IB Security Assistant Motor Transport Recruitment 2025

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

इंटेलिजेंस ब्यूरो (IB) ने एक शानदार मौका निकाला है उन युवाओं के लिए जो सरकारी नौकरी का सपना देख रहे हैं। हाल ही में IB Security Assistant Motor Transport Recruitment 2025 का नोटिफिकेशन जारी किया गया है जिसके तहत 455 पदों पर भर्तियां की जाएंगी। ये भर्तियां Security Assistant (Motor Transport) के पदों के लिए हैं।

IB Security Assistant Motor Transport Recruitment 2025
IB Security Assistant Motor Transport Recruitment 2025

इस भर्ती की सबसे खास बात यह है कि अगर आपने 10वीं कक्षा (Matriculation) पास कर ली है तो आप इसके लिए आवेदन कर सकते हैं। आवेदन प्रक्रिया 6 सितंबर 2025 से शुरू हो चुकी है और इच्छुक उम्मीदवार 28 सितंबर 2025 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

इस पद के लिए मिलने वाला वेतन भी आकर्षक है — 21,700 रुपए से 69,100 रुपए प्रति माह। इसके अलावा सरकारी नौकरी के साथ मिलने वाली अन्य सुविधाएं भी शामिल होंगी।

इसे भी पढ़ें : DSSSB PRT Vacancy 2025 : प्राइमरी शिक्षक के 1180 पदों पर बंपर भर्ती, जाने वेकेंसी की पूरी डिटेल

IB Security Assistant Motor Transport Recruitment 2025

उम्मीदवारों को ध्यान देना चाहिए कि आवेदन केवल IB की आधिकारिक वेबसाइट mha.gov.in के माध्यम से ही स्वीकार किए जाएंगे। वहीं भर्ती से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारी जैसे – पात्रता (Eligibility Criteria), आयु सीमा (Age Limit), चयन प्रक्रिया (Selection Process), और महत्वपूर्ण तिथियां भी नोटिफिकेशन में विस्तार से दी गई हैं।

तो अगर आप IB में करियर बनाने का सपना रखते हैं तो यह सुनहरा मौका हाथ से न जाने दें और समय रहते आवेदन जरूर करें।

इसे भी पढ़ें : IBPS RRB Vacancy 2025 : IBPS क्लर्क और पीओ के 13,217 पदों पर निकली बंपर भर्ती, जानिए पूरी डिटेल

IB Security Assistant Transport Vacancy Overview

  • भर्ती संगठन : Intelligence Bureau (IB)
  • पद का नाम : Security Assistant (Motor Transport)
  • कुल पद : 455
  • योग्यता (Eligibility) : 10वीं पास (Matriculation)
  • आवेदन प्रक्रिया शुरू : 6 सितंबर 2025
  • आवेदन की अंतिम तिथि : 28 सितंबर 2025
  • आवेदन का माध्यम : ऑनलाइन (mha.gov.in)
  • वेतनमान (Salary) : 21,700 रुपए – 69,100 रुपए (Level-3) + अन्य भत्ते
  • आयु सीमा : नोटिफिकेशन के अनुसार (आम तौर पर 18-27 वर्ष, आरक्षण अनुसार छूट)
  • चयन प्रक्रिया : लिखित परीक्षा + ड्राइविंग/स्किल टेस्ट + इंटरव्यू
  • ऑफिशियल वेबसाइट : mha.gov.in

इसे भी पढ़ें : RBI Officers Grade B Recruitment 2025 : RBI ग्रेड B ऑफिसर भर्ती शुरू, भत्ता और शुरुआती सैलरी 78,450 रुपए

IB Motor Transport Recruitment 2025 Vacancy Details

Agartala03
Ahmedabad06
Aizawl07
Amritsar07
Bengaluru06
Bhopal10
Bhubaneswar11
Chandigarh12
Chennai11
Dehradun04
Delhi/lB Hqrs.127
Gangtok10
Guwahati11
Hyderabad07
Imphal08
Itanagar19
Jaipur16
Jammu13
Kalimpong03
Kohima10
Kolkata15
Leh18
Lucknow07
Meerut05
Mumbai15
Nagpur04
Panaji01
Patna12
Raipur08
Ranchi08
Shillong04
Shimla06
Siliguri04
Srinagar20
Trivandrum09
Varanasi07
Vijayawada09

इसे भी पढ़ें : Railway Apprentice Recruitment 2025 : 3518 पदों पर बंपर भर्ती, बिना परीक्षा सीधी भर्ती! आवेदन शुरू

Application Fees

आवेदन करते समय उम्मीदवारों को कैटेगरी के अनुसार फीस जमा करनी होगी। जनरल, ओबीसी और ईडब्ल्यूएस उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 100 रुपए और परीक्षा प्रोसेसिंग शुल्क 550 रुपए यानी कुल 650 रुपए रखा गया है।

वहीं एससी, एसटी, महिला और एक्स-सर्विसमैन उम्मीदवारों को सिर्फ प्रोसेसिंग शुल्क यानी 550 रुपए देना होगा। आवेदन से जुड़ी पूरी जानकारी के लिए उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं।

Important Dates

  • आवेदन की शुरुआत – 6 सितंबर 2025
  • आवेदन की अंतिम तिथि – 28 सितंबर 2025 (रात 11:59 बजे तक)

अंतिम तिथि के बाद कोई भी फॉर्म स्वीकार नहीं किया जाएगा इसलिए समय रहते अपना आवेदन पूरा कर लें।

इसे भी पढ़ें : AAI Junior Executive Recruitment 2025 : बिना परीक्षा सीधी भर्ती! एयरपोर्ट पर नौकरी का सुनहरा मौका

Age Limit

  • न्यूनतम आयु : 18 वर्ष
  • अधिकतम आयु : 27 वर्ष
  • उम्र की गणना : उम्मीदवार की आयु 28 सितंबर 2025 के आधार पर तय की जाएगी।
  • आरक्षित वर्ग (SC/ST/OBC/EWS/अन्य) के अभ्यर्थियों को सरकारी नियमों के अनुसार आयु सीमा में छूट दी जाएगी।

IB Security Assistant Recruitment 2025 Qualification

इस पद के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के पास कुछ जरूरी योग्यताएं होनी चाहिए। आइए एक-एक करके देखें।

  • उम्मीदवार ने किसी मान्यता प्राप्त शिक्षा बोर्ड से मैट्रिकुलेशन (10वीं पास) की हो।
  • उम्मीदवार के पास लाइट मोटर व्हीकल (LMV) यानी मोटर कार चलाने का वैध ड्राइविंग लाइसेंस होना चाहिए जो सक्षम प्राधिकरण द्वारा जारी किया गया हो।
  • उम्मीदवार को मोटर मैकेनिज्म का ज्ञान होना चाहिए ताकि वाहन में आने वाली छोटी-मोटी खराबियों को स्वयं दूर कर सके।
  • वैध ड्राइविंग लाइसेंस प्राप्त करने के बाद उम्मीदवार के पास कम से कम 1 साल का कार चलाने का अनुभव होना चाहिए।
  • उम्मीदवार के पास उस राज्य का डोमिसाइल सर्टिफिकेट होना अनिवार्य है जिसके लिए वह आवेदन कर रहा है।

इसे भी पढ़ें : Powergrid Recruitment 2025 : 1543 फील्ड इंजीनियर और सुपरवाइजर के पदों पर आवेदन शुरू, जल्दी करें अप्लाई!

IB Motor Transport Salary

इस पद के लिए चयनित उम्मीदवारों को पे मैट्रिक्स के लेवल-3 के तहत वेतन मिलेगा। इसका वेतनमान 21,700 रुपए से 69,100 रुपए प्रति माह तय किया गया है। इसके अलावा, कर्मचारियों को केंद्र सरकार द्वारा दिए जाने वाले सभी अनुमेय भत्ते (Allowances) भी मिलेंगे, जिससे कुल इन-हैंड सैलरी और आकर्षक हो जाएगी।

Important Links

Official NotificationClick Here
Official WebsiteClick Here
Apply OnlineClick Here

इसे भी पढ़ें : IOCL JE Recruitment 2025 : 1.20 लाख रुपए सैलरी वाली सरकारी नौकरी का आवेदन शुरू, जानिए कैसे होगा चयन?

IB Security Assistant Recruitment 2025 – आवेदन की प्रक्रिया

  • सबसे पहले आधिकारिक पोर्टल www.mha.gov.in या www.ncs.gov.in पर जाएं।
  • वहां भर्ती से संबंधित Apply Online लिंक पर क्लिक करें।
  • नए पेज पर आपको “To Register – Click Here” का विकल्प मिलेगा, उस पर क्लिक करें।
  • अब मांगी गई सभी जानकारियां भरकर अपना रजिस्ट्रेशन पूरा करें।
  • रजिस्ट्रेशन के बाद, अगर आप पहले से पंजीकृत हैं तो “Already Registered? To Login – Click Here” पर क्लिक करके लॉगिन करें और बाकी की डिटेल्स भरें।
  • सभी जानकारी भरने के बाद आवेदन शुल्क जमा करें।
  • अंत में फॉर्म को सबमिट करें और उसका एक प्रिंटआउट निकालकर सुरक्षित अपने पास रख लें।

इसे भी पढ़ें : SBI Specialist Officers Recruitment 2025 : मैनेजर और डिप्टी मैनेजर के 122 पदों पर निकली भर्ती, सैलरी 1,05,280 रुपए प्रति माह

IB Security Assistant (Motor Transport) – चयन प्रक्रिया

इस भर्ती में उम्मीदवारों का चयन कई चरणों के आधार पर किया जाएगा। आइए जानते हैं पूरी प्रक्रिया

  1. दस्तावेज़ सत्यापन (Document Verification) – सबसे पहले उम्मीदवारों के सभी शैक्षणिक व आवश्यक दस्तावेजों की जांच की जाएगी।
  2. टियर-I परीक्षा – इसके बाद उम्मीदवारों को लिखित परीक्षा (Tier-I) देनी होगी जिसमें प्रारंभिक चयन होगा।
  3. टियर-II परीक्षा – जो अभ्यर्थी पहले चरण में सफल होंगे उन्हें Tier-II परीक्षा देनी होगी।
  4. मेरिट सूची (Merit List) – अंत में सभी चरणों के आधार पर अंतिम मेरिट सूची तैयार की जाएगी और उसी के अनुसार नियुक्ति दी जाएगी।

इसे भी पढ़ें : NHPC Non Executive Recruitment 2025 : सुनहरा मौका! जूनियर इंजीनियर और सुपरवाइज़र सहित 248 पदों पर आवेदन शुरू

0Shares

Leave a Comment

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now