Mombatti Banane Ka Business : क्या आप कोई नया बिजनेस शुरू करने के बारे में सोच रहे है पर आपको सही आइडिया नहीं मिल पा रहा है कि किस चीज का बिजनेस शुरू किया जाए तो यहां पर हम आपको ऐसे बिजनेस के बारे में बताने वाले है जिसको शुरू करने के लिए आपको ज्यादा इन्वेस्टमेंट करने की जरूरत नहीं होगी और कमाई भी दबरदस्त होगी।
जी हां हम बात कर रहे है मोमबत्ती बनाने का बिजनेस शुरू करने की। इस बिजनेस में कितनी लागत आएगी, Raw Material कहां से खरीदना है, मोमबत्ती कैसे बनाना है, बने मोमबत्ती का मार्केटिंग कैसे करना है, और इस बिजनेस में कितना प्रॉफिट होगा। सब कुछ आप इस आर्टिकल में जानने वाले है ।
इसके साथ ही इस बिजनेस से जुड़े अन्य महत्वपूर्ण जानकारी की भी हम चर्चा करेंगे। मोमबत्ती का व्यवसाय आपके लिए बहुत ही फायदेमंद साबित हो सकता है इस व्यवसाय को बहुत ही कम लागत में अपने घर से शुरू कर सकते है। और अच्छा खासा मुनाफा कमा सकते है। यह एक ऐसा व्यवसाय है जिसकी मांग हमेशा बनी रहती है। गांव, शहर से लेकर विदेशों तक इसकी खूब डिमांड है।
धार्मिक कार्यक्रम, बर्थडे, त्योहार हो या फिर घर को सजाना हो इन सभी कामों के लिए मोमबत्ती का इस्तेमाल किया जाता है। और इस व्यवसाय को शुरू करने के लिए ज्यादा जगह की भी जरूरत नहीं होती है। आप अपने घर के एक छोटे कमरे से ही इस बिजनेस को शुरू कर सकते है। तो मोमबत्ती की बढ़ती हुई मांग को देखते हुए आप अपने करियर की शुरुवात इस बिजनेस से शुरू कर सकते है
मोमबत्ती के निर्माण में लगने वाली कच्ची सामग्री
मोमबत्ती बनाने के लिए जिन -जिन सामग्री की आवश्यकता होती है उसकी सूची कुछ इस प्रकार है।
- पैराफिन मोम
- मोमबत्ती का धागा/बाती
- विभिन्न रंग
- गैस तथा बर्तन
- सांचा या मोमबत्ती बनाने वाली मशीन
- सुगंध डालने के लिए परफ्यूम
- कैस्टर तेल
- थर्मामीटर
शुरुवाती समय में घर से मोमबत्ती बनाने के लिए सांचा को उपयोग में लाए और जब आपके मोमबत्ती की डिमांड बढ़ने लग जाए तब आप एक ऑटोमेटिक मोमबत्ती बनाने वाली मशीन खरीद सकते है जिसकी कीमत कम से कम 35000 रुपए है। इससे फायदा यह है कि कम समय में ज्यादा मोमबत्ती बनकर तैयार हो जायेगा जिससे आपका समय बचेगा और प्रोडक्शन भी ज्यादा होगा।
इसे भी पढ़ें : टिफिन सर्विस का बिजनेस अपने घर से कैसे शुरू करें
मोमबत्ती बिजनेस शुरू करने के फायदे
मोमबत्ती बनाने का व्यवसाय शुरू करने के कई फायदे है।
कम इन्वेस्टमेंट : इस बिजनेस को शुरू करने के लिए ज्यादा खर्च करने की जरूरत नहीं पड़ती है। कम लागत में ही अपने घर से इस बिजनेस को शुरू किया जा सकता है।
हाई डिमांड : मोमबत्ती का यूज विभिन्न अवसरों पर होता है जैसे- पार्टी, शादी, घर, होटल, त्योहार, जन्मदिन आदि। इसलिए इसकी मांग कभी भी खतम नही होगी।
कम कॉम्पिटिशन : भले ही मोमबत्ती की डिमांड बहुत ज्यादा है लेकिन अभी भी इस बिजनेस में कॉम्पिटिशन बहुत कम है। ऐसे में आप क्वालिटी मोमबत्ती बनाकर मार्केट में अपनी जगह बना सकते है।
कच्चे माल की उपलब्धता : मोमबत्ती बनाने में इस्तेमाल होने वाले Raw Material आसानी से स्थानीय बाजारों में मिल जाते है। दूर से समान मंगवाने की जरूरत नहीं पड़ती है।
ज्यादा मुनाफा : ये ऐसा बिजनेस है जिसमे आप कम इन्वेस्टमेंट करके हाई प्रॉफिट मार्जिन प्राप्त कर सकते है।
छोटे जगह से शुरू : मोमबत्ती बनाने का काम घर से ही शुरू किया जा सकता है इसके लिए आपको ज्यादा जगह की जरूरत नहीं होगी।
जोखिम : इस बिजनेस में घाटा होने का जोखिम नहीं रहता है क्योंकि इसकी हमेशा डिमांड रहती है। अगर कोई जोखिम आ जाए तो वह नही के बराबर रहता है।
मोमबत्ती बनाने के लिए Raw Material कहा से खरीदे ?
कच्ची सामग्री को खरीदने के लिए आप अपने स्थानीय दुकानों में जा कर इन सामानों को खरीद सकते है। अगर बड़े स्तर पर बिजनेस करने की सोच रहे है तो थोक विक्रेता से इन सामानों को खरीदें। थोक में समान खरीदने पर कम रेट में समान मिल जाता है। इसके अलावा इन सामानों को घर बैठे ऑनलाइन भी खरीदा जा सकता है।
Mombatti Banane Ka Business शुरू करने के लिए कितनी लागत लगेगी ?
अगर आप इस व्यवसाय को छोटे स्तर पर लघु उद्योग के रूप में घर से शुरू करना चाहते है और व्यवसाय को कम निवेश के साथ आगे बढ़ाना चाहते है तो आप 25 हजार रुपए से 50 हजार रुपए तक की लागत के साथ इस बिजनेस को शुरू कर सकते है। लेकिन यदि आप बड़े स्तर पर मोमबत्ती का बिजनेस करना चाहते है तब आपको 10 लाख रुपए तक की आवश्यकता पड़ सकती है।
क्योंकि इसके लिए आपको मोमबत्ती बनाने की मशीन भी खरीदनी पड़ेगी। इसमें मैन पावर भी लगाना होगा। मोमबत्ती बनाने वाली मशीन आपके काम को काफी आसान बना देती है। और कम समय में ही ज्यादा मोमबत्ती बनकर तैयार हो जाता है।
मोमबत्ती बनाने वाली मशीनरी
मार्केट में मोमबत्ती बनाने वाली 3 तरह की मशीन मिलती है।
- मैनुअल मशीन
- सेमी ऑटोमैटिक मशीन
- फुल ऑटोमैटिक मशीन
1. मैनुअल मशीन
बिजनेस के शुरुआती समय में आप मैनुअल मशीन का इस्तेमाल कर सकते है। यह 5 हजार से 10 हजार रुपए तक मार्केट में मिल जाता है। और इसे इस्तेमाल करना भी काफी आसान है। इस मशीन की मदद से प्रति घंटे 1800 मोमबत्ती तैयार किया जा सकता है
2. सेमी ऑटोमैटिक मशीन
जब आपके बिजनेस में कैंडल की मांग बढ़ने लग जाए तब सेमी ऑटोमैटिक मशीन का प्रयोग करके मोमबत्ती का उत्पादन बढ़ा सकते है। यह 40 हजार रुपए से 65 हजार रुपए तक मिल जायेगा। इसमें आप अलग-अलग आकार के मोमबत्तियां बना सकते है।
3. फुल ऑटोमैटिक मशीन
अगर आप मोमबत्ती की फैक्ट्री लगाना चाहते है यानिकि बड़े स्तर पर इस बिजनेस को शुरू करना चाहते है तब आपको फुल ऑटोमैटिक मोमबत्ती बनाने वाली मशीन की आवश्यकता होगी। इसमें आप कई तरह के मोमबत्तियां कम समय में बना सकते है। इस मशीन को लेने के लिए 1 लाख से 2 लाख रुपए की जरूरत होगी। यह मशीन प्रति घंटे लगभग 12000 से अधिक मोमबत्तियां बनाकर तैयार कर सकता है।
मोमबत्ती का व्यवसाय किस जगह पर शुरू करे ?
इस व्यवसाय को शुरू करने के लिए बहुत बड़े जगह की आवश्यकता नहीं होती है। घरेलू उद्योग या लघु उद्योग के रूप में घर से ही या फिर किराए में एक छोटा सा कमरा लेकर व्यवसाय को शुरू कर सकते है। लेकिन अगर आपका बजट अच्छा है और बड़े स्तर पर बिजनेस करना चाहते है तो आप फैक्ट्री लगाकर भी इसकी शुरुआत कर सकते है।
जब आप जगह का चयन करे तो इस बात का ध्यान जरूर रखें कि उस जगह पर मोम को पिघलने के लिए पर्याप्त जगत उपलब्ध हो। अपने कच्चे मालों को रखने के लिए भी उचित जगह उपलब्ध होनी चाहिए। जब आपका मोमबत्ती बनकर तैयार हो जाए तो उसे भी स्टोर करने के लिए पर्याप्त जगह होनी चाहिए।
बिजनेस के लिए पर्याप्त जगह उपलब्ध होने पर आप अपने कार्यों को अधिक कुशलता और व्यवस्थित तरीके से करने में सक्षम होंगे। अगर आप छोटे स्तर पर घर से इस बिजनेस को शुरू कर रहे है तो आपको मैन पावर की कोई खास आवश्यकता नहीं होगी आप अपने घर के सदस्यों के सहयोग के साथ इस काम को कर सकते है।
मोमबत्ती के प्रकार
पहले मार्केट में केवल सफेद रंग की साधारण मोमबत्ती आती थी। लेकिन अब कई डिजाइन और सुगंध के साथ मोमबत्तियां मार्केट में उपलब्ध है और उसका उपयोग भी अलग-अलग जगहों पर किया जाता है।
- साधारण मोमबत्ती
- खुशबूदार मोमबत्ती
- बर्थडे मोमबत्ती
- डेकोरेशन मोमबत्ती
1. साधारण मोमबत्ती
सफेद रंग की साधारण मोमबत्ती का उपयोग घरों में बिजली के चले जाने पर घर को उजाला करने के लिए तथा दीपावली के त्योहार में इस मोमबत्ती का उपयोग किया जाता है।
2. खुशबूदार मोमबत्ती
खुशबूदार मोमबत्ती का उपयोग बड़े-बड़े होटलों में आए हुए कपल के लिए कैंडल लाइट डिनर में अच्छे एक्सपीरियंस के लिए इसका इस्तेमाल किया जाता है।
3. बर्थडे मोमबत्ती
इस मोमबत्ती का उपयोग बर्थडे मनाने के लिए किया जाता है। और इसके आकार को अंग्रेजी अल्फाबेट के अक्षर A से Z और 0 से 9 तक के अंकों के रूप में तैयार किया जाता है।
4. डेकोरेशन मोमबत्ती
इस मोमबत्ती का उपयोग शादी, पार्टी, और स्पेशल कार्यक्रम में सजावट के रूप में किया जाता है।
मोमबत्ती बनाने की प्रक्रिया
मोमबत्ती उत्पादक को मोमबत्ती बनाने के लिए तरह तरह के डिजाइन और कलर कॉम्बिनेशन की अच्छी जानकारी होनी चाहिए। इसलिए इस बिजनेस को शुरू करने से पहले मैन्युफैक्चरिंग ट्रेनिंग भी बहुत जरूरी है। इस ट्रेनिंग में मोमबत्ती बनाने की कला सिखाई जाती है। आइए मोमबत्ती कैसे बनाया जाता है इसके बारे में जानते है।
Mombatti Banane Ka Tarika :
- मोमबत्ती बनाने के लिए सबसे पहले मोम को बर्तन में लेकर 80° से 90° तापमान तक गर्म करना है।
- तापमान को थर्मामीटर की मदद से जांचें ताकि सही तापमान पर मोम पिघले।
- अगर आप कलरफुल मोमबत्ती बनाना चाहते है तो पिघले हुए मोम में कलर डाल सकते है। और खुशबू के लिए सेंट भी डाल सकते है।
- अब धागे/बाती को सांचे में डालकर Fix करिए। धागे की मोटाई मोमबत्ती की चौड़ाई के अनुसार तय करें।
- इसके बाद पिघले हुए मोम को सावधानी पूर्वक मोमबत्ती बनाने वाले सांचे में डाल लेना है। और यह सुनिश्चित कर लेना है कि सभी सांचों में मोम सही से भरे गए हो।
- अब मोम को ठंडा होने के लिए छोड़ दे। इस प्रक्रिया में 20 से 25 मिनट का समय लग सकता है।
- 20 से 25 मिनट के समय के बाद आपका मोमबत्ती बनकर तैयार हो जायेगा। जिसे पैकिंग करके मार्केट में बेच सकेंगे।
मोमबत्ती की पैकेजिंग
मोमबत्ती के बन जाने के बाद इसकी अंतिम प्रक्रिया होती है मोमबत्ती को पैकिंग करना। पैकिंग करने के लिए आप दो तरीको का इस्तेमाल कर सकते है।
- हाथ से पैकिंग करना
- मोमबत्ती फिलिंग मशीन से पैकिंग करना
मोमबत्तियों की पैकेजिंग करते समय इस बात का ध्यान रखे कि आकर्षक पैकेजिंग के साथ ही मोमबत्ती पैक करें। ऐसा करने से बिक्री दर बढ़ जाती है। जितनी अच्छी पैकिंग होगी वह लोगो को उतनी ही आकर्षित करेगी। पैकिंग करने के बाद मोमबत्ती की सुरक्षा सुनिश्चित हो जाती है जिससे अत्यधिक गर्मी या अन्य कारकों की वजह से रिसाव ना हो सके।
मोमबत्ती को पैकिंग करने के लिए उसके आकार, रंग और डिजाइन के आधार पर विभिन्न प्रकार के सजावटी पेपर या रंगीन प्लास्टिक का इस्तेमाल किया जाता है। इसके साथ ही डब्बे वाली पैकिंग का भी इस्तेमाल किया जाता है। जिससे मोमबत्ती की फिजिकली सुरक्षा हो सके।
तैयार मोमबत्ती का मार्जिन तय करना
मार्जिन को तय करने से पहले आपको यह जान लेना जरूरी है कि मोमबत्ती बनाने में आपकी कितनी लागत आई है। लागत का पता होने पर प्रत्येक मोमबत्ती को बनाने में लगने वाले खर्च के हिसाब से मार्जिन तय करने में आसानी होगी। इसके साथ ही आप जिस तरह की भी मोमबत्ती बना रहे है जैसे- सिंपल व्हाइट मोमबत्ती, कलरफुल मोमबत्ती, डिजाइनदार मोमबत्ती।
इसका मार्केट रेट जरूर पता करे कि मार्केट में विक्रेता इस तरह की मोमबत्ती को कितने रुपए में बेच रहे है। या फिर आपके Competitor इस मोमबत्ती को कितने रुपए में बेच रहे है। नया बिजनेस होने के कारण अपने ग्राहक को बनाने के लिए शुरुवाती समय में कम मार्जिन में बेच सकते है। और जब आपके अच्छे खासे ग्राहक बन जाए तब आप मार्केट रेट में मोमबत्तियां बेच सकते है।
मोमबत्ती का मार्केटिंग कैसे करे
शुरुवाती समय में मार्केटिंग करने के लिए स्थानीय दुकानों में जाकर ऑर्डर ले सकते है। या ऑनलाइन भी इसे बेच सकते है इसके लिए आपको ई कॉमर्स वेबसाइट से संपर्क करना होगा। जैसे – Amazon, Flipkart इत्यादि। थोक विक्रेताओं के पास भी अपनी मोमबत्ती को सप्लाई कर सकते है। अपने प्रोडक्ट की बिक्री बढ़ाने के लिए सोशल मीडिया पर ब्रांड के नाम से अकाउंट बनाकर अपने प्रोडक्ट को प्रमोट जरूर करें।
मोमबत्ती के बिजनेस में प्रॉफिट मार्जिन
इस व्यवसाय से शुरुवाती समय में 20,000 रुपए/महीना आसानी से कमा पाएंगे लेकिन जब आपका व्यवसाय विस्तार हो जाए तो इससे लाखो रुपए/महीने भी कमा सकेंगे।
मोमबत्ती के बिजनेस के लिए लाइसेंस और रजिस्ट्रेशन
मोमबत्ती के बिजनेस के लिए आपको जिन लाइसेंस और रजिस्ट्रेशन की जरूरत होगी वह इस प्रकार है।
ट्रेड लाइसेंस : इस बिजनेस को शुरू करने के लिए आपको ट्रेड लाइसेंस बनवाना होगा। जिसे आप स्थानीय नगर निगम में जाकर बनवा सकते है। या फिर ऑनलाइन भी ट्रेड लाइसेंस के लिए अप्लाई कर सकते है।
अग्निशमन लाइसेंस : मोमबत्ती बनाने के लिए बिजनेस में ज्वलनशील सामग्री प्रयोग किया जाएगा और अगर आप बड़े स्तर पर व्यापार कर रहे है तो अग्निशमन विभाग से लाइसेंस बनवाने की आवश्यकता होगी।
पॉल्यूशन सर्टिफिकेट : आप जिस भी राज्य में रहते है उस राज्य के पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड में जाकर पॉल्यूशन सर्टिफिकेट बनवाना होगा।
उद्योग आधार पंजीकरण : उद्योग आधार पंजीकरण कराने पर उद्यमी को कई तरह के सरकारी लाभ मिलते है।
GST : जब बिजनेस में सालाना टर्नओवर 20 लाख रुपए या इससे अधिक होगा तब आपको GST Registration करवाना अनिवार्य होगा।
निष्कर्ष
उम्मीद करता हूं आपको यह आर्टिकल Mombatti Banane Ka Business घर से कैसे शुरू करे पसंद आया होगा। यदि आपको इस आर्टिकल से अपने बिजनेस को स्टार्ट करने में हेल्प मिला हो तो इस आर्टिकल को अपने दोस्तो के पास शेयर जरूर करे। और यदि इस पोस्ट से आपका कोई सवाल है या हमे सुझाव देना चाहते है। तो नीचे कमेंट बॉक्स में कमेंट करके जरूर बताएं।