Disposal Paper Cup Business : अगर आप भी दूसरो की नौकरी करके हो चुके है परेशान! और अपना खुद का बिजनेस शुरू करके करना चाहते है लाखो रुपए/महीने की कमाई । तो आज हम आपको बेहद ही खास Business Ideas के बारे में बताने वाले है। जिसको शुरू करके आप अच्छी खासी शानदार कमाई शुरू कर सकते है। जी हां हम बात कर रहे है डिस्पोजल पेपर कप बिजनेस की।
हमारे भारत देश में बहुत से लोग इस बिजनेस के साथ जुड़े हुए है। सरकार द्वारा प्लास्टिक बैन किए जाने के बाद से लोगो के बीच डिस्पोजल पेपर कप (Disposable Paper Cups, डिस्पोजल पेपर ग्लास (Disposable Paper Glass) और डिस्पोजल पेपर प्लेट (Disposable Paper Plates) के उपयोग किए जाने की मांग काफी बढ़ गई है।
इसमें आप छोटे और बड़े दोनो तरह के मशीन का इस्तेमाल करके अलग-अलग साइज के ग्लास, प्लेट और कप बनाकर मार्केट में बेच सकते है। चाय और जूस के दुकानों में इस तरह के कप, ग्लास आपने जरूर देखा होगा। ये दिखने में भी काफी सुंदर होते है साथ ही पर्यावरण और हमारे स्वास्थ्य के अनुकूल होते है।
अगर आप भी Paper Glass या Cups बनाकर मार्केट में सेल करते है तो मंथली लाखो रुपए आसानी से कमा सकते है। आइए इस बिजनेस को शुरू कैसे करना है इसके बारे में जानते है।
इसे भी पढ़ें : Soap Making Business In Hindi | साबुन बनाने का बिजनेस कैसे शुरू करें
Paper Cup Business क्या है?
पेपर कप बिजनेस ऐसा व्यवसाय है जिसमे मशीनों की सहायता से पेपर से बने कप, प्लेट, और ग्लास तैयार किए जाते है। और फिर इसे मार्केट में बेचा जाता है। इन कप, प्लेट और ग्लास का उपयोग ज्यादातर शादी, पार्टियों, छोटे रेस्टोरेंट, केंटीन एवम अन्य कार्यक्रमों में पेय पदार्थ और भोजन को सर्व करने के लिए किया जाता है।
बारहों महीने उपयोगी होने के कारण मार्केट में इसकी मांग बहुत ज्यादा है। और पर्यावरण संरक्षण के प्रति बढ़ती जागरूकता के कारण इसकी मांग तेजी से बढ़ रही है। प्रोडक्ट तैयार करने के लिए कच्चे माल के रूप में खास प्रकार के वॉटरप्रूफ पेपर रोल का इस्तेमाल किया जाता है।
पेपर कप, ग्लास, प्लेट बनाने के लिए आप मैनुअल मशीन, सेमी ऑटोमैटिक मशीन, या फिर फुल ऑटोमैटिक मशीन का उपयोग कर सकते है। इस बिजनेस की खास बात ये है कि इसे बहुत ही कम जगह और कम निवेश के साथ शुरू किया जा सकता है। अगर सही स्ट्रेटजी के साथ इस बिजनेस को शुरू किया जाए तो बहुत अच्छा प्रॉफिट इस बिजनेस के अंदर कमा सकते है।
इसे भी पढ़ें : Tea Shop Business Plan – चाय का बिजनेस कैसे शुरू करें, जानिए पूरे डिटेल में
इस बिजनेस में कितना है स्कोप
जब से सरकार ने प्लास्टिक को बैन कर दिया है तब से पेपर ग्लास और कप की डिमांड पहले की अपेक्षा काफी बढ़ गई है। इसलिए वर्तमान में इस बिजनेस का बहुत डिमांड है। लोगो द्वारा प्लास्टिक पेपर या कप इस्तेमाल किए जाने पर पर्यावरण और स्वास्थ्य पर भी हानिकारक प्रभाव पड़ते थे।
क्योंकि उसे नष्ट नही किया जा सकता था। यही कारण है सरकार भी इस बिजनेस को शुरू करने के लिए लोगो को मदद मुहैया करवाती है। ताकि प्लास्टिक से होने वाले प्रदूषण को कम किया जा सके। इस बिजनेस को शुरू करने के लिए आप केंद्र सरकार का मुद्रा लोन भी ले सकते है।
यदि आपका बजट अच्छा ना हो। इसमें आपको कुल लागत का 75 % सरकार से लोन मिल जायेगा और बाकी का 25% आपको स्वयं ही लगाना होगा। इस व्यवसाय को करने की सोच रहे है तो आपको मुद्रा लोन पाने के लिए फॉर्म भरकर अप्लाई करना होगा। उसके बाद बैंक से आपको मुद्रा लोन मिल जायेगा।
इसे भी पढ़ें : शुरू करें 12 महीने चलने वाला बिजनेस, हर महीने होगी दमदार कमाई
पेपर कप बिजनेस शुरू करने के फायदे
इस बिजनेस को शुरू करने पर आपको कई तरह के फायदे मिलेंगे।
मांग का बढ़ना : आज के समय में पार्टी, शादी, बर्थडे, जैसे और भी अन्य कार्यक्रमों में पेपर कप, प्लेट का इस्तेमाल खूब बढ़ गया है। इसके उपयोग से लोगो को ढेर सारे बर्तन मांजने का झंझट नहीं रहता है, जिसकी वजह से लोगो का काफी समय बच जाता है। इसलिए हर जगह इसकी मांग काफी बढ़ी हुई है।
कम निवेश में ज्यादा मुनाफा : इस बिजनेस को शुरू करने के लिए आपको भारी भरकम निवेश करने की जरूरत नही है। आप चाहो तो कम निवेश के साथ छोटे स्तर पर इस बिजनेस को शुरू कर सकते है। और यदि बजट ज्यादा है तो बड़े स्तर पर भी इस व्यापार को शुरू कर अच्छा खासा मुनाफा कमा सकते है।
सरकार से लोन सहायता : यह बिजनेस पर्यावरण के अनुकूल होने के कारण सरकार भी लोगो को बिजनेस शुरू करने में बहुत मदद कर रही है। इसके लिए सरकार द्वारा कई तरह की योजनाएं और सब्सिडी चलाई जा रही है। जिसका लाभ आप उठा सकते है।
पर्यावरण के अनुकूल : चूंकि कप और प्लेट कागज के बनाए जाते है और ये आसानी से डिकंपोज भी हो जाते है। इसलिए पर्यावरण प्लास्टिक की तुलना में पेपर कप, प्लेट से कम प्रदूषित होता है। यानिकि यह व्यापार पर्यावरण संरक्षण के अनुकूल है।
इसे भी पढ़ें : How To Start A Pickle Business In Hindi : कैसे आप अपने घर से ही अचार का बिजनेस शुरू कर सकते है, जानिए पूरी जानकारी
पेपर कप, ग्लास, प्लेट बनाने का व्यापार कैसे शुरू करें। How To Start Paper Cup Business
पेपर कप बिजनेस को शुरू कैसे करना है, और किन किन चीजों को ध्यान में रखते हुए बिजनेस को आगे बढ़ाना है। इसके बारे में हमने यहां पर विस्तार से बताया है।
मार्केट रिसर्च करना
किसी भी व्यवसाय को शुरू करने से पहले उसकी पूरी जानकारी होना और उसके मार्केट की समझ होना बेहद जरूरी होता है। ताकि आप अपने बिजनेस में सफलता प्राप्त कर सके। मार्केट रिसर्च करके आपको ये जानना है कि आप जिस जगह में व्यापार शुरू करना चाहते है उस जगह पर पेपर कप, प्लेट की कितनी मांग है। और उस एरिया में आपके कितने Competitor पहले से मौजूद है। और वे कितने दामों में पेपर कप, प्लेट बेच रहे है सब कुछ आपको पता लगाना होगा।
बिजनेस प्लान तैयार करना
आपको एक बेहतर स्ट्रेटजी के साथ अपने बिजनेस को शुरू करने की पूरी प्लानिंग करनी होगी। जैसे- पहले आप अपने बजट को समझे उस आधार पर तय करें कि आपको किस स्तर पर बिजनेस शुरू करना चाहिए। उत्पादन की लागत, टारगेट कस्टमर, मार्केटिंग का खर्चा, कर्मचारी की सैलरी, बिजनेस में प्रॉफिट का एक अनुमान तैयार करना है। और उसी आधार पर आपको काम करना होगा।
बिजनेस के लिए चुने अच्छी जगह
यदि आप छोटे स्तर पर बिजनेस शुरू करने की सोच रहे है तब आपको ज्यादा जगह की आवश्यकता नहीं होगी आप अपने घर के एक कमरे से भी इस बिजनेस को शुरू कर सकते है। लेकिन वही बड़े स्तर के लिए 800 से 1000 SF जगह की आवश्यकता होगी। इतनी जगह मशीन का इंस्टालेशन और तैयार माल को रखने के लिए पर्याप्त है।
इसे भी पढ़ें : Mushroom Farming Business : छोटे जगह से शुरू करें मशरूम की खेती, 10 गुना होगा मुनाफा
बिजनेस के लिए आवश्यक रॉ मैटेरियल
रॉ मैटेरियल में आपको पेपर रोल 90 रुपए/किलो की कीमत पर मिल जायेगा इसके साथ ही बॉटम रोल 80 रुपए/किलो के दाम पर मिल जायेगा। इसके अलावा भी प्रिंटिंग कैमिकल और डाई , पैकेजिंग सामग्री जैसे पीपी कवर और कार्टन बॉक्स, कंप्यूटर, प्रिंटर की भी जरूरत होगी। अगर आप प्रिंटिंग कैमिकल और डाई का प्रयोग नहीं करना चाहते है ऐसे में आप मार्केट से प्रिंटेड पेपर भी खरीद सकते है।
सही मशीन का चयन
पेपर कप मैन्युफैक्चरिंग यूनिट लगाने से पहले आपको यह तय करना होगा की आप किस स्तर पर अपना बिजनेस शुरू करना चाहते है। यदि आप छोटे स्तर पर बिजनेस शुरू करते है तो इसके लिए आप मैनुअल मशीन का प्रयोग कर सकते है जिसमे छोटी और केवल एक ही साइज के कप/ग्लास तैयार किए जा सकते है। यह मशीन आपको मार्केट में 1.5 से 2 लाख रुपए तक की मिल जायेगी।
वही अगर आप बड़ी मशीन या फिर ऑटोमैटिक मशीन लगाते है तो इसमें आप अलग-अलग साइज के डिस्पोजल पेपर कप बनाकर तैयार कर सकते है। और कम समय में ज्यादा कप बना सकते है। मार्केट में इसकी कीमत 8 से 10 लाख रुपए है। आप अपनी लागत के अनुसार छोटी या बड़ी किसी भी मशीन का इस्तेमाल कर सकते है।
इसे भी पढ़ें : Dairy Business Plan : दूध डेयरी का बिजनेस शुरू कर हर महीना कमाए 1.5 लाख रुपए
कहां से खरीदे मशीन
Paper Glass Making Machine अहमदाबाद, आगरा, दिल्ली, हैदराबाद इन जगहों पर आपको आसानी से मिल जायेगी। इसके अलावा इन मशीनों को ऑनलाइन भी नीचे दिए साइट पर जाकर भी ऑनलाइन ऑर्डर कर सकते है।
- https://dir.indiamart.com/
- https://www.alibaba.com/
यहां पर मशीन खरीदने के साथ साथ पेपर कप बनाने के लिए जरूरी कच्चा सामग्री भी यही से खरीद सकते है।
लाइसेंस एवम रजिस्ट्रेशन
अगर आप छोटे स्तर पर Paper Cup Making Business शुरू करना चाह रहे है तो अपने घर पर ही छोटी मशीन लगाकर इस व्यवसाय को शुरू कर सकते है। वही यदि आप बड़े लेवल पर इस व्यापार को शुरू करते है तो आपको अपने बिजनेस को एमएसएमई के अंतर्गत रजिस्ट्रेशन करवाना होगा। या फिर उद्योग आधार रजिस्ट्रेशन करवाना होगा। इसके अलावा ट्रेड लाइसेंस, फर्म के नाम से चालू खाता, पैन कार्ड इत्यादि की भी जरूरत पड़ेगी। उद्योग आधार रजिस्ट्रेशन कर लेने के बाद इस आधार पर आप मुद्रा लोन भी हासिल कर सकते है।
इसे भी पढ़ें : Real Estate Business कैसे स्टार्ट करें – बिल्डर और प्रॉपर्टी डीलर की पूरी जानकारी
लागत कितनी आयेगी
- मशीनरी : लगभग 10 लाख रुपए
- कच्चा माल : हर महीने 1 से 2 लाख रुपए
- अन्य खर्चा : लगभग 50 हजार से 70 हजार रुपए ( बिजली बिल, मजदूरी, मार्केटिंग)
- किराए पर जगह : हर महीने लगभग 7 से 8 हजार रुपए ( यह आपके एरिया के हिसाब से कम या ज्यादा भी हो सकता है )
पेपर कप मेकिंग बिजनेस में मुनाफा
अगर आप महीने में 160000 कप बनाकर तैयार कर लेते है और प्रत्येक कप को 30 पैसे के हिसाब से बेचते है तो भी महीने के 70 से 75 हजार आसानी से कमा सकते है। यानिकि साल में 9 लाख रुपए या इससे ज्यादा भी इस बिजनेस से कमाई कर सकते है। यह इस बात पर निर्भर करता है की आप कितने कप/ग्लास का प्रोडक्शन कर रहे है।
इसे भी पढ़ें : Pen Making Business : मात्र 25 हजार के निवेश से, Pen बनाकर हर महीने करें 80,000 की कमाई
मार्केटिंग स्ट्रेटजी का सही तरह करें उपयोग
बड़े ग्राहकों की तलाश करें :
- रेस्टोरेंट और कैफे
- कंपनी के कैंटीन
- इवेंट एवम शादी मैनेजमेंट कंपनी
- सुपर मार्केट एवम छोटे रिटेलर्स
ऑनलाइन और ऑफलाइन मार्केटिंग करें
- सोशल मीडिया में बिजनेस के नाम से अकाउंट बनाए और पेपर कप, प्लेट का प्रचार करें।
- अगर आप बड़े स्तर पर बिजनेस शुरू कर रहे है तो बिजनेस के नाम से वेबसाइट बनाकर प्रचार करें। इससे आप देश विदेशो में अपने बिजनेस का प्रचार आसानी से कर पाएंगे।
- Facebook Ads या Google Ads का इस्तेमाल करके अपने बिजनेस का प्रचार करें।
- दैनिक समाचारों में अपने प्रोडक्ट और बिजनेस की विज्ञापन दें। इससे ज्यादा से ज्यादा लोगो (रिटेलर और थोक विक्रेता ) को आपके बिजनेस के बारे में पता चल सकेगा। जो आपकी बिक्री बढ़ाने में बहुत मदद करेगा।
- आप चाहे तो पंपलेट छपवाकर अपने व्यापार का प्रचार कर सकते है।
- स्थानीय बाजार और व्यापार मेला में अपने प्रोडक्ट का प्रचार करें।
इसे भी पढ़ें : Fish Farming Business : तालाब में मछली पालन कैसे किया जाता है, जानिए पूरी प्रक्रिया, लागत, मुनाफा।
बिजनेस में आने वाली चुनौतियां
प्रतिस्पर्धा ( Competition ) : इस बिजनेस में पहले ही बहुत से व्यापारी जुड़े हुए है। इसलिए आपका शुरुआती समय होने के कारण उन्हें टक्कर देना थोड़ा मुस्किल हो सकता है। ऐसे में अपने प्रोडक्ट की क्वालिटी पर आपको विशेष ध्यान देना होगा। दूसरो से अच्छी क्वालिटी देनी होगी। शुरुआती समय में प्रोडक्ट का मूल्य मार्केट रेट से थोड़ा कम रखेंगे तो इससे बिक्री में बढ़ोतरी तो होगी ही साथ ही आपके व्यापार का पहचान भी बनता चला जायेगा।
कच्चे माल की आपूर्ति : कभी कभी कच्चा माल सही समय पर नहीं मिल पाने के कारण आपका उत्पादन रुक भी सकता है। इसलिए बिजनेस के लिए ऐसे जगह का चयन करें जहां पर कच्चा माल आसानी से उपलब्ध हो। और आपको कहीं दूर से कच्चा माल ना मांगना पड़े।
कुशल श्रमिको की कमी : अगर आपके पास काम करने वाले श्रमिक मेहनती है तब प्रोडक्ट का उत्पादन सही तरीके से पर्याप्त मात्रा में कर पाएंगे। लेकिन वही अगर श्रमिक अच्छे और मेहनती नही है तो इससे आपके प्रोडक्ट का उत्पादन धीमा हो सकता है। इसलिए अच्छे और एक्सपीरियंस श्रमिको को ही काम पर रखें।
इसे भी पढ़ें : How To Start Agarbatti Business In Hindi : मात्र 13000 रुपए लगाकर घर से शुरू करें ये बिजनेस, होगी छप्परफाड़ कमाई
Conclusion
पेपर कप बिजनेस कम निवेश, ज्यादा मुनाफा, और पर्यावरण के अनुकूल बिजनेस है। जिसमे आप सही योजना और सही मार्केटिंग स्ट्रेटजी को अपनाकर बिजनेस को तेजी से आगे बढ़ा सकते है। अगर आप किसी नए बिजनेस की तलाश में है तो ये बिजनेस शुरू करना आपके लिए फायदेमंद साबित होगा।
दोस्तों आशा करता हूं Paper Cup Business आइडिया से जुड़ी यह जानकारी आपको पसंद आई होगी। अगर आपका कोई सवाल है तो हमसे पूंछ सकते है। आर्टिकल पसंद आया हो तो इसे शेयर भी जरूर करें। ऐसे ही नए नए बिजनेस आइडियाज की जानकारी पाने के लिए हमारे ब्लॉग साइट को सब्सक्राइब कर लें। और सोशल मीडिया में भी फॉलो कर लीजिए।