आज के इस लेख में हम आपको ऐसे प्लेटफार्म के बारे में बताने वाले है जिसमे आप केवल प्रश्न का उत्तर देकर पैसे कमाना शुरू कर सकते है। हम बात कर रहे है Quora प्लेटफार्म के बारे में. यहां पर हम आपको Quora App Kya Hai और Quora Se Paise Kaise Kamaye इस विषय पर पूरी जानकारी देने वाले है।
इसलिए इस पोस्ट को अंत तक जरूर पढ़े। ऑनलाइन पैसे कमाने के तरीको में क्वोरा भी शामिल है। जिसका इस्तेमाल करके आप कई तरीको से पैसे कमा सकते है। इस प्लेटफार्म में आप लोगो के सवालों का जवाब देकर अपनी अर्निंग शुरू कर सकते है। तो बिना देर किए चलिए जानते है Quora से पैसे कैसे कमाए।
इसे भी पढ़ें : Telegram से पैसे कैसे कमाए (2000 रुपए/दिन)
क्वोरा क्या है | Quora Kya Hai In Hindi
Quora एक ऐसा वेबसाइट है जहां पर किसी भी प्रकार का और किसी भी विषय पर क्वेश्चन-आंसर किया जा सकता है। इसका अपना ऐप भी है आप चाहे तो वेबसाइट या फिर ऐप दोनो के माध्यम से इसे एक्सेस कर सकते है। Quora प्लेटफार्म दुनिया भर में बहुत ही फेमस है।
पूरी दुनिया में बहुत से लोग Quora से जुड़े हुए है। यहां पर लोग विभिन्न विषयों पर सवाल-जवाब करते है जिस किसी को भी पूछे गए सवाल का जवाब पता होता है वो अपना जवाब व्यक्त करता है। कहा जाए तो यहां पर आप लोगो से सवाल कर सकते है और लोगो द्वारा पूछे गए सवाल का जवाब भी दे सकते है।
जिस व्यक्ति द्वारा सवाल का जवाब दिया जाता है उस व्यक्ति के नाम से एक नोटिफिकेशन प्राप्त होता है जिससे पता चलता है कि सवाल का जवाब किसने दिया है। अगर आप चाहते है कि कोई विशेष व्यक्ति आपके पूछे गए सवाल का जवाब दें ऐसे में आप जवाब पाने के लिए उनसे अनुरोध कर सकते है।
क्वोरा सबसे बड़ी वेबसाइट में से एक है यह टॉप 81 नंबर की वेबसाइट है। जिस पर 12 करोड़ से भी ज्यादा का ऑर्गेनिक ट्रैफिक आता है और इसके 7 करोड़ से भी ज्यादा कीवर्ड गूगल पर रैंक कर रहे है।
इन आंकड़ों को देखकर ही आप अंदाजा लगा सकते है कि यह कितनी पॉपुलर वेबसाइट है। अपना ज्ञान शेयर करके लोगो की मदद करने के साथ-साथ इससे पैसे भी कमाया जा सकता है जिसकी चर्चा हम आगे करने वाले है।
इसे भी पढ़े : Paytm Se Paise Kaise Kamaye : पेटीएम से पैसे कैसे कमाए
Quora Se Paise Kaise Kamaye
Quora App Se Paise Kaise Kamaye : क्वोरा से पैसे कमाने के कई तरीके है पर ऑफिशियल तरीका केवल 2 है। Quora Partner Program और Quora Space Earning Program. अगर आप भी क्वोरा से पैसा कमाने की सोच रहे है तो यहां पर हम 8 ऐसे बेहतर तरीको के बारे में बात करेंगे जिसके द्वारा आप महीने के लाखो रुपए आसानी से कमा सकेंगे। इसके लिए आपको धैर्य रखना होगा। और निरंतर कड़ी मेहनत करनी होगी। तो आइए Quora Se Paise Kamane Ke Tarike के बारे में जानते है।
1. Quora Partner Program से कमाए पैसे
लोगो को पैसा कमाने का मौका देने के लिए क्वोरा ने वर्ष 2018 में Quora Partner Program की शुरुआत की थी। इस प्रोग्राम के माध्यम से आप Quora पर सवालों का जवाब देकर पैसे कमा सकते है। पर Quora के पार्टनर प्रोग्राम में शामिल होने के कुछ क्राइटेरिया है आप अपनी मर्जी से Quora Partner Program में शामिल नहीं हो सकते है।
क्वोरा स्वयं ही पार्टनर प्रोग्राम के लिए इन्विटेशन भेजता है जब आपके सवाल-जवाब पर 1 लाख से ज्यादा व्यूज आ जाते है इसके अलावा सवाल-जवाब पर यूजर का इंगेजमेंट, अपवोट, शेयर, कमेंट का होना भी बहुत मायने रखता है। इससे क्वोरा को पता चलता है कि आपका दिया गया जवाब लोगो को काफी पसंद आ रहा है।
लोगो को आपके जवाब से काफी मदद मिल रही है। तब क्वोरा आपको इन्विटेशन भेजता है। अब आप सोच रहे होंगे कि इस प्रोग्राम में शामिल होकर क्वोरा से पैसे कैसे कमाए जाते है तो आपको बता दूं कि जब आपको इन्विटेशन मिल जायेगा तो आप क्वोरा के पार्टनर प्रोग्राम में शामिल हो जायेंगे।
उसके बाद आप Quora पर किसी भी प्रकार का सवाल-जवाब करेंगे तो क्वोरा उस पर Ads चलाएगा जब यूजर द्वारा ऐड पर क्लिक होगा तो इससे कमाई होगी जिसका कुछ हिस्सा Quora अपने पास रखकर बाकी आपको दे देगा। इस पैसे को आप Paypal Account के माध्यम से प्राप्त कर सकते है। और अपने बैंक अकाउंट में ट्रांसफर कर सकते है।
इसे भी पढ़ें : Instagram Se Paise Kaise Kamaye – इंस्टाग्राम से पैसे कमाने का Top 11 तरीका
2. Affiliate Marketing से कमाए पैसे
Affiliate Marketing करने के लिए क्वोरा एक बेहतर प्लेटफार्म है। क्योंकि यहां पर आपको एफिलिएट प्रोडक्ट को सेल करने के लिए टारगेट ऑडियंस मिल जाते है। आपने Quora पर बहुत से ऐसे प्रोडक्ट के रिव्यू देखे होंगे जिसके नीचे उसका Link भी दिया होता है।
जिससे लोगो को प्रोडक्ट पसंद आने पर उसे खरीद सके। ऐसे ही आप भी एफिलिएट मार्केटिंग करके क्वोरा की मदद से पैसे कमा सकते है। बहुत से लोग है जो Quora पर एफिलिएट मार्केटिंग की पोस्ट डालकर महीने के लाखो रुपए कमा रहे है।
एफिलिएट मार्केटिंग करने के लिए पहले आपको किसी भी एफिलिएट प्रोग्राम को ज्वाइन करना होगा जैसे- Amazon, Flipkart. इसके अलावा भी बहुत सी कंपनिया एफिलिएट प्रोग्राम चलती है। आप किसी भी कंपनी का एफिलिएट अकाउंट बनाकर उनके प्रोडक्ट को क्वोरा की मदद से सेल करवा सकते है।
जब आपके दिए हुए एफिलिएट लिंक से कोई भी व्यक्ति प्रोडक्ट खरीदता है तो कंपनी आपको प्रोडक्ट के मूल्य का कुछ परसेंट कमीशन देती है। इस तरह से आप एफिलिएट मार्केटिंग करके घर बैठे महीने की अच्छी खासी कमाई कर सकते है।
इसे भी पढ़ें : ChatGpt Se Paise Kaise Kamaye : चैट जीपीटी से करें अंधाधुन कमाई – 10 आसान तरीके
3. वेबसाइट या ब्लॉग पर ट्रैफिक भेजकर कमाए पैसे
अगर आपका कोई ब्लॉग या वेबसाइट है और उस पर गूगल एडसेंस का अप्रूवल मिल चुका है। तो Quora के जरिए ब्लॉग या वेबसाइट पर ट्रैफिक लाकर अपनी अर्निंग बढ़ा सकते है। इसके लिए आप जिस भी Niche या टॉपिक पर आर्टिकल लिखते है उससे रिलेटेड टॉपिक या क्वेश्चन को क्वोरा पर सर्च करके उसमे पूछे गए सवाल का जवाब दे सकते है।
साथ ही अपने रिलेटेड ब्लॉग पोस्ट का लिंक भी जरूर दे ताकि जब कोई विजिटर आपके जवाब को पढ़े तो उस विषय की पूरी जानकारी पाने के लिए लिंक पर क्लिक करके आपके वेबसाइट पर आ सके। आपका जवाब Quora पर रैंक करे इसके लिए आपको यूनिक और क्वालिटी जवाब देना चाहिए।
इससे यूजर आपके जवाब को पसंद तो करेंगे ही साथ ही वह Quora पर भी रैंक करेगा। जितना ज्यादा आप क्वोरा पर एक्टिव रहकर सवालों का जवाब देंगे या फिर पोस्ट डालेंगे उतना ही ज्यादा ट्रैफिक आपके ब्लॉग साइट पर आने का चांस बढ़ जाता है। और ज्यादा ट्रैफिक मतलब आप एडसेंस से ज्यादा कमाई कर सकेंगे।
इसे भी पढ़ें : Facebook Se Paise Kaise Kamaye – फेसबुक से लाखो कमाने का सीक्रेट
4. E-Book बेचकर क्वोरा से पैसे कमाए
आज के समय में ज्यादातर लोग ऑनलाइन E-Books पढ़ना काफी पसंद करते है। यदि आप किसी विषय में अच्छे एक्सपर्ट है या आपको किसी विषय का अच्छा ज्ञान है ऐसे में आप उस विषय पर एक E-Book तैयार करके Quora पर सेल कर सकते है जिससे आपकी काफी अच्छी कमाई हो सकती है।
मान लिया जाए कि अगर आपको SEO (Search Engine Optimization) का अच्छा ज्ञान है। तो इस विषय पर एक बेहतर E-Book बनाकर लोगो को ऑनलाइन बेच सकते है। जैसा की आप जानते ही है यूट्यूब हो या वेबसाइट इसमें SEO की जरूरत तो पड़ती ही है।
और सभी ब्लॉगर तथा यूट्यूबर यही चाहते है की उनका ब्लॉग या यूट्यूब चैनल टॉप पोजिशन पर रैंक करें। ऐसे में जिस किसी को भी SEO से संबंधित पूरी जानकारी चाहिए होगी तो वो आपकी E-Book को निश्चित रूप से खरीदेगा। ईबुक तैयार हो जाने के बाद आप इसे Quora के अलावा अन्य सोशल मीडिया प्लेटफार्म में भी प्रमोट करके बेच सकते है।
यहां पर मैने SEO का Example लेकर बताया है आप जिस विषय के अच्छे एक्सपर्ट है उस विषय पर ईबुक बनाकर Quora पर उस विषय से संबंधित सवाल को सर्च करें। और जवाब में थोड़ा जानकारी देकर उनसे कह सकते है कि ज्यादा जानकारी के लिए आप ये E-Book खरीद सकते है। इस प्रकार आप क्वोरा पर ईबुक सेल करके पैसे कमा सकते है।
इसे भी पढ़ें : ऐड देखो और पैसा कमाओ- Best Ads Dekhkar Paise Kamane Wala App
5. अपना Quora Account बेचकर कमाए पैसे
यदि आपके पास Quora Account हैं जिस पर फॉलोअर्स की संख्या अधिक है। ऐसे में आप अपने क्वोरा अकाउंट को बेचकर भी पैसे कमा सकते है। आजकल बहुत सी कंपनिया अपने प्रोडक्ट या ब्रांड को प्रमोट करने के लिए ऑफलाइन और ऑनलाइन दोनो ही तरीके अपनाते है।
ऑनलाइन की बात करे तो वे सभी प्रकार के सोशल मीडिया प्लेटफार्म का इस्तेमाल अपने प्रोडक्ट या सर्विस को प्रमोट करने के लिए करते है। ऐसे में उन्हें बहुत से सोशल मीडिया प्लेटफार्म की जरूरत होती है जिस पर अच्छे खासे फॉलोअर्स हो। यदि आपको Quora Account को ग्रो करना आता है।
तो इसमें फॉलोअर्स को बढ़ाकर कंपनियों या ऑनलाइन मार्केटर को सेल करके इससे पैसे कमा सकते है। ज्यादा पैसे कमाना चाहते है तो 1 से ज्यादा Quora Account बनाकर उस पर फॉलोअर्स को बढ़ाए। इसके लिए आपको Quora पर काफी ज्यादा एक्टिव रहना होगा।
और जब Quora Account ग्रो हो जाए तो हर तरह के सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर आप लोगो को जानकारी दे सकते है कि आप अपना Quora Account बेचना चाहते है। जिसे भी जरूरत होगी वह आपसे कॉन्टैक्ट कर लेगा। इसमें जितने ज्यादा फॉलोअर्स होंगे आप उतने ही ज्यादा इससे पैसे कमा सकेंगे।
इसे भी पढ़ें : Affiliate Marketing Kaise Kare : बिना इन्वेस्टमेंट के घर बैठे लाखो कमाने का सबसे बेस्ट तरीका
6. YouTube पर ट्रैफिक भेजकर पैसे कमाए
यूट्यूब चैनल बनाना कोई बड़ी बात नहीं है लेकिन उस पर व्यूज लाने और सब्सक्राइबर बढ़ाने में लोगो को काफी समस्या आती है। इसमें सबसे ज्यादा समस्या व्यूज को लेकर आती है। खासकर तो नए यूट्यूबर के चैनल पर व्यूज ही नही आते है या फिर ना के बराबर आते है। अगर आपका भी कुछ ऐसा ही हाल है तो घबराए नहीं!
आप जिस टॉपिक पर भी यूट्यूब वीडियो बनाते है उस टॉपिक को Quora पर सर्च करिए और देखिए क्या-क्या सवाल पूछा जा रहा है। आप उन सवालों के जवाब के रूप में कुछ जानकारी देकर नीचे में सवाल से संबंधित यूट्यूब वीडियो का लिंक शेयर कर सकते है।
जब कोई विजिटर आपके जवाब को पढ़ेगा तो उसकी पूरी जानकारी पाने के लिए आपके दिए हुए लिंक पर भी क्लिक कर सकता है। जिससे आपके यूट्यूब चैनल पर व्यूज आने लग जायेगा। अगर आपने उस सवाल का जवाब अपने वीडियो में अच्छी तरह से समझाया हो तो विजिटर आपके यूट्यूब वीडियो को लाइक ही नही बल्कि चैनल को सब्सक्राइब भी कर लेगा।
इस तरह से अपने Niche के अनुसार Quora पर सवाल को ढूंढिए और उस पर वीडियो बनाए जिससे आपको ज्यादा से ज्यादा व्यूज और सब्सक्राइबर मिलने लगेंगे। चैनल मोनेटाइज नही है तो इन तरीको से जल्द ही चैनल को मोनेटाइज करा सकेंगे और अपने यूट्यूब चैनल से काफी अच्छी अर्निंग शुरू कर पाएंगे।
इसे भी पढ़ें : Car Se Paise Kaise Kamaye : घर में रखा है कार, तो इन तरीको से करें कमाई
7. Quora Space के जरिए कमाए पैसे
क्वोरा से पैसा कमाने के दो ऑफिशियल तरीके हैं। Quora Partner Program और दूसरा Quora Space Earning Program. हमने क्वोरा पार्टनर प्रोग्राम के बारे में आपको पहले ही बता दिया है। अब बात करने वाले है Quora Space के बारे में।
क्वोरा स्पेस जिसे हिंदी में क्वोरा मंच भी कहा जाता है। क्वोरा स्पेस एक तरह का क्वोरा ग्रुप होता है जैसे- WhatsApp Group और Facebook Group होता है। उसी प्रकार इस ग्रुप से कई लोग एक साथ जुड़ सकते है और साथ ही सवाल-जवाब कर सकते है। इसे ही क्वोरा स्पेस कहा जाता है।
क्वोरा स्पेस फीचर को 2018 में लॉन्च किया गया था। अगर आप भी क्वोरा स्पेस से पैसे कमाने की सोच रहे है। तो क्वोरा का यह फीचर आपके लिए बेहतर साबित होगा। इससे पैसे कमाने के लिए पहले आपको Quora Space के मुख्य पेज में जाकर स्पेस अकाउंट बनाना होगा।
आप जिस भी विषय की अच्छी जानकारी रखते है उस विषय पर ही Quora Space बनाए और नियमित रूप से डेली पोस्ट डालते रहे और सवाल-जवाब करें। कंसिस्टेंसी के साथ काम करने पर आपके फॉलोअर्स की संख्या धीरे-धीरे बढ़ने लगेगी। जब क्वोरा स्पेस पर अच्छे खासे फॉलोअर्स बढ़ जाते है।
तो क्वोरा खुद ही आपके क्वोरा स्पेस में Earning Tab को एक्टिव कर देता है जिसका मतलब है कि इससे पैसे कमाने के लिए आप एलिजिबल है। यह मंच 2 भाषाओं में उपलब्ध है हिंदी और इंग्लिश। पैसा कमाने के लिए आपको इंग्लिश लैंग्वेज में क्वोरा स्पेस बनाना होगा।
क्योंकि वर्तमान में हिंदी लैंग्वेज में Quora Space Monetization का विकल्प मौजूद नहीं है। Earning Tab एक्टिव होने के बाद आपकी कमाई होना शुरू हो जाती है। जब आपके $10 हो जाते है तो इसे अपने बैंक अकाउंट में सीधे ही ट्रांसफर कर सकते है।
इसे भी पढ़ें : एक दिन में 5000 रुपए कमाने के बेहतरीन तरीके | 1 Din Me 5000 Kaise Kamaye
8. कंपनी का एडवरटाइजमेंट करके कमाए पैसे
अगर आपका अपना कोई बिजनेस है ऐसे में आप Quora की मदद से अपने प्रोडक्ट या सर्विस को ऑनलाइन प्रमोट कर सकते है। प्रोडक्ट से संबंधित सवाल-जवाब करके लोगो को प्रोडक्ट के बारे में बता सकते है। जिससे आपके प्रोडक्ट के सेल होने के चांस बढ़ जाते है।
प्रचार करने के और भी तरीके है अगर आप अपने ब्रांड को प्रचार करने के लिए थोड़े पैसे खर्च कर सकते है तो Google Ads, Facebook Ads, Instagram Ads की मदद से ज्यादा से ज्यादा लोगो तक अपने ब्रांड को पहुंचा सकते है।
अगर आप फ्री में प्रचार करना चाहते है तो Quora, Facebook, Instagram, WhatsApp, Twitter, जैसे प्लेटफार्म पर साधारण तौर पर पोस्ट शेयर करके भी प्रचार कर सकते है। क्वोरा पर डेली करोड़ों लोग एक्टिव रहते है ऐसे में यह प्लेटफार्म आपके कंपनी को लोगो तक पहुंचाने के लिए कारगर साबित होगा। जिससे आप अच्छी अर्निंग कर सकेंगे।