RBI Officers Grade B Recruitment 2025 : रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) ने ऑफिसर ग्रेड बी के 120 पदों पर भर्ती का नोटिफिकेशन जारी किया है। इस भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 10 सितंबर 2025 से शुरू हो चुकी है। अगर आप सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे हैं और इस पद के लिए योग्य हैं तो आपके लिए यह शानदार मौका हो सकता है।

इच्छुक उम्मीदवार सीधे RBI की आधिकारिक वेबसाइट opportunities.rbi.org.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। ध्यान रहे आवेदन करने की अंतिम तिथि 30 सितंबर 2025 तय की गई है। इसलिए आखिरी तारीख का इंतजार करने के बजाय समय रहते फॉर्म भर लें।
आवेदन करने से पहले उम्मीदवारों को यह सलाह दी जाती है कि वे एक बार पात्रता मानदंड (Eligibility Criteria) और जरूरी शर्तों को ध्यान से पढ़ लें ताकि आवेदन करते समय किसी भी प्रकार की गलती न हो।
इसे भी पढ़ें : IBPS RRB Vacancy 2025 : IBPS क्लर्क और पीओ के 13,217 पदों पर निकली बंपर भर्ती, जानिए पूरी डिटेल
RBI Officers Grade B Recruitment 2025 Overview
- भर्ती संगठन : रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI)
- पद का नाम : ऑफिसर ग्रेड बी
- कुल रिक्तियां : 120 पद
- आवेदन प्रक्रिया शुरू : 10 सितंबर 2025
- आवेदन की अंतिम तिथि : 30 सितंबर 2025
- आवेदन मोड : ऑनलाइन
- आधिकारिक वेबसाइट : opportunities.rbi.org.in
- पात्रता : निर्धारित शैक्षिक योग्यता और अन्य मानदंड (आवेदन से पहले RBI Grade B Notification 2025 देखें)
इसे भी पढ़ें : IOCL JE Recruitment 2025 : 1.20 लाख रुपए सैलरी वाली सरकारी नौकरी का आवेदन शुरू, जानिए कैसे होगा चयन?
RBI Grade B Recruitment 2025 Vacancy Details
Post Name | Total |
Officers in Grade ‘B’ (DR)- General | 83 |
Officers in Grade ‘B’ (DR)- Department of Economic and Policy Research (DEPR) | 17 |
Officers in Grade ‘B’ (DR)- Department of Statistics and Information Management (DSIM) | 20 |
इसे भी पढ़ें : Railway Apprentice Recruitment 2025 : 3518 पदों पर बंपर भर्ती, बिना परीक्षा सीधी भर्ती! आवेदन शुरू
आरबीआई भर्ती 2025 Application Fees
SC, ST और PwBD उम्मीदवारों के लिए: केवल 100 रूपये शुल्क तय किया गया है। इसके साथ ही 18% जीएसटी (GST) भी जोड़ना होगा।
General, OBC और EWS श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए: आवेदन शुल्क 850 रुपए रखा गया है। इस पर भी 18% जीएसटी अतिरिक्त लगेगा।
RBI स्टाफ (STAFF@) : इस श्रेणी के उम्मीदवारों को किसी भी तरह की फीस नहीं देनी होगी।
Important Dates
- ऑनलाइन आवेदन शुरू होने की तारीख – 10 सितंबर 2025
- ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि – 30 सितंबर 2025 (शाम 6:00 बजे तक)
- एप्लीकेशन फीस जमा करने की अंतिम तिथि – 30 सितंबर 2025 (शाम 6:00 बजे तक)
इसे भी पढ़ें : AAI Junior Executive Recruitment 2025 : बिना परीक्षा सीधी भर्ती! एयरपोर्ट पर नौकरी का सुनहरा मौका
परीक्षा कार्यक्रम (Examination Schedule)
- ग्रेड ‘B’ (DR) – जनरल के लिए फेज-I ऑनलाइन परीक्षा – 18 अक्टूबर 2025
- ग्रेड ‘B’ (DR) – DEPR (पेपर-I और II) तथा DSIM (पेपर-I) की फेज-I परीक्षा – 19 अक्टूबर 2025
- ग्रेड ‘B’ (DR) – जनरल के लिए फेज-II ऑनलाइन परीक्षा – 06 दिसंबर 2025
- ग्रेड ‘B’ (DR) – DEPR (पेपर-I और II) तथा DSIM (पेपर-II और III) की फेज-II परीक्षा – 07 दिसंबर 2025
इसे भी पढ़ें : NHPC Non Executive Recruitment 2025 : सुनहरा मौका! जूनियर इंजीनियर और सुपरवाइज़र सहित 248 पदों पर आवेदन शुरू
RBI Grade B Officers Vacancy 2025 Qualification
उम्मीदवार ने किसी भी विषय में ग्रेजुएशन (स्नातक) किया हो या उसके समकक्ष टेक्निकल/प्रोफेशनल क्वालिफिकेशन प्राप्त की हो।
- सामान्य वर्ग (GEN/OBC/EWS) के लिए न्यूनतम 60% अंक आवश्यक हैं।
- SC/ST/PwBD उम्मीदवारों के लिए न्यूनतम 50% अंक पर्याप्त होंगे।
अगर उम्मीदवार ने पोस्ट ग्रेजुएशन (स्नातकोत्तर) किया है या उसके समकक्ष टेक्निकल/प्रोफेशनल क्वालिफिकेशन हासिल की है तो
- सामान्य वर्ग के लिए कम से कम 55% अंक जरूरी हैं।
- वहीं SC/ST/PwBD श्रेणी के लिए केवल पास होना ही पर्याप्त है।
इसके अलावा, MA/M.Sc. (Economics) या अन्य संबंधित विषयों में मास्टर डिग्री रखने वाले उम्मीदवार भी आवेदन करने के पात्र हैं।
इसे भी पढ़ें : DSSSB PRT Vacancy 2025 : प्राइमरी शिक्षक के 1180 पदों पर बंपर भर्ती, जाने वेकेंसी की पूरी डिटेल
Age Limit
इस भर्ती के लिए उम्मीदवार की उम्र कुछ निश्चित सीमा के भीतर होनी चाहिए।
- न्यूनतम आयु : 21 वर्ष
- अधिकतम आयु : 30 वर्ष
आरक्षित श्रेणियों को नियमों के अनुसार आयु में छूट दी जाएगी जिसका पूरा विवरण आधिकारिक नोटिफिकेशन में देख सकते हैं।
इसे भी पढ़ें : IB Security Assistant Motor Transport Recruitment 2025
वेतनमान और भत्ते (RBI Grade B Salary 2025)
चयनित उम्मीदवारों को ऑफिसर ग्रेड B पद पर नियुक्ति के बाद 78,450 रुपए/- प्रति माह की शुरुआती बेसिक पे मिलेगी। यह वेतनमान इस प्रकार है:
Pay Scale: 78,450 – 4050(9) – 1,14,900 – EB – 4050(2) – 1,23,000 – 4650(4) – 1,41,600 (16 वर्षों में पूर्ण वेतनमान तक पहुँचने का अवसर)।
इसके अलावा, उम्मीदवारों को बेसिक पे के साथ कई प्रकार के भत्ते भी मिलेंगे, जैसे
- स्पेशल अलाउंस
- ग्रेड अलाउंस
- डियरनेस अलाउंस (DA)
- लोकल कंपेनसेटरी अलाउंस
- स्पेशल ग्रेड अलाउंस
- लर्निंग अलाउंस
- हाउस रेंट अलाउंस (HRA) (यदि लागू हो)
इन सभी अलाउंसेज़ को जोड़ने पर वर्तमान समय में चयनित उम्मीदवार का शुरुआती सकल वेतन (Gross Salary) बिना HRA के लगभग 1,50,374 रुपए/- प्रति माह बनता है।
इसे भी पढ़ें : Powergrid Recruitment 2025 : 1543 फील्ड इंजीनियर और सुपरवाइजर के पदों पर आवेदन शुरू, जल्दी करें अप्लाई!
Important Links
Official Notification | Click Here |
Official Website | Click Here |
Apply Online | Click Here |
आवेदन कैसे करें? (RBI Grade B Vacancy 2025 Apply Online)
इस भर्ती में शामिल होने के लिए उम्मीदवार सीधे ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आपकी सुविधा के लिए नीचे पूरी स्टेप-बाय-स्टेप प्रक्रिया दी गई है।
- सबसे पहले आधिकारिक पोर्टल पर जाएं।
- होमपेज पर आपको “Click here for New Registration” का विकल्प मिलेगा, उस पर क्लिक करें।
- अब मांगी गई बेसिक जानकारी भरकर अपना रजिस्ट्रेशन पूरा करें।
- रजिस्ट्रेशन के बाद आवेदन फॉर्म में बाकी की डिटेल ध्यानपूर्वक भरें।
- इसके बाद आपको अपना फोटोग्राफ और सिग्नेचर अपलोड करना होगा।
- अगला कदम है निर्धारित एप्लीकेशन फीस का ऑनलाइन भुगतान करना।
- सभी प्रक्रिया पूरी करने के बाद फॉर्म को सबमिट करें।
- अंत में, भरे हुए आवेदन फॉर्म का एक प्रिंटआउट निकालकर सुरक्षित रख लें।
इसे भी पढ़ें : SBI Specialist Officers Recruitment 2025 : मैनेजर और डिप्टी मैनेजर के 122 पदों पर निकली भर्ती, सैलरी 1,05,280 रुपए प्रति माह