Kirana Store Business Plan : किराना स्टोर का बिजनेस कैसे शुरू करें?

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Kirana Store Business Plan : यदि आप किसी ऐसे बिजनेस की तलाश कर रहे है जिसमे मुनाफा ही मुनाफा हो और 12 महीने उसकी डिमांड रहती हो। तो आज का ये पोस्ट आपके लिए बहुत ही खास होने वाला है क्योंकि यहां पर मैं आपको ऐसे बिजनेस के बारे में बताने वाला हूं जो 12 महीने चलने वाला बिजनेस के अंतर्गत आता है।

जी हां दोस्तों हम जानने वाले है किराने की दुकान कैसे शुरू करें, इसके अलावा दुकान में किन-किन सामानों (Kirana Store Items List In Hindi) को रखा जाता है, किराना स्टोर के लिए कौन-कौन से लाइसेंस बनवाने पड़ते है, इसकी मार्केटिंग कैसी करनी है। साथ ही इससे जुड़े और भी महत्वपूर्ण बातो को जानेंगे।

हमारे भारत देश में बड़े शहरों से लेकर छोटे गांव तक हर गली, मोहल्ले, और चौक-चौराहे पर बहुत से किराना की दुकान (Kirana Ki Dukan) देखने मिल ही जाते है। जहां लोगो के दैनिक जीवन के लिए जरूरी खाने पीने के सामान एवम घरों में इस्तेमाल होने वाले सामान की बिक्री की जाती है। इसी कारण इस बिजनेस में कमाई अच्छी होती है।

अगर आप भी किराना स्टोर (Kirana Store) शुरू करने के बारे में सोच रहे है तो इस पोस्ट को अंत तक जरूर पढ़े। आपको किराना स्टोर या Grocery Shop के बारे में पूरी जानकारी प्राप्त हो जायेगी। उसके बाद आप भी अपना खुद का किराना दुकान खोल सकते है।

इसे भी पढ़ें : How To Start A Restaurant business | अपना खुद का रेस्टोरेंट कैसे शुरू करें

Table of Contents

किराना स्टोर | Kirana Store

किराना स्टोर जिसे अलग-अलग नामों से भी जाना जाता है जैसे-किराना दुकान, प्रोविजन स्टोर, परचून की दुकान, ग्रॉसरी शॉप आदि। यह दुकान सामान्य तौर पर घरों के आस-पास या चौक-चौराहों में देखने को मिल ही जाता है। इसमें लोगो के दैनिक जरूरतों के समानों को बेचा जाता है।

यहां पर आपको खाद्य सामग्री, घरों में इस्तेमाल होने वाले जरूरी चीज़े मिल जाती है। दुकानदार इन सामानों को थोक में सस्ती दामों में होलसेल दुकानों से खरीदकर उस पर अपना प्रॉफिट मार्जिन लगाकर कस्टमर को बेचता है। जिससे किराना स्टोर का दुकानदार लाभ कमाता है।

ग्राहक, किराना स्टोर के सामान को किन-किन जगहों से खरीद सकते है।

किराना दुकान के सामानों को ग्राहक 3 जगहों से खरीद सकते है।

  • किराना स्टोर या ग्रॉसरी शॉप
  • ऑनलाइन इकॉमर्स वेबसाइट (Kirana Store Online जैसे- Amazon, Flipkart, Reliance Kirana Store)
  • सुपर मार्केट

इसे भी पढ़ें : How To Start Agarbatti Business In Hindi : मात्र 13000 रुपए लगाकर घर से शुरू करें ये बिजनेस, होगी छप्परफाड़ कमाई

अभी के समय में लगभग हर चीज़े ऑनलाइन ही हो गई है। अब तो किराना सामान भी ऑनलाइन मिलने लग गया है। हर ग्राहक अपनी सुविधा के अनुसार घर के नजदीकी किराना दुकान से या ऑनलाइन वेबसाइट की मदद से सामान खरीद सकता है।

नजदीकी किराना दुकान का फायदा यह है की आप जब चाहे अपनी जरूरतों के सामान को जाकर खरीद सकते है और समय पर पैसे नही होने पर परिचित लोगो को उधार में भी सामान मिल जाता है। वही ऑनलाइन में आपको कही जाने की जरूरत नही होती है। बस घर बैठे ऑनलाइन ऑर्डर करना होता है। और सामान खुद घर तक डिलीवर हो जाता है।

किराने की दुकान कैसे खोलें | Kirana Dukan Kaise Khole

Kirana Store Kaise Shuru Kare : आप बिजनेस किसी भी चीज का करें इसमें सबसे जरूरी होता है बिजनेस शुरू करने से पहले एक बेहतर प्लान बनाना। जब आप बिजनेस प्लान तैयार कर लेते है ऐसे में आपको अपने बिजनेस की शुरुआत करने और उसे आगे बढ़ाने में मदद मिलती है।

इसे भी पढ़ें : Pen Making Business : मात्र 25 हजार के निवेश से, Pen बनाकर हर महीने करें 80,000 की कमाई

एक सही प्लानिंग के साथ किया गया काम सफलता की ओर ले जाता है। प्लान बनाते समय बहुत सी बातों को ध्यान में रखा जाता है। जैसे- मार्केट रिसर्च करना, दुकान के लिए जगह, बजट, दुकान की डिजाइनिंग, मार्केटिंग, इत्यादि। तो आइए इन सभी के बारे में हम विस्तार से समझ लेते है।

मार्केट रिसर्च करना

किसी भी प्रकार के बिजनेस को शुरू करने के लिए पहले मार्केट रिसर्च करना होता है। बिजनेस में सफलता पाने के लिए मार्केट रिसर्च अहम रोल निभाता है। जिस जगह पर भी आप किराना दुकान का बिजनेस शुरू करना चाह रहे है उस जगह पर पता लगाए कि किराना सामान के लिए लोगो की कितनी डिमांड है।

अगर अच्छी डिमांड होगी तो आपको ग्राहक भी ज्यादा मिलेंगे। इसके अलावा आपको अपने Competitor के बारे में भी पता लगाना है आप जिस जगह पर बिजनेस शुरू कर रहे है वहां आस पास और कितने किराना स्टोर पहले से मौजूद है। यदि उस एरिया के आस पास पहले से ही 4-5 किराना दुकान है।

तो उस जगह पर आपको उतने ग्राहक नही मिल पाएंगे जितने मिलने चाहिए। क्योंकि वहां के ग्राहक पहले से ही किसी ना किसी दुकान के रेगुलर कस्टमर बने रहते है जिनका आपके दुकान पर आने का चांस बहुत ही कम रहेगा। जो आपके बिजनेस के लिए सही नही होगा। इसलिए दुकान खोलने से पहले अच्छी तरह से मार्केट रिसर्च जरूर कर लें।

इसे भी पढ़ें : Vermi Compost Business : केंचुआ खाद का बिजनेस करें शुरू, सालभर में ही कमा लेंगे 20 लाख रुपए

योजना बनाना | Kirana Store Business Plan

किराने की दुकान (Kirane Ki Dukan) शुरू करने से पहले योजना (Kirana Store Business Plan) बनाना बहुत आवश्यक होता है। इस योजना में तय करना होता है कि आप अपने दुकान में क्या-क्या सामान रखना चाहते है और कितनी क्वांटिटी में रखना चाहते है।

दुकान में किस काम के लिए आपको कितना खर्च करना होगा इन सभी बातो को अपने प्लानिंग में शामिल करना होता है। इसके अलावा किराना स्टोर दुकान का साइज कितने वर्ग फीट में होना चाहिए यह पहले ही डिसाइड कर लें।

अगर आप छोटे स्तर पर स्टोर शुरू करना चाहते है तो इसके लिए कम से कम 200 SF जगह की आवश्यकता होगी। वही अगर बड़े स्तर पर अपना बिजनेस शुरू करते है। तो इसके लिए आप 1000 SF या अपनी आवश्यकतानुसार साइज का चयन कर सकते है। यदि आपकी खुद की दुकान है तो ज्यादा अच्छा है आपका किराया भी बचेगा अन्यथा दुकान किराए पर लेकर अपना बिजनेस चला सकते है।

इसे भी पढ़ें : Stationery Shop Business Plan : कॉपी पुस्तक की दुकान कैसे शुरू करना है जानिए पूरा प्लान, इन तरीको से बढ़ाए अपनी बिक्री और मुनाफा

अच्छे जगह का चयन करना

अपने व्यापार में अच्छा लाभ प्राप्त करने के लिए दुकान का एक बेहतर जगह पर होना बहुत मायने रखता है। इसलिए दुकान खोलने के लिए एक विशेष स्थान का चयन करें जहा पर लोग आसानी से आकर सामान खरीद सके। साथ ही यह ऐसा स्थान होना चाहिए जहां पर लोगो का हमेशा आना-जाना लगा रहता हो।

जैसे- चौक-चौराहे, भीड़ वाला एरिया, बस स्टैंड, रेलवे स्टैंड, या जहां की जनसंख्या ज्यादा हो ऐसे स्थान को व्यापार के चुनना बेहतर माना जाता है। इससे आपका बिजनेस बहुत ही कम समय ग्रो करने लग जाता है। आपके दुकान के आस-पास कोई अन्य किराना दुकान ना हो तो ज्यादा बेहतर रहेगा।

क्योंकि एक ही स्थान पर बहुत से किराना दुकान होंगे तो कंपटीशन बढ़ जायेगा। जो एक दूसरे को प्रभावित करेंगे। ऐसे में आपको हर एक चीज का ध्यान रखने की जरूरत पड़ेगी साथ ही अपने Competitor पर भी नजर रखकर उनसे बेहतर प्रोडक्ट और सर्विस देने की कोशिश करें।

इसे भी पढ़ें : Panipuri Business Plan : सिर्फ 4 से 5 घंटे काम करके डेली कमाए 3000 रुपए से भी ज्यादा

किराना स्टोर सामान लिस्ट | Kirana store Items List In Hindi

अब बात करते है कि दुकान में क्या क्या सामान रखना चाहिए। किराना दुकान में उन सभी सामानों को रखना चाहिए जो हमारे दैनिक जीवन में रोजाना उपयोग किए जाते है। इन सामानों की डिमांड एरिया के हिसाब से अलग-अलग हो सकती है। किसी सामान की डिमांड ज्यादा हो सकती है और किसी सामान की डिमांड कम भी हो सकती है।

तो आप अपने एरिया के हिसाब से उन सामानों को ज्यादा रखे जिसको लोग ज्यादा खरीदते हो। पर इसका मतलब ये नही कि आप बाकी सामानों पर ध्यान ना दें। आपको बाकी सामानों को भी रखना है पर कम मात्रा में। यहां पर नीचे कुछ Kirana Dukan Saman List दी गई है जिससे आपको समझने में आसानी होगी।

Kirana Store List

आटादालजीरा
ड्राई फूडरवानमकीन
फल व सब्जियांखड़ा मसालाब्रश
कोल्ड ड्रिंकघीब्रेड
मसालाशैंपूबिस्कुट
बेसनअंडानमक
नारियलतेलनूडल्स
चाय पत्तीशक्करचावल
झाड़ूक्रीमकाजू
साबुनपापड़बादाम
दूधपानीअजवाइन
दहीचॉकलेटखड़ी मिर्च
डिटर्जेंट पाउडरकैंडिजमाचिस
टूथपेस्टअगरबत्तीहींग
अचारगेंहूवाइपर
बाथरूम क्लीनरहैंडवाशचना
पोहाब्लेडमैदा
गुड़इमलीधनिया
Kirana Dukan Ka Saman List In Hindi

इसे भी पढ़ें : Wine Shop Business Plan : सरकारी शराब की दुकान कैसे खोलें, लागत, मुनाफा, लाइसेंस A To Z जानकारी

किराना दुकान खोलने के लिए कितना पैसा लगेगा | Kirana Store Investment

अगर आप शुरुआती समय में छोटे स्तर पर किराना दुकान शुरू करना चाह रहे है तो इसमें किराना सामान खरीदने के लिए आपको 50,000 से 100000 रुपए की आवश्यकता होगी। आप चाहे तो डायरेक्ट बड़े स्तर पर इससे भी ज्यादा पूंजी लगाकर अपना बिजनेस शुरू कर सकते है।

पर हम आपको सलाह देंगे कि आप शुरुआती समय में छोटे स्तर से ही शुरू करें। जैसे-जैसे आपका बिजनेस चलता जायेगा उसमे और इन्वेस्ट करके दुकान को बड़ा कर सकते है। आपको इस बात का ध्यान रखना है कि दुकान सामानों से भरी हुई दिखाई देनी चाहिए।

ताकि ग्राहकों को ऐसा ना लगे कि आपके पास उनके जरूरत की चीज़े उपलब्ध नहीं है। जनरल स्टोर शुरू करने के बाद आपको आने वाले 6 महीने का खर्चा भी अपने पास बचा कर रखना होगा। ताकि आगे आपको पैसे की जरूरत पड़े तो आपके पास पर्याप्त पूंजी होनी चाहिए।

इसे भी पढ़ें : Mushroom Farming Business : छोटे जगह से शुरू करें मशरूम की खेती, 10 गुना होगा मुनाफा

किराना स्टोर के लिए सामान कहां से खरीदें?

1. Wholesale Market

हर नए किराना दुकानदार का सवाल होता है कि किराना सामान कहां सस्ता मिलता है। ताकि वे कम रेट में अच्छा सामान प्राप्त कर सके। इसके लिए आप अपने पास के एरिया में होलसेल मार्केट या होलसेल विक्रेता के पास जाकर किराना दुकान का सामान खरीद सकते है।

यहां पर बल्क में यानिकि ज्यादा मात्रा में सामान खरीदने पर आपको सस्ते रेट में सामान मिल जायेगा। कोशिश करे कि जिस भी होलसेलर से सामान खरीदें वह पास में स्थित हो ताकि आपको ट्रांसपोर्टिंग का चार्ज कम लगे। इससे आपका समय भी बचेगा।

2. Distributors & Suppliers

आप सीधे ही डिस्ट्रीब्यूटर और सप्लायर से Contact करके भी सामान खरीद सकते है। कॉन्टैक्ट करने के लिए आप फोन और ईमेल दोनो का ही इस्तेमाल कर सकते है। उनसे सामान की Quotation और Availibility के बारे में भी पूछताछ कर सकते है।

इसे भी पढ़ें : Dairy Business Plan : दूध डेयरी का बिजनेस शुरू कर हर महीना कमाए 1.5 लाख रुपए

3. Online Wholesale Plateform

आज के समय में बहुत से ऑनलाइन होलसेल प्लेटफार्म उपलब्ध है जैसे- Amazon Business, India Mart, Tradeindia, Flipkart Wholesale जहां से आप अपने दुकान के लिए सामान खरीद सकते है। इस ऑनलाइन साइट में Bulk Buying का भी ऑप्शन मिल जाता है। जिसकी मदद से ऑनलाइन बल्क में सामान खरीद सकते है।

NOTE : बिजनेस के लिए सामान खरीदने से पहले अपनी आवश्यकता और बजट का ध्यान जरूर रखें। जितनी जरूरत है उतनी ही सामान खरीदें। कस्टमर रिव्यू, क्वालिटी, और रिलियाबिलिटी को ध्यान में रखते हुए सामान खरीदें ताकि आपको अच्छा सामान मिल सके और कस्टमर सेटिस्फाइड रहें।

किराना दुकान को कैसे सजाएं | Kirana Dukan Ko Kaise Sajaye

किराना दुकान का डिजाइन जितना ज्यादा अच्छा होगा। उतने ही ज्यादा ग्राहक आपके दुकान में आयेंगे। किराना स्टोर का इंटीरियर डिजाइन और आउटर डिजाइन इस प्रकार होना चाहिए कि लोग दुकान की ओर आने के लिए आकर्षित हो जाए। Kirana Dukan Furniture की बात करें तो यह दुकान की सुंदरता को बढ़ाने में मददगार होता है। साथ ही सामानों को व्यवस्थित तरीके से रखने में भी आसानी होती है। किराना स्टोर को सजाने के लिए आपको निम्न बातों को जानना होगा।

इसे भी पढ़ें : Coffee Shop Business Plan : कॉफी शॉप बिजनेस कैसे शुरू करें

1. Kirana Dukan Counter Design

किराना दुकान का काउंटर इस प्रकार होना चाहिए जो कम जगह घेरे और दिखने में आकर्षक हो। एक आकर्षण काउंटर ग्राहक लाने में मदद करता है और दुकानदार को ग्राहकों के सामानों को देने में आसानी होती है। एवम सामानों का रखरखाव भी अच्छी तरह से मैनेज हो जाता है। उचित लंबाई, चौड़ाई, ऊंचाई को ध्यान में रखते हुए काउंटर बनवाना चाहिए।

किराना दुकान के लिए काउंटर बनवाने में लगभग 30,000 रुपए का खर्चा आ सकता है। पैसे कम या ज्यादा भी लग सकते है यह आपके दुकान के साइज पर निर्भर करेगा। इसके अलावा काउंटर के बाहर ग्राहकों के लिए भी पर्याप्त जगह होनी चाहिए ताकि वे दुकान के सामानों को देखकर उसे खरीद सके।

कभी-कभी ऐसा भी होता है कि ग्राहक एक सामान लेने आया हो लेकिन दुकान में अपने जरूरी सामान को देखकर 3-4 सामान खरीद लेता है। इसलिए बाहर की तरफ भी पर्याप्त जगह रखे ताकि ग्राहक सामानों को अच्छी तरह देख सकें।

इसे भी पढ़ें : 5 से 6 लाख रुपए में शुरू करे Kapde Ka Business और Profit कमाए लाखो रुपए/महीना

2. Kirana Dukan Rack Design

रैक का डिजाइन साधारण सा होना चाहिए जिसमे कम जगह पर भी ज्यादा सामान को रखा जा सके। वैसे तो मार्केट में टीन के बने हुए रैक भी मिलते है। जो आपको लकड़ी के रैक की अपेक्षा सस्ता पड़ेगा। पर यह दिखने में आकर्षक नही लगता है।

इसलिए मैं आपको सलाह दूंगा कि लकड़ी का ही रैक बनवाए। यह दिखने में भी आकर्षक होता है और मजबूत टिकाऊ होता है। लकड़ी का रैक बनवाने के लिए आपको 60,000 से 80,000 रुपए का खर्च आ सकता है।

3. Kirana Store Banner Design

किराना दुकान का बैनर (Kirana Store Banner) बनवाते समय Colour का अहम रोल होता है। अपने बैनर में आकर्षक कलर का इस्तेमाल करे जिसको लोग दूर से आसानी से पढ़ सके। जब कलर अच्छा हो तो बैनर दिखने में भी अच्छा लगता है।

इसे भी पढ़ें : Fish Farming Business : तालाब में मछली पालन कैसे किया जाता है, जानिए पूरी प्रक्रिया, लागत, मुनाफा।

और दुकान की सुंदरता को भी बढ़ाता है। एक अच्छे Font के साथ बैनर बनवाए। साथ ही बैनर में अपने दुकान का LOGO या Brand Name जरूर डलवाए। यह आपके दुकान की पहचान होती है। जो आपके ब्रांड को प्रमोट करने में मदद करेगा।

साथ में ऐसे टैगलाइन का भी प्रयोग कर सकते है जो आपके दुकान की विशेषता बताता हो। यदि आप लोगो को होम डिलीवरी की सुविधा भी देना चाहते है तो बैनर में कॉन्टैक्ट नंबर भी जरूर डलवाए।

4. Kirana Dukan Ka Naam

अगर आप किराना दुकान खोलने की सोच रहे है तो आपके मन में भी ये बात जरूर आता होगा कि आखिर Kirana Dukan Ka Naam Kya Rakhe. कुछ लोग गूगल में भी सर्च करते है कि Kirana Store Ka Naam Kya Rakhe. किराना दुकान का नाम 1 या 2 शब्दो का होना ज्यादा बेहतर माना जाता है। क्योंकि 1 या 2 शब्दो के नाम को लोग आसानी से याद रख पाते है।

इसे भी पढ़ें : Real Estate Business कैसे स्टार्ट करें – बिल्डर और प्रॉपर्टी डीलर की पूरी जानकारी

ज्यादा लंबा नाम लोगो को याद नहीं रह पाता है। जो भी नाम रखे वह Unique होना चाहिए। ताकि बाद में आप इस नाम को रजिस्टर कराकर खुद का ब्रांड बना सकते है। खुद का प्रोडक्ट बनाकर अपने ब्रांड के नाम से बेच सकते है। इसलिए किराना दुकान का नाम अट्रैक्टिव रखने की कोशिश करें।

उदाहरण के तौर पर Bala Ji Kirana Store में 2 शब्द Bala Ji आता है जो याद रखने में भी आसान है। बाकी Kirana Store तो हर दुकान में लिखा रहता है। तो इस तरह आप भी अपने दुकान का एक अच्छा सा नाम रख सकते है।

किराना दुकान का लाइसेंस कैसे बनाये | Kirana Dukan Ka Licence Kaise Banaye

किराना दुकान शुरू करने के लिए कुछ जरूरी लाइसेंस एवम रजिस्ट्रेशन करवाने की आवश्यकता होती है। इस काम को दुकान शुरू करने से पहले पूरा कर ले तो ज्यादा अच्छा रहेगा। ताकि बाद में आपको किसी कानूनी समस्याओं का सामना ना करना पड़े। Kirana Dukan Ka Licence Kaise Banta Hai और कौन-कौन से किराना दुकान लाइसेंस को बनाने की जरूरत होती है आइए इसके बारे मे जान लेते है।

इसे भी पढ़ें : Tea Shop Business Plan – चाय का बिजनेस कैसे शुरू करें, जानिए पूरे डिटेल में

1. FSSAI Licence

अगर आपका बिजनेस खाद्य पदार्थों से संबंधित है या अपने दुकान में खाद्य पदार्थ को पैक करके बेचते है तो FSSAI से लाइसेंस प्राप्त करना आपके लिए बहुत जरूरी हो जाता है। FSSAI Licence दुकान के खाद्य पदार्थों की क्वालिटी और उसकी सेफ्टी को रेगुलेट करता है। खाने में मिलावट को रोकने के लिए सरकार द्वारा इसे संचालित किया जाता है।

2. Shop & Establishment Registration

इस रेसिस्ट्रेशन को करने के लिए आपको अपने एरिया के लोकल म्युनिसिपल कॉर्पोरेशन ऑफिस/नगर पालिका में जाना होगा। इस रजिस्ट्रेशन को करवाने का मतलब आपके पास अपने दुकान का लीगल प्रूफ है। जहां पर आपको कुछ साधारण रेगुलेशंस को फॉलो करने की सलाह दी जाती है।

3. GST Registration

यदि आप छोटे स्तर पर बिजनेस शुरू कर रहे है तो इसके लिए आपको किसी भी प्रकार के लाइसेंस को बनवाने को आवश्यकता नहीं होती है। लेकिन यदि आप बड़े स्तर पर बिजनेस शुरू करते है तो आपको GST Registration करवाने की आवश्यकता होगी। GST Registration सरकार की ऑफिशियल साइट पर ऑनलाइन भी किया जा सकता है। जिसके लिए कुछ जरूरी डॉक्यूमेंट की आवश्यकता होगी जैसे- पैन कार्ड, मोबाइल नंबर, बैंक डिटेल, आईडी प्रूफ, एड्रेस प्रूफ इत्यादि।

इसे भी पढ़ें : Soap Making Business In Hindi | साबुन बनाने का बिजनेस कैसे शुरू करें

4. Trade Licence

ट्रेड लाइसेंस आपको अपने एरिया के लोकल म्युनिसिपल कॉर्पोरेशन से प्राप्त होगा। इससे आपके दुकान को कमर्शियल एक्टिविटीज करने की परमिशन मिलती है।

ग्रॉसरी स्टोर की मार्केटिंग कैसे करें | Grocery Store Marketing Ideas

किसी भी तरह के बिजनेस में मार्केटिंग का बहुत बड़ा रोल होता है। जो ग्राहकों को दुकान में लाने के लिए सहायक होता है। बिना मार्केटिंग के आप अपने सामानों को ज्यादा ग्राहकों तक नहीं पहुंचा पाएंगे। इसके लिए आपको एक सही स्ट्रेटजी को फॉलो करना करना होगा उसके बाद ही अपने बिजनेस से अच्छा प्रॉफिट कमा सकते है। तो आइए जानते है कि आपको कौन-कौन से Grocery Store Marketing Strategies को अपनाना चाहिए।

इसे भी पढ़ें : Paper Bag Making Business In Hindi – पेपर बैग बनाने का बिजनेस कैसे शुरू करें ?

  • ग्राहकों को आकर्षित करने के लिए आप विभिन्न त्योहारों के समय अच्छे ऑफर्स और डिस्काउंट दे सकते है। जो दुकान में ग्राहकों की संख्या बढ़ाने में काफी मदद करेगा।
  • अपने रेगुलर ग्राहकों के लिए कूपन जैसे आकर्षक चीजों की व्यवस्था कर सकते है। इस तरह के छोटे ऑफर्स से उन्हे लाभान्वित करते रहें। ताकि वो आपके पास आते रहे।
  • यदि आप नई दुकान शुरू कर रहे है तो अपने सामानों की कीमत अन्य दुकानों की अपेक्षा थोड़ा कम रखे। जिससे कि आपके दुकान ज्यादा से ज्यादा ग्राहक आ सके।
  • अपने ग्राहकों को बढ़ाने के लिए आप होम डिलीवरी की सेवा, और फोन पर ऑर्डर लेने की सुविधा प्रदान कर सकते है।

अपने किराना स्टोर का प्रचार कैसे करें?

अगर कम समय में अधिक ग्राहक प्राप्त करना चाहते है तो इसके लिए अपने दुकान का प्रचार करना बहुत आवश्यक हो जाता है। प्रचार करने से लोग आपके दुकान के बारे में जान पाते है। अगर लोगो को आपके दुकान के बारे में जानकारी ही नहीं रहेगा तो वे आपके दुकान पर कैसे आयेंगे।

इसे भी पढ़ें : बिना इन्वेस्टमेंट घर बैठे करें तगड़ी कमाई! 10 सबसे आसान Work from Home Jobs

नई दुकान पर लोग कम आते है क्योंकि लोगो को इस दुकान के बारे में पता ही नही होता है। इसलिए उन्हें बताना होता है जिसके लिए विभिन्न तरीको का इस्तेमाल कर सकते है। जितनी ज्यादा प्रचार करेंगे उतने ही ज्यादा ग्राहक जुड़ने के चांसेज बढ़ जायेंगे। ऐसे में आप प्रचार करने के लिए ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनो ही तरीको को अपना सकते है।

ऑफलाइन प्रचार

न्यूज पेपर पर अपने दुकान का विज्ञापन देकर लोगो को अपने दुकान के बारे में जानकारी दे सकते है। साथ ही अगर होम डिलीवरी जैसी सुविधा देना चाहते है तो वो भी विज्ञापन में एड कर सकते है।

अपने शहर के मैन मार्केट या भीड़ भाड़ वाले एरिया में अपने दुकान का होर्डिंग लगा सकते है। जिससे ज्यादा से ज्यादा लोगो की नजर उस पर पड़ सके और वे सामान खरीदने आपके दुकान आये।

छोटे साइज के पैंफलेट छपवाकर घर-घर में डलवा सकते है। या न्यूज पेपर वालो से संपर्क करके पेपर के बीच अपना पैंफलेट डलवा सकते है। ताकि ज्यादा लोगो तक आपके दुकान का प्रचार हो सकें।

अपने दुकान के बाहर बैनर तो लगाना ही है साथ ही एक बोर्ड भी लगाना है जिसमे आप अपने दुकान से संबंधित सारी जानकारी दे सकते है।

अपने ग्राहकों को अच्छी और फास्ट सर्विस दे जिससे एक ग्राहक दूसरे व्यक्ति को आपके दुकान का रेफरेंस दे सके।

इसे भी पढ़ें : Kadaknath Murgi Palan In Hindi : कड़कनाथ मुर्गी पालन से करे तगड़ी कमाई, बिजनेस के लिए सरकार दे रही सब्सिडी

ऑनलाइन प्रचार

ऑनलाइन प्रचार करने के लिए आप अपने दुकान के नाम से फेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम, टेलीग्राम इत्यादि में अपना अकाउंट बनाकर एक लोकल लोगो का ग्रुप बनाए और उसमे दुकान से संबंधित विज्ञापन को पोस्ट करें। यह बिना इन्वेस्ट करे प्रचार करने का अच्छा माध्यम है।

“गूगल माय बिजनेस” में भी अपने बिजनेस को ऐड कर सकते है या किसी जानकार व्यक्ति से करवा सकते है। यह दुकान के लोकेशन के साथ गूगल मैप और गूगल माय बिजनेस में लिस्ट हो जाता है। इससे यह फायदा होगा कि जब कोई व्यक्ति गूगल मैप में Near Me Kirana Store या Kirana Dukan Near Me लिखकर सर्च करेगा तो लोकेशन के साथ आपका दुकान गूगल मैप में दिखाई देगा। जिससे वह व्यक्ति आपके दुकान तक पहुंच सकता है।

यदि बड़े स्तर पर बिजनेस शुरू कर रहे है तो दुकान के नाम से एक वेबसाइट भी बना सकते है इसमें अपने दुकान से संबंधित वस्तु और सर्विस के बारे में जानकारी शेयर कर सकते है। जिसके माध्यम से आपको ऑनलाइन ऑर्डर भी मिलने लग जायेंगे। यही काम आप खुद का App बनवाकर भी कर सकते है।

इसे भी पढ़ें : शुरू करें 12 महीने चलने वाला बिजनेस, हर महीने होगी दमदार कमाई

किराना दुकान में कितना फायदा होता है | Kirana Store Me Kitna Fayda Hota Hai

दुकान से लाभ प्राप्त करने के लिए जरूरी होता है दुकान का अच्छे से चलना। यदि किराना स्टोर को अच्छी तरह चला लेते है ऐसे में आप बहुत ही जल्दी अच्छा खासा प्रॉफिट कमा सकते है। वैसे तो नए दुकान को जमने में कम से कम 6 महीने का समय तो लग ही जाता है।

इस बीच आपको जमकर मेहनत करने की आवश्यकता होती है। किराना के हर सामान का प्रॉफिट मार्जिन अलग-अलग होता है। किसी प्रोडक्ट में कम फायदा होता है तो किसी में ज्यादा। इन सामानों पर 2% से लेकर 40% तक का मार्जिन होता है।

ब्रांडेड सामान पर कम प्रॉफिट मिलता है लेकिन वही बिना ब्रांडेड वाले सामान पर ज्यादा फायदा मिलता है। अगर आप 1 लाख रुपए के साथ अपना बिजनेस शुरू करते है तो हर महीने 20 से 25 हजार रुपए आसानी से कमा सकते है।

वही 1 साल बाद 30 से 40 हजार रुपए की आमदनी होने लग जायेगी। हर ग्राहक की पसंद अलग-अलग होती है इसलिए आपको अपने दुकान में ब्रांडेड और बिना ब्रांडेड वाले दोनो ही सामानों को रखना होगा। ग्राहक अपने पसंद के अनुसार किसी भी प्रकार के प्रोडक्ट की मांग कर सकता है।

इसे भी पढ़ें : Papad Making Business : कम लागत में ज्यादा मुनाफा देता है ये बिजनेस, ऐसे करें शुरू

किराना की दुकान कैसे चलाएं | Kirana Dukan Kaise Chalaye

किराना दुकान के शुरुआती समय में बहुत ही कम ग्राहक आते है जब ग्राहक ही कम आयेंगे तो मुनाफा भी कम होगा। ऐसे में ग्राहकों को अपने दुकान की ओर आकर्षित करने और दुकान को अच्छी तरह से चलाने के लिए कुछ बातो का ध्यान रखना चाहिए जैसे-

दुकान के शुरुआती समय में कम मात्रा में सामान रखे। सामान भले ही कम रखो लेकिन हर एक सामान उपलब्ध होना चाहिए। ताकि किसी भी ग्राहक को आपके दुकान से वापस लौटना ना पड़े।

जब भी कोई कस्टमर आपके दुकान में आए तो उससे हमेशा आदर के साथ बात करें। इससे ग्राहक आपके व्यवहार से इंप्रेस होगा और हमेशा आपके दुकान ही आना पसंद करेगा।

नया दुकान को चलाने के लिए आपको रोजाना दुकान खोलना चाहिए और हमेशा समय पर खोलना चाहिए। ऐसा बिल्कुल ना करे कि आपने दुकान तो शुरू कर लिया और जब मन कर रहा है तब जा रहे है। इससे आपका ही नुकसान होगा। इससे आपके रेगुलर कस्टमर भी कम हो सकते है।

रैक में सामानों को इस तरह से सजाए कि ग्राहक उसे अच्छी तरह से देख सके। इससे फायदा यह होता कि ग्राहक एक सामान खरीदने आया हो लेकिन दुकान में अपने जरूरत के अन्य सामान दिख जाने पर उसे भी खरीद लेता है।

इसे भी पढ़ें : Paper Cup Business 2025 : छोड़ो दूसरो की नौकरी करना, शुरू करो ये बिजनेस, हर महीने करेंगे 75000 से ज्यादा की कमाई

Conclusion

उम्मीद करता हूं दोस्तो आपको हमारी यह पोस्ट किराने की दुकान कैसे शुरू करें (Kirana Store Business Plan) जरूर पसंद आया होगा। और इसे पढ़ने के बाद आपको अपना खुद का किराना दुकान शुरू करने में काफी मदद मिली होगी।

इस आर्टिकल से संबंधित अगर आपका कोई भी सवाल है तो हमें कमेंट बॉक्स में कमेंट करके बता सकते है। साथ ही दोस्तो इस आर्टिकल को शेयर भी जरूर करें। ताकि अन्य जरूरतमंद लोगों तक यह जानकारी पहुंच सके और वह अपना खुद का बिजनेस शुरू कर सकें।

FAQ’s : Kirana Store Business Plan

1. गांव में किराना दुकान कैसे खोलें?

Village Kirana Store खोलने के लिए एक अच्छे जगह का चयन करे। अपने बजट के अनुसार प्लानिंग तैयार करना होगा। वैसे गांव में 50,000 लगाकर भी किराना दुकान शुरू कर सकते है। क्योंकि गांव में ज्यादातर लोग लोकल या सस्ते सामानों को लेना ज्यादा पसंद करते है। छोटे स्तर पर किराना स्टोर खोलने के कारण लाइसेंस बनवाने की भी आवश्यकता नहीं होगी।

2. क्या किराना की दुकान लाभदायक है?

जी हां, किरान की दुकान बहुत ही प्रॉफिटेबल बिजनेस है। क्योंकि इसमें आप उन सामानों को बेचते है जो दैनिक जीवन में रोजाना इस्तेमाल होते है। इस कारण यह बिजनेस बहुत ही लाभदायक है। इसमें आप 30% से 35% तक का प्रॉफिट मार्जिन कमा सकते है।

3. भारत में किराना स्टोर शुरू करने के लिए कितना निवेश चाहिए?

किराना स्टोर शुरू करने के लिए 1 लाख से 10 लाख तक का खर्चा आ सकता है यह आप पर निर्भर करता है कि किस स्तर पर किराना दुकान शुरू करना चाहते है।

4. दुकान का नाम क्या होना चाहिए?

दुकान के लिए ऐसा नाम रखना चाहिए जो यूनिक हो क्योंकि इसी नाम से ग्राहक आपके दुकान को पहचानेंगे। दुकान का नाम ज्यादा लंबा ना रखे क्योंकि अधिकतर ग्राहक लंबा नाम याद नही रख पाते है। छोटा नाम लोग आसानी से याद रख लेते है साथ ही यह दुकान के ब्रांड प्रमोशन में भी सहायक होता है।

5. ग्राहक कैसे बनाएं?

1. ग्राहकों के जरूरतों को समझे और उसी अनुसार प्रोडक्ट बेचे।
2. ग्राहकों से अच्छा रिश्ता रखे।
3. ग्राहकों से समय-समय पर फीडबैक लेते रहे।
4. दुकान का प्रचार और मार्केटिंग सही तरीके से करें।
5. अपने दुकान को हमेशा अपडेट रखें।

6. दुकान पर ग्राहक क्यों नहीं आते?

दुकान पर ग्राहक नही आने का कारण हो सकता है आप अपने दुकान में मार्केट रेट से ज्यादा कीमत में सामानों को बेचते हो या फिर आपकी दुकान नई है जिसके बारे में लोग जानते नही है। ये भी हो सकता है आपने जिस जगह दुकान खोला है वह बिजनेस की दृष्टि से सही जगह नही है।

0Shares

Leave a Comment

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now