New Youtube Channel Grow Kaise Kare – 9 Important Points

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

इस आर्टिकल में हम आपको ऐसी इंपोर्टेंट जानकारी बताने वाले है। जिससे आपको अपने यूट्यूब चैनल को फास्ट ग्रो करने में मदद मिलेगा। ज्यादातर नए यूट्यूबर का सवाल होता है कि New Youtube Channel Grow Kaise Kare.

इन्ही सवालों के जवाब इस आर्टिकल में आपके साथ शेयर करने वाला हूं। यूट्यूब पर चैनल बनाना तो काफी आसान है। लेकिन उसमे सफलता पाना बिल्कुल भी आसान नहीं है। यूट्यूब पर अगर आप बिना स्ट्रेटजी के काम करते है। तो सफलता पाने में बहुत ज्यादा समय लग सकता है।

यहां पर हम आपको यही बताने वाले है कि यूट्यूब पर किन किन बातो का ध्यान रखना जरूरी है। और उस पर काम कैसे करना है। ताकि आपको जल्दी सफलता मिल सके। तो आइए जानते है Youtube Channel Ko Safal Kaise Kare.

इसे भी पढ़ें : यूट्यूब पर 1 दिन में कितना Video Upload करना चाहिए?

यूट्यूब पर सक्सेस होने में कितना समय लगता है?

यूट्यूब पर सफल होने में कितना दिन, महीना या साल लगेगा ये कोई भी पक्का नहीं बता सकता है। क्योंकि कुछ लोगो का 1 महीने में भी चैनल ग्रो हो जाता है वही कुछ लोगो का साल भर हो जाने के बाद भी चैनल ग्रो नहीं हो पाता है। और जब चैनल ही ग्रो नहीं होगा तो इससे कमाई भी नही हो पाएगी।

हर लोगो का अपना स्ट्रेटजी होता है जिसके अनुसार वे काम करते है। जो नए यूट्यूबर होते है उनमें ज्यादातर लोगो को थंबनेल के बारे में ही पता नही होता है कि Thumbnail बोलते किसे है। कहा जाए तो नए यूट्यूबर को सीखने में ही 2-3 महीने लग जाते है।

क्योंकि थंबनेल कैसे बनाना है, वीडियो एडिट कैसे करना है, वीडियो का SEO (Search Engine Optimization) कैसे करना होता है ये सब कुछ सीखने में थोड़ा समय तो लग ही जाता है। लेकिन जिन लोगो को ये सारे काम शुरूआत से ही आते है। उन्हे अपने चैनल को ग्रो करने में कम समय लगता है।

इसे भी पढ़ें : यूट्यूब Play Button क्या है और कब मिलता है?

अगर आपका कंटेंट अच्छा है और लोगो को पसंद आ रहा है तो आप 5-6 महीने में भी चैनल ग्रो कर सकते है। लेकिन अगर लोगो को आपका कंटेंट पसंद नही आ रहा है तो आपको चैनल ग्रो करने में साल भर से भी ज्यादा का समय लग सकता है। इसलिए वीडियो की क्वालिटी पर आपको विशेष ध्यान देना होगा।

आप जानते ही होंगे कोई भी वीडियो वायरल तभी होता है जब लोग उस वीडियो को देखना काफी पसंद करते है। जिससे यूट्यूब उस वीडियो को और ज्यादा लोगो के पास सजेस्ट करता है। और वीडियो वायरल हो जाता है। इसी तरह लोग आपके वीडियो को भी देखे इसके लिए आपको एक बेहतर स्ट्रेटजी बनाकर यूट्यूब चैनल पर काम करना होगा। ताकि आपको जल्दी सफलता मिल सके।

यूट्यूब चैनल ग्रो कैसे करें | New Youtube Channel Grow Kaise Kare

अगर आप नए यूट्यूबर है तो कभी ना कभी आपके मन में ये सवाल जरूर आया होगा कि कितने वीडियो डालने के बाद मेरा चैनल ग्रो होगा। या कितनी वीडियो डालने के बाद लोग मुझे जानने लगेंगे। तो आपको बता दूं आज जितने भी बड़े-बड़े यूट्यूबर को आप देखते है वो रातों-रात सफल नहीं हुए है।

इसे भी पढ़ें : वीडियो बनाने के लिए Youtube Trending Topic कैसे ढूंढे?

उन्होंने भी 0 सब्सक्राइबर से ही शुरुआत किया था। लेकिन अपनी कड़ी मेहनत और सही स्ट्रेटजी को फॉलो करते हुए आज इस मुकाम पर है। आपको भी रेगुलर मेहनत करते रहना है और सही स्ट्रेटजी के साथ एक टारगेट सेट करके उसे हासिल करने में जुड़ जाना है।

टारगेट रखना इसलिए जरूरी है ताकि आपका ध्यान केवल मेहनत पर रहे ना कि कब मेरा चैनल ग्रो होगा ये सोचने में ध्यान भटके। सफलता मिलने से पहले आपके पास बहुत सी कठिनाइयां आयेगी।

हो सकता है इस बीच आपका मन डिमोटिवेट होने लगे। लेकिन आपको डिमोटिवेट होकर पीछे नहीं हटना है और लगातार मेहनत करते जाना है। सफलता एक दिन में तो नहीं मिलेगा लेकिन एक दिन जरूर मिल जायेगा।

इसे भी पढ़ें : यूट्यूब पर अपलोड वीडियो को एडिट कैसे करें?

अपने चैनल को सफल बनाना चाहते है तो आपको नीचे दिए गए सभी पॉइंट्स को अच्छे तरीके से समझना होगा।

1. कैटेगरी/Niche

अक्सर नए यूट्यूबर एक सही कैटेगरी को चुनने में ही गलती करते है। वे दूसरो की वीडियो देखकर खुद भी उसी कैटेगरी में चैनल बना लेते है। सबसे पहले तो ये जानना होगा कि किस चीज में आपकी अच्छी Knowlege है या किस चीज पर आपका टैलेंट है।

फिर चाहे कैटेगरी कोई भी जैसे-Technology, Comedy, News, Entertainment, Finance, Vlog इत्यादि। बिना टैलेंट के आप यूट्यूब पर कुछ भी नही कर सकते है। आपका जिस कैटेगरी में भी टैलेंट है। उसी कैटेगरी में वीडियो बनाना चाहिए।

क्योंकि उस कैटेगरी में आप बेहतर परफॉर्म कर सकेंगे। जिससे वीडियो पर अच्छे व्यूज आयेंगे। और वीडियो के वायरल होने का भी चांस बढ़ जाता है। हर दिन कोई ना कोई टॉपिक ट्रेंड में रहता है।

इसे भी पढ़ें : Apne Youtube Channel Ko Free Me Kaise Promote Kare

आपको अपने कैटेगरी में 2 तरह के टॉपिक को कवर करना होगा।

  1. ट्रेंडिंग टॉपिक
  2. एवरग्रीन टॉपिक

ट्रेंडिंग टॉपिक

अपने कैटेगरी से रिलेटेड ट्रेंडिंग टॉपिक का पता लगाकर उस पर वीडियो बनाना होगा। जो टॉपिक ट्रेंड में होते है उस पर व्यूज भर-भर कर आते है। हालांकि जब तक टॉपिक ट्रेंड में रहेगा तब तक व्यूज आयेंगे। उसके बाद व्यूज आने बंद हो जायेंगे। लेकिन इसमें आपको एक बार में ही लाखो व्यूज मिल सकते है।

एवरग्रीन टॉपिक

एवरग्रीन टॉपिक वो है जो हमेशा चलते रहते है। जैसे अगर आपका टेक्नोलॉजी कैटेगरी है तो जिसमे आप यूट्यूब के बारे में बताते है जैसे- यूट्यूब से पैसे कैसे कमाए, अट्रैक्टिव थंबनेल कैसे बनाए। ये सारे एवरग्रीन टॉपिक है। जिसमे शुरुआत में भले ही कम व्यूज आते है लेकिन चैनल बड़ा हो जाने के बाद अच्छे खासे व्यूज आने लग जाते है।

इसे भी पढ़ें : Trending Youtube Channel Ideas : विडियो बनाओ और पैसे कमाओ

Note : आपको एक ही कैटेगरी पकड़कर उस पर लगातार मेहनत करना होगा। ऐसा ना करे कि एक दिन टेक्नोलॉजी वीडियो डाल रहे है और दूसरे दिन कॉमेडी वीडियो डाल रहे हो। इससे चैनल ग्रो नहीं होगा। ऐसा करने पर यूट्यूब ही समझ नही पाएगा आप करना क्या चाहते है।

2. क्वालिटी कंटेंट

वीडियो में सबसे अहम होता है आपका कंटेंट, यदि आपके कंटेंट में दम है तो लोग उसे जरूर पसंद करेंगे। वीडियो पर अच्छा रिस्पॉन्स मिलेगा। लेकिन वही कंटेंट कोई खास नहीं है तो ऐसे वीडियो को कोई भी देखना पसंद नही करेगा।

शुरुआती दौर में कुछ नए यूट्यूबर को इसी चीज का सामना करना पड़ जाता है। पर समय बीतने के साथ साथ वे अपनी क्वालिटी में सुधार लाते है। जिससे उनका वीडियो चलने लग जाता है। आपको अपने वीडियो में शुरुआत से ही क्वालिटी बनाए रखना है।

वीडियो और साउंड क्वालिटी बेहतर होनी चाहिए। जिससे व्यूअर्स आपकी वीडियो पूरा देखे। इसके अलावा आपका बनाया कंटेंट लोगो को पसंद भी आना चाहिए। तभी यूट्यूब वीडियो को और लोगो के पास भेजेगा।

इसे भी पढ़ें : यूटयूब चैनल में सब्सक्राइबर कैसे बढ़ाएं – जानिए बेस्ट तरीका

3. वीडियो का SEO करना

वीडियो ज्यादा से ज्यादा लोगो तक पहुंचे इसके लिए वीडियो का SEO (SEARCH ENGINE OPTIMIZATION) करना बेहद ही जरूरी होता है। इसका मतलब होता है वीडियो को सर्च इंजन के अनुसार ऑप्टिमाइज करना होगा। ताकि यूट्यूब पर आपकी वीडियो लोगो को दिखाई दे सके।

वीडियो SEO के अंतर्गत टाइटल, डिस्क्रिप्शन, थंबनेल और टैग शामिल है। इन सभी को सर्च इंजन के अनुसार ऑप्टिमाइज करना होगा। आइए इन सभी के बारे में जानते है।

टाइटल (Title)

वीडियो का टाइटल Eye Catchy होना चाहिए यानी की कोई भी वीडियो के टाइटल को पढ़े तो वह वीडियो पर क्लिक करने के लिए एक्साइटेड हो जाए। इस तरह से आपको वीडियो का टाइटल रखना होगा। साथ ही टाइटल में कुछ ऐसे शब्द इस्तेमाल करने होंगे जो लोगो को आकर्षित करते है। टाइटल को क्लिकबैट बनाए।

साधारण सा टाइटल लिखेंगे तो भूल जाइए उसमे क्लिक नही आयेगा। किसी भी टॉपिक पर वीडियो बनाने से पहले उससे रिलेटेड Keyword Research करना होता है। इसमें ऐसे कीवर्ड को सेलेक्ट करना होता है जिस पर सर्चेस ज्यादा हो और कंपटीशन कम हो।

इसे भी पढ़ें : How To Increase Impressions On Youtube : इन 6 बेस्ट तरीको से बढ़ाए अपने वीडियो का इंप्रेशन, मिलियन में आएगा व्यूज

ताकि उस कीवर्ड पर वीडियो रैंक करे तो टॉप पोजीशन पर वीडियो दिखाई दे। आप भी वीडियो बनाने से पहले कीवर्ड रिसर्च जरूर करें और फोकस कीवर्ड को वीडियो के टाइटल में जरूर शामिल करें। इससे आपका वीडियो यूट्यूब पर ज्यादा से ज्यादा लोगो को दिखाई देगा। कीवर्ड रिसर्च के लिए Ahref, Semrush, Google Keyword Planner टूल का उपयोग कर सकते है।

थंबनेल (Thumbnail)

जब भी हम यूट्यूब ऐप को ओपन करते है तो सबसे पहले हमें कोई भी वीडियो का थंबनेल ही दिखाई देता है और टाइटल दिखाई देता है। इससे ये समझ में आता है कि वीडियो का टाइटल और थंबनेल हमें अट्रैक्टिव और Eye Catchy बनाना चाहिए।

ताकि लोग वीडियो पर क्लिक करे। अट्रैक्टिव थंबनेल बनाने के लिए प्ले स्टोर में बहुत से ऐप मिल जायेंगे जैसे- Pixellab, Canva. मोबाइल से थंबनेल बनाने में इन दोनो ऐप का ज्यादातर इस्तेमाल किया जाता है। ये ऐप प्रोफेशनल थंबनेल बनाने और चैनल को सफल बनाने में बहुत सहायक होगा।

इसे भी पढ़ें : यूटयूब से पैसे कमाने का बेस्ट तरीका, घर बैठे कमाए लाखो रुपए।

डिस्क्रिप्शन (Description)

कुछ यूट्यूबर को मैने देखा है कि वो डिस्क्रिप्शन को ऐसी ही खाली छोड़ देते है उसमे कुछ भी नही लिखते है। ऐसा करने पर वीडियो के रैंकिंग पर प्रभाव पड़ सकता है। क्योंकि डिस्क्रिप्शन भी वीडियो के SEO का ही हिस्सा है।

इसलिए डिस्क्रिप्शन को खाली नहीं छोड़ना है। आप वीडियो में क्या बताने वाले है इसकी पूरी जानकारी डिस्क्रिप्शन में दे सकते है। कुछ इंपोर्टेंट लिंक लगा सकते है। अपने दूसरे वीडियो का भी लिंक लगा सकते है।

फोकस कीवर्ड और LSI कीवर्ड (रिलेटेड कीवर्ड) को भी यहां जरूर शामिल करें इससे वीडियो की रैंकिंग बढ़ती है। अगर आप एफिलिएट प्रोडक्ट को वीडियो में प्रमोट करते है तो उसका लिंक डिस्क्रिप्शन में देकर आसानी से प्रमोट कर सकते है।

टैग (Tags)

जितना इंपोर्टेंट टाइटल, थंबनेल, और डिस्क्रिप्शन है उतना ही महत्वपूर्ण टैग भी होता है। क्योंकि जब यूट्यूब पर टॉपिक रिलेटेड कोई वीडियो सर्च किया जाता है तो उसमे आपका भी वीडियो दिखाई देगा।

इसे भी पढ़ें : Youtube Shorts Video Download कैसे करें : 2 बेस्ट तरीका

ऐसे में जिस टॉपिक पर वीडियो बना रहे है उससे रिलेटेड अच्छे टैग लगाने होंगे। 10 से 15 टैग ही लगाए जिस पर ज्यादा सर्चेज हो। आप चाहो तो डिस्क्रिप्शन में भी टैग दे सकते हो। लेकिन टैग लगाने के लिए अलग से सेक्शन बना हुआ मिलेगा। उसमे टैग लगाना ही लगाना है।

मान लीजिए Youtube Channel Grow Kaise Kare इस टॉपिक पर आपने वीडियो बनाया है तो हमें ये जानना होता है कि लोग इस टॉपिक को और क्या क्या लिखकर यूट्यूब पर सर्च करते है फिर उसी कीवर्ड को लगाना होता है। इस टॉपिक के लिए टैग इस्तेमाल कर सकते है।

  • Youtube Channel Jaldi Grow Kaise Kare
  • Youtube Channel Grow Tips In Hindi
  • New Youtube Channel Ko Grow Kaise Kare
  • How To Grow Youtube Channel

टैग लगाने से ये फायदा होगा की आपका वीडियो ब्राउज़ फीचर में जा सकता है किसी के वीडियो के नीचे सजेशंस में जा सकता है। या फिर आपका वीडियो सर्च लिस्ट में जा सकता है।

इसे भी पढ़ें : YouTube Channel में 500 सब्सक्राइबर पूरे होने पर क्या मिलता है?

4. शॉर्ट्स वीडियो बनाए

आज के समय में लोग शॉर्ट्स वीडियो देखना काफी ज्यादा पसंद करते है। जितना लॉन्ग वीडियो पर व्यूज आता है उससे कई गुना ज्यादा शॉर्ट्स वीडियो पर व्यूज आता है। अब अगर आप चैनल को फास्ट ग्रो करना चाहते है तो दिन में कम से कम 2 शॉर्ट्स वीडियो जरूर अपलोड करिए। इससे चैनल पर सब्सक्राइबर जल्दी बढ़ने लगेंगे। चैनल को आगे बढ़ाने में शॉर्ट्स वीडियो बहुत मदद करेगा।

5. रेगुलर वीडियो अपलोड

आपको अपने चैनल पर रोजाना कम से कम एक वीडियो तो अपलोड करना ही होगा। दिल से इस बात को ठान लो कि मुझे रोज एक वीडियो पब्लिश करना ही है। रोजाना वीडियो डालने पर यूट्यूब को मालूम चल सकेगा कि आप एक्टिव रहते है अपने काम को लेकर।

जिससे यूट्यूब और लोगो तक आपकी वीडियो सजेस्ट करेगा, चैनल की ब्रांडिंग होगी, लोग धीरे-धीरे आपके चैनल को पहचानने लगेंगे। ऐसा करते करते आपके वीडियो पर सब्सक्राइबर और व्यूज दोनो बढ़ने लग जायेंगे। उसके बाद जब भी आपका कोई नया वीडियो आएगा तो आपके व्यूअर वीडियो को मिस नहीं करेंगे। इस तरह वीडियो पर वॉच टाइम भी बढ़ने लगेगा।

इसे भी पढ़ें : Youtube Shorts Revenue Model : शॉर्ट्स वीडियो से Earning कैसे होती है, जाने रेवेन्यू शेयर का पूरा गणित

6. सोशल मीडिया में प्रमोट करें

शुरुआती समय में यानिकि चैनल बना लेने के बाद जब नए यूट्यूबर वीडियो अपलोड करते है तो उनके वीडियो पर व्यूज ही नही आते है। और आ भी जाए तो 10-15 व्यूज से ज्यादा नहीं आते है। ऐसे में उनका वीडियो बनाने में मन ही नहीं लगता है।

कुछ लोग तो यूट्यूब पर वीडियो बनाना ही छोड़ देते है। पर ये इसका समाधान नहीं है। इन परेशानियों से बचने के लिए आप सोशल मीडिया का सहारा ले सकते है। जब कोई नया वीडियो यूट्यूब पर पब्लिश करें उसके बाद वीडियो का लिंक कॉपी करके अपने सभी सोशल मीडिया प्लेटफार्म में प्रमोट करें।

अगर सोशल मीडिया में आपके अच्छे फॉलोअर्स है ऐसे में इसका फायदा आपको वीडियो में देखने को मिल सकता है। फिर जैसे-जैसे आपका चैनल ग्रो होने लग जायेगा। वीडियो पर खुद ही व्यूज आने लग जायेंगे।

इसे भी पढ़ें : यूटयूब पर वीडियो किस टाइम अपलोड करना चाहिए।

7. Youtube Studio एनालिसिस करें

Youtube Studio यूट्यूब का ही प्लेटफार्म है जिसकी मदद से हमारा वीडियो यूट्यूब पर कैसा परफॉर्म कर रहा है इसमें देखा जा सकता है। आप समय-समय पर अपने वीडियो को एनालाइज जरूर करते रहिए। क्योंकि जब तक आपको अपनी कमी का पता नही चलेगा तो उसे दूर कैसे करेंगे।

इसलिए वीडियो अपलोड करना ही काफी नहीं है बल्कि वीडियो की परफॉर्मेंस चेक करने के लिए एनालिसिस भी करना होगा। यूट्यूब स्टूडियो में आप सब कुछ जान सकते है जैसे- कौन सी वीडियो है जिस पर अच्छे व्यूज आ रहे है और कौन सी वीडियो है जिस पर कम व्यूज आ रहे है।

वीडियो का इंप्रेशन और CTR कितना है, लोग वीडियो को एवरेज कितनी देर तक देख रहे है। रिटर्निंग व्यूअर्स कितने है जो दुबारा हमारे चैनल पर आ रहे है। इन सब का अच्छे से एनालिसिस कर अपनी कमियों को दूर कर सकते है। यह तरीका चैनल ग्रो करने में बहुत मदद करेगा।

इसे भी पढ़ें : YouTube Handle क्या होता है? और कैसे हम अपने यूट्यूब हैंडल को Change कर सकते है

8. ऑडियंस इंगेजमेंट बढ़ाए

ऑडियंस इंगेजमेंट बढ़ाने में भी आपको ध्यान देना चाहिए। क्योंकि ऑडियंस है तभी यूट्यूब पर आपका वैल्यू है, ऑडियंस नही तो आपका भी कोई वैल्यू नही। जब कोई व्यूअर्स वीडियो के कमेंट बॉक्स में कोई सवाल करें तो आपको पूरी कोशिश करनी चाहिए उसके सवालों का जवाब देने की।

इससे ऑडियंस का आपके प्रति भरोसा बनता है। आपके सब्सक्राइबर बढ़ते है। जितना ज्यादा ऑडियंस के साथ भरोसा बनाए रखेंगे। आपका चैनल उतनी ही जल्दी सफलता की ओर बढ़ेगा। अपने ऑडियंस से सजेशंस भी ले सकते है कि वे आपसे किस टॉपिक पर वीडियो चाहते है।

उसके बाद आप उसी टॉपिक पर वीडियो बनाकर दे सकते है। ये वीडियो ऑडियंस की डिमांड थी इसलिए इस पर व्यूज भी ज्यादा आने की संभावना होगी। अपने सब्सक्राइबर से समय-समय पर फीडबैक लेते रहिए। वीडियो में क्या सुधार चाहते है उनसे पूछ सकते है। ऐसा करके आप अपनी वीडियो क्वालिटी में निखार ला सकते है। इससे चैनल को फास्ट बूस्ट मिलेगा।

इसे भी पढ़ें : यूटयूब टीम से कॉन्टैक्ट करने के 4 बेस्ट तरीके

9. धैर्य रखें

मान लीजिए आपका यूट्यूब चैनल एक छोटा सा आम का पौधा है आज आपने पौधा लगाया यानी यूट्यूब चैनल बनाया। अब पौधे में खाद और रोजाना पानी डालने की जरूरत होगी मतलब आपको चैनल में रोजाना कंटेंट/वीडियो बनाकर डालना होगा।

जब पौधा 2 से 3 महीने का हो जायेगा तो वह थोड़ा बड़ा हो जायेगा। वैसे ही 2 से 3 महीने कंसिस्टेंसी के साथ काम करते है तो आपके वीडियो पर कुछ व्यूज आने लग जायेंगे। एक समय आएगा जब पेड़ में आम फलना शुरू हो जायेगा।

वैसे ही पूरी लगन से यूट्यूब पर रोजाना क्वालिटी वीडियो डालते रहेंगे तो एक समय आएगा जब आप यूट्यूब से पैसे कमाना शुरू कर देंगे। मैने आपको ये इसलिए बताया है क्योंकि यूट्यूब चैनल पर सफलता पाने में भी समय लगता है।

1 महीने या 2 महीने में सफलता नहीं मिल सकता है। इसके लिए आपको धैर्य रखना होगा। आप रातों रात यूट्यूब पर सफल नहीं हो सकते है। जिन लोगो के पास धैर्य नहीं होता है वो लोग तो बीच में ही यूट्यूब चैनल छोड़ देते है। पर आपको सब्र रखना होगा। सब्र का फल मीठा होता है ये तो आपने सुना ही होगा। सब्र करेंगे तभी तो उसका फल मिलेगा।

इसे भी पढ़ें : Youtube Me Apna Video Khud Dekhne Se Kya Hota Hai

Conclusion

यहां पर हमने जितने भी पॉइंट्स बताया है वह अपने एक्सपीरियंस से बताया है। अगर आप इन सभी पॉइंट्स को रेगुलर सही तरीके से अपनाते हो तो बहुत ही जल्द आपका यूट्यूब चैनल ग्रो होने लग जायेगा।

इस आर्टिकल को पूरा पढ़ने के बाद “New Youtube Channel Grow Kaise Kare” आपको समझ आ गया होगा। अगर आपको इससे रिलेटेड कोई सवाल पूछना है तो कमेंट करके पूछ सकते है। यूट्यूब से रिलेटेड जानकारी पाने के लिए हमारे ब्लॉग साइट पर अपना साथ बनाए रखे।

इसे भी पढ़ें : YouTube में बिना Adsense के पैसे कमाने का बेस्ट तरीका

FAQ’s : New Youtube Channel Grow Kaise Kare

1. यूट्यूब चैनल कितने दिन में ग्रो होता है?

Ans : अगर आप अपने चैनल में अच्छा कंटेंट डालते है। जो व्यूअर्स को पसंद आ रहा हो। तो आप 4-5 महीने में ही अपने चैनल को ग्रो कर सकते है। इसके लिए आपको डेली वीडियो अपलोड करना होगा। और वीडियो में क्वालिटी भी होनी चाहिए।

2. यूट्यूब चैनल को जल्दी से ग्रो कैसे करें?

Ans : चैनल को जल्दी ग्रो करने के लिए आपको कुछ बातों का ध्यान रखना होगा।
1. डेली कम से कम 1 वीडियो और 2 शॉर्ट्स वीडियो जरूर अपलोड करिए।
2. वीडियो और शॉर्ट्स वीडियो को अपलोड करने का टाइम Fix करिए।
3. थंबनेल और टाइटल को अट्रैक्टिव बनाए ताकि जो भी देखे तो बिना क्लिक करे ना जाए।
4. वीडियो के लिए अच्छे टैग का इस्तेमाल करें।

1Shares

Leave a Comment

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now