How To Start Tiffin Service Business | मात्र 5 से 10 हजार रुपए के Invest से शुरू करे खुद का टिफिन सर्विस सेंटर

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

How To Start Tiffin Service Business : ज्यादातर लोगों को अपने जॉब, एजुकेशन, बिजनेस और भी अन्य कारणों से घर से दूर जाकर रहना पड़ जाता है। ऐसे में उनको यह समस्या आती है कि उन्हें घर जैसा बना खाना नहीं मिल पाता है इसके लिए वे इधर-उधर भटकते रहते हैं।

तो ऐसे मौके को आप कमाई के अवसर में बदलने के लिए खुद का (Tiffin Service Business Ideas) टिफिन सर्विस सेंटर शुरू कर सकते हैं। टिफिन सर्विस सेंटर ऐसे ही लोगों की तलाश में रहते हैं जो अपने जॉब, बिजनेस, शिक्षा के लिए अपने घर से दूर जाकर रहते हैं और अपने घर का बना खाना नहीं खा पाते है ।

ऐसे में आप उनकी इन जरूरतों को पूरा करके बदले में अच्छे खासे पैसे कमा सकते है। अगर आप भी इस बिजनेस को शुरू करने की सोच रहे है। और टिफिन का बिजनेस कैसे करें जानना चाहते है तो हमारे इस आर्टिकल को अंत तक अवश्य पढ़ें। यहां पर इस बिजनेस से जुड़ी सारी बाते बताई गई है। आइए जानते है Tiffin Service Kaise Start Kare In Hindi.

इसे भी पढ़ें : Dairy Business Plan : दूध डेयरी का बिजनेस शुरू कर हर महीना कमाए 1.5 लाख रुपए

Table of Contents

टिफिन सर्विस बिजनेस | Tiffin Services Business Ideas

टिफिन सर्विस खानपान से जुड़ा बिजनेस है जिसे आप अपने घर से या दूसरे शहरों में जाकर भी शुरू कर सकते हैं और लोगों को घर जैसा बना खाना उनके घर, ऑफिस या फिर स्वयं के स्थान पर उपलब्ध करा सकते हैं। यह सर्विस उन ग्राहकों के लिए खासकर फायदेमंद होता है जो जंक फूड या होटल का खाना खाकर ऊब चुके है साथ ही जिन्हे काम में व्यस्तता की वजह से खाना बनाने का समय नहीं मिल पाता है।

या जो लोग अपने घर से दूर है और घर का बना खाना उन्हें चाहिए। तो ऐसे में वे टिफिन सर्विस सेंटर की तलाश करते है। जहां पर उन्हें स्वादिष्ट और घर जैसा खाना मिल सके। घरेलू महिलाओं के लिए यह व्यापार शुरू करना बहुत ही फायदेमंद रहेगा। बेसिकली इसमें दोपहर और रात के समय का टिफिन दिया जाता है अगर ग्राहक नाश्ता भी लेना चाहता है तो उसे उचित मूल्य पर यह सुविधा दी जा सकती है।

इसे भी पढ़ें : Coffee Shop Business Plan : कॉफी शॉप बिजनेस कैसे शुरू करें?

टिफिन सर्विस के प्रकार और कार्य

Tiffin Service Business Kaise Start Kare : आप अपनी टिफिन सर्विस में 2 तरह से कार्य कर सकते हैं जिससे कि शिक्षा और नौकरी के लिए अपने घर से दूर रहने आए लोगों को अच्छा और घर जैसा बना खाना मिल सके। तो चलिए इन दोनों तरीकों के बारे में जान लेते हैं।

  1. अपने ग्राहकों तक स्वयं खाना पहुंचाना
  2. स्वयं के स्थान पर ग्राहकों को भोजन उपलब्ध कराना

1. अपने ग्राहकों तक स्वयं खाना पहुंचाना

इस तरह की टिफिन सर्विस में आपको खाना तैयार करके अपने ग्राहकों तक पहुंचाना होता है। खाना पहुंचाने के लिए आप चाहे तो स्वयं जा सकते हैं, घर के किसी सदस्य को भेज सकते है या फिर खाना पहुंचाने के लिए Delivery Boy भी रख सकते हैं।

जिन स्टूडेंट को सुबह जल्दी स्कूल/कॉलेज जाना होता है या फिर जिन लोगों को अपने काम के लिए सुबह जल्दी जाना होता है उन लोगों द्वारा इस सर्विस को ज्यादातर चुना जाता है। इससे उनको सही समय पर खाना मिल जाता है ऐसे समय में आपके द्वारा दी गई सर्विस उनके लिए बहुत ही सहायक होगा।

इसे भी पढ़ें : 5 से 6 लाख रुपए में शुरू करे Kapde Ka Business और Profit कमाए लाखो रुपए/महीना

2. स्वयं के स्थान पर ग्राहकों को भोजन उपलब्ध कराना

इस तरह की टिफिन सर्विस (Tiffin Service Business In Hindi) में आपको एक ऐसे स्थान की जरूरत होगी जहां पर अपने ग्राहकों को बैठाकर खाना खिलाया जा सके। इस तरह की सर्विस को उन ग्राहकों द्वारा चुना जाता है जिन्हें एक ही जगह पर बहुत सी सुविधाएं चाहिए होती है।

जैसे- उन्हें खाना परोस कर मिलना, बैठने के लिए चेयर की सुविधा इत्यादि। अगर आपका घर स्कूल, कॉलेज, ऑफिस , कंपनी के आस-पास है तो इससे आपको ज्यादा ग्राहक मिलने का फायदा मिलेगा।

Tiffin Service Business शुरू करने के लिए आवश्यक वस्तुएं

इस बिजनेस को शुरू करने के लिए आपको कुछ जरूरी वस्तुओं को खरीदने की आवश्यकता होगी तो चलिए जान लेते हैं वे कौन-कौन से वस्तु है जिसे आपको खरीदना होगा।

इसे भी पढ़ें : Real Estate Business कैसे स्टार्ट करें – बिल्डर और प्रॉपर्टी डीलर की पूरी जानकारी

1. खाना बनाने के लिए बर्तन

इस व्यापार को शुरू करने के लिए सबसे अहम चीज है खाना बनाने का बर्तन। जैसे- बड़ा साइज का कढ़ाई और कुकर, अगर आपके पास पहले से ही पर्याप्त बर्तन उपलब्ध है तो उन्हें अपने बिजनेस के लिए इस्तेमाल में ले सकते हैं। परंतु ज्यादा ग्राहकों के लिए ज्यादा खाना बनाने की आवश्यकता होगी जिसके लिए आपके पास बड़े बर्तनों का होना जरूरी है।

2. टिफिन

इस व्यवसाय के लिए दूसरी जरूरी वस्तु टिफिन है इसी टिफिन में आप अपने ग्राहकों को उनके स्थान पर खाना उपलब्ध कराएंगे। इसके लिए आपको बहुत से टिफिन खरीदने की जरूरत होगी शुरुआत में अपने ग्राहकों की संख्या के आधार पर ही टिफिन खरीदें जब ग्राहक बढ़ने लग जाएं तो बाद में और भी टिफिन खरीद सकते हैं।

लेकिन अगर ग्राहकों को अपने स्थान पर ही भोजन उपलब्ध कराते हैं तो आपको और भी बर्तन लेने की जरूरत होगी जैसे – कटोरी, थाली, चम्मच इत्यादि।

इसे भी पढ़ें : Fish Farming Business : तालाब में मछली पालन कैसे किया जाता है, जानिए पूरी प्रक्रिया, लागत, मुनाफा।

3. एलुमिनियम फॉयल

एल्युमिनियम फॉयल का मुख्य कार्य होता है खाना को गर्म रखना और सुरक्षित रखना। जब आप टिफिन में रोटी पैक करें तो रोटी को एलुमिनियम फाइल से लपेटकर पैक कर सकते हैं जिससे रोटी काफी देर तक गर्म रहेगा। और ग्राहकों को भी ठंडा खाना मिलने की शिकायत नहीं होगी।

4. टेबल और चेयर

यदि ग्राहकों को अपने स्थान पर भोजन उपलब्ध करवाते हैं तो उन्हें बैठाकर खाना परोसने के लिए टेबल और चेयर की आवश्यकता होगी । ऐसे में आप पहले से ही कुर्सी और टेबल की व्यवस्था कर ले। ज्यादा ग्राहकों को खाना परोसने के लिए ज्यादा जगह की भी जरूरत होगी तो आप खाना परोसने के लिए उचित स्थानों का चयन जरूर करें।

5. अन्य आवश्यक सामग्री

How To Start Tiffin Service Business

इसे भी पढ़ें : Kadaknath Murgi Palan In Hindi : कड़कनाथ मुर्गी पालन से करे तगड़ी कमाई, बिजनेस के लिए सरकार दे रही सब्सिडी

रोजाना आपको बहुत से ग्राहकों को खाना उपलब्ध करवाना होगा तो ऐसे में आपके पास गैस सिलेंडर, मसाला, अनाज, सब्जियां सभी की उचित व्यवस्था होनी चाहिए । जिससे आपको खाना बनाने में लेट होने का सामना ना करना पड़े और सही समय पर ग्राहकों को भोजन उपलब्ध हो सके।

6. बाइक

ग्राहकों को सही समय पर भोजन उपलब्ध कराने के लिए आपके पास एक बाइक का होना भी जरूरी है। क्योंकि हर ग्राहक अलग-अलग जगहों पर रहते है। ऐसे में आपको अपना समय बचाने और ग्राहकों को फास्ट सर्विस देने के लिए वाहन का उपयोग करना होगा।

टिफिन सर्विस कैसे शुरू करें | How To Start Tiffin Service Business

Tiffin Ka Business Kaise Shuru Kare : किसी भी बिजनेस को शुरू करने से पहले उसके बारे में अच्छी तरह से रिसर्च करना बेहद जरूरी होता है। तभी आप उस बिजनेस में सक्सेस हो सकते हैं।

टिफिन सर्विस बिजनेस (Tiffin Service Ka Business) के लिए पहले आपको अपने आसपास के इलाकों में जो भी टिफिन सर्विस दे रहे हैं। उनसे मिलकर इस बिजनेस की पूरी जानकारी ले सकते हैं या उनसे ट्रेनिंग ले सकते हैं।

इसे भी पढ़ें : Tea Shop Business Plan – चाय का बिजनेस कैसे शुरू करें, जानिए पूरे डिटेल में

अगर हो सके तो कुछ दिनों तक उनके पास जॉब कर सकते है इससे आपको यह फायदा होगा कि आप जान सकेंगे रोटी कितनी साइज में बनानी है और कितनी क्वांटिटी में बनानी है, चावल कितनी मात्रा में देना है, सब्जी कैसी बनानी है, टिफिन कहां से लेना है, और कितने साइज का टिफिन लेना है ।

इसके साथ ही अच्छा और सस्ता अनाज कहां से लेना है, कस्टमर कैसी सब्जियों को ज्यादा पसंद करते हैं, साथ ही टिफिन की कीमत कितनी रखनी है। और सप्ताह के खाने का मेनू किस तरह तैयार करना है। इन सभी बातों की आपको अच्छी जानकारी हो जाएगी।

अगर आप उनके पास जॉब नहीं करना चाहते है डायरेक्ट खुद से Business स्टार्ट करना चाहते है तो अपने आस-पास के जितने भी लोग टिफिन सर्विस दे रहे है उनमें से 3-4 टिफिन सर्विस से टिफिन मंगवा लीजिए फिर उस पर रिसर्च करे कि वे कितनी क्वांटिटी में खाना देते है।

उनमें से किसकी क्वालिटी अच्छी है, खाने में क्या-क्या दे रहे है, कितनी कीमत में दे रहे है, इसके अलावा जितनी भी जानकारी है उन्हे पता लगाए । इस तरह से आप इसकी पूरी रिसर्च कर सकते है। उसके बाद Tiffin Ka Business Kaise Kare इसको लेकर आपको कोई समस्या नहीं होगी।

इसे भी पढ़ें : शुरू करें 12 महीने चलने वाला बिजनेस, हर महीने होगी दमदार कमाई

टिफिन बनाने के लिए Menu तैयार करें

आपको अपने ग्राहकों को दिए जाने वाले भोजन का मेनू पहले ही तैयार कर लेना होगा। वैसे तो सामान्य रूप से दाल, चावल, रोटी, सब्जी और सलाद देना अनिवार्य होता है पर इसके अलावा भी सप्ताह का एक दिन स्पेशल रखें

मान लीजिए कि आपने अपने ग्राहकों को स्पेशल खाना देने के लिए रविवार का दिन चुना है तो स्पेशल खाने में मांस, मछली, अंडा बनाकर अपने ग्राहकों को खुश कर सकते है। इससे ग्राहकों को भी अच्छा लगेगा कि आपके द्वारा सप्ताह में 1 दिन स्पेशल खाना दिया जाता है इससे आपके और भी ग्राहक बढ़ेंगे ।

पर जो लोग शाकाहारी खाना पसंद करते हैं उनके लिए भी शाकाहारी स्पेशल बना सकते हैं जैसे छोले, पनीर, राजमा इत्यादि। अपने मेनू को इस तरह बनाएं कि ग्राहकों को सप्ताह में 6 दिन अलग-अलग सब्जियां मिले और एक दिन स्पेशल।

ग्राहकों के पसंद को अपने मेनू में शामिल करने की कोशिश करें। हर रोज अलग तरह की सब्जी के साथ बनी डिश आपके ग्राहकों को ज्यादा पसंद आएगा। और वह लंबे समय तक आपके साथ बने रहेंगे । क्योंकि रोजाना एक ही तरह का खाना देने पर आपके ग्राहक बोर हो जायेंगे।

इसे भी पढ़ें : Paper Bag Making Business In Hindi – पेपर बैग बनाने का बिजनेस कैसे शुरू करें ?

कई ग्राहक ऐसे भी होते हैं जिन्हें कुछ चुनिंदा सब्जियां पसंद नहीं आती हैं तो आप ऐसे में उनके लिए दूसरी सब्जी बनाकर दे सकते हैं आपको अपने ग्राहकों के पसंद का ख्याल रखना पड़ेगा तभी आप इस बिजनेस में आगे बढ़ पाएंगे साथ ही अपने ग्राहकों से खाने का फीडबैक भी समय समय पर लेते रहें।

स्वादिष्ट भोजन और साफ सफाई का विशेष ध्यान रखें

भोजन जितना स्वादिष्ट होता है लोग अपने आप ही खींचे चले आते है। इसलिए भोजन की क्वालिटी के साथ समझौता बिल्कुल ना करें। और साफ सफाई का भी विशेष ध्यान दे। क्योंकि ग्राहक ये भी देखते है कि आप कितनी स्वच्छता के साथ उन्हें भोजन उपलब्ध करा रहे है।

अगर खाने में स्वच्छता ना हो तो इससे ग्राहकों के स्वास्थ्य पर बुरा असर पड़ सकता है। जिससे आपके बने हुए ग्राहक टूट भी सकते है इसलिए स्वादिष्ट भोजन के साथ स्वच्छता का भी खास ख्याल रखे।

इसे भी पढ़ें : Soap Making Business In Hindi | साबुन बनाने का बिजनेस कैसे शुरू करें

Tiffin Service Business शुरू करने के लिए कितनी लागत लगेगी ?

अगर आप अपने घर से टिफिन बनाकर ग्राहकों तक पहुंचाना चाहते हैं तो आप 5000 से 10,000 रुपए लगाकर इस बिजनेस को शुरू कर सकते हैं। क्योंकि इसमें आपको टिफिन, एल्युमिनियम फॉयल, गैस सिलेंडर, अनाज, सब्जियां, मसाले आदि सामान खरीदने होंगे उसके बाद अपना बिजनेस शुरू कर सकते हैं।

यदि आप ग्राहकों को अपने स्थान पर भोजन उपलब्ध कराना चाहते हैं तो इसमें ज्यादा इन्वेस्टमेंट करना होगा। अपने ग्राहकों को बैठाकर खाना परोसने के लिए टेबल व कुर्सी खरीदने होंगे उनके लिए पर्याप्त जगह की व्यवस्था करनी होगी। इसके अलावा आपको थाली, चम्मच, कटोरी भी खरीदने होंगे। इस तरह की सर्विस देने के लिए आपको 30,000 से 50,000 रुपए का लागत आएगा।

अगर आप 30,000 से 50,000 रुपए लगाकर बिजनेस शुरू करने में सक्षम नहीं है तो आप घर से ही टिफिन बनाकर अपने ग्राहकों तक पहुंचा सकते हैं। जब आपका बिजनेस बढ़ जाए और आपके पास ज्यादा ग्राहक आने लगे तब इस बिजनेस को बड़े स्तर पर शुरू कर ले।

इसे भी पढ़ें : Papad Making Business : कम लागत में ज्यादा मुनाफा देता है ये बिजनेस, ऐसे करें शुरू

टिफिन सेंटर के लिए स्टाफ नियुक्त करना

यदि आप अपने घर से ही टिफिन सेंटर शुरू करना चाह रहे है। तो व्यापार में हाथ बटाने के लिए अपने घर के सदस्यों की सहायता ले सकते है। चाहे तो खाना बनाने के लिए कर्मचारी भी रख सकते है।

लेकिन अगर आप बड़े स्तर पर टिफिन सेंटर शुरू करना चाह रहे है। तो उसके लिए आपको स्टाफ की नियुक्ति करने की आवश्यकता होगी। क्योंकि बड़े स्तर पर व्यापार शुरू करने पर काम भी ज्यादा रहेगा। जिसे आप अकेले नहीं संभाल पाएंगे।

बड़े स्तर पर टिफिन का बिजनेस कैसे करें (Tiffin Service Ka Business Kaise Shuru Kare) और व्यापार शुरू करने के लिए किन कर्मचारियों को काम पर रखना होगा आइए जानते है।

  • शेफ – खाना बनाने के लिए अपनी आवश्यकतानुसार 1 या 2 शेफ रख सकते है। शेफ का काम होता है खाने का मेनू प्लान तैयार करना और किचन के अन्य स्टाफ को खाने से जुड़े दिशा निर्देश या सुझाव देना।
  • सफाई कर्मचारी – ग्राहकों के पास से टिफिन वापस लाने के बाद टिफिन एवम अन्य बर्तनों की सफाई करने के लिए
  • डिलीवरी बॉय – आप अपनी आवश्यकतानुसार 1 या 2 डिलीवरी बॉय रख सकते है जो ग्राहकों के पास टिफिन पहुंचाने और टिफिन वापस लाने का कार्य करेगा।
  • हेल्पर – हेल्पर का काम शेफ का हाथ बटाना होता है। ताकि काम फास्ट किया जा सके।

इसे भी पढ़ें : बिना इन्वेस्टमेंट घर बैठे करें तगड़ी कमाई! 10 सबसे आसान Work from Home Jobs

Tiffin Service Business के लिए आवश्यक रजिस्ट्रेशन और लाइसेंस प्रक्रिया

Tiffin Service Business Kaise Shuru Kare : इस व्यवसाय को शुरू करने के लिए आपको कुछ जरूरी लाइसेंस और रजिस्ट्रेशन कराने की जरूरत पड़ेगी।

1. FSSAI Licence

किसी भी तरह के खाने का व्यापार शुरू करने वाले व्यक्ति के लिए यह आवश्यक होता है कि उसका खाना अच्छी क्वालिटी का हो। जिससे ग्राहकों के स्वास्थ्य पर बुरा प्रभाव ना पड़े इसी मामले को सुनिश्चित करने के लिए FSSAI का लाइसेंस लेना जरूरी है।

इसमें आपके खाने की क्वालिटी को चेक किया जाता है यदि आपके खाने की क्वालिटी सही और अच्छी पाई जाती है तो FSSAI की तरफ से आपको अच्छी क्वालिटी के खाने का प्रमाणिकता प्रदान किया जाता है।

इसे भी पढ़ें : How To Start Tiffin Service Business | मात्र 5 से 10 हजार रुपए के Invest से शुरू करे खुद का टिफिन सर्विस सेंटर

2. FIRE NOC

ऐसा व्यवसाय जिसमें अपने कार्यों को करने के लिए आग जलाने की आवश्यकता होती है तो उस स्थिति में आपको FIRE NOC लेना अनिवार्य होता है NOC का मतलब नो ऑब्जेक्शन सर्टिफिकेट होता है जिसे फायर डिपार्टमेंट द्वारा प्रदान किया जाता है एनओसी मिलने के बाद आप अपने बिजनेस को स्टार्ट कर सकते हैं।

3. Shop Act Licence

यदि आप अपने टिफिन बिजनेस को एक दुकान किराए पर लेकर बड़े स्तर पर खोलने की सोच रहे है तो इसके लिए आपको “Shop Act Licence” लेना पड़ेगा।

4. Society NOC

Society NOC तब लेने की जरूरत पड़ती है जब आप सोसायटी में रहते है और इसी स्थान से अपने टिफिन सेंटर को शुरू करना चाहते हो। तो ऐसी स्थिति में सोसायटी से इस कार्य को करने के लिए परमिशन लेनी होती है।

जब सोसायटी द्वारा परमिशन के रूप में NOC मिल जाए। उसके बाद अपने व्यवसाय को शुरू किया जा सकता है। ऐसा करने से आपको सोसायटी की तरफ से कोई समस्या नही आयेगी।

इसे भी पढ़ें : कम लागत में शुरू करें Mombatti Banane Ka Business हर महीने होगी तगड़ी कमाई

5. Trade Licence

किसी भी व्यापार को शुरू करने के लिए Trade Licence लेना अनिवार्य होता है। इस लाइसेंस को आप अपने शहर के स्थानीय नगर निगम में जाकर प्राप्त कर सकते है।

व्यापार में Improvement कैसे लाए ?

अपने व्यापार में Improvement लाने के लिए आपको बहुत से बातो का ध्यान रखना होगा।

  • सप्ताह या 10 दिनो में अपने ग्राहकों से फीडबैक जरूर ले जो आपके व्यापार में सुधार लाने में मददगार साबित होगा।
  • अगर आप अपने खाने के मेनू में अतिरिक्त खाने की चीजे जोड़ते है तो यह ग्राहकों को लंबे समय तक आपके साथ बने रहने में मदद करेगा। और बिजनेस को विस्तार करने में सहायक होगा।
  • खाने के मेनू में समय समय पर बदलाव करते रहे अगर आप रोजाना एक जैसा ही खाना ग्राहकों को देंगे तो इससे आपके ग्राहक बोर हो जायेंगे इसलिए अपने ग्राहकों के पसंद के अनुसार मेनू में बदलाव करते रहे।
  • खाना बनाते समय हमेशा साफ-सफाई का ध्यान जरूर रखें।
  • खाने में अच्छी ताजी सब्जियां और अच्छे क्वालिटी के दाल और चावल का प्रयोग करे।
  • टिफिन में खाना पैक करने से पहले या फिर ग्राहक के पास से टिफिन वापस लाने के बाद इसे अच्छी तरह से सफाई जरूर कर ले।
  • अपने बिजनेस को शुरू करने से पहले कानूनी प्रक्रिया को पूरा अवश्य कर ले।
  • सामान्य टिफिन की जगह आधुनिक टिफिन का प्रयोग करे। इससे 2 फायदे होंगे पहला यह कि खाना गर्म रहेगा और दूसरा, आधुनिक टिफिन के प्रयोग से बिजनेस का सर्विस आकर्षक लगेगा।
  • शुरुवात से ही अपने बिजनेस में ज्यादा प्रॉफिट लाने की ना सोचे बल्कि सबसे पहले बिजनेस को ग्रो करने के बारे में सोचे।
  • बिजनेस शुरू करने के बाद होने वाले प्रॉफिट को दोबारा अपने बिजनेस में इन्वेस्ट करे जिससे अपने बिजनेस को और विस्तार कर पाएंगे।
  • अपने कामों में तेजी लाने के लिए एक अच्छी टीम तैयार कर सकते है या घर के सदस्यों की सहायता ले सकते है।
  • ग्राहकों को उचित कीमत पर टिफिन उपलब्ध कराए।
  • ग्राहकों को समय पर टिफिन पहुंचाए इससे ग्राहकों का विश्वास आपके सर्विस के प्रति बढ़ेगा।
  • खाना बनाने के लिए आवश्यक जरूरी दाल, चावल मसाले का स्टॉक पहले से ही घर में एकत्र करके रखें। क्योंकि ये खराब नही होती है लेकिन सब्जियां ताजी खरीदनी है।
  • ग्राहकों के संतुष्टि पर खरा उतरने की स्वादिष्ट और गरमा गरम खाना उपलब्ध कराए।

इसे भी पढ़ें : Jan Seva Kendra Kaise Khole : CSC सेंटर कैसे शुरू करें, जाने निवेश, लाभ, और आवेदन की पूरी प्रक्रिया

टिफिन की कीमत तय करना

अब आपके सामने यह सवाल जरूर आ रहा होगा कि आखिर टिफिन की कीमत कितनी रखी जाए। इसे जानने के लिए आपको अपने आस-पास के एरिया में रिसर्च करना होगा कि आपके Competitor ग्राहकों को कितनी कीमत में टिफिन दे रहे है।

ऐसे ही 3-4 टिफिन सर्विस सेंटर के टिफिन की कीमत पता करे और उसी हिसाब से अपने टिफिन का कीमत तय करे। वैसे तो नॉर्मली एक टिफिन की कीमत 2000-2500 रुपए होती है। लेकिन मैं सजेस्ट करूंगा कि पहले रिसर्च करे उसके बाद ही टिफिन की कीमत तय करे।

वैसे तो टिफिन की कीमत फिक्स नही होती है। मार्केट में Competitor के बढ़ने के कारण किमते घटती बढ़ती रहती है। लेकिन अगर आप सही कीमत और अच्छी क्वालिटी के साथ सर्विस देते है तो आपको बहुत कम समय में ही अच्छे खासे ग्राहक मिल जायेंगे।

इसे भी पढ़ें : Hardware Shop Business Plan : हार्डवेयर का बिजनेस कैसे शुरू करें? जाने लागत और मुनाफा

व्यापार से लाभ – Tiffin Service Business Profit

अब बात करते है कि इस व्यापार को शुरू करने के बाद प्रॉफिट कितना होगा। टिफिन सर्विस बिजनेस ऐसा बिजनेस है जिसमे कम लागत लगाकर ज्यादा प्रॉफिट कमाया जा सकता है। इसमें लगभग 40% से 50% तक प्रॉफिट कमा सकते है।

मान लीजिए कि आप 1 टिफिन की कीमत 2500 रुपए लगाते है तो इसमें लागत को हटा देने पर आपके पास शुद्ध 1000 रुपए बचेंगे। यानि कि 1000 रुपए का प्रॉफिट 1 टिफिन से होगा। अलग-अलग जगह के हिसाब से टिफिन की कीमत भी अलग-अलग हो सकती है। जितने ज्यादा आपके कस्टमर होंगे उतने ज्यादा प्रॉफिट कमा सकेंगे।

Tiffin Service Business का मार्केटिंग कैसे करे ?

How To Promote Tiffin Service Business : किसी भी बिजनेस को शुरू करने के बाद उसका मार्केटिंग करना जरूरी होता है। इससे लोगो को आपके बिजनेस और प्रोडक्ट के बारे में पता चलता है। और आपका बिजनेस आगे बढ़ता है। तो चलिए जानते है कि किन किन तरीको से हम अपने बिजनेस की मार्केटिंग कर सकते है।

इसे भी पढ़ें : Kirana Store Business Plan : किराना स्टोर का बिजनेस कैसे शुरू करें?

1. पैम्फलेटस

अपने बिजनेस के मार्केटिंग के लिए एक सुंदर और आकर्षक पैंफलेट तैयार कराए। जिसमे आपके बिजनेस और सर्विस की जानकारी स्टाइलिश और आकर्षक तरीके से लिखी हो।

पैंफलेट तैयार हो जाने के बाद उसे अपने एरिया के स्कूल, कॉलेज, चौक चौराहे, ऑफिस, कोचिंग संस्थान के पास चिपकाए। इसके साथ ही बिजनेस का प्रचार करने के लिए अपने लोकल एरिया के अखबारों में भी पैंफलेट डलवा सकते है। या फिर अखबार में ऐड दे सकते हैं।

2. सोशल मीडिया

सोशल मीडिया ( facebook, WhatsApp, instagram ) के माध्यम से अपने लोकल एरिया को टारगेट करके उस पर अपने बिजनेस का विज्ञापन दिखा सकते है। इसके साथ ही बिजनेस से संबंधित वेबसाइट बनाकर अपने बिजनेस को प्रमोट कर सकते है।

3. गूगल मैप

Google Map पर भी मार्केटिंग करने का बहुत अच्छा तरीका है। इसके लिए आपको गूगल मैप पर अपने Tiffin Service Business को ऐड करना होगा। अगर ऐड करना नही जानते है तो किसी जानकार की मदद ले सकते है।

इससे फायदा यह होगा कि आपके एरिया के लोग जब गूगल मैप पर Tiffin Centre या Tiffin Centre Near Me लिखकर सर्च करेंगे तो आपने जिस जगह पर भी बिजनेस शुरू किया है। उसका लोकेशन दिखाई देने लगेगा।

इसे भी पढ़ें : How To Start A Restaurant business | अपना खुद का रेस्टोरेंट कैसे शुरू करें

4. विजिटिंग कार्ड

मार्केटिंग करने के लिए विजिटिंग कार्ड बनवाए। आप जिस व्यक्ति से भी मिले उन्हे अपने बिजनेस के बारे में बताए और उन्हें विजिटिंग कार्ड जरूर दे। और उन्हें अपने जान पहचान वालो को भी बताने के लिए कहे।

5. होर्डिंग

आप अपने एरिया में टिफिन सेंटर का होर्डिंग एड लगाकर भी बिजनेस को प्रमोट कर सकते है।

6. लोकल चैनल

आप अपने एरिया के लोकल टीवी चैनल या रेडियो चैनल के माध्यम से भी अपने बिजनेस का ऐड दिखाकर बिजनेस को प्रमोट कर सकते है। और ग्राहकों को अपने सर्विस के साथ जोड़ सकते है।

टिफिन सर्विस बिजनेस में जोखिम

किसी भी तरह के बिजनेस में फायदा और जोखिम दोनो ही शामिल होता है। वैसे ही टिफिन सर्विस बिजनेस में भी आपको कुछ जोखिमों का सामना करना पड़ सकता है। इसलिए आपको पहले से ही इन चीजों के समाधान के लिए तैयार रहना होगा।

इसे भी पढ़ें : How To Start Agarbatti Business In Hindi

कभी ऐसा भी हो सकता है कि खाने का स्वाद बिगड़ जाए या खाने में आपने खराब क्वालिटी की सामग्री का इस्तेमाल कर दिया हो तो इससे आपके ग्राहक टिफिन लेना बंद भी कर सकते है।

रसोई और भोजन को साफ सुथरा रखना बहुत जरूरी है। अगर ऐसा नहीं करते है तो खाद्य विषाक्तता का खतरा बढ़ सकता है। जिससे ग्राहकों का तबियत खराब हो सकता है।और वे टिफिन लेना छोड़ सकते है।

एक ही एरिया में कई टिफिन सर्विस वाले हो सकते है। और कॉम्पिटिशन के इस दौर में वे अपने बिजनेस को बढ़ाने के लिए आपसे कम कीमत में अच्छा भोजन ग्राहकों को दे सकते है। जिससे आपका बिजनेस प्रभावित हो सकता है। इसलिए कंपटीटर से बेहतर करने की कोशिश करें।

अगर आपके घर के आस पास कोई फेमस टिफिन सर्विस वाला है जो भोजन के लिए काफी चर्चित में है तो ऐसे में आपके बिजनेस को चलने में समस्या आ सकती है।

अगर आप खुद खाना बनाना नही चाहते है कुक रखना चाहते है तो अच्छा खाना बनाने वाला कुक ढूंढने में मुस्किल हो सकती है।

इसे भी पढ़ें : Pen Making Business : मात्र 25 हजार के निवेश से, Pen बनाकर हर महीने करें 80,000 की कमाई

समय पर ग्राहकों को भोजन देना बहुत मायने रखता है अगर आप टाइम को मैनेज नहीं कर पाएंगे तो इससे ग्राहक नाराज हो सकते है। इससे आपके बिजनेस पर बुरा असर पड़ सकता है।

आपको खाना पहुंचाने और खाली टिफिन को वापस लाने के लिए रोजाना बाइक में पेट्रोल डालने का खर्च भी उठाना पड़ेगा।

कच्चे माल की कीमत बढ़ या घट भी सकती है। अगर कीमत बढ़ जाती है तो आपको उसी मूल्य पर टिफिन देना मुस्किल हो सकता है। इसलिए सामग्री सस्ते रहने पर पहले ही स्टॉक करके रख लें।

Conclusion

तो यह आर्टिकल (How To Start Tiffin Service Business) आपको कैसा लगा। हमे कमेंट बॉक्स में कमेंट करके जरूर बताएं। आशा करता हूं आपको यह आर्टिकल पसंद आया होगा। ऐसे ही मैं और भी Business Idea के बारे में आर्टिकल लाता रहूंगा। इसलिए आप हमारे साथ बने रहिए।

अगर यह आर्टिकल (टिफिन सर्विस बिजनेस कैसे करें) आपको पसंद आया हो तो इसे अपने सोशल मीडिया प्लेटफार्म में दोस्तो के साथ शेयर जरूर करे। यदि इस आर्टिकल को लेकर आपका कोई सवाल है या फिर हमें सुझाव देना चाहते है तो हमें कमेंट करके जरूर बताएं।

इसे भी पढ़ें : Vermi Compost Business : केंचुआ खाद का बिजनेस करें शुरू, सालभर में ही कमा लेंगे 20 लाख रुपए

FAQ – How To Start Tiffin Service Business From Home

1. मैं अपनी टिफिन सेवाओं के लिए अधिक ग्राहक कैसे प्राप्त करूं ?

Ans : सबसे पहले आपको यह जानना होगा कि आपके टिफिन सर्विस बिजनेस के लिए टारगेट ग्राहक कौन कौन है तभी आप अधिक ग्राहक प्राप्त करने के लिए काम कर सकेंगे।

शिक्षा के लिए अपने घर से दूर रहने वाले स्टूडेंट, जॉब के लिए घर से दूर रहने वाले बैचलर, ऑफिस के कर्मचारी, जॉब करने वाली महिलाएं, इन सभी को अपने बिजनेस के लिए टारगेट कर सकते है। अधिक ग्राहक प्राप्त करने के लिए आप अपने बिजनेस की ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनो ही तरीके से मार्केटिंग करे।

2. टिफ़िन सर्विस का बिज़नेस कैसे शुरू करें ?

Ans : Tiffin Service Business शुरू करने के लिए आपको सबसे पहले बिजनेस से संबंधित रिसर्च करना होगा। अपने एरिया के आस पास जितने भी लोग टिफिन सर्विस दे रहे हैं उनसे जानकारी ले सकते है।

या फिर 2/3 competitor से टिफिन मंगवाकर उस पर रिसर्च कर सकते है कि वे खाने में क्या क्या दे रहे है। और कितनी मात्रा में दे रहे है। साथ ही कितनी प्राइस में दे रहे है। जब आपको सब कुछ की जानकारी हो जाए तब आप अपना खुद का Tiffin Service Business शुरू कर सकते हैं।

3. कौन सा बिजनेस में सबसे ज्यादा पैसा है ?

Ans : ज्यादा पैसा कमाने वाले बिजनेस की सूची इस प्रकार है।
1. रेस्टोरेंट का बिजनेस
2. ट्रैवल एजेंसी
3. कैटरिंग का बिजनेस
4. पोल्ट्री फार्म का बिजनेस
5. किराना सामान का शॉप
6. कोचिंग संस्थान
7. फ्रेंचाइजी बिजनेस
8. कपड़ो का व्यापार
9. रियल एस्टेट डीलिंग
10. इंटीरियर डिजाइनिंग
11. नास्ते का व्यापार
12. पेट्रोल पंप
13. वेबसाइट डिजाइनिंग
14. फर्नीचर व्यापार
15. वाटर पार्क

4. क्या टिफिन सेवा एक लाभदायक व्यवसाय है ?

Ans : जी हां, अगर आप Tiffin Service Business शुरू करते है तो इससे आपको अच्छा खासा प्रॉफिट होगा। टिफिन सर्विस में कम लागत लगाकर ज्यादा मुनाफा कमाया जा सकता है। यदि आप अपने ग्राहक को 2500 रुपए में टिफिन देते है तो इसमें आप शुद्ध 1000 रुपए प्रॉफिट कमा सकते है। और इससे लोगो को भी घर से दूर रहकर घर जैसा बना खाना मिल सकेगा।

5. मैं ऑनलाइन टिफिन सेवा कैसे शुरू करूं ?

Ans : ऑनलाइन टिफिन सेवा शुरू करने के लिए आप फूड डिलीवरी कंपनी जैसे- Swiggy, Zomato, Uber Eats, Eat Sure के साथ अपने टिफिन सर्विस बिजनेस को जोड़कर ऑनलाइन सर्विस दे सकते है।

दूसरा तरीका यह है कि आप अपने टिफिन सर्विस का App या वेबसाइट बनवा ले। उसके बाद ऑनलाइन टिफिन सर्विस शुरू कर सकते है।

1Shares

Leave a Comment

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now