्रिएटर को कहता है और क्रिएटर अपने प्लेटफार्म जैसे- यूट्यूब चैनल, ब्लॉग साइट, फेसबुक या इंस्टाग्राम पेज में कंपनी के प्रोडक्ट, सर्विस या ब्रांड को प्रमोट करता है।
स्पॉन्सरशिप के जरिए ब्रांड को अपने टारगेट ऑडियंस तक पहुंचने में मदद मिलता है। और क्रिएटर को पैसे कमाने का मौका मिल जाता है। इस तरह स्पॉन्सरशिप से दोनो का ही फायदा हो जाता है।
इसे भी पढ़ें : यूट्यूब चैनल में अपलोडेड वीडियो एडिट कैसे करें?
यूट्यूब Sponsorship के प्रकार
यूट्यूब पर स्पॉन्सरशिप कई तरह के किए जाए है जिससे ब्रांड और क्रिएटर दोनो को ही फायदा पहुंचता है। यूट्यूब स्पॉन्सरशिप के प्रकार निम्न है।
Paid Sponsorship
इस स्पॉन्सरशिप में ब्रांड, क्रिएटर को अपने प्रोडक्ट या सर्विस प्रमोट करने का ऑफर देता है। जिसके बदले क्रिएटर को पैसा मिलता है। क्रिएटर अपने वीडियो पर शुरुआत में, बीच में या वीडियो के अंत में भी प्रोडक्ट या सर्विस को प्रमोट कर सकता है।
Product Review
प्रोडक्ट रिव्यू स्पॉन्सरशिप में ब्रांड, कंटेंट क्रिएटर को Free में अपने प्रोडक्ट या सर्विस प्रोवाइड करता है। जिसके बाद क्रिएटर इन प्रोडक्ट का रिव्यू करके अपने वीडियो में शामिल करता है। इसमें क्रिएटर को ब्रांड से पैसे तो नही मिलते है।
लेकिन Free में प्रोडक्ट जरूर मिलता है। यूट्यूब में Unboxing वीडियो तो आपने देखा ही होगा। वो भी किसी ब्रांड के प्रोडक्ट का रिव्यू कर रहे होते है। जिसके लिए उन्हें ब्रांड से फ्री में प्रोडक्ट मिला हुआ होता है।
Affiliate Sponsorship
एफिलिएट स्पॉन्सरशिप भी यूट्यूब से पैसा कमाने का एक अच्छा सोर्स है। इसमें आप जिस भी कंपनी के प्रोडक्ट को प्रमोट करना चाहते है। कंपनी उस प्रोडक्ट का रेफरल या एफिलिएट लिंक आपको प्रोवाइड करता है। जिसे आप अपने यूट्यूब वीडियो के डिस्क्रिप्शन में मेंशन कर सकते है।
जब कोई ऑडियंस उस लिंक पर क्लिक करके प्रोडक्ट खरीदेगा तो आपको उसका कमीशन मिलेगा। मिलने वाला कमीशन प्रोडक्ट के अनुसार भिन्न हो सकता है। आज के समय में बहुत से क्रिएटर है जो एफिलिएट मार्केटिंग करके लाखो रुपए आसानी से कमा रहे है।
इसे भी पढ़ें : न्यू YouTube Channel ग्रो कैसे करे – 9 जबरदस्त तरीके
Brand Ambassadorship
अगर आपका यूट्यूब चैनल बहुत बड़ा है तब कोई ब्रांड लंबे समय के लिए आपको अपना ब्रांड एंबेसडर बनाने के लिए स्पॉन्सर कर सकता है। जिसमे आप उनके प्रोडक्ट को नियमित रूप से प्रमोट करेंगे और उनके विभिन्न कैंपेन का हिस्सा बनेंगे। यानिकि उनके ब्रांड का आप प्रतिनिधित्व करेंगे।
Giveaways And Contests
इसमें ब्रांड और कंटेंट क्रिएटर दोनो मिलकर अपने ऑडियंस के लिए Giveaways या Contests ऑर्गनाइज करते है जिसमे ऑडियंस को ब्रांड के प्रोडक्ट को जीतने का अवसर मिलता है।
Sponsorship Pane Ke Liye Kitne Subscriber Chahiye
स्पॉन्सरशिप पाने के लिए कोई फिक्स सब्सक्राइबर की रिक्वायरमेंट नही होती है कि आपके चैनल में इतने सब्सक्राइबर होने ही चाहिए तभी स्पॉन्सरशिप मिलेगा। लेकिन आप स्पॉन्सरशिप पाने की सोच रहे है तो कम से कम आपके चैनल में 1000 सब्सक्राइबर होने ही चाहिए।
अगर आपके चैनल पर 700, 800, 1000, 1200 सब्सक्राइबर है तब भी आपको स्पॉन्सरशिप मिल सकता है। जितने ज्यादा सब्सक्राइबर आपके चैनल पर होंगे उतना ही ज्यादा आपका चैनल फेमस होगा जिससे आपको कई ब्रांड का स्पॉन्सरशिप मिल सकता है जो आपके Niche से रिलेटेड हो।
इसे भी पढ़ें : Youtube Me Daily Video Dalne Se Kya Hota Hai
स्पॉन्सरशिप पाने के लिए कितने सब्सक्राइबर चाहिए यह अलग-अलग फैक्टर पर निर्भर करता है। आइए जानते है कैसे?
1. Engagement Rate
चैनल में सिर्फ सब्सक्राइबर का होना काफी नहीं है बल्कि स्पॉन्सर ये भी देखते है कि आपके ऑडियंस आपके चैनल से कितना इंगेजमेंट रखते है। यानिकि ऑडियंस चैनल पर कितना एक्टिव रहते है, आप पर कितना भरोसा करते है, वीडियो को पूरा देखते है या नही।
लाइक शेयर और कमेंट वीडियो पर करते है या नही, ये सारी चीज़े देखी जाती है। हाई इंगेजमेंट रेट यह बताता है कि आपके ऑडियंस आपकी वीडियो पर रुचि रखते है। जो स्पॉन्सर ब्रांड के लिए बहुत मायने रखता है। फिर भले ही चैनल में कम सब्सक्राइबर हो स्पॉन्सरशिप मिल जाता है।
2. Content Quality
चैनल में हाई क्वालिटी कंटेंट का होना भी बहुत मायने रखता है। अगर आप रेगुलर अपने चैनल में हाई क्वालिटी कंटेंट अपलोड करते है तो ये स्पॉन्सर ब्रांड को स्पॉन्सरशिप के लिए आपकी तरफ आकर्षित करता है। हाई क्वालिटी कंटेंट आपके दर्शको को भी आपसे जोड़े रखता है। ऐसे में आपके कम सब्सक्राइबर भी होंगे तब भी स्पॉन्सरशिप मिल सकता है।
3. Number Of Subscriber
जैसा की हमने आपको पहले ही बताया है कम सब्सक्राइबर पर भी स्पॉन्सरशिप मिल जाता है। पर आपके चैनल में सब्सक्राइबर की संख्या ज्यादा होगी तो आप स्पॉन्सर ब्रांड के लिए आकर्षक बन सकते है। इसलिए मिनिमम 1000 सब्सक्राइबर आपके चैनल में होने ही चाहिए।
यही से ब्रांड स्पॉन्सरशिप के लिए कंसीडर करना शुरू कर देती है। वही आप बड़ा स्पॉन्सरशिप पाना चाहते है तब चैनल में कम से कम 10,000 सब्सक्राइबर या इससे ज्यादा होना चाहिए।
इसे भी पढ़ें : Trending Youtube Channel Ideas : विडियो बनाओ और पैसे कमाओ
4. Niche
आप किस कैटेगरी में वीडियो बनाते है ये भी स्पॉन्सरशिप पाने के लिए मायने रखता है। मान लीजिए आप किसी ऐसे Niche पर वीडियो बनाते है जिस पर कंपटीशन कम है। साथ ही वीडियो को ज्यादातर टारगेट ऑडियंस ही देखते है। तब ब्रांड आपको स्पॉन्सरशिप दे सकती है।
चलिए इसे उदाहरण से समझते है। मान लेते है कि आप फाइनेंस से रिलेटेड माइक्रो Niche पर लोन से संबंधित वीडियो बनाते है। और आपके सभी दर्शक जिन्हे लोन चाहिए होता है वो आपकी हर वीडियो को देखना पसंद करते है।
भले ही सब्सक्राइबर कम है लेकिन उनका इंगेजमेंट अच्छा है। तब लोन प्रोवाइड करने वाली फाइनेंस कंपनी आपसे संपर्क कर सकती है और स्पॉन्सरशिप के लिए डील कर सकती है।
5. Consistency
जब आप अपने चैनल में कंसिस्टेंसी के साथ रेगुलर वीडियो अपलोड करते है तब वीडियो की विजिबिलिटी और क्रेडिबिलिटी तो बढ़ती ही है साथ ही लोगो का भरोसा भी आपके और वीडियो के प्रति बढ़ता है। और ये ही बात किसी भी स्पॉन्सर ब्रांड को आकर्षित करती है। इसलिए अपने चैनल में कंसिस्टेंसी के साथ वीडियो अपलोड करना भी जरूरी होता है।
6. Professionalism
अपने चैनल को एक ब्रांड की तरह प्रोफेशनल बनाने की कोशिश करें। यानिकि वीडियो का थंबनेल, टाइटल और डिस्क्रिप्शन सब कुछ एंगेजिंग और अट्रैक्टिव बनाए। इस तरह काम करने पर ब्रांड को लगता है कि आप अपने चैनल के प्रति सीरियस है।
जिससे आप उनके ब्रांड के लिए फायदेमंद साबित हो सकते है। इसलिए ओवरऑल अपने चैनल प्रेजेंटेशन को बेहतर बनाना भी स्पॉन्सरशिप के लिए जरूरी होता है।
इसे भी पढ़ें : यूट्यूब का SEO कैसे करें केवल 5 मिनट में?
स्पॉन्सरशिप से कितना पैसा कमा सकते है | Youtube Par Sponsorship Se Kitna Paisa Kama Sakte Hai
किसी भी ब्रांड का Sponsorship मिलने पर आप कितना पैसा कमा सकते है ये 4 बातों पर निर्भर करता है। आइए इन चारों बातों को डिटेल में जानते है।
- Subscribers
- Views
- Channel Category
- Sponsors Brand
1. सब्सक्राइबर
जब कोई भी ब्रांड आता है तो वो सबसे पहले आपके चैनल में सब्सक्राइबर बेस को देखता है कि आपके चैनल में सब्सक्राइबर कितने है। जितने ज्यादा सब्सक्राइबर आपके चैनल में होंगे उतना ही ज्यादा आप स्पॉन्सरशिप से पैसा कमा पाओगे।
अगर आपके चैनल में कम सब्सक्राइबर है तो पैसा भी कम मिलेगा। लेकिन जैसे-जैसे चैनल में सब्सक्राइबर बढ़ते जाएंगे तो आपका स्पॉन्सरशिप चार्ज भी बढ़ता जायेगा। इसलिए स्पॉन्सरशिप में सब्सक्राइबर का भी बहुत बड़ा रोल है।
2. व्यूज
आपके चैनल में व्यूज कितना आता है ये भी स्पॉन्सरशिप देने वाली ब्रांड देखती है। अगर आपके चैनल में टोटल सब्सक्राइबर का 10% या इससे ज्यादा का व्यूज आता है तब आपको स्पॉन्सरशिप से अच्छे खासे पैसे मिल सकते है।
लेकिन अगर आपके सब्सक्राइबर तो ज्यादा है पर व्यूज 5% भी नहीं आ रहे है जैसे मान लेते है आपके चैनल में 100K सब्सक्राइबर है लेकिन व्यूज आ रहा है 3000, 4000 तब आपको पैसा कम मिलेगा। इसलिए आपके चैनल में एवरेज व्यूज कितना आता है। ये भी बहुत बड़ा मैटर करता है।
इसे भी पढ़ें : Youtube Me Bina Adsense Ke Paise Kaise Kamaye – 10 Best Tarika
3. चैनल कैटेगरी
अगर आप अपने चैनल में फाइनेंस, बैंकिंग, टेक्नोलॉजी, इंश्योरेंस,लोन, स्टॉक मार्केट, म्यूचुअल फंड, ट्रेडिंग से रिलेटेड वीडियो बनाते है तब आप स्पॉन्सरशिप से बहुत अच्छा पैसा कमा सकते है। वही यदि आपका चैनल व्लाेग, एंटरटेनमेंट, से रिलेटेड है तब आपको स्पॉन्सरशिप से कम पैसा मिलेगा।
4. ब्रांड
Sponsorship में ब्रांड भी बहुत मायने रखता है कि आप कितने पैसे कमा सकते है। यदि कोई फेमस ब्रांड जैसे- अमेजॉन, फ्लिपकार्ट का स्पॉन्सरशिप मिलता है तो इसमें आपको कम पैसे मिलेंगे। क्योंकि ये कंपनी एक ब्रांड है जिसे सभी कोई जानते है।
लेकिन वही कोई नई कंपनी है जिसे ज्यादा लोग नही जानते है और ये कंपनी ब्रांड प्रमोशन के लिए आपको स्पॉन्सरशिप देती है। तो इसके बदले ये कंपनी आपको अच्छे खासे पैसे देगी। इसके अलावा अर्निंग एप्लीकेशन वाला ब्रांड भी स्पॉन्सरशिप का ज्यादा पैसा देता है।
इसे भी पढ़ें : यूट्यूब Play Button कब मिलता है, इसके लिए कैसे अप्लाई करें?
स्पॉन्सरशिप रेट | Sponsorship Rates For Youtube
अब बात करते है स्पॉन्सरशिप रेट के बारे में। बहुत से लोगो का सवाल होता है कि हमें किसी ब्रांड से स्पॉन्सरशिप के लिए कितने पैसों की डिमांड करनी चाहिए। यानिकि स्पॉन्सरशिप से कितना पैसा (Sponsorship Rates) मिल सकता है ।
अगर आप किसी ब्रांड का स्पॉन्सरशिप कर रहे है तो आपको इसकी जानकारी जरूर रखनी चाहिए। आइए जानते है कितने सब्सक्राइबर पर कितना पैसा मिल सकता है।
Subscribers | Youtube Sponsorship Rates |
500 – 1000 | ₹ 500 – 700 |
1000 – 10,000 | ₹ 2500 – 4000 |
10,000 – 50,000 | ₹ 8000 – 12000 |
50,000 – 1 Lakh | ₹ 15000 – 25000 |
1 Lakh – 3 Lakh | ₹ 25000 – 50000 |
3 Lakh – 5 Lakh | ₹ 50000 – 70000 |
5 Lakh – 1M | ₹ 1Lakh – 1.2 Lakh |
1M – 3M | ₹ 1.2 Lakh – 1.5 Lakh |
3M – 5M | ₹ 4 Lakh – 5 Lakh |
10M | ₹ 10 Lakh – 20 Lakh |
Conclusion
आज के इस आर्टिकल में हमने आपको बताया Sponsorship Pane Ke Liye Kitne Subscriber Chahiye. उम्मीद करता हूं यह जानकारी आपके लिए हेल्पफुल रहा होगा और पसंद भी आया होगा।
अब आप समझ ही गए होंगे स्पॉन्सरशिप पाने के लिए सब्सक्राइबर के अलावा ऑडियंस इंगेजमेंट, क्वालिटी कंटेंट, कैटेगरी और व्यूज सब कुछ जरूरी होता है। जो स्पॉन्सरशिप मिलने के चांस को और बढ़ा देता है। इसलिए आप अपने कंटेंट को एंगेजिंग और प्रोफेशनल बनाया करें।
यदि इस लेख से रिलेटेड आपका कोई सवाल है तो हमें कमेंट करके पूछ सकते है। और ये जानकारी पसंद आया हो तो इसे शेयर भी जरूर करें। यूट्यूब से रिलेटेड और भी अन्य जानकारी आप हमारे ब्लॉग साइट में पढ़ सकते है। ऐसे ही इंपोर्टेंट जानकारी पाने के लिए हमारे साथ बने रहिए।
FAQ’s : Sponsorship Pane Ke Liye Kitne Subscriber Chahiye
1. स्पॉन्सरशिप पाने में कितने व्यूज लगते हैं?
Ans : स्पॉन्सरशिप लेने के लिए आपके कुल सब्सक्राइबर का कम से कम 10% व्यूज आपके चैनल में आता होगा। तब आप स्पॉन्सरशिप के जरिए अच्छे पैसे कमा सकते है।